Posts

Showing posts from September, 2023

03 शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार —मिर्जापुर

Image
   तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय    8382048247 थाना हलिया पुलिस द्वारा गोवध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के अभियोग से सम्बन्धित 03 शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार —पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा पशु तस्करों की गिरफ्तारी एवं उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः04.09.2023 को थाना हलिया पुलिस द्वारा पिकअप पर क्रूरता पूर्वक बांधकर वध हेतु ले जाये जा रहे 08 राशि गोवंशो को बरामद करते हुए एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था जबकि अन्य गो-तस्कर जंगल व अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहे थे । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हलिया पर मु0अ0सं0-119/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर मौके से फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास जारी था । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आजदिनांकः24.0

मीरजापुर राजगढ़ निजी नर्सिंग होम में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247  झोलाछाप हॉस्पिटल पर नोडल अधिकारी रखे हैं आशीर्वाद राजगढ़ के मैन मार्केट पर अवैध हॉस्पिटल की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई दया चिल्ड्रन केयर हॉस्पिटल जो झोलाछाप काफी दिन से अबैध तरीके से संचालित किया जा रहा है और बिना मानव के विपरीत धड़ल्ले से नवजात शिशु के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और पहली बार घटना नहीं है ऐसा इस अस्पताल पर मौतें की जारी पहले भी हो चुका है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से यह कैसे को दबा   दिया गया जिससे झोलाछाप हॉस्पिटल पर मनोबल बठा हुआं है दया चिल्ड्रेन हास्पिटल अवैध गौरव धंधा बच्चों की मौत का जिम्मेदार और परिवार के तमाम लोग मनाने मजबूर हैं जिले के सीएमओ से लेकर स्थानीय चिकित्सक भी जिम्मेदार है दो महीने से नवजात दुसरी बार मामला है राजगढ़ के रविन्द्र कुमार अपने नवजात शिशु के इलाज के लिए दया चिल्ड्रेन हास्पिटल में भर्ती किया था हालत   गंभीर होने के बाद बावजूद के भी डा. ने जबरदस्ती दवा इलाज के नाम पर रोक कर रखा था और मरीज की हालत काफी गंभीर हो गई अदर जनपद के लिए रेफर कर दिया गया और रास्ते में ही मौत हो गई वहां से पुनः

पं0दीनदयाल उपाध्याय जी की 107 वीं जयन्ती जनपद के सभी मण्डल शक्ति केन्द्र व बूथ और सभी वार्डो में मनाई गयी।

Image
  एकात्म मानववाद अंत्योदय के प्रणेता प्रखर राष्ट्रवाद पथ प्रदर्शक पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के 107 वीं जयन्ती पर भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज में भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी के द्वारा गौरीशंकर मण्डल के बढ़ौली शक्ति केन्द्र के बूथ सं. 424 पर पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित की। व साथ ही सभी कार्यकर्ताओं ने एक एक कर पं0 दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धासुमन अर्पित की। पं0दीनदयाल जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल ने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी कुशल संगठनकर्ता एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता, प्रखर वक्ता एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव रखने वाले पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म 25 सितंबर 1916 एवं उनकी मृत्यु 11 फरवरी 1968 को हुई पं0 दीनदयाल जी भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे। उन्होने भारत के सनातन विचार धारा को अनुकुल रुप से प्रस्तुत करते हुए एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी एक समाजवेसी विचार धारा के समर्थक थे जो एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। हम सभी कार्यकर्ता उनके पदचिन्हो पर चलकर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नर

मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना अन्तर्गत किया गया कैंप का आयोजन- सुधांशु शेखर शर्मा

Image
 मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना अन्तर्गत  किया गया कैंप का आयोजन- सुधांशु शेखर शर्मा  दस नवजात बालिकाओं को मुख्यमन्त्री कन्या सुमगला योजनान्तर्गत किया गया चिन्हित   दिनांक - 27/09/2023 जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के अध्यक्षता में रावर्टसगंज ब्लाक के  ग्राम पंचायत महुआरी के पंचायत भवन मे  मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना अन्तर्गत किया गया कैंप का आयोजन कैम्प में योजनान्तर्गत    दस नवजात बालिकाओं किया गया चिन्हाकन जिसके सम्बन्ध में जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा चिन्हित बालिकाओं की सूची तैयार कर तत्काल आवेदन भरवाये जाने हेतु सम्बंधित नोडल को निर्देशित  किया गया कैम्प में जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता आकांक्षा उपाध्याय  द्वारा बच्चो से सम्बंधित अधिकार एवं कानून की जानकारी दी गई साथ ही सरकार द्वारा बच्चो एवं बालिकाओ  की सुरक्षा के दृष्टिगत बनाए गए टोल फ्री नंबर 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन कैसे काम करती है और उसका उपयोग कैसे करना है आदि की जानकारी दी गई। महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा  द्वारा  मुख्यमंत्री कन्य

जनपद में हॉस्पिटल व अल्ट्रासाउंड का एक बड़ा रैकेट हो गया है ना तो कोई रेडियोलॉजिस्ट ना तो कोई मानक है

Image
 सामाजिक आईटीआई कार्यकर्ता कमलेश पाण्डेय स्वास्थ्य विभाग में कितनी बार सूचना दिए हैं 1 जनपद सोनभद्र में राबर्ट्सगंज धरले से स्टार डायग्नोस्टिक* संचालित किया जा रहा है ना तो उनके पास कोई डॉक्टर है ना कोई डिग्री धारक है ना तो रेडियोलॉजिस्ट है और  छठ के ऊपर उनका डायग्नोस्टिक खुला है मरीज को ऊपर उतरने चढ़ने में काफी परेशानी हो रहा है स्वास्थ्य विभाग टीम देखकर भी आंख बन्द है  किसी हॉस्पिटल में गरीब मरीजो को पकड़ो और इलाज करो मर जाए तो सौदा करो नही तो किसी को कानो कान पता ही न चले लेकिन तू डाल डाल हम पात पात की कहावत तो सुना ही होगा हॉस्पिटल, अल्ट्रासाउंड पैथोलॉजी का यहां रैकेट रॉबर्ट्सगंज मैं धरल्ले से फल फूल रहा है कुछ चुनींदे अल्ट्रासाउंड है जो दादा गिरी पर चलाते हैं और अपनी पहुच स्वास्थ्य विभाग से लेकर ऊपर तक बताते हैं जब फस गए बेटा न तो कोई पहुच काम नही करेगा । दूर दराज से आए हुए मरीज चाहे वह अपने लड़के का अल्ट्रासाउंड कराने आया हो चाहे अपनी पत्नी का कराने आया हो चाहे अपनी लड़की का कराने आया हो दलाल इस कदर परिजन को इतना मोटिवेट कर देते हैं की मरीज उनके झांसे में आ जाते हैं और उनको पैसा च

लखनऊ- तीन साल से एक जिले में तैनात पुलिसकर्मी हटेंगे

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय     8382048247 3 साल की सेवा अवधि की कट ऑफ डेट 31 मई 2024 होगी। एडीजी स्थापना की तरफ से सभी जिलों को भेजे गए निर्देश। 30 सितंबर तक पूरी करनी होगी जिलों में तैनात इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के समायोजन व स्थानांतरण की प्रक्रिया। लोकसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर स्थानांतरण करने की तैयारी।।

लालजी राव की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मृत्यु ,मिर्जापुर

Image
 तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय     8382048247 आज दिनांकः25.09.2023 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामपुर नौडीहा निवासी लालजी राव पुत्र भंगीलाल उम्र करीब-35 वर्ष, जोकि अपने निजी ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर घर वापसआ रहे थे कि ट्रैक्टर सड़क से नीचे उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे चालक लालजी राव की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा ट्रैक्टर पर साथ में बैठे राधेश्याम व बिंदु घायल हो गये । सूचना पर थाना हलिया पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से घायल उपरोक्त दोनोव्यक्तियों को इलाज हेतु हास्पिटल भिजवाया गया तथा मृत ट्रैक्टर चालक लालजी राव उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

राजगढ़ दया हॉस्पिटल में झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की हुई मौत

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 मिर्जापुर के सीएमओ जबाब देने में रहे असफल सोनभद्र/मिर्जापुर: राजगढ़ बाजार में अवैध झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत हो गई। दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल बिना मानक के धड़ल्ले से नवजात शिशुओं के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। दो महीने में दूसरे नवजात की मौत का मामला प्रकाश में आया है राजगढ़ निवासी रविंद्र कुमार अपने नवजात शिशु के इलाज के लिए दया चाइल्ड केयर अस्पताल में भर्ती किया था। हालत गंभीर होने के बावजूद भी डॉक्टर जबरदस्ती दवा इलाज के नाम पर रोक रखा। बच्चे की हालत बिगड़ने पर परिजन लेकर दूसरे जगह इलाज कराने जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। वापस आकर परिजनों ने दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल पर डॉक्टर के खिलाफ हंगामा करने लगे तो दया चाइल्ड केयर का संचालक मौके से फरार हो गया। सूत्रों की माने तो परिजनों को दया चाइल्ड केयर हॉस्पिटल का संचालक पैसा देकर मामले को रफा-दफा कर दिया। बीते 16 सितंबर को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी एवं परियोजना निदेशक की टीम ने दौरा कर क्षेत्र में संचालित हो रहे निजी चिकित्

त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस द्वारा किया गया फ्लैग मार्च

Image
तेजस्वी न्यूज लाइव पत्रकार संतोष सिंह  घोरावल (सोनभद्र) आगामी त्योहारों बारावफात एवं गणेश चतुर्दशी प्रतिमा विसर्जन के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था की दृष्टिगत आज सर्किल घोरावल के थाना शाहगंज एवं थाना घोरावल के कस्बा घोरावल में फ्लैग मार्च किया गया एवं एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गई। इस बाबत क्षेत्राधिकार अमित कुमार जी ने बातचीत के दौरान बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ाना एवं असामाजिक व अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को संदेश देना था कि कानून व्यवस्था से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा अराजक तत्वों को विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान कस्बा शाहगंज में क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार, थाना अध्यक्ष शाहगंज सूर्यभान, कस्बा शाहगंज चौकी प्रभारी सुजीत सेठ, उप निरीक्षक भानु प्रताप सिंह , नरेंद्र राय एवं थाना शाहगंज पुलिस बल व उम्भा पीएसी बल एक प्लाटून उपस्थित रहा। सर्वप्रथम कस्बा शाहगंज में फ्लैग मार्च शाहगंज पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर राजपुर मार्ग पर गया तथा पुनः वापस आते हुए मेन रोड होते हुए हनुमान

एसपी मिर्जापुर अभिनंदन के विशेष प्रयास के चलते हत्या से सम्बन्धित 07 आरोपियों को करायी गयी आजीवन कारावास

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के नेतृत्व में अभियोजन की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप हत्या से सम्बन्धित अपराध में 07 आरोपियों को करायी गयी आजीवन कठोर कारावास और प्रत्येक को ₹ 54.5-54.5 /- हजार अर्थदण्ड की सजा” —* पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन, वाराणसी “राम कुमार” के निर्देशन व पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी.सिंह” के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” द्वारा जनपद में महिला सम्बन्धित अपराध सहित लूट,हत्या,डकैती,धर्म परिवर्तन,गोवध अधिनियम व अन्य जघन्य अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर लगातार गुणवत्तापूर्ण विवेचना तथा अभियोजन की सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करायी जा रही है । उक्त अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पर हत्या से सम्बन्धित अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को मा0न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही करायी गयी । जिसके परिणाम स्वरूप मा0न्यायालय अपर सत्र न्यायधीश कक्ष संख्या-01 मीरजापुर द्वारा हत्

किसानो के द्वारा उठाये गये समस्याओं का यथाशीघ्र कराया जायेगा निस्तारण -जिलाधिकारी

Image
 मिर्ज़ापुर  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय        8382048247 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का किया गया आयोजन मीरजापुर 27 सितम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विकास भवन के आडिटोरियम सभागार कक्ष में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विकास खण्डों से आये हुए कृषकों के साथ-साथ कृषि, पशुपालन, उद्यान, सहकारिता, विद्युत, सिंचाई सहित कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल द्वारा किसान दिवस से सम्बन्धित पिछली कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया तथा उपस्थित किसानों की समस्याओं के समाधान के बारे में भी बताया गया।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी लोग मिलकर रोस्टर बनाये और किसानो को पानी उपलब्ध करायंे। उन्होने कहा कि कम से कम अक्टूबर माह में दस दिन तक पानी की व्यवस्था करे। उन्होने किसान संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि जिनता की पानी की आवश्यकता है उतना ही पानी उपयोग में ले। एक कृषक के द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सीखड़ विकास खण्ड में कुछ ट्यूबेल ठ

सीईपीसी के नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर को मिला

Image
 मिर्ज़ापुर तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      8382048247 कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने 27 सितंबर 2023 को वर्चुअल मोड के माध्यम से प्रशासनिक समिति सदस्यों की एकआपातकालीन बैठक आयोजित की। यह बैठक अध्यक्ष उमर हमीद की अनुपस्थिति में वर्तमान स्थिति की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी।बैठक के दौरान उपस्थित सभी सीओए सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से वर्तमान उपाध्यक्ष कैप्टन मुकेश कुमार गोम्बर को अध्यक्ष पद 27 सितम्बर 2023 से प्रभार देने का निर्णय लिया गया । परिषद् के प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने इंडिया कारपेट एक्सपो की तैयारियों की समीक्षा की और सभी सदस्य आश्वस्त थे, कि यह मेला एक बड़ी सफलता हासिल करेगा, और हम सभी सदस्यउद्योग के लिए प्रतिबद्ध है तथा भारतीय हस्तनिर्मित कालीन निर्यात की वृद्धि के लिए आवश्यकता पड़ने पर हर संभव प्रयास किया जायेगा

दुष्कर्म व आईटी एक्ट में सुशील कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय     8382048247  पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण में महिला सम्बन्धी अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-138/2023 धारा-376, 506 भादवि व 66डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुशील कुमार पुत्र तालिका प्रसाद निवासी खजुरी थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र को अमवार तिराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी

अनुप्रिया पटेल के पति प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 बाल बाल बचे मंत्री आशीष पटेल। मिर्जापुर आने के लिए प्रयागराज से चलकर मिर्जापुर आ रहे मंत्री की फॉर्च्यूनर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई मंत्री को हल्की छोटे आई हैं बताया जा रहा है कि उनको घुटने में मामूली चोट आई है बाल बाल वह बच गए हैं मंत्री पूरी तरीके से सुरक्षित है ।मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में पहले मंत्री के गाड़ी का स्कॉट्स आगे आगे रहा लेकिन मंत्री की गाड़ी फॉर्चूनर टकरा गई गाड़ी का अगला हिस्सा का 75% भाग डैमेज हो गया बतायाजा रहा है कि मंत्री आशीष पटेल के साथ वाहन में अन्य लोग भी सवार थे सभी लोग पूरी तरीके से सुरक्षित हैं।बताते चले की घटना आज लगभग 1:00 बजे दोपहर के आसपास की बताई जा रही है जबकि घटना के 5 घंटे पूर्व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और बांट माप एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के द्वारा सोशल मीडिया पर अपने वैवाहिक जीवन की 14 वर्ष पूर्ण होने पर एक फोटो भी साझा किया गया थामंत्री की गाड़ी Up 32 bg 9675 गाड़ी को क्रेन के माध्यम से रास्ते से हटवा दिया गया है। मिर्जापुर पहुंचते ही मंत्री आशीष पट

भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का जनपद में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

Image
  जिलाध्यक्ष जी ने मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन के उपरान्त जनपद मे प्रवेश किये कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया उसी क्रम में करमा, केकराही, हिन्दुवारी, चण्डी होटल, शीतला चौक व स्वर्ण जयन्ती चौक पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उसके बाद जिला कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें सभी कार्यकर्ताओ ने माल्यार्पण व स्मृतिचिन्ह देकर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है कार्यकर्ताओं का सम्मान ही मेरा सम्मान है। जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया। और कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का ऐतिहासिक मतोें से जीत दिलाना हमारा लक्ष्य है, हमें जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदेश नेतृत्व ने बड़े उम्मीदों के साथ दी है, हम परिश्रम की पराकाष्ठा कर संगठन को बूथ लेवल तक मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोडे़ंगे और हर चुनौतियों को अवसर में बदलने का काम करेंगे।  स्वागत समारोह मे मुख्यरुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजीत

आज दिनांक 17 सितंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का आयोजन -

Image
  प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु होने के लिए सुबह राम जानकी मंदिर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता जी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं ने भजन कीर्तन कर ईश्वर से आशीर्वाद मांगा तत्पश्चात माननीय प्रधानमंत्री जी का पीएम विश्वकर्मा योजना पर वर्चुअल संबोधन को जिला कार्यालय पर सुना गया।  जिसमें क्षेत्र के कामगार समाज के सैकड़ो लोगों के अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस योजना के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया इसके बाद जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष नंदलाल जी ने कहा कि हम सभी भाजपा कार्यकर्ता ईश्वर से अपने प्रधानसेवक की लंबी आयु के लिए कामना करते है व उन्हे सोनभद्र भाजपा परिवार की ओर से शुभकामनांए प्रेषित करते है। आज के इस दिन को सेवा दिवस के रुप में मनाते है और माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा का शुभारंम्भ हुआ है जिसके अन्तर्गत आगामी कार्यक्रम सुनिश्चित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा और कहा कि हमारे रक्तदान करने से किसी को जीवनदान मिल

नंदलाल गुप्ता बने भाजपा सोनभद्र के जिला अध्यक्ष

Image
  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के द्वारा नंदलाल गुप्ता को भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र का जिला अध्यक्ष नियुक्त होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर पटाखा फोड़ कर व मिष्ठान वितरित कर प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया व नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्री नंदलाल गुप्ता जी को बधाई दी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश चौबे ने कहा कि नंदलाल गुप्ता जी लंबे समय से संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं राजकीय महाविद्यालय दूधी से छात्र राजनीति की शुरुआत कर लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में अपना समय समाज व संगठन को दिया विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री से लेकर प्रदेश मंत्री तक श्री नंदलाल जी विभिन्न जनपदों में कार्य कर चुके हैं म्योरपुर विकासखंड के रहने वाले श्री नंदलाल जी एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर लगातार समाज एवं संगठन में कार्य कर रहे हैं जिस के फलस्वरूप भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताते हुए जनपद सोनभद्र के संगठन की जिम्मेदारी सोपी है निश्चित ही नंदला

ओबरा पावर प्लांट में उठी ऊंची लपटें, सोनभद्र सहित कई जिलों की बिजली घंटो रही गुल

Image
   ब्यूरो-खबर-कमलेश पांडेय  सोनभद्र ।जिले के ओबरा स्थित बिजली परियोजना की 132 केवी के आईसीटी एरिया में बुधवार की सुबह, एक ट्रांसफार्मर की एलबी बुशिंग में आग लग गई। इसके चलते उत्पादन पर चल रही 200 मेगावाट क्षमता वाली 12वीं इकाई ट्रिप कर गई। इसके चलते सारनाथ और साहूपुरी के लिए गई 132 केवी/220केवी की ट्रांसमिशन लाइन को परियोजना से दी जाने वाली बिजली की आपूर्ति भी अचानक से ठप हो गई जिसके चलते सोनभद्र के एक बड़े हिस्से सहित आसपास के जनपदों में घंटों बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। सीआईएसएफ के अग्निशमन दस्ते ने जहां आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। वहीं, लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अभियंताओं की टीम ने, ट्रिप हुई इकाई को लाइटअप करने के साथ ही, कुछ देर बाद उसे उत्पादन पर ले लिया। तब जाकर सुबह 10:30 बजे के करीब बिजली आपूर्ति सामान्य हुई। *कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग*  बताते हैं कि बुधवार सुबह 8 बजे के करीब ओबरा परियोजना की 12वीं इकाई से ट्रांसमिशन लाइन को बिजली आपूर्ति देने वाले, 132 केवी के आईसीटी एरिया स्थित ट्रांसफार्मर की एलबी बुशिंग में आग लग गई। कुछ ही पल में ऊंची-ऊंची लपटें

जनपद सोनभद्र के मॉनिटरिंग सेल/थाना अनपरा पुलिस की प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप चोरी से सम्बन्धित प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा

Image
 मॉनिटरिंग सेल/थाना अनपरा पुलिस द्वारा थाना अनपरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-119/2022 धारा 380, 411, 414 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में अभियुक्त सुरेश कुमार कन्नौजिया पुत्र स्व0 चन्द्रिका राम कन्नौजिया निवासी पूर्वी परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र के विरुद्ध लगातार किये गये प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक 12.09.2023 को माननीय न्यायालय सिविल जज जू.डि./एफ0टी0सी0 014वां वित्त आयोग/जे0एम0 सोनभद्र द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को 01 वर्ष 04 माह 10 दिवस के साधारण कारावास से दण्डित किया गया ।

जनपद सोनभद्र के मॉनिटरिंग सेल/थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की पैरवी के फलस्वरूप 01 नफर अभियुक्त को मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी सजा

Image
   मॉनिटरिंग सेल/थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-189/2019 धारा 279, 338 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में अभियुक्त शिवशंकर पुत्र रघुनाथ निवासी लोढ़ी, थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के विरुद्ध लगातार किये गये प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप आज दिनांक 13.09.2023 को माननीय न्यायालय विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम सोनभद्र द्वारा अभियुक्त उपरोक्त को जेल में बितायी गयी अवधि 03 दिवस एवं धारा 279 भादवि में मु0 500 एवं धारा 338 में मु0 1000 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया, अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह का अतिरिक्त कारावास का भुगतान करना होगा ।

थाना बभनी पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्तगण के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण सहित कुल 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया, लगभग दो क्वींटल लहन किया गया नष्ट ।

Image
जनपद सोनभद्र दिनांक 13.09.2023                 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद सोनभद्र में जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें शराब की दुकानों का निरीक्षण/चेकिंग सहित अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है । इसी अभियान के क्रम में थाना बभनी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान भिन्न भिन्न स्थानो से कुल छः नफर अभियुक्तगण 1. राजकुमारी पत्नी द्वारिका निवासिनी ग्राम फरीपान टोला झालर सरई थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष, 2. अयोध्या प्रसाद पुत्र बंशलाल निवासी ग्राम बरवे टोला खैराडीह थाना बभनी, सोनभद्र उम्र करीब 38 वर्ष, 3. देवलाल गुप्ता पुत्र स्व0 रामकलई गुप्ता उम्र करीब 43 वर्ष निवासी ग्राम झोझवा थाना बभनी जनपद सोनभद्र, 4.सुनील कुमार पुत्र रामबृक्ष निवासी बरवे टोला झोझवा थाना बभनी सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष, 5.गनेश पुत्र स्व0 तेजबली नि0 ग्राम चपकी थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 52 वर्ष व 6.अरबिन्द कुमार पुत्र मगरू गुप्ता नि0 झोझवा थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 28 वर्ष

किशोरी ने गंगा मे लगाई छलांग लापता

Image
मीरजापुर.शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत संकठा घाट पर बुधवार को सुबह एक किशोरी द्वार गंगा मे छलांग लगाई और लापता हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अंतर्गत टाटा बिल्डिंग के सामने गदहिया टोला निवासिनी लगभग पन्द्रह वर्षीय फलक पुत्री आजाद किसी बात को लेकर मां ने डाट दिया मां की डांट से क्षुब्ध होकर सीधे संकटा घाट पहुंची और गंगा मे छलांग लगाई और लापता हो गई उक्त घटना से परिजन काफी दुखी थे समाचार लिखे जाने तक किशोरी लापता थी  राजकुमार उपाध्याय

खबर का असर कनिष्ठ बाबू का लिस्ट से नाम हटाकर रुके चौदह कर्मचारीयो का वेतन दिया गया

Image
कनिष्ठ बाबू का वेतन रुका मिर्जापुर खबर का असर स्वास्थ्य विभाग में रुके इस माह का वेतन आखिरकार 14 कर्मियों का वेतन मिल गया क्या था मामला जानते हैं स्वास्थ्य विभाग में तैनात कनिष्ठ बाबू दीपक वर्मा के खिलाफ लखनऊ शासन द्वारा पत्र जारी किया गया है जिसकी जांच की जा रही है जिसके चलते उसका वेतन रोका गया है और उसी के साथ जो की वेतन कई लोगों का सामूहिक बनता है अलग-अलग ग्रेड का जिसमें वेतन देने की बात कही गई किंतु जब वेतन नहीं मिला तो कनिष्ठ बाबू दीपक वर्मा का वेतन लिस्ट से हटाकर अलग कर दिया गया और जांच के दौरान फिलहाल रुक गया है और 14 अन्य कर्मचारीयो का वेतन रिलीज कर दिया गया है व वेतन मिल गया जिससे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली

मण्डलायुक्त द्वारा विन्ध्य कारीडोर प्रगति कार्य का किया गया समीक्षा

Image
   ब्यूरो-खबर- कमलेश पाण्डेय मिर्जापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथु कुमारस्वामी बी0 ने आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं निर्माणाधीन विन्ध्य कारीडोर से सम्बन्धित अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ आयुक्त कैम्प कार्यालय पर बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कई कार्यो में धीमी प्रगति होने पर मण्डलायुक्त द्वारा कडी नराजगी व्यक्त करते हुये परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम (विन्ध्याचल) को प्रतिकूल प्रविष्ट देने का निर्देश दिया तथा कहा कि पुरानी वी0आई0पी0 एवं न्यू वी0आई0पी0 तथा पक्का घाट का मुख्य द्वार तथा पहंुच मार्गो पर परकोटा कार्य एवं फसाड कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिये मजदूरो व मशीनों की संख्या बढ़ाते हुये शिफ्टो में कार्य कराये ताकि समय कार्य पूर्ण किया जा सकें। नगर मजिस्ट्रेट एवं विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुये दिसम्बर 2023 माह के अन्त तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि चारो गलियो में अंडरग्राउंड केबिल बिछाने का कार्य, फीडर लगाना, समस्त घरो व मन्दिरो में कनेक्शन तथा उपय

होमगार्ड अक्षयबर नाथ यादव की पत्नी मीरा यादव को 30 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान किया गया

Image
चीफ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय      8382048247 महामहिम राष्ट्रपति द्वारा ‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान का वर्चअल माध्यम से किया गया शुभारम्भजनपद के विकास भवन में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया सजीव प्रसारण आकाशीय बिजली से मानव क्षति होने पर परिजनो को दिया गया सहायता राशि का चेकमीरजापुर 13 सितम्बर 2023- केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने एवं जनता के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं को जागरूकता बढ़ाने दृष्टिगत ‘‘आयुष्मान भवः’’ अभियान का शुभारम्भ किया गया। अभियान का शुभारम्भ आज भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदीमुर्मू के द्वारा वर्चअल माध्यम से शुभारम्भ किया गया। महामहिम राष्ट्रपति के सम्पूर्ण कार्यक्रम का पथरहिया स्थित विकास भवन में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक छानबे अध्यक्ष जिलापंचायत राजू कनौजिया एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद श्याम सुन्दर केशरी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्र

मिर्जापुर में बैंक के सामने लूट कांड में कितने रुपए लूटे गए इसकी जानकारी अभी तक नहीं

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय    8382078247 दिनांक 12.09.2023 को समय करीब-12.45 बजे दिन मे जनपद मीरजापुर मे थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत डंकीनगंज बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने मोटर साइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा कैश वैन से लूट की घटना को अंजाम देते हुए असलहों से फायर किया गया जिससे वैन गार्ड कीगोली लगने से मृत्यु हो गयी तथा अन्य तीन व्यक्ति घायल हो गये । इस सम्बन्ध में थाना को0 कटरा पर वादी पवन कुमार यादव पुत्र दिनेश कुमार यादव निवासी जोगियाबारी थाना को0 शहर मीरजापुर ( कैशियर,रेडिमेन्ट कम्पनी) से प्राप्त तहरीर के आधार परमु0अ0सं0-217/2023 धारा-302,307,394,34 भादवि व 7CLA एक्ट बनाम 04 बदमाश अज्ञात पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । उक्त घटना मे लूटी गयी कैश पेटी मे वादी मुकदमा द्वारा धनराशि का विवरण अंकित नही कराया गया है । वादी मुकदमा द्वारा बताया गया कि आकलन करने के पश्चातधनराधि का विवरण उपल्बध कराया जायेगा । वादी द्वारा लूटी गयी धनराधि का विवरण उपलब्ध कराने पर विवेचना मे शामिल किया जायेगा

एसओजी ,थाना करमा पुलिस व आबकारी विभाग सोनभद्र की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता,

Image
दिनांकः- 13.09.2023 02 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 01 अदद DCM ट्रक से 656 पेटी में 5840 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 55 लाख रूपये)  बरामद- चीफ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब  तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी घोरावल श्री अमित कुमार के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस/आबकारी विभाग व थाना करमा पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अथक परिश्रम व पूर्ण मनोयोग से आसूचना संजाल तैयार किया गया, दिनांक 12.09.2023 को समय 17.15 बजे जरिये मुखबिर सूचना मिली कि शराब तस्कर एक DCM ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर मीरजापुर से रॉबर्ट्सगंज की तरफ आ रहे हैं , इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त टीम द्वारा भैरोपुर कुचमरवां मोड़ अन्तर्गत ग्राम केकराही (थाना करमा) घेराबंदी कर 01 अदद DCM ट्रक संख्या PB 08EZ 6847 में लोड 656 पेटी में 5840 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “IMPERIAL BLUE RESERV GRAIN WHISKY FOR SALE IN PUNJAB ONLY” (अनुमानित कीमत

थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की दो बड़ी कार्रवाई,दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार,तो वहीं एक गुमशुदा व्यक्ति को सकुशल किया बरामद

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना कुतुबशेर,थाना तीतरो एवम थाना बेहट से बड़ी खबर,, *➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़े शांतिभंग करने के तीन आरोपी* *➡️थाना बेहट प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा 10 हजारी इनामी वांछित गौकश,बाईक देशी तमंचा व कारतूस बरामद* *➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई जारी* *सहारनपुर*/ सम्पूर्ण जनपद में इस समय शातिर अपराधियों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी है।इसी कार्रवाई के चलते थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने मय हमराही पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शादी का झांसा देकर लड़की से मुंह काला करने वाले हासिम पुत्र अकबर निवासी नाला पटरी जाटव नगर को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफ़लता हासिल की है।और यही नहीं इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रामबाबू ने दो दिन से लापता एक व्यक्ति अनुज कुमार पुत्र दलेल निवासी ग्राम भाऊपुर को एलाईट पेट्रोल पम्प के पास

सोनभद्र-: अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने पैथोलॉजी लैब में मारा छापा, बीजपुर में 1 पैथोलॉजी सील

Image
  तेजस्वी न्यूज़  ब्यूरो कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  प्रकाश पैथोलॉजी मारकुंडी सील किया गया और न्यू सपना पैथोलॉजी राज मेडिकल के अंदर मारकुंडी उनसे मिलकर छोड़ दिया गया क्यों उनके ऊपर मेहमान है स्वास्थ्य विभाग की टीम सह नोडल अधिकारी राम कुंवर नोडल भरपूर आशीर्वाद बीजपुर (सोनभद्र)। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुलाब शंकर ने मंगलवार की सायं बीजपुर स्थित कई पैथोलॉजी सेंटरों में औचक छापेमारी किया । निरीक्षण में लैब में पैथोलॉजिस्ट नहीं मिलने पर व अभिलेखों में खामियां मिलने पर बीजपुर बाजार स्थित एक पैथोलॉजी को सील कर दिया गया । साथ ही एक अन्य पैथोलॉजी पर भी ताला जड़ दिया गया । विदित हो कि बीजपुर बाजार में अवैध झोलाछाप डॉक्टर व पैथोलॉजी संचालकों की सांठ गांठ से ग्रामीण मरीजों का शोषण बड़े पैमाने पर किया जा रहा था, झोलाछाप डॉक्टर पैथोलॉजी संचालकों के पास ब्लड जांच हेतु मरीज इसी शर्त पर भेजते थे कि ज्यादा से ज्यादा मलेरिया व टाइफाइड निकाला जाए । जिससे उक्त झोलाछाप डॉक्टर इन ग्रामीण मरीजों से इलाज के नाम पर एक मोटी रकम वसूल सके । इनके द्वारा ग्रामीणों के शोषण की खबर पिछले कई दिनों से अखबारों सहित सो

झोलाछाप ने लगाया इंजेक्शन, युवक की मौत:क्लीनिक बंद कर फरार हुआ आरोपी

Image
ब्यूरो-खबर- कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  सोनभद्र ।जिले के ओइनी गांव के एक युवक का झोलाछाप से इलाज कराने के दौरान मौत हो गई। घटना कर्मा थाना क्षेत्र के ऐलाही क्षेत्र की है। बताया जाता है कि झोलाछाप के इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत हो गई। कर्मा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर कर्मा थाना क्षेत्र के ओइनी गांव के निवासी दीपक कुमार पांडेय (33) पुत्र रामानुज पाण्डेय उल्टी दस्त की शिकायत थी। इसका इलाज कराने के लिए वह पास ही के झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंच गए। पीड़ित परिजनों का कहना है कि इलाज के दौरान झोलाछाप ने युवक को गलत इंजेक्शन लगा दिया। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर इसके बाद युवक की हालत गंभीर रूप से बिगड़ गई। फिर युवक को जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया, जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल में मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों ने इस घटना की शिकायत कर्मा थाने की पुलिस को दे दिया है। वही झोलाछाप क्लीनिक बंद करके फरार हो गया है।

थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में तोताराम की रही जबरदस्त पेरवी

Image
 👉न्यायालय समाचार,,,,, ➡️एसएसपी डा,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के सख्ती के चलते अपराधियों को हो रही है, माननीय न्यायालय से धड़ाधड़ सजा *➡️मानकमऊ निवासी इम्तियाज को हुई 3 वर्ष कठोर कारावास की सजा तथा लगा 6 हजार रुपए का अर्थदंड* *➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में पेरोकार कांस्टेबल तोताराम की रही सख्त पेरवी* *➡️अभियुक्तो को सजा दिलाने में एडीजीसी मेघराज सैनी एवम उपनिरीक्षक विवेचक सत्यपाल गौड़ का रहा महत्वपूर्ण योगदान* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा, विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर थानों से लेकर न्यायपालिका तक पेरोकारो की सख्त पेरवी चल रही है।अभियुक्तों को सजा दिलाने मे थाना प्रभारी से लेकर पेरोकार,विवेचक एवम एडीजीसी तक एक अच्छी भूमिका अदा कर रहे है। मानकमऊ में एक आपत्तिजनक हरकते करने के मामले मे इम्तियाज को हुई तीन साल की सजा।बता दें,कि अभियुक्त द्वारा वादी की नाबालिग पुत्री व भतीजियो के साथ आपत्तिजनक हरकतें करने को लेकर एक मुकदमा दिनांक 10-9-2020 को वादि द्वारा थाना कुतुबशेर में आईपीसी की धारा 354/354-क/

कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह की पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,चोर गिरोह का किया जोरदार भंडाफोड़

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️नुमाइश केम्प के शक्ति नगर में हुई चोरी का कोतवाली नगर पुलिस ने किया खुलासा *➡️अवैध असहला,सोने चांदी के जेवरात व चोरी का अन्य सामान बरामद* *➡️जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारों के समक्ष किया गया* *सहारनपुर*/ विगत दिनों नुमाइश केम्प के शक्ति नगर में हुई चोरी कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह की पुलिस टीम ने किया जोरदार भंडाफोड़।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारों के समक्ष किया गया।आपको बता दें,कि कुछ अज्ञात चोरों द्वारा विगत दिनों शक्ति नगर निवासी विराट शर्मा के घर धावा बोलकर घर से लाखों के जेवरात एवम अन्य सामान चोरी कर लिया था,जिसकी रिपोर्ट विराट शर्मा द्वारा कोतवाली नगर में लिखा दी गई थी,रिपोर्ट दर्ज़ होते ही कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह ने एक टीम का गठन कर चोरों की तलाश में लगा दी एवम स्वम भी इस चोर गिरोह की तलाश में छापेमारी करने लगे। कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह को सूचना मिली शक्ति नगर में चोरी करने वाले कुछ चोर ढमोला पुल से निकलने वाले है ,सूचना के तुरंत बाद ही कोतवाली नगर के वरिष्ठ उपनिरीक्षक भूपेंद्र शर

थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ी डोडा पोस्त से भरी गाड़ी,55 किलो डोडा पोस्त बरामद

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना सरसावा,थाना मण्डी,थाना कुतुबशेर,थाना बड़गांव एवम थाना बेहट से बड़ी खबर,, ➡️थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की ही पुलिस टीम ने पकड़ा प्राण घातक वांछित हमलावर *➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम की दो बड़ी कार्रवाई,दो नशा कारोबारी व एक मनचला गिरफ्तार* *➡️थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,शराब तस्कर गिरफतार* *➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने पकड़ा एक छुराधारी बदमाश* *➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने पकड़े 3 शातिर वाहन चोर,चोरी की दो बाईकें बरामद* *➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के सख्त निर्देश पर अपराधियों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई जारी* *सहारनपुर*/ एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के सख्त निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों की हो रही है,धड़ाधड़ गिरफ्तारिया।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी विकास सिं

दिन दहाड़े गोली मारकर लाखो की लूट

Image
मिर्जापुर जनपद के कटरा कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को  दिन दहाड़े शहर में बड़ी वारदात,घटी जिससे लोग सहम गए मामला एक्सिस बैंक के बाहर कैश वैन से रुपए निकालते वक्त लुटेरों ने मारी गोली कैशियर समेत 3 घायल, रुपए से भरा बक्सा लेकर भागे बदमाश,  लाखो के लगभग बैग लेकर भागे बदमाश  दो वर्ष , शहर के मध्य दिनदहाड़े इस घटना से  सहमे, लोग मौके पर डीआजी एसपी सहित अन्य पुलिस टीम पहुंची

राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में मशीन एम्ब्रॉइडरी "उषा कंपनी द्वारा नवः उपकरण तकनीक एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम” की कार्यशाला

Image
मीरजापुर जनपद के बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय “मशीन एम्ब्रॉइडरी "उषा कंपनी  द्वारा  नवः उपकरण तकनीक एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम” कार्यशाला का शुभारंभ  12 सितम्बर मंगलवार को किया गया। यह कार्यशाला परिसर के समस्त छात्र एवं छात्राओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्यतः डिजाइनिंग एवं अनुप्रयुक्त कलाओं में होने वाले नये प्रयोगों, तकनीको पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विशेषकर छात्र एवं छात्राओं के लिए “ मशीनों द्वारा पत्र लेखन (लैटर राइटिंग), मोनोग्राम, पैच वर्क एवं मिरर वर्क इत्यादि  पर कार्यशाला आधारित है। कार्यक्रम का शुभाआरंभ  सलाहकार दक्षिणी परिसर डॉ० (कैप्टन) आनंद गोपाल बंदोपाध्याय, सह कॉर्डिनेटर प्रो० आशीष सिंह एवं छमा रानी मिधा ने महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं उनके समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया तथा विश्वविद्यालय के फैशन डिपार्टमेंट के छात्र - छात्राओं द्वारा कुलगीत गायन के साथ  कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम का स्वागत संबोधन एवं कार्यशाला पर संक्षिप्त विवरण,एसोसिएट टीचिंग डॉ०शुष्म

कैश लूट कर फरार हुए बदमाश गार्ड की हत्या तीन अन्य घायल

Image
दुस्साहस वारदात पुलिस चौकी डंकीनगंज के पास दिन दहाड़े हुई घटना मृतक गार्ड दो बच्चीयो व वृद्ध मां का था इकलौता सहारा  मीरजापुर मंगलवार को दिन मे  थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत डंकीनगंज बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने 02 मोटर साइकिल पर सवार चार बदमाशों द्वारा कैश वैन से लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया । कैश वैन के गार्ड जय सिंह द्वारा बदमाशों को रोकने की कोशिश करने पर बदमाशों द्वारा गार्ड जय सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया तथा अन्य तीन व्यक्ति जिसमे  बहादुर लाल गौड़ पुत्र शिवनाथ निवासी विन्ध्याचल थाना विन्ध्याचल  उम्र करीब 45 वर्ष, 2. अखिलेश कुमार पुत्र चैतन्य राय निवासी पड़री थाना पड़री उम्र करीब 35 वर्ष व 3. रजनीश मौर्या पुत्र सुरेन्द्र कुमार मौर्या निवासी विसुन्दरपुर थाना को0देहात उम्र करीब 40 वर्ष भी उक्त घटना में की गयी फायरिंग में घायल हो गये । मौके से बदमाश कैश वैन से एक कैश की पेटी लूट कर फरार हो गये । जिससे क्षेत्र मे हड़कंप मच गया और इस दुस्साहस घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को भी जो ठीक बगल के पुलिस चौकी डंकीनगंज को हुई उक्त  सूचना पर तत्काल थाना क