विश्व तम्बाकू दिवस पर स्वास्थ्य से सम्बन्धित जानकारी दिए गए




मीरजापुर जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार 31 मई  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर तथा स्वास्थ्य विभाग के जी.डी. मेमोरियल पैरामेडिकल कालेज सारीपुर के संयुक्त तत्वावधान में तम्बाकू निषेध विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता शिविर का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते हुए सचिव अपर जनपद न्यायाधीश लाल बाबू यादव, डिप्टी सी.एम.ओ./नोडल अधिकारी डा०अशोक कुमार राय,पैरामेडिकल कालेज के प्राचार्य डा० राज राठौर, डा० राजेश यादव, डा० शालिनी सिंह ने छात्र / छात्रओं की रैली को झण्डी दिखा कर रवाना किए। पैरामेडिकल कालेज सारीपुर के छात्रों द्वारा तम्बाकू / मद्यपान छोड़ने का नुक्कड़ नाटक करके ग्रामीणजन व नगरीय आम जन को जागरूक किए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर जनपद न्यायाधीश लाल बाबू यादव ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं एवं आमजन को बताया कि तम्बाकू,पान,बीडी,सिगरेट,गुटका, के सेवन करने वाले व्यक्ति को हृदयरोग,मुघमेह,टीबी,लकवा, दृष्टि विहीनता, फेफड़े के रोग व कैंसर नामक की बीमारी हो जाती है। इन बीमारियों से प्रत्येक 6.5 सेकेण्ड में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है। तम्बाकू में निकोटिन नामक तत्व की मात्रा ज्यादा होने के कारण इन्सान को नशे का आदी तो बनाता ही है, साथ ही उसके दुष्प्रभाव से मानव के शरीर में अनेकों बीमारियों जन्म लेने लगती हैं। उन्होने यह भी बताया कि नशा छोड़ने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति का होना अति आवश्यक है, तभी तम्बाकू शराब, पान, बीडी सिगरेट, गुटका, गुल मंजन आदि को छोड़ने में सफलता मिलेगी। यदि एक बार में नशा करना नहीं छोड़ पा रहे है, तो नशे की मात्रा को धीरे-धीरे कम करते हुए छोड़ सकते है और खान-पान व लाईफ स्टाइल में सुधार ला सकते है।

डिप्टी सी.एम.ओ./नोडल अधिकारी डा०अशोक कुमार राय ने बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति को हृदयरोग, मधुमेह रोग, क्षयरोग, लकवा, फेफड़े का रोग एवं दृष्टि हिनता की बीमारी हो जाती है। यदि कोई भी नशा को छोड़ना चाहता है तो नशा छोड़ने के लिए जिला अस्पताल में निःशुल्क दवाईया एवं परामर्श मिलती है।तम्बाकू निषेध विशेषज्ञ डाक्टर राजेश कुमार यादव, विशेषज्ञ शालनी सिंह ने उपस्थितजनो को बताया कि तम्बाकू का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है, जिसके सेवन से विश्व भर में 60 लाख लोग हर साल अपनी जान गवाते है और 9 लाख भारतीय प्रतिवर्ष तम्बाकू के सेवन से मरते है। तम्बाकू गुटका, पान मसाला का सेवन काफी प्रतिशत में पुरुष, महिलांये, बच्चे कर रहे है। काफी हद तक तो 15 वर्ष की आयु युवापीढ़ी के लोग नशा कर रहे है। नशा करने का दुष्परिणाम उन्हें बाद में मालूम होता है, जब शरीर में कैंसर जैसी बिमारियों उत्पन्न होने लगती है।

प्राचार्य पैरामेडिकल कालेज डा० राज राठौर ने उपस्थित सभी छात्र / छात्राओं को छात्र / छात्राओं को संकल्प दिलाये कि खुद भी नशा नहीं करेगें और अन्य लोगों को भी नशा न करने की नसीहत से प्रोत्साहित करेंगे 

जागरूकता शिविर में दीपक कुमार श्रीवास्तव पीएलवी जय प्रकाश सरोज,पैरामेडिकल कालेज के सभी छात्र / छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए।


निर्माण कार्यो में गुणवत्ता खराब होने पर आरोप पत्र न बनाकर करे कड़ी कार्यवाही - मण्डलायुक्त


क्षेत्र में निर्माण कार्यो का मौके पर जाकर निरीक्षण करे जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी 


बिना सूचना के किसी भी अधिकारी के मुख्यालय छोड़ने पर होगी कार्यवाही 


बैठक में भ्रमित न कर सही उत्तर दे अधिकारी - जिलाधिकारी 


मण्डलायुक्त के द्वारा विकास प्राथमिकता, राजस्व व कानून व्यवस्था के प्रगति कार्य की समीक्षा की गई 


मीरजापुर 31 मई बुधवार को  मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में तीनो जनपदो के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी व सभी मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की 37 बिन्दु विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो राजस्व, कर करेत्तर एवं कानून व्यवस्था के प्रगति कार्य की समीक्षा की गयी। बैठक में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुये कहा गया कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता खराब होने पर सम्बन्धित कांट्रैक्टर के विरूद्ध मात्र आरोप पत्र न देकर उनके विरूद्ध ब्लैक लिस्टेड व अन्य विभागीय कार्यवाही की जाये। उन्होने सड़को के निर्माण व मरम्मत कार्य के सम्बन्ध में कहा कि यदि सड़क की गुणवत्ता खराब पायी जाती है तो उसे उखाड़कर फिर से बनवाने की कार्यवाही उसी बजट में करायी जायेगी। अतएव पहले से ही गुणवत्ता के साथ निर्माण अवधि के समय पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होने सभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि वे स्वंय क्षेत्र में निकलकर निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का निरीक्षण सुनिश्चित करें। स्ट्रीट सोलर लाइट  के प्रगति समीक्षा के दौरान कहा कि विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत जो भी स्ट्रीट सोलर लाइट लगनी है उसके लिये जनपदवार प्रस्ताव आगामी 15 जून तक भिजवाना सुनिश्चित करें। नेडा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ में लाभार्थी परक भी जो भी योजना पूर्ण हो रहे है उनका सत्यापन सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से सुनिश्चित कराकर आख्या प्राप्त कर ली जाय तथा समयबद्ध तरीके से प्राप्त आख्या नेडा मुख्यालय को भी उपलब्ध करायी जाय। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत मण्डलायुक्त ने कहा कि पेयजल योजना के अन्तर्गत सम्मिलित राजस्व ग्रामो को हर घर जल मार्ग किये जाने एवं प्रमाणीकरण कराये जाने के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश दिये गये है साथ ही मासिक प्रगति रिपेार्ट प्रत्येक माह भी भेजने हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसका अनुपालन समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करा लिया जाय। पशुपालन विभाग में के0सी0सी0 की कम प्रगति पर सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश देते हुये मण्डलीय दुग्ध अधिकारी को भी विभिन्न डेयरी योजनाओं में प्रगति न आने से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। सोनपम्प कैनाल के क्षमतावृद्धि के बारे में के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया फेस-2 एवं 3 कार्य में तेजी लाते हुये समय से पूर्ण कराया जाय। विन्ध्याचल परिक्रमा पथ निर्माण की भी प्रगति समीक्षा की गयी। उन्होने कहा कि जिन परियोजनाओ में स्टीमेट बनाकर सम्बन्धित विभाग के निदेशालय के द्वारा मांगा गया है वे सभी एक सप्ताह के अन्दर भेजना सुनिश्चित करें। श्रमिक पंजीकरण कार्य में अपेक्षित प्रगति न होने से उप श्रमायुक्त को चेतावनी देते हुये कार्ययोजना बनाकर श्रमिको पंजीकरण लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। गर्मी के दृष्टिगत ऐसे ग्रामीण क्षेत्रो में सर्तक दृष्टिग रखने का निर्देश दिया जहां पर पानी टैंकर के माध्यम से भेजवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि पेयजल की समस्या किसी स्तर पर नही होनी चाहिये। गर्मी में जल स्तर को बनाये रखने एवं पशु पक्षियो के लिये नहरो के माध्यम से तालाब पोखरो को भरना भी सुनिश्चित किया जाय। मिड डे मील कार्यक्रम एवं बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम के तहत मिलेट्स के उत्पादो को सम्मिलित कराये जाने के साथ ही साथ होटल एवं रेस्टोरेंट के साथ बैठक कर उनमें मिलेट्स के उपयोग को बढ़ावा देने पर भी बल दिया गया। उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु चिहिन्त इंटेन्स को शत प्रतिशत सेरेमनी को तैयार करने का निर्देश दिया गया तथा प्रतिष्ठित उद्यमियों तथा व्यक्तियो द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्डो जिसमें मीरजापुर 05 व भदोही एक में प्रभावी योजना हेतु एक-एक आकांक्षात्मक विकास खण्डो गोद लिये जाने पर भी बल दिया गया। जर्जर विद्यालय भवन के पुननिर्माण हेतु नियमानुसार ध्वस्तीकरण/नीलामी की कार्यवाही शीघ्र कराये जाने का भी निर्देश बेसिक शिक्षा के सम्बन्धित अधिकारी को दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि अन्त्योदय कार्ड धारको तथा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकारो के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित किया जाय। गोल्डन कार्ड बनाये जाने हेतु सभी जनपदो में जनपद स्तर पर वाररूम की स्थापना पर बल दिया गया। टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम दवाओं की उपलब्धतता, चिकित्सको की उपस्थित, स्वास्थ्य विभाग के अधूरे निर्माण कार्यो  की प्रगति हेल्थ एवं वेलने सेंटर सहित सभी बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी। उन्होने अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि चिकित्सको की उपस्थित का निरीक्षण कराते हुये अनुपस्थित चिकित्सको के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। सी0एस0सी0/पी0एच0सी0 में प्रेरणा कैंटीन खोलने पर भी चर्चा की गयी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन, सामुदायिक शौचालय निर्माण, आपरेशन कायाकल्प निर्माण/मरम्मत पंचायत भवन, अमृत योजना जलापूर्ति, सीवर एवं पार्क, अपशिष्ट एवं प्रबन्धन, खाद्य सुरक्षा योजना सहित अन्य बिन्दुओ पर समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल सभी अधिकारियों से कहा कि अधिकारी बैठक में भ्रमित न करते हुये सही सूचना उपलब्ध कराते हुये सही जानकारी दें। गलत जानकारी देने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।  बैठक में राजस्व वसूली, कर एवं करेत्तर, कानून व्यवस्था की सभी समीक्षा की गयी तथा राजस्व वादो के निस्तारण मासिक वसूली लक्ष्य की प्राप्ति को बढ़ाने के साथ ही जनपद कानून व्यवस्था को सदृढ़ बनाये रखने के निर्देश दिये गये। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह,जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, भदोही गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, सोनभद, भदोही, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेश चन्द्र मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, सोनभद्र,भदोही सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


सीटी क्लब आये और योजना का लाभ उठाये -  जिलाधिकारी 


रेहड़ी पथ विक्रेताओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कल 


मीरजापुर 31 मई  जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि सीटी क्लब मे आये और प्रधानमंत्री योजना के तहत लाभ उठाये डीएम ने  जानकारी देते हुये बताया है कि जनपद के रेहड़ी पथ विक्रेताओं को विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है, कि 1जून वृहस्पतिवार को रमईपट्टी स्थित सिटी क्लब में ‘स्वनिधि महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें रोजगार किये जाने एवं बढ़ाये जाने हेतु प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत बैंक द्वारा पात्रों को ऋण मुहैया कराया जायेगा एवं जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराये जाने के साथ ही मनोरंजन कार्यक्रम की भी व्यवस्था है, एवं निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जायेगा। रेहड़ी पथ विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि भारी से भारी संख्या में पहुँचकर सरकारी सुविधाओं का लाभ उठायें तथा योजनान्तर्गत लाभ लिये जाने हेतु आधार कार्ड, एक फोटो एवं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर साथ लायें। 


जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय 

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति