Posts

Showing posts from March, 2023

संस्था की उन्नति में पुरातन छात्र की भूमिका महत्वपूर्ण – प्रो रेखा

Image
  आज दिनांक 31 मार्च 2023 को समाजशास्त्र विभाग में तृतीय पुरातन छात्र समागम का हुआ आयोजन जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर आनंदमूर्ति मिश्रा, विशिष्ट अतिथि एलमुनि सेल के निदेशक प्रोफेसर नलिनी श्याम कामिल, अध्यक्षता प्रोफेसर ब्रजेश कुमार सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रोफेसर रेखा विभागाध्यक्ष ने किया प्रोफेसर रेखा ने कहा कि शिक्षा में समय के साथ बदलाव की जरूरत है शिक्षा को रोजगारपरक और आत्मनिर्भर बनाने वाला होना चाहिए है। वर्तमान मे समाजशास्त्रियों के सामने यह चुनौती है कि वह अपने विषय को कैसे रोजगारपरक बनाए इसी प्रकार संस्था एवं विभाग की उन्नति में पुरातन छात्रों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। मुख्य अतिथि प्रोफेसर आनंद मूर्ती मिश्रा ने समाजशास्त्र विभाग की पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डालते हुए विभाग के शिक्षकों के योगदान एवं विकास के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। प्रोफेसर सरिता सिंह ने कहा कि शिक्षक हमेशा विद्यार्थी होता है, समाजशास्त्र के अध्ययन के बिना किसी विषय की पढ़ाई पूरी नहीं होती है। प्रोफेसर अरविंद सिंह ने कहा कि कठोर मेहनत

बैंक,पेट्रोल पम्प से लेकर गांव एवम कस्बा क्षेत्र में प्राइवेट चौकीदारों को भी चैक किया गया

Image
*👉थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने कल शाम भारी पुलिस बल के साथ पेदल गस्त की तथा व्यापारियों एवम कस्बा वासियो को दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा* *👉कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के मध्यनजर थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार रात भर ग्रामीण क्षेत्रो का दौरा करते रहे* *सहारनपुर*/ वैसे तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के निर्देश पर संदिग्ध लोगों पर नजर रखने हेतू सम्पूर्ण जनपद मे वाहन चैकिंग अभियान लगातार जारी है।इस दौरान जनपद पुलिस द्वारा तीन सवारी बैठाने या फिर बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर अनगिनत वाहन चालकों के चालान काटे गए,और यही नहीं कई लोगों से समन शुल्क भी वसूला गया।कल दोपहर से ही थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार के निर्देश पर बैंकों की चैकिंग की गई एवम एटीएम के आस पास की भी चैकिंग की गई।इसके बाद प्रमोद कुमार द्वारा कस्बे में पैदल गस्त कर व्यापारियों एवम कस्बा वासियो को सुरक्षा का पुरा भरोसा दिया गया।गस्त के तुरंत बाद पेट्रोल पम्प से लेकर प्राइवेट चौकीदारों की भी चैकिंग की गई,और रात में सघन चेकिंग अभियान छेड़कर तीन सवारी बैठाकर या फिर बिना हेलमेट दुपहिया वाहनों के दबाकर चालान काटे गए।औ

थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की तीन बडी कार्यवाही,तीन गिरफ्तार

Image
 *👉थाना सरसावा,थाना सदर,थाना गागलहेडी एवम थाना नानौता से बड़ी खबर,,,,* *पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *एसएसपी एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद कुमार,थाना नानौता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी एवम थाना गागलहेडी प्रभारी सुनील नेगी की भी तेज तर्रार कार्यवाही मे 5 गिरफ्तार* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के कड़े निर्देशो के चलते इस समय जनपद भर में पुलिस की तेज तर्रार कार्यवाही से अपराधियों में जबरदस्त खोफ देखने को मिल रहा है।थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम भी लगातार कामयाबी की और बढ़ रही है।थाना सरसावा के सब इंस्पेक्टर एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने आज एक शातिर वारंटी मुस्तकिम पुत्र केमदीन माजरी खुर्द को किया गिरफतार।और इतना ही नहीं इसी थाने के ही उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार ने भी आज तेज तर्रार कार्यवाही करते हुए,लोगो को चाकू दिखाकर उनमे दहशत पैदा करने वाले एक शातिर बदमाश जावेद पुत्र शहीद निवास

उत्तराखंड के मीट कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई,रूड़की से गिरफ्तार

Image
 👉थाना कुतुबशेर से बड़ी खबर,,,,, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते 👆👆👆👆👆👆👆👆 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पशु कटान के एक बडे कारोबारी पर जबरदस्त कार्रवाई* *👉सतीश कुमार की पुलिस टीम ने इस मीट कारोबारी को रूडकी उत्तराखंड से किया गिरफ्तार* *👉थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने भी एक बाईक चोर को चोरी की बाईक सहित किया गिरफतार* *सहारनपुर*/ सहारनपुर के कमेले में बेइन्ताह पशु कटान कर रूड़की में मीट का कारोबार करने वाले एक वांछित अकरम उर्फ छोटा थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा रूड़की से गिरफ्तार कर लिया गया है।आपको बता दें,इसी की एक अवैध पशु कटान से भरी गाड़ी को पुलिस पहले ही जनवरी माह में पकड़ चुकी है,उस समय यह शातिर वांछित फरार हो गया था,जिसे आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये इस शातिर अपराधी अकरम ने पुलिस को बताया,कि साहब मेरी रूड़की में होलसेल की मीट की दुकान है,मीट की मांग अधिक होने के कारण हम

जनपद सोनभद्र- ऑपरेशन मुक्ति,बचपन बचाओ आंदोलन, के तहत जनपद सोनभद्र के रावर्टसगंज मार्केट से आठ नाबालिग बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त

Image
  ऑपरेशन मुक्ति अभियान, बचपन बचाओ आंदोलन, बालश्रम  रोकथाम हेतु रावर्टसगंज  मार्केट  से आठ  नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया संयूक्त टीम मे श्रम प्रवर्तन अधिकारी रावर्टसगंज सुयश पाण्डेय , मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र से निरीक्षक रामजी यादव, उप निरी० हरिदत्त पाण्डेय , हेड कांस्टेबल धनंजय यादव ,  कांस्टेबल अमन द्विवेदी, द्वारा रावर्टसगंज मार्केट में  होटलों, ढाबों दुकानों, बस स्टैंड आदि की सघन चेकिंग की गई।  चेकिंग के दौरान रावर्टसगंज  मार्केट से आठ नाबालिग  बालक बालश्रम करते हुए पाए गए, बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित संचालकों से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य मांगा गया परंतु उनके द्वारा साक्ष्य  उपलब्ध नहीं कराया गया, अधिष्ठान संचालको पर  विधिक कार्यवाही हेतु निरीक्षण नोट जारी किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू  शेषमणि दुबे द्वारा आम जनमानस से अपील करते हुए कहा गया कि बाल मजदूरी रोकने के लिये  हम सबको को ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि बच्‍चे बाल मजदूरी की तरफ रूख ही ना करें। बाल्‍कि वो बचपन से ही स्‍कूल की तरफ जाने के विचार को अपने अंदर ल

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छपका खण्ड के चुर्क नगर में हिंदू नव वर्ष का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

Image
चुर्क नगर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छपका खंड का वर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वयंसेवक संघ चुर्क नगर पंचायत स्थित रामलीला मैदान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन वर्ष प्रतिपदा उत्सव का आयोजन किया गया कार्यकर्ताओं ने नगर में पथ संचलन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ध्वज लगने के बाद  एकल गीत अमृत वचन के कार्यक्रम के बाद मुख्य वक्ता जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख जी ने कहा स्वयंसेवक संघ के छ प्रमुख उत्सव में प्रथम उत्सव है पूज्यनीय डॉक्टर हेडगेवार राष्ट्रभक्त थे वह कभी नाम के पीछे नहीं पड़े डॉक्टर साहब ने राष्ट्र को धेय माना वह राष्ट्र के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिए आज विश्व के 64 देशों में संघ का कार्य खड़ा हो गया है यह वसुंधरा हमारा कुटुंब है यह जीवन दर्शन है हम समस्त मानव कल्याण के लिए कार्य करते हैं संघ का काम तब तक करना है जब तक कि हम परम वैभव तक न पहुंच जाए जब तक संघ व समाज एक ना हो सके तब तक परम वैभव तक नहीं आएगा वह समय अब आ गया है उन्होंने कहा कि समाज को सज्जन शक्तियों को सुसुप्त अवस्था में जगाना है समाज में परिवर्तन के लिए हमें डॉक्टर साहब से हमें जीवन में प्रेरणा

एसएसपी सहारनपुर डा,विपिन टाडा अपराधियों पर थानो से लेकर न्यायपालिका तक और अधिक सख्त

Image
*👉अपहरण,बलात्कार पोक्सो एक्ट के विरूद्ध अभियुक्त आस मोहम्मद निवासी ग्राम मुल्ला नागराजपुरा को माननीय न्यायालय से हुई 3 वर्ष कारावास की सजा,10 हजार रूपए का लगा अर्थदंड* *👉उक्त मामले में थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव,एडीजे श्रीमती चंचल पुंडीर,पेरोकार बिट्टू सिंह की अहम भूमिका रही* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा,विपिन टाडा आजकल थानों से लेकर न्यायपालिका तक अपराधियों पर और अधिक  सख्त दिखते नजर आ रहे है।उनके इसी सख्ती के चलते जनपद पुलिस भी थानों से लेकर न्यायपालिका तक अभियुक्तों को सजा दिलाने मे लगातार कामयाब साबित हो रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश पर अपहरण,बलात्कार एवम पोक्सो एक्ट अधिनियम के मामले मे थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव के कुशल निर्देशन में पेरोकार बिट्टू  सिंह द्वारा लगातार की गई सख्त पेरवी के चलते  माननीय न्यायपालिका द्वारा अभियुक्त आस मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी मुल्ला नगराजपुरा थाना देहात कोतवाली को सुनाई गयी 3 वर्ष कारावास की सजा तथा लगा 10 हजार रूपए का अर्थदंड।आपको बता दें,कि उक्त अभियुक्त आस मोहम्मद को माननीय न्यायालय अपर जिला एवम सत्र न्या

थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के साथ छेड़ा वाहन चैकिंग अभियान

Image
 👉थाना तीतरो से बड़ी खबर,,,,, 👉वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जेन के निर्देश पर* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉चैकिंग के दौरान संदिग्ध लोगों पर नजर रख,बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों को जमकर लगाई फटकार* *👉बिना सीट बैल्ट लगाए चारपहिया वाहन चलाने वाले चालको को भी सख्त हिदायत देकर छोड़ा* *👉कल शाम थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार के कुशल निर्देशन में 29 वाहनों के चालान कर वसूला 39500 का समन शुल्क* *सहारनपुर*/ थाना तीतरो का कमान संभालते ही नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के कडे निर्देश पर उनके कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमें शातिर वारंटियों एवम वांछितो की धड़ाधड़ गिरफ्तारियां कर जेल भेजने का काम कर रही है,वहीं थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार स्वम सड़कों पर उतर भारी पुलिस बल के साथ पेदल गस्त के साथ साथ वाहन चैकिंग अभियान छेड़कर संदिग्ध लोगों पर भी रख रहे हैं नजर।उन्होंने जहां कल शाम सबसे पहले भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर क्षेत्रवासियो से सम्पर्क साध,दिया सुरक्षा का पुरा भरोसा,तो वहीं कल शाम से रात तक वह अपनी पुलिस टीम के साथ दुपहिया एवम चार पहिया वाहनो

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन पर

Image
 👉थाना सरसावा,थाना बिहारीगढ़ एवम थाना मिर्जापुर से बड़ी खबर,,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीमों की जबरदस्त छापेमारी एक वांछित सहित तीन गिरफतार* *👉थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,दो शातिर वारंटी गिरफ्तार* *👉थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह की पुलिस टीमों ने भी एक नशा कारोबारी महिला सहित दो को किया गिरफतार* *सहारनपुर*/ इस समय जनपद भर में एसएसपी सहारनपुर के सख्त निर्देश पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है।थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से दो शातिर वारंटियों अंकित पुत्र महेन्द्र निवासी कस्बा सरसावा तथा राहुल पुत्र कटार सिंह निवासी ग्राम भिक्कनपुर को किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर सुबे सिंह के ही निर्देश पर उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी दीपक कुमार ने छेड़छाड़ एवम जानलेवा हमले के आरोपी वांछित

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते

Image
 👉थाना मिर्जापुर,थाना तीतरो एवम थाना गंगौह से बड़ी खबर,,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों पर* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह की पुलिस टीमों की जबरदस्त छापेमारी,10 शातिर वारंटी गिरफ्तार* *👉थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम को भी मिली कामयाबी,दो वारंटी गिरफ्तार* *👉थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा के निर्देश पर भी छह वारंटी हुए गिरफ्तार* *सहारनपुर*/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों पर इस समय जनपद भर में पकड़ा धकड़ी अभियान तेजी के साथ जारी है।थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह,थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार एवम थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की पुलिस टीमों ने 18 शातिर वारंटियों पर तेज तर्रार कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार।बताया जाता है,कि थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह की पुलिस टीमों अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक के,के,सिंह,सब इंस्पेक्टर

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते

Image
 👉थाना कुतुबशेर से तीन बड़ी खबर,,,,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के सख्त निर्देशों के चलते थाना कुतुबशेर प्रभारी की बड़ी कार्रवाई* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार के निर्देश पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,एक चोर सहित चार गिरफ्तार* *👉एक शातिर चोर अनुराग उर्फ अन्नू चोरी के माल सहित सब इंस्पेक्टर जहांगीर द्वारा गिरफ्तार* *👉एक वांछित शराब तस्कर तरूण सैनी भी काफी मशक्कत के बाद उपनिरीक्षक राहुल कुमार द्वारा गिरफ्तार*  *👉उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह एवम राहुल कुमार ने भी अपनी सहयोगी टीम के साथ दो शातिर वारंटियों को किया गिरफतार* *👉थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,एक शातिर चोर गिरफ्तार* *सहारनपुर*/ एक के बाद एक शातिर चोरों एवम वांछित/वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई करने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीमों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 1 शातिर चोर सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर यह दिखा दिया,कि अपराध करने वाला चाहे सातवें पाताल में क्यूं ना छुप जाए पुलिस उसे खोज ही निकाल लेती है।आज सत

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त निर्देश जारी

Image
 👉पुलिस की पैदल गस्त,,,,, *👉एसएसपी,एसपी सिटी व एसपी देहात के कडे निर्देश पर जारी है वाहन चैकिंग अभियान* *👉 कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद सहारनपुर में पुलिस का पैदल मार्च भी लगातार जारी* *👉थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने भी पैदल गस्त कर एवम वाहन चैकिंग के दौरान दुपहिया व चारपहिया वाहनों के चालान कर वसूला 28000 रूपए का समन शुल्क* *सहारनपुर*/ कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत जहां पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी द्वारा असमाजिक तत्वों एवम माहौल खराब करने वालों के विरूद्ध सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए,तो वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन द्वारा भी सख्ती दिखाते हुए अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए।इस दौरान जनपद भर मे पुलिस की पैदल गस्त एवम वाहन चैकिंग अभियान तेजी के साथ लगातार जारी रहा।जनपद भर में शांति व्यवस्था कायम रहे,इसी के दृष्टिगत थाना प्रभारियों तथा चौकी प्रभारियों ने जहां पैदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का अहसास

कोल आवास के आवंटन में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी द्वारा बड़े पैमाने पर की गई धांधली प्रधान पति की भी बताई जा रही मिलीभगत

Image
 घोरावल सोनभद्र (संतोष सिंह शाहगंज)  स्थानीय विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरौल में शासन की मंशा के अनुरूप आवास दिए जाने में बड़े पैमाने पर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है | बताते चलें कि उक्त ग्राम पंचायत में निर्मल आवास योजना अंतर्गत खंड विकास कार्यालय से जुड़े ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नरेश सिंह एवं ग्राम प्रधान कलावती देवी की मनमानी व धांधली  से अपात्र व्यक्तियों को आवास का लाभ पहुंचाया गया है| बताया जाता है कि पिछड़ी व अनुसूचित जाति वर्ग के लिए शासन द्वारा आवास आवंटन हेतु खंड विकास कार्यालय के माध्यम से प्रक्रिया कराई जा रही है, जिसमें कई तरह की अनियमियताएं एवं मनमानी उजागर हुई  है। मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी कोल के लिए आये आवास को खानापूर्ति करके रिश्वत के दम पर दूसरी जाति के लोगों को दे दिया गया है, और जिनको पूर्व में शासन द्वारा आवास मिल चुका है उनको भी  उक्त अधिकारी एवं ग्राम प्रधान की मिलीभगत से दोबारा आवास दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान पति से बात की गई तो उनका बयान चौका देने वाला रहा ।उनके अनुसार इस मामले पर पूरी तरह ग्

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक की सख्ती के आगे साइबर अपराध करने वाले हुए नतमस्तक

Image
 👉साइबर ठगी,,,,,, 👉सोशल मीडिया एवम फेसबुक का सहारा लेकर लोगों से साइबर ठगी करने वालों का साइबर पुलिस द्वारा हुआ कमरतोड़ इलाज* *👉इस तरह की कोई भी समस्या आने पर साइबर सेल के हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर तत्काल काॅल करे* *👉जनपद सहारनपुर के गांव दिनारपुर निवासी नरेंद्र  से ठगे गये 2,79,899 रूपये पीड़ित के खाते में कराए वापस जमा* *👉पीड़ित नरेंद्र ने थाना गागलहेडी प्रभारी सहित साइबर हैल्प डैस्क पर तैनात पुलिस के जवानों का 🙏🙏दोनों हाथ जोडकर जताया आभार* *सहारनपुर*/ साइबर अपराध दुनिया में एक बड़ी समस्या है।सोशल मीडिया एवम फेसबुक का सहारा लेकर यह साइबर अपराधी किसी ना किसी को अपनी ठगी का शिकार बना ही लेते हैं।सहारनपुर में भी इन्हीं साइबर ठगों द्वारा थाना गागलहेडी के गांव दिनारपुर निवासी नरेंद्र पुत्र जगदीश से विभिन्न तरीकों से बहला फुसलाकर लाखों रूपए की ठगी की गई,लेकिन सहारनपुर साइबर सेल के अधिकारियो ने भी अपना काम तेजी के साथ करते हुए इन ठगों के मंसूबों पर उस समय पानी फेर दिया,जब इन साइबर ठगों द्वारा गांव दिनारपुर के रहने वाले नरेंद्र के बैंक खाते से 2,79,899 रूपये निकाल लिए,ठगी का शिकार पीड़

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते

Image
 👉थाना सरसावा,थाना फतेहपुर,थाना जनकपुरी,थाना नागल एवम थाना गंगोह से बड़ी खबर,,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा,एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों पर जनपद भर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह के निर्देशन में वारंटियो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही,छह गिरफ्तार* *👉थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार ने भी किया एक हत्याकांड का खुलासा, हत्याभियुक्त गिरफ्तार* *👉थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की भी बड़ी कार्रवाई,4 हमलावर गिरफ्तार* *👉थाना गंगोह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की पुलिस टीम ने पकड़े छेड़छाड़ के 4 आरोपी* *👉थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम की भी एक वांछित पर जबरदस्त कार्रवाई* *सहारनपुर*/ थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और बढ़ रही है।थाना प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीमों ने दबिशे देकर 5 वारंटियों को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार,थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार एवम थाना गंगोह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा एवम थाना

अपराध की दुनिया के बादशाह का थाना मण्डी में सरेंडर

Image
 👉थाना मण्डी से बड़ी खबर,,,,, *👉गले में तख्ती डालकर थाना मण्डी पहुंचा कुख्यात हिस्ट्रीशीटर शहजाद उर्फ़ भूरा,खाई अपराध ना करने की कसम* *👉एनकाउंटर के भय से टाॅप-10 अपराधी शहजाद उर्फ़ भूरा ने गले में तख्ती डालकर किया थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सामने घुटनों के बल बैठकर सरेंडर*   *👉साहब मुझे छोड़ दो कभी अपराध नहीं करूंगा,मेहनत मजदूरी कर,अपने बच्चों पालूंगा* *सहारनपुर*/ आज थाना मण्डी में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के सामने जब एक हिस्ट्रीशीटर गले में तख्ती डालकर घुटनों के बल बैठकर पहुंचा,तो थाने में बैठे लोग हक्के बक्के रह गये।जी हां यह थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की तेज तर्रार कार्यवाही का ही नतीजा है,जो अपराध की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाला शहजाद उर्फ़ भूरा एनकाउंटर के डर से धर्मेंद्र सिंह के सामने घुटनों के बल बैठकर रो रहा था,साहब मुझे छोड़ दो अब कभी अपराध नहीं करूंगा।हम आपको बता दें,कि थाना सरसावा में अपनी तेनाती के दौरान बड़े से बडे अपराधियों पर जोरदार कार्रवाई कर उन्हें थाने में सरेंडर करने पर मजबुर करने वाले इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने अब थाना मण्डी क्षेत्र के

क्षेत्र में हुई बारिश से तीलहनी एवं दलहनी फसलों को काफी

Image
 करमा, सोनभद्र!   तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय सोनभद्र*   नुकसान तो हुआ है,ज्यादातर तीलहनी एवं दलहनी फसल पक कर खेत में खड़ी है या तो कटाई करके खलिहान में रखी गई हैं, मड़ाई होती इससे पहले बेमौसम बारिश ने पूरा खेल ही बिगाड़ दिया,इसी के साथ पछेती किस्म की बोयी गयी गेहूँ की फसल के लिए यह बारिश फायदे की बतायी जा रही है,  गेहूँ की कुछ खेती जो पिछाड़ बोयी गयी थी उसमें से अभी बालियां निकल रही हैं ऐसी फसल के लिए यह बारिश सिंचाईं की तरह फायदेमंद साबित हो रही है, करमा के आसपास 15 किलोमीटर के परिधि में ओलावृष्टि नहीं होने से किसानों ने राहत की सांस ली है, जैसा कि दूसरे क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है, जैसे परसौना कसया करवरिया डेहरी तमाम जगहों में फसल नुकसान हुआ है

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते

Image
 👉थाना मण्डी,थाना जनकपुरी एवम थाना सरसावा से बड़ी खबर,,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा मोबाइल चोर* *👉थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम की भी चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई,4 गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद*  *👉थाना देवबंद प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम की भी नशा तस्करों जबरदस्त कार्रवाई* *सहारनपुर*/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी की सख्ती के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक-देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों तेज तर्रार कार्यवाही लगातार जारी है।आज भी थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र अधाना ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक मोबाइल चोर सुहेल पुत्र शकील अहमद निवासी मछियारो का मौहल्ला को एक घर से मोबाइल चोरी कर भागते हुए रंगे हाथों मोबाइल सहित गिरफ्तार किया गया

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते

Image
 थाना देहात कोतवाली से तीन बड़ी खबरें,,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का पालन करने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी की बड़ी कार्रवाई* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़ा एक तमंचा धारी बदमाश* *👉एक षडयंत्र के तहत बलात्कार में लिप्त दो अपराधी हुए गिरफ्तार,तो वहीं किशोर के साथ अप्राकृतिक कुकर्म करने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे*  *सहारनपुर*/ एक के बाद एक शातिर अपराधियों पर तेज तर्रार कार्यवाही कर उनमें खोफ पैदा करने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल की पुलिस टीमों ने पिछले 24 घंटो के दौरान जहां एक तमंचा धारी बदमाश को किया गिरफ्तार,तो वही दो रेपकांड तथा एक कुकर्म में हुआ गिरफ्तार।मनोज कुमार चाहल की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक जावेद खान,सब इंस्पेक्टर विकास चारन ने आज दाबकी गुर्जर गेट से एक ऐसे तमंचा धारी बदमाश अक्षय शर्मा पुत्र रिशी कुमार शर्मा निवासी दाबकी गुर्जर को किया गिरफतार,जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था,जिसके पास से पुलिस टीम न

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते

Image
 👉थाना सरसावा,थाना रामपुर मनिहारान व थाना तीतरो से बड़ी खबर,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-देहात सागर जेन के दिशा निर्देशों के चलते जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम की जबरदस्त कार्रवाई,तीन शातिर वारंटी गिरफ्तार* *👉थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी प्रमोद कुमार की भी नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई,एक नशा तस्कर स्मैक सहित गिरफ्तार*  *👉थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक वांछित शातिर चोर,चोरी की मोटर हुई बरामद* *सहारनपुर*/ इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के सख्त आदेश पर अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार जारी है।उनके इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुन्दर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से तीन शातिर वारंटियों सोनू उर्फ सूंडा पुत्र सुमेर चंद,मुन्ना पुत्र रियासत

समाजशास्त्र विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन:

Image
  आज दिनांक 18 मार्च 2023 को समाजशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रोफ़ेसर कुमुद सिंह  जी, श्री अग्रसेन कन्या पी जी कालेज  वाराणरी के द्वारा पी-एच. डी. कोर्स वर्क के  शोधार्थियों को सामाजिक शोध के  विभिन्न पहलुओं जैसे-  सामाजिक शोध के चरण तथा अध्ययन क्षेत्र में आने वाली कठिनाइयों  इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में स्वागत विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर रेखा द्वारा किया गया तथा अतिथि का परिचय डॉ जे पी. यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन शोध छात्रा शोभा प्रजापति द्वारा दिया गया। उक्त अवसर पर प्रोफेसर बृजेश कुमार सिंह प्रोफेसर टीवी सिंह  प्रोफ़ेसर भारतीय रस्तोगी डॉक्टर सौम्या यादव डॉक्टर संजय कुमार सोनकर डॉक्टर चंद्रशेखर डॉक्टर मनीषा देवी आदि अध्यापक उपस्थित रहे|

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा 7 प्रभारी निरीक्षको में किया फेरबदल

Image
  *👉सूबे सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना नागल से प्रभारी निरीक्षक थाना सरसावा*  *प्रभाकर कैन्तुरा प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार से प्रभारी निरीक्षक थाना गंगोह,,प्रमोद कुमार अपराध शाखा से प्रभारी निरीक्षक थाना सदर बाजार* *सहारनपुर*/ कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत एक बार फिर कल रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा 7 प्रभारी निरीक्षकों में किया फेरबदल।सूबे सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना नागल से प्रभारी निरीक्षक थाना सरसावा,,योगेश शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना सरसावा से प्रभारी निरीक्षक थाना बड़गांव,,प्रवेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना बड़गांव से प्रभारी निरीक्षक थाना नागल,,प्रमोद कुमार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना गागलहेडी से प्रभारी निरीक्षक थाना तीतरो जबकि थाना तीतरो के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना गागलहेडी बनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा यह सभी तबादले कानून व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के लिए तत्काल प्रभाव से किए गए। ✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

नाबालिग पुत्री के साथ सोशल मीडिया पर अभद्रता कर रहे थे कुछ दबंग,एसएसपी डाॅ,विपिन ताडा को उठाना पड़ा सख्त कदम

Image
👉थाना गंगोह में सुनवाई ना होने पर एसएसपी दरबार पहुंची पीड़िता महिला* *👉महिला की सुनवाई में कोताही बरतने वाले गंगोह थाना प्रभारी जसवीर सिंह हुए लाईन हाजिर,चौकी प्रभारी अनील कुमार हुए सस्पेंड* *सहारनपुर*/ जनता हित में कार्य करने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा कल एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह को एक मामले में लाईन हाजिर किया गया,वहीं एक चौकी प्रभारी अनील कुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया।हम आपको बता दें,कि आखिर माजरा क्या था,कस्बा गंगोह की रहने वाली एक महिला खुद की नाबालिग बेटी के साथ कुछ दबंगों द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही अभद्रता को लेकर सबसे पहले फरियाद लेकर कस्बा चौकी प्रभारी अनील कुमार के पास पहुंची,वहां पर उसकी सुनवाई ना होने पर वह थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह के पास गयी,वहां से भी जब उसे न्याय नहीं मिला,तो वह सीधे एसएसपी दरबार जा पहुंची,जहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा उक्त मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए,सबसे पहले कस्बा गंगोह चौकी प्रभारी अनील कुमार को सस्पेंड किया गया,उसके बाद गंगोह थाना प्रभारी जसवीर सिंह को लाई

उमेश पाल शूटआउट केस से जुड़ी बड़ी खबर

Image
 प्रयागराज ब्रेकिंग जांच एजेंसियों ने प्रयागराज के नैनी इलाके से एक महिला को हिरासत में लिया एक शूटर से लगातार संपर्क में थी हिरासत में ली गई महिला शूटर से रोजाना दिन में कई बार महिला की होती थी बातचीत शूटर और महिला के बीच होती थी लंबी बातचीत पांच लाख रुपए के इनामी एक शूटर की प्रेमिका है यह महिला महिला शादीशुदा है लेकिन ससुराल वालों से उसके रिश्ते ठीक नहीं है शूटर की कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने लिया हिरासत में इस महिला के जरिए शूटर तक पहुंचने की कोशिश में है जांच एजेन्सी 2 दिन पहले ही लिया गया था हिरासत में महिला के परिवार के कुछ सदस्य एक सियासी पार्टी से जुड़े हुए हैं सूत्रों के मुताबिक फरार शूटर को लेकर महिला ने उगले हैं कई राज

संभल के कोल्ड स्टोरेज के गिरने से बड़ा हादसा

Image
 यूपी  संभल के कोल्ड स्टोरेज के गिरने का मामला मुख्यमंत्री योगी ने मुआवजे का ऐलान किया हादसे पर सीएम ने मुआवजे का ऐलान किया मृतकों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपए मिलेंगे घायलों का निःशुल्क उपचार कराने के निर्देश CM ने हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित की कमिश्नर- डीआईजी मुरादाबाद की अध्यक्षता में कमेटी कमेटी हादसे के कारणों की जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देगी संभल के कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 8 की मौत

शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी के निर्देश पर लेखपाल निलम्बित

Image
मीरजापुर 17 मार्च 2023- शिकायतकर्ता लक्ष्मी नारायण दूबे के द्वारा मड़िहान तहसील अन्तर्गत लेखपाल कुवर प्रसाद क्षेत्र पटेहरा कला मड़िहान के शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा श्किायत का संज्ञान लेते हुये जांच कराने के उपरान्त प्रकरण सही पाये जाने पर उपरोक्त लेखपाल को तत्काल निलम्बित करने का निर्देश दिया, जिस पर  जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मड़िहान के द्वारा तत्काल प्रभाव से लेखपाल कुवर प्रसाद को निलम्बित कर दिया गया। शिकायतकर्ता के द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि उक्त लेखपाल के द्वारा प्रार्थी को  आये दिन फर्जी मुकदमे में फसा देने की धमकी एवं संक्रमणीय भूमि को राजस्व अभिलेखो से तहस नहस कराने की धमकी एवं अवैध धन की वसूली किया जा रहा है, प्रार्थी लेखपाल के कृत्यों से काफी भयभीतत है। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह के द्वारा जांच किया गया तथा जांच रिपोर्ट में बताया गया कि शिकायतकर्ता द्वारा प्रस्तुत वीडियो क्लिप का अवलोकन किया गया जिससे स्पष्ट दिखायी दे रहा है कि शिकायतकर्ता लक्ष्मी

UP को PM मोदी ने दी सौग़ात- कई राज्यों के साथ UP में बनेगा मेगा टेक्सटाइल पार्क,CM योगी ने जताया आभार-

Image
 उत्तर प्रदेश-  उत्तर प्रदेश को पुनः एक और सौगात देने के लिए 25 करोड़ प्रदेश वासियों की ओर से आपका हार्दिक आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी-CM  'Make In India' & 'Make for the world' के संकल्प की सिद्धि के लिए आपका समर्पण अभिनंदनीय है -CM  आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजनरी नेतृत्व में उ.प्र. में स्थापित होने जा रहा यह टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के कपड़ा उद्योग को नई पहचान देने के साथ ही करोड़ों रुपये की निवेश संभावनाओं और लाखों रोजगारों के सृजन का कारक बनेगा !!

एक अप्रैल को जेल से बाहर आ सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू

Image
◆ पूरी सजा के दौरान सिद्धू ने कोई छुट्टी नहीं ली, इसका उन्हें फायदा मिल सकता है  सिद्धू 20 मई 2022 को जेल गए थे, उन्हें रोडरेज मामले में सजा मिली थी

बिजली सप्लाई में बाधा डालने वाले चाहें जंगल में हों, आसमान में हों या पातल में, उन्‍हें ढूंढकर कार्रवाई करेंगे.

Image
- यूपी के ऊर्जा मंत्री की चेतावनी यूपी के ब‍िजली कर्मचारी 3 द‍िन की हड़ताल पर हैं. प‍िछली बार जब हड़ताल पर थे तब ऊर्जा मंत्री ने समझौता क‍िया था, अबकी चेतावनी दे रहे.

मिर्जापुर में भी सड़कों का यही हाल है लेकिन बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे

Image
 लखनऊ PWD मंत्री से सड़क में भ्रष्टाचार की शिकायत भाजपा विधायक योगेश शुक्ला ने लिखा पत्र विधायक ने लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग लखनऊ की BKT सीट से विधायक हैं योगेश शुक्ला  40 करोड़ की सड़क हाथ से उखड़ रही- विधायक

प्लेन में यात्री का उत्पात, दरवाजा खोलने लगा तो हाथ-पैर बांधे गए, फिर दिया गया बेहोशी का इंजेक्शन

Image
    लखनऊ। भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने एअर इंडिया की फ्लाइट में जमकर उत्पात मचाया है.करुणाकान्त द्विवेदी नाम के इस शख्स को मुम्बई की सहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एअर इंडिया की सीनियर क्रू मेंबर शिल्पा मिश्रा ने द्विवेदी के खिलाफ जो FIR दर्ज कराई है उसमें लगे आरोप बेहद गंभीर हैं.शिल्पा के मुताबिक, एअर इंडिया के AI 130 विमान ने 10 मार्च को, लंदन के समयानुसार रात 9.30 बजे मुम्बई के लिए उड़ान भरी लेकिन कुछ देर में फ्लाइट के टॉयलेट से धुआं निकलने की वजह से अलार्म बजने लगा. विमान में पीने लगा सिगरेट- शिल्पा ने बाकी क्रू मेंबर के जरिये टॉयलेट के दरवाजे को खोला तो द्विवेदी नाम का यात्री सिगरेट पी रहा था.द्विवेदी को ऐसा करने से मना किया गया और इस बारे में पायलट को भी बताया गया. सबने आरोपी को काफी समझाया बुझाया लेकिन वह उल्टा क्रू मेंबर्स के साथ ही बदसलूकी करने लगा. किसी तरह क्रू मेंबर्स ने उसकी सिगरेट और लाइटर ले लिया और फिर पैसेंजर पर बैठा दिया.   सहयात्री की पिटाई- मामला यहीं खत्म नहीं हुआ.द्विवेदी थोड़ी देर के बाद अचानक से उठा और फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश शुरू कर दी. उसकी इस

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते

Image
 👉थाना फतेहपुर से बड़ी खबर,,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-देहात सागर जेन के दिशा निर्देशों के चलते थाना फतेहपुर प्रभारी की बड़ी कार्रवाई* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार ने अपनी पुलिस एवम स्वाट टीम के सहयोग से किया लूट का भंडाफोड़,दो लूटेरे गिरफ्तार* *👉लूटे गये रूपए बैग सहित,दो देशी तमंचे,कारतूस,मोबाइल फोन एवम बाईक भी हुई बरामद* *👉जिसका खुलासा आज एसपी-देहात सागर जेन द्वारा एक पत्रकार वार्ता के दौरान भी किया गया*  *सहारनपुर*/ एक मार्च को एक फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से हुई लूट का भंडाफोड़ आज थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार एवम स्वाट टीम द्वारा दो लूटेरों की गिरफ्तारी करते हुए किया गया।आपको बता दें,कि दिनांक एक मार्च को थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार को सूचना मिली थी,कि दो कुख्यात लूटेरों द्वारा एक फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी से   2,75,000 रूपये लूट लिए गए हैं।मामला जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के संज्ञान में आया,तो उन्होंने थाना प्रभारी प्रमोद कुमार को इस लूट के खुलासे के भी निर्देश दे डाले एवम

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के दिशा निर्देशों के चलते

Image
 👉थाना कुतुबशेर से तीन बड़ी खबर,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा व एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कड़े आदेश पर थाना कुतुबशेर प्रभारी की तीन बड़ी कार्रवाई* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और* *👉एक शातिर नशा कारोबारी शिवा 112 नशीले इंजेक्शनो व स्कूटी के साथ गिरफ्तार* *👉फर्जी बैनामा तेयार कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का एक और सदस्य निखिल वशिष्ठ भी हुआ गिरफ्तार व एक वारंटी भी गया जेल* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों पर इस समय थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है।थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर बचन सिंह अत्री,सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ एक चैकिंग के दौरान एक नशा कारोबारी शिवा पुत्र शिवचंद लाल निवासी चंद्र विहार कालोनी को एक स्कूटी से नशीले इंजेक्शनो की तस्करी करते हुए 112 नशीले इंजेक्शनो के साथ स्कूटी सहित गिरफ्तार करने में महत्वप

पुलिस उपमहानिरीक्षक(डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी कड़े एक्शन मे

Image
  👉वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देश पर जारी वाहन चैकिंग अभियान में संदिग्धों पर पुलिस की सख्त नजर* *👉 कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद सहारनपुर में पुलिस का पैदल मार्च एवम वाहन चैकिंग अभियान त्रीवता के साथ जारी* *👉सम्पूर्ण जनपद में क्षेत्राधिकारियों,थाना प्रभारियों एवम चौकी प्रभारियों की पैदल गस्त से अपराधियों में भारी खोफ* *सहारनपुर*/ कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत जहां पुलिस उपमहानिरीक्षक(डीआईजी) सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी आज कल कड़े एक्शन में चल रहे हैं,तो वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के सख्त निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की पैदल गस्त एवम वाहन चैकिंग अभियान तेजी के साथ जारी है एवम संदिग्धो पर भी नजर रखी जा रही है।जनपद सहारनपुर में शांति व्यवस्था कायम रहे,इसी के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में क्षेत्राधिकारियों,थाना प्रभारियों एवम चौकी प्रभारियों ने जहां पैदल गस्त कर आम लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया,तो वहीं सघन वाहन चैकिंग अभियान में भी संदि

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते

Image
 👉थाना सरसावा से बडी खबर,,,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-देहात सागर जेन के सख्त निर्देश पर,चार शातिर लूटेरे गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा व खोखा कारतूस भी हुआ बरामद* *👉जिसका खुलासा आज एसपी-देहात सागर जेन द्वारा भी पत्रकारों के सामने किया गया* *सहारनपुर*/ लूटने की नियत से देहली से बुक करके लाए गाड़ी चालक को गोली मारकर घायल करने वाले 25,000 हजारी इनामी चार बदमाशों को सरसावा पुलिस द्वारा उनके ग्रह जनपदों से गिरफ्तार कर सहारनपुर लाया गया।जिसका खुलासा आज एसपी-देहात सागर जेन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा,खोखा कारतूस भी रेलवे लाईन से बरामद कर लिया।आपको बता दें,कि मध्यप्रदेश के चार बदमाशों ने लूटने की नियत से 1 फरवरी 2023 को गाड़ी बुक कर कैब चालक को हरिद्वार की और चलने के लिए कहा गया,जैसे ही कैब चालक अपनी गाड़ी लेकर उत्तराखंड की सीमा में घूसा,तो लूट के इरादे बदमाशों ने गाड़ी चालक‌ को गोली मारकर घायल कर दिया,तथा घायल गाड़ी चालक को लेकर जैसे ही सहारनपुर के थाना सरसावा की सीमा घूसे,तो गाड़ी का गैस खत्म होने पर चारों ब

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते

Image
 👉थाना रामपुर मनिहारान,थाना कुतुबशेर एवम थाना मण्डी से बड़ी खबर,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *एसएसपी,एसपी सिटी एवम एसपी देहात के दिशा निर्देश पर जनपद भर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी प्रमोद कुमार ने स्वम अपनी पुलिस टीम के सहयोग से किया,दो शातिर चोरों को गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद* *👉थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार व थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही* *सहारनपुर*/ थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी प्रमोद कुमार ने आज अपनी पुलिस टीम के सहयोग से जहां चोरी के माल सहित दो चोरों को किया गिरफतार,तो वहीं थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश एवम थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की भी अपराधियों पर कार्यवाही लगातार रही जारी।थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी प्रमोद कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के साथ आज एक चैकिंग के दौरान दो शातिर चोरों अशोक कुमार उर्फ उस्ताद उर्फ राजू पुत्र रतिराम निवासी आवास विकास कालोनी व आरिफ पुत्र अशफाक निवासी जनकनगर को किया गिरफतार।जिनके कब्जै से चोरी के दो बिजली के मोटर,औजार तथा घटनाओ में प्रयुक्त बाईक को भी बरामद क

29 पीपीएस अफसरों के तबादले।

Image
 लखनऊ।     तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय सोनभद्र*   दिनेश कुमार पुरी बने एडिशनल एसपी फायर सर्विस मुख्यालय लखनऊ।  राजेश पांडे बने एडिशनल एसपी कानपुर देहात।  राजेश कुमार श्रीवास्तव बने एडीसीपी कानपुर कमिश्नरेट।  अभय नाथ त्रिपाठी बने एडिशनल एसपी पुलिस भर्ती बोर्ड लखनऊ ।  घनश्याम चौरसिया बने एडिशनल एसपी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ।  जया शांडिल्य बनी एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट। राघवेंद्र सिंह बने स्टाफ अफसर एडीजी आगरा जोन । अवनीश कुमार बने एडिशनल एसपी पीटीएस मेरठ । प्रदीप शर्मा बने एडिशनल एसपी ट्रेनिंग मुख्यालय लखनऊ । ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद बने एडिशनल एसपी गाजीपुर।

बिजली बाधित होने पर हाईकोर्ट सख्त।

Image
 ब्रेकिंग न्यूज प्रयागराज।   तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  हड़ताल संघ के पदाधिकारियों को वारंट। 20 मार्च को हाईकोर्ट में पेश होने के आदेश। सरकार को भी कार्रवाई के लिए दी छूट।

बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से ताप बिजली घरों की इकाइयां बंद हाेनी शुरू , 1030 मेगावाट उत्पादन ठप

Image
 सोनभद्र। तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से बिजली सप्लाई पर प्रभाव पड़ने लगा है. हड़ताल के कारण ओबरा , अनपरा और हरदुआगंज में बिजली कर्मियों को जबरन रोक कर कार्य कराया गया. लखनऊ : प्रदेश में गुरुवार रात 10 बजे से करीब 100000 से अधिक बिजली कर्मचारी हड़ताल पर हैं. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 1 लाख बिजली कर्मचारी और संविदा कर्मचारी हड़ताल पर है. ये हड़ताल 72 घंटे तक जारी रहेगी. ताप बिजली घरों अनपरा, ओबरा, पारिछा, हरदुआगंज से नाइट शिफ्ट के सभी कर्मचारी, जूनियर इंजीनियर, अभियन्ता हड़ताल पर हैं. इवनिंग शिफ्ट के बिजली कर्मियों ने भी ड्यूटी छोड़ने के लिए दबाव बना रखा है. बिजली ताप घरों को एनटीपीसी के लोग संचालित कर रहे हैं. 1030 मेगावाट बिजली उत्पादन की इकाइयां ठप हो गईं हैं. विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के अनुसार बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ओबरा, अनपरा और हरदुआगंज में संध्या पाली के बिजली कर्मियों को लगाता

14-15-16 मार्च से यातायात रूट डायवर्जन के मध्यनजर एसएसपी सहारनपुर एवम एसपी-यातायात के निम्नलिखित थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश

Image
 👉14 मार्च से यातायात रूट डायवर्जन *👉जनपद सहारनपुर में राधा स्वामी सत्संग केन्द्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर* *सहारनपुर*/ अवगत कराना है कि दिनांक *14.03.2023*  *15,03,2023* *16.03.2023* से सरसावा थाना क्षेत्रान्तर्गत अम्बाला रोड सहारनपुर पर पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग केन्द्र पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई है, *जो दिनांक 14.03.2023 को समय 08:00 बजे से प्रारम्भ होकर दिनॉक 16.03.2023 को अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा। सम्बन्धित थाना प्रभारियो को निर्देशित किया जाता है कि अपने-अपने क्षेत्र मे प्रत्येक डायवर्जन वाले स्थान पर पर्याप्त पुलिस बल की डयूटी लगाकर डायवर्जन लागू करायेगें।* प्रभारी निरीक्षक यातायात को निर्देशित किया जाता है,कि प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानो पय यातायात कर्मियों की डयूटी लगाकर समय से यातायात डायवर्जन की व्यवस्था करेंगे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक यातायात के निम्नलिखित थाना प्रभारियो  *1👉थाना प्रभारी गागलहेडी गागलहेडी तिराहा पर पर्याप्त पुलिस बल की डयूटी लगाकर डाय

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े निर्देश पर

Image
 👉थाना कुतुबशेर एवम थाना मण्डी से बड़ी खबर,,,,, 👆👆👆👆👆👆👆👆 *एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर थाना कुतुबशेर एवम थाना मण्डी प्रभारियों की बड़ी कार्रवाई* 👆👆👆👆👆👆👆👆 *👉थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम जहां पकड़ा गैंगेस्टर एक्ट का वांछित शातिर बदमाश,तो वहीं थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम की भी नशा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई* *👉आंतक की दुनिया का बादशाह हौजखेडी निवासी  मुन्तजिर गिरफ्तार* *👉थाना मण्डी के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चीमा ने पकड़ा शातिर चरस कारोबारी,250 ग्राम अवैध चरस बरामद*   *सहारनपुर*/ इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के कड़े एक्शन के चलते व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्यवाही लगातार जारी है।आज थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम निरीक्षक ज्ञानेंद्र ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक चैकिंग के दौरान एक गैंगेस्टर एक्ट के शातिर बदमाश मुंतजीर