नसीमुद्दीन सिद्दिकी शेरबाज़ पठान से मिलने पहुँचे जेल



भाजपा खेल रही द्ववेश भावना का खेल


शेरबाज़ पर लगाये मुकदमो की जांज कराने की मांग



रिज़वान सिद्दीकी


बिजनौर- जिला कांग्रेस कार्यालय बिजनौर पर मुख्य अतिथि नसीमुद्दीन सिद्दीकी पूर्व मंत्री/प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी लव कश्यप ने जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नगर निकाय चुनाव की समीक्षा की।जिला कारागार में बंद जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर के अध्यक्ष शेरबाज़ पठान एवं उनके साथ में बंद मो०राशिद,नईम पहलवान से मुलाकात करने जिला कारागार पहुँचे l उसके बाद जिला कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करके कहा की निकाय चुनाव में सत्ता पक्ष ने जबरदस्ती कांग्रेस प्रत्याशीयो को हराने का काम किया है और पूरी दुवेश भावना से बिजनौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष

 शेरबाज़ पठान पर झूठे आरोपो में मुकदमे लिखा कर  उन्हें जेल में रखा गया।ऐसा ही मुरादाबाद मेयर सीट पर किया गया है पहले कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया और बाद में वहाँ लाठी चार्ज कर भाजपा प्रत्याशी को जिताया गया जो भाजपा की भृष्टाचारी नीतियों का सबूत है। चांदपुर नगर पालिका में भाजपा साज़िश करके कांग्रेस प्रत्याशी ज़ीनत परवीन को चुनाव हराना चाहती थी लेकिन वोटों का मार्जन ज़्यादा होने के कारण भाजपा की चाल फेल हो गई उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ईवीएम के खिलाफ है भाजपा द्वारा जहाँ जहाँ ईवीएम का उपयोग किया गया वही भाजपा को जीत मिली।लेकिन कांग्रेस इसे सहन नही करेगी कांग्रेस हमेशा से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है। कांग्रेस अपने कार्यकर्ता की हर लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ते रहेगी।उन्होंने प्रशासन से कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर लगाये गये मुकदमो की दुबारा से जांच करने की मांग की है और जिन निर्दोषों पर एक तरफा कार्यवाही करते हुए मुकदमे लिखाये गये है उन्हें वापस लिया जाए।नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जनपद में पार्टी एवं पार्टी से समर्थित जीते हुए प्रत्याशीयो को फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया।

बैठक ओर प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री मा० नसीमुद्दीन सिद्दीकी प्रदेश सचिव/जिला प्रभारी लव कश्यप, प्रदेश सचिव सुधीर पाराशर, जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी,जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी,बिजनोर शहर अध्यक्ष मीनु गोयल,जिला उपाध्यक्ष मुन्ना लाल प्रेमी,पूर्व मंत्री ओमवती देवी,इस्माईल तुर्क,सुधीर कुमार एड०जिला उपाध्यक्ष, अनीस विशाल अंसारी जिला चेयरमैन अल्पसंख्यक कांग्रेस,हाजी नासिर चोधरी प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक विभाग,पूर्व कमिश्नर आर०के०सिंह,अब्दुल समद आज़ाद,मीनाक्षी सिंह,अनिल कुमार,प्रेम सिंह सैनी,मो०अकरम खां, दयावती कश्यप,चितवन शर्मा,रईस कुरैशी, हाजी नसीम अंसारी,शमशुद्दीन सिद्दीकी,हुकम सिंह, फुरकान महमूद अंसारी,वसिउररहमान,शिव प्रकाश बाल्मीकि,राकेश शर्मा,खलीक चोधरी,मो०अयान जावेद,ठाकुर आदित्य सिंह,उदयराज सिंह,जसराम सिंह,शक्ति राय, असलम सिद्दीकी,शमशाद ठेकेदार,डा०एम०के०कटारिया,आसिफ कुरैशी, अलीम सुएब,सुधीर कुमार रवि,अकरम जमील नूरपुर,पवन शर्मा,कल्लू,इंतेज़ार अहमद,गरवेंद्र सिंह,रियासतअफजल गई अंसारी,अलीमुद्दीन,अफजलगढ़ चेयरमैन पति जावेद विकार,वीरेश गहलोत,जसवेंद्र सिंह,फुरकान अहमद,नरेश कुमार एड०आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति