बस गया तम्बूओ का शहर, सज गई दुकाने



जोगीरमपुरी/नजीबाबाद

दरगाहे आलिया नजफ ऐ हिन्द में तमबुओं का शहर बस गया है दूर दूर से ज़ायरीन दरगाह पहुंचने लगे हं, दरगाह पर खाने पीने और ज़रूरी सामान की दुकाने भी लग चुकी हें, ज़ाइरीन रोज़ों पर अपनी अपनी मन्नते और मुरादें मांग रहे हँ,ज्ञात रहे इस वर्ष दरगाह पर होने वाली सालाना मजालिसे अज़ा 25 मई से 28 मई तक होगी जिसमे हिंदुस्तान के बड़े विद्वान ख़िताब करेंगे और हिंदुस्तान की मशहूर अंजमने नोहा खानी और सीना ज़नी करेंगी इंतज़ामिया कमेटी ने अपनी तरफ से भरपूर इंतेज़ाम किये हँ सालाना मजालिसों को सफल बनाने के लिये प्रशासन हर संभव सहयोग कर रहा है ताकि मजलिसों का कार्यक्रम सफल हो सके,दरगाह कमेटी अध्यक्ष इरम अली ज़ैदी, सचिव.मोहम्मद अब्बास संयुक्त सचिव मौलाना क़सीम अब्बास अपने सहयोगियों के साथ दरगाह पर रह कर व्यवस्था देख रहे हँ।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति