Posts

Showing posts from October, 2023

मिशन वात्सल्य योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

Image
  अधिकार मिले पूरा, तब बच्चे का भविष्य नहीं रहेगा अधूरा- रोमी पाठक  दिनांक 30अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के आदेश पर  विकास भवन सभागार में मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत मिशन वात्सल्य योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन  कर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे मे दी गयी जानकारी संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक  ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा, सुरक्षा, आश्रय व परिवार में उनको स्थापित करने हेतु विभिन्न विषयों के एक्सपर्टस को बुलाकर प्रशिक्षण करवाया गया है। इसमे महत्वूपर्ण भूमिका आंगनवाड़ी कार्यकत्री व अध्यापक  की रहती है और साथ में उपरोक्त दोनों कानूनों में हुए नए प्रावधानों को भी प्रशिक्षण के दौरान बातचीत की गई। केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह द्वारा ट्रेनिंग प्रशिक्षण में देखभाल व संरक्षण वाले बच्चों व विधि से संघर्षरत बच्चों की काउंसलिंग तकीनिक्स के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही यौन अपरधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम,के बारे मे भी बताया गया।   मौकेपर वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रशा

अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन रैली को भाजपाई रवाना

Image
सोनभद्र। भाजपा अनुसूचित वर्ग महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए सोनभद्र से भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल जी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ता सोमवार की सुबह बढ़ौली चौक से प्रयागराज के लिए रवाना हुए। बढ़ौली चौक पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़, सदर विधायक भूपेश चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद, जिला  महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी आदि ने झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सोनभद्र जिले से तमाम कार्यकर्त्ता व दलित साथी इस सम्मेलन का हिस्सा बनने जा रहे है तथा निश्चित ही 2024 में होने जा रहे लोक सभा चुनाव में पार्टी को इसका लाभ पहुंचेगा। समाज कल्याण राज्य मंत्री संजय  गोंड ने कहा कि प्रयागराज में आज होने जा रहे सम्मेलन में काशी प्रान्त के 16 जिलों के अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्त्ता इसमें भाग लेंगे  सदर विधायक भूपेश चौबे  ने कहा कि सम्मेलन को लेकर दलितों में यह उत्साह निश्चित ही लोक सभा चुनाव में भाजपा को विजय श्री दिलाएगा। इस मौके पर अशोक मौर्या मनोज सोनकर बलिराम सोनी राजबहादुर सिंह सभासद अनवर अली, शंभू नरायण सिंह, कमलेश चौबे, विनय श्रीवास्तव

मिर्जापुर मुख्यमंत्री डैश बोर्ड की समीक्षा के दौरान 13 योजनाओं में मण्डल के तीनो जनपदों की प्रगति ए प्लस श्रेणी प्राप्त

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय     8382048247 मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था एवं राजस्व, खनिज विभाग के अन्तर्गत संचालित योजनाओं की अधिकारियों के साथ बैठक कर की समीक्षाशेष योजनाओं में भी व्यक्तिगत रूचि लेते हुये अच्छी प्रगति लाने का मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश प्राकृतिक पेन्ट माॅडल क्रियान्वयन करने पर दिया गया बल प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत शत प्रतिशत कृषको का भूमि/आधार सीड़िग, ई0के0वाई0सी0 कराने का उप निदेशक कृषि को दिया निर्देश कार्य में लापरवाही व अपेक्षित प्रगति न लाने पर उप निदेशक बेसिक शिक्षा सहित 06 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व व खनिज के विभाग के राजस्व प्राप्ति प्रगति की भी की गयी समीक्षामीरजापुर 27 अक्टूबर 2023- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज मण्डल के तीनो जनपदों के जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधिकारियों व सभी मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था, ट्रै

ग्राम चौपाल में प्राप्त 71 शिकायतो में मौके पर ही 70 का किया

Image
 मिर्जापुर  कमलेश पाण्डेय        8382048247 जन सुनवाई हेतु जनपद के समस्त विकास खंडों में आयोजित किया गया ग्राम चौपाल *मीरजापुर* 27 अक्टूबर 2023- आयुक्त, ग्राम्य विकास, उ०प्र० लखनऊ के निर्देश के क्रम में जनपद के 05 विधान सभाओं के कुल 12 विकास खण्डों के 24 ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ। विधान सभा क्षेत्र मझवां के विकास खण्ड पहाड़ी में ग्राम पंचायत पड़री व टाँगा, विकास खण्ड- मझवां में ग्राम पंचायत कल्याणपुर व भैंसा, विकास खण्ड- सीटीमें ग्राम पंचायत सिनहरकलां व कोल्हण विधान सभा क्षेत्र नगर के विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत डिंगूरपट्टी व गड़गेड़ी, विकास खण्ड छानबे के ग्राम पंचायत महड़ौरा व गाज़ीपुर विधान सभा क्षेत्र छानबे विकास खण्ड- लालगंज में ग्राम पंचायत चर्कीकलां व भेड़ा, विकास खण्ड- हलिया में ग्राम पंचायत परसियाकलां व अहुगीखुर्द विधान सभा क्षेत्र मड़िहान के विकास खण्ड पटेहराकला के ग्राम पंचायत पटेहराखुर्द व बेदौली, विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम पंचायत छीतमपुर व सरसों विधान सभा क्षेत्र चुनार के विकास खण्ड- नरायनपुर के ग्राम पंचायतरामपुर व गौरही विकास खण्ड- सीखड़ में ग्रा

मीरजापुर,बस दुर्घटना में 26 घायल 5 की मौत

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      8382048247 आज दिनांकः27.10.2023 को थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ददरी बन्धा के पास बस वाहन संख्याःUP66T1864 अनियंत्रित होकर पलट गयी । बस में कुल 31 लोग सवार थे पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु घायलो को अस्पताल भिजवाया गया, जहांचिकित्सकों द्वारा 05 लोगो को मृत घोषित कर दिया गया तथा शेष 26 लोगों इलाज प्रचलित है जिनकी स्थिति सामान्य है । जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण मौके पर मौजूद है, घायलों के समुचित इलाज हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये है , नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है — *नाम पता मृतक विवरण —* 1.ममता पत्नी सुरेश उम्र करीब-26 वर्ष निवासिनी बढ़ौना दुबार थाना लालगंज जनपद मीरजापुरमनीता पत्नी सुनील कुमार उम्र करीब-25 वर्ष निवासिनी मतवार थाना हलिया जनपद मीरजापुर । 3.अभिषेक पुत्र सुरेश उम्र करीब-02 वर्ष निवासी बढ़ौना दुबार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर । 4.सत्यनारायण(चालक) पुत्र भोला उम्र करीब-40 वर्ष । 5.विष्णु कुमार पुत्र राजेश उम्र करीब-10 वर्ष निवासी बाबू गोड़र दुबार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-4 की रैलियों से भी जिले भर में धूम

Image
 *👉मिशन शक्ति फेज-4* ➡️शहर से लेकर देहात तक थाना प्रभारियों के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-4 की धूम ➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश पर जारी है मिशन शक्ति फेज-4 के कार्यक्रम *➡️सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/हेल्पलाइन नम्बरों से अवगत कराया जा रहा है,महिलाओं/बालिकाओं को* *➡️माॅ शाकम्भरी देवी मेले में लगाया गया मिशन शक्ति फेज-4 का पिंक स्टाल,श्रद्धालु महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश पर एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-4 की धूम शहर से लेकर देहात देखने को मिल रही है।जनपद के थाना प्रभारियों द्वारा स्कूल/कालेज की छात्राओं के एक बड़े योगदान से मिशन शक्ति फेज-4 लगातार कामयाबी की और बढ़ रहा है।शहर से लेकर देहात तक में मिशन शक्ति फेज-4 की टीमों द्वारा महिलाओं व स्कूली छात्राओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।आपको बता दें,कि थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र,थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी,थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज

शहर से लेकर देहात तक थाना प्रभारियों के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-4 की धूम

Image
 👉मिशन शक्ति फेज-4 ➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश पर जारी है मिशन शक्ति फेज-4 के कार्यक्रम *➡️एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-4 की रैलियों से भी जिले भर में धूम* *➡️सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं/हेल्पलाइन नम्बरों से अवगत कराया जा रहा है,महिलाओं/बालिकाओं को* *➡️माॅ शाकम्भरी देवी मेले में लगाया गया मिशन शक्ति फेज-4 का पिंक स्टाल,श्रद्धालु महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश पर एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-4 की धूम शहर से लेकर देहात देखने को मिल रही है।जनपद के थाना प्रभारियों द्वारा स्कूल/कालेज की छात्राओं के एक बड़े योगदान से मिशन शक्ति फेज-4 लगातार कामयाबी की और बढ़ रहा है।शहर से लेकर देहात तक में मिशन शक्ति फेज-4 की टीमों द्वारा महिलाओं व स्कूली छात्राओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।आपको बता दें,कि थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र,थाना कुतुबशेर प्रभारी

थाना देवबंद प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई,घर में घुसकर रेप करने वाला वांछित गिरफ्तार

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना देवबंद,थाना जनकपुरी,थाना नकुड एवम थाना गंगौह से बड़ी खबर, ➡️इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वाहन चोर,चोरी की बाईक बरामद *➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम की भी जबरदस्त कार्रवाई,वाहनों पर अवैध रूप से नीली,लाल बत्ती फ़्लैश लाईट व हुटर लगाने वाले 5 दुकानदार गिरफ्तार* *➡️थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा मात्र 9 घंटे में वाहन चोर,चोरी की बाईक बरामद* *➡️थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,लूट करके फरार हुआ बदमाश गिरफतार,लूट के सामान सहित 23 ग्राम स्मेक भी हुई बरामद* *➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के कडे निर्देश पर इस समय अपराध करने वालों को कहीं से कही तक भी बख्शा नहीं जा रहा है। पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए  *थाना देवबंद प्रभारी सुबे सिंह* की पुलिस टीम ने एक रेप के वांछित अपराधी पर बड़ी क

वाहन/नीलामी सूचना

Image
  सर्वसाधारण को अवगत कराना है कि आगामी 31 अक्टूबर 2023 को थाना मंडी प्रांगण में 40 दुपहिया वाहन तथा 8 चार पहिया वाहन की नीलामी उप जिलाधिकारी महोदय सदर जनपद सहारनपुर के नेतृत्व में गठित कमेटी के द्वारा की जाएगी,कृपया इच्छुक ठेकेदार संबंधित व्यक्ति  थाना मंडी प्रांगण में 31अक्टूबर 2023 को प्रातः 8:00 बजे थाना प्रांगण में उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं,नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आवश्यक शर्तों के संबंध में कार्यालय समय थाना मंडी में उपस्थित होकर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना मण्डी-सहारनपुर सिटी मोबाइल नम्बर 9454404188

सोनभद्र-: 2 बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 1 की हालत गंभीर, इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में हुआ मौत

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      8382048247 सोनभद्र। म्योरपुर थाना अंतर्गत ग्राम देवरी के रहने वाले प्रमोल 72 वर्ष पुत्र स्व श्री छूना राम कुछ दिन पहले मोटरसाइकिल आमने-सामने छुन्नर घुटता देवरी गांव में भिड़ंत हो गई जिससे बाइक पर बैठे प्रमोल गिर गए और दिमाग मे अंदरूनी काफी चोट लग गया जिससे बेहोश हो गए आनन फानन में म्योरपुर सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां जिला अस्पताल के लिए ले गए। जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा भी हालत गंभीर देख कर वहां से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया जहां दवा जारी रहा लेकिन वहां वह नहीं बचे। जिनका पी एम 27 नवंबर को वाराणसी से कराकर आर्थिक शरीर ग्राम देवरी म्योरपुर सोनभद्र मे ला कर अंतिम संस्कार किया गया जहां पर रामकुमार तेजबली, संजय कुमार, विक्की कुमार, छोटे, सुरेंद्र, सरजू राम, राजाराम, अखिलेश कुमार, नानकराम, रामविचार गौतम, आदि पास पड़ोस के लोग शामिल रहें।

बगैर लाइसेंस पत्थर भंडारण करने वाले क्रेशर प्लांटो पर होगी कार्रवाई,4 को नोटिस जारी

Image
ब्यूरो-खबर-कमलेश पांडेय   सोनभद्र।  बगैर लाइसेंस पत्थर भंडारण करने वाले क्रशर प्लांटों पर कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। ज्येष्ठ खान अधिकारी राकेश बहादुर सिंह की अगुवाई वाली टीम की जांच में चार क्रशर प्लांटों पर बगैर लाइसेंस के भंडारण पाया गया है। इसको देखते हुए संबंधित प्लांट संचालकों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है। संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न किए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।  *लगभग साढ़े तीन सौ क्रशर प्लांट संचालित*  बताते चलें कि ओबरा-डाला खनन क्षेत्र और सुकृत क्षेत्र में लगभग साढ़े तीन सौ क्रशर प्लांट संचालित हैं। इन प्लांटों पर खदानों से निकलने वाले पत्थर के भंडारण और गिट्टी क्रसिंग के लिए भंडारण लाइसेंस लिया जाना जरूरी है। कई ने लाइसेंस ले लिया है। वहीं, अभी भी कई क्रशर प्लांट ऐसे हैं जो बगैर लाइसेंस के ही पत्थर भंडारण और क्रसिंग करने में लगे हुए हैं। ज्येष्ठ खान अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि क्रशर प्लांटों की जांच की गई थी। इस दौरान बिल्ली-मारकुंडी क्षेत्र में चार क्रशर प्लांटों का बगैर भंडारण लाइसेंस के ही संचालन किया जाना

मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग,

Image
  सोनभद्र उत्तर प्रदेश् श्री रवीन्द्र जायसवाल जी का जनपद सोनभद्र में 27 अक्टूबर,2023 को भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। मा0 मंत्री जी का 27 अक्टूबर, 2023 को सुबह 09.30 सर्किट हाउस लोक निर्माण विभाग सोनभद्र में आगमन होगा होगा, पूर्वान्ह 10.40 बजे चोपन ब्लाक के जुगैल ग्राम पंचायत जुगैल में स्थित जिरही देवी माता मंदिर का दर्शन करेंगे,पूर्वान्ह 11.15 बजे चोपन ब्लाक के सामुदायिक शौचालय पंचायत घर, परिषदीय विद्यालय ग्राम पंचायत-जुगैल का निरीक्षण करेंगें, 11.45 बजे मृतक बूथ अध्यक्ष स्व0 प्रेमशंकर खरवार के आवास पर आगमन होगा, दोपहर 12.40 बजे ग्राम प्रधान अगोरी श्री राम प्रताप सिंह के आवास पर शिष्टाचार भेंट करेंगें, अपरान्ह 01. 20 बजे ग्रामवासी सेवा आश्रम, नारी केन्द्र चोपन में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में सहभाग करेंगें इसके बाद अपरान्ह 02.10 बजे सर्किट हाउस लोक निर्माण विभाग राबर्ट्सगंज में आगमन होगा। तत्पश्चात अपरान्ह 02.20 बजे मेरी माटी मेरा देश कलश को हरी झण्डी दिखायेंगें,अपरान्ह 02.30 बजे जनपद सोनभद्र के मा0 जनप्रतिनिधियों (मा0 सांसद/मा0 विधायक/भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगें। मा0 मंत्री

चौबीस घंटे मे चार लोग काल गाल मे समा गए

Image
  मीरजापुर जनपद मे चौबीस मे विभिन्न घटनाओ मे चार लोग काल के गाल मे समा गए पुलिस द्वारा.उन चारो शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कारवाई की गई जिसमे प्रथम थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खोदाईपुर निवासी शम्भू हरिजन पुत्र स्व०बिल्लू उम्र करीब-60 वर्ष की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी,थाना हलिया पुलिस बल फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही गई। मंगलवार को ही थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रान्तर्गत चन्द्रदीपा रेलवे लाइन के पास चन्द्रदीपा निवासी मुरली बिन्द पुत्र स्व0रामलाल बिन्द उम्र करीब-52 वर्ष की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मृत्यु हो जाने की सूचना पर  थाना कोतवाली कटरा पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई तीसरी घटना बुधवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जसोवर पहाड़ी पर टेम्पो और अज्ञात वाहन टकरा जाने के कारण टेम्पो चालक सुरेंद्र कुमार पासवान पुत्र श्याम नारायण उम्र 37 वर्ष व टेम्पो सवार आनंद कुमार पुत्र नंदल

सीखड़़ विकासखंड के नवचेतना एफपीओ के सीड प्रोसेसिंग यूनिट का मा0 मंत्री जी द्वारा किया गया उद्घाटन

Image
 मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान ने कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर की समीक्षा मीरजापुर 25 अक्टूबर बुधवार को प्रदेश के मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान सूर्य प्रताप शाही द्वारा जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र केअधिकारियों के साथ अष्टभुजा गेस्ट हाउस में योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर  विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी उपस्थित रहें। बैठक में उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा बताया गया कि जनपद में उर्वरक एवं बीज की पर्याप्त उपलब्धता है तथा इसका वितरण नियमित निगरानी में किया जा रहा है, जनपद में सरसों, चना, मटर, मसूर, अलसी इत्यादि के मिनी किट प्राप्त हो गए हैं जिनको इस बार पास मशीन के माध्यम से कृषकों को वितरित कराया जाएगा। गेहूं, चना, मटर, मसूर के प्रमाणित बीज भी विकासखंड के राजकीय कृषि भंडार पर उपलब्ध है जिस पर 50 प्रतिशत अनुदान है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया ग

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय समीक्षा बैठक 27 अक्टूबर को आयुक्त कार्यालय सभागार में

Image
    मीरजापुर, 25 अक्टूबर बुधवार शासन के निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आगामी 27 अक्टूबर  को आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में मण्डलीय समीक्षा बैठक की जायेगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुये संयुक्त विकास आयुक्त  सुरेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि उपरोक्त निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 10ः30 से 02 बजे तक विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो की समीक्षा की जायेगी, तथा 02ः30 बजे से 04 बजे तक कानून व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा एवं 04 बजे से राजस्व विभाग, खनिज विभाग अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमो की समीक्षा मण्डलायुक्त द्वारा की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा पर जनपद स्तर पर होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों की गयी समीक्षा मीरजापुर 25 अक्टूबर बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में सिटी क्लब में 26 अक्टूबर  को होने वाले जनपद स्तरीय अमृत कलश यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत सिटी क्लब सभागार में सम्बंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों के निर्वहन की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास

झालू रामलीला में लंका दहन का मंचन

Image
रिज़वान सिद्दीकी झालू। श्री रामलीला नाटक समाज झालू मे कलाकारों द्वारा चल रही रामलीला मंचन के सातवें दिन श्रीराम द्वारा बाली का वध, हनुमान जी को शक्ति का स्मरण, अशोक वाटिका तहस नहस, हनुमान जी का रावण से संवाद व लंका दहन का मंचन किया गया। कलाकारों द्वारा किए गए मंचन को दर्शकों ने बहुत ही उत्साह के साथ देखा। रामलीला मैदान में श्रीराम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया। शनिवार की रात्रि श्री रामलीला नाटक समाज झालू ने कलाकारों द्वारा कराए जा रहे मंचन के सातवे दिन सुग्रीव का बाली से युद्ध हुआ। जिसमे श्रीराम द्वारा बाली का वध करने का मंचन हुआ। तदोपरांत जामवन्त ने हनुमान जी को उनकी शक्ति का स्मरण कराते हुए सीता जी का पता लगाने के लिए समुन्द्र पार करके लंका जाने व अशोक वाटिका में हनुमानजी ने वाटिका को तहस नहस करते हुए रावण के पुत्र अक्षय कुमार को मारने, एवम हनुमान जी का रावण से संवाद तथा लंका दहन का मंचन किया गया। दर्शकों ने बहुत ही उत्साह के साथ मंचन देखा। रामलीला मैदान में श्रीराम के जयघोष के नारे लगने से वातावरण भक्तिमय हो गया। राम का अभिनय सचिन शर्मा, सीता का दीक्षित शर्मा, हनुमान का रवि शर

डिजिटल क्राप सर्वे वैलिडेशन की 99.38 प्रतिशत कार्यवाही पर मुख्य सचिव ने डीएम की प्रशंसा की

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      8382048247 प्रदेश के मुख्य सचिव ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान मेडिकल कालेज के निर्माण प्रगति का निरीक्षण के पश्चात संचालन के बारे में विस्तृत ली जानकारीविन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर के विन्ध्य कारीडोर कार्य की भी ली गयी जानकारी, परिक्रमा पथ व कोतवाली मार्ग सहित नवम्बर माह के अन्त तक पूर्ण करने का दिया निर्देश विकास कार्य व कानून व्यवस्था की भी समीक्षा कर ली जानकारी जनपद के सभी प्राथमिक विद्यालयांे व आंगनबाड़ी केन्द्रो में स्वच्छ पेयजल हेतु नमामि गंगे योजना से कराये आच्छादित दुग्ध विकास की समीक्षा के दौरान पशु पालको के दुग्ध का भुगतान समय से कराने का दिया निर्देशजनपद के बड़े होटलो में श्री अन्न (मिलेट्स) से बनाये जाने वाले खाद्यानो के दृष्टिगत करे जागरूक, इसके पौष्टिकता के बारे में भी लोगो में लायी जाये जागरूकता मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने जनपद के विकास कार्यो के बारे में दी विस्तृत जानकारी मीरजापुर 22 अक्टूबर 2023- प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के जनपद पहंुचने पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0 उप पुलिस महानिरीक्ष आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंक

विजय दशमी-दशहरा एवम दीपावली के मध्यनजर पेदल गस्त के बाद एसएसपी पहुंचे थाना कुतुबशेर

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️किया आकस्मिक निरीक्षण,थाना प्रभारी सहित सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश ➡️अभिलेखों का बारीकी के साथ अवलोकन कर थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी सहित थाना स्टाफ को, किया आदेशित *➡️निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ,विपिन ताड़ा द्वारा सीसीटीवी फुटेज,कार्यालय,बैरक की चैकिंग के बाद,थाना परिसर की साफ सफाई के भी थाना स्टाफ को दिए सख्त निर्देश*  *➡️महिला हेल्प डेस्क,साइबर सेल पर तैनात महिला पुलिस कर्मियों को भी किया सख्ती के साथ आदेशित* *सहारनपुर*/ विजय दशमी एवम दीपावली व अन्य त्योहारों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कल देर शाम शहर में किया पेदल मार्च।इसके बाद उन्होंने थाना कुतुबशेर पहुंचकर किया आकस्मिक निरीक्षण,जहां पर थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण कर सबसे पहले उनके द्वारा कार्यालय का निरीक्षण किया गया,जहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा अपराध रजिस्टर/त्योहार रजिस्टर खंगाल उसका बारीकी के साथ अवलोकन कर उपनिरीक्षको को निर्देश दिए,कि कोई भी विवेचना पेंडिंग ना हो,उसका त

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम मेरठ का संयुक्त चैकिंग अभियान जारी

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम व एएनटीएफ मेरठ की जबरदस्त कार्रवाई  *➡️अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों में खोफ पैदा करने वाले इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की जबरदस्त कार्रवाई* *➡️504 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गांव घाटमपुर निवासी चर्चित स्मैक तस्कर मेहरबान गिरफ्तार*  *➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश नशा कारोबारियों पर पुलिस का कार्रवाई लगातार जारी* *सहारनपुर*/ नानोता क्षेत्र में अपनी दबंगता की छाप छोड़ने वाले एवम अपने कुशल व्यवहार से लोगों के मन में एक अलग ही पहचान बनाने वाले, इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने थाना कुतुबशेर की बागडोर सम्भालते ही अपराधियों पर अपना मजबूत शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की जबरदस्त कार्रवाई के चलते अपराधी भी खौफजदा हैं।वैसे तो थाने की कमान सम्भालते ही इन्होंने भूमाफियाओं,शराब तस्करो,लूट व चोरी के साथ साथ अब नशा कारोबारियों पर भी अपनी तेज तर्रार कार्रवाई शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्दे

सोनभद्र पुलिस ने 1 डीसीएम से 711 पेटी सहित 2 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      सोनभद्र सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के निर्देशन में थाना करमा पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संकलन तैयार किया गया। 24 अक्टूबर को समय 16.00 बजे जरिये मुखबिर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक डीसीएम से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर पंजाब से चलकर मीरजापुर-रॉबर्ट्सगंज के रास्ते बिहार बेचने के लिये जा रहे है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा मीरजापुर-रॉबर्ट्सगंज जाने वाले मुख्य मार्ग पर करकी बाजार के पास (थाना करमा) घेराबंदी कर 01 अदद डीसीएम संख्या HP 73 A 4223 में लोड 711 पेटी में कुल 6399 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल शराब की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये जिसमें 702 पेटी (6318 लीटर) व मैकडावेल की 09 पेटी (81 लीटर)” की बरामदगी कर डीसीएम चालक सहित 02 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया उक्त के सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0अ0सं0-105/

ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में लगेंगे सीसीटीवी पब्लिक एड्रेस सिस्टम : डीएम

Image
  कैमरों को पंचायत घरों के अलावा पुलिस कमांड कंट्रोल रूम से जाएगा  जोड़ा  रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर ।जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों पीएसी/लाउडस्पीकर के अधिष्ठापन व पंचायती राज विभाग की विभिन्न प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराध रोकने के लिए शहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कारगर साबित हो रहे हैं। अब शहर की तर्ज पर ही ग्राम पंचायतों में गांव के प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी के साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगेंगे। ऑपरेशन त्रिनेत्र से ग्राम पंचायतों में नजर रखी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि कैमरे की सही गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए तथा ग्राम पंचायतों का चयन करके इस प्रक्रिया को उन्होंने जल्द से जल्द शुरु करवाया जाए तथा इसको सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एक कमेटी का गठन करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं उन्हें सशक्त बनाने में इसका अहम योगदान होगा। इसके अलावा पंचायतों के संसाधन

गांव धर्मपुरा में श्रीमद्भागवत का श्रद्धालुओं ने किया रसपान राधे राधे के जयघोष से वातावरण बना भक्तिमय

Image
रिज़वान सिद्दीकी झालू। ग्राम धर्मपुरा में स्थित झारखंडी शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में कथा वाचक चंद्रमुखी ने कपिलोपाख्यान, शिव विवाह, ध्रुव कथा का रसपान किया। कथा में  बामन भगवान की सुन्दर झांकी भी दिखाई गई। श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का रसपान कर राधे राधे के जयघोष लगाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। झारखंडी शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में बृन्दावन से पधारी कथा वाचक चन्द्रमुखी ने श्रद्धालुओं को कथा में बताया कि कपिल देव भगवान ने अपने माता को अनेकों प्रकार का ज्ञान दिया। उन्होंने बताया कि जब एक प्राणी दुनिया में आता है तो माता के गर्भ में अनेकों को प्रकार से कष्ट सहता है। और भगवान से कहता है हे प्रभु आप मुझे इस गर्भ से निकालो, मैं आपकी भक्ति करूंगा। मगर इस दुनिया में आने के बाद भगवान से किया वादा भूल जाता है। चंद्रमुखी व्यास जी ने कहा कि जो व्यक्ति यह सोचते हैं कि नर्क किसने देखा है। मारने के बाद स्वर्ग व नर्क तो एक जैसे। ऐसा मानने वालो को भागवत कथा सुननी चाहिए। भागवत में कहा गया है जैसे कर्म करोगे वैसा फल प्राप्त होगा। इसी पृथ्वी पर मनुष्य को उसके कर्मो के अनुसार स्वर्ग

सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है विभागीय नियमों को ताख पर रखकर खनन करने का विडियो

 सोनभद्र ब्रेकिंग सोन रेणु बिजूल संगम स्थल का सीना चीरकर निकाला जा रहा बालू नदी के संगम स्थल पर नाव पर लदी पाइप और पंप के जरिए नदी के बीच धारा से खींचकर किनारे लाई  जा रही बालू उसके बाद पोकलेन के जरिए ट्रेको पर किया जा रहा है लोड बालू साइड की आड़ में सोन नदी के मिलन स्थल से निकाली जा रही बालू पूर्व में खान विभाग की टीम ने यहा की थी छापेमारी 2 बार में लगभग 71 लाख रुपए का लगाया था जुर्माना वायरल वीडियो की करेंगे जांच - प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी

CM योगी गोरखपुर दौरे पर,CM योगी ने महानवमी के अवसर पर की पूजा अर्चना,आज कन्या पूजन करेंगे CM !!

दिल्ली-PM मोदी ने महानवमी की देशवासियों को दी शुभकामनाएँ !! **** लखनऊ- DCM ब्रजेश पाठक का बयान- विपक्ष का गठबंधन बेमेल गठबंधन है,चुनाव आते आते बहुत सी बातें सामने आयेंगी !! **** लखनऊ- हर फाइल खून माँगती है फ़ेम विवादित सेवानिवृत्त आईएएस सतेंद्र सिंह के ख़िलाफ़ CBCID ने भूखंड घोटाले में FIR दर्ज कराई !!  **** मुज़फ़्फ़रनगर- BKU आज SSP के ख़िलाफ़ करेगा प्रदर्शन !!  **** दिल्ली-  इज़राइल- फ़िलिस्तीन मामला- ऑपरेशन अजेय की छठी उड़ान 143 यात्रियों के साथ नई दिल्‍ली पहुंची, भारत ने फलिस्‍तीन के लिए मिस्र में रेड क्रिसेंट को मानवीय सहायता सौंपी !! **** फ़िलिस्तीन- इज़राइल युद्ध- व्हाइटहाउस के अनुसार राष्ट्रपति बाइडन ने गजा और आसपास के क्षेत्रों में बदलते घटनाक्रम पर इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से फोन पर चर्चा की- राष्ट्रपति बाइडन और इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गजा में मानवीय सहायता और राहत सामग्री के निरंतर प्रवाह को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की !! वर्ल्ड कप- आज पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान होंगे आमने सामने !!

हलिया के खोदाईपुर निवासी शम्भू हरिजन की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना

  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      8382048247 आज दिनांकः24.10.2023 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खोदाईपुर निवासी शम्भू हरिजन पुत्र स्व०बिल्लू उम्र करीब-60 वर्षकी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी,थाना हलिया पुलिस बल फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सोनभद्र युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति मे अश्लील वीडियो बनाने वाला “शहजाद आलम” गिरफ्तार

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247  महुली प्रधान के मोबाइल पर आपत्तिजनक वीडियो* प्राप्त होने पर थाने पर दिया तहरीर सूत्रों ने बताया कि गुरु ,शिष्य की बात है।  *थाना विण्ढमगंज क्षेत्र के ग्राम प्रधान महुली अरविन्द* कुमार द्वारा थाना विण्ढमगंज पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक-22.10.2023 को उनके मोबाइल व्हाट्सएप पर एक विडियों प्राप्त हुआ जिसमें एक युवक शहजाद आलम पुत्र *अलीशेर* *आलम निवासी* ग्राम महुली, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र, एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति मे अश्लील हरकत करते हुए दिखाई दे रहा है शहजाद के घर में ही कौशल विकास सेन्टर स्थापित है । जिसमें वह ट्रेनर है उक्त प्रार्थना पत्र पर थाना विण्ढमगंज पर मु0असं0-116/2023 धारा 376, 295ए भादवि व 67ए आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 24.10.2023 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा आरोपी शहजाद आलम

थाना सरसावा,थाना गंगौह,थाना नकुड व थाना बेहट प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,लड़की भगाने वाला गिरफ्तार ➡️थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की दो जबरदस्त कार्रवाई,एक शराब तस्कर सहित दो गिरफतार *➡️थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा शराब तस्कर,12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का ली अपने कब्जे में* *➡️थाना बेहट प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़े दो वाहन चोर,चोरी की बाईक बरामद* *➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के कडे निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से लड़की को बहला फुसलाकर भगाने वाले इंतजार पुत्र कासिम निवासी बेनीमाजरा थाना गंगौह को किया गिरफतार। थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने एक शराब माफिया शोएब पुत्र युनूस नि

मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत कन्या जन्म उत्सव एवं कन्या पुजन का किया गया आयोजन।

Image
बेटी खुशियां लाती है,वह किसी बेटे से कम नहीं है- मुख्य विकास अधिकारी  आज दिनांक 23-10-2023 को मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से कन्या जन्म उत्सव एवं कन्या पुजन कार्यक्रम का आयोजन जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढी मे किया गया जिसमे मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार द्वारा आयोजित कन्या जन्म उत्सव कार्यक्रम मे नौ नवजात कन्याओं के माताओ को बेबी किट, टावेल, व मिष्ठान वितरित करते हुए कहा कि ऐश्वर्य की सूरत बनकर है लक्ष्मी आई बिटियाँ के जन्म पर आपको ढेरो बधाई साथ ही सभी  पात्र नवजात कन्याओं  को मुख्यमन्त्री कन्या सुमगला योजनान्तर्गत लाभान्वित कराये जाने हेतु जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देशित किया गया उसके उपरान्त वन स्टाप सेन्टर लोढी मे नवरात्रि के नवमी पर आयोजित कन्या पुजन कार्यक्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  कालू सिंह द्वारा या देवी सर्वभू‍तेषु माँ सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः मन्त्रोउच्चारण के साथ  पंच्चोपचार पुजन करते हुए भोजन कराया गया और दक्षिणा के साथ प्रत्येक कन्याओं को भोजन पात्र, मिष्ठान, फ