Posts

Showing posts from May, 2023

9,700 प्रतिबंधित गोलियां 7,200 केप्सूलो के साथ दो शातिर नशा कारोबारी गिरफ्तार

Image
 ➡️थाना जनकपुरी से बड़ी खबर,,,,, *➡️एसएसपी डा,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई* *➡️नशा तस्करों पर चला थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव का जोरदार हंटर* *➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,,* *सहारनपुर*/ एक के बाद एक नशा कारोबारियों पर अपना जोरदार हंटर चलाने वाले थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम ने कल नशा कारोबारियों पर की बड़ी कार्रवाई,भारी मात्रा में नशीली गोलियां,नशे के केप्सूलो के साथ गिरफ्तार किए नशे के दो बडे कारोबारी।आपको बता दें,कि थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव को सूचना मिली कि एक नशा कारोबारी गिरोह बड़े पेमाने पर नशीली गोलियों एवम नशीले केप्सूलो की सप्लाई कर नो जवानों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है,इंस्पेक्टर सनुज यादव ने तत्काल एक टीम का गठन कर नशा कारोबारियों के पीछे लगा दी,इधर थाना जनकपुरी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार,सब इंस्पेक्टर एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने मय दल बल हेड कांस्टेबल संजीव,विकास,गौरव,संजीव कुमार व कांस्टेबल रजनीश को साथ लेकर छापेमारी शुरू

गंगा दशहरा पर पक्का घाट में केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा की गयी गंगा आरती

Image
गंगा दशहरा पर जिलाधिकारी के निर्देशन में भव्य गंगा आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन खान पान की लगायी दुकानो पर  उठया लुफ्थ  गंगा आरती के अवसर पर पक्का घाट पर उमड़ा जन समूह गंगा दशहरा में आये हुये श्रद्धालुओ पर की गयी फूलो की वर्षा मीरजापुर 30 मई बुधवार को गंगा दसहरा के पर्व पर उ0प्र0 तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित नगर के त्रिमुहानी स्थित पक्का घाट पर गंगा आरती में जनपद की सांसद व   केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र,अध्यक्ष अपना दल एस इंजी0 रामलौटन बिन्द, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र के द्वारा पूरोहित रामानन्द त्रिपाठी व उनकी टीम व महिला सदस्यो के द्वारा पूरे मंत्रोचार के साथ गंगा आरती किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांसद राज्यसभा,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केसरी के द्वारा उपस्थित होकर गंगा आरती मे भाग लिया गया वही सांस्कृतिक कार्यक्रम मे डीएम एसपी एडीएम सीएमओ ने  लुफ्थ उठाया गया। गंगा आरती के पश्चात केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि ऐसे कार्यक्रमो के माध्यम से जन

विश्व तम्बाकू दिवस पर स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी दिए गए

Image
मीरजापुर जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार 31 मई  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर तथा स्वास्थ्य विभाग के जी.डी. मेमोरियल पैरामेडिकल कालेज सारीपुर के संयुक्त तत्वावधान में तम्बाकू निषेध विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता शिविर का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए सचिव अपर जनपद न्यायाधीश लाल बाबू यादव, डिप्टी सी.एम.ओ./नोडल अधिकारी डा०अशोक कुमार राय,पैरामेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० राज राठौर, डा० राजेश यादव, डा० शालिनी सिंह ने छात्र / छात्रओं की रैली को झण्डी दिखा कर रवाना किए। पैरामेडिकल कालेज सारीपुर के छात्रों द्वारा तम्बाकू / मद्यपान छोड़ने का नुक्कड़ नाटक करके ग्रामीणजन व नगरीय आम जन को जागरूक किए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जनपद न्यायाधीश लाल बाबू यादव ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं एवं आमजन को बताया कि तम्बाकू,पान,बीडी,सिगरेट,गुटका, के सेवन करने वाले व्यक्ति को हृदयरोग,मुघमेह,टीबी,लकवा, दृष्टि विहीनता, फेफड़े के रोग व कैंसर नाम

बिजनौर नगर पालिका के प्रांगण में श्रम विभाग बैंकर्स एवं पूर्ति विभाग के लगेंगे शिविर

Image
        रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कल 01 जून को नगर पालिका बिजनौर के प्रांगण में स्वनिधि उत्सव कार्यक्रम का भव्य रूप में आयोजन होगा। इस अवसर पर स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित करने के अलावा नए पथ विक्रेताओं का पंजीकरण भी कराया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी डूडा शक्ति शरण श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में बिजनौर सहित पूरे उत्तर प्रदेश में स्वनिधि उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर पथ विक्रेताओं के पंजीकरण एवं अन्य सुविधाओं के लिए श्रम विभाग, बैंकर्स एवं पूर्ति विभाग के शिविर, स्ट्रीट वेण्डर्स एवं एनआरएलएम महिला समूह द्वारा उत्पादित सामग्री के स्टॉल भी लगाए जाएंगें तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्ट्रीट वेण्डर्स का स्वाथ्य परीक्षण भी होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के दायरे को बढ़ा दिया गया है, जिसके अंतर्गत जिले के 16000 से अधिक पटरी दुकानदारों को प्रथम, द्वितीय और तीसरी किस्त देकर उनके रोजगार को बढ़ाया जाएगा तथा इस अवसर पर स्वनिधि उत्सव क

बिजनौर के शूटर्स ने सहारनपुर में लहराया परचम जिले के नाम किये सात पदक

Image
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर।  सहारनपुर के देवबंद में आयोजित प्री यूपी स्टेट 10 मीटर एयर  राइफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में बिजनौर के शूटिंग प्रतिभागियों को बिजनौर के शूटर्स ने परचम लहराया। प्रदेश के कई जिलों से शामिल हुए बिजनौर के शूटर्स ने कांस्य पदक हासिल किया। विजेता शूटर्स मेडल पहनकर और किसान शूटिंग रेंज कोच को डीएम उमेश मिश्रा बिजनौर द्वारा सम्मानित किया गया।  तीन दिन तक देवबंद में आयोजित हुई 19वी प्री यूपी स्टेट  सहारनपुर में जिला बिजनौर के शूटरों ने सात पदक जिले के नाम किए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में बुलाकर बिजनौर के शूटर को सम्मानित किया। इसमें एयर राइफल सीनियर वर्ग में सागर बालियान गोल्ड मेडल,  जूनियर वर्ग में  अभिषेक रावत कांस्य पदक प्राप्त किया। यूथ वर्ग में करमजीत ने गोल्ड मेडल, जूनियर वर्ग में देव तोमर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वही एयर पिस्टल में सीनियर वर्ग की टीम बिजनौर शामिल शूटर सोनू कुमार, उमंग तातरान और आशु ने कांस्य पदक हासिल किया। सभी शूटरों को जिला राइफल एसोसिएशन के ज्वानिंग सेक्रेटरी खान

छात्रावो ने लगाया बस स्टैंड पर पियाऊ

Image
  झालू। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज झालू की छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एण्ड गाइड के तत्वाधान में बस स्टैंड पर पियाउ लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया। जिसका उद्घाटन चेयरमैन लोकेंद्र चौधरी व अधिशासी अधिकारी विकास आनन्द ने फीता काट कर किया। बुधवार को कस्बा झालू में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा झालू बस स्टैंड पर पियाउ लगाकर आने जाने वाले राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया। प्रधानाचार्या चारु ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल की छात्राओं द्वारा उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंडगाइड के तत्वाधान में झालू बस स्टैंड पर मीठा शरबत पिलाया गया। शरबत पिलाने में मुस्कान, हिफ्जा, इकरा, तासु, नियति, अंजलि, अदीबा, सोनिका, निशा, अफीफा, अंशिका, शादिया, दिशा, माहीम, तस्मिया नाज, राहीमा, रिया, शहजादी, आदि छात्राएं एवम राखी चौधरी, सुमित्रा नंदनी, नेहा, राजकुमारी, जीनत, दीप्ति अग्रवाल आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

बस गया तम्बूओ का शहर, सज गई दुकाने

Image
जोगीरमपुरी/नजीबाबाद दरगाहे आलिया नजफ ऐ हिन्द में तमबुओं का शहर बस गया है दूर दूर से ज़ायरीन दरगाह पहुंचने लगे हं, दरगाह पर खाने पीने और ज़रूरी सामान की दुकाने भी लग चुकी हें, ज़ाइरीन रोज़ों पर अपनी अपनी मन्नते और मुरादें मांग रहे हँ,ज्ञात रहे इस वर्ष दरगाह पर होने वाली सालाना मजालिसे अज़ा 25 मई से 28 मई तक होगी जिसमे हिंदुस्तान के बड़े विद्वान ख़िताब करेंगे और हिंदुस्तान की मशहूर अंजमने नोहा खानी और सीना ज़नी करेंगी इंतज़ामिया कमेटी ने अपनी तरफ से भरपूर इंतेज़ाम किये हँ सालाना मजालिसों को सफल बनाने के लिये प्रशासन हर संभव सहयोग कर रहा है ताकि मजलिसों का कार्यक्रम सफल हो सके,दरगाह कमेटी अध्यक्ष इरम अली ज़ैदी, सचिव.मोहम्मद अब्बास संयुक्त सचिव मौलाना क़सीम अब्बास अपने सहयोगियों के साथ दरगाह पर रह कर व्यवस्था देख रहे हँ।

रूट डायवर्जन को लेकर एसएसपी एवम एसपी यातायात के निम्नलिखित थाना प्रभारियों व यातायात प्रभारी को कड़े निर्देश

Image
 ➡️आज माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहारनपुर में *सहारनपुर*/ सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक: 25.05.2023 को माननीय मुख्यमंत्री उ,प्र, सरकार महोदय का जनपद सहारनपुर के पुवांरका स्थित माता शाकुम्बरी देवी विश्वविद्यालय के आगमन पर यातायात व्यवस्था को सूचारू रूप से चलाये जाने के लिये यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई है। *जो आज दिनांक 25.05.2023 को प्रातः 08:00 बजे से अग्रिम आदेश के अनुसार प्रभावी रहेगा।* सम्बधित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त कर डायवर्जन को कडाई से लागू कराये।इसके अतिरिक्त प्रभारी यातायात को भी निर्देशित किया गया है,कि वह प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात कर्मियों को नियुक्त कर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था करायेगें। *👉डायवर्जन निम्न प्रकार लागू किया गया है...* *👉थाना जनकपुरी प्रभारी को निर्देशित किया जाता है,कि* राकेश कैमिकल की ओर से आने वाले वाहन (हल्के एवं भारी समस्त वाहन) (कार्यक्रम में आने वाले वाहनों को छोडकर) जिन्हे जनता रोड पुवारका तिर

जनपद में चला तबादला एक्सप्रेस

Image
 तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  सोनभद्र । कई चौकी प्रभारियों का हुआ तबादला – *रेनुसागर चौकी इंचार्ज रहे चंद्रभान सिंह बने रेणुकूट चौकी प्रभारी*  – *रेणुकूट चौकी इंचार्ज रहे शिव कुमार सिंह बने बीना चौकी प्रभारी*  – *बीना चौकी इंचार्ज रहे शशि भूषण यादव बने रेनुसागर चौकी प्रभारी*  – *ओबरा एसआई रहे केदारनाथ मौर्या बने शाहगंज थाना प्रभारी*  – *शाहगंज थानाध्यक्ष रहे संजय पाल का हुआ गैर जनपद तबादला*  – *क्राइम ब्रांच में रहे एसआई राजेश सिंह बने एसएसआई*  – *डायल 112 रहे सतीश सिंह बने विंडमगंज एसआई*

पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने रिज़वान सिद्दीकी को किया बिजनौर जिलाध्यक्ष

Image
मनोनीत अपने दायित्व को निष्ठा से निर्वाहन कर खरा उतरने को रहूंगा प्रयासरत  बिजनौर  पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.)भारत के *राष्ट्रीय सह सचिव विकास अग्रवाल  की अनुशंसा पर एवं  णेश प्रसाद ओझा  (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) , संजय सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संदीप पाण्डेय (राष्ट्रीय विधिक सलाहकार),   कामतानाथ तिवारी (राष्ट्रीय महामंत्री युवा शाखा), अरुण कुमार शुक्ला (राष्ट्रीय मंत्री युवा शाखा) सुबास सिंह  (राष्ट्रीय संरक्षक), एन. के. शर्मा (राष्ट्रीय संरक्षक), राममूर्ति पाण्डेय  (राष्ट्रीय संरक्षक)* की संस्तुति पर एवं  राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह की सह अनुमति से कस्बा झालू के मौहल्ला चौधरीयान निवासी  मो0 रिज़वान को  जिला अध्यक्ष बिजनौर मनोनीत किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने आशा जताते हुए कहा कि मौ0 रिज़वान एक कुशल नेतृत्व क्षमता वाले समाजसेवी व तेजस्वी न्यूज के चीफ ब्यूरो बिजनौर के पद पर कार्यरत है। वह सदैव दबे कुचले ,गरीब जनमानस, पीड़ित,शोषित, वंचित व्यक्ति व समुदाय के उपर हो रहे अत्याचार, अन्याय, उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष करते हुए अपनी आवाज बु

भाजपा जिला कार्यालय पर आवश्यक बैठक का आयोजन

Image
  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर आगामी कार्यक्रम 01 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले महासंपर्क अभियान की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के जिला कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक मे आगामी 01  जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले महासंपर्क अभियान के तहत 14 कार्यक्रमो के प्रमुख व उनके सहयोगी बनाये गये जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कहा कि भाजपा मजबूत होगी तो राष्ट्र मजबूत होगा अन्य पार्टियां अपने निजि स्वार्थ सिद्धी के लिए राष्ट्र को कमजोर करने का काम करती है, मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत पूरे विश्व मे एक सशक्त राष्ट्र के रुप मे उभरा है। जिसका लोहा आज पूरा विश्व मान रहा है। हर भारतवासियो को आज गर्व है कि सफल विदेश नीति के कारण आज पूरे विश्व मे भारत का दबदबा कायम है। मोदी जी की लोकप्रियता विश्वव्यापी है। आगे जनपद मे चलने वाले महासंपर्क अभियान की तैयारी की चर्चा की व कामो का बंटवारा करते हुए कार्यकर्ताओं से आवाह्न किया कि कार्यक्रम को

शव मिलने से परिजनों में मचा कोहराम, जताई हत्या की आशंका

Image
 खेत में पड़ा मिला बिड़ला फार्म के सुपरवाइजर का शव रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बिड़ला फार्म के सुपरवाइजर का शव बरामद हुआ है। समीप के एक खेत में शव मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के बिड़ला फार्म के सुपरवाइजर शमीम उर्फ पप्पू का शव खेत में बरामद हुआ है। समीर फार्म हाउस में कई वर्षों से जॉब कर रहा था। रोज की तरह उसके घर वालों ने सुबह कमरे में देखा तो वह नहीं मिला। इधर-उधर तलाश करने पर उस का शव पास के खेत में पड़ा मिला। सूचना अफजलगढ़ थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।

30 सितंबर तक वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) में बने रहेंगे ये नोट बैंक से एक्सचेंज करने होंगे 2000 रुपए के नोट

Image
  नवंबर 2016 में नोटबंदी के एलान के साथ ही जारी 2 हजार रुपए का नोट अब 7 साल बाद चलन से बाहर होने जा रहा है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ये जानकारी दी है। 7 साल बाद चलन से बाहर होने जा रहा है ₹2 हजार का नोट नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) 2000 रुपए के नोट को वापस लेने जा रही है, हालांकि ये वैध मुद्रा बना रहेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपए के नोट जारी करना बंद कर दें। आरबीआई ने बताया कि 30 सितंबर तक ये नोट वैध मुद्रा (सर्कुलेशन) में बने रहेंगे। यानि कि जिनके पास इस समय 2000 रुपए के नोट्स हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा। 23 मई से बदल सकेंगे एक बार में 20 हजार रुपए~ आरबीआई ने कहा कि आप 23 मई से एक बार में 20 हजार रुपए तक के 2 हजार रुपए के नोट बदल या जमा कर सकते हैं। इसके लिए बैंकों को स्पेशल विंडो खोलना होगा। इसके अलावा आरबीआई नोट बदलने और जमा करने के लिए 19 शाखा खोलेगी। आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपए के नोट को छापना हमने बंद कर दिया था। 2016 में लाए गए थे 2000 हजार

चेक बाउंस में सवा साल की सजा, 6.2 लाख का जुर्माना

Image
भरत विहार कॉलोनी निवासी रवि कुमार के मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर।एडिशनल कोर्ट के न्यायाधीश आरए कौशिक ने चेक बाउंस के मामले में दोषी पाते हुए सुदेश कुमार को एक वर्ष तीन माह के कारावास और छह लाख 20 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। जुर्माना राशि वसूल होने पर क्षतिपूर्ति के रूप में छह लाख रुपये परिवादी रवि कुमार को दिए जाने व 20 हजार रुपये राज्य सरकार के खाते में जमा किए जाने के आदेश दिए हैं। बिजनौर की भरत विहार कॉलोनी निवासी रवि कुमार ने कोर्ट में दाखिल परिवाद में कहा था कि बिजनौर की साकेत कॉलोनी, सिविल लाइन द्वितीय निवासी सुदेश कुमार ने जनवरी 2017 के प्रथम सप्ताह में अपनी आवश्यकता के लिए उससे 10 लाख रुपये उधार लिए थे। छह माह में वापस करने का वादा किया था। उधार ली गई धनराशि वापस नहीं की एवं आंशिक भुगतान के रूप में चार लाख रुपये का चेक उसे दिया और शेष राशि शीघ्र वापस करने को कहा। उसने यह चेक एसबीआई के अपने खाते में लगाया जो खाते में पर्याप्त धनराशि नहीं होने से बाउंस हो गया। नोटिस दिए जाने के बाद भी उसने चेक धनराशि का भुगतान नहीं किया। इस मामले में अदालत

तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें।

Image
रिजवान सिद्दीकी  बिजनौर| पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संछिप्त जीवन परिचय। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में जन्मे ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह जिनके पिता श्री राम लौट सिंह व माता श्रीमती कर्मराजी सिंह के तीन पुत्रों में सबसे बड़े पुत्र हैं। बचपन की प्रारंभिक शिक्षा गृह जनपद सुल्तानपुर में तथा कक्षा 3 में पिता के देहावसान के बाद ननिहाल जौनपुर में हुई।जूनियर की कक्षाओं का शिक्षण अपने गृह जनपद में ही हुई । हाईस्कूल व इंटर कॉलेज की शिक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद (इलाहाबाद) प्रयागराज उत्तर प्रदेश तथा अंग्रेजी व राजनीति से स्नातक और हिंदी से परास्नातक अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या (तत्कालीन फैजाबाद) से हुई। पिता के देहावसान के पश्चात माताजी के द्वारा ही पालन पोषण हुआ। माताजी धार्मिक प्रवृत्ति की गृहणी थी जिनके मार्गदर्शन में तीनों भाइयों ने अपने संघर्षमय जीवन को सहजता और सुगमता से उत्तरोत्तर आदर्श जीवन की तरफ अग्रसारित किया। बचपन से ही स्वच्छ समाज की परिकल्पना और धर्म की रक्षा मन में प्रचंड भाव लेकर सीखने और राष्ट्र के उच्च  आदर्शों के संवैधानिक संरक्षण हेतु कार्य करने की प्रबल इच्छा बल

राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर ने कोतवाली प्रभारी को किया सम्मानित।

Image
चांदपुर , राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर  के पदाधिकारियों ने  कोतवाली प्रभारी मनोज परमार को संगठन का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राप्त समाचार के अनुसार दिनांक 18/05 / 2023 दिन बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर के अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व मे संगठन के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज परमार  से शिष्टाचार भेंट की  उन्हे संगठन के नाम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर अध्यक्ष अनिल शर्मा, महासचिव इरफान अंसारी, संस्थापक एवं कोषाध्यक्ष आफाक अहमद, संरक्षक नईम परवेज चांदपुरी, मोहम्मद शाहिद, फैसल शेख ,गुलफाम अहमद, भुवन राजपूत आदि पत्रकार उपस्थित रहे

नसीमुद्दीन सिद्दिकी शेरबाज़ पठान से मिलने पहुँचे जेल

Image
भाजपा खेल रही द्ववेश भावना का खेल शेरबाज़ पर लगाये मुकदमो की जांज कराने की मांग रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर- जिला कांग्रेस कार्यालय बिजनौर पर मुख्य अतिथि नसीमुद्दीन सिद्दीकी पूर्व मंत्री/प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी लव कश्यप ने जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नगर निकाय चुनाव की समीक्षा की।जिला कारागार में बंद जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर के अध्यक्ष शेरबाज़ पठान एवं उनके साथ में बंद मो०राशिद,नईम पहलवान से मुलाकात करने जिला कारागार पहुँचे l उसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करके कहा की निकाय चुनाव में सत्ता पक्ष ने जबरदस्ती कांग्रेस प्रत्याशीयो को हराने का काम किया है और पूरी दुवेश भावना से बिजनौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष  शेरबाज़ पठान पर झूठे आरोपो में मुकदमे लिखा कर  उन्हें जेल में रखा गया।ऐसा ही मुरादाबाद मेयर सीट पर किया गया है पहले कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया और बाद में वहाँ लाठी चार्ज कर भाजपा प्रत्याशी को जिताया गया जो भाजपा की भृष्टाचारी नीतियों का सबूत है। चांदपुर नगर पालिका में भाजपा साज़िश करके कां

भोले भाले लोगो को चाकू दिखाकर उनसे रूपए छिनने वाला चाकू धारी बदमाश भी चढ़ा मण्डी पुलिस के हत्थे

Image
 ➡️थाना मण्डी व तीतरो से बड़ी खबर,,,,, ➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर ➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीमों की तीन बड़ी कारवाई *➡️इंस्पेक्टर मण्डी की पुलिस टीम ने एक शातिर नशा कारोबारी को 220 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार* *➡️थाना मण्डी के सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र अधाना ने भी एक दहेज व प्राण घातक हमले में फरार चल रहे वसीम को किया गिरफतार*   *➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी* *सहारनपुर*/ शातिर नशा कारोबारियों व शराब तस्करों की धड़ाधड़ गिरफ्तारियां करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीमों ने भी आज एक बार फिर तीन बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जहां एक नामी ग्रामी नशा कारोबारी पर चलाया अपना जोरदार चाबुक,तो वहीं लोगों को चाकू दिखाकर उनसे जबरदस्ती पैसे छिनने वाला बदमाश भी चढ़ा धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम के हत्थे,और यही नहीं एक दहेज व प्राण घातक हमले में फरार चल रहा वसीम पुत्र अनवर निवासी मौहल्ला आली को  भी थाना मण्डी के उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना ने किया गिरफतार।इसके अलावा थ

भाकियू चढूनी प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

Image
बकाया भुगतान न होने से किसान भुखमरी के कगार पर संगठन किसानों का शौषण नही करेगा बर्दास्त रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर l  भाकियू चढूनी के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र के बिलाई शुगर मील कार्यालय पहुंच कर मील के गन्ना महाप्रबंधक से किसानों के गन्ने का चालू सत्र के बकाया भुगतान को लेकर चर्चा की साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा  ।    स्थानीय भारतीय किसान यूनियन चढूनी का प्रतिनिधिमंडल   बृहस्पतिवार को संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष विकास चौधरी व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी उर्फ नूरी के नेतृत्व में बिलाई चीनी मिल गन्ना कार्यालय पहुंचा। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना की धरना प्रदर्शन के दौरान मिल के पदाधिकारियों ने किसानों के गन्ने का दो करोड़ 51 लाख रुपये प्रतिदिन दिलाए जाने का वायदा किया है। मिल प्रशासन द्वारा गन्ना भुगतान में वायदा खिलाफी न हो इसलिए संगठन द्वारा हर माह की प्रत्येक 2 व 17 तारीख को मिल द्वारा किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान स्टेटमेंट लेने पहुंचते हैं।  गन्ने का भुगतान न मिलने से किसान भूखमरी के कगार पर खड़ा हुआ है। संगठन किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण  बर्दाश्त नहीं करेगा। किसानों ने

जितने स्वस्थ होंगे बच्चे, उतना ही उज्जवल होगा देश का भविष्य : जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

Image
रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सीडीपीओ, चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में जो बच्चे कुपोषित चिन्हित किए गए हैं, उनके स्वास्थ्य उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित एनआरसी में भर्ती कराना सुनिश्चित करें तथा किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन की जांच कराएं यदि जांच में खून की कमी पाया जाना प्रकाश में आता है तो उनको आयरन की गोलियों के साथ-साथ स्वास्थ्यवर्धक पोषण की सलाह भी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, वे जितने स्वस्थ होंगे, उतना ही देश का भविष्य स्वस्थ एवं उज्जवल होगा। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्धता के सापेक्ष फोलिक एसिड, कैल्शियम, एल्बेंडाजोल आदि दवाइयों का वितरण न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाई एवं स्वास्थ्यवर्धक सप्लिमेंट का शत प्रतिशत रूप से वितरण सुनिश्चित कराएं और इस कार्य की नियमित समीक्षा भी करें। जिलाधिकारी श्री मिश्रा कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में गुरुवार को जिला पोषण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर

राजस्व विभाग की टीम ने रोका पेड़ों का कटान

Image
 शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफापुर का मामला ग्राम समाज की जमीन पर खडे पेड़ों का हो रहाथा कटान कागज मांगने पर ठेकेदार झांकने लगा बगले रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर। शेरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समाज की भूमि पर खड़े बेशकीमती पेड़ों के कटान को राजस्व विभाग की टीम ने रोका l  जानकारी के अनुसार शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम मुस्तफापुर तैयब उर्फ तय्यबसराय में ग्राम समाज की भूमि पर बेशकीमती पेड़ खड़े हैं। इन पर कुछ तथाकथित ठेकेदारों द्वारा आरा चलाए जाने की सूचना पर हलका लेखपाल ने मौके पर पहुंच पेड़ कटान को रुकवाया। बताया जा रहा है कि तथाकथित ठेकेदारों द्वारा उक्त भूमि को अपनी भूमि बताकर पेड़ काटने की बात कही गई, जिस पर लेखपाल ने उक्त भूमि के कागज मांगे तो ठेकेदार बगले झांकने लगे। फिलहाल मौके पर कार्य रुकवाया दिया गया और जमीन से संबंधित कागजात मंगाए गए। इस संबंध में लेखपाल राजवीर सिंह ने बताया कि ग्राम मुस्तफापुर तय्यबसराय में पेड़ काटने की सूचना मिली थी। वह स्वयं मौके पर पहुँचे तथा पेड़ कटान को रुकवा दिया गया है। यह भी बताया कि कुछ सैनी लोग पेड़ काट रहे थे, उनकी जमीन बराबर में भी हैं। उन्ह

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत चार घायल

Image
रिज़वान सिद्दीकी चांदपुर।  थाना चांदपुर क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानो पर  हुई सड़क दुर्घटनाओ मे एक युवक की मौत हो गई,जबकि 4लोग गम्भीर रूप से धायल हो गये,जिनमे से तीन को गम्भीर अवस्था मे बिजनौर रैफर कर दिया गया है। शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम गदनपुरा निवासी अरविन्द कुमार 20वर्ष पुत्र कर्मवीर सिंह अपने भांजे प्रांजल निवासी अलावलपुर के साथ ममोटर साइकिल से गदनपुरा से चांदपुर आ रहा था,स्याऊ छाछरी मार्ग पर नहर के पास अचानक मे सडक पर  आये माहे से मोटर साइकिल की भिड़ंत हो जाने से मोटर साइकिल पर सवार अरविन्द कुमार की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका भांजा प्रांजल गम्भीर रूप से धायल हो गया,जिसको उपचार के लिए बिजनौर रैफर कर दिया गया है।पुुलिस ने मृतक अरविन्द कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एक अन्य दुर्घटना मे ग्राम नसीरपुर थाना धनौरा निवासी संजय कुमार पुत्र सीताराम,राजू पुत्र रामकुमार व बिट्टू पुत्र राधेश्याम मोटर साइकिल से हरिद्वार जा रहे थे,चांदपुर हल्दौर मार्ग पर ग्राम कुलचाना के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मोटर साइकिल पर सवार तीनो लोग गम्भीर रूप से धायल हो गये.जिनमे से राजू व ब

लोगों को डरा धमकाकर चाकू दिखाकर प्रताड़ित करने वाला गिरफतार

Image
 ➡️थाना मण्डी से बड़ी खबर,,,,, ➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर ➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ भागादौड़ी कर हत्या आरोपी को मात्र 5 घंटे मे किया गिरफ्तार ➡️साले को मौत के घाट उतारने वाला संगम बिहार कालोनी निवासी रब्बू गिरफ्तार,आलाकत्ल बरामद *सहारनपुर*/ खाताखेडी मेन रोड पर अपने साले को मौत के घाट उतारने वाला काफी मशक्कत के बाद मात्र 5 घंटे में हुआ गिरफ्तार।आपको बता दें,कि जीजा साले में पहले से ही आपसी विवाद चल रहा था,जिसके चलते संगम विहार कालोनी निवासी रब्बू पुत्र सुक्खा उर्फ पीरू ने यहां खाताखेडी मेन रोड पर किसी बात पर हुई बहस के बाद अपने साले अहसान पर स्टील की चापड से कई वार मौत की नींद सुला दिया। हमलावर जीजा कत्ल करते ही मौके से फरार हो गया।घटना स्थल पर मय दल बल सहित पंहुचे थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने सबसे पहले बाॅडी को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया उसके बाद फरार हत्यारे की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी,काफी मशक्कत के बाद मात्र 5 घंटे में ही हत्यारे रब्बू को निहार रोड खाताखेडी से गिरफ्त

नूरपुर ताजपुर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने उठाई थी आवाज

Image
सड़क हादसों मे आएगी कमी रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर l नूरपुर ताजपुर रोड युवागार्डन के पास सड़क मे गड्डो के कारण हुये हादसे में आदेश चौहान की पत्नि की दुखद मृत्यु से अक्रोशित  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव  प्रदीप चौहान एंव पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी  अजीत राणा के निर्देश पर मुरादाबाद मंडल मीडिया प्रभारी भीषम सिंह चौहान ने सडको के गड्डे मुक्त कराने के कार्य का जायजा लिया।  16 मई  को हूए दुखद सड़क हादसे के बाद से  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी  अजीत राणा   सडको से संबंधित विभाग और अधिकारियो से बहुत नाराज चल रहे थे। और 07 दिन के अंदर नूरपुर ताजपुर सड़क को गड्डा मुक्त कराने की  चेतावनी संबंधित विभाग और अधिकारियो को दी थी। जिसका संज्ञान लेते हुए  PWD के इंजिनियर  चंद्रभान सिंह  ने  नूरपुर ताजपुर  सड़क को गड्डा मुक्त कराने का कार्य शुरू करा दिया, सड़क के गड्ढा मुक्त होने पर  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में हर्ष व्याप्त है।

किशनपुरा चौकी प्रभारी राहुल देशवाल ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गिरफ्तार किये दो शातिर चोर शुभम व मौसीन

Image
 ➡️कोतवाली नगर व थाना तीतरो से बड़ी खबर,,,, ➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर ➡️कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़े दो शातिर मोबाइल चोर,चोरी का मोबाइल बरामद *➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने भी तीन को भेजा शांतिभंग में* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कल किशनपुरा चौकी प्रभारी राहुल देशवाल ने काफी मशक्कत के बाद दो शातिर मोबाइल चोरो को एक चोरी के मोबाइल के साथ किया गिरफतार।बताया जाता है,कि किशनपुरा चौकी प्रभारी राहुल देशवाल अपनी पुलिस टीम हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार,सचिन कुमार व राहुल के साथ चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रहे दो शातिर मोबाइल चोर शुभम पुत्र रोशनलाल निवासी हसनपुर चुंगी पंत विहार थाना सदर बाजार एवम मौसीन पुत्र मुस्तकिम निवासी सड़क दुधली थाना जनकपुरी पुलिस टीम को देखते ही उल्टे पांव भाग खड़े हुए,जिन्हें पुलिस टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया,जिनके पास एक वीवो कम्पनी का चोरी का मोबाइल भी मिल

एएसपी (मुख्यालय) द्वारा पुलिस लाइन चुर्क में परेड की ली गयी सलामी व परेड का किया गया निरीक्षण,सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश-

Image
जनपद सोनभद्र  दिनांक- 16.05.2023  आज दिनांक 16.05.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र श्री कालू सिंह द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक मंगलवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई गयी, परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई गयी तत्पश्चात पुलिस लाइन का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये ।

विषाक्त के सेवन से महिला अचेत

Image
    तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय   राजगढ़ ।थाना क्षेत्र के कोन गढ़वा निवासी एक 35 वर्षीय महिला ने पारिवारिक कलह के चलते घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया।

एक रास जिंदा गाय,भारी मात्रा में गौमांस,गौकशी के उपकरण व गौकशी में प्रयुक्त तीन बाइकें भी पुलिस ने पकड़ ली

Image
 ➡️थाना देहात कोतवाली से बड़ी खबर,,, ➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर* *➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल की बड़ी कार्रवाई,गौकशी करने वाले दो गौकश गिरफ्तार* *सहारनपुर*/ गांव ढमोला के जंगलों में गौकशी करने वाले दो गौकशो को आज सुबह थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने अपनी पुलिस टीम के साथ एक चैकिंग के दौरान किया गिरफतार,इस पकड़ा धकड़ी में इनके दो साथी पुलिस को देखते ही भागने में रहे सफल।आपको बता दें,कि गांव ढमोला के जंगल में पांच गौकश गाय कटान कर रहे थे,जैसे ही थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल को सूचना मिली,तो वह तत्काल अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय शर्मा,दीप चंद यादव,हेड कांस्टेबल अजीत सिंह,राजकुमार,कांस्टेबल रवि शर्मा तथा विष्णु के साथ उस और दौड़ पडे जहां से उनके पास गौकशी की सूचना दी,थाना प्रभारी मनोज चाहल ने गौकशी कर रहे इन पांचों गौकशो की जैसे ही घेराबंदी की,तो दो गौकशो  इल्ताफ पुत्र अहमद अली निवासी कस्बा बेहट तथा शाहरूख पुत्र इरफान उर्फ दाई निवासी गांव गंदैवडा कोतवाली बेहट को मोके से गौक

युवती को तीन साल तक देता रहा शादी का झांसा,करता रहा रेप व जबरन कुकर्म

Image
 ➡️थाना कुतुबशेर से बड़ी खबर,,,,, *➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते* *➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर* *➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम ने लड़की से रेप व कुकर्म के आरोपी को भेजा जेल* *सहारनपुर*/ शादी का झांसा देकर एक लड़की को तीन साल पहले भगा ले जाकर उसके साथ मार-पिटाई कर जान से मार डालने की धमकी देकर जबरन रेप व कुकर्म करने की घटना को अंजाम देने वाले वसीम सक्का को आज थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम ने उसके गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दें,कि वसीम सक्का पुत्र मुस्तकिम सक्का निवासी चुन्हेटी गाड़ा बड़ी मस्जिद के सामने थाना रामपुर मनिहारान सहारनपुर की एक युवती को तीन साल पूर्व शादी करने का झांसा देकर भगा ले गया था,जहां इस युवक ने इस युवती के साथ मारपीट कर तथा जान से मार डालने की धमकी देते हुए रेप व कुकर्म करता रहा।जिसकी रिपोर्ट युवती ने थाना कुतुबशेर में पंजीकृत कराते हुए इस युवक पर कई गम्भीर आरोप लगाए।थाना कुतुबशेर में आईपीसी की धारा 376/377/323 एवम 506 क

घटना को अंजाम देने वाला हमलावर रितिक मात्र 36 घंटे मे गिरफ्तार,अवैध असहला बरामद

Image
 ➡️थाना सरसावा से बड़ी खबर,,,, *➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते* *➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-देहात सागर जैन के सख्त आदेश पर* *➡️थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीमों की जबरदस्त कार्रवाई,,एक प्राण घातक हमलावर व वारंटी गिरफ्तार* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के सख्त आदेशों का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्राण घातक हमलावर को मात्र 36 घंटे मे एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।और यही नहीं सुबे सिंह की ही पुलिस टीम ने ही एक और शातिर वारंटी पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।आपको बता दें,कि गांव सलूनी निवासी रितिक पुत्र राजीव उर्फ मोल्हू ने गांव खंडवा निवासी सोबीन के ऊपर देशी तमंचे से प्राण घातक हमला किया था,जिसकी रिपोर्ट सोबीन के पिता ने थाना सरसावा में लिखाते हुए उस पर जान से मार डालने की नियत से प्राण घातक हमले का आरोप लगाया था,जिस पर तत्काल संज्ञान लेते थाना प्रभारी सुबे सिंह ने एक टी

21 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

Image
नोडल ने वादों के निस्तारण को दिए निर्देश  रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर l   नोडल अधिकारी/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अवधेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय न्यायामूर्ति उच्चतम न्यायालय/कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशों के अनुपालन में आगामी 21 मई, 2023 को प्रातः 10.00 बजे जिला न्यायालय बिजनौर में माननीय जिला न्यायाधीश बिजनौर, मदन पाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला एवं बाह्य स्थित न्यायालय व सम्बन्धित विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उक्त लोक अदालत की भव्य सफलता एवं तैयारियों का जायजा लिये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियो के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियां को निर्देश दिए अपने-अपने विभाग में लम्बित/प्रस्तुत वादों का सुलह-समझौते के आधार पर निःशुल्क निस्तारण निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में कराना सुनिश्चित करें। बैठक मे उपस्थित सभी अधिकारीगण से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक वादां को चिन्हित किये जाने एवं नोटिसां की तामील ससमय से कराये जाने

जिला प्रशासन अरबी फारसी मदरसा बोर्ड की परीक्षा 2023-24 को नक़लविहीन और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्व : डीएम

Image
सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण नक़ल कराने का  मामला प्रकाश में आने पर संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्व  कार्यवाही अमल में लाई जाएगी रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर l  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन अरबी फारसी मदरसा बोर्ड की परीक्षा 2023-24 को नक़लविहीन और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्व है, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि जिस केन्द्र में भी नक़ल कराने का कोई मामला प्रकाश में आता है, तो संबंधित केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्व के भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट करते हुए नक़ल करने वाला परीक्षार्थी न केवल खुद को धोका देता है, बल्कि व्यवस्था के लिए भी हानिकारक होता है, जिसके परिणाम स्वरूप पात्र विद्यार्थी अपने मौलिक स्थान से वंचित रह जाता है औैर अपात्र व्यवस्था में शामिल हो जाता है। जिलाधिकारी श्री मिश्रा आज पूर्वान्ह 11ः30 बजे विदुर सभागार में आयोजित मदरसा बोर्ड परीक्षा 2020-21को नक़लविहीन, सुचारू और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बत

डीएम ने नगर निकायों में 15 दिन के अंदर नालों की सफाई के दिए निर्देश

Image
बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा  जिले के लोगों की जान व माल सुरक्षित रखने के लिए शासन - प्रशासन कटिबद्व  प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने के लिए  समुचित तैयारियां व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें अधिकारी रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि बिजनौर जिले में बाढ़ का प्रकोप बरसात के पानी से कम बल्कि पहाड़ से आने वाले पानी से अधिक होता है। यदि ऊपर से पानी छोड़ने की सूचना पूर्व में ही प्राप्त हो जाए तो बिजनौर को सम्भावित बाढ़ से सुरक्षित रखा जा सकता है। ंउन्होंने अधिशासी अभियंता बाढ़ नियंत्रण को निर्देश दिए उत्तराखण्ड के अधिकारियों से सम्पर्क कर उनसे पानी छोड़े जाने की सूचना पूर्व में ही प्र्राप्त करलें ताकि जिले में अधिक पानी आने की स्थिति में समय रहते सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जा सकें। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों व समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि बाढ़ प्रभावित गांवों अथवा उनके निकट बाढ़ चौकी स्थापित करें और वहां पर जिम्मेदार एवं चुस्त कर्मचारियों को तैनात किया जाये। उन्होंने बाढ़ की स्थिति में जिले में नाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा गोताखोरों के नाम

स्कूलों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाईनों को हटाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजें : उमेश मिश्रा

Image
   प्राथमिक स्कूलों के अंदर स्थापित विद्युत ट्रांसफमर्स को तत्काल हटाना सुनिश्चित करें   फेंसिंग भी कराएं ताकि दुर्घटना की संभावना न रहे सर्वे के लिए जाने से पूर्व संबंधित थानाध्यक्ष को सूचित करना सुनिश्चित करें विद्युत विभाग के अधिकारी नगर पालिका नहटौर में रात्रि में कूड़ा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण के दौरान विद्युत कनेक्शन उपलब्ध न कराने जताई नाराजगी  डी एम ने बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन  अनावश्यक विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही के लिए  आख्या उपलब्ध कराने के दिए निर्देश रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर l  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि स्कूलों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत लाईनों को हटाने के लिए शासन को उनकी ओर से प्रस्ताव भेजें और प्राथमिक स्कूलों के अंदर स्थापित विद्युत ट्रांसफमर्स को तत्काल हटाना सुनिश्चित करें और उसकी फेंसिंग भी कराएं ताकि दुर्घटना की संभावना न रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप जिले में सर्वे करा विद्युत संयोजनों की संख्या बढ़ाएं और प्रति परिवार के आधार पर विद्यु

विधुत विभाग पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Image
रिज़वान सिद्दीकी  बिजनौर  l जनपद बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र स्थित गांव चंदक के  दीपक कुमार  व खानपुर माधो उर्फ तिमारपुर बिजली घर के जेई दीपक कुमार विद्युत विभाग एसडीओ नजीबाबाद ने थाना मंडावर में लिखित तहरीर दी  कि वह शनिवार को अपनी टीम के साथ ग्राम सादकपुर उफ बिलासपुर में विद्युत बिल बकाया होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटने गए थे। तभी अभियुक्तगण द्वारा उनकी टीम के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की तथा अभियुक्त साहब सिंह द्वारा उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना मंडावर पुलिस ने  महिपाल पुत्र नौबाहार,साहाब सिंह पुत्र महिपाल व दो व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किए गए थे। विवेचना के दौरान राकेश पुत्र नौबाहार व बिनद्रेश देवी पत्नी महिपाल निवासी ग्राम सादकपुर उर्फ बिलासपुर निवासी नाम प्रकाश में आए थे। पुलिस ने सोमवार को राकेश पुत्र नौबाहार, बिद्रेश देवी पत्नी महिपाल निवासी को गिरफ्तार कर उचित धाराओं में चालान कर दिया है। फरार चल रहे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

तेज़ रफ़्तार बाईक सवार ने ट्रैफिक पुलिस के मारी टक्कर

Image
गंभीर रूप से जख्मी पुलिस कर्मी जिला अस्पताल भर्ती फरार बाईक सवार की तलाश में जुटी पुलिस रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर l थाना नगीना यातायात में नियुक्त मु0आरक्षी अमित तोमर व उ0नि0 ओमेन्द्र कुमार कस्बा नगीना के मुख्य चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे । इसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार द्वारा मु0आरक्षी अमित तोमर को साइड से टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गये । ड्यूटी पर नियुक्त अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है तथा स्थिति सामान्य है ।   पुलिस अधीक्षक नीरज जादोन द्वारा ACE Hospital & Trauma Center, नगीना रोड बिजनौर में पहुंचकर घायल मु0आरक्षी अमित तोमर उपरोक्त का हाल-चाल जाना तथा चिकित्सकों को बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया ।