Posts

Showing posts from November, 2022

जेल में डीएम ने देखी व्यवस्था कैदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच साफ-सफाई पर दिया जोर

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय   मिर्जापुर । जिला कारागार में पहुंची जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, एडीएम शिव प्रताप शुक्ल एवं एसपी संतोष कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से जेल का निरीक्षण किया। जिला कारागार में करीब 700 कैदी निरुद्ध हैं। जिलाधिकारी ने पाकशाला में कैदियों के लिए बनाये गये भोजन के गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कैदियों से वार्ता कर जेल में मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी।*   *जिला कारागार में पहुंची जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कारागार परिसर में स्वच्छता एवं सफाई का निरीक्षण किया। साथ ही पाकशाला में कैदियों के लिए बने भोजन का निरीक्षण कर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बने दाल की मात्रा और कैदियों की संख्या के बारे में जाना,जेल प्रशासन ने बताया कि कैदियों को मिलने वाली सब्जी का उत्पादन जेल में ही किया जाता है। प्रत्येक कैदी को 30 ग्राम दाल देने का प्राविधान है। इसके तहत व्यवस्था किया जाता है। दाल और सब्जी दोनों बनी है। उन्होंने कारागार के कैदियों से वार्ता किया। उनसे मुलाकात कर जेल में मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली। जेल के अस्पताल में उपलब्ध सेवा को भी दे

Sonebhadra: जनपद सोनभद्र* में *मानक विपरीत संचालित हो रहे है फर्जी मेडिकल स्टोर,कार्यवाई के नाम पर जीरो मेडिकल स्टोर

Image
  डीआइ फर्जी मेडिकल पर आशीर्वाद रखे हैं*  औषधि निरीक्षक को नही देखा गया मेडिकल स्टोर की छापे मारी करते जो फर्जी तरीके से चल रहे है। बहुत से मेडिकल स्टोर में नशीली दवाओं का सप्लाई किया जाता है एमपी से लेकर यूपी तक जुड़ा है तार संचालक को भी नही लगता मेडिकल चलाने में डर कहा गया है कि सईया भये कोतवाल तो डर काहेका ड्रग इंंस्पेक्टर से जब इस मेडिकल सम्बंधित जानकर लिया गया तो उन्होंने बताया कि हमे बता दीजिये की कहा पर फर्जी चल रहा है साहब को हम बताए कि कहा चल रहा है। कभी कदा एक दो फर्जी मेडिकल पर कार्यवाई करके वाहवाही लूट लिया जाता है तहसील क्षेत्र में बिना लाइसेंस के दर्जनों मेडिकल स्टोर संचालित हैं। इन मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवा की बेखौफ होकर बिक्री की जा रही है। बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान इन संचालकों को पहले से कैसे सूचना मिल जाती है।की इससे यह लोग अपने अपने मेडिकल स्टोर बंद करके खिसक लेते हैं। मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट नहीं हैं वह भी दुकान चल रहा है।आखिर औषधि विभाग क्यो चुप्पी साधे बैठी है क्यो नही करती कार्यवाई । तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र दावा के साथ औषध

विन्ध्याचल धाम पहुंचे राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार:धार्मिक स्थलों के विकास पर जताई प्रसन्नता, बोले-कान्हा के बृज में भी बनेगा कॉरिडोर

Image
  तेजस्वी न्यूज  कमलेश पाण्डेय        **मिर्जापुर।विंध्याचल धाम में *बुधवार को पहुंचे प्रदेश सरकार में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने सविधि माता विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर की प्रशंसा करते हुए कहा कि जल्द ही ब्रज में भी *कॉरिडोर का निर्माण कार्य आरम्भ किया जाएगा। इस मौके पर नगर विधायक पं. रत्नाकर मिश्र भी मौजूद रहे* ।   *विंध्याचल धाम में सड़क मार्ग से पहुंचे राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने माता विंध्यवासिनी का* *दर्शन-पूजन कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने धाम में विराजमान माता काली, सरस्वती और महादेव का दर्शन कर मन्नत मांगी।कहा कि माता के दर पर* *आकर अच्छा लगता है।उन्होंने निर्माणाधीन विंध्य कॉरिडोर को देखने के बाद प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के कार्यों की प्रशंसा की* ।  *राज्यमंत्री ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बन गया। विंध्य कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। इसकी प्रशंसा करने के लिए शब्द नहीं है। उन्होंने कहा कि कान्हा की नगरी ब्रज में भी अति शीघ्र कॉरिडोर का निर्माण कार्य आरंभ होगा।कॉरिडोर का निर्माण किए जाने

दो माह से नहरो मे नही हुवे दर्शन,किसान चिंतित

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय  *राजगढ़* *।क्षेत्र की नहरों सुखी होने से किसान खेत की सिंचाई नही कर पा रहे है।साथ ही गेहूं की बुआई नही हो पा रही है।किसी तरह सितंबर व अक्टूबर माह मे बोये गये सरसो व गेहूँ की फसल पानी के अभाव मे बर्बाद हो रहे है।क्षेत्र मे इस वर्ष कम बारिश होने के कारण नदी नाले पोखरा सुख चुके है।सिंचाई के लिए समरसेबुल भी पानी छोड़ दे रहे है।किसानों के सिंचाई के लिए धनरौल बाँध व घाघरा नहरों मे दो माह से पानी का दर्शन तक नही हुआ। राजगढ़,कुड़ी,भवानीपुर,ददरा पहाड़,कोनभरुहवा,नदिहार,धनसिरीया,सेमरा सहित अन्य गाँव के किसानों के फसल सिंचाई के अभाव मे खराब हो रहे है।जिससे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।जलस्तर खिसकने व नहरों मे पानी न चलाये जाने से गेहूं की बुआई भी नही हो पा रही है।किसानों के पास अन्न का संकट उत्पन्न होने खा खतरा मेरा रहा है।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा का नशा मुक्त अभियान

Image
नशा मुक्त अभियान जनपद सहारनपुर में तेजी के साथ जारी,कई बड़े नशा तस्कर गिरफतार *👉एसएसपी के निर्देश पर जनपद के थाना प्रभारियों का नशा मुक्त संदेश जन जन तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास*   *👉15 दिन के अंदर तीन दर्जन से अधिक नशा बेचने वाले जा चुके हैं जेल* *सहारनपुर*/ नशा एक ऐसा मीठा जहर है,जो इंसान के शरीर में जाते ही अपना काम दिखाना शुरू कर देता है।और वही मीठा जहर,जो शरीर के अंदरूनी अंगों खत्म कर देता है,जिससे इंसान की मोंत भी हो जाती है।जनपद सहारनपुर को नशा मुक्त देखने का जो सपना एसएसपी सहारनपुर ने देखा है,वह बहुत ही जल्द पूरा होने वाला है,क्योंकि जनपद पुलिस का नशा मुक्त अभियान लगातार कामयाबी की और बढ़ रहा है,और तीन दर्जन से अधिक नशा तस्कर अब तक जेल की सलाखो के पीछे जा चुके हैं।थाना कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह,थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के अलावा थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार, कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह,थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा,थाना नकुड प्रभारी राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ,थाना तीतरो प्रभारी सतीश कुमार,थाना मिर्जापुर प्रभारी पीयूष दीक्षित,थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार

फर्जी निकला पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के पत्नी द्वारा अवैध देह व्यापार का धंधा

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय सोनभद्र*  सोनभद्र : में एक वायरल पत्र ने पुलिस विभाग की नींद उड़ा दी वायरल पत्र में दो पुलिसकर्मियों की पत्नियों पर सेक्स रैकेट और मादक पदार्थों की तस्करी करने का आरोप लगा है 17 पुलिसकर्मियों के नाम से लिखे गए इस वायरल पत्र में पुलिस लाइन आवास कॉलोनी में पूरा रैकेट संचालित करने का आरोप है इस वायरल पत्र में सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी शिकायत कर्ताओं को बुलाकर बात किया और बाद में मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का पटाक्षेप किया। कथित शिकायतकर्ता ने सामूहिक रुप से बताया कि यह वायरल पत्र पूरी तरह से फर्जी है उन्होंने बताया कि इस तरह की शिकायत पहले भी की गई थी। जिसको जांच में फर्जी पाया गया था । शिकायत कर्ताओं ने कहा कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है शिकायतकर्ता पुलिसकर्मियों ने बताया कि यह मामला पूरी तरह से फर्जी है किसी ने फर्जी तरीके से हम लोग के नाम और हस्ताक्षर बनाकर शिकायत की है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ0  यशवीर सिंह ने बताया कि सभी 17 शिकायतकर्ता उनके पीछे खड़े हैं और सभ

मड़िहान के विशुनपुर जंगल में लगी मुकेश बाबा की दरबार,मन की मुराद लेकर पहुंच रहे श्रद्धालु, 10 लाख से अधिक महिलाओं की गोद भर चुके

Image
 सोनभद्र जनपद के मधुपुर क्षेत्र में भी डाल चुके थे डेरा जहाँ से प्रशासन ने किया था गिरफ्तार, अब पहुचे मीरजापुर मुकेश बाबा करने चमत्कार   तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय*   राजगढ़ ।मड़िहान तहसील क्षेत्र के भावा-विशुनपुर जंगल में आज छठवें दिन भी दुखियारों का तांता लगा रहा। बाबा का दर्शन पाने के लिए सुबह दस बजे से लोग बेताब रहे। दरबार मे पहुंचने के लिए हाथों में माला फूल व प्रसाद लेकर बूढ़े, बच्चे व महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लाइन में कोई दर्शन के लिए लगा था तो कोई अपने परिवार का दर्द बताया। बाबा ने आशीर्वचन में बताया कि अब तक दस लाख से ऊपर महिलाओं का सूना गोद भर चुके हैं। प्रेत बाधा में लंगड़ा लूला व गूंगे को ठीक करने का दावा किया जा रहा था। लेकिन शांति व्यवस्था के लिए शासन प्रशासन नहीं दिखा। दूर दराज से आए श्रद्धालु हाथों में नारियल-चुनरी प्रसाद लेकर लाइन में लगे रहे। श्रद्धालुओं को लाइन में लगने के लिए बाबा लाउड स्पीकर लेकर अनाउंसमेंट कर रहे थे। भक्त को तलवार से ठीक होने का आशीर्वाद दे रहे थे। श्रद्धा भक्ति के अनुसार चढ़ावा में लोग रुपया पैसा दान कर रहे थे।

Sonebhadra:यातायात माह के दृष्टिगत निकाली गयी यातायात जागरुक रैली

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र        8382048247 य़ातायात माह के दृष्टिगत चलाये जा रहे जागरुकता अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार द्वारा बढौली चौक राबर्ट्सगंज से यातायात जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया गया । यह जागरुकता रैली बढौली चौक रा0गंज से प्रारम्भ होकर कचहरी होते हुए महिला थाना तिराहा से गुरुद्वारा , धर्मशाला होते हुए पुनः बढौली चौक पर समाप्त हुई । रैली के दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने, तीन सवारी न बैठाने, चार पहिया वाहन चालकों को शीट बेल्ट लगाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने व वाहनों को ओवर लोड न चलाने तथा यातायात नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रमोद कुमार यादव, उप निरीक्षक राम सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।

नजीबाबाद माल गोदाम फाटक पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की बनी संभावना

Image
                                             - प्रदेश शासन‌ ने डीएम से मांगी फुट ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर रिपोर्ट   -एसडीएम व सीओ  स्थल निरीक्षण कर तथ्यात्मक रिपोर्ट डीएम को सोंपेंगे                                        -डीएम की सकारात्मक रिपोर्ट व‌ संस्तुति पर बजट की स्वीकृति संभव रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी बिजनौर जिला ब्यूरो चीफ  नजीबाबाद । नगर के मालगोदाम फाटक पर आधी आबादी पार रेलवे लाइन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की संभावना को अब बल मिलता नजर आ रहा है। दो दशक के प्रयासों के बाद अब प्रदेश शासन ने फुट ओवरब्रिज निर्माण की जरूरत पर जिलाधिकारी बिजनौर से सीधे रिपोर्ट तलब की है। डीएम के निर्देश दिए एसडीएम व सीओ ने स्थल का निरीक्षण कर आरपीएफ व जीआरपी से वार्ता के बाद अपनी तथ्यात्मक अनूकूल रिपोर्ट तैयार की है जो जनहित में जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दी जाएगी। एसडीएम ने स्वीकार किया जनहित में फुट ओवरब्रिज निर्माण आवश्यक है। जिलाधिकारी की सकारात्मक रिपोर्ट व‌ संस्तुति पर प्रदेश सरकार से बजट उपलब्ध होना संभव हो सकता है।                    नजीबाबाद नगर में मालगोदाम तिराहे पर रेलवे फाटक पर दो दशक से फु

राशन डीलर प्रती यूनिट आधा किलो कम दे रहे अनाज

Image
 पूर्ती विभाग की मिलीभगत से  गल्ला वितरण का कार्य    चढ़ाा भ्रष्टाचार की भेंट   रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी बिजनौर जिला  ब्यूरो चीफ बिजनौर। सरकार ने भले ही सब व्यवस्था ऑनलाइन कर दी है लेकिन भ्रटाचारी (तू डाल-डाल तो मैं पात-पात) कहावत को चरितार्थ कर सरकार की योजनाओं को पलीता लगाने के साथ साथ जनता की नजरों में सरकार की  छवि धुमिल कर अपना उल्लू सीधा करने मे कामयाब हो रहे हैं । जिले में राशन वितरण में धांधली की शिकायतें आने के बावजूद कोई सुधार होता नहीं प्रतीत हो रहा है।  राशन डीलर प्रती यूनिट पर आधा किलो अनाज कम दे रहे हैं कुछ राशन डीलरों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें वितरण के लिए आवंटन अनाज प्रति कुन्टल पांच किलो पहले ही कम मिलता है ऊपर से विभाग को भी चढ़ावा चढाना होता है। गौरतलब है कि राशन लेने वाली जनता  शिकायत इसलिए नहीं  करती  कि राशन डीलर नाराज न हो जाये। यदि कोई विरोध करने का प्रयास करता भी  है तो राशन डीलर राशन कैंसिल करानो की धमकी देकर शांत कर देता है । विदित है कि  राशन कम देने का मामला बिजनौर दौरे पर आये प्रभारी मन्त्री के सामने भी उठ चुका है जिस पर जांच कराने की बात कह

"देव दर्शन धर्मचेतना जनजागृति व्यसन विराम एक प्रयास यात्रा "

Image
 जय दूधेश्वर महादेव  (11दिवसीय राजस्थान मध्यप्रदेश गुजरात महाराष्ट्र यात्रा 18 नवंबर से 28 नवंबर तक )  राजस्थान यात्रा में 11 वे दिन 27 नवंबर को श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपांदे संस्थान मालाझाल ग्राम तिलवाड़ा में स्थित श्री राणी रूपांदे मन्दिर पालिया का पंचम पाटोत्सव आज पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के सानिध्य में रावल किशन सिंह जी अध्यक्ष श्री राणी भटियाणी माता मन्दिर संस्थान जसोल के अध्यक्षता में कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी के संयोजन में आज पाटोत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न हुआ जिसमें पटोत्सव के पूर्व संन्ध्या पर देशी कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ साथ ही श्री दुर्गासप्तशती से हवन यज्ञ हुआ ,एवं आज प्रातः काल 8 बजे से 10 बजे तक रावल किशन सिंह जी द्वारा पूजन हवन हुआ तदोपरान्त 10:30 बजे राणी रूपांदे मन्दिर की धर्मध्वजा रावल किशन सिंह जी, कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जी,श्रीमहन्त नारायण गिरि जी सहित उपस्थित सन्तों द्वारा हुई , तदोपरान्त सन्तो एवं भक्तों की उपस्थिति में पूर्णहुति

कमर दर्द से बचाव एवं सामान्य उपचार के बारे में डॉक्टर दिनेश रतनानी न्यूरो सर्जन जेपी हॉस्पिटल द्वारा जानकारी दी गई।

Image
मानव अधिकार संगठन शामली एवं जेपी हॉस्पिटल नोएडा ने  एक गोष्ठी का आयोजन हनुमान धाम के पास एक रेस्टोरेंट में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि हेमंत गुप्ता एडिशनल जज उपभोक्ता फोरम शामली एवं मुख्य वक्ता डॉ दिनेश रतनानी न्यूरो सर्जन जेपी हॉस्पिटल नोएडा, संस्था के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गोयल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। वंदे मातरम अशोक कोरियर ने कराया।  कार्यक्रम का संचालन डॉ राजेंद्र गोयल ने किया। कैंप की आयोजक अमजद अली जेपी हॉस्पिटल नोएडा रहे।  डॉक्टर डॉक्टर दिनेश रतनानी ने सभी को कमर दर्द से उत्पन्न सभी समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। और समझाया। हम किस प्रकार बिना खर्च किए शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। और कमर दर्द मैं आने वाली प्रॉब्लम को समय से पहले दूर कर सकते हैं। जिससे शरीर स्वस्थ रहे। कुछ शरीर के व्यायाम, खान पीन, हमें काम करते समय कुछ कुछ समय बाद रेस्ट करना चाहिए। और ज्यादा प्रॉब्लम होने पर किसी भी चिकित्सक को दिखा सकते हैं। एलसीडी के माध्यम से पूर्ण रूप से समझाया गया है। डॉक्टर अशोक सिंघल कार्यक्रम संयोजक रहे।  इस अवसर पर महासचिव ड

एसएसपी के निर्देश पर जनपद पुलिस की नशा तस्करों पर कई बड़ी कार्यवाही

Image
 एसएसपी सहारनपुर का 👉ऑपरेशन व्हाइट''पाउडर लगातार कामयाबी की और *👉नकुड,कुतुबशेर,देहात कोतवाली,थाना मण्डी,गंगोह एवम बेहट थाना प्रभारियों का नशा तस्करों पर चला जोरदार चाबुक*  *👉जनपद पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई से थर्राये नशे का कारोबार करने वाले,कुछ भागकर गये या तो रेल में,या फिर जेल में* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ विपिन ताड़ा के सख्त एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक तथा पुलिस अधीक्षक-देहात सूरज राय के कड़े निर्देश पर इस समय जनपद पुलिस की नशा तस्करों पर जोरदार कार्रवाई तेजी के साथ जारी है।पुलिस की इस जबरदस्त कार्रवाई के चलते नशा तस्कर क्षेत्र छोड़कर या तो रेल से भाग रहे है,या फिर जेल की सलाखों के पीछे है।एक सप्ताह के अंदर पुलिस अब तक दर्जनों नशा कारोबारियों पर एनडीपीएस की कार्रवाई कर चुकी है।थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चीमा एवम संजय शर्मा ने एक नशा कारोबारी महिला नफीसा उर्फ छोटी को 220 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफ्तार।थाना कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व में नकुड तिराहा चौकी

मिर्जापुर में की गई समीक्षा बैठक,अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने पर जोर

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय        8382048247    *मिर्जापुर* ।जिलेे में विंध्याचल स्थित अष्टभुजा डाक बंगले में अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नवेन्दु सिंह इजीकेल ने विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक किया।मंडलीय समीक्षा बैठक में सोनभद्र,भदोही और मिर्जापुर के अधिकारी शामिल हुए।जिन्हें श्री सिंह ने विकास कार्यो के तय लक्ष्य और सरकार की मंशा के अनुसार समय पर कार्य करने का निर्देश दिया। कहा कि किसी भी योजना में किंतु और परंतु की आड़ में लापरवाही बर्दास्त नहीं किया जायेगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयोग के सदस्य ने अल्पसंख्यक विभाग से जुड़ी योजनाओं को व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया।कहा कि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का ईमानदारी से जमीन काम करें। कहा कि जब प्रचार प्रसार के साथ विभाग की योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा तभी सरकार की मंशा पूर्ण होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग व अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं के बारे में अब तक के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में मिर्जापुर के मुख्य चिकित्साधिकारी राजेंद्र प्र

प्रदेश स्तरीय विजेता क्रिकेट टीम को अनुप्रिया ने किया सम्मानित:जन संवाद कार्यक्रम में लोगों से किया मुलाकात, समस्या के समाधान का दिया निर्देश

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय         8382048247  *मिर्जापुर* ।जिलेे में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जनपद की विजेता टीम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ के ग्रेयर ग्राउंड में किया गया था। अनुप्रिया ने खिलाड़ियों के उत्साह को सराहा और शुभकामनाएं व्यक्त किया। साथ ही संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर उन्होंने लोगों से मुलाकात की। उनकी समस्या को सुना और सम्बन्धित अधिकारी से बात कर न्यायोचित कार्रवाई का निर्देश दिया।

यूपी में मुख्य मार्गों से हटेंगे ई-रिक्शा

Image
 लखनऊ तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय  सभी डीएम को भेजा गया पत्र जाम की समस्या दूर करने के लिए भेजा गया पत्र  हादसों की वजह बन रहे है ई रिक्शा  अब मुख्य मार्गों से हटाए जाएंगे ई रिक्शा प्रमुख सचिव परिवहन व आयुक्त ने दिए निर्देश जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर हटाने के दिए निर्देश ई-रिक्शा हटाने से पहले फीडर रोड तय किए जाएंगे  लिंक मार्गो से ई-रिक्शा मुख्यालय तक आएंगे।

वाहन चेकिंग के दौरान 34 वाहनों का किया गया चालान

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र      8382048247  डाला । हाथीनाला तिराहे पर *ओबरा* क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को हाथीनाला पुलिस द्वारा वाहनों की जांच हेतु चलाये गए अभियान के तहत 34 वाहनो पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर वाहनों का चालान किया गया। हाथीनाला थाना प्रभारी रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि यातायात माह के तहत ट्रैफिक नियमों के अंतर्गत यह अभियान चलाया गया है जिसमें गाडियों के कागजात के साथ ही वाहन स्वामियों के हेलमेट आदि चेक किये जा रहे हैं।यदि ट्रैफिक नियमों में नियत व्यवस्था में कोई कमी पाई जा रही है तो नियमानुसार वाहन स्वामियों से चालान काटने के बाद वसूली भी की जा रही है।

पति की हृदय विदारक घटना सुन विवाहिता ने मासूम के साथ की आत्म हत्या

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र पति की हृदय विदारक घटना सुन विवाहिता ने मासूम के साथ की आत्म हत्या अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का किया मुआयना ।। बीजपुर)सोनभद्र:-थाना क्षेत्र के इंजानी में शनिवार की दोपहर पति के सड़क हादसे की सूचना पर एक विवाहिता ने अपने दो वर्षीय मासूम के साथ फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर लिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर सुनील सिंह पुत्र जमुना सिंह निवासी इंजानी (बख्रिहवाँ ) हाइवा से राखी लोड करने रिहंद परियोजना स्थित राखी बंधे पर जा रहा था इसी दौरान इंजानी प्राथमिक बिद्यालय के पास हाइवा अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया जिसमें चालक को गंभीर चोट आई । सूचना पाकर परिजन चीखते चिल्लाते घटनास्थल की तरफ दौड़े इसी दौरान घायल चालक के छोटे भाई अजीत सिंह की पत्नी संगीता उम्र 24 वर्ष को किसी ने गलत सूचना दे दिया कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है । पति के एक्सीडेंट की हृदय विदारक खबर सुनते ही संगीता पत्नी अजीत सिंह, ने आवेश में आकर पहले अपने कपड़ों व जेवरात में आग लगा लिया फिर घर के दरवाजे की कुंडी बंद कर अपने 2 वर्षीय पुत्र के साथ नायल

पंजाबी समाज को निकाय चुनाव में उचित हिस्सेदारी दी जाए- योगेश दुआ

Image
सहारनपुर   निगम चुनाव को लेकर पंजाबी महासंगठन की एक बैठक कल सांय होटल स्काईलार्क में सम्पन्न हुई|  कही न कही चुनाव के समय मे पंजाबी समाज को दरकिनार कर दीया जाता है जिसमें तय किया गया कि निकाय चुनाव में पंजाबी समाज उसी दल का समर्थन करेगा जो पंजाबी समाज को पूरा सम्मान देगा    बैठक में संगठन अध्यक्ष योगेश दुआ ने कहा कि पूरे प्रदेश में सहारनपुर में पंजाबी समाज की सर्वाधिक संख्या है और पंजाबी समाज राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर मतदान करता है, फिर भी राजनीतिक दल पंजाबी समाज को संख्या के अनुसार टिकट वितरण में उचित हिस्सेदारी नहीं देते| निकाय चुनाव में जो पार्टी टिकट वितरण में पंजाबी समाज को उचित सम्मान देगी पंजाबी महासंगठन उसी पार्टी का समर्थन करेगा|     संगठन के महामंत्री मदन लाम्बा, संयोजक राकेश नरूला व कोषाध्यक्ष मुकेश मनचन्दा ने मांग की कि सामान्य सीटों पर पंजाबी समाज को टिकट वितरण में उसकी संख्या अनुसार 50% हिस्सेदारी दी जाए|    बैठक में राकेश ढींगड़ा,मुकेश गक्खड़,मुरली खन्ना, सुरेंद्र नागपाल,सूरज ठक्कर,नीरज कामरा,अश्वनी मेहता,संजय मेहता,सोनू जुनेजा,राजीव वाधवा,राकेश मदान,इन्द्र चुघ, हरजीत

त्रिलोकपुर मे योगी का बुलडोजर पहुंचने से मचा हड़कंप रोहन की तलाश में दी दबिश

Image
 शामिक हत्या कांड----------++++ महिलाओं का पुलिस पर अभद्रता व तोड फोड का आरोप रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी झालू। कृष्णा कॉलेज के निकट करीब तीन दिन पूर्व झालू निवासी बीबीए छात्र की हुई हत्या के मामले में पुलिस द्वारा पड़ोसी गांव त्रिलोकपुर में जेसीबी मशीन लेकर पहुंचने से ग्रामवासियों में हड़कंप मच गया। पुलिस  दोबारा   कार्रवाई करने की चेतावनी देकर लौट गई। जिसके चलते ग्रामीणों में भय व्याप्त है।  कृष्णा कॉलेज में अध्ययनरत बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र शामिक पुत्र सरवर के हत्यारों की तलाश में पुलिस ने देर रात्रि  हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव त्रिलोकपुर में दबिश दी। लेकिन घर में महिलाएं ही मिली। घर की महिलाओं ने बताया कि देर रात्रि एक बजे पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के शक में रोहन पुत्र संजीव व उसके चाचा राजीव पुत्र इकबाल के घर में तलाशी अभियान चलाया। महिलाओं का आरोप है रोहन की तलाश में दबिश देने आई पुलिसकर्मियों ने उनके घर में घुसकर अभद्रता करने के साथ-साथ तोड़फोड़ भी मचाई है। शुक्रवार की प्रात: 11 बजे पुलिस जेसीबी मशीन लेकर रोहन की तलाश में पहुंची और चेतावनी देकर लौट गई। कहा कि रोहन को शीघ्र पेश नहीं

समाज कल्याण मंत्री ने किया पलिया ग्राम पंचायत का उद्घाटन

Image
सोनभद्र, उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण  राज्य मंत्री संजीव गोंड ने शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के पलिया ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन का विधि विधान से पूजन अर्चन करके तथा रिबन काटकर उद्घाटन किया, उद्घाटन के अवसर पर मंत्री जी ने कहा की केंद्र एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबो के हित में लगातार काम कर रही है, गरीबों को गांव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायतो में मिले इसके लिए ग्राम पंचायत सचिवालय बनाये जा रहे है, गरीब बेटियों की शादी करानी हो, पक्का आवास बनवाना हो या फिर ग्राम पंचायतो में बिजली पहुँचाने का काम हो वह सब सरकार कर रही है, कहा की ग्रामीण एक छत के निचे ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने मंत्री का स्वागत करते हुए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला, वहीं संचालन कर रहे प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने उपस्थित कई ग्राम पंचायत के प्रधानों से मंत्री व ब्लॉक प्रमुख का स्वागत कराया, इस दौरान ग्रामीणों ने पलिया राजस्व गांव के साथ अन्य गाँवो को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित बेलन नदी पर पक्का पुल बनाये जाने की मांग

यूपी लखीमपुर खीरी हिंसा मामला:

केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू के खिलाफ निचली अदालत में आरोप तय होने के बाद उसकी जमानत याचिका पर 12 दिसंबर को होगी सुनवाई। सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर से एक हफ्ते के भीतर आरोप तय करने का निर्देश दिया है।

यूपी: बुलंदशहर पुलिस ने विकास कुमार को पकड़ लिया है।

Image
पिछले दिनों विकास का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो आफताब द्वारा किए गए 35 टुकड़े की बात को जास्टिफाई कर रहा था. हालांकि वीडियो में वो अपना नाम 'राशिद' बताता है, लेकिन असली नाम 'विकास कुमार' है. बुलंदशहर SSP श्लोक कुमार ने बताया कि विकास कुमार ने राशिद खान बनकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसे अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह व श्रम मंत्री अनिल राजभर का किया स्वागत अभिनंदन

Image
  उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज की प्रेरणा एवं निर्देश से श्रम विभाग मंत्रालय की देख रेख में सामूहिक विवाह समारोह में 3003 जोड़ो का विवाह कार्यक्रम गाजियाबाद में सम्पन्न हुआ। जिसमें केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह , उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम और सेवायोजन मंत्री  अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में जोड़ो को आर्शीवाद देने पहुंचे। इनके साथ अध्यक्ष बीओसीडब्लू डॉ रघुराज सिंह,भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महापौर आशा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष  ममता त्यागी , जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़ रेखा नागर, मंत्री नरेन्द्र कश्यप के प्रतिनिधि सौरभ जायसवाल, जिलाधिकारी राकेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक, उप श्रम आयुक्त रवि श्रीवास्तव आदि अति विशिष्ट गणमान्य के रूप में मंचासिन रहे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के द्वारा दोनों मुख्य अतिथियों का स्वागत अभिनंदन पुष्प पुंज देकर करने के उपरान्त महापौर आशा शर्मा के नेतृत्व में भाजपा महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष भीम शर्मा, सिद्धार्थ कश्यप,सुखबीर चौधरी, मनोज चौधरी, विश्वेंद

आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में कमिश्नरेट सिस्टम के प्रस्ताव पर लगी मुहर

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र योगी सरकार की शुक्रवार की कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश के तीन और ज़िलों में कमिश्नरेट के गठन का रास्ता साफ हो गया है। गाजियाबाद, आगरा और इलाहाबाद को कमिश्नरेट बनाए जाने के प्रस्ताव पर योगी कैबिनेट की मुहर लगी। तीनों कमिश्नरेट में आज ही कमिश्नर की तैनाती होगी। आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज पूरे जिले में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की जाएगी। आज कैबिनेट में कुल 16 प्रस्ताव मंजूर किए गए। परिवहन विभाग के तीन प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि 23 बड़े शहरों के बस स्टैंड पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे। लखनऊ, आगरा, प्रयागराज के दो दो बस स्टैंड शामिल है। उन्हें हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यात्रियों के ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था होगी। रेस्तरां और बाजार भी होगा।  भविष्य में सभी 75 जिलो में इसे लागू किया जाएगा। वाराणसी से हल्दिया तक जल परिवहन के लिए 15 जेटी बनाई जाएगी। सस्ते में यात्रा और परिवहन की सुविधा मिलेगी। चन्दौली में जेटी पर रेल, बस और जल परिवहन से माल भेजने की सुविधा होगी। इसके लिए चन्दौली में सिंचाई

स्वस्थ रखने के लिए लगवाई दौड़

Image
 मिर्जापुर  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय        8382048247 ।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया।तत्पश्चात् जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी,अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल तथा शस्त्र कवायद सहित दंगा निरोधक उपकरणों के प्रयोग की जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सन्तोष कुमार मिश्रा’ द्वारा डॉग स्क्वाड की ली गयी सलामी तथा जवानो को कराया गया शस्त्राभ्यास पुलिस लाइन निरीक्षण के क्रम विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों तथा अभिलेखों को चेक करते हुए सम्बन्धित को अभिलेखों को अद्यतन रखने के लिए एवं पुलिस लाइन मेस ,पुलिस लाइन कार्यालय, बैरक,आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं समुचित रख-रखाव के निर्देश दिए गये।

डीएम ने किसानों से दान में मांगा पराली,दान के लिए जारी किया मोबाइल नम्बर

Image
 मिर्जापुर  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 ।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जिले के किसानों से पराली न जलाने का आह्वान किया हैं। कहा हैं कि पराली जलाने के बजाय उसे गौशाला के लिए दान दे दें। कहा कि फसल का अवशेष जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। जिससे श्वांस सम्बन्धित बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे जलवायु के ऊपर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। जिसके कारण फसलों की वृद्धि एवं उत्पादन भी प्रभावित होती है। इससे खेत में पाये जाने वाले सभी प्रकार के मित्र कीट मर जाने से खेत की उर्वरा शक्ति क्षीण हो जाती है । मिट्टी की कार्बन भी जलकर नष्ट हो जाने से उस भूमि में कोई भी फसल उगाना एवं उत्पादन करना सम्भव नहीं होता है। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जो किसान पराली गौशालाओं को दान देना चाहते हैं। वह मोबाइल नम्बर 9984668598 पर सम्पर्क करके अवगत करा सकते हैं।उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने बताया कि फसल अवशेष जलाने वाले दोषी व्यक्ति को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के नियमों के अनुसार पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति के लिए अर्थदण्ड की व्यवस्था की गयी है।

नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल जारी.18 मान्यता प्राप्त दलों के सिंबल जारी हुए

Image
 लखनऊ 18 दल सिंबल पर लड़ सकेंगे निकाय चुनाव भाजपा, कांग्रेस, सपा समेत 18 राजनीतिक दल  निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी चुनावचिन्ह जारी 197 चुनाव चिन्ह निर्दलीय उम्मीदवारों के  लिए जारी. 👇🏻👇🏻

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर बैंक से लोन लेने वाले गैंग के महिला सहित तीन सदस्य गिरफ्तार भेजे गए जेल

Image
मीरजापुर वृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’द्वारा बताया गया कि बीते दिनांकः21 नवम्बर को जनसुनवाई के दौरान एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ । जिसमें वादी सीताराम पुत्र लालचन्द्र निवासी अघवार थाना पड़री  के नाम की जमीन पर केसीसी कराकर बैंक से लोन ले लिया गया । पुलिस अधीक्षक  द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा को यथाशीघ्र अभियोग पंजीकृत कर साक्ष्य संकलन के आधार पर घटना से सम्बन्धित आरोपित की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली कटरा,पर दो दिन पूर्व 22.नवंबर को वादी सीताराम उपरोक्त की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-239/2022 धारा 419,420,467,468,471,34 भादवि बनाम विजय कुमार यादव आदि पांच नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । थाना कोतवाली कटरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना में संकलित साक्ष्यों के आधार पर ज्ञात हुआ कि राजेन्द्र पुत्र बांगुर निवासी पड़रा हनुमान थाना कोतवाली  तथाकथित सीताराम उपरोक्त द्वारा अपने एक साथी विजय कुमार यादव व पत्नी धर्मी  देवी के साथ मिलकर स्वयं को सीताराम पुत्र लालच

ईश्वर प्रसाद पी जी कालेज का शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान,

Image
 सोनभद्र तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र ईश्वर प्रसाद पीजी कालेज का शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान! । जनपद मुख्यालय राबर्ट्सगंज से 8 किमी दूर हिंदुवारी के निकट देउरां गांव स्थित ईश्वर प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्र के छात्र- छात्राओं के लिए सपनों को साकार करने का आसान जरिया बनता जा रहा है । 2014 में स्थापित इस महाविद्यालय से स्नातक का प्रथम बैच 2015- 16 में पढ़कर निकला जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में स्वावलंबी भारत अभियान की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है । स्नातक कला में हिन्दी , संस्कृत ,शिक्षा शास्त्र , समाज शास्त्र , राजनीति विज्ञान , मध्यकालीन इतिहास , भूगोल और गृहविज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षार्थी स्वयं आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रयत्नशील हैं,वहीं वे दूसरों के लिये भी उदाहरण बनते जा रहे हैं । उदाहरण के लिये छात्रा राजश्री राय अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में अपने नव गीतों के लिये जहाँ जानी जाती है , वही वह उच्च शिक्षा के प्रति निष्ठावान है । वाणिज्य संकाय में बीकॉम के विद्यार्थी आत्मनिर्भर बनने के लिये स्वरोजगार के प्रति ध्यान केंद्र

राहत : नहीं टूटेगा रॉबर्ट्सगंज बाजार, कलवारी-खलियारी राजमार्ग के लिए बनेगा बाईपास

Image
   सोनभद्र तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र        8382048247 अब रॉबर्ट्सगंज बाजार नहीं टूटेगा बल्कि रॉबर्ट्सगंज से होकर गुजरने वाले कलवारी-खलियारी राजमार्ग के लिए बाईपास का निर्माण कराए जाने को शासन से मंजूरी मिल गयी है। यह बाईपास सात गांवों से होकर गुजरेगी राजस्व विभाग और पीडब्ल्यूडी की संयुक्त टीम बाईपास के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया है। बाईपास बनने से न सिर्फ गाड़ियों का लोड कम होगा बल्कि लोगों को उड़ी मार्ग से बिहार जाना आसान हो जाएगा।

नगर निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र सोनभद्र।चोपन नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है जिसे लेकर गुरुवार को एसडीएम और तहसीलदार ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए गए।नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को एसडीएम राजेश कुमार सिंह और तहसीलदार सुशील कुमार ने नगर के गुरुद्वारा इंटर कॉलेज रेलवे इंटर कॉलेज केंद्रीय विद्यालय व प्राथमिक विद्यालयों में बनाए जाने वाले पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।

थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार

Image
 तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय मिर्जापुर।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया।आज दिनांक:24.11.2022,को उ0नि0 प्रभुनाथ शर्मा थाना राजगढ़ मय पुलिस द्वारा वारण्टी 1-कलीम उर्फ बब्बू पुत्र असरफ उर्फ बल्लर 2-पुल्लू उर्फ गुलाब हुसैन पुत्र सोबराती निवासीगढ़ डढ़िया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

नगर में 350 लाख से कराया जायेगा विकास कार्य,26 कार्यों का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय  मिर्ज़ापुर तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय*  नगर के सिटी क्लब स्थित प्रेक्षागृह के सभागार में आयोजित नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मनोज जायसवाल शिलान्यास समारोह में शामिल हुए।विकास के क्रम में उन्होंने नई रेखा खींचते हुए एक दिन में 26 निर्माण कार्यों का एक साथ शिलान्यास किया।15वें वित्त योजनान्तर्गत इन कार्यो को कराया जायेगा। प्रस्तावित कार्यो में नगर के कई वार्डो में क्षतिग्रस्त गलियों, सड़कों और नालियों का मरम्मत किया जायेगा। कई वार्डों में सीसी सड़क निर्माण, इंटरलॉकिंग, नाली के ढ़क्कन, रिटेनिंगवाल,नाली मरम्मत जैसे कार्यों को शामिल किया गया है। सभी कार्य एक सप्ताह के अंदर ही निर्माण कार्य आरम्भ करा दिया जायेगा। जिसे लगभग दो माह के भीतर पूरा कर लिया जायेगा।

वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग सिर्फ कानून के साथ खिलवाड़ नहीं बल्कि जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ है ,एसपी

Image
   मिर्जापुर  *तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय*  ।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम में कालेज के अध्यापकों, छात्र/छात्राओं व NCC के कैडेट्स को जागरूक किया गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य KBPG कालेज द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत् किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यातायात जागरूकता सम्बन्ध में स्कूली छात्र/छात्राओं व एनसीसी कैडेट को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत भी दी गयी,यह भी बताया गया की यातायात नियमों का पालन करके ही वाहन दुर्घटनाओ को रोका जा सकता है तथा उसमें कमी लायी जा सकती है । ई-चलान ऐप, मैप माई-इंडिया ऐप सहित पुलिस के विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारें में जागरुक करते हुए पुलिस कार्य प्रणाली के बारें में जानकारी दी गयी । कार्यक्रम में कालेज के छात्र/छात्राओं व NCC कैडेट्स द्वारा पूछे गए प्रश्नों का पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा समुचित प्रत्

लखनऊ आयकर विभाग इनकम टैक्स विभाग में फर्जी नौकरी स्कैम का मामला

Image
इनकम टैक्स विभाग में फर्जी इंटरब्यू इनकम टैक्स विभाग स्कैम की लीपापोती में लगा इनकम टैक्स ने अपने किसी अफसर पर एक्शन नहीं लिया इनकम टैक्स की विजिलेंस ने भी कोई जांच शुरू नहीं की पुलिस को दी गई तहरीर में भी मामले को घुमाया सिर्फ एक आरोपी प्रियंका मिश्रा के खिलाफ तहरीर इनकम टैक्स के किसी अफसर को आरोपी नहीं बनाया गया लखनऊ में इनकम टैक्स के यूपी ईस्ट का मुख्यालय है बड़े-बड़े अफसरों की मौजूदगी में इतना बड़ा स्कैम हो गया किसी भी बड़े अफसर की जवाबदेही तय नहीं घूस लेकर इनकम टैक्स ऑफिस में फर्जी नौकरी बट रही थी।

✅ सहारनपुर पब्लिक स्कूल में यातायात माह के अंतर्गत किया निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Image
✅ ओवरलोडिंग से होती है अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं... एसपी सिटी *✅ यातायात नियमों का पालन करें स्कूली बच्चे.... सीओ ट्रैफिक* *✅ सुरक्षा की दृष्टि से स्कूली वाहनों की पूरी जानकारी रखें अभिभावक व स्कूल.... सुरेंद्र चौहान*  _______________________ सहारनपुर, महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सहारनपुर पब्लिक स्कूल में यातायात माह के दौरान चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के  अन्तर्गत आयोजित चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों द्वारा तूलिका व रंगों के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया गया।                 स्थानीय पेपर मिल रोड स्थित सहारनपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का शुभारंभ एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, सीओ ट्रैफिक चित्रांशु गौतम, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक  व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान ,महासचिव व सहारनपुर  पब्लिक स्कूल  के  प्रधानाचार्य सुधीर जोशी व यातायात प्रभारी सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया।                प्रतियोगिता में प्रतिभागी बच्चों को संबोधित करते हुए *एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक* ने कहा कि स्कूली वाहन

अब जाकर योगी सरकार के तेज तर्राक अधिकारियों को पता चला, सोनभद्र खनन में भ्रष्टाचार की असली वजह

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र सोनभद्र।लगभग 6 साल बाद योगी सरकार के तेज तर्राक अधिकारियों को सोनभद्र दौरे पर आने के बाद पता चला कि प्रदेश में सोनभद्र एक मात्र ऐसा जिला है जहां 90 % क्रेशर के पास भंडारण लाइसेंस ही नहीं है। अपने दो दिवसीय दौरे पर सोनभद्र आये विशेष सचिव खनन विपिन जैन व उनकी टीम को जब इसकी जानकारी हुई तो स्तब्ध रह गए।हैरानी इस बात को लेकर थी कि पूरे प्रदेश में शासनादेश लागू होने के वावजूद आखिर सोनभद्र इससे अछूता कैसे रह गया

नाबालिग से दुष्कर्म में 20 साल की सजा,82 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया,पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय मिर्जापुर।पड़री थाना क्षेत्र के निवासी ने नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी। इसके आधार पर थाना पड़री पर विभिन्न धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया। नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्बन्धित अपराध को प्राथमिकता देते हुए पुलिस एवं मॉनीटरिंग पैरवी सेल को प्रवाभी एवं सशक्त पैरवी कराया। इसके चलते न्यायालय ने अपराध में दोषी पाए जाने पर अभियुक्त को 20 वर्षों का कठोर कारावास एवं 82 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाया। अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज को दी गई सलामी

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय  मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज को सलामी दी गयी । पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर का स्वागत पुलिस ध्वज के प्रतीक(स्टीकर) को बांयी जेब के ऊपर चस्पा करके किया गया तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज को फहराते हुए सलामी दी गयी तथा पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारीगण सहित अनुचर को पुलिस ध्वज के प्रतीक(स्टीकर) को लगाया गया । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है और हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है।जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतीम योगदान दिया है । यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादाई है तथा इस ध्वज के फहराने मात्र से हम सभी में एक नई ऊर्जा का संचार होता है । हम सबके लिए गर्व की बात है की उ0प्र0 पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है ।

वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के बीच बहुवरा में कार ने बाइक सवार को मारा टक्कर

Image
 ब्रेकिंग न्यूज तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र वाराणसी शक्तिनगर मार्ग बहुअरा हनुमान मंदिर के पास हुआ एक्सीडेंट बताया जा रहा है की तेज़ रफ़्तार एर्टिगा गाड़ी ने बाइक सवार को मारी टक्कर बाइक सवार का नाम अनिल कुमार पुत्र हरिहर उम्र लगभग 40 वर्ष बहुअरा निवासी बताया जा रहा है  रोबर्सगंज से वाराणसी की तरह जा रही थी एर्टिगा गाड़ी तभी तेज़ रफ़्तार एर्टिगा ने बाइक सवार को मारी टक्कर और बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों के द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को भेजा गया जिला अस्पताल ।  ● मौके पर पहुंची 112 नम्बर पुलिस ने मामला को संज्ञान में लिया और आगे की कारवाही की ।मौके पर एर्टिगा गाड़ी चालक मौके से फ़रार  हो गया ।

हवन से मन और पर्यावरण दोनों शुद्ध होता है-- महाप्रबंधक कुलश्रेष्ठ

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में भव्य हवन-यज्ञ का प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान विद्यालय के नामित अध्यक्ष अमित कुमार कुलश्रेष्ठ, (महाप्रबंधक टीएस) एवं उनकी पत्नी श्रीमती दीपाली कुलश्रेष्ठ रहीं। विद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा छात्र-छात्राओं ने करतल ध्वनि के द्वारा दोनों यजमानों का स्वागत किया ‌। हवन कार्यक्रम में विद्यालय की धर्म-शिक्षिका के निर्देशन में सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने बड़े हीं उत्साह से भाग लिया। हवन कार्यक्रम के बाद मुख्य यजमान दीपाली कुलश्रेष्ठ एवं अमित कुमार कुलश्रेष्ठ ने  संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का विशेष संदेश दिया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं की कैबिनेट के गठन की घोषणा की गयी।  बारहवीं की छात्रा  रानू - हेड गर्ल , अख्तर रजा - हेड ब्वाय , रिसिका सिंह -  डिप्टी हेड गर्ल ,  रितिक सिंह -  डिप्टी हेड ब्वाय, अनमोल पनिका - स्पोर्ट्स कैप्टन ब्वायज , ऊषा कुमारी - स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल्स , अमन

यातायात नियमों का पालन करना हमारा सुरक्षा कवच है

Image
 निकाली गई यातायात जागरूकता रैली:ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सड़क सुरक्षा के बारे में दी जानकारी, बोले-  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय  *मिर्ज़ापुर।लालगंज* तहसील क्षेत्र में बुधवार को यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। रैली बापू उपरौध इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली। रैली यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत सेहरा शामिल हुए। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मुख्य अतिथि ने लालगंज बाजार में सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात सुविधाजनक व्यवस्था है, लेकिन उसके नियमों का पालन करना सुरक्षा कवच है। सीओ परमानंद कुशवाहा ने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल वह ईयर फोन का प्रयोग न करें। यह वाहन चलाने का पैटर्न अवैधानिक है। कहा कि दुर्घटना का अपना गहरा प्रभाव होता है। जिसके  उस घर परिवार के सदस्यों की पारिवारिक स्थिति बदल जाती है और दुर्घटना विपन्नता लाती है।

नाबालिग से दुष्कर्म में 20 साल की सजा,82 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया,पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय मिर्जापुर।पड़री थाना क्षेत्र के निवासी ने नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी थी। इसके आधार पर थाना पड़री पर विभिन्न धाराओं के साथ ही पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया। नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्बन्धित अपराध को प्राथमिकता देते हुए पुलिस एवं मॉनीटरिंग पैरवी सेल को प्रवाभी एवं सशक्त पैरवी कराया। इसके चलते न्यायालय ने अपराध में दोषी पाए जाने पर अभियुक्त को 20 वर्षों का कठोर कारावास एवं 82 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाया। अर्थदण्ड अदा न करने की दशा में अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

एसपी ने व्यापारियों संग बनाई रणनीति:बोले-दुकानों और प्रतिष्ठानों पर लगाएं सीसीटीवी कैमरा, सुरक्षा का दिया आश्वासन

Image
सोनभद्र तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र ।एसपी डॉ. यशवीर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस लाइन चुर्क में स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ के संबंध में व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों, बैंक मित्र व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ घटित अपराधिक घटनाओं एवं उनकी सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

मंदिर का चोरी हुआ सामान बरामद

Image
तेजस्वी न्यूज   कमलेश पाण्डेय     मिर्जापुर। कोतवाली देहात में छिलवल नाथ मंदिर के पुजारी चमनलाल ने तहरीर में लिखा था कि मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने मंदिर में चोरी किया है। जिसके आधार पर थाना में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया। मंदिर में चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष मिश्र ने प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिया। कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उप निरीक्षक कमलेश सिंह ने पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना के आधार पर 3 शातिर चोरों लोहंदी निवासी राजन, विजयपुरा निवासी प्रदुम्न तथा सुनील को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से मंदिर से चोरी हुआ पीतल का गागर, तांबे का लोटा, आरती की थाली और अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि मंदिर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वह सामानों की बेचने के लिए जा रहे थे कि पकड़े गये। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।