Posts

Showing posts from June, 2022

भाजपा मण्डल दुद्धी की कार्यसमिति बैठक संम्पन

Image
  (दुद्धी सोनभद्र)आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी की कार्यसमिति बैठक दुद्धी नगर स्थित होटल डी०आर०पैलेस में संम्पन हुई!बैठक के मुख्यातिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे व दुद्धी विधायक रामदुलार गोंड़ ने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की इस उपरांत जिलाध्यक्ष अजित चौबे व विधायक रामदुलार गोंड़ जी आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए ने अपने वक्तव्य में कहा भारतीय जनता पार्टी को दुद्धी  विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय मिली। यह शानदार और ऐतिहासिक विजय सभी के परिश्रम से मिली है। इस विजय के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने कई बड़े अंधविश्वास भी तोड़े हैं । उत्तर प्रदेश में भाजपा ने सभी मिथकों को तोड़ा है। भाजपा सरकार तो देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। जनता ने भाजपा की सरकार पर भरोसा जताया है। हम भी इनके भरोसे पर खरा उतरने में लगे हैं। हमारे कोरोना प्रबंधन की हर तरफ तारीफ हुई। अब तो पीएम मोदी के नेतृत्व में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। हमको लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमें अभी से लगना होग

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही को जिले में मिला प्रथम।

Image
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद )  कायाकल्प अवार्ड बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सफाई समिति सात मानकों पर खरा उतरने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही को  प्रथम कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ है ।जिले में 91.1 अंक पाकर प्रथम रैंक हासिल करने वाले इस पीएससी को पुरस्कार के रूप में ₹200000 की धनराशि दी गई है ,इसके अलावा मूल्यांकन में 70 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले जिले के पांच अन्य पीएचसी भी पुरस्कार के हकदार हुए हैं। कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत 2 माह पूर्व जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का मूल्यांकन किया गया था राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा पीएससी की जांच के लिए सात बिंदुओं को शामिल किया गया था परिसर में साफ-सफाई बेहतर रखने, कर्मचारियों द्वारा ड्रेस कोड का पालन करने के साथ ही आसपास का वातावरण भी अच्छा बनाए रखने के लिए किए जाने वाले प्रयासों पर भी नंबर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान दवाओं के रखरखाव के साथ उपलब्ध सुविधाओं के बारे में मरीजों से जानकारी ली गई थी, चिकित्सा कर्मचारियों के व्यवहार को भी अध्ययन में शामिल किया गया था सीएमओ डॉ रमेश सिंह ठाकुर ने बताया कि जांच टीम द्वारा रिपोर्ट

हंस वाहिनी कालेज का दबदबा रहा कायम जनपद के टॉप टेन में स्थान बरकरार

Image
सुस्मित कुमार एवम् सूर्य प्रताप यादव ने संयुक्त रूप से 90.5% अंक हासिल किए ग्रामीण अंचल में स्थित कसया कालेज का विगत दस वर्षों से लगातार टॉप टेन में है शामिल कर्मा,सोनभद्र (सेराज अहमद ) कर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के विद्यार्थियों का यूपी बोर्ड परीक्षा में दबदबा कायम रहा। पिछले दस वर्षों यह इंटर कालेज जनपद के टॉप टेन में शामिल होता चला आ रहा है।  हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया के हाई स्कूल में कुल पंजीकृत 220 परीक्षार्थियों में 200 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह इण्टर मीडिएट में पंजीकृत कुल 275 परीक्षार्थियों में 255 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।विद्यालय का हाई स्कूल का परीक्षा फल 90% रहा।हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोत्तम अंक पाने वालो में सूर्य प्रताप यादव 90.5%,तथा सुस्मित मिश्र 90.5%तथा गणेश प्रसाद 87.5% तथा आर्यन मौर्य 87.4% अंक प्राप्त कर जनपद एवम् विद्यालय में अपना नाम रोशन किया है।प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र एवम् प्रबंधक राजेश कुमार ने सभी छात्रों,अभिभावकों के साथ शिक्षको को बधाई दी है।

पगिया में चला सफाई अभियान।स्वच्छ भारत का सपना हो रहा साकार।

Image
  करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद ) स्थानीय विकासखंड क्षेत्र के  ग्राम पंचायत पगिया में चला सामुहिक सफाई अभियान ।प्रधान नागेंदर मौर्य ने बताया की स्वच्छ भारत, सुन्दर गांव के तहत समय समय पर सफाई अभियान चलाया जाता है l  विशेष अभियान में नाली की सफाई, हैंडपंपों की सफाई, सार्वजनिक स्थानों की सफाई की जाती है।गाँव के सफाई कर्मचारियों द्वारा लगातार  सफाई कार्य किया जाता है ।गाँव के सभी बिजली के खम्भे मे स्ट्रीट लाइट लगाई गयी है जिससे पूरा गाँव अंधेरे से मुक्त हो गया है l गाँव मे पानी टेंकर द्वारा सप्लाई भी किया जाता है l गाँव वालो की माने तो इससे पहले ऐसा कभी नही हुआ था जो आज कार्य किया जा रहा है। प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत हर घर बोरिया लगाई गई है।घरों के यूजलेस प्लास्टिक को रखना है।बोरी भर जाने पर सम्बन्धित सफाई कर्मचारियों को सूचित करने पर बोरियों का प्लास्टिक हट जाएगा।यदि किसी घर के सामने प्लास्टिक दिखाई दिया तो शासन के निर्देशानुसार पांच सौ रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।प्रधान ने बताया कि जब घरों के कबाड़ प्लास्टिक मुक्ति का यह सबसे अनोखा उपाय है।जब प्लास्टिक मुक्त गाँव होगा  तब सुन्दर भारत का

काम कर रहे राजगीर कीऊपर से गिरने की वजह से हुई मौत

Image
 संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र केकराही कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत भतौलिया गांव मैं एक राजगीर की काम करते समय ऊपर गिर गया  जिससे गम्भीर चोट लग गयी जिससे वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई घटना से परिवार जनों में कोहराम मच गया । जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज क्षेत्र के भतौलिया गांव निवासी राजेश कुमार चौहान उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र राजमणि चौहान जो पेसे से राजगीर का कार्य करता था रोज की भांति शनिवार को भी ऐलाही गांव में मकान जोड़नेके बाद छत को ढालने के लिए शटरिंग का काम कर रहा था कार्य  करते समय कुछ ऊंचाई से पैर फिसल जाने से नीचे गिर गया जिससे उसे गंभीर चोट लग  गई आनन-फानन में मौके पर मौजूद काम कर रहे साथी  ने  घर पर सूचना देते हुए जिला अस्पताल रावर्ट्सगंज ले गए जहाँ गंभीर स्थिति होने के कारण वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में राजेश की मौत हो गई।  मौत की घटना सुनते ही परिवार जनों में  कोहराम मच गया और गाँव मे शोक की लहर दौड़ गई।उक्त आशय की जानकारी ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह चौहान ने देते हुए बताए कि मृतक को दो लड़के एक लड़की है ।पत्नी

थाना बभनी एवं चौकी पनौरा (थाना मांची) पुलिस द्वारा की गयी सघन काम्बिंग -

Image
माची सोनभद्र (चंदन यादव) सोनभद्र  जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने, दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों से समन्वय स्थापित रखने व जनता में सुरक्षा की भावना बनाये रखने एवं अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से आज दिनांक 04.06.2022 को थाना बभनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम सागसोती में तथा चौकी पनौरा (थाना मांची) पुलिस द्वारा क्षेत्र के ग्राम लोढ़ा व सथारी के जगंलों में मयपीएसी एवं पर्याप्त पुलिस बल सघन काम्बिंग की गयी । काम्बिंग के दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर पुलिस का सहयोग करने व किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया ।

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर ने लगाई फांसी,मौत

Image
सवांददाता- कमलेश पाण्डेय सोनभद्र बल्दीराय,सुल्तानपुर। किशोर का शव फंदे से लटकता मिला,कमरे का दरवाजा तोड़कर शव उतारा गया। एक किशोर ने अपने लिए मौत का रास्ता चुना। बताया जा रहा है कि मां ने बेटे से मोबाइल छीन लिया था जिससे क्षुब्ध होकर उसने कमरे में जाकर फांसी का फंदा लगाया और उस पर झूल गया।परिवारीजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र के विश्राम सिंह मजरे हैधनाकला गांव की है। गांव निवासी सचिन पाल उर्फ शुभम उम्र लगभग (16) वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। सचिन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि सचिन की मां ने उससे मोबाइल ले लिया था।इसी बात से नाराज होकर वो  अपने कमरे में चला गया। उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद उसने छत के कुंदे पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाया और लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई।काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया तो परिजन उसके कमरे पर पहुंचे जहां सचिन का शव फंदे पर लटक पाया। परिजनों ने तत्काल उ

डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत में कराएं गए विकास कार्यों की जांच की

Image
  डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत में कराएं गए विकास कार्यों की जांच की विंढमगंज /सोनभद्र। स्थानीय थाना अंतर्गत  ग्राम सभा बूटवेढवा में दोपहर बाद आए डीपीआरओ की टीम ने गांव में बने हुए शौचालयों का एवं सीसी रोड का निरीक्षण किया गया आए हुए अधिकारी ने पंचायत भवन पर प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता से गांव के विकास कार्यों के बारे में जानकारियां लिया उसके बाद डीपीआरओ ने गांव में बने हुए शौचालयो को देखा जिसमे ललिता देवी पति महिंद्र ,एवं सीमा देवी का एवम एक शौचालय मुन्ना पासवान के घर के पास निरीक्षण किया गया तत्पश्चात गांव के  प्राथमिक विद्यालय धरती डोलवा प्रथम,के बगल में सुरेश देहाती के घर के पास बना सीसी रोड का निरीक्षण किया एवं शंभू भारती के घर से लेकर रेलवे लाइन के किनारे तक नवनिर्मित सीसी रोड का निरीक्षण किया एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें गांव के लोग भी मौजूद थे जिनके यहाँ  भी विकास कार्य हुए थे वहाँ जाने के बाद संतोषजनक पाया  जिले से डीपीआरओ विशाल सिंह एवं एडीओ पंचायत समर बहादुर साथ में सेक्रेटरी अरशद खान और  ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि संजय गुप्ता वार्ड सदस्य मुन्ना भारती वार्ड सदस्य

काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ मेगा जॉब फेयर, बोलीं रजिस्ट्रार- PM के सपने को किया जा रहा है साकार

Image
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर का शनिवार को उद्घाटन हुआ। इस दौरान पूरे कैम्पस में कई कंपनियां छात्र-छात्राओं का डायरेक्ट जॉब इंटरव्यू ले रही हैं। यह फेयर दो दिन तक चलेगा। इस समय कई डिपार्टमेंट्स में छात्रों के जॉब इंटरव्यू चल रहे हैं। इस सम्बन्ध में काशी विद्यापीठ की रजिस्ट्रार (कुलसचिव) डॉ सुनीता पांडेय ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए किया जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री का कहना है कि युवाओं को जॉब वहीँ दी जाए जहां वो रह रहे हैं।  प्रधानमंत्री की सोच हो रही साकार  उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हम बच्चों को रोजगार वहीं जाकर दें जहां वो हैं, क्योंकि हम जब कहीं रोजगार के लिए जाते हैं अपने शहर से बाहर तो वहां रेलवे स्टेशन पर सोते हैं, तो विद्यापीठ इन 8 जिलों से काफी करीब है और सेंटर में हैं। ऐसे में छात्रों के लिए अच्छी ऑपरच्यूनिटी हैं कि वो आकर इंटरव्यू दें और वापस अपने घर जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल में स्किल की कमी नहीं क्योंकि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली आदि शहर में यहां के लोग मेहनत का काम कर र

जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया

Image
सवांददाता- अमित शर्मा गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) गढ़मुक्तेश्वर के तहसील सभागार में संपन्न हुआ। दिन शनिवार  को तहसील गढ़मुक्तेश्वर के सभागार में जिला अधिकारी मेधा रूपम व पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर शासन का महत्व कांशी कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस जो माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाता है। जिला अधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में जो समस्याएं प्राप्त हुई हैं। उनका तीव्र गति से समाधान करते हुए पोर्टल पर फीड कराएं। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।क्योंकि शासन स्तर से संबंधित व्यक्ति से फीडबैक लिया जा रहा है। समस्या ग्रस्त व्यक्तियों को निस्तारण से अवगत भी कराएंगे। समस्याओं के निस्तारण में गंभीरता बहुत जरूरी है। भूमि संबंधित कोई भी मामला लंबित नहीं रहना चाहिए। समाधान दिवस में 74 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में टुडे प्रकरण निपटाए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में गांव भैना में किसान की शिकायत के निस्तारण हेतु जिला अधिकारी के निर्देशानुसार तत्काल मौके पर जाकर अवरु

मामलों का गुणवत्ता पूर्ण हो निस्तारण - डीएम

Image
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय तहसील सभागार में आज डीएम चंद्र विजय सिंह के अध्यक्षता में जनता सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया| इस दौरान बारी बारी फरियादियों की समस्यायों को सुनते हुए उसके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द जल्द निस्तारण किये जाने के  निर्देश दिए | भाजपा नेता शेषमणि चौबे ग्राम पंचायत पतरिहा में 1 एचपी का समर्सिबल लगाकर 41 हजार रुपये का फर्जी भुगतान की शिकायत की साथ ही दुद्धी ब्लॉक में ग्राम पंचायत में टेंडर प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए रिटेंडरिंग की मांग की|ग्राम पंचायत धूमा में व फुलवार में शौचालय निर्माण में हुए घोटाला उजागर होने के बाद भी कार्रवाई ना किये जाने की शिकायत शिकायतकर्ताओं द्वारा लिखित की गई|डीसीएफ केंद्र खजूरी पर धान बेचने के बाद भुगतान नही किये जाने के सूर्यमणि गुप्ता की शिकायत पर डीएम ने केंद्र के सचिव अरुण कुमार की वेतन रोके जाने का आदेश दिया| इस दौरान कुल 121 मामले आये जिसमें 2 का निस्तारण मौके पर वहीं 4 मामलों का निस्तारण टीम भेज कर किया गया|शेष 115 मामलों को नियत समयावधि में निपटारा किये जाने का निर्देश संबंधितों को दिए| इस

भारतीय जनता पार्टी की नरेंद्र मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मेधावी छात्रों का सम्मान व स्वच्छता कार्यक्रम संपन्न

Image
विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बुटबेढवा के अंबेडकरनगर में प्रातः 11:00 बजे के आसपास भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार पासवान के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री के 8 वर्ष पूर्ण होने पर गांव से लेकर जिले में महापुरुषों की और खासकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मेधावी छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। मिठाई वितरण कर कार्यक्रम किया गया इस मौके पर उपस्थित विंढमगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी  ने कहा कि हम सब को बाबा साहब अंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। अंबेडकर के विचारों पर चलने वाला एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा ही है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकारों ने बाबा साहब की स्मृतियों से जुड़े स्थानों को सहेजकर पंचतीर्थ का निर्माण किया है। वही भाजपा नेता संजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने दे

धौलाना में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तेज धमाके के साथ आग लग गई।

Image
  धौलाना/हापुड़।  तेज धमाके के बाद लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दमकल कर्मियों को फोन किया गया। इस हादसे में छह मजदूर भी जिंदा जल गए। फैक्ट्री के अंदर अभी और मजदूर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की खबर पाकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। फैक्ट्री में राहत बचाव कार्य भी जारी है। जिले के धौलाना क्षेत्र के यूपीआईडी की फैक्ट्री है, जिसमें केमिकल बनता है। बताते हैं कि शनिवार दोपहर बाद अचानक से फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। तेज धमाके के साथ फटे बॉयलर से आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। बताते हैं कि हादसे के दौरान फैक्ट्री के अंदर करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। हादसे में छह मजदूर जिंदा जल गए हैं। कई मजदूरों के झुलसने की भी खबर है। हादसे की खबर पाकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। फैक्ट्री में राहत बचाव कार्य जारी है।

जनपद हापुड़/विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप

Image
गढ़मुक्तेश्वर/गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला आहता राम बस्ती निवासी अरुण कुमार ने बताया कि उसकी बहन निशा की शादी बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई थी। निशा की ससुराल पक्ष के लोग आए दिन दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट करते चले आ रहे थे इसी दौरान उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई और ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों को बगैर सूचना दिए अंतिम संस्कार भी कर दिया। जिसके चलते निशा के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने मायके वालों की तहरीर के आधार पर मामले की अग्रिम जांच शुरू कर दी है।

घोरावल तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

Image
संवादाता - प्रद्युम्नकुमार ( घोरावल) सोनभद्र : सोनभद्र घोरावल क्षेत्र के घोरावल तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन जहां 97 अधिकारियों का प्रार्थना पत्र पड़ा जिसमें से 10 वादकारीयो का मौके पर ही निस्तारण किया गया शेष अधिकारियों का प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु आदेश किया गया उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस रहा आयोजन वहीं तहसीलदार सीओ कानूनगो व राजस्व लेखपाल वर्तमान वरिष्ठ कर्मचारी गण रहे उपस्थित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर की सरसावा पुलिस को बार बार मिले सम्मान से पुलिस विभाग का कद बढ़ा

Image
👆👆👆👆👆👆👆👆👆 *अपराधियों पर बडी ही तेज तर्रारी से नकेल कसने वाले थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को किया पंजाबी समाज ने सम्मानित* ********************************** *क्षेत्राधिकारी-नकुड अरविंद सिंह पुंडिर एवम सरसावा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह को शाॅल ओढ़ाकर किया सम्मानित* ********************************** *अपराध करने वाला किसी का भी सगा नहीं होता है,इसलिए अपराधी जगह केवल जेल ही होती है:धर्मेन्द्र सिह* *********************************             ✍️ *कमल कश्यप* ✍️               --------------------------- *सहारनपुर*/ किसी भी अपराधिक घटना का चुटकी बजाते ही खुलासा करने वाले एवम अपराधियों पर जबरदस्त तरीके से नकेल कसने वाले थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सहित क्षेत्राधिकारी-नकुड को एक बार फिर समाज के लोगो ने सम्मानित कर लोगों को यह बता दिया,कि पुलिस वाकई लोगों की सुरक्षा के लिए होती है।जी हां हम बात कर रहे हैं,उस थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की जिन्होने अपराधियों पर जबरदस्त तरीके से नकेल कस जहां क्षेत्रीय लोगों के दिलों में एक नई पहचान बनाई है,वहीं अपने उत्कृष्ठ कार्यो से

बहादुरगढ़ रोड पर सड़क दुघर्टना में बी ए छात्र की बेहद दर्दनाक मौत।

Image
बहादुरगढ़ (हापुड़)बाइक की ट्रैक्टर ट्राली से भीषण टक्कर में सड़क दुघर्टना में बी ए के छात्र की बेहद दर्दनाक मौत। दो बहिनों के बीच अकेला था भाई अरूण। शनिवार का अरुण नहीं देख पाया अरुण,फौजी पिता की भी सडक हादसे में कुछ वर्ष पहले हो चुकी है मौत।फौज में भर्ती की तैयारी में जुटा था। अरुण सालारपुर मां और बहिनों का भाई को फौजी बनने का सपने देखने पर ऐसा टूट पहाड़ सडक हादसे की घटना पर बहादुरगढ़ (थाना प्रभारी) आशीष कुमार फौरन घटना स्थल गढ़ रोड डहरा कुटी मौके पर पहुंचे थे। और घायल को तुरंत सी एच सी गढ़मुक्तेश्वर भेजा था।लेकिन वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अरूण की मौत पर परिवार में मातम छाया और गांव में शोक व्याप्त पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज सभी वैधानिक कार्यवाही की।

हापुड़ : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला सहित बच्चे की मौत, तीन घायल

Image
गढ़ कोतवाली अंतर्गत चौपला काली मंदिर के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार महिला व बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल... गढ़ कोतवाली अंतर्गत चौपला काली मंदिर के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार महिला व बच्चे की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुलंदशहर के गांव जलालपुर निवासी रिंकू मेरठ में राजमिस्त्री का काम करता है। शनिवार को मेरठ से अपने परिवार के साथ बाइक से गांव जलालपुर जा रहा था। दोपहर करीब साढ़े 11 बजे बाइक गढ़ कोतवाली अंतर्गत चौपला काली मंदिर के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार रिंकू की पत्नी पूजा (25) वर्ष और पांच माह का पुत्र छोटू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिंकू (27) वर्ष, पुत्री प्रिया (7) वर्ष व पुत्र आरव (4) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर अपनी टीम के साथ पहुंचे गढ़ कोतवाल अभिनव सिंह पुंडीर ने घायलों को नजदीकी अस्पताल मे

लापता छात्रा का 24 घंटे बाद भी नहीं लगा सका कोई सुराग, झाड़ी से छात्रा का स्कूली ड्रेस व जूता बरामद

Image
सवांददाता- कमलेश पाण्डेय सोनभद्र 8382048247 चुर्क डाकघर के पास फेंका पड़ा मिला छात्रा का स्कूली ड्रेस व एक पैर का जूता ● स्कूली ड्रेस व एक पैर का जूता मिलने से परिजन किसी अनहोनी की घटना से आशंकित सोनभद्र । राबर्ट्सगंज से चुर्क स्थित एक इंटर कालेज में 12वीं की परीक्षा देने गई छात्रा के अचानक लापता होने से परिजनों में हड़कंप मच गया। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक छात्रा का सुराग न मिलने से परिजन सहमे हुए है। वहीं आज दोपहर में चुर्क स्थित सहायक डाकघर के गेट के पास झाड़ी में छात्रा का स्कूली ड्रेस व एक पैर का जूता मिलने से सनसनी फ़ैल गई। झाड़ी में कपड़ा मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली पुलिस ने कपड़े व जुते को अपने कब्जे में लेकर बारीकी से आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया लेकिन अन्य कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लग सका। जानकारी के अनुसार रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के नवीन मंडी समिति निवासी संतोष जायसवाल की पुत्री अग्रिमा चुर्क में संचालित हरसेवानंद विद्यालय में 12वीं की परीक्षा देने गई हुई थी। लेकिन काफी समय बाद जब वह घर नहीं लौटी तो घर वालों को चिंता होने लगी और वे खोजबीन शुरू क

लावारिश वाहनों की नीलामी 07 जून को कर्मा थाना पर होगी नीलामी

Image
सवांददाता- कमलेश पाण्डेय सोनभद्र कर्मा थाना पर लावारिश वाहनों की नीलामी 07 जून को की जाएगी। कर्मा थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि मेरे थाने पर चार वाहनों जिसमे एक स्वराज ट्रेक्टर, तीन मोटर साइकिल की नीलामी की जानी है। नीलामी के लिए जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह द्वारा तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसने उप जिला मजिस्ट्रेट घोरावल, फिरोज आलम, सहायक अभियोजन अधिकारी सोनभद्र, पुलिस उपाधीक्षक घोरावल शामिल हैं।

जिला कारागार में बन्दियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण,सचिव ने ढ़ी आवश्यक निर्देश

Image
सवांददाता- राजन चौबे सोनभद्र- जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम के निर्देश पर जिला विधिक प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव पंकज कुमार ने जिला कारागार का निरीक्षण किया गया जेल निरीक्षण के दौरान  प्रदेश सरकार के सौ दिवस कार्य योजना के अंतर्गत जेल में निरुद्ध महिला व पुरुष बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा किया गया पूर्णकालिक सचिव पंकज कुमार ने जेल के निरीक्षण के दौरान  खानपान की व्यवस्था एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान  दिए जाने का निर्देश दिया गया ।                    प्रभारी जेल अधीक्षक जनार्दन प्रसाद दुबे ने बताया कि जेल में कैदियों व उनके परिजनों के बीच संचार के लिए तीन नए पीसीओ  की स्थापना की गई है जिससे जेल में निरुद्ध बंदियों को अपने परिजनों से बात करने में सुविधा हो सके अब  जेल में कुल सात टेलीफोन बूथ स्थापित किया गया है।इस मौके पर चिकित्सक डॉ एपी सिंह,डॉ.सुभाषचन्द्र,डॉ एस एस पाण्डेय, डॉ प्रदीप कुमार,डॉ संगीत,डेंटल हैजिनिस्ट मनोज कुमार,पैरालीगल वॉलिंटियर्स राजन चौबे उपस्थित रहे।