Posts

Showing posts from November, 2023

थाना नानोता प्रभारी त्रिभुवन सिंह के कुशल निर्देशन में रेप करने वाले पर जबरदस्त कार्रवाई,भेजा जेल

Image
 👉सहारनपुर खबर,,, ➡️लड़की के अपहरण के बाद रंगदारी मांगने व उसके साथ रेप करने वाला वांछित रोहित चढ़ा पुलिस के हत्थे *➡️आईपीसी की धारा 366/386/376/506 एवम 67 आईटी एक्ट मे निरूद्ध फरार था रोहित*  *➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के निर्देश पर जारी है,फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारियां* *सहारनपुर*/ अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से कुख्यात बदमाशो को लोहे के चने चबाने वाले थाना नानोता प्रभारी त्रिभुवन सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपहरण एवम रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि थाना नानोता में आईपीसी की धारा 366/386/506 एवम 67 एक्ट मे पंजीकृत मुकद्दमे में रोहित पुत्र धर्मेन्द्र निवासी मौहल्ला सरायज्ञान कस्बा नानोता फरार चल रहा था,जिसे नानोता प्रभारी त्रिभुवन सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर शीशपाल सिंह व जीतेन्द्र सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से आरोपी रोहित को काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर त्रिभुवन सिंह ने बताया,कि रोहित संगीन धाराओं में निरूद्ध था,जिस पर मुकदमा पंजीकृत होते ही तत्काल कार

थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो की जबरदस्त कार्रवाई

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️तीतरों पुलिस ने संगीन धाराओं में निरूद्ध कस्बा नानोता निवासी इमरान को किया गिरफतार *➡️इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने ही शांतिभंग में तीन को किया गिरफतार* *➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर थाना तीतरो प्रभारी की दो बड़ी कार्रवाई* *सहारनपुर*/ अपराधी छोटा हो या फिर बड़ा,अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों में भारी खलबली मचाने वाले थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो ने आज एक बार फिर दो बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर वांछित अपराधी सहित चार लोगों पर की बड़ी कार्रवाई।आपको बता दें,कि थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आईपीसी की धारा 420/467/468/471 एवम 120-बी में वांछित चल रहे इमरान पुत्र अब्दुल सईद निवासी कस्बा नानोता को इसके घर मौहल्ला अकमलगढ कस्बा नानोता से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया।और यही नहीं इसके अलावा ए

खाद के लिए दर-दर के ठोकरें खा रहा है किसान,बारिश से भीगती रही ट्रक मे लदी खाँद जिम्मेदार बन रहें अनजान-लुट रहे किसान।

Image
         अजय सिंह             फतेहपुर फतेहपुर-मौसम की मार वैसे तो अन्नदाता हरदम झेलता है वह चाहे खाद का संकट हो अथवा ओवररेटिग अथवा खाद् के लिए लाईन लगाकर मारामारी का झेलना सब कुछ किसान को ही है मरता क्या न करता वाली कहावत बिल्कुल चरितार्थ बैठती है जब किसान को अपनी फसल को उगानें बढाने और भरपूर पैदा करना होता है तो वह खाद का उपयोग करता है। फिर भी समय से न मिल पाये तो वह सोचता है कुछ भी कही भी किसी भी तरह से खाद् मिल जाये।इसका सीधा असर किसान को झेलना पडता है कि शोसल मीडिया मे खाद से लदा एक ट्रक  यूपी एकात्तर टी सत्तासी उनसठ रैंक स्थल पर मौसम की मार से किस तरह से पानी टपक रहा है और खाद बह कर सडक पर आ रही है।बीडयों ने पोल खोल कर रख दी है और जिम्मेदार मौन है।वही जब ट्रक चालक शिरोमन से इस पानी से भीगी और बहते ट्रक से खाद के बारे मे पूछा गया तो बोला कि अभी अभी गाडी से तिरपाल हटाया है।खाद रैक स्थल शाह जा रही है।सवाल यहा उठता है कि आखिर देर रात्रि से हो रही बारिश सूबह के लगभग नौ बजे तक हल्का बूदा बादी हो रही थी तो ट्रक चालक को आखिर कौन सी आवश्यकता पड गई जो तिरपाल खोलना पड गया।साधन सहकारी समितियो

तीन पुलिस कर्मी सेवानिवृत्त

Image
    मीरजापुर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा अधिवर्षता की आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले तीन पुलिसकर्मियों को दी गई विदाई  30.नवंबर वृहस्पतिवार को अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुए अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 03 पुलिसकर्मियों 1.निरीक्षक लिपिक अनवार अहमद, 2.उ0नि0ना0पु0-रामनाथ सिंह, 3.उ0नि0ना0पु0-खुर्शीद अहमद को विदाई दी गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों से सेवाकाल के अनुभव के विषय में जानकारी कर विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों को पुष्प माला पहनाकर, अंग वस्त्र व छाता भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया तथा उनके सुखद, सफल एवं आनन्दमय भावी जीवन की कामना की गयी । उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी चुनार, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना मड़िहान का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

Image
मीरजापुर वृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक "अभिनन्दन" द्वारा थाना मड़िहान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाना कार्यालय एवं कार्यालाय में रखे विभिन्न अभिलेखो व रजिस्टरों का गहनता से चेक किया गया । थाना परिसर भ्रमण के दौरान थाना परिसर में रखे माल मुकदमाती वाहनों के रख-रखाव व परिसर की साफ-सफाई तथा परिसर में अवस्थित महिला पुलिस चौकी का निरीक्षण कर सम्बन्धित को अभिलेखों के रख-रखाव सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, इसी दौरान निर्माणाधीन महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का भ्रमण कर सम्बन्धित को निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । निरीक्षण के क्रम में साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क, जनशिकायत डेस्क आदि का निरीक्षण कर कार्यालयी अभिलेखो के समुचित रख-रखाव तथा सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, हवालात, भोजनालय व बैरक आदि का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता एवं मॉनिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया गया । थानाध्यक्ष मड़िहान को थाने पर आने

उत्तर प्रदेश गोवध निवारण संशोधन अधिनियम के तहत दो वाहनों को किया जब्त

Image
जिला मजिस्ट्रेट ने 13 अभियुक्तो को अपने आदेश के तहत किया जिला बदर, 05 अभियुक्तो को 06 माह के लिये किया गया प्रतिबन्धित मीरजापुर 30 नवम्बर वृहस्पतिवार को जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने अपने न्यायालय में विभिन्न अपराधो में संलिप्त अभियुक्तो को दोषी ठहराते हुुये 13 अभियुक्तो के विरूद्ध आदेश पारित करते हुये सभी को 06 माह के लिये जिला बदर तथा 05 दोषी व्यक्तियो को 06 माह के लिये प्रतिबन्धित करने का आदेश दिया। जिनको जिला बदर किया गया है उनमें जमील खां एर्फ जम्मन पुत्र आबाद खां निवासी नेवढ़िया थाना चील्ह, मुजाहिद उर्फ गुड्डू पुन हासिम खां निवासी चितावनपुर थाना देहात कोतवाली, सर्वेश सिंह पटेल पुत्र बलिराम सिंह निवासी निकरिका थाना मड़िहान, केशव जी गुप्ता पुत्र पारसनाथ गुप्ता निवासी पसियान गली महुवरिया कतवारू का पुरा थाना कोतवाली शहर, हरिशंकर गिरी पुत्र विधि नारायण गिरी निवासी राजपुर पोखरा थाना कोतवाली देहात, सलमान शेख पुत्र लाल मोहम्मद उर्फ लल्लू शेख गैवी घाट कोतवाली कटरा, संजय सिंह पटेल पुत्र राम आधार निवासी कजागपुरा थाना अहरौरा, जयराम उपाध्याय पुत्र छविराम उपाध्याय निवासी भैयहिया टोला थाना क

न्यायिक सदस्य प्रधान खण्डपीठ की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक सम्पन्न

Image
प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे लोगो को करे जागरूक  -डाॅ अफरोज अहमद    तालाबो व झीलो को चिन्हित करते हुये किया जाय संरक्षित मीरजापुर 30 नवम्बर वृहस्पतिवार को डाॅ अफरोज अहमद  न्यायिक सदस्य प्रधान खण्डपीठ, मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एन0जी0टी0) नई दिल्ली ने कलेक्ट्रेट में जिला पर्यावरणीय समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सम्मान अफरोज सदस्य अल्संख्यक आयोग उत्तर प्रदेश,अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, खान अधिकारी,शैलेन्द्र सिंह परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकान्त, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, जिला कृषि अधिकारी अवधेश यादव, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में न्यायिक सदस्य प्रधान खण्डपीठ को अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने सालिड वेस्ट मैंनेजमेंट के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि जनपद से जनित होेने वाले नगरीय ठोस अपशिष्ट निस्तारण में नगर पालिका मीरजापुर, चुनार, अहरौरा एवं नगर पंचायत कछंवा द्वारा डूर टू डोर सेग

मुख्यमंत्री के आदेशों का खुलेआम हो रहा उलंघन

Image
  मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र में कछवां थाना प्रभारी पर भारी पड़ रहे हैं बीट एसआई विपिन चौरसिया जी। बीट प्रभारी एसआई विपिन चौरसिया बड़ी घटना के इंतजार में हैं । थाना प्रभारी की आदेश को ताख पर रख जनता को प्रताड़ित करने का काम करवा रहे हैं थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी विपिन चौरसिया। सूत्रों के अनुसार दो भाइयों के बीच झगड़े को पैसा लेकर एक पक्ष में करने का कर रहे प्रयास बीट प्रभारी विपिन चौरसिया जी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जिले के पुलिस कप्तान अभिनंदन के कुशल कार्यों पर दाग लगाने का प्रयास कर रहे एसआई विपिन चौरसिया। दो लोगों के लहूलुहान कर गांव के निवासी कैलाश दुबे व उनके पुत्र सुशील दुबे तथा दिलीप दुबे घटना को दिए अंजाम।  पीड़ित के लहूलुहान होने के बाद भी नहीं कराया गया मेडिकल परीक्षण, न ही दर्ज हुआ मुकदमा। जनपद मिर्जापुर के पुलिस कप्तान के आदेश का अवहेलना कर रहे हैं मछवां बीट प्रभारी।  जिससे कि घायल हुए लोगों को अब तक नहीं मिल पाया पुलिस का सहयोग। मनभढ़ दबंग प्रतिदिन सुबह शाम गोजी डंडा व अवैध असलहा के साथ घर पर पहुंच कर लोगों को मारने की देते हैं धमकी‌। राधेश्याम दुबे तथा

खादी प्रदर्शनी का 01 दिसम्बर को दोपहर 01 बजे मा0 केन्द्रीय मंत्री करेंगी उद्घाटन

Image
मीरजापुर 30 नवम्बर 2023- अमितेश कुमार सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारीध् परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का आयोजन बी0एल0जे0 ग्राउण्ड, महुवरिया, मीरजापुर में दिनांक 01. 12.2023 से 15.12.2023 तक किया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, बिहार, पश्चिम बंगला, राजस्थान, हिमांचल प्रदेश व उत्तराखण्ड आदि प्रदेशों के उत्कृष्ट इकाई अपनें अच्छे व गुणवत्तापरक सामानों के साथ सम्मिलित हो रहे हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन मा0 केन्द्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल के द्वारा दिनांक 01.12.2023 को अपराह्न 1.00 बजें किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी ने ली धान खरीद की समीक्षा बैठक, क्रय एजेंसियों को दिए सख्त निर्देश

Image
  बैठक में अनुपस्थित रहने पर राज्य भंडार निगम के क्षेत्र प्रबंधक तथा अहरौरा मंडी में क्रयकेन्द्र पर साफ सफाई एवं भंडारण गोदाम उपलब्ध ना कराने के लिए मंडी सचिव अहरौरा को कारण बतावो नोटिस जारी करने का निर्देश मीरजापुर 30 नवंबर, 2023- अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेट में नोडल अधिकारियों, एवं धान खरीद से जुड़ी क्रय एजेंसियों की बैठक कर सभी संस्था प्रभारियों को धान खरीद बढ़ाने के कड़े निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने संस्थागत खरीद की प्रगति की समीक्षा के क्रम माँ लक्ष्य के सापेक्ष सबसे कम खरीद करने पर मंडी समिति और सबसे कम भुगतान के लिए यू0पी0एस0एस0 को कड़ी फटकार लगाते हुए इसमें अपेक्षित प्रगति के साथ पुनः दिनांक 01/12 को अनुपालन के साथ उपस्थित होने का निर्देश मंडी सचिव एवं जिला प्रबंधक यू0पी0एस0एस0 को दिया ।               प्रबंधक डिपो एफ0सी0आई0 द्वारा बैठक में बताया गया कि एस0डब्लू0सी0 द्वारा डिपो में पर्याप्त लेबर का प्रबंध ना करने के कारण चावल की ट्रकों की समय से अनलोडिंग में समस्या उत्पन्न हो रही है ! इसके लिए आर0ए

कांग्रेस जनों ने राज्य पाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Image
संतोष कुमार नागर  ------------------------- सोनभद्र।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष एवं पूर्व-कैबिनेट मंत्री अजय राज के निर्देश पर खराब मौसम के बावजूद भी गुरुवार को जिलाधिकारी  सोनभद्र के द्वारा महामहिम राज्यपाल  के नाम ज्ञापन मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी के उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ के अध्यक्षता में  दिया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान , कार्यवाहक अध्यक्ष फरीद अहमद , शहर कांग्रेस कमेटी रावर्टसगंज के अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी ,जिला महासचिव राजबली पाण्डेय  ,ब्लॉक अध्यक्ष सदर अमरेश देव पांडे , गणेश विश्वकर्मा , आशीष कुमार सिंह ,श्रीकांत मिश्रा मौजूद रहे।

पत्रकार एकादश व जिला प्रशासन के मध्य सम्पन्न हुआ मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता

Image
  18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाता सूची में नाम शामिल करवाना ना भूले-मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर 27 नवम्बर 2023-  मतदाता जागरूकता अभियान 2023 के अंतर्गत मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी स्वीप श्रीलक्ष्मी वीएस  के कुशल मार्गदर्शन में आज 27 नवंबर 2023 को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रशासन एकादशी एवं पत्रकार पत्रकार एकादशी के बीच 15 -15 ओवर का मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया, जिसमें पत्रकार एकादशी के द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  इंद्रेश कुमार पांडे के कप्तान नेतृत्व उनकी टीम लव पांडे, नीरज सिंह, मुकेश, संजय दुबे, पवन त्रिपाठी, प्रशांत यादव शिव तिवारी राजेश मिश्रा इमरान खान शामिल रहे। पत्रकार एकादशी टीम के द्वारा 116 रन का लक्ष्य जिला प्रशासन एकादशी को दिया गया जिला प्रशासन एकादशी टीम के कप्तान संयुक्त मजिस्ट्रेट/प्रभारी खंड विकास अधिकारी मझवा आलोक प्रसाद  के नेतृत्व  में उनकी टीम राहुल चौधरी, तरुण इस्तियाक, सतीश, विमलेश, दिनेश, अंकित तिवारी, गोविंद, कुलदीप शामिल रहे। जिला प्रशासन की पूरी टीम पांच रनों से हार गई। इस मैत्री क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य लोगों

अंतर्राज्यीय दो गाजा तस्कर कार के साथ गिरफ्तार 15 लाख का गांजा बरामद

Image
  मीरजापुर थाना देहात कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसमे अनुमानित कीमत  ₹ 15 लाख के अवैध गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त स्कोडा सुपर बी कार के साथ दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार,कर कब्जे से 62 कि.ग्रा. गांजा बरामद, किया बरामद कर दोनो आरोपित तस्करो को जेल भेजा गया सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर रीतेश सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है रविवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव थाना कोतवाली देहात व उनकी सहयोगी पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत बरकछा से एक कार में सवार दो नफर अभियुक्तों,जिसमे साकिर त्यागी पुत्र मुनफेर निवासी मुस्तफाबाद लोनी देहात थाना लोनी जनपद गाजियाबाद व शशि भूषण भाष्कर जयसवाल पुत्र जीत नरायन जयसवाल निवासी ग्राम तौलकपुर थाना रामपुर खारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से स्कोडा सुपर बी कार में रखे 08 बण्डल में कुल 62.400 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया उक्त

मामूली सी लापरवाही का अंजाम क्या हो सकता..!!

Image
सड़क पर वाहनों के बीच आगे निकलने की होड़..!! सड़क किनारे मजबूत सुरक्षा घेरे क्यों नहीं..? जीवन ईश्वर का दिया हुआ अनमोल तोहफा हैं लेकिन कुछ लोग इस तोहफ़े को नजरअंदाज करके जीते हैं और यातायात के नियमों की अनदेखी करके जीते हैं और खुद के साथ साथ दूसरे के जीवन को भी जोख़िम में डालने का का काम करते हैं!अक्सर हम देख रहें हैं कि कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन हादसे हो रहें हैं!इससे एक बार फिर यही साफ हो रहा है कि बार-बार होने वाले ऐसी दुर्घटनाओं के बावजूद न तो सरकार की ओर से सुरक्षा इंतजामों को लेकर जरूरी गंभीरता दिखाई जाती है और न ही वाहन चालकों को यह ध्यान रखने की जरूरत लगती है कि उनकी मामूली सी लापरवाही का अंजाम क्या हो सकता है!तमाम संसाधनों और विकासात्मक गतिविधियों के बावजूद सड़क सुरक्षा को लेकर अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है!निश्चित रूप से देखा जाता हैं कि जोखिम से भरी किसी भी सड़क पर वाहनों के बीच आगे निकलने की होड़ लगाने जैसी लापरवाही के लिए शून्य सहनशीलता की नीति होनी चाहिए।इसके लिए वाहन चालकों के प्रति जिस हद तक सख्त नियम लागू करने पड़ें किए जाने चाहिए!लेकिन किसी अन्य वजह से भी अगर कोई बस या क

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दिल्ली सहारनपुर मार्ग निर्माण के लिए लिखा जिलाधिकारी को पत्र, एनएचएआई और फर्म द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किये जाने पर जताई नाराजगी, कहा फर्म को किया जाए ब्लैकलिस्ट

Image
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सोमवार को क्षतिग्रस्त दिल्ली सहारनपुर रोड़ के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी गाजियाबाद को पत्र लिखा है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पीडब्ल्यूडी के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि आश्वासन के बाद भी फर्म और एनएचएआई द्वारा मार्ग निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया है जिससे लोगों में रोष है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पिछले माह जिलाधिकारी के साथ मार्ग निर्माण को लेकर हुई बैठक के बाद फर्म और एनएचएआई द्वारा निर्माण के आश्वासन के महीने बीत जाने के बाद भी निर्माण शुरू नहीं  होने पर इसे फर्म की हठधर्मिता और घोर लापरवाही बताया है। विधायक ने पूर्व में मार्ग निर्माण में भी गुणवत्ता में समझौते और अपूर्ण कार्य करने पर कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की है। *यहाँ पढ़े लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का पूरा पत्र*: उपर्युक्त विषयक के संबंध में अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित अधिशासी अभियंता निर्माण खंड-2, लोक निर्माण विभाग गाजियाबाद के पत्रांक संख्या 793/02कैंप, दिनांक 14.11.2023 का अवलोकन करने का कष्ट करें जिसमें बुरी तरह से जर्जर हो चुकी और दुर्घटनाओं का केंद्र बिंदु बन चुकी लोनी की लाईफला

मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाया गया

Image
  कमलेश पाण्डेय       8382048247 उ0प्र0 शासन के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर धार्मिक स्थलो/सार्वजनिक स्थानो पर अनुमन्य ध्वनि सीमा से अधिक लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रो को उतारवाते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर,क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

थाना कुतुबशेर,थाना नागल एवम थाना सरसावा प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाली ट्रेक्टर ट्रालियो का किया चालान,एक सीज *➡️थाना नागल प्रभारी कुसुम भाटी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से मात्र 24 घंटे मे पकड़ा हत्याभियुक्त,दो बाल अपचारी भी पुलिस हिरासत मे,आला कत्ल फावड़ा बरामद* *➡️थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने भी मारपीट करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफतार* *➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, लगातार जारी* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए  *थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी*  की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने आज तेज गति लापरवाही से चला रहे एक ट्रेक्टर ट्राली चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए किया गया चालान,और यही नहीं एक अन्य खनन सामग्री से भरी बिना नम्बर वाली ट्रेक्टर ट्राली  को भी किया गया सीज।यह दोनो ट्रेक्टर ट्राली

थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार का सराहनीय कार्य

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️लोहानी सराय निवासी गुमशुदा 25 वर्षीय शाहबाज को काफी दौड़ धूप करने के बाद,किया सकुशल बरामद *➡️अपने बेटे को सकुशल देख,मां ने थाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी व उनकी पुरी पुलिस टीम का दिल से किया,शुक्रिया अदा* *➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक की पुलिस का सराहनीय क़दम* *सहारनपुर*/ कल लोहानी सराय निवासी शाहबाज बिना बताए घर से कहीं चला गया था,सभी रिश्तेदारो मे मालूमात करने के बाद भी,जब शाहबाज का कोई अता पता नहीं लगा,तो रोती बिलखती मां ने थाना कुतुबशेर पहुंचकर इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी को अपने 25 वर्षीय बेटे के लापता होने की की जैसे ही सूचना दी,तो थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने एक पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा हुए शाहबाज की तलाश मे लगा दी,घंटों मशक्कत के बाद इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने अपने मुकाम पर पहुंच लापता हुए शाहबाज को चंद ही घंटो में सकुशल बरामद कर,किया परिजनों के सुपुर्द।बेटे को अपने सामने सकुशल देख मां ने कामयाब पुलिस टीम का जताया आभार। ✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

भाजपा किसान मोर्चा की बैठक में बनी नमो कबड्डी आयोजित कराने की योजना

Image
  भाजपा किसान मोर्चा की बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया जिसकी अध्यक्षता यादवेंद्र दत्त द्विवेदी जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा, मुख्यअतिथि नंदलाल गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा व कार्यक्रम का संचालन महामंत्री द्वय नारसिंह पटेल व अनिल सिंह  के द्वारा किया गया कार्यक्रम में जनपद में आयोजित नमो कबड्डी के आयोजन हेतु महत्वपूर्ण कार्ययोजना बनाई गई। नमो कबड्डी का शुभारंभ कामेश्वर सिंह प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा द्वारा 1  दिसंबर को कठपुरवा स्टेडियम में  होना सुनिश्चित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जी का दो दिवसीय दौरा प्रस्तावित है। 1 दिसंबर को सर्वप्रथम कर्मा में स्वागत तत्पश्चात नमो कबड्डी का शुभारंभ व 2 दिसंबर को जिला कार्यालय पर 11 बजे प्रेस वार्ता व जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन सुनिश्चित  है। इस कार्यक्रम में नमो कब्बडी के संयोजक राजेश मिश्रा को बनाया गया। कार्यक्रम में दिलीप चौबे जिला उपाध्यक्ष, मीनू चौबे जिला उपाध्यक्ष, गोपाल सिंह वैद्य विधानसभा प्रभारी, अभय कांत दुबे जिलामंत्री, संतोष बैसवार जिलामंत्री, रामप्रवेश यादव जिला कार्यसमिति सदस्य, धीरेंद्र जायसवाल, राजबहादुर सिंह, म

बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एवं उन्हे खेल व शिक्षा के प्रति प्रेरित करने हेतु बाल सभा का किया गया आयोजन- जिला बाल संरक्षण अधिकारी

Image
आज दिनांक 27-11-2023 को शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के नेतृत्व में ग्राम एवं नगर पंचायत स्तर पर बाल सभा का किया गया आयोजन जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि  महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान4-0 की हर माह की अलग-अलग थीम है । नवम्बर माह की थीम – मानसिक स्वास्थ्य तथा मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा और सपोर्ट तय की गयी है । इसी के तहत बाल सभा का लक्ष्य बच्चों व किशोरों में होने वाले मानसिक और भावनात्मक परिवर्तनों के बारे में उनमें, उनके परिवार व समुदाय के बीच अधिकारियों के जरिये सीधे सभा/ संवाद कर जागरूकता को बढ़ावा देना है । इसके अलावा मानसिक समस्याओं जैसे-तनाव, अवसाद के लक्षणों, उनके व्यवहारिक, शारीरिक व भावनात्मक संकेतों की पहचान की जायेगी । सभा/संवाद के दौरान अगर अधिकारियों को लगता है कि किसी किशोर या बच्चे को पुनर्वास की जरूरत है तो वह उस पर भी विचार व कार्यान्वयन कर सकते हैं । इस कार्यक्रम में किशोर उम्र के लड़के-लड़कियां, विशेष रूप से जरूरतमंद, दिव्यांग, पहल

पीआरवी-0966 पर तैनात सुरक्षा कर्मियों का एक और सराहनीय कदम

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️हरिद्वार में भाभी की अस्थियां विसर्जित कर अपनी गाड़ी से परिवार सहित वापस पंजाब लौट रहे,व्यक्ति को अचानक आया हार्ड अटैक,पीआरवी-0966 के जवानों ने बचाई जान *➡️हार्ड अटैक से परेशान व्यक्ति को चुन्हैटी स्थित मेडिग्राम पहुंचाया,बचाई जान,,परिवार ने सुरक्षा कर्मियों से कहा धन्यवाद सहारनपुर पुलिस* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक की पुलिस का एक और सराहनीय कार्य* *सहारनपुर*/ जब कोई व्यक्ति किसी भी पीड़ा से गुजर रहा हो,या फिर किसी बड़ी परेशानी में हो,और आपकी नजरों के सामने हो,तो करूणा के व्यवहार से इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए उसे सांत्वना देने के साथ साथ उसकी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाने चाहिए।जी हां हम बात कर रहे हैं,पीआरवी-0966 पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की,जिन्होंने कल रात अचानक हार्ड मे आई प्राॅब्लम से अपनी गाड़ी में तड़फ रहे,एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर बचाई उसकी जान।हम आपको बता दें,कि आखिर मामला क्या था,पीआरवी-0966 पर तैनात एसआई कुशलपाल, कांस्टेबल मुनेश्वर व चालक जसवीर सिंह बाईपास हाईवे स्थित ग्राम नन्दी फिरोजपुर के पास अपनी अपनी ड्यूटी को

श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ कलश यात्रा निकालकर विधि विधान के साथ किया गया

Image
नगर में श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ किया गया जिसमें श्रीमद् भागवत कथा आरंभ होने से पहले कलश यात्रा नगर में निकाली गई कलश यात्रा अंबाला रोड श्री अखंड सत्संग भवन से प्रारंभ होकर पंजाबी मोहल्ला  मेन बाजार झंडा चौक व अन्य मार्ग से होते हुए कथा स्थल वीर सेवा मंदिर अंबाला रोड पर जाकर समाप्त हुई! 👉👉जिसमें श्री कथा व्यास कमलकांत व किशोरी माता जी के मुख से श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ किया गया श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रेनू मां द्वारा कराया जा रहा है जिसमें रेनू मां ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6:00 बजे तक की जाएगी कथा 3 दिसंबर को समापन किया जाएगा इस दौरान कलश यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष कोमल पवार नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू पवार, देशबंधु शर्मा, दिनेश गुप्ता, रमेश सुखीजा, नीलू सैनी ,संजय शर्मा ,अशोक धीमान ,नरेश चंद जैन ,पवन टॉक, रामपाल गुप्ता ,राजेश चावला व नगर के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे!

कन्या की शादी में अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने दिया 1 लाख 29 हजार 963 रुपए का सहयोग

Image
 कौशाम्बी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कौशांबी के जिला प्रमुख अजय मिश्रा प्रधान ऐंगवा की अगुवाई में 26 नवम्बर को ब्राह्मण की बेटी की शादी में सहयोग किया गया है बिसारा गांव में ब्राह्मण कन्या आरती पुत्री स्वर्गीय सुरेश तिवारी की शादी हेतु सहयोग तमाम ब्राह्मण साथियों के साथ आकर इच्छित परिवार को सहयोग की धनराशि 1 लाख 29 हजार 963 रुपये सहयोग प्रदान किया इच्छित परिवार राशि पाकर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद को धन्यवाद दिया। इसके पहले भी कौशाम्बी जिले की टीम ने गरीब कन्यायों के विवाह करवाये है और असहाय ब्राम्हण परिवार की मदद की है  दिनांक 28-11-2023 को इस गरीब ब्राह्मण कन्या की शादी होने का समाचार जैसे ही अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के संज्ञान मे आया वैसे ही कौशाम्बी के सभी ब्राह्मण सक्रिय हो गए और 5 दिन के अंदर धन एकत्रित कर दिनांक 26-11-2023 को कन्या के घर पहुंच कर कन्या के माँ के हाथ ये राशि उपलब्ध कराई इस मौके में हरीश द्विवेदी अशोक मिश्रा नीतीश मिश्र आशीष तिवारी समर उपाध्याय सौरभ त्रिपाठी अंकित त्रिपाठी भोला प्रधान शशि कांत त्रिपाठी  श्रवण मिश्रा संदीप त्रिपाठी आनन्द राज मिश्र

संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारीगण को दिलाई गई शपथ

Image
  आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त व कलेक्ट्रेट में मुख्य राजस्व अधिकारी ने दिलाई शपथ  मीरजापुर 26 नवम्बर रविवार को संविधान दिवस के अवसर पर जनपद के सभी कार्यालयों में संविधान दिवस के प्रति अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी तथा संविधान में निहित मूल्यो और आदर्शों तथा राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन अभय पाण्डेय ने आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व उपस्थित अधिवक्ताओं को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने मौलिक अधिकारों व संविधान में निहित कर्तव्यों आदि से अवगत कराते हुए संविधान में राष्ट्र की एकता व अखंडता व भारत को एम सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने एवं एकता व अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्पित एवं आत्मार्पित होने के दृष्टिगत शपथ दिलाई गई।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी न

थाना नागल एवम थाना तीतरो प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई,दो गिरफतार

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना नागल प्रभारी कुसुम भाटी के कुशल निर्देशन में तमंचाधारी बदमाश तमंचे व कारतूस सहित गिरफ्तार *➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने भी शांतिभंग में मौहम्मदपुर गुर्जर निवासी विकास को भेजा जेल* *➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई* *सहारनपुर*/ अपराध करने वालों में अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से खोफ पैदा करने वाली  *थाना नागल प्रभारी कुसुम भाटी*  के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने मय दल बल के साथ एक ऐसे खुंखार बदमाश सागर पुत्र रणवीर सिंह निवासी गांव सौहनचिडा को एक चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया,जिसका काम भोली भाली जनता को तमंचा दिखाकर उनमें भय पैदा करना था,जिसकी गिरफ्तारी से नागल क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने एक बड़ी राहत की सांस ली।और यही नहीं  *थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रामेश्वर सिंह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शांतिभंग करने वाले विकास पुत्र विक्रम निवासी ग्राम सौहनचिडा को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण स

गांव अलीपुरा के रास्ते स्थित नहर पटरी के पास बदमाशों से भिंडी थाना देवबंद पुलिस

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️अपनी पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थाना देवबंद प्रभारी सुबे सिंह व उनकी पुलिस टीम का वाहन चोर गैंग के साथ हुआ आमना सामना *➡️पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग,बाल बाल बची पुलिस टीम,4 वाहन चोर गिरफ्तार,1 फरार* *➡️चोरी की 17 मोटर साइकिले,2 देशी तमंचे,4 जिंदा,1 खोखा कारतूस एवम 1 चाकू बरामद* *➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन ने पत्रकारों के समक्ष,किया जोरदार खुलासा* *सहारनपुर*/ गांव‌ अलीपुरा के पास चेकिंग कर रहे थाना देवबंद प्रभारी सुबे सिंह व उनकी पुलिस टीम का बाईक सवार बदमाशों से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफतार,एक फरार,चोरी की 17 बाईकें एवम अवैध असलहा बरामद।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर सुबे सिंह अपनी पुलिस  टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक विकास चारन, विपिन मलिक,आजाद मौतला,हैंड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, सचिन कुमार तथा रजनीश कुमार के साथ कल रात गांव अलीपुरा के पास चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रहे दो बाईको पर सवार बदमाशों को जैसे ही पुलिस टीम ने रूकने‌ का इशारा किया,तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंके

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने पूर्व में जेल गए अपराधियों के साथ मीटिंग कर दी सख्त हिदायत *➡️यदी कोई भी शख्स किसी भी अपराध में संलिप्त पाया जाता है,तो होगी संगीन धाराओं में कार्रवाई* *➡️साथ ही साथ उन्होंने कड़े शब्दों में यह भी चेतावनी दी,कि कोई भी शख्स अपराध करने की फिराक में हो,तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे* *सहारनपुर*/ पूर्व‌ मे किसी भी अपराधिक मामले में जेल गए अपराधियों को आज थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने थाने बुलाकर सख्त हिदायत देते हुए कहा,कि यदी कोई भी शख्स किसी भी प्रकार के अपराधिक मामले में संलिप्त पाया जाता है,तो होगी कड़ी कार्रवाई।चन्द्रसेन सैनी ने इन सभी के साथ एक मीटिंग करते हुए यह भी कहा,कि यदी कोई भी शख्स आस पड़ोस या फिर कहीं भी किसी भी अपराध में संलिप्त हैं,या फिर अपराध करने की सोच रहा है,तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे।उन्होंने कहा,कि  पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध अपराधियों की जांच भी की जा रही है,ऐसा कोई काम ना करें,जिससे आपके परिवार  को किसी भी प्रकार की परेशानी हो। 👇👇👇👇👇👇 *👉गैंगेंस्टर एक्ट में निरूद्ध शातिर

शराब के नशे में धुत प्रधानाध्यापक का रोड पर लेटे हुए वीडियो वायरल।

Image
 सोनभद  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 मामला संज्ञान में होने के बावजूद खरे नहीं उतर रहे जिम्मेदार अधिकारी। सोनभद्र : बभनी विकास खंड के स्थानीय मुख्य बाजार के कस्बे में शुक्रवार को दिन में लगभग दो बजे एक शिक्षक शराब के नशे में धूत होकर सड़क के किनारे लोट पोट रहा था और ड्रामेबाजी करते मिला तभी स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई वहीं लोगों ने बताया कि बभनी विकास खंड के कम्पोजिट विद्यालय बड़होर में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक हवलदार हैं जो विकलांग भी हैं हर रोज शराब पीकर नशे में धूत होकर घूमते रहते हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जम के वायलर होने लगा लोगों ने बताया कि ये हर रोज ऐसे ही पीते रहते है। मामला संज्ञान में होने के बावजूद संबंधित अधिकारी  मूकदर्शक बने हुए हैं और इस संबंध में गोल-मटोल जवाब दे रहे हैं। वही इस मामले में बीएसए से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली हैं अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है। जब रिपोर्टर खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे वीडियो के माध्यम से मामला पता *चला है अभी हम इस मामले

विंध्य कॉरिडोर मामले में जिसकी जिसकी भूमि अधिग्रहित की गई है कृपया ध्यान दें ,मिर्जापुर

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 मीरजापुर 26 नवम्बर 2023- विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि विन्ध्य कॉरिडोर परियोजना हेतु जिन कास्तकारों की भूमि / प्ररिसम्पती ली गई है, उनका प्रतिकर तैयार कर दिया गया है तथा दो-दो बारप्रतिकर प्राप्त करने हेतु नोटिस भेजी जा चूँकि है, किन्तु अभी तक प्रभावित कास्तकारों द्वारा अपने भूमि व भवन का पैसा लेने के लिए प्रतिकर प्रपत्र नहीं जमा किया गया है। जिसके कारण मुवावजा की धनराशि अभी भी विशेषभूमि अध्याप्ति अधिकारी के कार्यालय में जमा है। यदि प्रभावित कृषक अपनी अपनी धनराशि नोटिस में दिए गये विवरण के आधार पर प्रतिकर प्रपत्र जमा नहीं करते हैतो उनके नाम / आराजी नम्बर की बनी धनराशि को सरकार के खाते में रेवेन्यू डिपाजिट कर दिया जायेगा तथा जो भूमि अधिगृहित की गई है उस भूमि पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

ब्लाक स्तर पर बाल मजदूरी रोकने के लिए चलाया जा रहा है अभियान - जिला बाल संरक्षण अधिकारी

Image
  चार बच्चो को कराया गया बाल श्रम  राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देश के क्रम मे  जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के नेतृत्व में  जनपद  के ब्लॉक चोपन व कोन मे बस स्टैंड, मार्केट, होटल ढाबा  एवं ऑटो पार्ट्स की दुकानों पर चलाया गया बाल श्रम मुक्ति अभियान जिसमे  04 बच्चो को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए संबधित नियोक्ताओं पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे ने अपील की कि सभी लोग बाल-श्रम में लिप्त बच्चों की पहचान कर उनके पुनर्वास के लिए आगे आए और यदि कम उम्र का कोई भी बच्चा बाल मजदूरी करते नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल  श्रम विभाग, मानव तस्करी रोधी इकाई, जिला बाल संरक्षण इकाई, सम्बंधित थाना या चाइल्ड हेल्पलाइन के 24×7 टोलफ्री नंबर 1098 पर दे जिससे बाल अधिकारों का हनन रोका जा सके। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, बाल कल्याण समिति के सदस्य माण्डवी सिंह उज्जैन, रंजना चौबे , जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, गायत्री दूबे, काउंसलर सुधीर शर्मा , मानव तस्करी रोधी इ

तमाशबीन बने लोगों के बीच पंहुचे पीआरवी-0966 पर तैनात सुरक्षा कर्मी,बचाई मां बेटे सहित 3 की जान

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️जंगल में हो,या फिर मुसीबत मे,,इंसान की जिंदगी के लिए फरिश्ते से कम नहीं है,डायल 112 *➡️एक्सीडेंट के बाद सड़क पर तड़फ रहे थे,मां बेटे,रहनुमा बनकर आये पीआरवी-0966 के जवान,कराया जिला चिकित्सालय में भर्ती,बची जान* *➡️एसएसपी एवम एसपी सिटी की पुलिस ने कर दिखाया वो काम,बचाई 3 लोगो की जान* *सहारनपुर*/ सड़क पर घायल मां बेटे सहित तीन लोग तड़फ रहे थे,लोगों से जान बचाने की गुहार लगा रहे थे,लेकिन तमाशबीन बने लोग बना रहे थे विडियो,किसी ने भी इतनी हिम्मत नहीं जुटाई,कि इनकी मदद हेतु आगे हाथ बढाए,कि तभी सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे डायल-112 पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने अपनी ड्यूटी के साथ साथ इंसानियत का फर्ज भी अदा करते हुए घायल मां-बेटे प्रमिला मोहित निवासी जेन‌ डिग्री कालेज रोड व ग्राम कपासी निवासी चरणसिंह को तुरंत जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,जहां पर तीनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।आपको बता दे,कि आज सुबह लगभग 9,30 बजे टपरी पेट्रोल पम्प के पास दो बाईकों की आमने सामने की भीषण टक्कर मे मां-बेटे प्रमिला व मोहित सहित चरण सिंह भी घायल हो गया था,तमाशबीन बने

उम्र अठारह पूरी है, मतदान बहुत जरूरी है

Image
 सोनभद्र/दिनांक 23 नवम्बर,2023।    तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 ---------------------------------- आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के विभिन्न स्कूलों में विविध कार्यक्रम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया, आयोजित कार्यक्रम के तहत राजकीय इण्टर कालेज पिपरी में निबंध प्रतियोगिता, राजकीय हाई स्कूल पिपरहर म्योरपुर में मतदान के बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए, राजकीय हाई स्कूल सिद्धहवा कनहरा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत बच्चों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसमें विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया, जिसमें निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। जागरूकता कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर अमर सिंह और एस0एन0 कनौजिया ने छात्र-दात्राओं को मतदाता बनने की अर्हता, तरीका तथा अधिकार और महत्व की विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि 01 जनवरी, 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले को अपने नजदीकी पोलिंग बूथ पर फार्म-6 भरकर आधार कार्ड की फोटो के साथ जमा करने का आहवान किया। विद्यार्थियों

ई -रिक्शा के अनियंत्रित होकर पलट जाने से जनार्दन सिंह की मौत

Image
 कमलेश पाण्डेय 8382048247 आज दिनांकः23.11.2023 को सायंकाल थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बडौही में ई-रिक्शा के अनियंत्रित होकर पलट जाने सेजनार्दन सिंह पुत्र स्व०गोपाल सिंह निवासी ग्राम हलिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 60 वर्ष की ई-रिक्शा से दबकर मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना हलिया पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिमवैधानिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जनार्दन उपरोक्त अपने खेत कुबरा पाही बहद् ग्राम बडौही से ई-रिक्शा पर अनाज(धान की बोरी) लाद कर अपने घर हलिया ला रहे थे, मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं ।

अपराधियों का सहयोग करने के आरोप में बेलन बरौधा में नियुक्त मुख्य आरक्षी रामलाल राय निलंबित ,मिर्जापुर

Image
       कमलेश पाण्डेय      8382048247 थाना लालगंज की पुलिस चौकी बेलन बरौंधा पर नियुक्त मुख्य आरक्षी-रामलाल राय के अवैधानिक कृत्यों जैसेः— गो-तस्करी, गांजा बिक्री आदि में सहयोग प्रदान करने का तथ्य प्रकाश में आने,पुलिस चौकी पर सहकर्मियों आदि से अभद्र व्यवहार की शिकायत एवं इनके कृत्यों से आम जनमानस में पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के आरोप में पुलिसअधीक्षक मीरजापुर द्वारा तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच आसन्न की गयी है ।

मिर्जापुर ,डिस्ट्रिक्ट माइन ऑफिसर लिखी गाड़ी शहर में घूमती रही अधिकारी ने अपनी गाड़ी होने से किया इनकार

Image
       कमलेश पाण्डेय      8382048247 मिर्जापुर में आज दिनभर शहर में बेधड़क होकर फोर व्हीलर गाड़ी उत्तर प्रदेश सरकार लिखकर घूमती रही।लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार के अलावा डीएमओ लिखा हुआ था जिसका आधिकारिक अर्थ होता है जिला खनिज ऑफिसर । बताते चले कि खनिज विभाग के बड़े अधिकारियों से इस मामले में पूछा गया तो अधिकारी ने साफ तौर पर अपनी गाड़ी होने से इनकार कर दिया हैबताते चले की असल में अधिकारी जिस वाहन से चलते हैं उसमें डीएमओ लिखा हुआ है । प्रथम दृष्टया उपरोक्त संदिग्ध वाहन देखने पर लोगों को लग रहा था कि वास्तव में जिला माइन ऑफिसर्स की गाड़ी है।इस तरीके से शहर के अंदर अधिकारियों और पद का नाम लिखा वाहनों का चलना चर्चा का विषय बना रहाबताते चले की असल में अधिकारी जिस वाहन से चलते हैं उसमें डीएमओ लिखा हुआ है । प्रथम दृष्टया उपरोक्त संदिग्ध वाहन देखने पर लोगों को लग रहा था कि वास्तव में जिला माइन ऑफिसर्स की गाड़ी है।इस तरीके से शहर के अंदर अधिकारियों और पद का नाम लिखा वाहनों का चलना चर्चा का विषय बना रहा

थाना तीतरो,थाना मिर्जापुर एवम थाना फतेहपुर में दर्ज हत्याकांड के मामलों मे माननीय न्यायालयों से 6 को हुई आजीवन कारावास की सजा

Image
 👉न्यायालय समाचार,,,,, ➡️पुलिस महानिदेशक के कुशल निर्देशन मे पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते *➡️एसएसपी डा,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जेन अब माननीय न्यायालय में भी हुए और अधिक सख्त* *➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में पेरोकार मनीष कांत की जबरदस्त पेरवी के चलते अभियुक्तों को हुई सजा* *➡️माननीय न्यायालय से अभियुक्त रिफाकत सहित चार को हुई आजीवन कारावास की सजा तथा लगा 2 लाख रुपए का जुर्माना* *➡️एडीजीसी संदीप सिह एवम विवेचक निरीक्षक देवेन्द्र सिह का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान* *सहारनपुर*/ पुलिस महानिदेशक के कुशल निर्देशन में पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन अब माननीय न्यायालय में भी पेरोकारी को लेकर सख्त रूख अपना रहे है।उनके इन्ही दिशा निर्देश पर थानों से लेकर माननीय न्यायपालिका तक पेरोकारो की सशक्त पेरवी चल रही है।अभियुक्तों को सजा दिलाने मे थाना प्रभारी से लेकर पेरोकार,विवेचक एवम एडीजीसी तक अभियुक्तों को सजा