घटना को अंजाम देने वाला हमलावर रितिक मात्र 36 घंटे मे गिरफ्तार,अवैध असहला बरामद

 ➡️थाना सरसावा से बड़ी खबर,,,,



*➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते*


*➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-देहात सागर जैन के सख्त आदेश पर*


*➡️थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीमों की जबरदस्त कार्रवाई,,एक प्राण घातक हमलावर व वारंटी गिरफ्तार*




*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के सख्त आदेशों का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्राण घातक हमलावर को मात्र 36 घंटे मे एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।और यही नहीं सुबे सिंह की ही पुलिस टीम ने ही एक और शातिर वारंटी पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।आपको बता दें,कि गांव सलूनी निवासी रितिक पुत्र राजीव उर्फ मोल्हू ने गांव खंडवा निवासी सोबीन के ऊपर देशी तमंचे से प्राण घातक हमला किया था,जिसकी रिपोर्ट सोबीन के पिता ने थाना सरसावा में लिखाते हुए उस पर जान से मार डालने की नियत से प्राण घातक हमले का आरोप लगाया था,जिस पर तत्काल संज्ञान लेते थाना प्रभारी सुबे सिंह ने एक टीम का गठन कर हमलावर की गिरफ्तारी के आदेश दे डाले। पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रविन्द्र नागर ने भी मय दल बल सहित इस हमलावर रितिक को 36 घंटे में ही एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।और यही नहीं इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक नरेश सिंह ने भी मय दल बल सहित एक शातिर वारंटी नितिन उर्फ शुभम पुत्र संजय निवासी ग्राम रायपुर डेरा को गिरफतार कर लिया।दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति