Posts

Showing posts from June, 2023

आने वाली बकरीद एवम कांवड़ यात्रा को लेकर शहर से लेकर देहात तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,,जगह जगह भारी पुलिस बल तैनात

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,,, ➡️कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्र,एसएसपी डाॅ,विपिन ताडा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एक बार फिर सड़कों पर* *➡️घंटाघर से लेकर ईदगाह तक पेदल मार्च,जनता को दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा*  *➡️क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव,थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार,थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह एवम कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह भी रहे मोजूद* *सहारनपुर*/ आने वाले पर्व बकरीद एवम कावड यात्रा से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्र,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक भारी पुलिस बल के साथ एक बार फिर उतरे सड़कों पर,किया पैदल मार्च,जनता से रू-ब-रू हो दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा।इस मोके पर उनके साथ क्षेत्राधिकारी प्रथम अजेन्द्र यादव,थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार,थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह एवम कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह भी रहे मोजूद।जिलाधिकारी डाॅ,दिनेश चन्द्रा,एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का यह पेदल मार्च घंटाघर से शुरू हुआ तथा अम्बाला रोड,द

थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी

Image
 👉सहारनपुर-बडगांव से खबर,,,, *➡️लड़की लेकर फरार गांव चौसाना शामली निवासी अमित कश्यप गिरफ्तार,,पोक्सो एक्ट मे भी हुई कार्रवाई* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का पालन करने वाले थाना बड़गांव प्रभारी की बड़ी कार्रवाई* *सहारनपुर*/ अपराधो पर लगाम कस अपराधियों को भागने तक का मौका ना देने वाले थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में आज उनकी पुलिस टीम ने एक जबरदस्त कामयाबी हासिल करते लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर उसके साथ रेप करने वाले को बड़गांव पुलिस ने उसके गांव चौसाना में छापेमारी करते हुए गिरफतार कर लिया।आपको बता दें,कि थाना बड़गांव में आईपीसी की धारा 363/376 मे पंजीकृत मामले पर थाना प्रभारी विशाल श्रीवास्तव द्वारा गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए एक टीम का गठन कर लडकी को बहला फुसलाकर भगाने वाले शामली के गांव चौसाना में छापेमारी करते हुए अभियुक्त अमित कश्यप पुत्र बाबूराम कश्यप को गिरफतार कर जेल भेज दिया है।अभियुक्त  अमित कश्यप पर पुलिस ने 3/4 पोक्सो एक्ट की भी कार्रवाई की है। ✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

मोदी ने किया कार्यक्रतावो से वर्चुअल सवांद

Image
  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलाये जा रहे महाजनसंपर्क अभियान के तहत मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन जनपद के सभी 1511 बूथों पर आयोजन किया गया। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जी ने मध्यप्रदेश के भोपाल से कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संवाद के माध्यम से संबोधित किया। जिसे सभी बूथों पर एलईडी टीवी के माध्यम से सुना गया जिसमे भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के नेतृत्व में नगवां मण्डल के झरना गांव में संबोधन का सुना, उसी तरह सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में चतरा मण्डल के रामगढ मार्केट में सुना गया। मधुपुर मण्डल में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री/जिला प्रभारी अशोक चौरसिया जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम मे भाग लिया। नगर पालिका चेयरमैन रुबी प्रसाद के नेतृत्व मे राबर्ट्सगंज नगर मण्डल के रामलीला मैदान मंे कार्यकर्ताओं ने संवाद को सुना। इसी तरह जनपद के अलग अलग मण्डलों मे वरिष्ठ पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगणों के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल संवाद के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुना। कार्यकर्ताओं

ग्राम समाधान दिवस में नहीं पहुंचे नोडल, फरियादी परेशान

Image
रॉबर्ट्सगंज ब्लाक क्षेत्र के बेठिगाव निष्फ में सोमवार को ग्राम समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस में जनता की समस्या का निस्तारण करने के लिए कृषि रक्षा अधिकारी को नोडल बनाया गया था मगर मौके पर नोडल नहीं पहुंचे इससे समस्याओ का निस्तारण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा हैं, ग्राम पंचायत सचिव, प्रभारी लेखपाल, पंचायत सहायक की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराया गया, नोडल के नहीं पहुँचने से फरियादी मायूस नजर आये, गांव के नागेश्वर तिवारी का कहना हैं की सबसे पहले बेठीगांव निष्फ से ही जिलाधिकारी ने ग्राम समाधान दिवस की शरूआत हुई थी, उस गांव में आयोजित समाधान दिवस में नोडल नहीं पहुंच रहे हैं इस दौरान गांव के मदन प्रसाद ने समाधान दिवस में जल जीवन मिशन के तहत गांव में खोदी गई सड़क की शिकायत की बताया की पाइप लाइन बिछाने के बाद सड़क खोद दिया गया हैं, मोड़ पर गड्ढा होने की वजह सेआये दिन घटना होती रहती हैं,इस मौके पर कई लोगों ने ईकेवाइसी कराई, इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी, कृषि विभाग से रीतू सिंह, लेखपाल, कोटेदार मदन केशरी, आंगनबाड़ी कुसुम पुष्पा पंचायत सह

अवैध कालोनियों पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप

Image
 बिजनौर एसडीएम एकशन में अवैध कालोनाईजर टेंशन में  अवैध कालोनियों को चिन्हित कर  प्रशासन ने लगवाए  बोर्ड बिना लेआउट पास कराए, ग्रीन बेल्ट, कृषि क्षेत्र में निर्मित अवैध कालोनियों पर एसडीएम सदर के निर्देशन में नायब तहसीलदार और जेई ने  चलवाया बुलडोजर रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर। शहर बिजनौर में अवैध कालोनियों के खिलाफ प्रशासन ने ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं। इसी के साथ कालोनी अवैध होने के बोर्ड भी लगवाए गए हैं। जिसके चलते अवैध कालोनाईजर टेंशन में आ गये है,और उनमें खलबली मची हुई है l  उपजिलाधिकारी बिजनौर मोहित कुमार ने बताया कि कृषिक क्षेत्रफल पर अथवा विनियमित क्षेत्र एवं ग्रीन बेल्ट के अन्तर्गत बिना ले-आऊट पास कराये अवैध रूप से डेवलप की जा रही कालोनियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए एक टीम बनाई गयी है। इसमें नायब तहसीलदार बिजनौर व भारत सिंह अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र शामिल हैं। इस टीम के द्वारा विनियमित क्षेत्र तथा ग्रीन बेल्ट क्षेत्र व कृषिक क्षेत्रफल पर,  बिना ले-आऊट पास

