बिजनौर के शूटर्स ने सहारनपुर में लहराया परचम जिले के नाम किये सात पदक






जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मेडल पहनाकर किया सम्मानित




रिज़वान सिद्दीकी



बिजनौर। 

सहारनपुर के देवबंद में आयोजित प्री यूपी स्टेट 10 मीटर एयर  राइफल/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में बिजनौर के शूटिंग प्रतिभागियों को बिजनौर के शूटर्स ने परचम लहराया। प्रदेश के कई जिलों से शामिल हुए बिजनौर के शूटर्स ने कांस्य पदक हासिल किया। विजेता शूटर्स मेडल पहनकर और किसान शूटिंग रेंज कोच को डीएम उमेश मिश्रा बिजनौर द्वारा सम्मानित किया गया।

 तीन दिन तक देवबंद में आयोजित हुई 19वी प्री यूपी स्टेट  सहारनपुर में जिला बिजनौर के शूटरों ने सात पदक जिले के नाम किए। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में बुलाकर बिजनौर के शूटर को सम्मानित किया। इसमें एयर राइफल सीनियर वर्ग में सागर बालियान गोल्ड मेडल,  जूनियर वर्ग में  अभिषेक रावत कांस्य पदक प्राप्त किया। यूथ वर्ग में करमजीत ने गोल्ड मेडल, जूनियर वर्ग में देव तोमर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वही एयर पिस्टल में सीनियर वर्ग की टीम बिजनौर शामिल शूटर सोनू कुमार, उमंग तातरान और आशु ने कांस्य पदक हासिल किया। सभी शूटरों को जिला राइफल एसोसिएशन के ज्वानिंग सेक्रेटरी खान जफर सुल्तान, मेंबर कुशल पाल और लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर के प्रधानाचार्य हरवीर चौधरी ने बच्चों को आशीर्वाद देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। किसान शूटिंग रेंज कोच आकाश कुमार ने यह बताया करीब जिला बिजनौर से इस कंपटीशन में 30  शूटर ने भाग लिया था,  30 शूटर्स 7 जुलाई से 15 जुलाई तक डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद दिल्ली में  यूपी स्टे आयोजित होगी।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति