Posts

Showing posts from January, 2023

स्वास्थ्य विभाग के नोडल डॉ गुरु प्रसाद पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र   मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी,स्वास्थ्य मंत्री,मंडलायुक्त को किया गया पत्राचार लगातार चर्चे में रहे संलिप्त सीएमओ नोडल पर लग रहा है भ्रष्टाचार का आरोप भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी आलोक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री/उप मुख्यमंत्री,मंडलायुक्त सहित जिलाधिकारी को पत्राचार कर जिले के स्वास्थ्य विभाग केनोडल डॉक्टर गुरु प्रसाद पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।पत्र के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए बताया है कि झोलाछाप हास्पिटल पंजीयन के नोडल अधिकारी डॉक्टर गुरु प्रसाद द्वारा जनपद में मानक के विपरीत संचालित हास्पिटल,क स्वास्थ्य विभाग के नोडल डॉ गुरु प्रसाद पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी,स्वास्थ्य मंत्री,मंडलायुक्त को किया गया पत्राचार लगातार चर्चे में रहे नोडल पर लग रहा  भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी आलोक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री/उप मुख्यमंत्री, मंडलायुक्त सहित जिलाधिकारी को पत्राचार कर जिले के स्वास्थ्य विभाग केनोडल डॉक्टर गुरु प्रसाद पर भ्रष्टाचार

सोनभद्र आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया

Image
  जनपद सोनभद्र  आज 74वां गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया गया और जनपद में महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित संस्थाओं  बाल गृह बालिका , बाल गृह बालक,  शिशु गृह  स्वधार गृह  रावर्टसगंज,में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार द्वारा  तिरंगा फहराया गया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत स्माइली बैलुन के माध्यम से शुभ संदेश देते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं का लिंगानुपात 2001 की जनगणना के अनुसार प्रति हज़ार पुरुषों पर 927 महिलाओं का था, जो 2011 में बढ़कर 943 हो गया था। इन सभी कुरीतियों को दूर करने हेतु और समाज में महिलाओं को सामान स्थान देने हेतु शासन द्वारा बेटी बचाओ बेटे पढाओ  योजना का प्रारम्भ किया गया, इसमें महिलाओं की शिक्षा, और महिलाओं को पुरुषों के सामान की अधिकार देने पर ज़ोर दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया  की  *बेटियां है ईश्वर का वरदान, इनका भी करो सम्मान कार्यक्रम का संचालन  जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से शेषमणि दुबे ओ आर डब्ल्यू द्वारा किया गया मौकेपर  महिला शक्ति केन्द्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू सिंह

मिशन वात्सल्य के तहत ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति की उन्मुखीकरण प्रशिक्षण व बैठक का हुआ आयोजन - रोमी पाठक

Image
आज दिनांक:- 31/01/2023 को घोरावल ब्लाक के सभागार में ब्लॉक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति ,महिला शक्ति केंद्र, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह की टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई ।जिसमें खण्ड विकास अधिकारी  श्री रमेश कुमार यादव द्वारा बताया गया की बाल विवाह ,बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति और नवजात परित्यक्त शिशु बालक बालिका की सूचना देने के लिए सभी टोल फ्री नम्बर और अपने विभागीय नंबर को डिस्प्ले कराने के लिए कहा गया ताकि आम जनमानस को पता हो की बच्चो के संबंधित सूचना देने के लिए किसे और कहा सूचित करना है।  महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नीतू यति सिंह द्वारा महिला कल्याण विभाग की समस्त कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया साथ ही आधार प्रमाणीकरण को शत प्रतिशत कराने के लिए सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटियो की शिक्षा पर जोर देने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई से श्रीमती रोमी पाठक द्वारा बाल यौन शोषण,बाल सेवा योजना,बाल विवाह,बाल श्रम,बाल भिक्षावृत्ति आदि

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

Image
    तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  ---------------------------------- डीएवी पब्लिक स्कूल एन टीपीसी रिहंदनगर में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर आज के मुख्य अतिथि एस बी आई बीजपुर के प्रबंधक अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ‌। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्था ने इस देश को अनेक अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिया है। महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, कपिल देव, मनोज प्रभाकर, नीरज चोपड़ा का नाम सर्वज्ञात है। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में रिंहद डीएवी के विद्यार्थी भी ओलंपिक तक पहुंचने और मेडल प्राप्त करने में सफल होंगे। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र और सेंट्रल बैंक के मैनेजर दीपचंद सपरिवार उपस्थित रहे। विजेता प्रतिभागियों में सब जूनियर ग्रुप से  उमेश, अंशिका सिंह, आदित्य यादव, अनुष्का कुमारी, जुनियर ग्रुप से आदित्य गुप्ता, रिद्धी सिंह, अरमान सोनी, लक्ष्मी पांडे, सीनियर ग्रुप से दीपक, निशा यादव, ऋत्विक सिंह, प्रतिमा कुमारी, रविरंजन, खुशबू प्रजापति आदि विजेताओं को सेफ्टी आ

यातयात प्रभारी निरीक्षक रूप किशोर शर्मा व टीएसआई बी के त्यागी यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कर रहें साथ ही यातयात के नियम तोड़ने वालों के कर रहें चालान

Image
टी आई ने ओवर स्पीड वाहनों के 42 चालान कर 22000 रुपये का शमन शुल्क भी वसूला मुज़फ्फरनगर।यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए सड़को पर लगातार उतरकर यातयात प्रभारी निरीक्षक रूप किशोर शर्मा व टीएसआई बी के त्यागी वाहन स्वामियों को जागरूक तो कर ही रहें साथ ही राजस्व बढाने का काम भी कर रहें।आज भी यातायात प्रभारी निरीक्षक रूप किशोर शर्मा ने अपने टीएसआई बी के त्यागी को साथ लेकर हाईवे पर खतौली थाना क्षेत्र में इंटरसेप्टर के माध्यम से ओवर स्पीड वाहनों के 42 चालान किए तथा 22000 रुपये का शमन शुल्क भी मौके पर ही वसूला।चेकिंग को देखते हुए कुछ गाड़ी स्वामियों ने तो अपनी गाड़ी की स्पीड स्वंम ही कम कर ली और कुछ बच नही पाएं यातायात प्रभारी की नजरों से। उल्लेखनीय हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों पर यातयात माह मनाया जा रहा हैं और यातयात के नियमों के प्रति लोगो को लगातार जागरूक किया जा रहा जिससे कि किसी का जीवन बच सके।

हंस वाहिनी इण्टर कॉलेज कसया में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव।

Image
  करमा,सोनभद्र(विनोद मिश्र) करमा विकास खण्ड स्थित हंस वाहिनी इण्टर मीडिएट कॉलेज कसया का वार्षिकोत्सव  हर्षोउल्लास से मनाया गया।ग्रामीण क्षेत्र  का यह कालेज शिक्षा क्षेत्र में अपना परचम लहराया है बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में अपना नाम रोशन करता रहता है। बताते चलें कि यह कालेज ग्रामीण क्षेत्र का होते हुए भी शहरी क्षेत्र का होते हुए भी वार्षिकोत्सव में मात देता रहता है।इस समारोह में मुख्य अतिथि घोरावल के लोक प्रिय विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शुरुआत की।  विद्यालय  के बच्चों द्वारा सरस्वती बन्दना कर स्वागत गीत के माध्यम से माल्यार्पण किया गया।ततपश्चात विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य उमा कांत मिश्र के द्वारा माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।इसके बाद प्रबंधन कमिटी द्वारा श्री मौर्य का  फूल माला पहनाकर स्वागत  किया गया। बच्चों बच्चीयों द्वारा एक बढ़ कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिससे तालियों की गुज से प्रांगण गुंजयमान हो गया।विधायक श्री मौर्य ने क

राष्ट्र के निर्माण में नारी का योगदान अपेक्षित : जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

Image
महिलाओं के सशक्तिकरण  को अनेक योजनाएं एवं कार्यक्रम  संचालित महिला शक्ति को  विकास की धारा से जोड़ने का  सार्थक प्रयास  बेटी देश की शक्ति एवं गौरव, बेटी के बिना विकास का सपना अधूरा : पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर  । जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आने वाला भविष्य आपका है और एक विकसित उत्तर प्रदेश के साथ-साथ एक प्रभुत्वशाली, समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र के निर्माण में आपका योगदान अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने प्रदेश को इस प्रकार विकसित और समृद्ध बनाना है कि देश के अन्य प्रदेश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तर प्रदेश एक मॉडल के रूप में देख कर उसका अनुकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी देश तब तक वास्तविक रूप से समृद्ध और शक्तिशाली नहीं हो सकता, जब तक उस देश की नारी सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर न हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निरन्तर रूप से उनके सशक्तिकरण करने, उनको आत्मनिर्भरता बनाने और उनको भयमुक्त माहौल उपलब्ध कराने का सफल प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी श्री मिश्रा विकास भवन के प्रांगण

बिजनौर आईटीआई को 23मार्च तक शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने के कार्यदायी संस्था को निर्देश

Image
  रतनगढ़ में निर्मित होने वाले राजकीय कन्या इन्टर काॅलेज के स्थान परिर्वतन को किया अनुमोदित रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर ।  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देश दिए कि राजकीय इन्टर काॅलेज बिजनौर एवं ग्राम कल्लूवाला स्थित आईटीआई को शत प्रतिशत रूप से माह मार्च,23 में शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एमएम इन्टर काॅलेज किरतपुर में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए बनाई गई कार्ययोजना को अनुमोदित करते हुए जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि तत्काल उक्त योजना को शासन को भेजना सुनिश्चित करें ताकि वह शीघ्र स्वीकृत हो सके तथा उसकी स्वीकृति के लिए स्वयं भी प्रयास करें।   जिलाधिकारी श्री मिश्रा आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते  हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने राजकीय कन्या इन्टर काॅलेज जो पूर्व में ग्राम अनुपुर चैहान में निर्मित होना निश्चित हुआ था, परन्तु जमीन के अभाव में वहां उसका निर्माण किया जाना सम्भव नहीं हो सका था, के स्थान परिर्वतन का अनुमोदन करते हुए वर्तमान में ग्राम रतनगढ़ में उक्त काॅलेज की निर्माण कार्

छात्र अपनी शक्ति और प्रतिभाओं को पहचानकर प्रतिभाशाली व्यक्तित्व का स्वयं करें निर्माण : डी एम

Image
गौरवशाली व्यवस्था को स्वस्थ, स्वच्छ और मजबूत बनाने के लिए युवाओं का किया आहवान रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर ।  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि इसी तारीख को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना अमल में आई थी, इस दिन की महत्ता के दृष्टिगत पूरे भारतवर्ष में मतदाताओं को संविधान की शपथ ग्रहण कराई जाती है कि हम सब भारत के नागरिक अपने देश की लोक तांत्रिक व्यवस्था को स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त बनाने में अपनी भूमिका अदा करें और शत प्रतिशत रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए संसद में योग्य, ईमानदार और देश एवं राष्ट्र हित में कार्य करने वाले नमाईन्दे को चुन कर भेजें। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था की धाक एवं गरिमा है, जिसे बनाए रखने और उसे और मजबूत करने में हम सबको अपनी भूमिका निभानी है। जिलाधिकारी श्री मिश्रा आज स्थानीय विवेक काॅलेज में मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को नसीहत करते हुए कहा कि वे अपनी शक्ति

कलावती देवी इण्टर कालेज में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम घोरावल विधायक ने किया कन्या दान।

Image
सोनभद्र तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र   सोनभद्र के घोरावल विधानसभा क्षेत्र करमा, घोरावल, राबर्ट्सगंज ब्लॉक  में आज शनिवार को तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना अंतर्गत पगिया स्थित कलावती देवी इण्टर कालेज पगिया में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल  पर पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने सरस्वती प्रतिमाओं के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।ततपश्चात विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से माल्यार्पण किया गया।वीडियो रवि कुमार द्वारा मंचासीन अतिथियो साफ पहना कर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उसके बाद विधायक श्री मौर्य ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार सन 17 से इस योजना के तहत उन गरीब परिवार के कन्याओं का शादी करा रही है।आज कुल विधानसभा के करमा में पंजीकृत 89 शादी।जोड़ी में 76का शादी सम्पन्न कराया,राबर्ट्सगंज में 89 जोड़ी,घोरावल में 120 जोड़ी शादियों को सम्पन्न किया जा रहा है।जिसमें वर कन्याओं को  सरकार कुल 51 हजार र

लोकशास्त्र, बौद्धिक विकास एवं संवाद भारतीय परंपरा का आदर्श- प्रोफेसर सदाशिव द्विवेदी।

Image
आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाजशास्त्र विभाग में समावेशी विकास पर संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर सदाशिव द्विवेदी निदेशक (भारत अध्ययन केंद्र, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ,वाराणसी) इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि प्रोफेसर सदाशिव द्विवेदी ने समावेशी विकास पर अपने विचार को व्यक्त करते हुए शारीरिक,मानसिक एवं बौद्धिक विकास को समाज के लिए आवश्यक बताया इसके साथ ही साथ  उन्होंने अनुशासन, उपदेश और मानवता की भी बात  की। प्रोफेसर रवि प्रकाश पांडे ने  5-6 बुलेट प्वाइंट को बताया जिसमें जिसमे G 20 एवं समावेशी विकास पर चर्चा करते हुए वैश्विक स्तर पर आर्थिक विकास को महत्वपूर्ण बताया और समावेशी विकास तभी होगा जब अधिकार के साथ  कर्तव्यबोध निहित  हो और गुड गवर्नेंस की बात कही । प्रोफ़ेसर रेखा  ने समावेशी विकास के महत्व पर प्रकाश  डाला और इसमें गरीबी बेरोजगारी, समानता,लिंगभेद की बात की । प्रोफ़ेसर बृजेश सिंह ने समावेशी विकास के लिए औद्योगिककरण से पर्यावरण पर पड़ने वाले नकारात्मक पक्षों को उजागर करते हुए पर्यावरण संरक्षण की बात की। कार्यक्रम का संचालन शोभा प्रजापति द्वारा किया ग

पुलिस ने चाइनीज मांझा बेच रहे युवक को किया गिरफ्तार मांझे के 21रोल के साथ युवक

Image
झालू। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर की पुलिस ने चाइनीज मांजा बचने वालो के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जिससे पंतग व डोर बेचने वालों मे हड़कंप मच गया ।  चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित मांजा बेच रहे  एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने सबंधित धाराओंं में जेल भेज दिया ।  ‌ स्थानीय पुलिस ने कस्बा झालू में चैकिंग अभियान चलाया जिससे व्यापारियों में हडकंप मच गया।  मंगलवार को झालू पुलिस चौकी प्रभारी सुमित राठी अपने अधीनस्थ कास्टेबल रोहित त्यागी, दीपक कुमार के साथ बाजार में पतंग डोर बेचने वालो की चैकिग कर रहे थे, इस दौरान मौहल्ला मिर्दगान निवासी राशिद पुत्र छोटे को प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के 21 रोल के साथ गिरफ्तार कर धारा 188/268 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर दिया। पुलिस की इस कार्य वाही से पतंग बेचने वालों मे हडकंप मचा हुआ है ।

पूंजी निवेश को एक हजार करोड रुपए का निर्धारित लक्ष्य बढकर 6 हजार करोड तक पहुंचा

Image
 यूपी इन्वेस्मेंट समिट कार्य शाला का आयोजन औद्योगिक विकास किसी भी क्षेत्र मे उन्नति की धुरी : मंडलायुक्त विकास भवन में एकल खिड़की की स्थापना पुलिस विभाग ने किया इन्वेस्टर सेल का गठन रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर  । मण्डल आयुक्त, मुरादाबाद मंडल आज्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि उद्यमि न केवल अपना हित करता है बल्कि समाज एवं राष्ट्र निर्माण मे भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास किसी भी क्षेत्र के लिए उन्नति की धुरी है, बिना औद्योगिक विकास के मानक के अनुरूप प्रगति सम्भव नहीं है। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उद्यम की स्थापना के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्व है और इस क्षेत्र में आने वाली किसी भी समस्या के निराकरण के लिए पूरी तरह गंभीर एवं तत्पर है। उन्होंने कहा कि जिले में जो भी औद्योगिक स्थापित होगा उसकी सभी आवश्यकताओं कीे पूर्ति के लिए विकास भवन में एकल खिड़की की स्थापना कर दी गई है, जिसमें बिजली, पानी, प्रदूषण सहित आवश्यक एनओसी को उसी के माध्यम से पूरा करना सुनिश्चित किया जाएगा।   मा0 आयुक्त श्री सिंह आज रायल केसल बैंकट मे

विद्यापीठ गंगापुर परिसर के शिक्षक, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने मनाया 13 वाँ मतदाता दिवस

Image
  वाराणसी - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2023 को 13 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाये जाने के क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर के परिसर प्रभारी डॉ नंदू के, दिशा निर्देशन में परिसर में, मतदाता शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में परिसर के शिक्षक,कर्मचारियों, विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में बड़े उत्साह के साथ, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लिया   मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ "हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अछूनय रखते हुए,  निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे"

पत्रकार सुरक्षा विधेयक को लेकर 26 फरवरी को होगा बड़ा ऐलान: मुशर्रफ सिददीकी

Image
   मुजफ्फरनगर !  देश के जाने-माने पत्रकार एवं दैनिक  अमन के सिपाही समाचार पत्र के संपादक मुशर्रफ सिद्दीकी ने कहां की  देश में पत्रकारों पर हो रहे लगातार उत्पीड़न एवं फर्जी मुकदमा, पत्रकारों की हत्या, असामाजिक तत्वों द्वारा हमला आदि की घटनाओं की निंदा करते हुए  अब पत्रकार सुरक्षा   विधेयक संसद में पारित कराने के लिए आर पार की लड़ाई होगी l उन्होंने कहा कि 26 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश के कैराना में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन में   देशभर से पत्रकार शामिल होकर  भावी रणनीति पर विचार करेंगे l उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा   विधेयक  पारित होना जरूरी है l  कहा कि पत्रकारों को इसके लिए देशभर में जागरूक किया जाएगा और एक ऐसा सशक्त पत्रकार संगठन देश में खड़ा किया जाएगा जो इस लड़ाई को मजबूती से लेडे l

यूनिवर्सल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनि लिमिटेड की प्रथम संगोष्ठी का आयोजन

Image
करमा-  सोनभद्र स्थानीय ब्लॉक के माँ राजेश्वरी शंकर धाम आश्रम कार्नवाह करमा में एफपीओ की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एफपीओ के सदस्यों का आपसी परिचय एवं यारा फर्टिलाइज़र व बायर कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ परिचय सवांद कार्यक्रम का संचालन गोपाल सिंह वैद्य प्रबंधक के द्वारा किया गया। बैठक में दिनेश प्रसाद पाण्डेय मैनेजिंग डायरेक्टर, अभय कांत दुबे सीईओ, संतोष कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, संजय सिंह, धर्मराज, गुलाब सिंह, सुमन देवी, विनय दुबे डायरेक्टर, उपलब्ध रहे। यारा फर्टिलाइज़र से  डॉ धीरज कुमार मिश्रा ASM वाराणसी,  के द्वारा यारा फर्टिलाइज़र कम्पनी के बारे में व अपने प्रोडक्ट के बारे में बृहद जानकारी उपलब्ध करवाई गई और एफपीओ को टेक्निकल सहयोग की बात कही सुधीर शुक्ला SSO सोनभद्र द्वारा एफपीओ के सदस्यों को यारा कंपनी के प्रोडक्ट का डेमो करके दिखाया और अपने प्रोडक्ट की खूबियों को बताया एवं नीरज कुमार मौर्या AM BLF सोनभद्र द्वारा अपने कम्पनी की विशेस्तावो का वृहद तरीके से3 जानकारी दिया। उपस्थित किसान ई. प्रकाश पाण्डेय संस्थापक तेजस्वी संगठन, रोबिन सिंह, राहुल सिंह, विजय सिं

शक्ति मिशन के तहत छात्रावो को किया गया जागरूक।

Image
 तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  दिनांक 21/01/2023को थाना करमा अन्तर्गत विमला देवी इण्टर कॉलेज,गेदरी में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को    1090,181,1076,102,108,1930,1098 आदि हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया गया तथा केन्द्र सरकार/ राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, हेड कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, महिला कांस्टेबल प्रगति त्रिपाठी थाना करमा सोनभद्र

अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
   तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय* *सोनभद्र ककराही, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना करमा क्षेत्र से अभियुक्त अभय कुमार मौर्या पुत्र राधेश्याम मौर्य  निवासी ग्राम सिरसिया ठकुराइ थाना करमा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष को  750 ग्राम नाजायज गाजे के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय मुकदमा अपराध संख्या 7/23 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा स्वीकृत किए जाने हेतु न्यायालय रवाना किया गया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने दी है।

कोन एसएचओ रमेश यादव सहित उनके आधा दर्जन हमराही हटाए गए

Image
 ब्रेकिंग:-   तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय सोनभद्र*  इस कारवाई से अन्य थानों पर मचा हड़कंप कोन थाने के वाहन चालक समेत दर्जनों पुलिस कर्मी को हटाया गया और थाने के हमराही व वाहन चालक को हटाने की है जरूरत कई वर्षों से एकही जगह पर है तैनात कई थानों पर तो कारखास अपनी पकड़ बनाये बैठे है जो कि थाने के इंस्पेक्टर के अलावा कोई नही जानता एसपी के जानकारी में कई कारखास सपेन्ट हो चुके है जल्द कप्तान के जानकारी में दिया जा सकता है ।

झालू में डीआईजी के आने से पहले चोरों की दस्तक

Image
33 केवी की विद्युत लाइन का 1800 मीटर तार चोरी‌ कर घटना को दिया अंजाम  पुलिस महकमे व बिजली विभाग मे मचा हड़कंप तार चोरी होने से कस्बे सहित एक दर्जन गांव ‌की  विद्युत व्यवस्था फेल रिज़वान सिद्दीकी झालू  | नगर मे डीआईजी के एक दिन आने से पहले चोरों ने विद्युत विभाग की 33 हजार केवी की मैन लाईन का 1800 मीटर तार चोरी करके कस्बे सहित आसपास के लगभग एक दर्जन गांव की विद्युत व्यवस्था फेल कर दी , जिससे  पुलिस महकमे व बिजली विभाग मे हड़कंप मच गया ।  चोरी की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी सुमित राठी ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा शीघ्र ही चोरों के पता लगाने के संकेत दिए|  प्राप्त जानकारी के अनुसार झालू बिजनौर रोड स्थित महर्षी वाले बाग से शनिवार की देर रात्रि लगभग दस बजे नगर के 33/11 उपखंड झालू की मेन 33हजार केवी की चलती विद्युत लाइन से अज्ञात चोरों ने 1800 मीटर तार चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली । जिससे पुलिस महकमे व विद्युत विभाग मे हड़कंप मचा हुआ है । विद्युत तार चोरी होने से कस्बे सहित क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव खारी गौसपुर  गंगोडा  मिलक,गंगोडा जट, सिहोरा गिरधर, करौंदी, रसूलपुर आबाद,  रामपु

जनहित में, विश्व का सबसे लम्बे समय से चला आ रहा रेलवे ट्रेन ठहराव के लिए साप्ताहिक 375 वा धरना दिया गया |

Image
किरतपुर, बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सिद्धबली गढवाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर सत्याग्रह संकल्प अभियान बैनर तले विश्व का सबसे लम्बे समय से चला आ रहा साप्ताहिक 375 वा धरना अहिंसा पूर्वक दिया गया है  धरना स्थल पर आज नगर व ग्रामीण के अलावा लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के याञीगण ने धरने पर बैठे सत्याग्रहीयो का साथ देकर उत्साह बढाया और रेल मंत्रालय भारत सरकार से अपील की यहा से नई दिल्ली आने व जाने के लिए कोई ट्रेन नहीं है जिस कारण नागरिको को रेलवे की सुविधा नहीं मिल पा रही है इससे पूर्व रेलवे ने इसी सत्याग्रह संकल्प अभियान नंबर एक की लम्बे संघषँ के पश्चात लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया जिससे समस्त क्षेत्रीय जनता को बडी सहूलियत मिली वही रेल मंत्रालय भारत सरकार को भारी भरकम राजस्व की प्राप्ति हुई हो रही है  याञीयो ने मांग रखी केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णो नगीना लोक सभा चुनाव के प्रभारी भी है यह हमारे लिए खुशी की बात है दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन को शीघ्र ही दिया जाना चाहिए जनता इसका लाभ लोकसभा 2024 के चुनाव मे जरू

ऑटो की चपेट में आने से अधेड़ गम्भीर

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय सोनभद्र*  जिला अस्पताल रेफर केकराही कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत कठपुरवा गांव के पास ऑटो की चपेट में आने से एक अधेड़  गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।  मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत कठपुरवा गांव के पास रविवार को सुबह भटौलिया गांव निवासी श्याम शर्मा उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र गुपुत शर्मा जो कठपुरवा में गुमटी रखकर  बाल बनाने का काम करता था। प्रतिदिन की भांतिआज भी घर से सुबह  करीब 9:30 बजे दुकान पर आ रहा था की ज्योही सड़क पर पहुंचा रावर्ट्सगंज से करमा की तरफ जा रही ऑटो की चपेट में आ गया जिससे गंभीर  रूप से घायल हो गया ।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकरा ही ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया।

इरफान मंसूरी ने किया पीएम के बयान का स्वागत

Image
  रिज़वान सिद्दीकी *इरफान मंसूरी ने आर्टिकल 341 पर लगी धार्मिक पाबंदी को हटाए जाने की केंद्र सरकार से की अपील* बिजनौर: भारतीय पासमान्दा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद इरफान मंसूरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का स्वागत किया है। जिसमें उन्होंने अपने नेताओं से मुस्लिम समाज के खिलाफ बयान बाजी को सख्त मनाही की है। प्रधानमंत्री ने किसी बयान पर रोक एवं मुस्लिम समाज खासकर पासमान्दा व मुस्लिमों से संवाद करने पर जोर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समाज वोट दे या ना दे लेकिन मुस्लिम समाज से संवाद करें। इरफान मंसूरी ने इस बयान का स्वागत करते हुए कहा कि, अगर प्रधानमंत्री वाकई पिछड़े मुस्लिमों को साथ लाना चाहते हैं तो आर्टिकल 341 से धार्मिक पाबंदी हटाकर पसमांदा  मुस्लिम समाज को भी एसी का दर्जा दिलाएं पसमांदा समाज हमेशा प्रधानमंत्री का आभारी रहेगा। मंसूरी ने कहा कि आजादी से आज तक पिछले मुस्लिमों का वोट सभी पार्टियों ने हासिल किया है लेकिन चिकित्सा और शिक्षा बेरोजगारी को लेकर विशेष अभियान चलाकर पासमान्दा मुस्लिमों उत्थान को किसी ने अभियान नहीं चलाया। अगर प्रधानमंत्री विशे

जनपद सोनभद्र - कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का किया गया आगाज - राजेश कुमार खैरवार

Image
दिनाक 23-01-2023 को  जिलाधिकारी महोदय  श्री चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में   प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन  किया गया, जिसमे डा0 प्रशान्त कुमार शुक्ला ,महिला शक्ति केंद्र से  जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी, साधना मिश्रा जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ.आर. डब्ल्यू शेषमणि दुबे,  सुधीर कुमार शर्मा द्वारा केक काट कर के कन्या जन्म उत्सव  मनाया गया साथ ही नवजात कन्याओ  के माताओं को कन्या जन्म उत्सव पर उपहार स्वरूप  बेबीकीट का वितरण किया गया जिला प्रोवेशन अधिकार द्वारा बताया गया कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने व समाज में बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिले में ‘बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत माह के प्रत्येक सोमवार को  कन्या जन्म उत्सव का आयोजन किये जाने के निर्देश के क्रम में कन्या जन्म उत्सव मनाया जा रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है

Image
 सोनभद्र  स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती सोनभद्र में धड़ल्ले से चल रहे है नर्शिग होम हर हॉस्पिटलों से किया जा रहा है कमाई*  विभा हॉस्पिटल पर किसका आशीर्वाद स्वास्थ्य विभाग बड़े अधिकारी*   *2 लाइफ केयर पैथोलॉजी दुध्दी* 3 न्यू *केयर पैथोलॉजी दुध्दी* 4 *मन्जू क्लीनिक दुध्दी*  अवैध रूप से चल रहे है हजारों की सँख्या में फर्जी क्लीनिक और अस्पताल,स्वास्थ्य विभाग में नही है पंजीयन दुध्दी अवैध रूप से चल रहे है हजारों की सँख्या में क्लीनिक और अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग के सामने खुली चुनौती लेकिन स्थानीय स्तर पर विभागीय लापरवाही और मिलीभगत से खुलेआम फर्जी मेडिकल और हास्पिटल संचालित है। क्योकि इन सबके संचालकों की पकड़ जिले के बड़े अधिकारियों और नेताओं तक होने की वजह से कुछ नही होता है। जबकि विभाग के लोग खुब जानते है कि कहां कहां क्या क्या हो रहा है। बस विभाग के लोग खाना पूर्ति करके दिखावा करते है। जब कोई शिकायत करता है तो ऐसे जागते है जैसे पता चलता है

समाज सेवी आदिल‌ की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम डीएम ने दिये थे जांच के आदेश

Image
शिकायत मे पाई सत्यता कार्यशैली मे सूधार लाने के दिए निर्देश रिज़वान सिद्दीकी झालू। कस्बा झालू में आंगनबाड़ी कार्यकत्री विनीता मिश्रा मोहल्ला पीरजादगान, चोधरियान, मोलवियान में आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर रहकर पुष्टाहार वितरण करती है। वह बिजनौर रहती है। आंगनबाड़ी द्वारा पुष्टाहार का समय पर व पूर्ण वितरण न करने पर मोहल्ला चौधरियान निवासी मौ0 आदिल सहित दो दर्जन लोगों ने करीब एक सप्ताह पूर्व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ समय पर पूर्ण पुष्टाहार वितरण न करने के संबंध में शिकायती पत्र दिया था। जिसमें पुष्टाहार के वितरण संबंधी अनियमित्ताओं की जांच कराकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ उचित कार्रवाई ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌कराएं जाने की मांग की गई थी। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए टीम  गठित कर जांच के आदेश  दिये थे । शनिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक, विनोद देवी सुपरवाइजर, पुष्पा कुमारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री की जांच करने पहुंचे। मौके पर मौ0 आदिल, जावेद, हाशिम, सलमान, नजराना, यासमीन, शाहजहां, सईदा, सलमा, हुम

खतौली पुलिस ने किया मात्र पांच घँटों में चोरी की घटना का खुलासा दो शातिर अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल किया बरामद

Image
 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल मार्ग निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के नेतृत्व के चलते खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार व कस्बा चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी बहुतही मुस्तेदी के साथ काम कर रहे और एक्टिव मोड पर रहकर शातिर चोर लुटेरे अपराधियों पर प्रहार कर उनको जेल भेजने का बखूबी काम भी कर रहें हैं* तस्लीम बेनकाब मुजफ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के कुशल मार्ग निर्देशन के चलते व पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय  के नेतृत्व में खतौली थाना प्रभारी संजीव कुमार व खतौली कस्बा चौकी इंचार्ज मोहित चौधरी बहुत मुस्तेदी के साथ काम कर रहे हैं और एक्टिव मोड पर रहकर शातिर चोर लुटेरे अपराधियों पर प्रहार कर उनको उनके अंजाम तक पहुंचा कर बड़ी शानदार तरीके से पारी खेल रहे हैं तथा अपने उच्च अधिकारियों की कसौटी पर खरे उतरकर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अपराध उन्मूलन अभियान में सराहनीय गुड वर्क देते हुए मात्र पांच घँटे में चोरी के अभियोग में सफल अनावरण कर दिया है।आज भी खतौली थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में कस्बा खतौली चौकी प्रभारी मोहित चौधरी

ट्रैफिक पुलिस व चिकित्सक के वाहन की आमने सामने भिड़ंत, बाल-बाल बचे सवार

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में एक चिकित्सक व ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी आमने सामने भिड़ने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। क्षेत्र के झारोकला गांव में सड़क हादसे में ट्रैफिक पुलिस व चिकित्सक बाल-बाल बच गए। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जाता है कि दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस में पीएम के लिए अनपरा से निकलकर चिकित्सक डॉ अजित सिंह दुद्धी जा रहे थे। दूसरी तरफ जनपद के यातायात प्रभारी प्रमोद यादव अपने अधीनस्थ चार पुलिसकर्मियों के साथ जिला मुख्यालय से चलकर दुद्धी चेकिंग करते हुए बभनी जा रहे थे। दुद्धी से पांच किमी पहले ही झारोकला गांव में दोनों वाहनों के आपस में भीड़ जाने से दोनों के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि दोनों वाहनों पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते कोतवाल श्रीकांत रॉय, कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह मय फोर्स पहुँच आंशिक रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया। सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ संजीव ने उपचार किया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा चर्चा किया जा रहा था कि पोस्टमार्टम क

आपसी सुलह व समझौते के आधार पर होता है राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निस्तारण : अवधेश कुमार

Image
  राष्ट्रीय लोक अदालत में हों अधिक से अधिक वादों का निस्तारण 21 जनवरी को आर्बीट्रेशन विशेष लोक अदालत 08 से 10 फरवरी तक विशेष लोक अदालत  11 फरवरी 2023 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रिजवान सिद्दीकी बिजनौर  । आगामी 11 फरवरी 2023 को जनपद एवं बाह्य स्थित न्यायालय व सम्बन्धित विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/ अपर जनपद न्यायाधीश श्री अवधेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह व समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण किया जाता है। उन्होंने अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने के लिए कहा तथा आमजन से अपील की कि वह लोक अदालत का लाभ उठायें। जनपद न्यायधीश कार्यालय परिसर में स्थापित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय मंे आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए नोडल अधिकारी श्री अवधेश कुमार ने कहा कि वादकारीगण उपरोक्त दिनांक, समय व स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर, उपरोक्त रिति से अपने-अपने वाद का निस्तारण करा, उक्त वर्णित लोक अदालतो का लाभ उठाये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की राष्ट्रीय लोक अदालत की वादों के निस्तारण के तै

जिलाधिकारी ने सडक सुरक्षा माह अन्तर्गत मानव श्रृंखला व शपथ कार्यक्रम के संबंध में वेबीनार पर की बैठक

Image
23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर होगा मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ कार्यक्रम-जिलाधिकारी जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नामित किये नोडल अधिकारी बिजनौर 18 जनवरी,2023ः- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में आगामी 04 फरवरी तक सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत ही नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती दिनांक 23 जनवरी 2023 को जनपद में पूर्वान्ह 11ः00 बजे मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलवायी जाएगी। वेबीनार पर अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि मानव श्रृंखला निर्माण में समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, एन०जी०ओ०, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, एन०एस०एस० एन०सी०सी०. स्काउट गाइड, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा के छात्रों तथा आम जनमानस की अधिकाधिक संख्या से एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण कराया जाएगा तदोपरान्त सड़क सुरक्षा शपथ दिलवायी जाएगी। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को तहसील स्तर,

नोडल अधिकारी ने की गौ संरक्षण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक

Image
सड़कों पर नजर न आये आवारा पशु, प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करें- नोडल अधिकारी गौशालाओं और गोवंश का संरक्षण माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में है- नोडल अधिकारी फरवरी अंत तक अधिकारी दें पशु आवारा न घूमने का प्रमाण पत्र- जिलाधिकारी फसलों का नुकसान, राष्ट्र का नुकसान, सचेत न होने पर होगी अन्न की गंभीर समस्या उत्पन्न- नया व उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी होंगे सम्मानित- जिलाधिकारी गौ सेवा में सराहनीय कार्य करने वाले किसानों सम्मानित किया जाएगा- जिलाधिकारी हर न्याय पंचायत स्तर पर एक-एक गौशाला का निर्माण- जिलाधिकारी जनमानस के विश्वास को बनाए रखें, ग्राम वासियों में गौ संरक्षण का माहौल बनाएं- जिलाधिकारी सभी पशुओं का शत प्रतिशत ईयर टैगिंग अवश्य कराया जाए- जिलाधिकारी बिजनौर 18 जनवरी,2023ः- नोडल अधिकारी व विशेष सचिव वन श्री गौरव वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में गौ संरक्षण के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में भी पशु गणना कराई जाए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर आवारा पशु नजर नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करें। उन

घरेलू विवाद को लेकर महिला ने लगाई फांसी।

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  सोनभद्र प्राप्त जानकारी के अनुसार निशा सोनी पुत्री रामबाबू पत्नी विकास सेठ निवासी पूरब मोहाल बैंक आफ बड़ौदा उर्म 30 वर्ष। आज 1 बजे घरेलू विवाद को लेकर लगाई फाँसी देवर गिरफ्तार। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जिला अस्पताल। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र पूरब मोहाल की घटना।

सोनभद्र में फिर लौटी ठंड, दर्ज की गई 3.5 न्यूनतम तापमान

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र मौसम ने ली फिर करवट ★ फिर लौटी शीतलहरी ★ आज सुबह दर्ज की गई न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री जबकि हवा की रफ्तार 2 नाट ★ कल सुबह का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री ★ शीतलहरी लौटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त ★ कई जगहों पर नहीं जल रहा अलाव ★ मौसम विभाग से जुड़े राजन सिंह ने दी जानकारी

आधुनिक पत्रकारिता में हुआ आमूल- चूल परिवर्तन:प्रो राम मोहन पाठक

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का हुआ सफल आयोजन  पत्रकारिता, साहित्य, शिक्षा,कृषि,चिकित्सा,कला व संगीत एवं समाज सेवा के क्षेत्र मे किया सम्मान अवसर था वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का 75 वां जन्मदिवस सोनभद्र। सोशल मीडिया के इस दौर में पत्रकारिता के क्षेत्र में क्रांति के साथ खबरों के प्रसार में भी तेजी आयी लेकिन खबरों की विश्वसनीयता घटी है। उक्त बातें मीडिया फोरम ऑफ इण्डिया (न्यास) की जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के 75 वें जन्मदिवस  पर ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित "भारत के विकास में पत्रकारों की भूमिका" विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि डॉ राम मोहन पाठक ने कही। गौरतलब हो कि पत्रकारों एवं साहित्यकारों के इस महाकुंभ के प्रथम सत्र में आयोजित काव्य गोष्ठी का भी आयोजन  किया गया जिसमें साहित्य सरिता प्रवाहित होती रही।  सोन साहित्य संगम के संयोजक अधिवक्ता/पत्रकार राकेश शरण मिश्र के संचालन व वर