चैयरमैन लोकेंद्र चौधरी ने आर्य समाज की महत्ता पर डाला प्रकाश

Image
रिज़वान सिद्दीकी झालू। कस्बा झालू में दयानंद बाल विद्या मंदिर आर्य समाज में सभा का आयोजन किया गया। रविवार को दयानंद बाल विद्या मंदिर आर्य समाज स्कूल में सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वैदिक धर्म के बारे में अवगत कराया गया। सभा में चेयरमैन लोकेंद्र चौधरी ने आर्य समाज की महत्वता के बारे में बताते हुए कहां की स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने सन 1875 ई में मुंबई में आर्य समाज की स्थापना की थी। जिसका उद्देश्य लोगों को वैदिक धर्म का महत्व बताना था।  मास्टर गिरिराज सिंह ने कहा कि आर्य समाज का उद्देश्य मनुष्य को अज्ञानता से निकालकर ज्ञान प्राप्त करने के लिए है। तथा स्वामी दयानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला। सभा की अध्यक्षता मास्टर गिरिराज सिंह व संचालन कुलदीप कुमार आर्य ने किया। सभा में चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेस, कमल सिंह प्रधान, मुकेश कुमार, रामेन्द्र, चंद्रपाल, अर्चना आर्य, भव्या आर्य, प्रमिला आर्य, ब्रह्मपाल सिंह, कल्याण सिंह, सुरेश वर्मा, जयपाल आर्य, राकेश अग्रवाल, सर्वेश शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।

यूपी में 56 तहसीलदारों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव

Image
 लखनऊ...   तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र देवेंद्र कुमार मिश्रा तहसीलदार कासगंज बने.  नीरज कुमार द्विवेदी तहसीलदार मैनपुरी बने.  प्रसून कश्यप तहसीलदार मैनपुरी बनाए गए.  सर्वेश कुमार सिंह तहसीलदार कानपुर देहात.  विवेकशील यादव तहसीलदार शाहजहांपुर बने.  अरुण कुमार तहसीलदार श्रावस्ती बनाए गए.  कमल कुमार सिंह तहसीलदार आजमगढ़ बने.  ऊषा सिंह तहसीलदार मथुरा बनाई गई.  अजय कुमार यादव तहसीलदार झांसी.  निधि भारद्वाज तहसीलदार शामली बनीं.  शेर बहादुर सिंह तहसीलदार जालौन बने.  करनवीर सिंह तहसीलदार आजमगढ़ बने. संजय कुमार सिंह तहसीलदार पीलीभीत बने. लखनलाल सिंह तहसीलदार बांदा बनाए गए. जगदीश सिंह तहसीलदार फतेहपुर बनाए गए. राम प्रसाद त्रिपाठी तहसीलदार अयोध्या बने. अजीत कुमार सिंह द्वितीय तहसीलदार चंदौली. विशाल कुमार शर्मा तहसीलदार बरेली बने. रमेश चंद्र पांडेय तहसीलदार मुरादाबाद बने. अजय कुमार प्रथम तहसीलदार सिद्धार्थनगर बने. श्याम नारायण शुक्ला तहसीलदार कानपुर देहात. बालकृष्ण सिंह तहसीलदार सीतापुर बनाए गए. संजय कुमार अग्रहरि तहसीलदार हरदोई बने. राजेश कुमार यादव तहसीलदार महराजगंज बने. अ

ट्रक ने बाइक सवार को विपरीत दिशा में मारा टक्कर बाइक सवार घायल

Image
ब्रेकिंग न्यूज ,, तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  मधुपुर ।।आज शाम वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर तेंदू में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर और बाइक सवार को हालत हुई गंभीर । बताया जा रहा है की हिंदूवारी की तरफ से आ रही ट्रक ने विपरीत दिशा में जा कर ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर ।टक्कर मारने के साथ भागने के चक्कर में बाइक को 1 किलो मीटर के लगभग घसीट कर लेके गया ।बाइक सवार ने अपनी जान बचाने के चक्कर में बाइक से कूदा और पैर टूट गया ।बाइक सवार का नाम सुजीत बताया जा रहा है ।मौके पर लोगो ने ट्रक ड्राइवर को जमकर पीटा ।और लोगो ने मौके पर पुलिस बुला कर आगे की कारवाही लगा गई ।

रेलवे स्टेशन परिसर में निकला एंटी नारकोटिक्स रैली:जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त रूप से पहल, कहा- नशे के चलते परिवार हो जाता हैं तबाह

Image
    तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय *मिर्जापुर* । नशे के खिलाफ जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चलाये गए अभियान के तहत रैली निकाला। रेलवे स्टेशन परिसर में संयुक्त रूप से एंटी नारकोटिक्स रैली निकालकर लोगों को नशा न करने के संबंध में जागरूक किया गया।इस मौके पर जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि खुद नशे के सेवन से बचे और दूसरों को भी बचाएं। नशा वह दलदल है, जिसमें जाने के बाद परिवार तबाह हो जाता हैं। सारी कमाई के साथ ही परिवार की खुशी और सारे अरमान उसी दलदल में समा कर नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी आदतें आपमें डालने वाला आपका मित्र हैं। जो नशे के दलदल में खींचे वह कभी भी आपका शुभ चिंतक और मित्र नहीं हो सकता। आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि प्रकृति ने हमे स्वस्थ रहने के लिए तमाम उत्पाद प्रदान किया हैं। जिसका सेवन कर हम अपनी ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं। पूरे होश के साथ अच्छे बुरे की पहचान कर अपने मान सम्मान को भी बढ़ा सकते है। इन सबके बावजूद मादक पदार्थों का सेवन करने वाला परिवार के साथ ही समाज के लिए भी बोझ हैं। जो खुद अपने पैरों पर खड़ा नही हो सकता। वह तो सांस लेने के बाद

थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

Image
 👉रामपुर मनिहारान,,,, *➡️अपह्त लड़की गुरूग्राम हरियाणा से सकुशल बरामद,,बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई* *सहारनपुर*/ रामपुर मनिहारान क्षेत्र से भगाकर गुरूग्राम रह रहे प्रेमी जोडे को थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन मे पुलिस ने बरामद करते हुए,युवक को संगीन धाराओं में जेल भेज दिया है,जिस पर पोक्सो एक्ट की भी कार्रवाई की गई।आपको बता दें,कि ग्राम नौरंगपुर निवासी अक्षय पुत्र नाथीराम गत दिवस यही की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर भगा ले गया था,जिसकी रिपोर्ट लड़की के पिता द्वारा थाना रामपुर मनिहारान में लिखा दी गई थी,रिपोर्ट दर्ज होते ही हरकत में आये इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने एक टीम का गठन कर लड़की की तलाश में लगा दी,और यही नहीं स्वम भी पुलिस टीम के साथ दबिश देते रहे,कल जब लडकी के हरियाणा के गुरूग्राम में होने की सूचना नरेंद्र कुमार शर्मा को मिली,तो उन्होंने पुलिस टीम को गुरूग्राम रवाना कर दिया,जहां पर पुलि

कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन ताड़ा के निर्देश पर

Image
 👉सहारनपुर-बड़गांव खबर,,,,,, ➡️थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव कल देर रात भारी पुलिस बल के साथ रहे पेदल गस्त पर *➡️बकरीद पर्व को लेकर बड़गांव के मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्रो में पुलिस की गस्त जारी*  *➡️ईद पर पुलिस प्रशासन को सहयोग करे,,कानून हाथ में लेने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: विशाल श्रीवास्तव* *सहारनपुर*/ बकरीद को लेकर कस्बा बड़गांव से गांव गांव तक कल देर रात थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने भारी पुलिस बल के साथ पेदल मार्च निकाला।गस्त के दौरान थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने कहा,कि ईद उल अजहा सभी का पर्व है,आपसी भाईचारे एवम एक दूसरे को बधाई के साथ मनाए।आपको बता दें,कि विशाल श्रीवास्तव भारी पुलिस बल के साथ बड़गांव क्षेत् के ग्राम नोना बड़ी मुस्लिम बाहुल्य में पैदल गस्त की।बकरीद के दृष्टिगत गस्त रखते हुए संभ्रांत लोगो से मुलाकात करके बकरीद शकुशल संपन्न कराने हेतु दिशा निर्देश दिए गए,एवम सहयोग हेतु आग्रह भी किया गया।सभी को हिदायत भी दी गई की सभी निर्देशों का पालन करें नही तो कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इस मोके पर उनके साथ भारी पुलिस बल भी रहा मोजूद

रेलवे स्टेशन परिसर में निकला एंटी नारकोटिक्स रैली:जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त रूप से पहल, कहा- नशे के चलते परिवार हो जाता हैं तबाह

Image
    तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय मिर्जापुर । नशे के खिलाफ जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चलाये गए अभियान के तहत रैली निकाला। रेलवे स्टेशन परिसर में संयुक्त रूप से एंटी नारकोटिक्स रैली निकालकर लोगों को नशा न करने के संबंध में जागरूक किया गया।इस मौके पर जीआरपी प्रभारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि खुद नशे के सेवन से बचे और दूसरों को भी बचाएं। नशा वह दलदल है, जिसमें जाने के बाद परिवार तबाह हो जाता हैं। सारी कमाई के साथ ही परिवार की खुशी और सारे अरमान उसी दलदल में समा कर नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी आदतें आपमें डालने वाला आपका मित्र हैं। जो नशे के दलदल में खींचे वह कभी भी आपका शुभ चिंतक और मित्र नहीं हो सकता। आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि प्रकृति ने हमे स्वस्थ रहने के लिए तमाम उत्पाद प्रदान किया हैं। जिसका सेवन कर हम अपनी ऊर्जा को बढ़ा सकते हैं। पूरे होश के साथ अच्छे बुरे की पहचान कर अपने मान सम्मान को भी बढ़ा सकते है। इन सबके बावजूद मादक पदार्थों का सेवन करने वाला परिवार के साथ ही समाज के लिए भी बोझ हैं। जो खुद अपने पैरों पर खड़ा नही हो सकता। वह तो सांस लेने के बाद भी

गनेशगंज में पकड़ा गया जुआ का संचालक,वर्षों से सर्राफा बाजार में चल रहा था अवैध धन्धा

Image
     कमलेश पाण्डेय  मिर्जापुर ।जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में कुछ ही मिनट में लाखों का वारा न्यारा करने वाले वर्षों से चल रहे जुआ के फड़ पर पुलिस ने बीती रात छापा मारा। शातिर अपराधी को पकड़ने के लिए कई थानों की पुलिस के साथ सीओ सिटी ने मोर्चा सम्हाला था। भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे सीओ ने जुआ फड़ के संचालक उमेश सोनी उर्फ मौसिया को गिरफ्तार किया। सीओ ने कहा कि क्षेत्र में जुआ को जड़ से समाप्त किया जायेगा। इस अवैध गेम में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही हैं। इस अवैध धंधे से जुड़े कई अन्य सलाखों के पीछे होंगे। आभूषण के निर्माता और विक्रेताओं के इलाके में बेधडऔर गणेशगंज बाजार में चल रहे जुआ के फड़ पर शनिवार की रात पुलिस ने छापेमारी की।जिसका नेतृत्व सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा कर रहे थे।कटरा कोतवाली के अलावा शहर, विंध्याचल, क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम समेत भारी भरकम फोर्स ने जुआ के अड्डे पर धावा बोला। ढेर सारी पुलिस देख गणेशगंज में लोगों में कौतूहल बढ़ गया। लोगों की निगाहें पुलिस टीम पर लग गई। अपने लक्ष्य को तय कर पहुंची पुलिस ने मौसिया के घर की ओर रुख किया। *संचालक म

जहरीले सांप के काटने से अधेड़ व्यक्ति की मौत, घर में मचा कोहराम ।

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  सोनभद्र : करमा थाना क्षेत्र के अतरवा गांव में जहरीले सांप के काटने से अधेड़ की मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अतरवा निवासी अशोक कुमार मौर्य (45) वर्ष पुत्र स्व० शम्भु मौर्य बीती रात वर्षा होने के बाद भूसा रखे घर का छपर उड़ जाने से भूसा भीग रहा था। रविवार की सुबह लगभग 9 बजे रखे हुए भूसे को ढाकने के लिए प्लास्टिक की पन्नी लगाते समय जहरीले सांप ने काट लिया। सर्प काटने के बाद परिवार के लोग रामगढ़ किसी झाड़ फूक कराने वाले के पहुंचे। परन्तु मृतक की हालत गंभीर और हो गई। परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। किसी ने करमा थाने को सूचना दी। करमा पुलिस ने पीएम कराने के लिए पीएम हाऊस भेज दिया है। इधर मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया।सोनभद्र से जयप्रकाश वर्मा।

थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार एवम उनकी महिला पुलिस टीम की मानवता ने दिखा दिया,कि इंसानियत अभी भी जिंदा है

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️एसएसपी सहारनपुर का मिशन शक्ति फेज-4 अभियान लगातार जारी *➡️एक मानवता ऐसी भी,,नेत्रहीन महिला आयशा का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाकर दिव्यांग पेंशन बनवाई* *➡️आयशा ने छलकते आंसू से थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार एवम उनकी महिला टीम का जताया दिल से आभार* *➡️किसी भी धर्म जाति या समुदाय देखकर उसकी मदद ना करें,बस अपने इंसानियत होने का फर्ज अदा करें,जो थाना कुतुबशेर पुलिस ने किया*  *सहारनपुर*/ मानवता का आधार है,स्वंय इंसान का भावनात्मक करूणामयी प्रेम,ऐसा प्रेम जो दुसरो के प्रति हंसने में सुख प्राप्त करें,दुसरो की सफलता पर प्रशन्न हो,यही मानवता का आधार है,और इस आधार के लिए जरूरी नहीं है,किसी भी धर्म,जाति व समुदाय को देखें।किसी भी धर्म समुदाय को देखकर किसी की भी मदद ना करें,बल्की उससे उपर उठकर उसकी मदद करे।ऐसा ही एक नजारा हमें थाना कुतुबशेर महिला पुलिस बीट भ्रमण के दौरान देखने को मिला,महिला टीम जैसे ही दाउद सराय में गयी,तो एक नेत्रहीन महिला आयशा पुत्री स्व,अमानुल्लाह ने महिला टीम को बताया,कि वह 11 साल की उम्र से ही नेत्रहीन है।महिला बीट द्वारा इस नेत्रहीन महिला के बारे में जब

हेनीट्रेप मामले में फंसाकर रंगदारी मांगने पर फरार अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

Image
 👉थाना जनकपुरी से बड़ी खबर,,,, थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज की पुलिस  टीम लगातार कामयाबी की और,,हनीट्रेप मामले में एक गिरफतार *➡️सन् 2022 में आईपीसी की धारा 406/364-क/386/392/120-बी एवम 411 मे फरार चल रहा था अभियुक्त सोनू* *➡️माननीय न्यायालय से सीआरपीसी 82/83 की कार्रवाई के बावजुद भी अभियुक्त सोनू फरार था* *➡️ वांछित सोनू की गिरफ्तारी के लिए जो तत्परता इंस्पेक्टर सनुज यादव व उनकी पुलिस टीम ने दिखाई तारिफे काबिल है* *सहारनपुर*/ थाना जनकपुरी में पंजीकृत हनीट्रेप मामले में सन् 2022 से फरार चल रहा शातिर अपराधी सोनू आज चढ़ा थाना जनकपुरी पुलिस के हत्थे।जबकि इस मामले में एक लड़की सहित अन्यो को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।आपको बता दें,कि सन् 2022 में अभियुक्त सोनू पुत्र धर्म सिंह हाल पता नवादा रोड रूप बिहार थाना सदर बाजार मूल पता ग्राम मोहिद्दीपुर थाना नकुड वह अन्यों ने एक लड़की के साथ मिलकर एक व्यक्ति की अश्लील कलीप बनाई थी,जिसमें यह व्यक्ति इन ब्लैकमैलरो को लाखों की भेंट चढ़ा चुका था,बाद में इन से पीड़ित इस व्यक्ति द्वारा थाना जनकपुरी में इस युवती एवम अन्य के विरूद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा भी

थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम की दो बड़ी कार्रवाई,हत्या के मामले में बाल अपचारी एवम तमंचाधारी बदमाश गिरफतार

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️थाना बिहारीगढ़,थाना कुतुबशेर,थाना बेहट एवम थाना फतेहपुर से बड़ी खबर,,,,,, *➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,पत्नी को जहर खाने के लिए मजबूर करने वाला पति* *➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा रेप का वांछित अपराधी* *➡️थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़े तमंचाधारी बदमाश* *सहारनपुर*/ इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन‌ करते‌ हुए थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम ने एक हत्या के मामले में एक बाल अपचारी अब्दुल समद को गिरफतार किया गया,और यही नहीं बीनू सिंह की ही पुलिस टीम ने एक तमंचा धारी बदमाश अब्दुल समद पुत्र शमशाद निवासी सतपुरा को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ पकड़ा।थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सचिन पुनीया ने पत्नी को जहर खाने के लिए मजबूर करने वाले पति सोनू पुत्र धर्म सिंह निवासी मौहल्ला रामघाट को किया गिरफतार।थाना बेहट इंस्पेक्टर यो

दिशा की बैठक में योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ करने पर दिया जोर

Image
विकास कार्याें का लोकापर्ण संबंधित जन प्रतिनिधियो  से कराना सुनिश्तिच कराएं :  सांसद  गिरीश चन्द जिले के लोगों को तेंदुओं/बाघों से आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभावी योजना करें तैयार  गुलदारों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाएं  रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर l बिजनौर सांसद गिरीश चन्द ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित होने वाली दिशा की आगामी बैठक में पुलिस अधीक्षक की प्रतिभागिता सुनिश्चित करें और सभी अधिकारियों को निर्देशित करें कि अपने विभाग केे कार्याें की जानकारी एवं प्रगति के विवरण के साथ बैठक में उपस्थित हों ताकि बैठक में किए गए सवालों की मानक के अनुरूप उत्तर दिए जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी पूरी जिम्मेदारी एवं निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिले को समग्र विकास के पथ पर लाएं ताकि जन सामान्य को विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।   मा0 सांसद नगीना गिरीश चन्द स्थानीय कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में दोपहर 12ः30 बजे आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति “दिशा“

अफजलगढ़ समाधान दिवस मे आई सात शिकायतों मे दो का निस्तारण

Image
 एसपी ने लापरवाही बरतने पर लेखपाल को लगाई फटकार महिला हेल्प डेस्क सहित अभिलेखों का किया निरक्षण रिज़वान सिद्दीकी                                            बिजनौर l जनपद बिजनौर के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अफजलगढ कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस के दौरान सात शिकायतें दर्ज करायी गयी जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया अन्य शिकायतों का निस्तारण कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही एसपी ने एक लेखपाल को लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगाई।  एसपी नीरज कुमार जादौन ने अफजलगढ़़ थाने में महिला हेल्प डेस्क सहित अभिलेखों का निरीक्षण भी किया। शनिवार को कोतवाली प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस में एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विवाद से कोई शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा है, तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा सात शिकायतें आयी दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि अन्य शिकायतो

पुलिस ने युवक के पास की चरस बरामद

Image
रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर  अफजलगढ पुलिस ने                                                  नहर के पास संदिग्ध अवस्था मे खडे़ एक युवक को 420 ग्राम चरस के साथ धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने बताया कि शनिवार को चौकी इंचार्ज जुगेंद्र सिंह तेवतिया के नेतृत्व में कांस्टेबल नारायण चंद तथा कांस्टेबल नेम सिंह गांव कासमपुरगढ़ी में एचसीएम इंटर कॉलेज मार्ग पर स्थित नहर के नजदीक गश्त कर रहे थे गश्त दौरान एक युवक संदिग्ध हालात में खड़ा मिला युवक ने पूछताछ में अपना नाम खुर्शीद अहमद पुत्र अशरफ निवासी गांव सीरवासुचंद कोतवाली अफजलगढ़़ बताया तलाशी लेने पर उसके पास से 420 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ में मुकदमा दर्ज लिया है।  गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी इंचार्ज जुगेंद्र सिंह तेवतिया कांस्टेबल नारायण चंद , कांस्टेबल नेम सिंह आदि मौजूद थे ।

सोनभद्र परिजन ने बताया कि पुलिस ने पकड़ा जरूर लेकिन युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से हुआ फरार

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  पुलिस परिजनों पर इस मामले की जानकारी किसी को न देने का दवाव भी बनाती रही सोनभद्र  पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया दरअसल 15 जून को राबर्ट्सगंज कोतवाली के घर्मशाला चौराहे से एक पिकअप और चालक को मध्यप्रदेश के चितरंगी के लिए ले जाया गया लेकिन चितरंगी पहुँचने के बाद से चालक और पिकअप की कोई जानकारी नहीं मिल पाई वही परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन मामले में कोई कार्यवाही न करने और पुलिस के ऊपर हीलाहवाली का आरोप परिजनो के द्वारा लगाया जा रहा है। वही परिजनों का आरोप यह भी है की जिस युवक के द्वारा पिकअप बुक किया गया उसको पुलिस ने पकड़ा जरूर लेकिन वह युवक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। वहीँ इस पुरे मामले में सी ओ सिटी राहुल पाण्डेय ने बताया की गुमसुदगी के मामले पर ऍफ़ आई आर करके आगे की कार्यवाही की जा रही है। ऐसे में दोषी पुलिस कर्मियो पर अभी तक न तो कोई कार्यवाही की गयी है और न ही पुलिस दवारा लापता पिकअप ड्राइबर और न

राज्यमंत्री द्वारा रानी दुर्गावती के 459 में बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया

Image
  सदर विकासखंड के सलखन में शनिवार को प्रदेश के राज्य मंत्री संजीव गौड़ द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती के 459 में बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया इस मौके पर राज्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महारानी दुर्गावती आदिवासियों के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा का स्रोत है उन्होंने जिस बहादुरी से देश की आन बान शान के लिए मुगल शासकों से लोहा लिया उसकी मिसाल कहीं अन्य नहीं होती उन्होंने कहा की  भारत के इतिहास में मुगलों  को चुनौती देने वाले शासकों की सूची में महाराणा प्रताप और शिवाजी महाराज का नाम प्रमुखता से लिया जाता है. लेकिन इस सूची में ये दो नाम अकेले नहीं थे. इसमें एक नाम गोंडवाना की रानी दुर्गावती का भी है जिन्होंने अकबर की सेना की नाक में दम कर दिया था. उन्होंने ना केवल आखिरी दम तक मुगल सेना को रोककर अकबर की उनके राज्य पर कब्जा करने की हसरत को कभी पूरा नहीं होने दिया. आज भी गोंडवाना क्षेत्र में उन्हें उनकी वीरता और अदम्य साहस के अलावा उनके किए गए जनकल्याण कार्यों के लिए याद किया जाता है.  इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने कहां की  साढ़े चार सौ साल पहले शासक अकबर

एसएसपी सहारनपुर का मिशन शक्ति फेज-4 अभियान लगातार कामयाबी के पथ पर

Image
 👉सहारनपुर *➡️ ऑपरेशन व्हाईट पाउडर-2 अभियान के बाद अब महिलाओं की मदद को आगे आये,एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा*  *➡️ सहारनपुर में अपराधो का सफाया होते ही जनता के चेहरों पर एक बार फिर लोटी रौनक* *सहारनपुर*/ जब हम दूसरों की मदद करते है,तो यह आनन्द समाजिक,सम्बंध एवम विश्वास से जुड़ा होता है, परोपकार,व्यवहार मस्तिष्क में एंड्रोफिन जारी करता है,और हमारे साथ साथ उन लोगों के लिए खुशी बढाता है,जिनकी हम मदद करते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं, सहारनपुर के पुलिस कप्तान डा,विपिन ताड़ा की, जिन्होंने सन् 2022 में सहारनपुर की बागडौर संभालते ही सहारनपुर के लोगों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए, उनका  अपराधियों पर कसता शिकंजा आज सहारनपुर की जनता के मुख से सुनने को मिल रहा है। डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा जनपद की कमान संभालते ही सबसे पहले अपराधियों की गिरफ्तारी कर अपराधो का सफाया किया गया,उसके बाद उन्होने सन् 2022 में ही नशा मुक्ती अभियान चलाकर युवा पीढ़ी को जागरूक करने का काम किया, जिसका जीता जागता सबूत स्कूल/कालेज है,जहां पर थाना प्रभारियों ने अपनी पुलिस टीमों के साथ जाकर बच्चौ को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कि

बक़रीद एवम कावड़ यात्रा को लेकर थाना बड़गांव परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Image
 👉सहारनपुर ख़बर,,,, *➡️सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा:रामकरण सिंह* *➡️सभी पर्व प्यार व सादगी के साथ एवम मिलजुलकर मनाए:विशाल श्रीवास्तव* *सहारनपुर*/ जनपद में अब धार्मिक त्यौहारी सीजन शुरू हो रहे हैं तो इसी के तहत निकलने वाली कावड़ यात्रा एवम बकरीद को लेकर सहारनपुर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है,विभिन्न थानों मे सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत शांति समिति की बैठके की जा रही है,आज इसी सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर थाना बड़गांव परिसर में क्षेत्राधिकारी देवबंद रामकरण के कुशल निर्देशन में थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमे क्षेत्रवासियों,डीजे संचालकों,ग्राम प्रधानो के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा व ईद के बारे में चर्चा की गई और सभी को आदेशित किया गया,कि अपने-अपने क्षेत्र में सब लोग शांति व्यवस्था बनाये रखें एवम साफ सफाई की व्यवस्था रखें और अफवाहों से बचें व मीडिया,फेसबुक,व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,सीओ देवबंद रामकरण सिंह ने कहा,कि लगातार पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है,तथा दोनों त्योहारों को लेकर संवेदनशील ह

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने मुफ्तखोरी और सीनाजोरी पर पांच पुलिस कमियों को किया लाइन हाजिर

Image
 खाकी पर गिरी गाज -------  होटल से खाना  फ्री पैक कराना पड़ा भारी होटल स्वामी की शिकायत पर  SP ने  लिया  एक्शन  रिज़वान सिद्दीकी  बिजनौर  l   होटल से खाना फ्री पैक कराने के मामले में पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। एसपी ने पांचों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया है।   जनपद बिजनौर के नूरपुर थाने में तैनात पांच पुलिसकर्मियों को मुफ्तखोरी भारी पड़ गई। बिना पैसा चुकाए होटल से खाना पैकिंग कराकर ले जाने के मामले में उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। तत्काल प्रभाव से इनकी रवानगी भी कर दी गई। होटल स्वामी की शिकायत पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।   बृहस्पतिवार को नूरपुर के एक प्रतिष्ठित मुस्लिम होटल के स्वामी ने एसपी नीरज कुमार जादौन के समक्ष पेश होकर शिकायती पत्र दिया। जिसमें नूरपुर में तैनात पांच पुलिसकर्मियों पर अधिकारियों के नाम पर मुफ्त में खाना पैकिंग कराकर जाने का आरोप लगाया।  बताया गया कि आए दिन उक्त सिपाही अधिकारियों के नाम पर खाना पैकिंग कराकर ले जाते थे। एसपी नीरज कुमार जादौन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अमित हून, कपिल तेवतिया, हिटलर खान, विकास बैंसला, राहुल को तत्काल प्रभाव स

थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द्र की पुलिस टीम ने भी पकड़े,3 शातिर चोर,नकद रूपए,दानपेटी,व घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद

Image
 *👉सहारनपुर* *➡️कोतवाली नगर,थाना नागल,थाना सदर बाजार,थाना बेहट एवम थाना रामपुर मनिहारान से बड़ी खबर,,,,,* *➡️कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा शातिर चोर,चोरी के जेवरात,नकदी व चोरी की बाईक बरामद*  *➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने एक नाबालिग को सकुशल बरामद कर,एक युवक को भेजा जेल* *➡️थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,,एक बाईक चोर गिरफ्तार* *➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की भी बड़ी कार्रवाई,शातिर वारंटी गिरफ्तार* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी* *सहारनपुर*/ इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम नुमाइश केम्प चौकी प्रभारी रोबिन राठी ने मय दल बल सहित चैकिंग के दौरान एक शातिर चोर को चोरी के लाखों के जेवर,1400

उद्योग बन्धुओं की शिकायतों का निस्तारित करना सुनिश्चित करें अधिकारी : पूर्ण बोरा

Image
जिले को औद्योगिक क्षेत्र में विकसित करने को योजनाओं का लाभ दिलाएं नए उद्योगों की स्थापना के लिए करें प्रेरित रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर l  मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि जिला बिजनौर का वातावरण औद्योगिक विकास के लिए अत्यंत अनुकूल है, यहां राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों से परिपूर्ण आवागमन की सुविधा से संतृप्त शांत वातावरण में औद्योगिक की स्थापना कर उद्योग बन्धु ज्यादा लाभ अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के भौगोलिक, प्राचीन इतिहास, धार्मिक, पौराणिक एवं सांस्कृति धरोहर से सम्पन्न भूमि में पर्यटक के आकर्षण एवं उनकी सुविधा के लिए भी यहां भिन्न भिन्न प्रकार के उद्योग स्थापित किए जाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नए उद्योगों की स्थापना के लिए विशेष योजनाएं एवं सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिनसे उद्योग बन्धु लाभान्वित हो कर औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अपना योगदान अदा कर सकते हैं। मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा ने आज शाम 04ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्द

डीएम उमेश मिश्रा ने जिले में नवजात शिशु टीकाकरण कार्य प्रगति की समीक्षा कर दिए निर्देश

Image
झोलाछाप चिकित्सकों को चिन्हित कर कार्यवाही के आदेश किये पारित रिज़वान सिद्दीकी   बिजनौर l  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में नवजात शिशु टीकाकरण की प्रगति में अपेक्षित सुधार लाया जाना और इस कार्य की नियमित रूप से समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को यह भी निदेश दिये कि जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों की जानकारी एकत्र कर उनके प्रति कडी कार्यवाही करते हुए साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाये और झोला छाप डॉक्टर पर भी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें और यदि उक्त के संबंध में शिकायत मिलती है तो यदि ऐसे प्रकरणों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उचित कार्यवाही प्रकाश में नहीं आती है तो संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य प्रभारी की जवाबदेही व उनके प्रति कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जनसामान्य को उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग का मुख्य कार्य हैं।   जिलाधिकारी श्री मिश्रा आज शाम 04ः30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित विदुर सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता

राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम 1 जुलाई 31तक होगें संचालित : डीएम

Image
 17 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान का भी होगा संचालन संचारी रोगों से बचाव हमारे लिये एक चुनौती  रिज़वान सिद्दीकी    बिजनौर l  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय तथा खण्ड विकास अधिकारियों को उनके कार्यालय एवं आवास स्थल के पीएनटी नम्बर लेने तथा उक्त सभी अधिकारियों की अपने कार्यस्थल पर मौजूदगी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा एवं बरसात के दृष्टिगत सचेत अवस्था में रहना आवश्यक है किसी भी समय उनकी आवश्यकता हो सकती है। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को बरसात एवं गर्मी के दृष्टिगत जिले के सभी सब सेन्टर्स एवं वैलनेस सेन्टर्स का निरीक्षण करने तथा वहां सभी आवश्यक दवाएं और उपकरण को अद्यतन एवं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर समुचित साफ सफाई बनाए रखें तथा समय समय पर कीटनाशक दवाओं एवं फॉगिंग कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी श्री मिश्रा आज शाम 04ः30 बजे कलेक्ट्रेट महात्मा विदुर सभाकक्ष में आयोजित आगामी 01 जुलाई,23 से 31 जुलाई तक राष्ट्रीय व

डीएम ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनुपस्थित अधिकारियों के प्रति जताई नाराजगी

Image
संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने के दिए निर्देश प्रत्येक ग्राम सभा में वन ग्राम तथा नगर निकायों में बनाए जाएंगे नन्दन वन तहसील चांदपुर में कब्जा मुक्त कराई गई 350 हैक्टेयर तथा ग्राम रावली में 100 हैक्टेयर भूमि पर वृहद्व स्तर पर होगा वृक्षारोपण कार्यक्रम   रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर  l जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शासन के महत्वपूर्ण वृक्षारोपण कार्यक्रम में सूचना के बावजूद उपस्थित न होने वाले अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका स्पष्टीकरण तलब करने तथा संतोषजनक जवाब न दिए जाने पर विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने  के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा और वातावरण को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा जिले की प्रत्येक ग्राम सभा में ग्राम वन का चिन्हीकरण कर वहां कम से कम 1000 पौध रोपण तथा शहरी क्षेत्र में नंदनवन के अंतर्गत भूमि का चिन्हीकरण कर 01 है0 क्षे0 में 4400 पौधे रोपित किए जाएंगे। जिलाधिकारी श्री मि

डीएम ने हाकी प्रतियोगिता में स्वर्ण-रजत पदक तीन विजेता प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Image
    रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर  l  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज अपने कैम्प कार्यालय में जिले की तीन खिलाडियों को किया सम्मानित, जिसमें राष्ट्रीय जूनियर नेशनल हाकी प्रतियोगिता में पकंज सैनी पुत्र श्री अमर सिंह मौ० निवासी काजीपाड़ा जिला बिजनौर ने उत्तर प्रदेश हाकी टीम की तरफ से खेलकर स्वर्णपदक जीता। प्रतियोगिता 18 मई 2023 से 28 मई 2023 तक उड़ीसा के राउलकेला में आयोजित हुई। इसी क्रम में विक्रान्त सिंह पुत्र श्री राजपाल सिंह कुटीया कालोनी बिजनौर द्वारा लगातार राष्ट्रीय सब जूनियर हाकी प्रतियोगिता में स्वर्णपदक राष्ट्रीय जूनियर हाकी प्रतियोगिता रजत पदक खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में वर्ष 2020 से लगतार स्वर्ण पदक जीतने की उपल्ब्धि पर जिलाधिकारी द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर सम्मानित किया। विक्रान्त सिंह की इन उपलबधियों पर खेलो इण्डिया योजना के अर्न्तगत 10 हजार रुपये प्रति माह की स्कोलरशिप तथा उत्तर प्रदेश सरकार की एकलव्य क्रीड़ा कोष योजना के अन्तर्गत 50 हजार रुपये प्रति वर्ष प्रदान की जा रही है। इसके अतिरिक्त देश में खेलों का स्तर ऊंचा उठाने के लिए वर्ष-2022 से ओ०एन०जी०सी० द्वारा 15 हाजार रूपये

स्वच्छता एवं सर्वाइकल कैंसर” से जागरुकता को लगाया शिविर

Image
जिला कारागार बिजनौर में हुआ आयोजन रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर। उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर के मार्गदर्शन में सचिव/ अपर जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर श्रीमती नीलू मैनवाल द्वारा जिला कारागार बिजनौर में “स्वच्छता एवं सर्वाइकल कैंसर (बच्चादानी कैंसर)” के सम्बन्ध में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर की सचिव / श्रीमती नीलू मैनवाल ने महिलाओं को स्वच्छता संबंधी जानकारी दी, उन्होंने कहा कि स्वच्छता से आप बहुत सारी बीमारीयों एवं संक्रमण से अपने आप को सुरक्षित रखते हुए स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकती हैं। चीफ लीगल एण्ड डिफेन्स काउन्सिल प्रवीण सिंह देशवाल ने फ्री लीगल एण्ड कानूनी सहायता के सम्बन्ध में महिलाओं को जानकारी दी। साथ ही बच्चेदानी में होने वाली बीमारी कैंसर आदि के कारण और इससे बचने के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ० मनोज सैन ने सर्वाइकल कैंसर पर चिकित्सीय प्रणाली के साथ-साथ उसके कारणों एवं बचाव के लिये जरुरी एहतिया

नटराज कम्पनी के प्रोडक्ट्स घर बैठकर पैकिंग करने का झांसा देकर महिला से हजारों की ठगी

Image
ठग गिरोह ने दिया तीस हजार रुपए प्रतिमाह वेतन का लालच रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर । नटराज कम्पनी के प्रोडक्ट्स को घर बैठकर पैकिंग करने व तीस हजार रुपए प्रतिमाह वेतन का लालच देकर एक महिला से करीब पचास हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हो गई। मामला उस समय प्रकाश में आया जब महिला ने जिला साइबर क्राइम अधिकारी को लिखित शिकायत देकर पैसे वापस कराने की गुहार लगाई। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कांशीवाला निवासी महिला कमलजीत कौर ने जिला साइबर क्राइम अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया गया कि गत 17 जून 2023 को कमलजीत के पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह नटराज कम्पनी से बात कर रहा है। उसको पेन पेंसिल पैकिंग का कार्य मिलेगा, जिसके बदले कम्पनी उसे तीस हजार रुपए प्रति माह वेतन भी देगी। तीस हजार प्रति माह वेतन के लालच में महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। इसके बाद महिला द्वारा फोन पर बताए जा रहे निर्देश का पालन करते हुए जॉब कार्ड के नाम पर बताई गई 620 रुपए की फीस का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इसके बाद फ़ोटो व आधार कार्ड भेजने के लिये कहा गया तो महिला ने अपने पति व अन्य परिजनों को बताए बिना ही भेज दि

प्रार्थनापत्र के 4 दिन बाद दबंगो ने काटा पेड़ गरीब परिवार को किया जा रहा प्रताड़ित

Image
घोरावल स्थानीय ब्लॉक् में स्थित बकौली गांव का है मामला गांव के ही दबंगो द्वारा गरीब ब्राह्मण परिवार को किया जा रहा प्रताड़ित, घोरावल कोतवाली में 4 दिन पहले प्रार्थनापत्र देने के बावजूद गांव के दबंग लोगो ने जब घर पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था तो घर की महिलाओं व बच्चों को डरा धमका कर पेड़ काट दिया 100 डायल करने के बाद पुलिस पहुची किंतु खबर लिखने तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि गई। बताते चले कि आरोपी के पिता जी के द्वारा शिकायत कर्ता के परिवार को अपनी जमीन बेचा गया था। किंतु पिता जी के मरने के बाद आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता के परिवार को बारम्बार प्रताड़ित कर डराया धमकाया व जान से मारने की धमकी दी जाती है। जिससे अजीज आ कर शिकायत कर्ता द्वारा कोतवाली में 17 जून को लिखित शिकायत दिया गया। जिससे पुलिस द्वारा आरोपियों को समझाया गया। किंतु 22 जून को दबंगो द्वारा आधा दर्जन लोगों के साथ जब घर पर कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं था घर पर पहुँच कर बच्चों व महिलावो से अभद्रता करते हुये मारने की धमकी देते हुये पेड़ की कटाई सुरु कर दिया गया। बच्चों द्वारा 100 नम्बर डायल किया गया। पुलिस पेड़ काटने क

बाल विवाह रोका गया, तीन लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज- राजेश कुमार

Image
जिला बाल संरक्षण इकाई व थाना एचटीयू टीम के त्वरित कार्यवाही से रूका बाल विवाह।  दिनांक 22-06-2023 को रात्रि 9 बजे  विश्वस्त सूत्रों  से जानकारी प्राप्त हुआ की थाना घोरावल अन्तर्गत एक ग्राम के लगभग उम्र 15 वर्ष की नाबालिग बालिका की शादी राजस्थान के निवासी लडके के साथ हो रही है जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए  जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार द्वारा   जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे वन स्टाप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक दीपिका सिंह व थाना ए०एच०टी०यू प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव आरक्षी की  संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया जिसके उपरान्त  संयुक्त टीम द्वारा तत्काल सम्बन्धित थाना घोरावल से समन्वय स्थापित करते मौकेपर पहुंचे   जहा पर नाबालिग बालिका की शादी की तैयारी हो रही थी जयमाल हो चूका था टीम द्वारा बालिका के माता पिता से बालिका के उम्र के सम्बन्ध में साक्ष्य चाहा गया परन्तु बालिका के माता पिता द्वारा कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत न