Posts

Showing posts from February, 2022

अयाज़ भाई की मौत से उलामाओं में गम का माहौल, अयाज़ भाई को अंतिम विदाई दी सुपुर्द ए खाक किया

Image
 रिपोर्ट रिजवान सिद्दीकी बिजनौर जिला ब्यूरो चीफ   नजीबाबाद।जोगीरमपुरी हाफिज़ अयाज़ के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक कब्रिस्तान में हज़ारों उलामाओं लोगों की भीड़ ने नम आंखों के साथ सुपुर्द ए खाक कर दिया। रविवार की सुबह 10:00 बजे उन की नमाज़े जनाज़ा ऐतिहासिक मदरसा इस्लामिया अरबिया इमदादुल उलूम पर आता की गई। हाफिज़ अयाज़ मरहूम के बड़े भाई जनाब क़ारी अफज़ाल साहब ने नमाज़े जनाज़ा पढ़ाई। घर से जनाज़े को कंधा देते हुए उनके पुत्रों हुसैन अहमद हाफिज़ सुहैल,मौलवी हनज़ला, फैज़ी, हमज़ा अयाज़ बिजनौरी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। शनिवार की रात उनका शव देहरादून हॉस्पिटल से जोगीरमपुरी में उनके पैतृक आवास पर रात 9:00 बजे पहुंचा तो उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों महिलाओं व बच्चों का तांता लग गया। रविवार की सुबह से ज़िला भर के उलामा, गणमान्य व्यक्तियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। देहरादून के श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शनिवार दोपहर को मोहम्मद अयाज़ का निधन हो गया था। हाफिज़ अयाज़ की मौत से इलाका गमगीन हुआ क़ारी अफ़ज़ाल के छोटे भाई हाफिज़ अयाज़ जोगीरमपुरी के इंतकाल से इलाका में गम की लहर दौड़ गई। लगभग 3 महीने से ब

करेंट की चपेट में आने से खलासी की मौत चालक झुलसा

Image
  तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश        8382048247 मीरजापुर मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते-24/25. की देर रात्रि करेंट के चपेट में आने से खलासी की मौत हो गई व चालक गंभीर रूप से झुलस गया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मड़िहान क्षेत्रांतर्गत वाहन सं0एच आर 38 ए ए 8085 डीसीएम जो फरीदाबाद से प्लास्टिक का पाइप लेकर म0प्र0जा रहा था कि  कलवारी चौराहा के पास जुड़िया रोड पर बिजली के तार की चपेट में आ जाने के कारण लगभग पच्चीस वर्षीय चालक इरशाद खां पुत्र फिदा हुसैन व लगभग चौबीस वर्षीय खलाशी आविद खां पुत्र नन्हें खा निवासी टिकरी थाना चन्दौश जनपद अलीगढ़  गंभीर रूप से झुलस गयें। जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी मड़िहान ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा आविद खां पुत्र नन्हें खां को मृत घोषित कर दिया। थाना मड़िहान पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई। आरक्षी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी  मीरजापुर चील्ह थाना क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार को सुबह लगभग

'आपका मत-आपकी कीमत, लोकतंत्र की किस्मत ,आपका अपना बोट है-नागेन्द्र मौर्य

Image
रुद्रा मार्डनर सेकेंड्री स्कूल भगौती, पांपी में हुआ मतदाता जागरूकता। तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश       8382048247  'आपका मत-आपकी कीमत, लोकतंत्र की किस्मत।,'पहले मतदान, बाद में जलपान।,'आज वचन है मेरा- हम वोट डालने जाएंगे, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम   के तहत  स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के  ग्राम पंचायत पांपी स्थिति रुद्रा मार्डनर सेकेंड्री स्कूल भगौती, सोनभद्र में किया गया ग्राम प्रधान नागेन्द्र मौर्य  ने विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों को प्रेरित किया।  प्रधानाचार्य आलोक कुमार पांडेय ने छात्र व छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सभी अपने घर जाकर अपने आस-पास के वोटरों को नारों के माध्यम से ('आपका मत,आपकी कीमत,लोकतंत्र की किस्मत।,'पहले मतदान,बाद में जलपान।,'आज वचन है मेरा हम वोट डालने जाएंगे, वोट डालकर महापर्व को हर्सोल्लास मनाएंगे।'   वोट डालना हमारा अधिकार,शत-प्रतिशत हो जब मतदान, लोकतंत्र की बढ़ेगी शान) सोच समझ कर वोट देने के लिए प्रेरित करें।   प्रधानाचार्य  श्री पांडेय ने विधान सभा निर्वाचन -2022में  शत-प्रतिशत मतदान हेतु व

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के सख्त एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार सिंह के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी

Image
  कोतवाली नगर प्रभारी हदय नारायण सिंह एवम थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व में दो नशा तस्कर गिरफ्तार ********************************** *कोतवाली नगर के एसआई गौरव चौहान द्वारा 1 नशा तस्कर गिरफ्तार,कब्जे से 13 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद* ********************************* *सहारनपुर*/ कोतवाली नगर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में जहां नवाबगंज चौकी प्रभारी गौरव चौहान ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक शातिर नशा कारोबारी को 13 ग्राम अवैध स्मैक के साथ पकडा,तो वहीं थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व में उप-निरीक्षक नवीन कुमार सैनी ने एक नशा तस्कर नौशाद को पांच किलो ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर एवम पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार सिंह के कड़े निर्देश पर वारण्टी एवम वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये  जा रहे अभियान के तहत तथा कोतवाली नगर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में नवाबगंज चौकी प्रभारी गौरव चौहान ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग के चलते कल रात्री मे

थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व में उप-निरीक्षक रविन्द्र धामा व उनकी पुलिस टीम ने किया वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़

Image
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के दिशा निर्देशो का सख्ती से हुआ पालन ********************************* थाना बिहारीगढ पुलिस द्वारा 2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 5 दो पहिया वाहन व अवैध असलहा कारतूस बरामद ********************************* *सहारनपुर*/ थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व में मोहंड चौकी इंचार्ज रविन्द्र धामा ने कल एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर,दो वाहन चोरों को चोरी के दुपहिया एवम अवैध असहले के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि इस समय बिहारीगढ़ थाना प्रभारी मनोज चौधरी के निर्देश पर थाना क्षेत्र में पड़ने वाली पुलिस चौकियों के  चौकी प्रभारी अलर्ट पर है तथा अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में लगे है।बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस-अधीक्षक ग्रामीण द्वारा निर्गत आदेशो-निर्देशो के अनुपालन मे संदिग्धो एवम वांछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत थाना प्रभारी मनोज चौधरी के कुशल नेतृत्व मे थाना बिहारीगढ के अन्तर्गत मोहंड चौकी इंचार्ज रविन्द्र धामा द्वारा अपनी पुलिस टीम के सहयोग से च

एसएसपी सहारनपुर के सख्त एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

Image
********************************* *थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उप-निरीक्षक रईस अहमद एवम सतेन्द्र सिंह द्वारा तीन नशा कारोबारी गिरफ्तार* *********************************  *थाना सरसावा पुलिस ने 3 शातिर नशा कारोबारियों को किया गिरफ्तार,2 अदद नाजायज चाकू,23 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का, नाजायज नशीली प्रतिबन्धित 92 गोली एवम 108 कैप्सूल हुए बरामद* ********************************* *सहारनपुर*/ एक के बाद एक अपराधियों पर लगातार भारी पड़ रहे थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम ने एक बार फिर तीन नशा कारोबारियों को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण के द्वारा चलाये गये अपराधियो की गिरफ्तारी व धरपकड अभियान के अन्तर्गत थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उप-निरीक्षक रईस अहमद मय हमराही फोर्स के सहयोग से  कल शाम दो नशा कारोबारी शिवम उर्फ पिन्नू पुत्र संजय गांव अगवानहेडा तथा राकेश उर्फ रोकी पुत्र स्वराज गांव सैदपुरा को मय 2 नाजायज च

अमेठी 26 फरवरी 2022 अमेठी जिले के चार विधान विधान सभा क्षेत्रो म 27 फरवरी को वोट डाले जाये जहाँ कुल 1426525 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेगे।

Image
अमेठी मे चार विधान सभा सीटे है गौरीगंज,अमेठी,जगदीशपुर और तिलोई जिनकी कुल जनसंख्या 2289494 है जब कि मतदाताओ की संख्या 1426525 है जिसमे पुरूष वोटर 794413 है जब कि महिला वोटरो की संख्या 676964 है। विधान सभा वार देखा जाय तो अमेठी विधान सभा क्षेत्र मे मतदाताओ की 348609,गौरीगंज 349598,जगदीशपुर 377228, तिलोई 351090 है। मतदान को शांति  पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा कडे इंतजाम किये गये। रिपोर्ट पिन्टू दुबे

दुष्कर्म के दोषी रामचंद्र को 10 वर्ष की कैद

Image
सवांददाता- राजेन्द्र पाठक - 40 हजार रुपये अर्थदंड, न देने पर एक वर्ष की अतिरिक्त कैद - 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ साढ़े आठ वर्ष पूर्व किया था दुष्कर्म - जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी - पांच आरोपी साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त सोनभद्र। साढ़े आठ वर्ष पूर्व 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने एवं उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो सोनभद्र पंकज श्रीवास्तव की अदालत ने शनिवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी रामचंद्र केशरी उर्फ रामू केशरी को 10 वर्ष की कैद एवं  40 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर एक वर्ष की अतिरिक्त कैद भुगतनी पड़ेगी। साथ ही जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित रहेगी। वहीं पांच आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त करार दिया। अभियोजन पक्ष के मुताबिक राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी तहरीर में आरोप लगाया था कि 22 अप्रैल 2013 को उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर शाहगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी रामचंद्र केशरी उर्फ रामू केशरी पुत्र राजमन

थाना करमा पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी शिवपूजन को गिरफ्तार किया गया

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश       8382048247 376 व 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त शिवपूजन को गिरफ्तार किया गया करमा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग अन्तर्गत धारा 376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त शिवपूजन उर्फ पूजन यादव पुत्र शिव मूरत यादव निवासी ग्राम जुरवट थाना करमा जनपद सोनभद्र को ककराही रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के सख्त रव्वैये से पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई जारी,अपराधियों में मची भारी खलबली

Image
********************************* *जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम एवम थाना देवबंद प्रभारी प्रभाकर केन्तुरा ने किया दो मामलों का जोरदार खुलासा,6 गिरफ्तार* ********************************* *थाना जनकपुरी पुलिस एवम क्राइम ब्रांच टीम द्वारा 1 अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद,फर्जी चैचिस नम्बर से चलाये जा रहे महिन्द्रा कम्पनी के-10 तथा स्वराज कम्पनी के 12 ट्रैक्टर किए  बरामद* ********************************* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के दिशा निर्देशो का जनपद पुलिस किस प्रकार कड़ाई से पालन कर अपराधियों पर भारी पड़ रही है,यह हमें थाना जनकपुरी एवम थाना देवबंद पुलिस में देखने को मिला,जहां इन दो थानों की पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम की मदद से छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर दो मामलों का जोरदार खुलासा किया।पहले हम आपको थाना जनकपुरी के मामले से अवगत करा दे,कि आखिरकार थाना जनकपुरी पुलिस ने क्राइम ब्रांच टीम के सहयोग के चलते इतना बड़ा खुलासा किया केसे।थाना जनकपुरी एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के सख्त एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमा

चतरा ब्लॉक के नोडल अधिकारी वीणा राव द्वारा बाल तस्करी,बाल विवाह,बाल श्रम के रोकथाम हेतु किया गया भ्रमण

Image
जिला प्रोबेशन अधिकारी/ जिला बाल संरक्षण अधिकारी  पुनीत टंडन के निर्देश के क्रम में जनपद सोनभद्र में ब्लाक चतरा के गाँव/ मार्केट का ब्लॉक नोडल अधिकारी व पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए पुलिस बल के साथ भ्रमण कर बच्चों का चिन्हाकन किया गया उसके उपरांत थाना पन्नूगज पर बैठक आहूत की गई।जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता वीणा राव द्वारा किया गया। बैठक में बाल विवाह ,बाल तस्करी,बाल मजदूरी आदि पर चर्चा किया गया, बीणा  राव द्वारा बताया गया कि अक्षय तृतीय पर बाल विवाह की संभावना बहुत अधिक रहती है जिसके लिए अक्षय तृतीया  पर सम्भावित बाल विवाह की रोकथाम हेतु  समस्त ब्लाकों में जिला प्रोबेशन कार्यालय से नोडल अधिकारी नामित किया गया है साथ ही जनपद सोनभद्र में गठित बाल विवाह टास्क फोर्स के माध्यम से बाल विवाह ,बाल मजदूरी ,बाल तस्करी पर निगरानी बनाए रखने तथा उन्हें रोकने हेतु रणनीति बनाते हुए बैठक की गई जिसमे निम्न लोग सम्मिलित थे। हे०का० कपिल देव यादव, महिला आरक्षी साधना पांडेय,महिला आरक्षी लक्ष्मी वर्मा  आदि  उपस्थित रहे।

सोनभद्र- घोरावल ब्लाक मे बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम रोकथाम हेतु लगाये गये ब्लॉक नोडल अधिकारी द्वारा भ्रमण कर किया गया चिन्हाकन

Image
  जिला प्रोबेशन अधिकारी /जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन के  आदेश के क्रम में  बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी के रोकथाम हेतु लगाए गए ब्लॉक नोडल अधिकारी सुश्री साधना मिश्रा  व पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए पुलिस बल  के साथ ब्लॉक घोरावल  के गांव एवं बाजार में भ्रमण कर बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले संभावित बाल विवाह की रोकथाम हेतु बच्चों /गांव का चिन्हाकन  किया गया *सुश्री साधना* द्वारा बताया गया कि मुख्य रूप से बाल  संरक्षण अंतर्गत बाल तस्करी,  बाल मजदूरी, बाल विवाह,  के खिलाफ हम सबों को एक जुट होकर काम करना होगा। तभी जाकर समाज की कुरीतियों को जड़ से मिटाया जा  सकता है जिसकी  कार्यवाही विभाग व पुलिस द्वारा की जा रही है फिर भी बाल तस्करी ,बाल विवाह के मामले सामने आ रहे हैं ग्रामीणों को नाबालिक लड़कियों की शादी न करने और शादी के लिए प्रलोभन देने वालों के बारे में विभाग व  पुलिस  को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया  ब्लॉक स्तर ब्लॉक बाल संरक्षण समिति व ग्राम बाल संरक्षण समिति से समन्वय  स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही भी की जा रहा है जिसके लिए 

शिव नवरात्रि के षष्ट‍म दिवस बाबा महाकाल ने दिया उमा महेश स्वरूप में दर्शन

Image
 तेजस्वी न्यूज उज्जैन भागीरथ शर्मा 26/02/2022 ********************** ********************* आज 26 फरवरी शनिवार   शिवनवरात्रि के षष्ट‍म दिवस सायं पूजन के पश्चा्त बाबा महाकाल ने    "" उमा -  महेश"" स्वरूप धारण कर भक्तों को दर्शन दिये। प्रात: श्री महाकालेश्वर मंदिर के नैवैद्य कक्ष में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का पूजन किया गया तथा कोटितीर्थ कुण्डे के पास स्थापित श्री कोटेश्ववर महादेव के पूजन के पश्चात शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनि रूद्रपाठ से किया गया . सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को कत्थई रंग के वस्त्र धारण करवाये गये एवं भगवान श्री महाकालेश्ववर को उमामहेश स्वेरूप  का श्रृंगार कर  मुकुट, मुण्डमाल, एवं फलों की माला धारण करायी गयी। -------------------------------  27 फरवरी रविवार को भगवान श्री महाकाल होलकर स्वरूप में दर्शन देंगे।  ------------------------- ---- कलेक्टर सर ने दिया मार्गदर्शन : दर्शन रूट निर्धारित किया ================ कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री

शासन द्वारा धान खरीद की अवधि 28 फरवरी से बढ़ाकर 7 मार्च तक की गई। अब 7 मार्च तक होगी जनपद में कृषकों से धान की खरीद।

Image
         शासन द्वारा 25   फरवरी को जारी शासनदेश के द्वारा धान खरीद की अवधि को 28 फरवरी से बढ़ाकर 7 मार्च कर दिया गया है, ताकि शेष पंजीकृत कृषक भी अपना धान सुगमतापूर्वक क्रयकेंद्रों पर विक्रय कर सकें।       जनपद मीरजापुर में अबतक 38886 किसानों से 1,84, 136.28मैट्रिक टन की खरीद हो चुकी है जो निर्धारित लक्ष्य 1,80,000 MT का 102.30% है। कुल खरीद के सापेक्ष अबतक ₹ 33889.45 लाख का भुगतान हो चुका है, जो देय भुगतान 35636.18 लाख का 95.61% है। 👇🏼👇🏼

जनपद कौशांबी के चायल विधानसभा मे एक दबंग हरजन पर लगा एक व्यक्ति की जमीन कब्जा करने का आरोप,

Image
 जनपद के एक गांव के निवासी मृतक फौजी के आश्रित बच्चों की जमीन पर चायल के कुछ सत्ताधारी लोगों के सपोर्ट से दलित व्यक्ति का है कब्जा,स्टे होने के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई, सत्ताधारी के दबाव के रासूक के आगे अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान चायल तहसील के एक गांव की जमीन पर सत्ताधारी के लोगों ने कब्जा कर रखा है, यही वजह है कि वह कहीं भी शिकायत करता है तो सत्ता के नाम से कोई प्रशासन कारवाई करने के लिए तैयार नहीं होता है। पीड़ित की जमीन पर जबरन किया कब्जा सत्ताधारी के कुछ लोगों ने अपने सहयोगी जिसके नाम बेनामी संपत्ति लिखवाते है और उसके बाद उससे दूसरों के नाम जमीन ट्रांसफर करवाते है या तो परमिशन लेकर अपने नाम करवाते है।  4 बीघा जमीन रजिस्ट्री करवाया है वह सरकारी जमीन चारागाह मे आती है जिसको उस जमीन के बदले में सत्ताधारी लोगों ने एस सी दबंग भूमाफिया को 20 लाख रुपया दिया है और दो बीघा जमीन दबंग दलित के नाम रजिस्ट्री करवा दिया है। साथ ही उसी 2 विघा में कच्ची सड़क निकलवा दिया जो कि आला अधिकारियों के नक्शे में सड़क जायज है परन्तु इसी आरजी संख्या के बगल में मौके पर सरकारी नाली उपस्थित हैं परंतु आला अधिकार

संत श्री मोहनदास महाराज के बह्मलीन होने पर यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन

Image
 रिपोर्ट रिजवान सिद्दीकी बिजनौर जिला  ब्यूरो चीफ नूरपुर बिजनौर । श्री रामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था रजिस्टर्ड पीपला जागीर में शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्री 1008 परम संत श्री मोहनदास जी महाराज लक्ष्मण झूला वालों के पीपला जागीर सहित उत्तर प्रदेश उत्तराखंड एवं राजस्थान में छोटे-बड़े 14 आश्रम है ।  श्रीमोहनदास महाराज जी ने 13 फरवरी 2022 को राजस्थान जिला करौली के श्री रामाश्रम सत्संग मंदिर संस्था रजिस्टर्ड गांव विजयपुरा में 87 वर्ष की आयु में ब्रह्मलीन हो गए ।  जिनकी अंत्येष्टि विजापुरा आश्रम में 13 फरवरी को हुई।  भक्तों ने मिलजुल कर विजयपुरा में , पीपला जागीर आश्रम में शुक्रवार 25 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । तथा पहले हवन हुआ उसके बाद 2 मिनट का मौन रखा गया । उसके बाद बह्म भोज भंडारे का सभी ने प्रसाद लिया । ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 परम संत श्रीमोहनदास जी महाराज की समाधि स्थल का भी को सजा कर पूजा कार्यक्रम आयोजित किया गया । कई प्रांतों के श्रद्धालुओं ने शोक सभा एवं विशाल भंडारे में भाग लिया।  दोपहर बाद विजयपुरा आश्रम में स्वामी गिरधारी लाल बाबा को पगड़ी रस

रुद्रा मार्डनर सेकेंड्री स्कूल भगौती, पांपी में बच्चों ने किया मतदाताओ को जागरूक

Image
 करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद ) स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के  ग्राम पंचायत पांपी स्थिति रुद्रा मार्डनर सेकेंड्री स्कूल भगौती, सोनभद्र में किया गया ग्राम प्रधान नागेन्द्र मौर्य  ने विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों को प्रेरित किया।  प्रधानाचार्य आलोक कुमार पांडेय ने छात्र व छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सभी अपने घर जाकर अपने आस-पास के वोटरों को नारों के माध्यम से ('आपका मत,आपकी कीमत,लोकतंत्र की किस्मत।,'पहले मतदान,बाद में जलपान।,'आज वचन है मेरा हम वोट डालने जाएंगे, वोट डालकर महापर्व को हर्सोल्लास मनाएंगे।'   वोट डालना हमारा अधिकार,शत-प्रतिशत हो जब मतदान, लोकतंत्र की बढ़ेगी शान) सोच समझ कर वोट देने के लिए प्रेरित करें। प्रधानाचार्य  श्री पांडेय ने विधान सभा निर्वाचन -2022में  शत-प्रतिशत मतदान हेतु विद्यालय के  छात्र/छात्राओं के माध्यम से सभी मतदाताओं को बढ़ -चढ़ कर मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की। पहली बार वोट डालने जा रहे वोटरों को मतदान के महापर्व को समझाते उत्साह पूर्वक वोट देने के लिये प्रेरित किया और नोटा के बारे में भी विस्तार  से बताया। विद्यालय में उपस्थित  स

स्वीप(SVEEP) कैंपेन सोनभद्र के अंतर्गत सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज मैं चला मतदाता जागरूकता अभियान

Image
 दुद्धी, सोनभद्र । आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान अधिक से अधिक करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत अभियान चलाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश्वर श्रीवास्तव ने "जागरूक मतदाताओं की पहचान, बढ़ चढ़कर जो करें मतदान" नारा लगाकर किया ।जनपद सोनभद्र से आए स्वीप टीम के मास्टर ट्रेनर श्री अमर सिंह ने शत प्रतिशत मतदान हेतु मतदान प्रक्रिया एवं मताधिकार आदि पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए "आपका मतदान लोकतंत्र की पहचान", "लालच से न नोट से चोट करेंगे वोट से" जैसे नारों से ,मतदान गीत से एवं मतदान ताली से मतदान प्रतिशत वृद्धि हेतु उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान हेतु जन जन को प्रेरित करने की अपील की। मास्टर ट्रेनर श्री एस० एन० कन्नौजिया (A.L.T.(s) ने ईoवीoएमo पर छात्र छात्राओं को विस्तार से समझाते हुए स्काउट गाइड विधा से मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु उन्हें प्रेरित किया ।जनवरी 2022 में बने नए मतदाताओं का संक्षिप्त साक्षात्कार लेते हुए पहली बार मतदाता बनने पर उनमें खासा उत्साह देखा गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्त में शत-प्

ब्लॉक कोन के बाल विवाह बाल तस्करी बाल श्रम रोकथाम हेतु ब्लॉक नोडल अधिकारी द्वारा किया गया भ्रमण

Image
  जिला प्रोबेशन अधिकारी /जिला बाल संरक्षण अधिकारी  कार्यालय सोनभद्र  द्वारा बाल विवाह बाल श्रम बाल तस्करी के रोकथाम हेतु लगाए गए ब्लॉक नोडल अधिकारी शेषमणि दुबे ओआरडब्ल्यू व पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए पुलिस बल हे०का० कांस्टेबल त्रिभुवन प्रसाद, महिला कांस्टेबल खुशबू यादव , सपना गौड के साथ ब्लॉक कोन के गांव एवं बाजार में भ्रमण कर बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले संभावित बाल विवाह की रोकथाम हेतु बच्चों /गांव का चिन्हाकन  किया गया शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि नक्सल प्रभावित जिले में मानव तस्करी, बाल श्रम , बाल विवाह  का खेल नहीं थम रहा है सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों की बेटियों को कभी बहला-फुसलाकर तो कभी रुपए का लालच देकर अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जा रहा है राजस्थान हरियाणा के धनाढ्य लोगों से शादी कराने का सब्जबाग दिखाकर भी मानव तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा है मानव तस्करी के आरोप में कई लोगों जेल भेजा जा चुका है उसके बावजूद भी तस्करों का तिलिस्म नहीं टूट पा रहा है इस खेल मे  लिप्त   लोग धनाढ्य परिवार के अधेड़ लोगों को कम उम्र की लड़कियों

भारतीय जनता पार्टी ने प्रभावशाली मतदाता सम्मेलन का किया आयोजन

Image
करमा सोनभद्र।(सेराज अहमद ) भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोरावल विधान सभा में प्रभावशाली मतदाता सम्मेलन का आयोजन कसया गांव में शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता लाल जी तिवारी, उदय नाथ मौर्य, ओम प्रकाश दुबे,दयाशंकर पांडेय, राजेश कुमार मिश्र,एवम् झारखंड प्रदेश से आए प्रवासी मनोज दूबे ने संबोधित किया। प्रभावशाली मतदाता सम्मेलन में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पञ्चायत सदस्य गणों के अलावा इंटर कालेज, डिग्री कालेज के शिक्षक,प्रधानाचार्य, किसान नेता, समाज सेवी,संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ता गणों ने देश हित, राष्ट्र हित, सर्व समाज के उत्थान में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाने वाली भाजपा को सभी लोग समर्पित होकर पुनः योगी के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए सहयोग करें। मनोज दूबे ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा, एवम् गरीबों के उत्थान के लिए भाजपा सरकार संकल्पित है, भारत देश मोदी जी के नेतृत्व में सम्पूर्ण विश्व में अपनी पहचान बना चुका है, जिसका जिता जागता उदाहरण यूक्रेन देश ने भारत का आह्वान करके युद्ध टालने व शांति क

अवकाश प्राप्त सैन्य अधिकारी ने बच्चों में जगाया देशभक्ति

Image
 -------------- तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश      8382048247 डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में सेना के रिटायर्ड 'सुबेदार मेजर' विनोद कुमार द्विवेदी ने प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को संबोधित किया। सर्वप्रथम प्राचार्य श्री राजकुमार ने करतल ध्वनि के बीच पुष्प गुच्छ प्रदान कर सैन्य अधिकारी का स्वागत किया। तत्पश्चात विविध कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन के द्वारा रिटायर्ड सैन्य अधिकारी विनोद कुमार द्विवेदी ने बच्चों में देशभक्ति की भावना का संचार करते हुए एन सी सी के महत्त्व पर प्रकाश डाला। ग्यारहवीं की छात्रा अंशिका ने राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित सैनिकों के सम्मान में एक ओजस्वी भाषण दिया। धर्मशिक्षिका गीता चतुर्वेदी ने देशभक्ति से परिपूर्ण एक गाना गाया। प्राचार्य श्री राजकुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान बताया कि डीएवी रिहंदनगर के कई छात्र एन डी ए, सी डी एस, एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर राष्ट्र की रक्षा मे

सपा संगठन राष्ट्रीय समानता दल के प्रत्याशी रमाशंकर यादव द्वारा जनसंपर्क

Image
संवादाता- प्रद्युम्नकुमार घोरावल सपा संगठन राष्ट्रीय समानता दल के जुझारू प्रत्याशी रमाशंकर यादव द्वारा विधानसभा घोरावल 400 क्षेत्र के पगिया मोड़ पर लोगों से जनसंपर्क किया जा रहा है और विपक्षी पार्टी को तीर साधा जा रहा है निगाहें सिंहासन की तरफ बढ़ता जा रहा है जगह जगह माहौल चढ़ाव उतार दिख रहा है जिससे प्रत्याशी अपना अपना लोगों पर तीर साध रहे हैं

जनपद-सोनभद्र- जिला प्रोवेशन कार्यालय द्वारा नामित ब्लॉक नोडल अधिकारी करेंगे भ्रमण, पुनीत टंडन

Image
     जिला प्रोबेशन अधिकारी/ जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन  द्वारा बताया गया कि  बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले संभावित बाल विवाह के चिन्हाकन एवं रोकथाम हेतु जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा नामित ब्लॉक नोडल अधिकारी व  पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए पुलिस बल के साथ दिनांक 25/02/2022 को भ्रमण/ बच्चों का चिन्हाकन कर आकलन आख्या कार्यालय जिला प्रोवेशन को उपलब्ध कराएंगे साथ ही सम्बन्धित थानो पर नामित बाल कल्याण अधिकारी उपरोक्त के संबंध में सूचना तैयार कर प्रत्येक माह सूचना विशेष किशोर पुलिस इकाई कार्यालय मुख्यालय पर प्रेषित करेंगे और विशेष पुलिस इकाई कार्यालय द्वारा प्रत्येक माह में होने वाले विशेष पुलिस इकाई के बैठक में सभी समिति के समक्ष प्रस्तुत करेंगे जिससे जनपद में हो रहे बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम, को रोका जा सके।

राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को एक ही दिन में समाप्त कराये

Image
संवादाता - प्रद्युम्नकुमार घोरावल अपने मुकदमे को एक ही दिन में समाप्त कराएं माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वधान में दिनांक 12 मार्च 2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिसमें लोक अदालत में निम्न प्रकार के मामले आपसी सुलह समझौते जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर निर्मित किए जाएंगे यदि आप इस प्रकार का कोई वाद किसी भी न्यायालय में लंबित है तो उक्त दिनांक को संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपने वार्ड का एक ही दिन में समाप्त करा ले राष्ट्रीय लोक अदालत जनपद न्यायालय सोनभद्र बिरहा न्यायालय बुद्धि के प्रांगण में एवं राज्य संबंधित वादों के लिए सभी राजस्व न्यायालय परिसर में जिला सोनभद्र में आयोजित होगी निम्न प्रकार के वाद लोक अदालत में निर्णीत किए जा सकेंगे अपराधिक शमनीय वाद धारा 138 एन आई एक्ट के बाद बैंक वसुली बाद मोटर दुर्घटना प्रतिकार याचिकाएं परिवारिक वादों श्रम वादों भूमि अधिग्रहण वादों विद्युत एवं जल बिल गए सामान्य मामलों के अतिरिक्त सर्विस में वेतन एवं भक्तों से संबंधित एवं सेवानिवृत्ति लाभों से संबंधित वाद राजस्व वाद अन्य

सोनभद्र- बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल श्रम रोकथाम हेतु संबंधित ब्लॉक नोडल अधिकारी करेंगे भ्रमण, पुनीत टंडन

Image
     जिला प्रोबेशन अधिकारी/ जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन  द्वारा बताया गया कि बाल विवाह बाल तस्करी बाल श्रम एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर होने वाले संभावित बाल विवाह के चिन्हाकन एवं रोकथाम हेतु जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा नामित ब्लॉक नोडल अधिकारी  पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए पुलिस बल के साथ भ्रमण/ बच्चों का चिन्हाकन कर आकलन आख्या कार्यालय जिला प्रोवेशन को उपलब्ध कराएंगे जिससे जनपद में हो रहे बाल विवाह बाल तस्करी बाल श्रम को रोका जा सके।

किशनगढ़ में IB ने आरोपी यूनुस से की पूछताछ, खुले चौंकाने वाले राज

Image
पाकिस्तान जासूसी कांड  सामरिक महत्व की जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को देने के मामले में गिरफ्तार आरोपी यूनुस को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम सोमवार को किशनगढ़ पहुंची. इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने किशनगढ़ में करीब 6 घंटे तक आरोपी यूनुस के कॉन्टेक्ट में रहे लोगों से पूछताछ की. लम्बे समय से था पाक एजेंसियों से संपर्क नसीराबाद स्थित आर्मी कैम्प की संवेदनशील गोपनीय सूचनाएं वाट्सएप चैट, वाइसकॉल वीडियोकॉल से देता था. आरोपी यूनूस इस काम के लिए पाक एजेंसियों से पैसा भी ले रहा था. आईबी ने आरोपी का मोबाइल और लेपटॉप को जब्त कर उसकी जांच शुरू कर दी है. मोबाइल में नसीराबाद आर्मी कैम्प के कई फोटो और वीडियो के साथ-साथ आर्मी के मूवमेंट को लेकर जानकारी पाक एजेंसियों के साथ साझा की गई है. आरोपी के बैंक खातों में भी पाक से पैसा आया है. यूनूस को कोर्ट ने 23 फरवरी तक पूछताछ के लिए रिमांड पर सौंपा है.

पत्रकार दरोगा देव यादव की माताजी के निधन पर पत्रकारों ने व्यक्त की शोक संवेदना

Image
  अनपरा। सोनभद्र - नवदीप संदेश के पत्रकार दरोगा देव यादव की माता जी का आकस्मिक निधन पर पत्रकारों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर उनकी पवित्र आत्मा को शांति प्रदान करने को लेकर प्रार्थना की !  पत्रकारों ने कहा कि दरोगा देव यादव की माता स्व.देवा देवी पिता स्व.किसुन देव यादव उम्र 86 वर्ष में देवरिया जिले के जिरासो गांव मे मंगलवार की रात निधन होने से हम सब बहुत दुखी है। इस दुःख की घड़ी में पत्रकार समाज ईश्वर से प्रार्थना करता है कि मृतात्मा की आत्मा को शांति प्रदान करने के साथ परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।  इस अवसर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में पत्रकार दीपक सिंह,जे.पी सिंह,नौशाद अंसारी,रोशन शर्मा,अशोक गोयल,अरमान खान,उमेश कुमार सिंह,संजय दिवेदी सहित अन्य लोगों ने संवेदना व्यक्त किया !

कार का शीशा तोड़कर अंदर घुसी नीलगाय,

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश  8382048247 जब चलती हुई कार का शीशा तोड़कर अंदर घुसी नीलगाय, देखिए दिल दहला देने वाली  हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।कोतवाली क्षेत्र के गांव झड़ीना के निकट जंगल से निकलकर आई नील गाय बुधवार देर शाम शीशा तोड़कर कार में घुस गई। नील गाय कार के सामने का शीशा तोड़कर घुसी और चालक की दूसरी साइड शीशे को भी तोड़ दिया। कार में फंसने से नील गाय लहूलुहान हो गई। जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। जबकि चालक बाल-बाल बच गया। नीलगाय की मौत की सूचना वन विभाग अधिकारियों को दी गई है। जनपद मेरठ के गांव अशीलपुर निवासी फुरकान बुधवार देर शाम कार द्वारा गढ़ नगर से वापस अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव झड़ीना के निकट पहुंचा तो अचानक जंगल से निकलकर नील गाय आ गई। जब तक फुरकान कुछ समझ पाता, तब तक तेज गति से आ रही नील गाय कार के बोनट पर चढ़ते हुए शीशे को तोड़कर कार में घुस गई। नील गाय की गति इतनी तेज थी कि गाय कार के अगले हिस्से का शीशा तोड़कर चालक के दूसरी साइड खिड़की का शीशा भी तोड़ दिया। गनीमत रही कि कार में चालक अ

मुरादाबाद डकैती में झालू का एक युवक गिरफ्तार दो फरार

Image
झालू - मुरादाबाद में  सर्राफ के यहां हुई लाखों की डकैती डालने  में शामिल 9 बदमाशों में से झालू  के एक युवक को गिरफ्तार  किया गया है तथा  दो फरार बताए जा रहे हैं । मुरादाबाद में सराफ के घर लूट की स्क्रिप्ट उसके नौकर के बेटे ने ही लिखी थी। पुलिस ने सराफ के नौकर अशोक यादव के बेटे गौतम यादव समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके वारदात का खुलासा कर दिया है। घटना में शामिल 5 लुटेरे अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। मंगलवार को  मुरादाबाद शहर के कोतवाली क्षेत्र में कटरा पूरन जाट मोहल्ले में सराफ अविनाश चंद्रा के घर देर रात लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था। अविनाश चंद्रा अपनी पत्नी के साथ बेटे के पास अमेरिका गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में लुटेरों ने उनके नौकर नरेश बाबू निवासी बरेली और शीला को बंधक बनाकर लूटपाट की थी। पुलिस ने घटना के बाद आस पास के CCTV फुटेज खंगाले तो घटना में शामिल बदमाशों के बारे में जानकारी हाथ  लगी। पुलिस ने इन्हीं फुटेज के आधार पर गौतम यादव, उसके मौसेरे भाई वरुण यादव और प्रिंस व संदीप को दबोच लिया। गौतम ने मौसेरे भाई वरुण के साथ बनाया प्लान वरुण ने अपने 7 दोस्तों को प्ल

बट्ट ग्रामसभा में सुग्रीवानंद महाराज के नेतृत्व में तेजस्वी मंदिर निर्माण समिति का गठन कृष्णकुमार सिंह को अध्यक्ष व अतुल कुमार सिंह को प्रबंधक नियुक्त किया गया

Image
तेजस्वी संगठन के अनुसर्गिक संगठन तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम द्वारा आज बट्ट ग्रामसभा में नर्वदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता परम पूज्य सुग्रीवानंद जी महाराज एवं कृष्णा कुमार सिंह के द्वारा संचालन किया गया बैठक में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे। जिसमे तेजस्वी संगठन के समाज कल्याण की योजनवो के बारे में चर्चाये की गई। एवं ग्रामवासी संगठन के कार्य से अत्यंत प्रभावित हुये। इस बैठक में महाराज जी के निर्देशन में तेजस्वी मंदिर निर्माण हेतु 19 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जिसमें कृष्णकुमार सिंह जी को अध्यक्ष एवं अतुल कुमार सिंह जी को प्रबंधक राम आशीष सिंह को कोषाध्यक्ष, राम धीरज सिंह व्यवस्थापक, अमरनाथ सिंह उप व्यवस्थापक, ओम प्रकाश सिंह महासचिव, सुरेश सिंह सचिव, शशिदर्शन सिंह, कैलास नाथ विश्वकर्मा, ब्रह्मानंद शुक्ला, संतोष आत्मा सिंह, रामसजीवन यादव, रामपति मौर्य, संजय सिंह पटेल, ऋषि कुमार सिंह, जय संकर सिंह, राम धीरज यादव, जवाहिर यादव, चंद्रधारी मौर्य को सदस्य बनाया गया। तेजस्वी मंदिर निर्माण समिति द्वारा नर्वदेश्वर महादेव मंदिर के समीप श्री हनुमान

शिव नवरात्रि के चौथे दिन बाबा महाकाल ने किया छबीना रूप धारण

Image
 तेजस्वी न्यूज़ उज्जैन भागीरथ शर्मा ************ 24/02/2022 ************* ----------------------------------- आज  नवरात्रि के चौथे दिन सायं पूजन के पश्चात बाबा महाकाल ने छबीना स्वरूप धारण कर भक्तों  को दर्शन दिये। जिसमें प्रात: श्री महाकालेश्वर मंदिर के नैवैद्य कक्ष में भगवान श्री चन्द्र मौलेश्वर का पूजन किया गया तथा कोटितीर्थ कुण्ड  के पास स्थापित श्री कोटेश्वर महादेव के पूजन के पश्चात शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व‍ में 11 ब्राम्ह्णों द्वारा श्री महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश एकादशनी रूद्रपाठ से किया एवं सायं पूजन के पश्चात बाबा श्री महाकाल को नवीन पीले रंग के वस्त्र धारण करवाये गये तथा भगवान श्री महाकालेश्वर के श्री छबीना रूप का श्रृंगार कर बाबा को मुकुट, मुण्ड माला एवं फलों की माला आदि धारण करायी गयी। 25 फरवरी को भगवान श्री महाकाल होल्कर स्वरूप में दर्शन देंगे।                                                              ------------------------------   विशिष्ट अतिथियों ने किए भगवान श्री महाकाल के दर्शन -------------------------  यडतोरे योगानंद सरस्वती मठ मैसूर