Posts

Showing posts from September, 2022

पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों/कस्बों में किया गया पैदल फ्लैग मार्च, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Image
प्रतापगढ़! पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्रा ने शहर के कई कस्बों में किया पैदल फ्लैग मार्च, शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा एवं रामलीला के पर्व को देखते हुए भीड़भाड़ वाले इलाकों में एसपी सतपाल अंतिल ने अपर पुलिस अधीक्षक को साथ लेकर, पैदल फ्लैग मार्च करते हुए राहगीरों से एवं व्यापारियों से की पूछताछ आम नागरिकों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से, एसपी ने रामलीला कमेटी एवं दुर्गा पूजा कमेटी के सभी लोगों को एवं आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा एवं विश्वास दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, शारदीय नवरात्र के पर्व को आप लोग शांतिपूर्ण से धूमधाम से मनाएं पुलिस आपके सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई है  किसी को कोई परेशानी होती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दे पुलिस तत्काल पहुंचकर आपकी सहायता करेगी, अतः प्रतापगढ़ पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।

वर्ग से अर्जित ज्ञान को करें साझा -- हर्ष अग्रवाल ।

Image
---- प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग का                      समापन । सोनभद्र । भारतीय इण्टर कालेज घोरावल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिन से चल रहे प्राथमिक शिक्षा वर्ग का शुक्रवार को जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल के आशीर्वचन से समापन हो गया । अपने आशीर्वचन में श्री हर्ष अग्रवाल ने   शिक्षार्थियों से कहा कि वर्ग में शारीरिक , बौद्धिक और विभिन्न विषयों पर आयोजित चर्चाओं , बैठकों व 14 संघ स्थानों से अर्जित ज्ञान और अनुभवों को घर जाकर अन्य स्वयंसेवकों से साझा करें । क्योंकि संघ स्थापना के सहस्त्राब्दी लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जिले की सभी पांच खण्डों की 37 मंडलों तथा एक नगर व दो उपनगरों में निर्धारित मानक के अनुरूप शाखाओं का विस्तार करना है । हमें स्वाधीनता के साथ स्वतंत्रता को न केवल पूर्ण रूप से प्राप्त करना है , बल्कि अपनी संस्कृति , संस्कार व जीवन मूल्यों को भी पुनर्स्थापित करने के लिए संकल्पित होना है ।          आशीर्वचन के पूर्व परिचय के साथ अमृत वचन , एकल गीत वातावरण को अनुशासित बना दिया था । इसके बाद प्रार्थना व परम पवित्र भगवा ध्वज सम्मान पूर्वक उतारा गया । इस दौरान सभी शिक्षार्थी

थाना नीमगांव पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र रामविलास को अवैध तमंचा व कारतूस सहित लूट के 8500 रुपये नकद बरामद कर गिरफ्तार किया गया

Image
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 29.09.2022 को थाना नीमगांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 339/22 धारा 386/392/411 भादवि0 में वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र पुत्र रामविलास निवासी रगुआपुर बरूई थाना जीमगांव जनपद खीरी को शिवाला तिराहे से गिरफ्तार कर अभियुक्त के पास से लूट के 8500 रूपये नगद व 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद कर थाना नीमगांव पर मु0अ0स0 340/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। *नाम व पता अभियुक्त* 1. सुरेन्द्र पुत्र रामविलास निवासी रगुआपुर बरूई थाना नीमगांव जनपद खीरी  *विवरण बरामदगी* 1. 01 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 2. 8500 रू0 नगद लूटा हुआ संबंधित मु0अ0सं0 339/22 धारा 386/392/411 भादवि0 थाना नीमगांव जनपद खीरी *आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुर

जेल में बन्द बन्दी की हार्ट अटैक से मौत

Image
शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध अवस्था में मौत। नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद था आरोपी। पिछले 2 वर्षों से शाहजहांपुर जिला कारागार में बंद था राजेश। मृतक बंदी के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। मृतक के परिजनों का आरोप कि वादी पक्ष ने जेल प्रशासन के साथ मिलकर की हत्या। थाना राम चंद्र मिशन के ग्राम रौसर कोठी का रहने वाला था मृतक राजेश। दूसरी तरफ शाहजहांपुर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि जेल में बंद बंदी राजेश की तबीयत रात में अचानक खराब हो गई थी। जिसको जेल के एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया था। आज दोपहर इलाज के दौरान बंद बंदी की जिला अस्पताल में मौत हो गई । डॉक्टरों की माने तो हार्ट अटैक के चलते बंदी की मौत हुई है।

पहले से ही बन्द पड़े निजी अस्पताल को सील कर खुद की पीठ थपथपा रहा प्रशासन ,जबकि अधिकारियों के नाक नीचे दर्जनों हो रहे संचालित

Image
जिला मुख्यालय पर संचालित पंचसिल हॉस्पिटल शील होने के बाद भी धडल्ले से हो रहा संचालित  डेढ़ माह पूर्व ही संचालिका ममता मौर्या जा चुकी है जेल   क़स्बे में संचालित दर्जनों अवैध अस्पतालों व मेडिकल स्टोरों को देख मुंह घूमा लेता है प्रसाशन  एसडीएम दुद्धी के नेतृत्व में  हर्ष हॉस्पिटल को किया गया सीज। दुद्धी/सोनभद्र| तहसील मुख्यालय समेत आस पास के ग्रामीण इलाकों में दर्जनों अस्पताल अवैध रूप से धड़ल्ले से संचालित हो रहे है और चिकित्सा विभाग के रहमोकरम पर यह कारोबार  फल फूल रहा है, सर्जरी से लेकर  खून चढ़ाने  का कारोबार बेखौफ नौसिखिए चल रहा है | लेकिन कार्रवाई के तौर पर कुछ नही हो रहा|  कल बुधवार की देर शाम पहले से बंद पड़े एक निजी  हॉस्पिटल को सील कर प्रशासन अपना पीठ थपथपा  रहा है|जबकि इसकी कथित संचालिका  डेढ़ माह पूर्व जेल जा चुकी है |    रात्रि को 8 बजे पहुँचकर अधिकारियों द्वारा हॉस्पिटल की जांच कर सील करने को लेकर सवाल उठाए जाने लगे है ,तहसील प्रसाशन समेत पुलिस प्रशासन की टीम जब पहुँची तो अस्पताल में ही मौजूद घर मे रह रहे दो बच्चे समेत एक किशोरी डर कर रोने लगी।जांच का नेतृत्व कर रहे अधिकारियों का

जनपद के नोडल अधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा की, विकास से सम्बन्धित कार्यों को निर्धारित समय अवधि में किया जाये पूर्ण-नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त

Image
  जनपद के नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने आज ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास से सम्बन्धित किये गये कार्यों के अनुपालन के सम्बन्ध में बैठक की, बैठक में नोडल अधिकारी ने महिला चिकित्सालय में तीमारदारों के ठहरने के लिए व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। इस प्रकार से मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान विभिन्न निर्देशों के अनुपालन के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माणाधीन कार्यों के साथ ही विकासपरक कार्यों को 15 दिवस के अन्दर हर हाल में पूर्ण किया जाये, इसी प्रकार से राबर्ट्सगंज पुनर्गठन पेयजल परियोजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी नोडल अधिकारी द्वारा की गयी, इस दौरान नोडल अधिकारी ने राबर्ट्सगंज पुनर्गठन पेयजल परियोजना को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित एजेन्सी को दियें। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की, समीक्षा के दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह से कहा कि महिलाओं के सुरक्षा के लिए डायल-1090 व सुरक्षा से जुड़े

पांच वर्ष पूर्व नाबालिग लड़की के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में दोषी को उम्रकैद

Image
 सोनभद्र तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र      8382048247 Sonbhadra : पांच वर्ष पूर्व नाबालिग लड़की के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में दोषी को उम्रकैद पांच वर्ष पूर्व नाबालिग लड़की के साथ हुए छेड़छाड़ के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट सोनभद्र निहारिका चौहान की अदालत ने वृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी हीरा कोल को उम्रकैद एवं 50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर एक वर्ष की अतिरिक्त कैद भुगतनी पड़ेगी। वहीं अर्थदंड की समूची धनराशि 50 हजार रुपये पीड़िता को मिलेगी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक घोरावल कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 2 जुलाई 2017 को घोरावल कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि एक जुलाई 2017 को शाम 6 बजे नाबालिग नातिन हैंडपंप पर पानी लेने गई थी। जहां पर पहले से मौजूद घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव निवासी हीरा कोल पुत्र शिवधारी कोल ने नातिन के साथ छेड़छाड़ करने लगा। शोरगुल की आवाज सुनकर उसके अलावा गांव घर के तमाम लोग आ गए तो लोगों को देखकर हीरा कोल भागने लगा। जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। इस

बालश्रम की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाया जा रहे अभियान

Image
  आज दिनांक 29.09.2022 को बालश्रम की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाया जा रहे अभियान के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्या0)सोनभद्र के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में AHTU सोनभद्र व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर क्षेत्र कस्बा रॉबर्ट्सगंज में बाल श्रम रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें 20  दुकानों को चेक किया गया  चेकिंग के दौरान 06 नाबालिग बच्चे बालश्रम करते पाए गए , इन्हें बाल श्रम से मुक्त कराते हुए इनके नियोक्ताओं को श्रम विभाग द्वारा निरीक्षण नोट जारी किया गया । चेकिंग के दौरान सभी दुकानदारों को बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया । संचालित ढाबा, होटल ,दुकानों आदि की चेकिंग की गयी तथा मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में बाल श्रम ना कराए अभियान में AHTU से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव,  आरक्षी अमन द्विवेदी ,आरक्षी   धनंजय  यादव ,महिला आरक्षी शालिनी वैश्य, श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुयश  पाण्डेय  ने प्रतिभाग किया ।

जनपद के नोडल अधिकारी ने हिन्दुआरी व पेटराही में अमृत सरोवर, ग्राम-लोढ़ी के पंचायत भवन का किया निरीक्षण

Image
  जनपद के नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने आज ने ग्राम हिन्दुआरी ब्लाक राबर्ट्सगंज पहुंचकर निर्माणाधीन अमृत सरोवर के कार्यों की प्रगति को देखा तो कार्य में तेजी लाने के निर्देश दियें, इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर के निर्माण हेतु बनाये गये नक्शा, स्टीमेट को देखा और जे0ई0 एम0आई0 व तकनीकी सहायक से अमृत सरोवर की डिजाइन के सम्बन्ध में पूछा, तो वह मौके पर डिजाइन को उपलब्ध नहीं करा सके, जिस पर नोडल अधिकारी ने जे0ई0एम0आई व तकनीकी सहायक को विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम लोढ़ी के पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम के पंचायत सहायक द्वारा बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी ली, इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने गोल्डेन कार्ड के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया, सीधा संवाद के दौरान गोल्डेन कार्ड के लाभार्थी महिलाओं ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जो यह सुविधा प्रदान की गयी है, इसके माध्यम से हम लोगों का पांच लाख रूपये तक ईलाज मुफ्त हो रहा है और हमें किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं हो रही है। इसी प्रकार से नोड

पुवाया बसअड्डे पर लैट्रिन बाथरूम में लगे हैं ताले

Image
   शाहजहांपुर पुवाया क्षेत्र में बस अड्डे पर लैट्रिन बाथरूम में लगे हैं बड़े-बड़े ताले उसके बाद जो नंबर लिखे हुए हैं उन पर कॉल नहीं लगती है पास में प्राइवेट शौचालय बना हुआ जिसने धन उगाही का काम होता है यह प्रशासन की मिलीभगत से हो रहा है जब सरकारी बस में यात्री यात्रा करते हैं तो प्रशासन की जिम्मेदारी है कि उसको शौचालय  भी मुहैया कराए परिवहन विभाग अपने आए गए यात्रियों की शुद नहीं लेता किसी को अगर शौचालय जाना हो तो वह कहां जाएगा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत  लेट्रिन बाथरूम बनाये गये है और उसका उपभोग यात्रीगण नहीं कर पाते हैं यात्रियों में काफी आक्रोश है जिन लोगों के नंबर लिखे हुए हैं वहा फर्जी नंबर लिखे है जो लोग दोषी हैं उन लोगों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए

एक्शन एड यूनिसेफ की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया

Image
  जनपद सोनभद्र में एक्शन एड यूनिसेफ के सहयोग से संचालित नई पहल परियोजना द्वारा 27 सितंबर को रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के छपका ब्लॉक सभागार में नहीं नई पहल परियोजना के वालंटियरो की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया जनपद सोनभद्र के कई ब्लॉक से प्रति भागी उपस्थित हुए नई पहल परियोजना की जिला  समन्वयक निशा कुरैशी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें सभी का स्वागत व अभिनंदन करते हुए सभी का परिचय के साथ शुरुआत की गई संस्था के उद्देश्य के बारे में बताया गया जनपद में कितने बच्चे शारदा के अंतर्गत कितने बच्चों को चिन्हित किया गया है 7 से 14 वर्ष के स्कूल ना जाने वाले बच्चों को चिन्हित कर मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर बताया गया एक्शन एड द्वारा आउट आफ स्कूल बच्चों को विद्यालय से जोड़ा जा रहा है जिसमें बच्चा प्राथमिक स्तर की शिक्षा को प्राप्त कर कर रहा है  दिव्यांग बच्चे, बाल श्रमिक बच्चे या लंबी बीमारियों से जूझ रहे माता-पिता के बच्चे ऐसे परिवार के बच्चों को सोशल प्रोटक्शन स्कीम से जोड़कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए इसमें नई पहल के प्रेरकों की मुख्य भूमिका है जो ऐसे बच्चों को चिन्हित

दुद्धी कोतवाली नए भवन में शिफ्ट ,एसपी ने किया उद्घाटन

Image
दुद्धी/ सोनभद्र|नवरात्र के प्रथम दिन आज दुद्धी कोतवाली रजखड़ स्थित नए बिल्डिंग में शिफ्ट हो गयी ,नए भवन का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने रिबन काट कर किया| इससे पूर्व एसपी ने जवानों का सलामी ली  व  दुद्धी कोतवाल श्रीकांत राय ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर नए भवन का में गृह प्रवेश किया| एसपी डॉ यशवीर सिंह ने कहा कि वर्षों से खाली पड़े नए भवन में आने कोतवाली शिफ्ट होने से फरियादियों को सुविधाएं मिलेंगी ,  दुद्धी में क़स्बे चौकी व  महिला थाना वहीं चलेगा ,वहां महिला थाने पर जीडी व सीडी भी चलेगी  वहां पीआरवी की चेंजिंग पॉइंट भी बनेगा| नए स्थान पर कोतवाली आने से शुरू में थोड़ी दिक्कत होगी फिर सब अच्छा लगेगा| बाल मित्र थाने के  लिए  यहां बच्चों के लिए एक पार्क का निर्माण कराया जाएगा| वहीं बाल मित्र थाने का दरोगा सिविल ड्रेस में रहेगा | बताया कि शिफ्टिंग से पूर्व पहाड़ी के नीचे बिल्डिंग होने की बात कुछ लोगों ने इसे सुरक्षा के दृष्टि से अनुकूल ना होना बताया था , लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यह क्षेत्र अभी शांत हैं ,फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से ऊपर वन विभाग से एनओसी लेकर चेक पोस्ट का निर्माण कर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती 25 सितंबर पर काव्य संध्या का आयोजन कवियों की वाणी से बहेगी काव्य पाठ की अमृत रस धारा

Image
 होटल ग्रीन स्टार में काव्य संध्या ( कवि सम्मेलन ) का आयोजन  दुद्धी सोनभद्र। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी जयंती  25 सितंबर के उपलक्ष में ग्रीन स्टार होटल परिसर में काव्य संध्या ( कवि सम्मेलन )का आयोजन किया गया है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के  अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर भव्य काव्य संध्या का आयोजन किया गया है इसमें तमाम नामी-गिरामी कवियों का काव्य पाठ की रस धारा बहेगी। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन कर लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील किया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती के पावन अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावे। शाम 7 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह उपरांत कवियों के मधुर वाणी की आवाज से काव्य पाठ की रस धारा बहेगी जिससे श्रोता  आनंदित होंगे । काव्य संध्या के आयोजन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के सभी पदाधिकारी गण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियां पूर्ण कर चुके हैं l इस आशय की जानकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के महामंत्री जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी ने दी है l

पगिया गांव में पानी टंकी अपने दुर्दशा पर आशु बहाती पानी टंकी

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र        8382048247 स्थानीय विकास खण्ड के पगिया गांव में बनी पानी की टंकी अपने दुर्दशा पर आंशु बहाने को मजबूर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जल निगम से पगिया गांव के लिए 1962 में टंकी का निर्माण कार्य किया गया था।जहाँ के ऑपरेटर छन्नू गिरी थे।जो अब 2016 में रिटायर हो कर जल निगम की देखभाल कर रहे थे। श्री गिरी ने बताया कि पगिया ग्राम समूह पम्प जल का उद्घाटन धर्म दत्त बैद के द्वारा 1962 में किया गया था।पगिया वासियों में बहुत उत्साह था।छन्नू गिरी ने बताया कि पानी का कनेक्शन तो ग्रामीणों को दे दिया गया परंतु बिल वशूली में सिथलता बरती गई।आज यह जल निगम अपने दुर्दशा पर आंशु बहाने को मजबूर हो गया है। वर्तमान समय में टंकी के रख रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को दे दी गई।इस सम्बंध में ग्राम प्रधान नागेंद्र मौर्य ने बताया कि जर्जर हालत में मोटर व भवन है।ग्राम पंचायत से कई बार मोटर बदला गया परंतु आये दिन जल जा रहा। ग्रामवासियों  के द्वारा निर्धारित जल शुल्क लेने की कोशिश गई परंतु ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हुई। किसी के द्वारा निर्धारित शुल्क न

नमामी गंगे का पाइप उतरवाते समय ड्राइवर की दर्दनाक मौत

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय         8382048247 स्थानीय थाना क्षेत्र अतरौलिया प्राथमिक विद्यालय के सामने नमामी गंगे का ई एस एल स्टील लिमिटेड कंपनी के द्वारा पानी पाइप लाइनों हेतु पाइप गिराया जा रहा था।जिसमें  ट्रेलर वाहन स्वामी राज लक्ष्मण का बहनोई ड्राइवर रामजी मौर्य(35)वर्ष पुत्र गंगा राम मौर्य निवासी मझिगवां, थाना पैकौलिया जनपद बस्ती,पाइप से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रामजी मौर्य  इ एस एल स्टील कम्पनी लिमिटेड के द्वारा अपने साले राज लक्ष्मण का ट्रेलर लेकर बीते दिन  अतरौलिया गांव प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने पानी पाइप गिराने आया था। आज लगभग दोपहर पाइप को उतरवाने के लिए ट्रेलर को खड़ा कर पाइप दाहिने साइड एकत्रित हो रहा था।इसने बाए साइड में ट्रेलर खड़ा कर पाइप को खोलने लगा ।परंतु अचानक रस्सी टूट गई भरभरा कर पाइप विपरीत दिशा में गिरने लगे।जिसके चपेट में ड्राइवर मृतक रामजी आ गया जिसमें दबकर दर्दनाक मौत हो गई।किसी ने करमा पुलिस को सूचना दी ।सूचना मिलते ही एस आई विमलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच कर।मृतक के पास मिली डायरी में लिखा  नम्बर पर कॉल किये ,

नाबालिग लड़की को डान्स सिखाने के बहाने,बहला फुसलाकर कर नशीली दवा खिलाकर अपने साथ बाम्बे ले जाने वाला “इमरान” गिरफ्तार

Image
 सोनभद्र  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र        8382048247 रॉबर्ट्सगंज थाना स्थानीय पर पंजीकृत,मु0अ0सं0-0723/2022 मे वांछित “इमरान अंसारी”हुआ गिरफ्तार 17 वर्षीय नाबालिग लड़की वर्ष को डान्स सिखाने के बहाने से बहला फुसलाकर नशीली दवा खिलाकर अपने साथ बाम्बे (मुम्बई) ले जाकर बन्धक बनाकर बलात्कार करना व अप्राकृतिक दुष्कर्म करना मार पीटकर हाथ तोड़ देना तथा जातिसुचक शब्द पासी नीच जैसे शब्दों का प्रयोग करते गुए गाली देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-723/22 धारा 376,377,363,343,328,323,504,325 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट व 3(2)5, 3(1)ध एससी एसटी एक्ट बनाम इमरान अंसारी( मुस्लिम, उम्र करीब 22 वर्ष) पुत्र समसेर अन्सारी निवासी दण्डईत बाबा मन्दिर के बगल में बने आवास के कमरा नं0-506 कांशीराम आवास थाना रा0गजं जनपद सोनभद्र पंजीकृत की गयी। मुखबिर की सूचना पर राबर्ट्सगंज से उक्त घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्त को पकड़ लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन रीवा श्री वेंकटेश्वर राव का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण एवं सैनिक दरबार आयोजित....

Image
दिनांक 22-09-2022 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वेंकटेश्वर राव ने पुलिस लाईन पचौर का वार्षिक निरीक्षण किया । प्रातः 10 बजे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वेंकटेश्वर राव का पुलिस लाईन पचौर में आगमन हुआ। वार्षिक निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड की सलामी दी गई तत्पश्चात प्लाटूनों का निरीक्षण किया इसके बाद मार्चपास्ट करते हुये सलामी दी गई । इसके बाद वाहनो का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात बलवा ड्रील का अभ्यास किया जिसके संचालक एस.डी.ओ.पी. मोरवा श्री राजीव पाठक रहे ।  इसके बाद पुलिस लाईन में बने नवीन पुलिस आवासो का भी निरीक्षण कर दो दिवस में आवंटन करने हेतु निर्देशित किया गया किया इसके बाद सैनिक सम्मेलन भी आयजित किया जिसमें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीयो कि समस्य़ओ को सुना गया एवं त्वरित निराकरण की कार्यवाही की गई ।  समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियो को आदेशित किया गया की स्कुल के वाहनो में सम्पूर्ण सुविधा होनी चाहिये जिसके लिये निरंतर वाहनो की चेकिंग कि जाये एवं स्कुलो में जाकर वाहनो के संबंध में जानकारी दि जाये तथा थाना/चौकि में आने वाले फरियादियो से सालिनता पूर्वक व्यवहार किया जाये।   निरीक्षण म

सिंगरौली यातायात के प्रभारी बनाए गए शंखधर द्विवेदी

Image
 : सिंगरौली यातायात के प्रभारी बनाए गए शंखधर द्विवेदी

कोतवाली पुलिस ने दो रेत तस्कर को बनारस से किया गिरफतार।

Image
फर्जी टी.पी. से करते थे रेत बिक्री दोनो आरोपी थे साल भर से फरार।(बैढ़न) : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को दिनांक 22/07/2021 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बेवदी, थाना रघुनाथ नगर जिला बलरामपुर (छ.ग.) से चार ट्रक रेत लोड करके फर्जी टी.पी. तैयार कर बैढन से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले है।  कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे को मुखबिर से सूचना मिली जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर तत्काल कार्यवाही हेतु कोतवाली से पुलिस टीम रवाना किया गया। जो कि ग्राम बरहपान स्टेडियम के पास चार ट्रक क्रमांक UP 65 GT 0641, UP 64 AT 7741, UP 65 HT 0741 एवं UP 50 AT 9389 सभी ट्रको में रेत होना पाया गया एवं ट्रक के चालाको से रेत लोड होने के संबंध में दस्तावेज मांगा गया। उक्त दस्तावेजो का जांच किया गया तो पाया गया कि सभी दस्तावेज फर्जी है तथा रेत के संबंध में जानकारी लिया गया तो सभी ट्रक के चालको द्वारा बताया गया कि ग्राम बेंवदी में संचालित सितोष कुमार रेत भंडारण से रेत खरीददारी करना बताये तथा प्रथम दृष्टया में उपरोक्त ट्रको के सभी दस्तावेज फर्जी होने के कारण चारो ट्रक के चालक एवं टी.पी. जार

लोक निर्माण विभाग का कार्यालय खोला गया व वेतन भोगियों को उनका वेतन भी दिया गया।

Image
  सिंगरौली में दैनिक वेतन भोगियों के बकाया वेतन भुगतान के बाद सिंगरौली जिला प्रशासन ने जिले के लोक निर्माण विभाग के कार्यालय को खोल दिया गया है. इससे पहले दैनिक वेतन भोगियों ने भुगतान नहीं होने के चलते एमपी श्रम न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने कार्यालय को सील कर दिया था. तहसीलदार रमेश कोल ने बताया कि सिंगरौली पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सभी 16 कर्मचारियों के भुगतान कर दिए गए हैं.(Singrauli PWD Department) (MP PWD Department) (MP labor court) सिंगरौली। जिले के पीडब्ल्यूडी विभाग के दैनिक वेतन भोगियों को विभाग ने लगभग 1 करोड़ 8 लाख रुपए का बकाया वेतन भुगतान कर दिया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग को सुचारु रुप से चालू करा दिया है. इससे पहले दैनिक वेतन भोगियों ने भुगतान नहीं होने के चलते हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिसके बाद 4 अगस्त को सिंगरौली पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय को श्रम न्यायालय के आदेश पर जिला प्रशासन ने को बंद करा दिया था. 

कलेक्टर ने किया राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन

Image
सिंगरौली 23 सितम्बर 2022/कार्यालयीन एवं प्रशासनिक कार्य संपादन को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारिओ के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए निम्नानुसार कार्य विभाजन किया गया है। जिसके तहत ऋषि पवार, सयुंक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी सिंगरौली को व्यवहारवाद शाखा (न्यायालयीन कार्य शाखा), अधीक्षक शाखा, सहायक अधीक्षक (सामान्य), सहायक अधीक्षक (राजस्व), सहायक अधीक्षक (कार्यपालिक),स्टेनों शाखा,आवक जावक शाखा के साथ ही प्रभारी अधिकारी जिला चिकित्सालय, जिला सिंगरौली का प्रभार सौपा गया है।एसडीएम को रुपये 25 हजार की सीमा तक शाखा से सम्बन्धित कार्यों के देयकों के भुगतान की स्वीकृत का अधिकार भी कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया। वहीं श्री बी. पी. पाण्डेय सयुंक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी माड़ा को निम्नानुसार कार्य का आवंटन किया गया है। जिसके तहत  संयुक्त कलेक्टर श्री पाण्डेय को लोक सूचना अधिकारी/सूचना का अधिकार शाखा,जन शिकायत निवारण शाखा,जन संपर्क शाखा,सी. एस. आर. शाखा, लोक सेवा प्रबंधन शाखा,ई

प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराये :-कलेक्टर

Image
सिंगरौली 23 सितम्बर 2022/केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का शतप्र तिशत लाभ पात्र हितग्राही को दिलाये जाने हेतु 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा आशीर्वाद अभियान का आयोजन कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर योजनाओं के लाभ से छुटे हुए हितग्राहियों को चयनित कर लाभान्वित कराया जा रहा है । आज कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा देवसर क्षेत्रा अंतरर्गत के ग्राम पंचायत बेलगावं एवं कछरा  में आयोजित शिविर में पहुंचकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया गया उन्होंने उपस्थित अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिए कि कोइ भी हितग्राही लाभ से वंचित न रहे कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को संबोंधित करते हुए विस्तार पूर्वक केंद्र एवं प्रदेश सरकार के योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा कि आप सभी अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड भी बनवाएं ताकि गंभीर बीमारियों का इलाज हेतु सहायता प्राप्त हो सके उन्होंने ने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपना किसान क्रेडिट कार्ड अवश्य बनवाएं । क्रेडिट कार्ड बनवाने हेत

NTPC सिंगरौली में हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

Image
 एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी राजभाषा हिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से दिनांक 14-29 सितंबर, 2022 तक हिंदी पखवाड़ा-2022 का वृहद आयोजन किया जा रहा है एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। हिंदी के प्रसार हेतु श्री बसुराज गोस्वामी,परियोजना प्रमुख द्वारा यह संदेश दिया गया कि भारत सरकार प्रेरणा एवं प्रोत्साहन नीति के तहत हिंदी के हित में व्यापक कदम उठा रही है एवं हम सब का सांविधानिक दायित्व है कि हम हिंदी के नियमों का पालन सुनिश्चित कर एनटीपीसी एवं इस देश को गौरवान्वित करें| इस वर्ष जन-जन तक हिंदी के संदेश को पहुचाने के उद्देश्य से विद्युत गृह के कर्मचारियों गृहणियों हेतु हिंदी निबंध लेखन, भाषण, हिंदी सुझाव, हिंदी प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही हैं । इस क्रम में हिंदी पखवाड़े के दौरान आवसीय परिसर में संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे हिंदी निबंध, हिंदी भाषण आयोजन किए जा रहें है । सभी हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं में सभी प्रतिभागियों की भारी भागीदारी देखी जा रही है। एनटीपी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क फाइलेरिया जांच कैंप वार्ड नंबर 13 में।

Image
   दिनांक 23 सितम्बर 2022 को यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा निर्देश में प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क फाइलेरिया जांच कैंप वार्ड नंबर 13 प्रीति सिंह महानगर कार्यसमिति सदस्य के आवास पर किया गया, नि:शुल्क फाइलेरिया जांच कैंप में सुबह से लोगों को संबंधित जानकारी के साथ साथ निःशुल्क दवा का  वितरण भी किया गया, कैम्प की जानकारी की लोगों तक पहले  से प्रचारित प्रसारित होने के कारण  सुबह से ही उत्सुकता बनी रही जिस कारण, ज्यादा संख्या में लोग इस कैंप  में लाभ उठा सकें। इस कैंप में  सहयोगी के रूप में डॉ-अनुपम गुप्ता,श्री अशोक जयसवाल,जितेंद्र पांडेय,दुर्गा साहनी,अनुपमा,विक्की आदि ने सहयोग किया।

शिक्षा से ही संवार सकते हैं अपने आने वाले कल का भविष्य-एसडीएम

Image
  बेटियां शिक्षित होकर परिवार व समाज को कर रही हैं गौरवान्वित  सातवें वर्षंगांठ पर 150 बच्चों में निःशुल्क शिक्षण सामग्री का वितरण  *अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले 11 विशिष्ठ जनों को किया गया* सम्मानित चकिया, चंदौली। नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय द्वितीय के परिसर में गुरुवार को *समाजिक संस्था पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के 7 वें वर्षगांठ के मौके पर आधुनिक शिक्षा के महत्व विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी आयोजित किया गया। इस दौरान 150 छात्र-छात्राओं में शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही विद्यालय को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए 6 कूड़ादान भी सौंपा गया।* गोष्ठी का शुभारंभ एसडीएम, एसआरटीओ प्रशासन, सहायक निदेश बचत, सीओ, बीडीओ ने दीप प्रज्वलित करके किया। बतादें कि *पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन उत्तर प्रदेश का 7 वां वर्षगांठ गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया*। वर्षगांठ के अवसर पर आधुनिक शिक्षा के महत्व पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।  *मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि* आधुनिक शिक्षा हमारे जीवन में वैज्ञानिकता, सार्थकता और मूल पैदा कर सके ऐसे ही हमारी शिक्षा होन

NIA और ED की जबरदस्त कार्यवाही

Image
  पन्द्रह से अधिक राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापे NIA और ED के कार्यवाही में PFI के 45 कार्यकर्ता गिरफ्तार* *स्थानीय पुलिस ने भी अपने कार्यवाही में PFI के लगभग 100 सदस्यों को किया गिरफ्तार* *देशविरोधी कार्यों में संलिप्त होने की आंशका के आधार पर हुई कारवाई*

सुलतानपुर। जिला जज जेपी पाण्डेय ने देहली ग्राम सभा प्रधान पद के लिए पड़े मतों की फिर से गिनती पर रोक लगा दी है। बल्दीराय के एसडीएम ने 28 अगस्त को पुनर्मतगणना कराने के आदेश दिए थे।

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय  धनपतगंज ब्लॉक की देहली ग्राम सभा का प्रधान पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था। मतों की गिनती में धांधली का आरोप लगाकर पूर्व प्रधान विशाल शुक्ला ने एस डीएम बल्दीराय की कोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर कहा कि कि वे प्रधान पद उम्मीदवार इंद्रावती के चुनाव एजेंट व ग्राम सभा के वोटर हैं। मतदान पांच बूथों पर हुआ, लेकिन दो बूथ पर पड़े मतों की गिनती के आधार पर परिणाम घोषित कर अनियमितता की गई है। यही परिणाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट व अंतिम गणना सूची में भी दर्ज है। इस पर एसडीएम ने 28 सितंबर को वोटों की फिर से गिनती के आदेश दिए थे। एसडीएम के आदेश के खिलाफ अरविंद ने जिला जज की कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर की। जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने अधिवक्ता सुधांशु श्रीवास्तव व नरोत्तम शुक्ल की बहस सुनने के बाद अगली सुनवाई तक पुनर्मतगणना पर रोक लगा दी है।

सुलतानपुर-महिला सिपाही के यौन शोषण मामले में इंस्पेक्टर नीशू तोमर जिला न्यायालय के पास से लिये गये हिरासत में,ले जाये गये

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय    महिला थाने।सूत्रों के मुताबिक न्यायालय परिसर के बाहर से पकड़े गए निरीक्षक नीशू तोमर,मिली जानकारी के मुताबिक आज गुपचुप तरीके से सरेंडर करने के जुगाड़ में थे नीशू तोमर,पर कोर्ट के निर्धारित समय से विलम्ब होने की वजह से नही कर पाये सरेंडर।सूत्रों के मुताबिक सरेंडर करने में सफलता न मिलने के बाद नीशू तोमर किसी से कर रहे थे वार्ता,तभी महिला थाने की पुलिस को लग गई भनक,महिला थाना प्रभारी मीरा कुशवाहा ने घेराबन्दी कराकर कोर्ट परिसर से बाहर निकलते ही नीशू तोमर को सिपाहियों की मदद से लिया हिरासत में,सूत्रों के मुताबिक पीड़िता को भी बुलाकर विवेचक ने ली जानकारी,आरोपी इंस्पेक्टर से भी पूछतांछ जारी।काफी समय से चल रहा था नीशू तोमर और महिला सिपाही से जुड़े मामले में कागजी खेल,विवेचना पर सवाल उठने के बाद नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय से छिन गई थी विवेचना,जिला न्यायालय में सीजेएम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक मॉनिटरिंग अर्जी देकर सतही विवेचना पर पीड़िता सिपाही ने उठाया था सवाल,सूत्रों के मुताबिक जिले के उच्चाधिकारियों व विवेचक से हाईकोर्ट ने मांगी थी विवेचना से जुड़ी प

लुका छिपी का खेल हुआ खत्मइंस्पेक्टर निशू तोमर किये गए गिरफ्तार

Image
 ब्रेकिंग न्यूज़ जिला सत्र न्यायालय परिसर में होने की सूचना पर पहुँची थी पुलिस तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय   जिला सत्र न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर हुए फरार *पी डब्लू डी अफीम कोठी के पास से हुई गिरफ्तारी*, *काफी लंबे समय तक चला नीशू तोमर और नगर कोतवाली पुलिस के बीच लुका छुपी का खेल।*  *पुलिस की महिला आरक्षी तरफ से इंस्पेक्टर पर दर्ज कराया गया था नगर कोतवाली में मुकदमा।*

सी सी कैमरे के मदद से फुटेज ढूढने में लगी पुलिस

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला सोनभद्र।नगर के सिवि मेंल लाइंस रोड स्थित एसबीआई एटीएम से कार्ड बदलकर उचक्कों ने खाते से 40 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उचक्कों की पहचान में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक अनपरा थाना क्षेत्र के औड़ी निवासी सुरेंद्र नाथ दुबे मंगलवार को सिविल लाइंस रोड स्थित एसबीआई केएटीएम से रुपये निकालने पहुंचे। यहां रुपये न निकलने पर एटीएम कक्ष में पहले से मौजूद दो युवकों ने रुपये निकालने में मदद की बात की जब सुरेंद्र ने अपना एटीएम कार्ड रुपये निकालने को दिया तो युवकों ने उसे अपने एटीएम कार्ड से बदल दिया और रुपये न निकलने की बात कह लौटा दिया। कुछ देर बाद सुरेंद्र के एटीएम से 40 हजार रुपये निकालने का मैसेज मोबाइल पर आया। कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला। कहा कि उच्चागिरी करने वाले युवकों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारा टक्कर एक की मौत दो घायल

Image
 ब्रेकिंग न्यूज  कर्मा ककराही सोनभद्र तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र   करमा थाना क्षेत्र के खैराही इमामबाड़ा के पास पेट्रोल पंप के पास अज्ञात  ट्रक ने  बाइक को मारी टक्कर .जिसमे बताया जा  रहा है की एक बाइक पर तीन लोग बैठे थे जिसमे से एक की मौत हो गई और दो बुरी तरह से घायल हो गए  सुचना पर पहुची करमा पुलिस ने इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ककराही पहुंचाया गया ।और तीनो  की हालत गंभीर देख डॉक्टर ने  जिला अस्पताल के लिए भेज दिए  जहां पर विजय पासवान पुत्र मिश्री पासवान निवासी करकी थाना करमा उम्र 38 वर्ष की मृत्यु हो गई व राजेंद्र पुत्र शिवनाथ निवासी पापी थाना करमा उम्र 40 वर्ष जिला अस्पताल सोनभद्र में इलाज चल रहा है तथा गुड्डू उर्फ ललित पुत्र तुलसी निवासी बसदेवा थाना करमा उम्र करीब 32 वर्ष को गम्भीर चोट लगने के कारण ट्रॉमा सेन्टर वाराणसी रेफर  घटना शाम 6.30 की बताई गई जानकारी उपनिरीक्षक रूपेश सिंह ने दिया!

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही फिर आई सामने 4 महीने की प्रेग्नेंट महिला की हुई मौत

Image
 सोनभद्र के मधुपुर के घटना  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र       8382048247 अवैध तरीके से संचालित अस्पताल में जच्चा बच्चा को गंवानी पड़ी जान कागजों पर हो रही स्वास्थ्य विभाग की छापा  कुछ भी नहीं हो रही  कार्यवाही से लगातार मामलों में हो रही बढ़ोतरीरावर्ट्सगंज कोतवाली थाना अंतर्गत मधुपुर/नोगढ़ के पास अवैध क्लिंनिक में जच्चा बच्चा की हुई इलाज हालत गम्भीर देखते उरमौरा में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया परिजनो ने भर्ती यहां भी कुछ सुधार न होने पर महिला को भेजा गया बीएचयू वहां भी दो घण्टे इलाज के बाद एक प्राइवेट में कराया भर्ती स्थिति सुधार नही हुई 2: 30 बजे महिला की मौत हो गयी। झोला छाप डाक्टर चट्टी चौराहे पर अपनी दुकानें चलाने में जुटे हुए है। फर्जी डाक्टर अपनी अवैध कमाई का जरिया बनाया है। स्वास्थ्य विभाग कब तक अपनी बाहबाहि लूटेगा एक नमूना इधर फिर आ गया ।एक तरफ हॉस्पिटल सील होता है दूसरी तरफ खुल जाता है। सूचना पर पहुचे चौकी इंचाज सुकृत ने बताया कि निवासी – नागनार हरैया का है मामला परिजनों से जानकारी लिया तो बताया कि हॉस्पिटल पर कार्यवाई हो जिससे कि हमारे पत्नी की मौत हु

कक्षा 9 के छात्रा को स्कूल जाते समय मनचलों द्वारा की जा रही छेड़खानी, पिता के द्वारा तहरीर दी गयी थाने में ।

Image
दुद्धी : ग्राम टेढ़ा के एक नाबालिक लड़की जो ग्राम टेढा से दुद्धी गोवेर्मेंट्स गर्ल्स इंटर कालेज (GGIC) रोज के भांति स्कूल पढ़ने जाया करती है । बीच मे दिघुल ग्राम पड़ता है वही के 4 युवक द्वारा  कक्षा 9 की लड़की को रोजाना छेड़ा जाता है साईकल लूटने का प्रयास किया जाता है कमेंट बाजी की जाती है आरोप लगाते हुए पिता ने थाने में तहरीर दी है और उन चारों युवकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है वही लड़की ने भी उन मनचलो पर कार्यवाही की मांग की है

बहला-फुसलाकर दो लाख रुपए हड़पे, वापस मांगने पर दबंग ने जान से मारने की दी धमकी

Image
---- पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने अभी तक नही लिखी रिपोर्ट शाहजहांपुर। जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पलरई निवासी राजेश पुत्र आशाराम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसने लगभग 2 वर्ष पूर्व रामनरेश पुत्र बाबूराम निवासी पलरई को 200000/- (दो लाख रूपये) उधार दिये थे।  जब भी अपने रूपये मांगता था तो उपरोक्त रामनरेश टाल मटोल करता चला आ रहा है। गांव के कई सम्भ्रान्त व्यक्तियों के सामने भी रामनरेश ने रूपये होना स्वीकार किया। रामनरेश ने पूर्व में उनसे से यह कहकहर रूपये ले लिये कि हमारे पास तुम्हारा रूपया सुरक्षित है। जब तुम्हें आवश्यकता होगी हम तुम्हें रूपये बापस कर देगें। गांव के कुछ सम्मानित व्यक्तियों के सामने पंचायत में कई बार बायदा भी कर चुका है। अब जब पीड़ित ने वायदे पर रूपये मांगे तब वह बेईमानी पर उतर आया है और रूपये देने से इन्कार कर दिया हैं। तब उसने कहा यदि रुपए दोबारा मांगने की कोशिश की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। पीड़ित ने बताया कि उसमें थाने में 15 दिन पहले प्रार्थना पत्र दिया था, परंतु अभी तक पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है। इसके लिए वह रोज थाने के चक्कर लगा रहा है।

आम आदमी पार्टी बरगवां नगर परिषद में कर रही डोर टू डोर कैम्पेन

Image
बरगवां और सरई नगर परिषद में आम आदमी पार्टी के बनेंगे अध्यक्ष-आप जिलाध्यक्ष वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी सिंगरौली के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सिंगरौली नगर निगम के महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल जी के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने आज बरगवां नगर परिषद में वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में वार्ड नं 8,9,10,14,15 में डोर टू डोर कैम्पेन किया किया एवं आम आदमी पार्टी के द्वारा किये जा रहे दिल्ली एवं पंजाब के कार्यों को बताया गया,जिलाध्यक्ष राजेश सोनी के द्वारा कैम्पेन के दौरान वार्ड वासियों से आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए अपील किया गया,जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि बरगवां नगर परिषद में चहुमुखी विकास के लिए आम आदमी पार्टी को ही वोट करें,भाजपा और कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ धोखा है भाजपा कांग्रेस ने मिलकर सिंगरौली का लूटने का काम किया है सिंगरौली की जनता के सामने विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी सबसे मजबूत पार्टी बन कर आई है, आगे जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की बरगवां की जनता के ओर से आम आदमी पार्टी को भारी समर्थन मिल रहा है,और निश्चित ही आम आदमी पार्टी

एनसीएल की शानदार मेजबानी में हुआ कोल इंडिया अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 का भव्य आगाज़

Image
खेल संस्कृति को बढ़ावा एनसीएल की कार्य पद्धति का अहम अंग- डॉ अनिंद्य सिन्हा  बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र में कोल इंडिया अंतर-कंपनी टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2022-23 का भव्य आगाज़ हुआ । यह प्रतियोगिता दिनांक 21 से 23 सितंबर 2022 तक चलेगी ।  उदघाटन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित एनसीएल के  निदेशक(तकनीकी/संचालन एवं कार्मिक) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने  सभी खिलाड़ियों का एनसीएल में स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया और खेलभावना के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि उत्पादन व प्रेषण के साथ ही एनसीएल प्रबंधन, कर्मियों के स्वास्थ्य, खुशहाली व समग्र विकास को भी प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार खेल-कूद संबंधी आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है ।   कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक(कार्मिक), एनसीएल श्री एस एस हसन, महाप्रबंधक, अमलोरी क्षेत्र श्री सतीश झा, क्षेत्रीय महाप्रबंधकगण, परियोजना के विभागाध्यक्ष, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड के सदस्य, क्षेत्रीय श्रमिक प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।    इस टूर्नामेंट में कोल इंडिया सहित इसकी सभी अनुषंगी

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनांक 22.09.2022 को रक्षित केंद्र में आयोजित बलवा ड्रिल एवं परेड का निरीक्षण करेंगे।

Image
 #सिंगरौली आज दिनांक 21.सितम्बर.2022 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन रीवा श्री वेंकटेश्वर राव जिला सिंगरौली के वार्षिक निरीक्षण के परिप्रेक्ष्य में जिला सिंगरौली प्रवास पर पधारे जहां उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, नवनिर्मित रुस्तम जी कॉन्फ्रेंस हॉल एवं  अन्य पुलिस शाखाओं का भ्रमण किया गया। 

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में योजनाओं का आगे आकर लाभ उठाए पात्र हितग्राहीः-सुभाष राम चरित्र वर्मा

Image
  शिविर के दौरान प्रत्येक पात्र हितग्राही को चिन्हित कर दिया जायेगा योजनओ का लाभः- कलेक्टर कलेक्टरसिंगरौली 21 सितम्बर 2022/ देवसर विधान सभा के विधायक श्री सुभास राम चरित्र वर्मा ने कहा कि जिले में संचालित मुख्यमंत्री जन सेवा के अभियान के शिविरों में सामिल होकर प्रत्येक पात्र हितग्राही केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का  लाभ प्राप्त करे। उन्होने कहा कि शिविर का आयोजन दो चरणो में किया जायेगा। इसी क्रम में  प्रथम चरण में आयोजित शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उनकी पात्रता अनुसार शासन की योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी  द्वारा आनेक  जनकल्याणकारी योजनायें संचालित कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित काराया जा रहा है साथ ही लाभ से वंचित रहे हितग्राहियों का सर्वे कराया जाकर उन्हें लाभ दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि  कोइ भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहेगा  हर गरीब को लाभ मिलेगा । उन्होने जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री सुभास रामचरित्र वर्मा ने कहा कि 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक य

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति की संगोष्ठी

Image
  वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती गीतांजली सिंह के मार्गदर्शन में उच्च माध्यमिक विद्यालय कुबरी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस विद्यालय में कक्षा एक से आठ तक के बच्चे पढ़ते है और साथ ही यहाँ पर एक आंगनवाड़ी केंद्र भी है । शिविर के दौरान उपस्थित बच्चों के नेत्र, नाक, कान , गला व दाँत इत्यादि का परीक्षण किया गया । इसके साथ ही उन्हें विटामिन,प्रोटीन पाउडर एवं कीड़े की दवाइयां भी दी गई। इस दौरान 120 बच्चे लाभान्वित हुए ।समिति की अध्यक्षा श्रीमती गीतांजली सिंह ने सभी बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने बच्चों से भविष्य में संभावित कार्यक्षेत्रों के बारे में भी चर्चा की जिसके दौरान बच्चों ने अपनि भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया । श्रीमती गीतांजली सिंह ने सभी बच्चों को शुभकामनायें देते हुए भविष्य में भी हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया ।

गाजीपुर की नवागत डीएम आर्यका अखौरी ने ग्रहण किया जनपद का पदभार

Image
  गाजीपुर बीस सितम्बर मंगलवार को नवागत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कोषागार  के डबल लाक में जिलाधिकारी गाजीपुर का पदभार ग्रहण किया। नवागत जिलाधिकारी 2013 बैच की आई ए एस अधिकारी है। उन्होने 2015-16 में वाराणसी में उपजिलाधिकारी तथा 2018 में मुख्य विकास अधिकारी मेरठ और लखनऊ में विशेष शिक्षा सचिव रही है। इसके बाद 13 फरवरी 2021 से भदोही में जिलाधिकारी  के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी है। भदोही से गाजीपुर तबादला होने के बाद आज गाजीपुर जहां कोषागार के डबल लाक में सायं 07ः30 बजे  पहुचकर जिलाधिकारी गाजीपुर का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी उमेश कुमार उपाध्याय, अपर उपजिलाधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार, चीफ कैशियर अनिल श्रीवास्तव, लेखाकार अरविन्द श्रीवास्तव द्वितीय, सजीव कुमार, प्रज्ञान मणि राहुल, संजय कुमार, उपस्थित थें।

अवैध अतिक्रमण पर करारी में चला बुलडोजर अन्य कब्जेधारको में मचा हड़कंप

Image
कौशाम्बी करारी...   शासन के आदेश पर व जिलाधिकारी के निर्देश में करारी अधिशासी अधिकारी अंजनी मिश्रा ने अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करके शासन के मंशा पर खरी उतर रही हैं।कस्बे में  आजाद नगर व किंग नगर  मोहल्ले में लोगों ने नालों के ऊपर  कमरे बनवाकर दुकान डाल रखे थे..!      

जिलाधिकारी ने की शांति समिति की बैठक संबंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Image
शांति व्यवस्था के साथ मनाएं त्यौहार जनपद की हर गली हर मोहल्ले में रह साफ सफाई *नकली मावा बनाने वालों पर रखी जाएगी पैनी नजर होगी कड़ी कार्रवाई* *अफवाह फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा* बागपत 19 सितंबर 2022 ---जिला मजिस्ट्रेट/ जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव जी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार,में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा, विजयदशमी / दशहरा एवं ईद-ए-मिलाद बारावफात के अवसर पर जनपद में कानून, शान्ति व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में विभागीय अधिकारियों एवं शान्ति समिति के सदस्यों धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा सभी त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं किसी भी तरह की कोई अफवाह ना फैलाएं उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि गांव शहर की हर गली हर मोहल्ले में साफ सफाई रहनी चाहिए विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बिजली सुचारू रूप से संचालित है बिजली प्रभावित नहीं होनी चाहिए जिन्हें स्थानों पर जो जर्जर तार दिखाई दे रहे हैं उन्हें भी तत्काल बदलवा दिए जाएं। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग को कड़े

जिलाधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय सरूरपुर का निरीक्षण

Image
स्कूल में बच्चों को सिखाई  जाए नैतिक शिक्षा साफ सफाई में ना हो कोई लापरवाही बागपत 21 सितंबर 2022------ जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव जी ने आज ग्राम पंचायत सरूरपुर कला पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय न0 1 विकासखंड बागपत का औचक निरीक्षण किया और बच्चों से जिलाधिकारी ने प्रश्न किए जिस के बच्चों ने संतोषजनक जिलाधिकारी को उत्तर दिए जिलाधिकारी ने अध्यापक को निर्देशित किया कि बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान कराया जाए सभी शिक्षक स्कूल समय से आए जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका देखी जिसमें सभी विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका उपस्थित पाए गए जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल में सफाई रहनी चाहिए।  उन्होंने मौके पर पहुंच कर ग्राम पंचायत सचिवालय सरूरपुर कला का निरीक्षण किया जिसमे   कोई भी कर्मचारी न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित  का जवाब तलब करने के संबंधित को निर्देश दिए।

आज दिनांक 20 सितम्बर 2022 को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर,गंगापुर, वाराणसी में स्वामी विवेकानंद मठ पुणे के सौजन्य से एकदिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

Image
  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी की परिकल्पना के अनुरूप परिसर प्रभारी डॉ नंदू सिंह के निर्देशन में यह आयोजन हुआ जिसमें स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित और नवयुवकों को चेतना संपन्न बनाने योग्य पुस्तकें उपलब्ध रही। पुस्तकों के साथ विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने इस मेंला का भरपूर आनंद लिया और विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर पुस्तकों की खरीदारी की।  इस मेला में बाल विकास से संबंधित चित्रकथाएं, युवाओं की नेतृत्वकारी प्रतिभा को दिशा देने वाली पुस्तकें, अध्यात्म और योग से संबंधित अनेक पुस्तकें प्रदर्शित की गई थी।       डॉ.पुरुषोत्तम लाल विजय         समन्वयक       जनसम्पर्क समिति

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में सोनभद्र की प्रगति अत्यन्त खराब होने पर मण्डलायुक्त द्वारा परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को प्रतिकुल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र        8382048247   मण्डलायुक्त द्वारा विकास कार्यो, राजस्व वसूली एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की गयी समीक्षा  मीरजापुर 21 सितम्बर बुधवार को पथरहिया स्थित आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल  योगेश्वर राम मिश्र एवं उप पुलिस महानिरीक्षक  राकेश प्रकाश सिंह के द्वारा  आयुक्त कार्यालय के  सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो से सम्बन्धित बिन्दुओ पर प्रगति समीक्षा, कानून व्यवस्था, कर करेत्तर, राजस्व वसूली, नगर विकास, सिचाई, सड़को का निर्माण व मरम्मत सहित अन्य विकास कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल, भदोही के जिलाधिकारी  गौरांग राठी, व सोनभद्र के चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, भदोही, अपर आयुक्त प्रशासन  रमेश यादव, संयुक्त विकास आयुक्त  सुरेश चन्द्र मिश्र, वन संरक्षक, अपर जिलाधिकारी   शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र व भदोही के अलावा के अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में आयुक्त ने विद्युत की समीक्षा करते हुये सरकारी विभागो में विद्युत बिल