Posts

Showing posts from July, 2022

पुनर्वास में डंप बालू का आपूर्ति देने में जुटा खननकर्ता

Image
दुद्धी/ सोनभद्र| अमवार चौकी क्षेत्र स्थित पुनर्वास कालोनी में जगह जगह डंप किये गए सैकड़ो ट्रैक्टर बालू की तश्करी शुरू हो गयी है कनहर नदी से खनन कर निकाली गई बालू को महीने भर से पुनर्वास कालोनी में डंप किया गया था अब  बालू को ट्रैक्टर में लोडिंग कर  विनोद मोड़  सहित आस पास के क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर आपूर्ति की जा रही है| और शाम ढलते ही मौका देख कभी नदी तो कभी पुनर्वास कालोनी से बालू निकाल कर खननकर्ता उसे ऊंचे दाम पर बेच रहा है और जिम्मेदारों से मिलीभगत कर लाखों रुपये सरकार को चुना लगा रहा है|लोगों ने डीएम का ध्यान आकृष्ट कर उक्त पेशेवर खननकर्ता के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है|

सोनभद्र जनपद में 2 पत्रकारो पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने खलियारी में दो पत्रकार भाइयों पर की फायरिंग, दोनों पत्रकार भाई गम्भीर

Image
 सोनभद्र जनपदमें दो पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने से जनपद में मचा हंगामा सभी पत्रकार संगठन ने खेद व्यक्त करते हुये दोषियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की मांग किया जा रहा है। बताते चले कि श्यामसुंदर पाण्डेय खलियारी संवाददाता दैनिक जागरण , एव लड्डू पाण्डेय  खलियारी संवाददाता अमर उजाला पर जानलेवा होने जनपद के समस्त पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है, पत्रकारों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो और पत्रकारों की सुरक्षा के लिये प्रशासन इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है।  खलियारी/ सोनभद्र। दैनिक जागरण अखबार के खलियारी प्रतिनिधि श्याम सुंदर पांडे एवं अमर उजाला प्रतिनिधि (खलियारी) लड्डू पांडे अज्ञात बदमाशों द्वारा रात करीब 8:30 बजे के आसपास गोली मार देने से घायल हो गए।मिली जानकारी के मुताबिक उक्त दोनों पत्रकार जब खलियारी बाजार स्थित एक होटल में बैठ कर चाय पी रहे थे,तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश हेलमेट लगाए हुए उतरे तथा ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन या चार राउंड गोली चलने की बात सुनाई दे रही है।उक्त बदमाशों की ताबड़तोड़ गोली चलाने से दोनों पत्रकार घायल होकर वही

डीएलएसए सचिव ने एक्सईएन बिजली विभाग व डीएफओ सहित कई अधिकारियों को भेजा कारण बताओ नोटिस

Image
सोनभद्र:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विनय कुमार सिंह ने आज दिनांक 14 .07. 2022 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के विश्राम कक्ष मैं बैठक आयोजित की गई ।     जिसमें अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग डीएफओ ओबरा व राबर्ट्सगंज उप श्रम आयुक्त पिपरी बैठक में उपस्थित नहीं हुए। इन लोगों के द्वारा अनुपस्थिति का कोई भी कारण अथवा सूचना पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में अवगत नहीं कराया गया जिस पर पूर्णकालिक सचिव विनय कुमार सिंह द्वारा घोर आपत्ति जताते हुए उक्त सभी अधिकारियों को ""कारण बताओ नोटिस"" जारी किया तथा अपनी जबाब स्पष्टीकरण करने को कहा गया कि क्यों ना आप लोगों के विरुद्ध माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आयोजित लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु बैठक में अनुपस्थित रहना यह दर्शाता है आपकी मंशा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के विपरीत है तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनकल्याणकारी वह जन सहभागिता के लिए आयोजित की जाती है। जिससे आम

रामलीला कमेटी दुद्धी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

Image
  दुद्धी/ सोनभद्र| बुधवार की शाम क़स्बे के संकट मोचन मंदिर पर दुद्धी रामलीला कमेटी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ जहाँ ,नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद व गोपनीयता सहित अपने अपने कर्तव्यों के निर्वहन का शपथ लिया|  सर्वप्रथम कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव को संरक्षक नंदलाल अग्रहरी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई|इसके उपरांत अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियों को बारी बारी से पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई| नंदलाल अग्रहरि ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को साधू वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|  कमेटी के पूर्व अध्यक्ष  कमलेश सिंह कमल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि  पद पाकर पद का कार्य करना दुरूपयोग नहीं करना है अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे तन्मयता से करें| राजन चौधरी  ने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाज के लोगो को संगठित करते हुए अपना धर्म उत्तरोत्तर प्रगति की ओर ले जाये और सदैव बढ़ते रहे|ऑडिटर राकेश श्रीवास्तव  ने कहा कि अपने कार्यकाल में एक पैसे का  हेरफेर नहीं होने दूंगा पूरी निष्पक्ष अप

नेहरू युवा केंद्र वाराणसी द्वारा जनसूचना अधिकार के तहत आवेदक को नहीं दी जा रही सही सूचना

Image
प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र जनपद वाराणसी के नेहरू युवा केंद्र जन सूचना अधिकारी एवं केंद्रीय सहायक जन सूचना अधिकारी सूचना अधिकार को ताक पर रखकर सूचना दे रहे हैं बतादें कि एक बीपीएल कार्ड धारक ने वांछित सूचना मांगे हैं जो इन अधिकारियों ने उल्टा इस गरीब बीपीएल कार्ड धारक को गरीबी रेखा के नीचे प्रमाणित करने के लिए ही सूचना मांग लिया   जो कि सूचना के अधिकार अधिनियम में ऐसा कहीं नहीं लिखा गया है।  राशन कार्ड फोटो कॉपी लगा है जो पहले से ही  बीपीएल कार्ड संख्या में दर्ज है। आवेदक द्वारा ईमेल पर गलत ईमेल डालकर आवेदक को जवाब देर से गलत दिया गया । जिसके लिए समय 30 दिन पूरा   होने पर आवेदक ने प्रथम अपील  जन सूचना अधिकार के तहत भी आवेदन पत्र दिए हैं, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की मिलीभगत से है आवेदक को समय से जवाब ना देकर बरकाया जा रहा है। एक तरफ जहां सरकार जन सूचना अधिकार में पारदर्शिता लाने के लिए प्रयास कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे भ्रष्ट अधिकारी जनसूचना अधिकार  को मजाक बनाए रखे हैं।

सोनभद्र। भदोही के कोर्ट में पड़ी पेशी के लिए विजय मिश्र को सोनभद्र के गुरमा में स्थित जेल में लाया गया है। यहीं से उनको पेशी के लिए भदोही ले जाया जाएगा।

Image
 विजय मिश्र पहुंचे गुरमा जेल तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र भदोही के कोर्ट में पड़ी पेशी के लिए विजय मिश्र को सोनभद्र के गुरमा में स्थित जेल में लाया गया... जिला जेल के जेलर जेपी दुबे ने बताया कि भदोही के विजय मिश्रा को बुधवार की देर शाम आगरा सेंट्रल जेल से यहां शिफ्ट किया गया है। भदोही कोर्ट में शुक्रवार और शनिवार को कुछ मुकदमों में पेशी है। उसमें पेश होने के लिए यहीं से उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाया जाएगा। उधर, जेल सूत्रों का कहना है कि विजय मिश्रा को अलग बैरक में विशेष निगरानी में रखा गया है।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞

Image
⛅दिनांक - 14 जुलाई 2022 *⛅दिन - बुधवार* *⛅विक्रम संवत - 2079* *⛅शक संवत - 1944* *⛅अयन - दक्षिणायन* *⛅ऋतु - वर्षा* *⛅मास - श्रावण* *⛅पक्ष - कृष्ण* *⛅तिथि - प्रतिपदा रात्रि 20:16 तक तत्पश्चात द्वितीया* *⛅नक्षत्र - उत्तराषाढ़ा रात्रि 20:18 तक तत्पश्चात श्रवण* *⛅योग - वैधृति सुबह 08:27 तक तत्पश्चात विष्कम्भ* *⛅सूर्य और चंद्रमा का समय* *⛅सूर्योदय - 5:13 AM* *⛅सूर्यास्त - 18:37 PM* *⛅चन्द्रोदय - Jul 14 19:37 PM* *⛅चन्द्रास्त - Jul 15 6:32 AM* *⛅अशुभ काल* *⛅राहू - 13:36 PM – 15:16 PM* *⛅यम गण्ड - 5:13 AM – 6:54 AM* *⛅कुलिक - 8:34 AM – 10:15 AM* *⛅दुर्मुहूर्त - 09:41 AM – 10:35 AM, 15:03 PM – 15:56 PM* *⛅वर्ज्यम् - 23:50 PM – 01:15 AM* *⛅शुभ काल* *⛅अभिजीत मुहूर्त - 11:28 AM – 12:22 PM* *⛅अमृत काल - 14:42 PM – 16:06 PM* *⛅ब्रह्म मुहूर्त - 03:37 AM – 04:25 AM* *⛅आनन्दादि योग* *⛅ध्वांक्ष Upto - 21:43 PM* *⛅ध्वजा (केतु)* *⛅दिशा शूल - दक्षिण दिशा में* *⛅व्रत पर्व विवरण -* *⛅ विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है ।* *(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 2

नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, इस घिनौने कार्य में आरोपी के भाई भी देता था साथ, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय        8382048247 दुद्धी, सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के बभनी थाना अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के वाइरल विडियो के संबंध में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। बताया जा रहा है कि 18 जून को लड़की दोपहर स्कूल से घर आती तो एक परिचित युवक बहाने से बुलाकर लड़की को अपने घर ले गया।दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील के बभनी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिग लड़की, उम्र 14 वर्ष, के साथ व धमकी देकर दुष्कर्म करने, उसका विडियो बनाने, ब्लैकमेल करने और शादी की बात दुसरी जगह चलाने पर संबंधित परिवार के सदस्यों के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने का मामला प्रकाश में आया हैं। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दुष्कर्म, पास्को एक्ट, आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में दोनों सगें भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर, मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी का साथ देने वाले दूसरे भाई की तलाश में छापेमारी की जा रही हैं।   बताते चलें कि तहरीर के मुताबिक उक्त घटना 18 जून को हैं। नाबालिग लड़की सुबह स्कूल गई थी। दोपहर लड़की स्कूल से घर आयी तो उसे बहला-फुसलाकर कर उसका ए

शामली। वैश्य समाज उत्तर प्रदेश जिला शामली द्वारा आयोजित जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गोयल के सानिध्य में कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी उत्तर प्रदेश सरकार का पुनर्जन्म साहस दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्थान श्री कुटी वाले मंदिर गांधी चौक शामली।

Image
वैश्य समाज उत्तर प्रदेश जिला शामली द्वारा आयोजित जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गोयल के सानिध्य में कैबिनेट मंत्री नंद कुमार नंदी जी उत्तर प्रदेश सरकार का पुनर जन्म साहस दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।  उनकी लंबी आयु एवं स्वास्थ्य की कामना करते हुए महा रूद्र अभिषेक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य यजमान नगर अध्यक्ष मनोज मित्तल, मीरा मित्तल ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। पंडित संजय शर्मा ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कराई। वैश्य समाज एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा भी जल अभिषेक किया गया।  मुख्य अतिथि हेमंत कुमार गुप्ता अपर जज उपभोक्ता फोरम शामली अभिषेक में भाग लिया। संस्था के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गोयल ने उनका फटका पहनाकर पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। नगर अध्यक्ष मनोज मित्तल ने मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया। काफी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे।  कार्यक्रम संयोजक नगर सचिव शिवांक गर्ग रहे। महा आरती और प्रसाद का वितरण किया गया।  इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रवि संगल, ईश्वर दयाल कंसल, विनोद गोयल अशोक कोरियर, एडवोकेट, अरुण गर्ग,नरेंद्र अग्रवाल, पवन गोयल, रवि संगल, मनोज वर्मा, सुनील अरोरा, , नवीन कुमार, अखिल गोयल,

डीडीयू नगर- राजकीय महिला चिकित्सालय में नवजात की मौत के बाद हंगामा।

Image
रात में डॉक्टर व नर्स न होने का लगाया आरोप। पीड़ित ने सीएमओ से की शिकायत। डॉक्टर की अनुपस्थिति में दाइयों ने कराई थी डिलेवरी।

सोनांचल के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को मिला राष्ट्रीय संरक्षक का दायित्व!

Image
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सौंपा नया दायित्व    कमलेश पाण्डेय सोनभद्र       8382048247         सोनभद्र। देश-प्रदेश के कलमकारों के हितों की रक्षा और उनकी संरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध रहने वाली पत्रकारों की सर्वमान्य संस्था 'भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति' के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह जी द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में लगभग पांच दशक बरसों से पत्रकारिता का जीवन जी रहे वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी पर भरोसा जताते हुए उन्हें समिति का राष्ट्रीय संरक्षक बनाया गया है। उनके इस निर्णय से पूर्वांचल के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त हो गया है।    बताते चलें कि श्री द्विवेदी जी अपने निष्पक्ष एवं निर्भीक लेखनी के लिए न सिर्फ जनपद सोनभद्र अपितु विभिन्न प्रदेशों में जाने जाते हैं।    गौरतलब हो कि श्री द्विवेदी अपनी उम्र के 74 वें पायदान पर पहुंचने के बाद भी आज भी देश, काल और समाज हित में विभिन्न समाचार पत्रों एवं पत्र-पत्रिकाओं में बतौर समाचार संपादक एवं सलाहकार संपादक की हैसिय

कठिनई कुटिया में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया

Image
  श्री अनुपम हनुमान राम जानकी मंदिर कठिनई कुटिया में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ में मनाया गया जिसमें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद पाया महंत कठिनई कुटिया श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर जयराम दास जी के द्वारा उपस्थित भक्तों को गुरु पूर्णिमा पर्व पर बड़ा ही सुंदर उपदेश दिया गया महंत जी ने कहा गुरु पूर्णिमा पर्व का बड़ा ही महत्व है उन्होंने बताया ,,गुरु बिन भवनिधि तरह न कोई| जो बिरंचि संकर सम होई | अगर कोई शंकर और ब्रह्मा के समान भी है तो भी बिना गुरु के कल्याण संभव नहीं है उन्होंने कहा कि गुरु एक किसान की तरह होता है जो शिष्य रूपी खेत में भक्ति रूपी बीज को होता है और बीज बोने के बाद में उसको सत्संग रूपी जल देता है और उसके द्वारा वह भक्ति का पौधा पल्लवित होता है पुष्पित होता है और जन-जन में उस धर्म का प्रचार प्रसार करता है इस अवसर पर बड़े दूर-दूर से भक्तों ने आकर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बनारस प्रयागराज मिर्जापुर भदोही बाबतपुर और अन्य जगह से पीलीभीत और वृंदावन से आए हुए भक्तों द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन किया गया साथ मे

सोनभद्र के सभी बैंक शाखा प्रबंधक ने उपस्थित होकर एडीआर भवन के विश्राम कक्ष में बैठक संपन्न किए

Image
संवादाता- प्रद्युम्नकुमार  सोनभद्र : अशोक कुमार यादव माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के आदेशानुसार आज शाम 4:00 बजे सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में जनपद सोनभद्र के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक आहूत की गई ।  उक्त बैठक में अरुण कुमार पाण्डेय प्रबंधक अग्रणी बैंक प्रकोष्ठ इंडियन बैंक, अशोक कुमार वाष्णेय मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा,भोला पाठक शाखा प्रबंधक आर्यव्रत बैंक ,अरुण कुमार सिंह शाखा प्रबंधक चंद्रप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट यशवंत कुमार सिंह एडवोकेट उपस्थित हुए ।     सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दिनाक 13.08. 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में ऋण संबंधित प्री लिटिगेशन प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने पर बल दिया गया इसके अतिरिक्त उक्त लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने हेतु सभी बैंक शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया।     उक्त जानकारी विनय कुमार सिंह सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के द्वारा दी गई

पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने शव रख कर परिजनों व ग्रामीणों ने काटा हंगामा।

Image
 ब्रेकिंग सुलतानपुर  कमलेश पाण्डेय    ‌।     8382048247 13 वर्षीय बचे का शव सड़क पर रखकर परिजनों द्वारा लगाए गए पुलिस प्रसाशन मुर्दाबाद के नारे। कुडेभार पुलिस पर लगाया बिपक्षी से धन उगाही का आरोप, तहरीर देने के बाद भी नही दर्ज हुआ मुकदमा। मृतक बच्चे को उसके बाबा व चाचाओं द्वारा प्रापर्टी की लालच में मौत के घाट उतारने का लग रहे आरोप।  कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित बरौला गाँव से जुड़ा मामला। 2007 में हो चुकी है मृतक बच्चे के पिता की मौत। पीड़ित पक्ष जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित भीटी गाँव के हैं निवासी है मृतक बच्चे का ननिहाल। परिवारी जन बोले जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक आयेंगे तभी उठेगी डेड बाडी, प्रदर्शन कर रही महिला की भी हालत बिगडी भेजा गया हास्पिटल।  सीओ सीटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, लम्भुआ सीओ सतीश चन्द्र शुक्ल, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय, पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद।

कठिनई कुटिया पर श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन ब्रज की होली के साथ

Image
  श्री अनुपम हनुमान रामजानकी मंदिर कठिनई कुटिया में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें व्यास आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी वृन्दावन वाले द्वारा कथा प्रवचन किया गया कथा 5 जुलाई से 11 जुलाई प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का प्रषंग किया गया जिसमें बहुत ही सुंदर मार्मिक कथा प्रसंगों वर्णन किया जाता था, कथा के अंतिम दिवस 11 जुलाई को व्रज की होली उत्सव मनाया जिसमे भक्तो ने फूलो की होली का आनंद ओर होली गीतों पर भक्तों ने खूब थिरके हजारो की संख्या  में श्रोता पधारे मिर्ज़ापुर, भदोही, वाराणसी,समस्त  क्षेत्र वासी श्रीमद्भागवत कथा में पधारे कथा का आयोजन  मीना प्रमोद शर्मा, गीता पबित्र शर्मा, प्रिया संजीव शर्मा पीलीभीत उत्तर प्रदेश एवं समस्त कठिनई क्षेत्र वासी ने पूरा सहयोग किया गया। महराज जी के परम शिष्य सुरेश चंद्र पाण्डेय कठिनई द्वारा यह जानकारी दिया गया। तत्पश्चात 12 जुलाई को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया मंदिर के महंत महामंडलेश्वर 1008 जयरामदास के द्वारा, महामंडलेश्वर स्वयं उपस्थित रहे व भक्तों को दर्शन देकर अपना आशीर्वाद वचन भी दिया।

सहारनपुर विकास प्राधिकरण की देखरेख मे घंटा घर स्थित लक्ष्मी सिनेमा मे अवैध निर्माण जारी

Image
 👉बाप-रे-बाप,नीचे से लेकर ऊपर तक इतने बुरे हालात *👉 बेसमेन्ट से लेकर आलीशान शोरूम का धडल्ले से निर्माण कर सरकार को लगाई गयी,लाखो की चपत* *सहारनपुर*/  बाप-रे-बाप,नीचे से लेकर ऊपर तक इतने बुरे हालात,जी हां हम बात कर रहे हैं,सहारनपुर विकास प्राधिकरण की,जहां के एक जूनियर इंजीनियर ने इस कदर लूट मचा रखी है,जिसका पुरा खामियाजा सरकारी खजाने को भुगतना पड़ रहा है।बस अब तो इन सब का भगवान ही मालिक है।सहारनपुर विकास प्राधिकरण की देखरेख में,खासकर सहारनपुर विकास प्राधिकरण के जाॅन-2 के अति भ्रष्ट जूनियर जिनके पास कई जाॅन होने के बाद भी,यदी आप उनकी लूटमारी के बारे में सुनेंगे,तो दांतो तले उंगलियां दबा लेंगे।हम आपको बता दें,किसहारनपुर के घंटाघर के पास स्थित लक्ष्मी सिनेमा मे सहारनपुर विकास प्राधिकरण की मिली भगत से जहां एक अवैध निर्माणकर्ता द्वारा एक आलीशान शो-रूम एवम बेसमेन्ट का अवैध निर्माण कर सरकार को लाखो की चपत लगाने का काम किया गया है,वही सूत्रो की माने तो इस आलीशान शो-रूम के स्वामी द्वारा इस निर्माण का आवासीय मे मानचित्र पास कराकर सभी काम कामर्शियल मे किए जा रहे है।आपको एक बात से और अवगत करा दे,

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त से 17 अगस्त तक-मुख्य विकास अधिकारी

Image
 हर घर तिरंगा कार्यक्रम का मुख्य उद्ेश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकांे के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना-मुख्य विकास अधिकारी ----------------------------------- आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार के अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 तक के मध्य किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक समूहों के सहयोग से क्रियान्वित किया जाना है। समस्त विभागीय, सरकारी वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अमृत महोत्सव की वेबसाइट पर हर घर तिरंगा का

थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज चाहल ने पकड़ा दस हजारी इनामी एवम टाॅप-10 बदमाश

Image
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के कड़े निर्देश पर थाना देहात कोतवाली प्रभारी द्वारा अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्यवाही 👆👆👆👆👆👆👆👆👆 *थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज चाहल के अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिह एवम थाना नानोता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी की अपराधियों पर तेज कार्रवाई* *********************************** *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन टाडा एवम पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशो का हमेशा पालन करने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने आज अपनी पुलिस टीम के सहयोग एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है,जो एक हिस्ट्रीशीटर टाॅप-10 अपराधी है,और जिस पर 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित था।आपको बता दें,कि थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल आज अपनी पुलिस टीम कांस्टेबल श्रवण,विष्णु एवम विवेक के साथ यहां ग्राम महेश्वरी के बस अड्डे पर चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रहा बदमाश अब्दुल वहाब उर्फ लोटन पुत्र निसार निवासी घानाखंडी पुलिस टीम को देखते ही भाग खडा हुआ,थाना प्रभार

अवधूत भगवान राम आश्रम में मनाया गया गुरु पूर्णिमा

Image
दुद्धी / सोनभद्र| स्थानीय कस्बे में स्थित कलकली बहरा वार्ड नंबर 7 में स्थित  अवधूत भगवान राम आश्रम  में अघोर सेवा मंडल एवं भक्तजनों सहित स्थानीय जनों के द्वारा सुबह 7 बजे से मंदिर प्रांगण की पूजा की तैयारियों को लेकर साफ सफाई की गई , जिसमे सर्वप्रथम अवधूत भगवान राम की समाधि भसमेस्वर पर पुष्प अर्पित कर भक्तगणों ने दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना करते हुए हुए बाबा अवधूत भगवान राम व अघोर सेवा मंडल के महान गुरुओं को स्मरण किया गया और उसके उपरांत मंदिर प्रांगण के सभी देव स्थलों पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाए गए |गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति आश्रम प्रांगण में पूजा अर्चना प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन होता चला आ रहा है आज इसी क्रम में अघोर  सेवा मंडल के सभी परिवार व स्थानीजनों के द्वारा गुरु पूर्णिमा मनाई गई और प्रसाद के रूप में चना व सूजी का हलवा वितरित किया गया वही दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह अपने हमराहीयो के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर प्रांगण में बाबा के दर्शन करने आए और बड़े ही श्रद्धा व आस्था के साथ मत्था टेक अवधूत भगवान राम को स्मरण किया एवं प्रस

तीर्थ नगरी गंगा किनारे पहुंची एनडी आरएफ कि टीम आपदा से बचाव के लिए आत्मरक्षा के बारे में दी जानकारी

Image
गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) तीर्थ नगरी बृजघाट गंगा किनारे पहुंची (एनडीआरएफ) की टीम जहां पर आपदा से बचाव के लिए दिया प्रशिक्षण। तीर्थ नगरी गंगा किनारे लोगों को जागरूक कर बचाव के निम्न प्रकारों से NCC के विद्यार्थियों को अवगत कराया राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के (एसआई) प्रदीप कुमार व ललित कुमार ने दिन मंगलवार को स्थित गंगा किनारे समस्त लोगों को बाढ़, आपदा,भूकंप,सिलेंडर फटना, आदि से बचाव जैसे विपरीत परिस्थितियों में आत्मरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए। बताया कि किस प्रकार से हम यदि कोई व्यक्ति जल में डूब रहा हो तो उसे बचाया जा सकता है।जैसे रस्सी फेंक कर उसे बचाना या बांस इत्यादि के द्वारा हम उस व्यक्ति को बचा सकते हैं आप देख सकते हैं। (एनडीआरएफ) के जवानों ने डूबते व्यक्ति को बचाने के लिए किस प्रकार से प्रयास किया। वही गंगा किनारे स्थित गोताखोरों/नाविको व एनसीसी के विद्यार्थियों को बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में बचाव के निम्न प्रकार के उपाय बताएं। जहां एनसीसी के विद्यार्थियों को एनडीआरएफ की टीम ने प्रयोगात्मक बचाव भी करके दिखाएं।बताया कि यदि कोई व्यक्ति बाढ़ जैसी स्थिति में फंस जा

जिलाधिकारी,एसएसपी एवम एसपी-सिटी की देखरेख में ईदगाह पर ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न

Image
  👆👆👆👆👆👆👆👆👆 ईदगाह सहित जनपद भर में पुलिस की चाक-चौंबद व्यवस्था के चलते ईद-उल-अजहा का यह महान पर्व जनपद में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न ********************************** *ईद-उल-अजहा को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर रहे महानगर की सड़कों एवम मस्जिदों पर,सक्रिय पुलिस के जवानों को किया आदेशित* ********************************** *सहारनपुर*/ ईद-उल-अजहा का यह महान पर्व ईद की नमाज एवम एक दूसरे के गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई देते हुए बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस पर्व पर हिन्दू भाई भी मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देते हैं। आज यह बलिदान का त्योहार जनपद सहारनपुर में भी पुलिस की कड़ी निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। इस मोके पर आज सुबह स्वम जिलाधिकारी अखिलेश सिंह,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन टाडा, पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार सिंह ने मेला गुघाल रोड स्थित ईदगाह पर पहुंच कर मुस्लिम धर्म गुरूओ सहित लोगों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।  ईदगाह पर पुलिस व्यवस्था भी‌ देखने योग्य थी। क्षेत्राधिकारी-प्रथम अजेन्द्र यादव,थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक

एसएसपी एवम एसपी-सिटी के दिशा निर्देशो का थाना कुतुबशेर प्रभारी द्वारा सख्ती के साथ पालन

Image
👆👆👆👆👆👆👆👆👆 थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित ने स्वम अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ा हत्याकांड में शामिल हत्याभियुक्त ********************************* *थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिंह एवम थाना फतेहपुर प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमों ने भी पकड़े 3 शातिर अपराधी* ********************************** *थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मृतका हिना की हत्या मे शामिल वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,भेजा जेल* ********************************** *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के दिशा निर्देशो का पालन करने वाले तथा बदमाशो को लोहे के चने चबाने वाले,थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए,एक महिला की हत्या में शामिल हत्याभियुक्त को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार।और यही नही थाना फतेहपुर प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने दो एटीएम कार्ड चोर को किया गिरफतार।आपको

👉👉गुमशुदा की तलाश👈👈

Image
  सूचित किया जाता है,कि एक महिला सोनम पत्नी पुष्पेंद्र जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष,निवासी बेरीबाग,कम्पनी बाग गेट के सामने बीज गोदाम के निकट,जो 8 जुलाई 2022 से लापता है।जिसकी गुमशुदगी थाना जनकपुरी में दर्ज है।जिस किसी भी सज्जन को इसके बारे में जानकारी मिले,तो थाना प्रभारी थाना जनकपुरी के मोबाइल नम्बर 9454404184 पर देने का कष्ट करें। थाना प्रभारी थाना जनकपुरी-सहारनपुर मोबाइल-9454404184

👉👉गुमशुदा की तलाश👈👈

Image
सूचित किया जाता है,कि सुनील सैनी निवासी दुर्गा विहार कालोनी थाना सदर बाजार सहारनपुर ने दिनांक 10-7-22 को रात्रि समय करीब 1,00 बजे थाना सदर बाजार पुलिस को सूचना दी है,कि उनका पुत्र हर्ष सैनी उम्र 19 बर्ष दोपहर 12 बजे घर से बिना बताए कही चला गया है,जो अब तक वापस नही लोटा है हुलिया:-  गेहुआ रंग,आंख,कान नाक औसत,कद करीब 5 फिट 7 इंच,उम्र 19 बर्ष,कपड़े :- सफेद टीशर्ट,काली पेंट लाल रंग के जूते पहने है।मोबाइल फोन घर छोड़ बाजार गया था।उक्त संबंध में थाना सदर बाजार पर गुमशुदगी दर्ज की गई है।यदि कही कोई सूचना मिलती है तो थाना प्रभारी के नीचे दिए गये नम्बर पर सूचित करने की कृपा करे। थाना प्रभारी थाना सदर बाजार-सहारनपुर मोबाइल-9454404194 सुशील सैनी मोबाइल-9536911838

शारदा- स्कूल हर दिन व सामाजिक सुरक्षा योजना को लेकर एक्शन एड

Image
जनपद सोनभद्र ब्लाक घोरावल मैं बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी के अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एक्शन एड नई पहल से निशा कुरैशी जिला समन्वयक व सहायक जिला समन्वयक मोहसिन खान उपस्थित हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिंह द्वारा बताया गया ( शारदा - स्कूल हर दिन आए )को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी गई  6 से 14 वर्ष वर्ग के ऐसे बच्चे जिन्हें किसी विद्यालय में नामांकित नहीं किया गया है अथवा नामांकन के उपरांत वे अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता कर सके हैं उनका चिन्हित करते हुए उनका नामांकन आयु संगत कक्षा में नामांकन कराया जाए और अन्य विद्यार्थियों के समक्ष लाने हेतु उन बच्चों को विशेष प्रशिक्षण कराने की आवश्यकता है एक्शन एड नई पहल परियोजना से जिला समन्वयक निशा कुरैशी द्वारा बताया गया 16 जुलाई से हाउसहोल्ड सर्वे किया जाना है   उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभान्वित करना साथ ही साथ यह भी बताया  सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी योजनाएं आती है सामाजिक सुरक्षा योजना सोशल सिक्योरिटी प्लान प्रधानाध्यापक और एसएमसी सदस्य संयुक्त रूप से आउट आफ स्कूल बच्चों को मान

सीएम बेहद सख्त, गड्ढा मुक्त सड़क पूर्ण होने से फिर भी हिचकोले खाएंगे भक्त

Image
संवादाता   प्रद्युम्नकुमार   कांवड़ लेकर बाबा का जलाभिषेक करने जाने वाले भक्तों की राह इस बार भी आसान नहीं होगी। उन्हें सड़कों पर कठिन परीक्षा से गुजरना होगा। कहीं पगडंडियों पर संभलना होगा तो कहीं उबड़-खाबड़ सड़कों पर हिचकोले खाने होंगे। पत्थर की नुकीली गिट्टियां पैरों को जख्मी कर सकती हैं। दरअसल, कांवड़ यात्रा वाले मार्गों को अब तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है। सावन शुरू होने में महज चंद दिन शेष हैं, इसके बावजूद जिम्मेदार इससे बेखबर हैं। उनकी यह सुस्ती तब है जब मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कांवड़ यात्रा वाले मार्गों को सुधारने के निर्देश दिए हैं। गुप्तकाशी के रूप में चर्चित सोनांचल में भगवान भोलेनाथ के कई प्रमुख मंदिर हैं, जहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है। सावन में बाबा का जलाभिषेक कर आशीर्वाद लेने दूरदराज से लोग पहुंचते हैं। कांवड़ लेकर नंगे पांव चलते हैं। घोरावल स्थित शिवद्वार मंदिर में भगवान शिव और देवी पार्वती का विग्रह अद्भुत है। पौराणिक महत्व वाले अति प्राचीन इस शिवालय में विशाल मेला लगता है। मिर्जापुर के बरियाघाट स्थित गंगा तट से कांवड़ में जल लेकर भक्त नंगे पाव जलाभिषेक के लिए आते

ईद-उल-अजहा को लेकर पुलिस अधिकारियों का भारी पुलिस बल के साथ पेदल मार्च

Image
👆👆👆👆👆👆👆👆👆 *डीआईजी,एसएसपी,एसपी-सिटी एवम सहायक पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ निकले सड़कों पर* ********************************** *सहारनपुर की जनता से अपील,सभी पर्व प्यार एवम सादगी के साथ मनाए:---सुधीर कुमार सिंह* ********************************** *सहारनपुर*/ कल ईद-उल-अजहा का महान पर्व है, इस त्योहार को कुर्बानी का त्योहार कहा जाता है। इस मोके पर हिन्दू भाई मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देते हैं। ईद-उल-अजहा का यह त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो,इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चाक चौबंद देखने को मिलती है,पुलिस के आला अफसर भी कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत शहर से लेकर देहात तक पेदल गस्त करते हैं,ताकि यह पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो। ईद-उल-अजहा पर जनपद में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसी के दृष्टिगत डीआईजी (सहारनपुर रेंज) सुधीर कुमार सिंह,एसएसपी डॉ विपिन टाडा, एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक प्रीति यादव ,पुलिस उपाधीक्षक-प्रथम अजेंद्र यादव ने आज कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत देहरादून चौक से पैदल मार्च निकाला,जो अम्बेडकर चौक,लिंक रोड,ज्वाला नगर,

केकराही सोनभद्र: Poseidon Convent School की छात्रा ( दिव्या सिंह) ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को पास किया है

 कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  दिव्या की सफलता पर विद्यालय परिवार एवम उनके माता पिता ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दिव्या के उज्जवल भविष्य की कामना की है l आप को ज्ञात हो कि दिव्या की माता श्रीमती सीमा सिंह जी सरकारी विद्यालय की प्रधानाचार्य है l विद्यालय के प्रबंधक एस . एन पाठक ने बताया की दिव्या एक होनहार छात्रा है दिव्या की पढ़ाई के प्रति निष्ठा एवम लगन के वजह से ही उनका नवोदय विद्यालय मे सफल होना संभव हो पाया है विद्यालय परिवार प्रबंधक एस . एन. पाठक , प्रधानाचार्य प्रवेश पांडेय उपप्रधानाचार्य अजय सिंह एवम समस्त शिक्षक गण ने दिव्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है l केकराही क्षेत्र मे स्थित Poseidon Convent School की छात्रा दिव्या सिंह पुत्री श्री सच्चे लाल ,सीमा सिंह निवासी तेंदू गांव ने जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेष परीक्षा में सफलता प्राप्त की है दिव्या की सफलता पर विद्यालय के प्रबन्धक एस. एन.पाठक , प्रवेश पांडेय  प्रधानाचार्य ,अजय सिंह उपप्रधानचार्य एवम समस्त शिक्षक गण ने बधाई दी एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

राष्ट्र की रक्षा को एकजुटता जरूरी: कमल नयन दास

Image
- लक्ष्मीबाई, कार्तिकेय, गणेश जैसी हो संतान : साध्वी यशोदा -संतों की मौजूदगी में गरीब कन्याओं की कराई गई शादी  - कलश विसर्जन के साथ यज्ञ का हुआ समापन - भंडारे में भक्तगणों ने किया प्रसाद ग्रहण फोटो: कमलनयन दास जी महाराज, साध्वी यशोदा जी व अन्य। सोनभद्र। रामगढ़ कस्बा में गुरौटी रोड स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शनि महाराज महायज्ञ शुक्रवार को कलश विसर्जन के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया।  वृहस्पतिवार को संतों की मौजूदगी में गरीब कन्याओं की शादी कराई गई। साथ ही दान दाताओं द्वारा जरूरत की सभी सामग्री वर-वधुओं को आशीर्वाद स्वरूप प्रदान किया गया।  मणिराम छावनी अयोध्या राम जन्मभूमि के उत्तराधिकारी संत शिरोमणि कमलनयन दास जी महाराज ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए एकजुटता जरूरी है। यह तभी संभव है जब सभी लोग सारे भेदभाव को भुलाकर एक हो जाएं। महाराज जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी भी चाहते हैं कि राष्ट्र की रक्षा हो, लेकिन इसके लिए भारतीय संविधान की धारा 30 बाधक है।  जब धारा 30 समाप्त करके जनसंख्या नियंत्रण के लिए समान संहिता लागू होगी। तभी राष्ट्र की रक्षा हो स

बीडीसी सदस्यों ने क्षेत्र पंचायत की नियमित बैठक ना होने से जताया आक्रोश

Image
  कहा मनरेगा से हो रहे कार्यों में सरकार के मंशा अनुरूप नहीं मिल रही भागीदारी ग्राम पंचायतों  में क्षेत्र पंचायत से हो रहे  विकास कार्यों की जांच की भी उठाई मांग दुद्धी/ सोनभद्र| क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक बीडीसी संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता की अध्यक्षता में  स्थानीय ब्लॉक  सभागार में आज दोपहर सम्पन्न हुई जिसमें वर्ष भर में आयोजित होने वाली क्षेत्र पंचायत की बैठक नियमित नहीं होने से आक्रोश जताया | उन्होंने कहा कि यहां के बीडीओ कार्यालय में ना बैठ कर अपने आवास पर दिन गुजारते है और बैठक आयोजन को लेकर कोई संजीदगी नहीं दिखा रहे| जिसे संगठन बर्दास्त नहीं करेगा| उन्होंने  जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कर मनरेगा के कार्यों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की 30 प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जाए ,बैठक भत्ता दिए जाने की मांग उठाई , साथ क्षेत्र पंचायत से पिछले एक वर्षों के दौरान हुए कार्यों घटिया बताते जांच किये जाने की मांग उठाई है|ग्राम पंचायतों में ग्रामीण हम सदस्यों को तरह तरह उलाहना सुनाते है  जिससे हम सदस्यों को मुंह छिपाने के सिवा कोई रास्ता नहीं बच रहा | इस दौरान पकरी में क्षेत्र पंचायत से

