9,700 प्रतिबंधित गोलियां 7,200 केप्सूलो के साथ दो शातिर नशा कारोबारी गिरफ्तार

 ➡️थाना जनकपुरी से बड़ी खबर,,,,,





*➡️एसएसपी डा,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई*


*➡️नशा तस्करों पर चला थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव का जोरदार हंटर*


*➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,,*


*सहारनपुर*/

एक के बाद एक नशा कारोबारियों पर अपना जोरदार हंटर चलाने वाले थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम ने कल नशा कारोबारियों पर की बड़ी कार्रवाई,भारी मात्रा में नशीली गोलियां,नशे के केप्सूलो के साथ गिरफ्तार किए नशे के दो बडे कारोबारी।आपको बता दें,कि थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव को सूचना मिली कि एक नशा कारोबारी गिरोह बड़े पेमाने पर नशीली गोलियों एवम नशीले केप्सूलो की सप्लाई कर नो जवानों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है,इंस्पेक्टर सनुज यादव ने तत्काल एक टीम का गठन कर नशा कारोबारियों के पीछे लगा दी,इधर थाना जनकपुरी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार,सब इंस्पेक्टर एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने मय दल बल हेड कांस्टेबल संजीव,विकास,गौरव,संजीव कुमार व कांस्टेबल रजनीश को साथ लेकर छापेमारी शुरू कर दी तथा दो शातिर नशा तस्करों शहजाद पुत्र सरताज निवासी रूड़की हरिद्वार,हाल पता जाफर नवाज पुल जोगियान कोतवाली नगर एवम सलमान पुत्र शाहिद निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान को 9,700 प्रतिबंधित नशीली गोलियों तथा 7,200 प्रतिबंधित नशीले केप्सूलो के साथ पकड़ लिया।जिनसे पुछताछ करने पर इन दोनों नशा कारोबारियों ने पुलिस टीम को बताया,कि वह काफी समय से इस नशे के कारोबार में लिप्त थे और अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे थे,लेकिन पुलिस ने हमें पकड़ लिया।दोनों नशे के कारोबारी आज जेल की सलाखों के पीछे है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध