Posts

Showing posts from February, 2023

भाजपा जिला कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन

Image
  भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की जिला कार्यशाला बूथ सशक्तिकरण अभियान व राबर्ट्सगंज नगर निकाय चुनाव की बैठक राबर्ट्सगंज स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री व जिला प्रभारी अशोक चौरसिया जी उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारंम्भ मुख्यअतिथि अशोक चौरसिया, जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय जी के चित्र पर दीपप्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया। कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता व रामसुन्दर निषाद ने किया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अशोक चौरसिया ने कहा कि हमें अपने सभी विधानसभा के बूथों को शक्तिशाली बनाना है, भारतीय जनता पार्टी दुनिया के सबसे बडी राजनैतिक पार्टी है हम सब उसके कार्यकर्ता है, पार्टी को निरंतर आगे बढाने के लिए बूथों पर पुनर्विचार कर गठन करने की आवश्यकता है। उन्होंने बूथ सशक्तिकरण अभियान के सभी बिंदु कार्यकर्ताओं के समक्ष रखें और बताया कि जल्द ही इसी प्रकार के कार्यक्रम मंडल और बूथ स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा क

ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति को किया जाये सक्रिय -रवि कुमार

Image
आज दिनांक- 28/02/2023 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर  विकास खण्ड करमा के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी  रवि कुमार  की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय ब्लॉक बाल कल्याण एवम संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,महिला शक्ति केंद्र, बाल विवाह टास्क फोर्स की बैठक आहुत की गई जिसमे जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा प्रतिभाग कर बच्चो की प्रति हिंसा उत्पीड़न को रोकने हेतु प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया  और अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह को रोकने के लिये ब्लाक स्तरीय कार्ययोजना बनाये जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिससे बाल विवाह न हो यदि बाल विवाह होने की सूचना प्राप्त होती है तो  तत्काल कार्यवाही की जा सके । जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई जिसके सम्बन्ध में जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया की  परित्यक्त एवं देख-रेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्च

आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है भाजपा- संतोष कुमार पाठक एडवोकेट

Image
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया एवं अन्य आप के मंत्रियों की निराधार और फर्जी गिरफ्तारियों के विरोध में आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली पर जमकर काटा, धरना दिया और प्रदर्शन किया।  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज सीबीआई द्वारा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय चंदौली पर जोरदार प्रदर्शन किया व धरना दिया तथा 'अदानी का नौकर कौन है मोदी है मोदी है' , 'दम है कितना दमन में तेरे देख लिया है देखेंगे', 'जगह है कितना जेल में तेरे देख लिया है देखेंगे', 'जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे', 'जब जब मोदी डरते हैं पुलिस को आगे करतें है' आदि नारे लगाए और महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतिनिधि  को सौंपा। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने फर्जी मामले में गिरफ्तार कर लिया है जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक और निराधार है. इसी

मिर्जापुर जनपद में बड़े फेरबदल

Image
  मिर्जापुर।प्रशासनिक व्यवस्था में डीएम दिव्या मित्तल ने किया बड़ा फेरबदल। तीन एसडीएम के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव। नवनीत सेहारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उप जिला अधिकारी को लालगंज से चुनार का उपजिलाधिकारी बनाया, भरत लाल सरोज को एसएलओ से उपजिलाधिकारी लालगंज, तो वही उप जिलाधिकारी चुनार नीरज प्रसाद पटेल को हटाकर एसएलओ की दी जिम्मेदारी,तबादला आदेश जारी करते हुए डीएम ने तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने का दिया निर्देश👇

झालू में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का शुभारंभ कस्बे के मुख्य मार्गों से निकली भव्य कलश यात्रा

Image
रिजवान सिद्दीकी झालू। श्रीरामकृष्ण सेवा समिति धर्मशाला एंव आश्रम की ओर से कस्बा झालू में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का शुभांरभ किया गया। कथा से पूर्व नगर में कलस यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर की महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रथम दिन कथा वाचक प्रेरणा ज्योति श्रीधाम वृंदावन ने उपस्थित श्रद्धालुओ को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। कस्बा झालू मे श्रीमद् भागवत कथा का शुभांरभ किया गया। जिसमें श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कथा प्रारंभ होने से पूर्व महिलाओ ने नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलश यात्रा निकाली। कथा वाचक प्रेरणा ज्योति श्रीधाम वृंदावन ने कथा का रसपान किया। उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओ में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एंव आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियो को ही मिलता है। सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नही जाने देना चाहिए। पृथ्वी पर मनुष्य की पीड़ा को देखकर नारद मुनि भगवान श्री हरि विष्णु से कहते है कि आप संसार का कष्ट दूर करते हो

🌞~*आज का हिन्दू पंचांग*~🌞

Image
🌈 *दिनांक - 28 फरवरी  2023* 🌈 *दिन - मंगलवार* 🌈 *विक्रम संवत - 2079* 🌈 *शक संवत -1944* 🌈 *अयन - उत्तरायण* 🌈 *ऋतु - वसंत ॠतु*  🌈 *मास - फाल्गुन* 🌈 *पक्ष - शुक्ल*  🌈 *तिथि - नवमी 01 मार्च प्रातः 04: 19 तक तत्पश्चात दशमी* 🌈 *नक्षत्र - रोहिणी सुबह 07:19 तक तत्पश्चात मृगशिरा* 🌈 *योग - विष्कंभ शाम 16:26 तक तत्पश्चात प्रीति* 🌈 *सूर्य और चंद्रमा का समय* *⛅सूर्योदय - 6:53 AM* *⛅सूर्यास्त - 18:25 PM* *⛅चन्द्रोदय - Feb 28 12:21 PM* *⛅चन्द्रास्त - Mar 01 2:31 AM* *⛅अशुभ काल* *⛅राहू - 15:32 PM – 16:59 PM* *⛅यम गण्ड - 9:46 AM – 11:13 AM* *⛅कुलिक - 12:39 PM – 14:06 PM* *⛅दुर्मुहूर्त - 09:11 AM – 09:57 AM, 23:24 PM – 12:14 AM* *⛅वर्ज्यम् - 13:31 PM – 15:17 PM* *⛅शुभ काल* *⛅अभिजीत मुहूर्त - 12:16 PM – 13:02 PM* *अमृत काल - 12:08 AM – 01:54 AM* *ब्रह्म मुहूर्त - 05:17 AM – 06:05 AM* *⛅आनन्दादि योग* *⛅मातंग Upto - 07:19 AM* *⛅राक्षस* ⏭️ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में* 🚩 *व्रत पर्व विवरण -*  🔥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* 🌷 *पति

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के सख्त एक्शन के चलते

Image
 👉थाना मण्डी से बड़ी खबर,,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉एसएसपी डाॅ,विपिन ताडा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करने वाले थाना मण्डी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक राशिद अली खान ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से पकड़े तीन शातिर बदमाश* *👉अलीम कुरैशी,समद  कुरैशी एवम मोहसिन कुरैशी से दो देशी तमंचे,कारतूस व नाजायज चाकू हुआ बरामद* *सहारनपुर*/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के सख्त एक्शन के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने कल रात बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर बदमाशों को दो देशी तमंचो,कारतूस एवम एक नाजायज के साथ किया गिरफ्तार।आपको बता दें,कि इस समय थाना मण्डी क्षेत्र में धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में शातिर बदमाशों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।कल रात  भी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर राशिद अली खान ने मय हमराही फ

गंगा की धारा को विदुर कुटी में लाने का प्रयास जारी : जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

Image
  विदुर कुटि का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम  प्रधान को साफ सफाई के दिये निर्देश रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर  ।  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा  द्वार  विदुर कुटी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गंगा की धारा को विदुर कुटी में प्रवेश कराने के उद्देश्य पर प्रभावी कार्य योजना बनाकर उसको तत्काल उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि गंगा की धारा के प्रवेश से विदुर कुटी प्राकृतिक सौंदर्य एवं वातावरण से परिपूर्ण बनेगी। उन्होंने कहा कि विदुर कुटी प्रांगण में स्थापित बहुद्देशीय भवनों का समूह जिला बिजनौर के लिए अत्यंत गौरवशाली और सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विदुर कुटी स्थल निश्चित रूप से पर्यटन के क्षेत्र में एक विशेष स्थान रखता है। उन्होंने ग्राम प्रधान को विदुर कुटी में साफ-सफाई की व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके द्वारा विदुर कुटी के पुजारी से वार्ता की गयी जिसपर उनके द्वारा वहां की मूर्तियां का सौन्दर्यकरण, चबूतरा ठीक कराने की बात कही गयी जिस पर उनके द्वारा संबंधित को तत्काल मूर्तियों का सौन्दर्यकरण व चबूतरा

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के सख्त एक्शन के चलते

Image
 👉थाना कुतुबशेर एवम थाना फतेहपुर से दो बड़ी खबरें,,,,,* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए* *👉थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम ने किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार* *👉थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने भी किया,एक चोर गिरोह का खुलासा,चोरी का माल बरामद* *सहारनपुर*/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के सख्त एक्शन के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करते हुए जहां थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर जहांगीर ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक शातिर वारंटी किशोरी लाल पुत्र भुल्लन को किया गिरफतार,तो वहीं थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर यमुना प्रशाद ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से आज एक चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर कासिब पुत्र कासिम निवासी हबीबगढ थाना कुतुबशेर को चोरी किए  टयूबवैल स्टार्टर के साथ किया गिरफ्तार।उक्त अभियुक्

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के कड़े एक्शन के चलते

Image
 👉थाना तीतरो से बड़ी खबर,,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का पालन करने वाले थाना तीतरो प्रभारी की भी बड़ी कार्रवाई* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना तीतरो प्रभारी मनोज कुमार की पुलिस टीम ने पकड़े दो गौवध वारंटी शाहदीन एवम इमरान*  *सहारनपुर*/ इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के कड़े एक्शन के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस का जोरदार चाबुक जारी है।उनके इन्हीं आदेशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना तीतरो प्रभारी मनोज कुमार की पुलिस टीम लोकेश कुमार ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से आज एक बड़ी कार्रवाई करते दो शातिर गौवध वारंटी अपराधियों शाहदीन पुत्र मौहम्मद तथा इमरान पुत्र नूरा दोनों ही निवासी ग्राम झाडवन पर जोरदार कार्रवाई करते हुए किया गिरफ्तार।यह कार्रवाई भी थाना प्रभारी मनोज कुमार के निर्देश पर की गई। अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। ✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

नगीना में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो नवजात शिशुओं की मौत

Image
परिजनों ने हंगामा कर डाक्टर को धुना रिज़वान सिद्दीकी नगीना। झोलाछाप के गलत इलाज से दो और नवजात शिशुओं की मौके पर ही मौत हो गई । शिशुओं की मौत से गुस्साए परिजनों ने जच्चा बच्चा केंद्र पर हंगामा करते हुए झोलाछाप चिकित्सक की जमकर पिटाई की घटना के समय पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा । तथा इन झोलाछाप नर्सिंग होम की शिकायत होने के बाद भी क्षेत्रीय नोडल अधिकारी एसीएमओ कुंभकरण की निंद्रा में सोया है जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है।     मोहल्ला लाल सराय स्थित अनाया जच्चा बच्चा केंद्र जो कि बिना डिग्री के झोलाछाप चिकित्सक उदयराज व उसकी पत्नी नीतू दोनों मिलकर जच्चा बच्चा केंद्र चला रहे है, जो नॉर्मल डिलीवरी (प्रसव ) कराने के साथ-साथ छोटा बड़ा ऑपरेशन भी कर लेते हैं। शनिवार को 4 बजे लाल सराय निवासी गुलिस्ता खातून 35 वर्ष मोहम्मद अफसार व थाना नजीबाबाद क्षेत्र के गांव महावतपुर बिल्लोच निवासी शालू पत्नी सूरज  दोनों जच्चाओं को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन इसी जच्चा बच्चा केंद्र पर ले गए जिसे जच्चा बच्चा केंद्र के संचालक झोलाछाप उदयराज व नीतू रानी ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया डिलीवरी के दौरान जच्चा बच्

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश।

Image
 सिद्धार्थनगर शव की धानी मार्ग के तिवारीपुर दिलीप के रूप में हुई पहचान। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुटी। बांसी थाना क्षेत्र के राप्ती नगर का है मामला ।

इटवा विधानसभा 305 के बूथ नंबर 146 माननीय प्रधानमंत्री जी के मन की बात लोगों के बीच में सुनते हुए

Image
भावी प्रत्याशी नगर पंचायतअध्यक्ष इटवा       माधव प्रसाद यादव (करिया पूर्व प्रधान)        पूर्व  जिला मंत्री/ वरिष्ठ भाजपा नेता

जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए परसा सुकुरुललाह मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Image
 सिद्धार्थनगर   जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद जगदंबिका पाल शामिल हुए। इस कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा नेता व समाज सेवी एवं प्रधान व भारी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष शामिल हुए और सभी ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल ने सभी को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और जिले के विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला और मीडिया से बात करते हुए पूरे कार्यक्रम को बताया और कहा कि केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार सभी लोगों का विकास कर रही है और हाल ही में आये बजट में सरकार ने अंतिम पायेदान पर खड़े होने वाले व्यक्ति को योजनाएं पहुँचाने का कार्य कर रही है।मौके पर    ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामभरोस चौहान मंडल अध्यक्ष जगदीश जयसवाल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रघुवर समेत नवल गुप्ता समेत भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे अतं मे सांसद ने कम्बल वितरित किये ।

आगामी त्योहार शब-ए- बारात, होली के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ पंकज कुमार पांडेय द्वारा ग्राम प्रहरी के साथ की गयी मीटिग

Image
         अमित कुमार आनन्द पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत  *सिद्धार्थअपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व जय राम क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़, पंकज कुमार पाण्डेय* द्वारा थाना शोहरतगढ़ पर ग्राम प्रहरी के साथ आगामी त्यौहार सब ए बारात, होली के दृष्टिगत गांव का माहौल, आपसी सौहार्द, त्योहार में आने वाली समस्याओं के बारे में वार्ता किया गया तथा निर्देशित किया गया की अपने अपने गांव में निरंतर भ्रमण सील रहकर सजग रहे  कोई भी छोटी व बड़ी किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल उच्चअधिकारी गढ़ व अधिकारीगढ़ को सूचित करें गांव में भ्रमण शील रहकर होलिका स्थानों पर जरूर जाइए व अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर ध्यान दें जिससे त्यौहार सकुशल शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जा सके ।

एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल का तूफानी दौरा

Image
👉आगामी त्योहारो को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल एक बार फिर सहारनपुर में *👉पुलिस लाईन मे राजपत्रित अधिकारियों,थानेदारो के साथ गौष्ठी,तो वहीं थाना जनकपुरी का वार्षिक निरीक्षण कर सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*  *👉 पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र डीआईजी अजय साहनी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक भी रहे साथ*  *सहारनपुर*/ आने वाले सभी त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो,कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल कल शाम पंहुचे रिजर्व पुलिस लाईन सहारनपुर।पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सलामी ग्रहण करने के बाद वे सीधे सभागार गये,जहां पर उनके द्वारा राजपत्रित अधिकारियों एवम थानेदारो के साथ एक गौष्ठी कर,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।एडीजी ने सभी को निर्देशित करते हुए कहा,कि कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,उन्होंने कहा कि अपराधी छोटा हो या बडा सभी की जगह जेल की सलाखे है।इसके बाद उन्होंने पुलिस लाईन में स्थित शाखाओं एवम इकाइयों का निरीक्षण करते हु

पुलिस विभाग में चला तबादला एक्सप्रेस कई थानाध्यक्ष हुए इधर से उधर।

Image
सोनभद्र     तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र   *सोनभद्र पुलिस अधीक्षक ने लॉ एंड आर्डर बनाए* रखने के लिए सोनभद्र के विभिन्न थानों के *कई एस एच ओ को स्थानांतरित* किया। अनपरा, दुद्धी *, रायपुर, करमा, घोरावल,* *जुगैल थाने में हुए* बदलाव।  मुख्य तबादलो पर नजर डालते हैं।  एसओजी प्रभारी रहे देवेंद्र प्रताप सिंह बने करमा थानाध्यक्ष। दुद्धी अपराध शाखा निरीक्षक रहे शेषनाथ पाल बने एसओजी प्रभारी बने। अनपरा एसआई रहे संतोष सिंह रायपुर बने एसआई। करमा थानाध्यक्ष रहे राजेश सिंह क्राइम ब्रांच गए। दुद्धी थानाध्यक्ष रहे श्रीकांत राय क्राइम ब्रांच गये। पुलिस अधीक्षक पेशकार रहे सुभाष चंद्र राय बने दुद्धी एसएचओ।  जुगैल थानाध्यक्ष रहे विनोद सोनकर बने घोरावल थानाध्यक्ष। घोरावल थानाध्यक्ष रहे गोपाल जी गुप्ता क्राइम ब्रांच गये।

थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त की कुल हेक्टयर 0.2592 (20 विस्वा 09 धूर) जमीन (कीमत लगभग 02 करोड़ 04 लाख 50 हजार रुपये) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अधीन किया गया कुर्क

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र           पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 27.02.2023 को थानाध्यक्ष थाना रामपुर बरकोनिया द्वारा थाना रायपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-101/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986  से सम्बन्धित व गैंग के सक्रिय सदस्य शेरखान पुत्र जमालुद्धीन निवासी ग्राम खुटहनिया, थाना करमा, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986  की धारा 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध करके अर्जित अवैध धन से ग्राम खुटहनिया, थाना करमा, जनपद सोनभद्र में अपने नाम से रजिस्ट्री की गयी जमीन कुल हेक्टयर 0.2592 (20 विस्वा 09 धूर) जिसकी कुल अनुमानित कीमत 2,04,50,000 रुपये (02 करोड़ 04 लाख 50 हजार) को श्रीमान जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) नियमानुसार कुर्क किया गया ।

अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र द्वारा थाना अनपरा का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र आज दिनांक 27.02.2023 को पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय) सोनभद्र द्वारा अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर, बैरक, मेस इत्यादि को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को अद्यावधिक कर बेहतर ढंग से व्यवस्थित रखने, थानाध्यक्ष अनपरा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित/शिकायतकर्ता की शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सूनने व उनके प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने, मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मी को आने वाली फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराने, बैंकों व वित्तिय संस्थानों की सुरक्षा के साथ ही एंटी रोमियों टीम को क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान

सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य-नवीन

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल की बैठक नगर के ब्रम्हनगर स्थित जिला कार्यालय पर संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में बीस वर्षों से युवक मंगल दल के लिए कार्य कर रहे प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी ने संगठन के सभी युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा ही देश के भविष्य है और युवाओ के ऊपर एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी है।ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के अंदर नेतृत्व गुणों का विकास करने के लिए युवक मंगल दल प्रथम सीढ़ी है। जनपद के हर तबके के लिए युवक मंगल दल ने काम किया है।वहीं कार्यवाहक जिलाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के मंशानुरूप विभागीय अधिकारियों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर प्रतिभाशाली एंव ऊर्जावान युवाओं की टीम तैयार की जा रही है।टीम तैयार होते ही जनपद के गांव-गांव में जनचौपाल लगाकर केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा।जिसमे जनपद के सम्मा

एक्शन एड द्वारा जनपद सोनभद्र के विकाश खंड नगवा में संचालित किया जा रहा है संविधान यात्रा - कमलेश कुमार

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र जनपद सोनभद्र के विकाश खंड नगवा के आदिवासी गांव सुअर सोत से प्रारंभ होकर  , धोबी ,  सियारिया , दरेव्व , देवाहर , नौडीहा, मड़पा  आदि विकाश खंड नगवा के 50गांव में *संविधान*  *यात्रा* का   किया जा रहा है । जिसमें एक्शन एड की ओर से कमलेश कुमार ने बताया की आज हर घर में संविधान की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है  जिससे की आदिवासी इलाकों में लोग संविधान के बारे में जान सके और अपने हक अधिकार को ले सके ।आज अभी भी नगवा ब्लाक के ऐसे गांव है जहा संविधान के बारे लोग जानते ही नहीं है। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य हर घर और परिवार में कानून की जानकारी हो जिससे हर परिवार सरकार की मुख्य योजनाओ से जुड़े और समता मूलक समाज की स्थापना हो सके । संविधान की प्रस्तावना और उद्देशिका , मूल अधिकार, मूल कर्तव्य आदि के  बारे में  संविधान यात्रा के दौरान लोगो को बताए जा रहा है  जिससे की  सभी को संविधान की मूल भूत जानकारी मिल सके इस संविधान यात्रा में कमलेश कुमार, अयोध्या प्रसाद खरवार, राजेश्वर खरवार, राम सेवक खरवार, तौहीद अली और भिन भिन गावों से संगठन साथियों ने संविध

सशक्त महिला की यही पहचान, मुश्किल से न होती परेशान"*- सरोजमा सिंह

Image
जनपद -सोनभद्र - आज दिनांक 27.2.2023 को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक  डॉ यशबीर सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार व पुलिस उपाधीक्षक डॉ चारु द्विवेदी के आदेश के क्रम में कर्मा थाना क्षेत्र  के अंतर्गत मिशन शक्ति के अंतर्गत इमलीपुर गावं में जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे महिला सहायता प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह द्वारा टोल फ्री नम्बर  112,1090,1098,1076,108 के बारे में बिस्तृत जानकारी दी गई जिला समन्वयक साधना मिश्रा द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत योजनाओं का प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने बालिकाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करने हेतु सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिला कल्याण विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं  जिसमें एक ही छत के नीचे कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है।महिलाओं में पुरुषों से अधिक साहस ,क्षमता व शक्ति होती है ,बस महिलाओं को उसे पहचानने की आवश्यकता होती है मेरी सुरक्षा ,मेरा सम्मान महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए विशि

बेटी नही किसी से कम, छोड़ दो अपने भ्रम इसी स्लोगन के साथ मनाया गया कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम- राजेश कुमार खैरवार

Image
आज दिनांक 27-02-2023 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिल प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर  शाहगंज के रैपुरा  गाव में 08 नवजात बालिकाओं का केक काटकर कन्या जन्म उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में कन्या के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु  उपस्थित लोगो से  बेटीयो कि शिक्षा व सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया साथ ही नवजात बालिकाओं  को हिमालय बेबी किट व बधाई पत्र देकर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गई एवं एक वृक्ष को बेटी के नाम पर लगाए जाने का अनुरोध किया गया तथा सरकार द्वारा संचालित  योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी मौकेपर  महिला शक्ति केन्द्र से  महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नीतु यति  सिंह ,ज़िला समन्वयक सीमा द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे व गाँव की आगनवाडी के साथ गाँव के आम जनमानस की उपस्थित रहीं

झालू में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का शुभारंभ कस्बे के मुख्य मार्गों से निकली भव्य कलश यात्रा

Image
रिजवान सिद्दीकी झालू। श्रीरामकृष्ण सेवा समिति धर्मशाला एंव आश्रम की ओर से कस्बा झालू में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान कथा का शुभांरभ किया गया। कथा से पूर्व नगर में कलस यात्रा निकाली गई। जिसमें नगर की महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रथम दिन कथा वाचक प्रेरणा ज्योति श्रीधाम वृंदावन ने उपस्थित श्रद्धालुओ को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। कस्बा झालू मे श्रीमद् भागवत कथा का शुभांरभ किया गया। जिसमें श्रद्धालुओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कथा प्रारंभ होने से पूर्व महिलाओ ने नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कलश यात्रा निकाली। कथा वाचक प्रेरणा ज्योति श्रीधाम वृंदावन ने कथा का रसपान किया। उन्होंने बताया कि विश्व में सभी कथाओ में ये श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एंव आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियो को ही मिलता है। सात दिन तक चलने वाली इस पवित्र कथा को श्रवण करके अपने जीवन को सुधारने का मौका हाथ से नही जाने देना चाहिए। पृथ्वी पर मनुष्य की पीड़ा को देखकर नारद मुनि भगवान श्री हरि विष्णु से कहते है कि आप संसार का कष्ट दूर करते हो

जनपद में उपजिलाधिकारीओ का तबादला

Image
 तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र प्रभकार सिंह मुख्यालय उपजिलाधिकारी को घोरावल तहसील की मिली जिम्मेदारी दुध्दी के एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा को सहायक अभिलेख अधिकारी ओबरा/ वन बंदोबस्त अधिकारी सोनभद्र एवं श्याम प्रताप सिंह को दुद्धी तहसील के उपजिलाधिकारी

थाना नानोता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी एवम उनकी पुलिस टीम को मिली दो बड़ी कामयाबी

Image
 👉👉आपरेशन मुस्कान👈👈 👉थाना नानौता से दो बडी खबर,,,,, *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के कड़े निर्देश पर थाना नानौता पुलिस ने खोज निकाले लापता दो नोजवान युवक* *👉घर से लापता दो नोजवान युवको सुनील एवम वीशू को थाना नानौता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से सकुशल बरामद कर,किया परिजनों के सुपुर्द*  *सहारनपुर*/ पुलिस ने कई बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए,अनेकों परिवारो को उनके बिछड़ों से मिलवाया,इसी का नाम *आपरेशन मुस्कान* है।आज भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों पर चलने वाले थाना नानौता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने मय हमराही फोर्स नरेश कुमार एवम नरदेव के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद लापता किशोर वीशू को पानीपत हरियाणा से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।बता दें,कि गांव छछरौली निवासी नीटू का 17 वर्षीय पुत्र वीशू परिवार को बिना बताए घर से कही चला गया था,जिसकी सूचना थाना नानौता पुलिस को भी दे दी गई थी।थाना प्रभारी चन्द्रसैन सैनी ने उक्त मामले को गम्भीरता से ल

श्री बजरंग बली अखाड़ा शिलान्यास आयोजन किया गया

Image
 तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  आज दिनांक 26.2.2023 को सोनभद्र में लोड़ी गांव में प्रांगण में चंचल  यादव के सौजन्य से दंगल आयोजित किया गया जोनपुर पहलवान चंचल यादव 30000 रु विजई हुए  राजू पहलवान  मुगल सराय घोरावल पहलवान धर्मेन्द्र मनोज पहलवान बनारस नारायण सिंह घोरावल अजय पहलवान बनारस  कुस्ती किया गया  मिर्जापुर रिन्चू पहलवान कुष्णा पहलवान मिर्जापुर कमलेश पहलवान मिर्जापुर गिरिष पहलवान जोनपुर 

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के सख्त आदेशों के चलते

Image
 👉थाना तीतरो एवम थाना गंगोह से बड़ी खबरे,,,,, *👉 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का पालन करने वाले थाना तीतरो प्रभारी की दो बड़ी कारवाई* *👉थाना तीतरो प्रभारी मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने एक शराब तस्कर सहित तीन को किया गिरफ्तार* *👉थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह की पुलिस टीमो की भी दो बड़ी कारवाई,युवती को भगा ले जाने के बाद रेप करने वाला एक युवक के साथ साथ एक लूटेरा भी गिरफ्तार*  *सहारनपुर*/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के आदेशों के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का पालन करने वाले थाना तीतरो प्रभारी मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अमित कुमार ने जहां 5 लीटर कच्ची अपमिश्रित शराब के साथ एक शातिर नशा कारोबारी जबरद्दीन पुत्र यामीन निवासी ग्राम बालू को किया गिरफ्तार,तो वहीं इसी थाने के ही सब इंस्पेक्टर अनील कुमार ने भी बड़ी कारवाई करते हुए दो शातिर वारंटी भाईयो ऐजाज पुत्र फारूख एवम शाहनवाज पुत्र फारूख

Sonebhadra: रॉबर्ट्सगंज न्यायालय परिसर में हटाया गया

Image
 कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  अतिक्रमण अधिवक्ताओ में हुई नोक झोक  सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज न्यायालय परिसर से रविवार की सुबह हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का काम भारी फोर्स की मौजूदगी में शुरू कर दिया गया है।सदर एसडीएम रमेश कुमार व सीओ सिटी राहुल पाण्डेय के मौजूदगी में फोर्स न्यायालय परिसर में से अतिक्रमण हटाया गया है। जेसीबी लगाकर व नगरपालिका के कर्मियों की तरफ से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ है। अतिक्रमण हटाता देख कई लोगों की तरफ से न्यायालय परिसर में लगाई गई मड़ई,टिन सेट आदि को अपने से ही हटाने का काम शुरू कर दिया गया। इसके पूर्व शनिवार को भी कई लोगों ने अपने से ही अतिक्रमण हटा लिया था। आपस मे ही अधिवक्ता करते रहे नोक झोक अधिकारी व पुलिस प्रशासन सबकी बाते सुनती रही आगे बुल्डोजन न चले उसके लिए अधिवक्ता ने वर्तमान अध्यक्ष से रखी बात।मौके पर एलआइयू भी रहे चप्पे चप्पे पर नजर बनाए रही।

थाना जनकपुरी,थाना फतेहपुर एवम थाना सरसावा से बड़ी खबरें।

Image
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के सख्त आदेशों के चलते 👆👆👆👆👆👆👆👆 *एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव,थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार एवम थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमों की तीन बड़ी खबरें* *👉थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम ने जहां एक एसीड अटेक की फर्जी घटना बनाने वाले को किया गिरफतार,तो वहीं थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद की पुलिस टीम ने एक वांछित को किया गिरफतार* *👉थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने भी हासिल की एक बडी कामयाबी* *सहारनपुर*/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के सख्त एक्शन के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव,थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार एवम थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीमों ने आज ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अनगिनत अपराधियों को भेजा जेल।उनके इन्हीं आदेशों

कर्तव्यो संग नारी भर रही उड़ान ना कोई शिकायत ना कोई थकान- साधना मिश्रा

Image
  दिनांक 25/02/2023 को  जनपद-सोनभद्र जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक  डॉ यशबीर सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार व पुलिस उपाधीक्षक डॉ चारु द्विवेदी के आदेश के क्रम में आज दिनांक जनपद सोनभद्र के थाना पिपरि क्षेत्र  के मारकरा गावं में  जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे मिशन शक्ति के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता कार्यक्रम टोल फ्री no, महिलाओ व बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध पर महिला कल्याण विभाग व पुलिस बिभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में जिला समन्वयक साधना मिश्रा ने महिलाओं को व बच्चियों को बाल विवाह ,बाल श्रम के विषय में महिलाओं से बातचीत की महिलाओं के खिलाफ और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में बताया गया जिसमें महिलाओं के खिलाफ हिंसा और भेदभाव के उन्मूलन के बारे में जागरूकता बढ़ाने हेतु अभियान चलाया गया। महिला उप निरीक्षक सरोजमा सिंह घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में महिलाओं को जानकारी दी  महिलाओं के साथ अभद्रता का व्यवहार एवं महिलाओं और बालिकाओं को गुड टच बैड टच के बारे मे बताया गया प्रभारी निरीक्षक महिल

मार्ग दुर्घटना मे बाइक सवार महिला की मौत

Image
 *संजय मालवीय संवाददाता सिद्धार्थन सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर के थाना इटवा में शुक्रवार को इटवा ही थाना क्षेत्र के ग्राम हरिजोत के समीप एक वीभत्स घटना घटित हुई । दुर्घटनाके सम्बन्ध में बताया जाता है कि रीता पांडेय वार्ड न .3 बढ़नी निवासिनी  अपने पति विन्देश्वरी 50वर्ष के साथ बाइक से त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम प्यूरिया अपने माइके जा रही थी कि अचानक बाइक से गिर गयी ,जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी तबतक आनन फानन में आसपास के लोग एम्बुलेंस से सीएचसी लाए जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

छेड़छाड़ के आरोप में जावेद को हुई सजा

Image
 👉न्यायालय समाचार,,,,, *👉एसएसपी सहारनपुर डा,विपिन टाडा अपराधियों पर थानो से लेकर न्यायपालिका तक काफी सख्त* *👉कस्बा गागलहेडी निवासी छेड़छाड़ के आरोपी जावेद को हुई 5 वर्ष कारावास की सजा तथा हुआ 13 हजार का जुर्माना* *👉 नाबालिग लड़की के साथ जावेद पुत्र इस्लाम निवासी कस्बा गागलहेडी ने की थी छेड़छाड़*   *👉उक्त मामले में अभियुक्त को सजा दिलाने मे एडीजीसी चंचल चौहान, उपनिरीक्षक अजयवीर सिंह,माॅनेरटिंग सैल एवम पेरोकार अंकित कुमार की भी अहम भूमिका रही*    *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा,विपिन टाडा आजकल थानों से लेकर न्यायपालिका तक अपराधियों पर काफी सख्त एक्शन मे है।उनके इसी सख्त एक्शन के चलते जनपद पुलिस भी थानों से लेकर न्यायपालिका तक अभियुक्तों को सजा दिलाने मे लगातार कामयाब साबित हो रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश पर एक छेड़छाड़ के मामले मे माॅनिट्रिंग सेल एवम थाना गागलहेडी के पेरोकार अंकित कुमार द्वारा लगातार की गई सख्त पेरवी के चलते कल देर शाम माननीय न्यायपालिका द्वारा अभियुक्त जावेद पुत्र इस्लाम निवासी कस्बा गागलहेडी थाना गागलहेडी को सुनाई गयी 5 साल कारावास की सजा

कम उम्र के बच्चे खेल से वंचित होने के कारण तनाव भी झेल रहें..!!

Image
  *देश में चिकित्सालयों से अधिक खेल मैदानों व स्टेडियमों की आवश्यकता..!!* *अवैध कोचिंग संस्थानों पर लगनी चाहिए लग़ाम..!!* *कहता है बचपन हमें यूं ही खेलने दो, खेलकूद कर देश सेवा योग्य बनने दो, हक है हमारा खेल के मैदान पाने का, सरकार तुम उन्हें यूं गायब ना होने दो..!* कहते है की स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है! और आज देश में चिकित्सालयों से अधिक खेल मैदानों स्टेडियमों की आवश्यकता है! लेकिन यह देखा जा सकता है कि समूचे देश में कोचिंग संस्कृति बुरी तरह से पनप रही है यह इस कदर हावी है कि सुबह से देश के भविष्य नौनिहाल किशोर युवा कोचिंग संस्थानों में भागे भागे पहुंचते हैं! नौनिहाल किशोर और युवाओं को सुबह-सुबह खेल के मैदानों व स्टेडियमों में होना चाहिए लेकिन मिथ्या विश्वास के कारण ऐसा रुपहला वातावरण कोचिंग संस्थान निर्मित करते हैं कि अभिभावक उनके मायाजाल में बुरी तरह से फंस जाते हैं और अपने बच्चों को कोचिंग में भेजने के लिए प्रेरित होते हैं! या यों कहें कि मजबूर होते हैं!दरअसल अभिभावकों और बच्चों के मन मस्तिष्क में ये बातें घर कर गई हैं कि वास्तविक ज्ञान और सफलता की गारंटी सिर्फ कोचिंग

कोर्ट रोड पर वर्टिकल गार्डन का नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने किया निरीक्षण

Image
✅ दिल्ली रोड स्थित निर्माणाधीन नाले के निरीक्षण के दौरान  नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने अधिकारियों को दिया निर्देश ______________________ सहारनपुर। नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने नगर निगम द्वारा शहर में कराये जा रहे करीब एक दर्जन कार्याे का निरीक्षण किया और कार्यो की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने दिल्ली रोड़ पर निर्माणाधीन नाले का कार्य गुणवत्ता पूर्ण न होने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।  नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज ने शुक्रवार को सुबह दस बजे से दोपहर करीब एक बजे तक शहर में चल रहे अनेक निर्माण कार्याे का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने कोर्ट रोड स्थित डिवाइडर की ग्रिल पर बनाये गए वर्टिकल गार्डन का निरीक्षण करते हुए गमलों में आकर्षक तथा चटकीले रंगों वाले पुष्प और पौधे लगाने के निर्देश दिए तथा उनकी सुरक्षा के लिए आसपास के दुकानदारों से सहयोग करने का अनुरोध किया।  नगरायुक्त ने दिल्ली रोड स्थित निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया और कार्य गुणवत्ता पूर्ण न किये जाने पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने तथा मानक के अन

सूभरी मेहराब में श्मशान घाट मार्ग पर जलभराव बना मुसीबत

Image
  नागल सूभरी मेहराब में  श्मशान घाट मार्ग पर जलभराव ग्रामीणों की परेशानी का सबब बना है। शव के अंतिम संस्कार को कीचड़ से होकर गुजरना पड रहा है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी समेत अनेक उच्चाधिकारियों को इस संबंध में कई प्रार्थना पत्र दिए परंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका। अब पुनः जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि कुछ समय पूर्व जेई, सहायक विकास अधिकारी व ग्राम सचिव ने निरीक्षण कर तालाब तक नाला बनाया जाने की संस्तुति की थी। लेकिन अब जांच दल द्वारा दी गई रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। ग्राम प्रधान लख्मीचंद, सोन, कबूल सिंह, स्वर्ण सिंह, जितेंद्र, जितेश, सुरेश पाल, मिंट, अशफाक, मनीराम, सुंदर, इकबाल, जग सिंह समय सिंह आदि लोगों ने जिलाधिकारी से अभिलंब उनकी समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है। रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा

तुर्किए से “ऑपरेशन दोस्त” को सफल कर एनडीआरएफ बचावकर्मी पहुंचे वाराणसी : हुआ भव्य स्वागत

Image
तुर्किए-सीरिया में दिनाकं 06-02-23 को आई भीषण भूकम्प आपदा में “ऑपरेशन दोस्त” के तहद सफल राहत-बचाव कार्य को पुरा करने के बाद आज एनडीआरएफ वाराणसी के सभी बचावकर्मी अपने वाहिनीं मुख्यालय, चौकाघाट वाराणसी सकुशल वापस पहुचें। माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा दिल्ली में तुर्किए से वापस आने पर सभी बचाव दलों से मुलाकात कर मानव जीवन को बचाने के लिये विदेश मे जाकर किये गये राहत-बचाव ऑपरेशन की जमकर प्रशंसा की गई थी। आज एनडीआरएफ वाराणसी के सभी बचावकर्मीयों के वारणसी पहुँचने पर एनडीआरएफ मुख्यालय में श्री दयाशंकर मिश्रा, राज्यमंत्री, (स्वतंत्र प्रभार) आयुष मंत्रालय, श्री रवीन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग ( उत्तर प्रदेश)  एवं वाराणसी कमिश्नर श्री कौशल राज शर्मा, कमान्डेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के द्वारा बचावकर्मियों का स्वागत करते हुये हौसला अफजाई किया गया। इस अवसर पर एनडीआरएफ के अधिकारियों, साथी बचावकर्मीयों व स्कूली बच्चो, सामाजिक संस्था “स्वागतम काशी फाउंडेशन”,  “भारत विकास परिषद” तथा “गंगा सेवा निधि” के सदस्यों द्वारा पुष्प

जिले में औद्योगिक विकास के लिए वातावरण हुआ सृजित : डीएमZ

Image
 उद्यमि निवेश के लिए जिला बिजनौर का कर रहे रूख  जिले के औद्योगिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें अधिकारी  रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर   । जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में बैंकर्स को निर्देश दिए कि जिले के औद्योगिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें और इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरतें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि किसी उद्यमि को यदि अनावश्यक रूप से परेशान किया जाना प्रकाश में आता है तो संबंधित शाखा प्रबंधक के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी और उनके उच्चाधिकारियों को पत्र द्वारा संज्ञानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कड़ी महनत और प्रयासों के बाद जिले में औद्योगिक विकास के लिए वातावरण सृजित हुआ और उद्यमि निवेश के लिए जिला बिजनौर का रूख कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में आवश्यक है कि निवेशकों को उद्योग की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाए और उनको यथासंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकरी श्री मिश्रा आज पूर्वान्ह 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में डीएलआरसी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थ