सरकार के फरमान को ठेंगा दिखाते डॉक्टर,सरकारी अस्पताल में बाहर की जाँच व दवाओं के लिए लिखी जाती है पर्ची।

Image
रायपुर ,सोनभद्र सरकारी  फरमान को ठेंगा दिखा रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी, नगवां के सरकारी डॉक्टर, मरीजों को बाहर की दवा, और बाहर जांच हेतु बनाते हैं दबाव, मरीजों की होती है जेब ढीली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में डॉक्टरों की मनमानी से   प्राइवेट पैथोलॉजी व मेडिकल स्टोर की कट रही चांदी।    प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड नगवा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में डॉक्टर शुभम त्रिपाठी द्वारा मरीजों को बाहर की जांच व दवा के लिए लिखी जाती है पर्ची।आज  ग्राम पंचायत सिकरवार के मरीज अलीयार पुत्र नंगइ  ने बताया कि मेरे  चेहरे पर फोड़ा फुन्सी निकल आया है मैं  दवा लेने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी गया तो वहां पर डॉक्टर ने खून  जांच हेतु सरकारी अस्पताल के सामने नामचीन प्राइवेट पैथोलॉजी प्रकाश पैथोलॉजी में भेज दिए। वहां से जांच करने के बाद डॉक्टर द्वारा दवाई प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर लेने को कहा गया। जब कि सरकार का फरमान है कि मरीजों को एक भी दवा बाहर की नही लिखी जाय,  विशेष परिस्थितियों में भी महंगी   दवा न लिखी जाय। इसके बारे में  कुछ कलम कारो ने  डा0 से जानना चाहा

भाजपा नेता विपिन तिवारी ने मंडलायुक्त को पंचदिवसिय यात्रा हेतु किया आमंत्रित

Image
  विगत वर्षों की भाँती इस वर्ष भी पवित्र पावन श्रावण माह में पंचतत्व की रक्षा हेतु ५ अगस्त २०२२ से १० अगस्त २०२२ तक ६२२ किमी लम्बी पंच संकल्प के साथ पंच दिवशीय निकलने वाली गुप्तकाशी दर्शन यात्रा को लेकर मिर्जापुर में विंध्याचल मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र को भाजपा युवा मोर्चा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी व गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने स्मारिका स्मृति चिन्ह फोल्डर देकर सम्मानीत व आमंत्रित किया साथ ही काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी ने मंडलायुक्त से ,यात्रा की सुगमता के लिए वार्ता भी किया रास्ते का निर्माण व मंदिरों पर दर्शनार्थियों की सुविधा समुचित व्यवस्था के लिए निवेदन किया ,इस मौके पर युथ आईकॉन उत्तर प्रदेश सौरभकान्त पति तिवारी भी मौजूद रहे ।

🌞 ~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞

Image
  *⛅दिनांक - 08 जुलाई 2022* *⛅दिन - शुक्रवार* *⛅विक्रम संवत - 2079* *⛅शक संवत - 1944* *⛅अयन - दक्षिणायन* *⛅ऋतु - वर्षा* *⛅मास - आषाढ़* *⛅पक्ष - शुक्ल* *⛅तिथि - नवमी शाम 18:25 तक तत्पश्चात दशमी* *⛅नक्षत्र - चित्रा दोपहर 12:13 तक तत्पश्चात स्वाती* *⛅योग - शिव सुबह 09:01 तक तत्पश्चात सिद्ध* *⛅सूर्य और चंद्रमा का समय* *⛅सूर्योदय - 5:11 AM* *⛅सूर्यास्त - 18:38 PM* *⛅चन्द्रोदय - Jul 08 13:03 PM* *⛅चन्द्रास्त - Jul 09 12:41 AM* *⛅अशुभ काल* *⛅राहू - 10:14 AM – 11:55 AM* *⛅यम गण्ड - 15:17 PM – 16:58 PM* *⛅कुलिक - 6:51 AM – 8:32 AM* *⛅दुर्मुहूर्त - 07:52 AM – 08:46 AM, 12:21 PM – 13:15 PM* *⛅वर्ज्यम् - 17:38 PM – 19:11 PM* *⛅शुभ काल* *⛅अभिजीत मुहूर्त - 11:28 AM – 12:21 PM* *⛅अमृत काल - 05:51 AM – 07:27 AM, 02:55 AM – 04:27 AM* *⛅ब्रह्म मुहूर्त - 03:34 AM – 04:22 AM* *⛅आनन्दादि योग* *⛅मुसल Upto - 12:13 PM* *⛅गद* *⛅दिशा शूल - पश्चिम दिशा में* *⛅व्रत पर्व विवरण - आषाढ़ गुप्त नवरात्रि समाप्त* *⛅ विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)* *🌹चतुर्म

विजली के मीटर के पौध रोपण कर नवनीत कुमार ने दिया नया संदेश।

Image
करमा, सोनभद्र  स्थानीय विकास खण्ड के न्याय पंचायत पांपी  के कसया खुर्द के किसान विनोद मिश्र  के खेत पर  पिटी डब्ल्यू कृषि बिजली विभाग से  बिजली कनेक्शन कर  मीटर लगाया गया। मीटर लगाने के बाद  नवनीत कुमार मीटर परीक्षक द्वारा फलदार पौध रोपण कर,पौध रोपण अभियान को एक नया संदेश दिया। श्री मीटर परीक्षक ने कहा कि एक पौधा 100 पुत्र के समान है।पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन के साथ छाया प्रदान करते हैं।वर्षा कराने में सहायक होते हैं। कृषि वर्षा पर आधारित है ।बिजली पानी के साथ पेड़ पौधे व आवास जरूरी है।

20लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Image
कर्मा,सोनभद्र । तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र       पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रचलित अभियान के तहत थाना कर्मा से गुरुवार को एक  अभियुक्त दीपू कंजड़ पुत्र स्वर्गीय राजकुमार कंजड़ निवासी ग्राम राजगढ़  थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 93/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त दीपू उपरोक्त को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष कर्मा राजेश कुमार सिंह ने दी हैं।

अलावड़ा। सरकारी विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं होने के कारण विद्यालय की सफाई करते बच्चे।

Image
 स्कूल में बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू,  विद्यालय इंचार्ज अध्यापिका बोली- चपरासी नहीं, ना ही हेड मास्टर। अलावड़ा। एक तरफ सरकार शिक्षा विभाग को लेकर आये दिन बड़े-बड़े दावे करती है. शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए जाते है. जिससे क्षेत्र में निवास करने वाले गरीबों के बच्चे सरकारी विद्यालयों में ही पढ़कर निजी विद्यालयों की तरह शिक्षा ग्रहण कर सके. इसके लिए सरकार द्वारा मुफ्त किताबें,भोजन बच्चों को उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन क्षेत्र के ऐसे कई विद्यालय है, जहां शिक्षकों की मनमानी के चलते ऐसे नौनिहालों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है।दरअसल मामला है रामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चौमा अंतर्गत मानकी गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। यहां के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के अभाव के कारण विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से पहले विद्यालय की साफ सफाई और झाड़ू लगवाई जाती है।जहां शिक्षक विद्यालय समयानुसार आने की बजाए अपनी मनमर्जी से आते है और शिक्षकों की हनक ऐसी है कि शिक्षकों के आने के पूर्व बच्चे विद्यालय पहुंचकर झाड़ू लगाकर साफ स

राजकीय आईटीआई में प्रवेश प्रारम्भ

Image
दुद्धी/ सोनभद्र|राजकीय एवमं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में  एनसीवीटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत चल रहे व्यवसायों में सत्र अगस्त 2022 में प्रवेश हेतु जनपद सोनभद्र में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों क्रमशः घोरावल, रॉबर्ट्सगंज,  दुद्धी  व नकटू बीजपुर सहित समस्त निजी संस्थानों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 7/07/22 से 31/07/22 रात्रि 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी|ऑनलाइन आवेदन करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी  www.scvtup.in पर जाकर जनपद  के राजकीय एवमं निजी आईटीआई में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है| इस हेतु अभ्यर्थी को ऑनलाइन भुकतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग से कर सकते हैं|सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपये ,अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए शुल्क 150 रुपये निर्धारित है|व्यवसाय चयन करते समय शैक्षिक योग्यता कोड अवश्य ध्यान दें|आवेदन के उपरांत किसी प्रकार की  त्रुटि होने पर आवेदन पत्र निरस्त हो सकता है| ऑनलाइन अवेदन कि अंतिम तिथि 31 जुलाई है|

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर विपिन टांडा के कड़े निर्देश पर

Image
थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की तीन बडी कार्रवाई,एक स्मैक कारोबारी सहित चार गिरफतार ********************************* *थाना सरसावा पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अलग अलग स्थानो से तीन नफर अभियुक्त गण को हरियाणा मार्का अवैध शराब एवम चाकू  सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल*  ********************************* *सहारनपुर*/ थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो ने अलग अलग मामलों में एक स्मैक तस्कर सहित चार अपराधियों की धरपकड़ कर भेजा जेल।आपको बता दें,कि  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सहारनपुर के निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विकास सिघंल ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से ग्राम झबीरन के अंडरपास से एक स्मैक तस्कर अमन पुत्र महावीर निवासी ग्राम झबीरन को 10 ग्राम स्मैक सहित उस समय गिरफ्तार किया,जब यह स्मैक तस्कर पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ, लेकिन साहसिक पुलिस दल ने अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए इसे कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।इसके उप-निरीक्षक रविन्द्र सिंह नागर द्वारा मय हमराह

गैंगेस्टर के दो गिरफ्तार ,भेजा जेल

Image
दुद्धी/ सोनभद्र| पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दो गैंगेस्टर के आरोपियों को कल देर शाम गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया|  प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि रजखड़ गांव के निवासी अवधेश मौर्य पुत्र भगवान दास व धंनजय पुत्र ज्ञानदास को कल देर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया | उन्होंने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ  अवैध खनन समेत कई मामलों में स्थानीय कोतवाली में अभियोग पंजीकृत है|पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया |

शाम को चोपन से चलकर भंडारे के दान दाता वरिष्ठ समाजसेवी बबलू पांडेय जी एवं विहिप नेता नरसिंह त्रिपाठी जी, तहसील प्रशासन एवं एलआइयू द्वारा यज्ञ स्थल का जायजा लिया गया।

Image
  भगवान का कृपा पात्र बनने को प्रेम जरूरी: साध्वी यशोदा -संतों की मौजूदगी में 11गरीब कन्याओं की आज होगी शादी  - आठवें दिन यज्ञ मंडप की परिक्रमा एवं प्रवचन सुनने को उमड़ी भीड़ - घण्टा, घड़ियाल,शंख ध्वनि एवं जयकारे से यज्ञ स्थल रहा गुंजायमान  - भंडारे में भक्तगणों ने किया प्रसाद ग्रहण फोटो: सोनभद्र। रामगढ़ कस्बा में गुरौटी रोड स्थित श्री शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शनि महाराज महायज्ञ  में आठवें दिन बुधवार को यज्ञ मंडप की परिक्रमा एवं प्रवचन सुनने को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। घण्टा, घड़ियाल, शंख ध्वनि एवं जयकारे से समूचा यज्ञ स्थल गुंजायमान रहा। प्रवचन में गुजरात से पधारी साध्वी यशोदा ने कहा कि भगवान का कृपा पात्र बनने के लिए प्रेम जरूरी है। वृहस्पतिवार को अंतिम दिन  दोपहर बाद 11 गरीब कन्याओं की शादी संतजनों की मौजूदगी में होगी। भिखारी भोले सेवा ट्रस्ट  के संस्थापक भिक्षुक भिखारी बाबा जंगली दास जी महाराज ने बताया कि सुशीला देवी, आशा देवी, संजना कुमारी, विमला देवी, सावित्री देवी, रामा देवी, चिंता मौर्या,परमानंद महाराज, उर्मिला देवी, रबड़ केसरी, भैयालाल, राहुल कुमार, बचाऊ मौर्य, रामबाबू