Posts

Showing posts from June, 2021

सोनभद्र- लोकतंत्र रक्षक को विधायक ने किया सम्मानित,

Image
सवांददाता- रामअनुज धर द्विवेदी, घोरावल / सोनभद्र घोरावल विधायक ने  महुआंव पाण्डेय गांव निवासी जनार्दन प्रसाद पाण्डेय व गड़मा निवासी जगदीश प्रसाद दूबे को उनके घर जाकर भेंट कर कुशल क्षेम जाना और  इनलोगो को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। बताते चलें कि जनार्दन प्रसाद पाण्डेय व जगदीश प्रसाद दूबे आपातकाल के दौरान जेल गए थे । जहां उन्होंने कड़ी यातनाएं उठाई थी  ।आज उस घटना को लेकर आपातकाल की वर्षगांठ पर लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा घोरावल में आज दो लोगों को क्षेत्रीय विधायक  डा0 अनिल कुमार मौर्य द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर  विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्य मोनू द्विवेदी, त्रिलोकी सिंह, मनीष सिंह, बृजलाल  दिलीप कुमार मौर्य राम जी धर प्रज्ज्वल धर द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

नोएडा- राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष नोएडा गौतम बुध नगर आज महेंद्र सन ऑफ गिर्राज शंकर का केस है

Image
संवाददाता शिवकुमार नोएडा  नयागांव फेस 2 उसका फैसला हो चुका है जोकि राष्ट्रीय दलित पिछड़ा वर्ग के संज्ञान में और उपस्थिति में समस्त कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष जिला महासचिव और जितने भी कार्यकारिणी के सदस्य थे सभी ने मिलकर इसको निपटा दिया गया है मुकदमे की और समझौते की कॉपी कल थाना फेस टू से मिल जाएगी माननीय प्रदेश अध्यक्ष जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष आपकी अंतर्गत में इस केस को तुरंत एक्शन में लेकर समाप्त कर दिया गया आपका भाई आपका बेटा जिला अध्यक्ष नोएडा गौतम बुध नगर

सोनभद्र- पूर्व प्रधान द्वारा कार्यस्थल से निर्माण सामग्री उठा ले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश

Image
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद ) अस्थानीय थाना क्षेत्र के पापी गांव में सामुदायिक शौचालय के निर्माण हेतु एवम् कूड़ा गड्ढा के निर्माण हेतु पूर्व प्रधान रंजीत मौर्य द्वारा निर्माण सामग्री मंगाई गई थी। चुनाव में रंजीत मौर्य पराजित हो गए। नव निर्वाचित प्रधान नागेंद्र मौर्य चुने गए हैं। इसी बीच पूर्व प्रधान द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना दिए कार्य स्थल पर बची हुई सामग्री ट्रैक्टर ट्राली से उठा ले गए। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों व ग्राम प्रधान को हुई तो ग्रामीण एवम् ग्राम पंचायत सदस्यों में आक्रोश पनपने लगा है। ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य ने बताया कि उक्त बात की जानकारी मुझे भी है परन्तु पूर्व प्रधान द्वारा ऐसा क्यों किया गया, हमारे समझ में नहीं आ रहा है। यदि उनको ले जाना ही था तो हमे और सचिव को भी बुला लिए होते, फिर आगे जैसा निर्णय होता वे करते। परंतु सरकारी सार्वजनिक संपत्ति को उठा ले जाना बिलकुल न्यायोचित नहीं है। इस बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल सिंह ने सेल फोन पर बताया कि जो निर्माण सामग्री इस्तेमाल के लिए रखी गई थी, उसका भुगतान नहीं हुआ है। इस लिए पूर्व प्रधान ले गए होंगे। परंतु ग्रामीणों

सोनभद्र- माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षकों का कोविड टीकाकरण कराने हेतु मागी सूची

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय (राबर्टसगंज) सोनभद्र उत्तर प्रदेश 8382048247 माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त वित्त विहीन विद्यालयों के कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं 18-44 आयु वर्ग जिन्हें अभी टीका नहीं लग पाया है ऐसे शिक्षको को कोविड टीकाकरण कराए जाने के लिए सोनभद्र के जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र ने सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यो /प्रबंधकों से 15 जून तक सूची उपलब्ध कराए जाने का निर्देश जारी किए है। डीआईओएस के द्वारा जारी निर्देश से वित्त विहीन शिक्षकों में हर्ष देखा जा रहा है। वाराणसी शिक्षक निर्वाचन मंडल के प्रभारी उमाकांत मिश्र ने कहा कि पूर्व में केवल राजकीय व सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों के लिए निर्देश दिया गया था, जिसके संबंध में प्रदेश अध्यक्ष/लखनउ शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी के मांग पर वित्त विहीन शिक्षकों के लिए भी निर्देश जारी किया गया है।अब सभी वित्त विहीन शिक्षको को भी नियत बूथ पर बिना किसी पूर्व पंजीकरण कराए टीका लग जाएगा।

सोनभद्र- आदिवासी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी तहियात अली चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
सवांददाता- रवि सिंह, दुद्धि / सोनभद्र 👉लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया ।। (दुद्धी /सोनभद्र) तहसील अंतर्गत गत दिनों आदिवासी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी तहियात अली को पुलिस ने धर दबोचा, क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने भी आदिवासी समाज के अस्मितता मान सम्मान के मद्दे नजर पूरी निष्ठा से कोशिश की जिसका परिणाम अपराधी आज सलाखों के पीछे है वहीं  पुलिस की सफलता से आदिवासियों में हर्ष व्याप्त है ज्ञात कराना है कि थाना कोतवाली दुद्धी में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 57 / 20 21 धारा 363 366 आईपीसी एवं 3 (2)v एससी /एसटी एक्ट से संबंधित अपहृता सकुशल बरामद एवं अपहरणकर्ता अभियुक्त तहियात अली उर्फ बच्चा पुत्र मुस्ताक शेख निवासी ग्राम खजुरी  थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र को दुद्धी पुलिस  द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया तथा बरामद और अपहृता को मेडिकल मुआयना के लिए महिला आरक्षी के साथ जिला महिला अस्पताल सोनभद्र भेजा गया ।घटना दिनांक 6 जून 2021 की है जब थाना हाथीनाला क्षेत्र की रहने वाली अपहृता को अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बहला-फुसलाकर कस्बा दुद्धी  से भगा लि

सहारनपुर- एसएसपी एवम एस,पी,सिटी के लगातार पैदल मार्च से आई कोरोना मरीजों की संख्या भारी गिरावट,239 पर हुई धडाम

Image
  मास्क ना लगाने तथा बेवजह सड़कों पर मटर-गस्ती करने वालो पर पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई बिना मास्क वाले 153 लोगों पर पुलिस की कार्रवाई,वसूला 32,200 का सम्मन शुल्क            ✍️ कमल कश्य ✍️      *सहारनपुर*/ कोरोना महामारी को लेकर जहां एक ओर लोगो द्वारा मास्क ना लगाकर बेवजह सड़कों पर मटर-गस्ती करने का जो रूख अपनाया जा रहा है,वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा तथा पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार के सख्त निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर चालान की कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है।जनपद पुलिस ने मास्क ना लगाने पर 153 लोगों का चालान कर वसूला 32,200 का सम्मन शुल्क।इतना ही नहीं एस,पी,सिटी राजेश कुमार स्वम भारी पुलिस बल के साथ हर रोज सड़कों पर पैदल मार्च कर मास्क ना लगाने वाले लोगों को पहले तो सख्त हिदायत के साथ समझाया जा रहा है,और उनके ना मानने पर बाद में उन पर चालान की प्रक्रिया को भी पुरा किया जा रहा है।एसएसपी एवम एसपी,सिटी के सख्त निर्देश पर मई माह में पुलिस हजारों लोगों का चालान काट लाखों रूपये का जुर्माना वसूल चुंकि है,परन्तु एसएसपी तथा एसपी-सिटी के सख्ताई के चलते,अब यही जुर्

सहारनपुर- अवनीश गौतम आज सम्भालेंगे मण्डी थाने की कमान

Image
रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना कल देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कुछ से थाने का चार्ज लिया गया,तो कुछ को चार्ज दिया गया।मण्डी थाने में तेनात बिजेंद्र सिंह रावत आज पुलिस लाईन के लिए रिलिव हो जायेंगे।ओर आज ही थाना जनकपुरी से स्थानांतरित होकर आये अवनीश गौतम सम्भालेंगे मण्डी थाने की कमान।

भदोही- भदोही पुलिस का एक्शन अन्तर्जनपदीय चोरों की हुई गिरफ्तारी व माल की बरामदगी

Image
सवांददाता- अनूप कुमार मिश्रा, भदोही  उ प्र भदोही जनपद में अन्तर्जनपदीय वाहन चोर व शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त मे चोरी की 1 बुलेरो व 1 मोटर साइकिल वाहन व 1 अदद पिस्टल 32 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस व 1 अदद तमन्चा 315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस व 10 पेटी नाजायज देशी शराब व बरामद 13665/- रूपये के साथ वाहन चोर व शराब तस्कर गिरफ्तार  पुलिस अधीक्षक भदोही महोदय द्वारा जनपद मे चोरी, लूट, हत्या व शराब तस्करी के अपराधो की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु  जनपद के समस्त थाना प्रभारी व क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में  अपर पुलिस अधीक्षक भदोही व क्षेत्राधिकारी भदोही श्री प्रयांक जैन के कुशल निर्देशन  में  दिनांक 12.06.21 को क्राइम ब्रांच व कोतवाली भदोही की संयुक्त टीम को शातिर  अभियुक्तगण 1. रामचन्द्र मौर्य पुत्र दयाशंकर मौर्य निवासी कोल्हुआ पाण्डेपुर थाना सुरियांवा जनपद भदोही 2. रेहान उर्फ मुन्ना पुत्र शौकत उर्फ बल्ले निवासी कुल्हमनपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही 3. शकील उर्फ बच्ची पुत्र मूसे निवासी सरायजगदीश थाना गोपीगंज जनपद भदोही 4. बृजेश सिंह पुत्र श्रीनाथ सिंह निवासी गि

सोनभद्र- गोवध निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्त गिरफतार।

Image
    तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश    8382048247 कर्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रसाद द्वारा स्थानीय थाना करमा के मु0अ0सँ0 25/21 धारा 3/5ए/8गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित अभियुक्त बाबूलाल यादव पुत्र रामसहाय यादव निवासी फत्तेपुर थाना चंदौली जिला चंदौली को गिरफ्तार कर  न्यायालय भेजा गया उक्त आशय की जानकारी एस एस आई बिनोद यादव ने दिया है।

मीरजापुर- घर से निकले थे फिर मिली लाश

सवांददाता-  कमलेश पाण्डेय / गौरव तिवारी, मीरजापुर, उत्तर प्रदेश 8382048247 चुनार कोतवाली क्षेत्र के चक गम्भीरा चौकी अंतर्गत धौहॉ गांव के पास बीती रात संदिग्घ हालात में ट्रेन की चपेट में आने से एक ही गांव के दो लोगों की मौत हो गई । हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने उनकी शिनाख्त गांव के ही वीरू पटेल (58) पुत्र रामवृक्ष पटेल और विजयी यादव (25) पुत्र मोहन यादव के रूप में किया गया । जो करीब दो दिन से घर से बाहर थे । उनका शव मिलने के बाद तरह तरह की चर्चा की जा रही हैं । एक रिपोर्ट आज भोर करीब 3 बजे रेल ट्रेक पर हादसे की जानकारी विश्वनाथ पुरी रेलवे स्टेशन मास्टर ने चुनार थाना पर दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त के बाद शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया ।  हादसे के बारे में प्रभारी निरीक्षक चुनार गोपाल गुप्ता ने बताया कि चुनार चोपन रेल प्रखण्ड पर धौहाँ चकरा नाला के पास एक मानव रहित रेलवे क्रांसिंग था । उसी के पास वीरू पटेल (58) पुत्र रामवृक्ष पटेल और विजयी यादव (25) पुत्र मोहन यादव का घर है। रात में ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने के बाद दोनों का शव मौके पर पड़ा था

कानपुर- कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किया जा रहा उपाधि वितरण प्रमाणपत्र शिविर

Image
  जिसने कानपुर विश्वविद्यालय से सन 1976 से 2006 के दौरान डिग्री कोर्स किया और अपनी उपाधि प्रमाण पत्र नही लिया है वे उपाधियां बनी रखी है जिनके वितरण हेतु कैम्प लगाकर दि0 15/06/21 से 07/07/21 तक किया जएगा जिनको उपाधि प्राप्त करनी हो निर्धारित शुल्क संबंधित पाठ्यक्रम के अंकपत्र के साथ उक्त दिवसों उपस्थित होकर प्राप्त कर ले सभी वर्षों के अंकपत्र की छायाप्रतियां जमा करके एवम एक पहचानपत्र (मूलरूप)साथ लेकर जाएं डिग्री प्राप्त करें देखें किस तिथि को आपको मिलेगी डिग्री

सोनभद्र- जिले की कमान किसके हाथ होगी महिला या पुरुष के माथापच्ची शुरू

Image
  तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय (राबर्टसगंज) सोनभद्र, उत्तर प्रदेश 8382048247  यूपी पंचायत व के बाद अब ब्लाक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए राजनीतिक गठजोड़ शुरू हो चुका है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इसे लेकर कई राउंड बैठक कर चुकी है। पूरे प्रदेश में विपरीत रिजल्ट आने से बीजेपी खासा परेशान हैं। क्योंकि आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होना है। यूपी पंचायत चुनाव को शुरू से विधानसभा का सेमीफाइनल बताया जा रहा था। ऐसे में सेमी फाइनल बीजेपी के लिए बेहद शर्मनाक रहा, इसलिए बीजेपी हर क़दम काफी फूंक-फूंक कर रखना चाहती है।  सोनभद्र की बात करें तो यहां जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 31 है जबकि क्षेत्र पंचायतों के 781 सदस्य हैं ।यूं तो चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने अपना दांव आजमाया था लेकिन चला सिर्फ कुछ ही का । जिला पंचायत में पहले पायदान पर सपा है जबकि BJP तीसरे नंबर पर दूसरे स्थान पर निर्दल प्रत्याशी प्रत्याशियों की संख्या है और यही संख्या निर्णायक बन सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए टक्कर प्रमुख दो दल सपा और भाजपा के बीच होगी  अब यदि आंकड़ों पर गौर करें तो सपा