Posts

Showing posts from September, 2021

धीरेन्द्र जायसवाल को तेजस्वी संगठन के (युवा प्रकोष्ठ) तेजस्वी युवा समिति का प्रदेश सचिव बनाया गया

Image
सवांददाता- राजेन्द्र पाठक, सोनभद्र राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलेश दुबे (आईआईटी दिल्ली) के स्तुति पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री इंजीनियर प्रिंस मिश्रा (आईआईटी, रुड़की) के द्वारा धीरेन्द्र जायसवाल को उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया ।धीरेन्द्र जायसवाल सोनभद्र के रहने वाले हैं इनकी प्रदेश के युवाओं में अच्छी पकड़ है बाल्य काल से ही समाजसेवी प्रवृत्ति के रहे हैं।युवाओं के प्रेरणा स्रोत धीरेन्द्र सदैव समाज हित का कार्य करते रहे हैं समाज के प्रति इनकी समाजसेवी विचारधाराओं को संज्ञान में लेते हुए इंजीनियर प्रिंस मिश्रा ने इनको देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का सचिव नियुक्त किया है जल्द ही उत्तर प्रदेश के हर जनपद में तेजस्वी युवा समिति की जिला इकाई का गठन किया जाएगा धीरेन्द्र ने बताया कि तेजस्वी युवा समिति युवाओं के कल्याण के लिए सदैव समर्पित भाव से कार्य करती रही है और करती रहेगी। युवावों को नशा मुक्ति हेतु अभियान चला कर, युवावो को नशामुक्त किया जायेगा, बेरोजगार युवावो के लिये रोजगार उपलब्ध कराने के लिये संगठन द्वारा हर संभव प्रयास किया जायेगा। गरीब युवावो की मदद किया जायेगा संगठन द्वारा

शामली- श्री दादी जी सेवा संस्थान हनुमान धाम शामली द्वारा दादी झुंझुनू वाली उत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन किया

Image
 शामली।  श्री दादी सेवा संस्थान हनुमान धाम शामली द्वारा आयोजित दादी झुंझुनू वाली उत्सव पर विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि विजय कौशिक समाजसेवी, मनोज मित्तल समाजसेवी पूर्व सभासद शामली, द्वारा माता रानी की ज्योत प्रज्वलित करके किया गया। महा आरती पूर्व चेयरमैन अरविंद संगल एवं नगर अध्यक्षा भाजपा मीनू संगल ने की। इस अवसर पर अतिथि द्वारा सुंदर कार्यक्रम के लिए आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। माता रानी आप पर कृपा बनाए रखें। माता रानी का भव्य श्रृंगार किया गया। और विशाल भंडारे का आयोजन में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें मुख्य रुप से भाजपा के हरवीर मलिक, वैध उपेंद्र द्विवेदी, पुनीत द्विवेदी, मयंक जैन, सुनील अरोरा, मुकेश मैनेजर, रवि संगल, विकास धीमान, मनोज वर्मा, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, राधेश्याम गोयल एडवोकेट, अमन गोयल, राहुल शर्मा, अनुराग शर्मा, अभिषेक मित्तल, गौरव गर्ग, मयंक संगल, प्रदीप ऐरन, पराग संगल, निशांत संगल, मनीष भटनागर, रवि संगल आदि रहे। रिपोर्ट: रवि संगल मीडिया तेजस्वी न्यूज़ ब्यूरो चीफ  जिला शामली।

गाज़ियाबाद- पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर लुटेरे/चोर गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, 15000 रु0 नकद, चोरी किए आभूषण व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद

Image
आज दिनांक 06.09.2021 को समय करीब 21.45.बजे नाहल झाल के पास दौराने चेकिंग थाना मसूरी पुलिस व स्वाट टीम गाजियाबाद द्वारा पुलिस मुठभेड़ के दौरान 02 शातिर चोर/लुटेरो को गिरफ्तार किया गया, जो पुलिस पार्टी पर फायर करके भागे थे, आत्मरक्षार्थ में पुलिस पार्टी द्वारा बदमाशो पर फायर किया गया, जिसमें *1. साबिर पुत्र आस मौ0 निवासी गली नं0- 9 मजीदपुरा हापुड़ एवं 2. नूर इस्लाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मजीदपुरा गली नं0- 8 हापुड़* के पैरो में गोलियाँ लगने से घायल हो गये एवं एक आरक्षी अरविन्द भी घायल हो गये, घायल बदमाशो को गिरफ्तार कर उपचार हेतु हॉस्पिटल भेजा गया है। अभियुक्तगणो के कब्जे से 2 अदद तमंचा 315 बोर , 4 खोखा कारतूस , 4 जिन्दा कारतूस एक मोटर साईकिल ,चोरी किये गये 15,000/- रू0 नकद  एक थैला और , चोरी की गायी कुछ पीली धातू, कुछ सफेद धातु के आभूषण बरामद हुए । अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर/लुटेरे है, अभियुक्त साबिर पर लगभग 09 मुकदमें पंजीकृत है व अभियुक्त नूर इस्लाम उपरोक्त पर विभिन्न थानो से लगभग दो दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं । *गिरफ्तार अभियुक्तगण*  1. साबिर पुत्र आस मौ0 निवासी गली नं0- 9

सोनभद्र- सर्प के डसने से महिला की मौत

Image
  संवाददाता कमलेश पाण्डेय संजय सिंह चुर्क/चुर्क चौकी क्षेत्र के ग्राम लखनवार में सोमवार  रात को सांप के काटने से महिला की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत लखनवार गांव में महिला पूनम पत्नी दीपक चौहान उम्र 25वर्ष बाहर शौच के लिए जैसे ही निकली वैसे ही बगल में पेड़ के सहारे लटके सर्प ने महिला के कान के पास काट लिया महिला को घर के लोग अस्पताल में न ले जाकर झाड़-फूंक कराने लगे उसी बीच महिला की मौत हो गई  महिला के काजल उम्र 3वर्ष तथा दिव्या 21दिन की दो मासुम बच्चीयां है आज सुबह जैसे ही चौकी चुर्क को सुचना मिली चौकी के सिपाही महिला के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए

सोनभद्र- तिल के खेत में मिला युवक का शव,सनसनी

Image
  तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश        8382048247 विंढमगंज सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अन्तर्गत पतरिहा गांव में मंगलवार को सुबह तिल बोए हुए खेत में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पतरिहा गांव निवासी मिथलेश कुमार मिश्रा उर्फ छोटू (24 वर्ष) पुत्र देवेंद्र नाथ मिश्रा सोमवार को शाम पांच बजे के आसपास घर से बाहर घूमने निकला था।रात में उसके घर नहीं लौटने पर परिजन अगले दिन मंगलवार को उसकी खोजबीन शुरू कर दिए।इसी बीच करीब नौ बजे सुबह उसका शव घर से करीब पांच सौ मीटर दूर तिल के खेत में पड़ा हुआ मिला।गांव में इस घटना की खबर लगते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के पीठ एवं हाथ की अंगुलियों पर करंट से झुलसे होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं वहीं सिर के पिछले हिस्से में खून का थक्का जमा हुआ है।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे विंढमगंज थाना प्रभारी विनोद कुमार सोनकर ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।श्री सोनकर ने कहा कि पोस्टमार्टम रि

सोनभद्र- दो बच्चों की माँ पिछले चार दिनों से लापता,गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज

Image
म्योरपुर  तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश         8382048247 थाना क्षेत्र के रासपहरी निवासी अंजली देवी पत्नी दीपक कुमार पिछले चार दिनों से लापता हो गयी है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अंजली गुप्ता जो रेनुकूट के सब्जी मंडी में अपने पति व दो बच्चो के साथ रहती थी तथा नास्ता चाय के बव्यवसाय में अपने पति का हाथ बटाती थी। लॉक डाउन होने के कारणजब दुकान बंद हो गई तो वह अपने घर रास पहरी वापस आ गयी तथा पति द्वारा औरहवा मोड़ के पास दुकान खोल परिवार का भरण पोषण किया जा रहा था। अंजली शनिवार की सुबह अपने पति दीपक से यह कह कर निकली की मैं कपड़ा सिलने को रेनुकूट दिया हुआ है उसे लेने जा रही हु, दोपहर तक आ जाऊंगी। चुकी बराबर महिला का रेनुकूट आना जाना होता था पति दीपक द्वारा दोपहर में जब पत्नी अंजली के मोबाइल नम्बर 8756364446 पर फोन लगाया तो पत्नी ने बोला कि मैं कपड़ा लेली हु थोड़ी देर में गाड़ी पकड़ वापस आ जाऊंगी यह कह कर फोन काट दिया दीपक के अनुसार काफी देर होने के बाद जब पत्नी घर नही आई तो मैं फोन लगाया तब से लेकर अब तक उसका मोबाइल स्विच ऑफ है। चार दिनों त

सोनभद्र- शिक्षक दिवस पर जिले पर हंस वाहिनि इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य हुए सम्मनित ,क्षेत्र में हर्ष

Image
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद ) स्थानीय विकास खंड स्थित हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया के प्रधानाचार्य सहित 2 शिक्षक प्रवक्ता हुए सम्मानित। बताते चलें शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा सरकार द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करने का फरमान था। जिसमें हंस वाहिनी इंटर कॉलेज कसया के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र, शिक्षक राजेंद्र प्रसाद पांडे, अरुण पति  तिवारी को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।  राज्यसभा सांसद सदस्य राम सकल, सदर विधायक भूपेश चौबे, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, नोडल अधिकारी श्रम आयुक्त मोहम्मद मुस्तपा, अपर जिलाधिकारी आशुतोष के द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम पाकर शिक्षक हर्षित हुए। इसी क्रम में मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी के प्रधानाचार्य सरोज मौर्य बाबा बिहारी इंटर कॉलेज भरकवाह के शिक्षिका पूनम मौर्य, मोती सिंह इंटर कॉलेज धौरहरा के प्रवक्ता ब्रह्मानंद को भी प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया ।आज  हंस वाहिनी इण्टर कालेज कसया के प्रबंधक राजेश मिश्र ने विद्यालय परिसर में  उपस्थित होकर  अपने शिक्षकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रक

सोनभद्र- लोकतंत्र की हत्यारी सरकार को उखाड़ फेकने का समय आ गया-विजय यादव

Image
  सोनभद्र (सेराज अहमद ) करोना काल में दो करोड़ लोग बेरोजगार हुये-अविनाश कुशवाहा -सपा का संवाद, समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में उमड़ी भारी भीड़ सोनभद्र। जुल्मी जब-जब जुल्म करेगा सत्ता के गलियारो से जर्रा-जर्रा गूँज उठेगा इन्कलाब के नारो से उपरोक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने मंगलवार को रामगढ़ में सपा के संवाद, समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सेक्टर एवं बूथ कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होने कहा कि देश प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन, आतंक एवं भ्रष्टाचार से ऊब गयी है। अपने किए चुनावी घोषणा पत्र के एक भी वादे को पूरा न करने के कारण भाजपा के लोग सोची समझी साजिश रच रहे है जिससे हम सभी को सचेत रहना होगा। किसान, छात्र, नौजवान, व्यापारी सभी परेशान है। दो करोड़ प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा हवा, हवायी रह गया। करोना काल में 2 करोड़ लोगो का रोजगार छिन गया, खाद, बीज, डीजल, घरेलू गैस, खाद्य सामाग्री के दामो में बेतहाशा वृद्धि से आम जन पूरी तरह टूट चूका है। सरकार मुद्दे से भटकाने के लिए करोड़ो रूपये का सरकारी बजट अपने चुनाव क

सोनभद्र- भाजपा युवा मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत।

Image
सवांददाता- कमलेश पाण्डेय / सेराज अहमद, करमा, सोनभद्र    आज हिन्दुआरी तिराहे पर क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा शैलेंद्र मौर्या  का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।फिर जुलूस निकाल कर जिला कार्यालय सोनभद्र पहुंचे, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष, विशाल पांडे, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी विपिन तिवारी की मौजूदगी में सोनभद्र युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ परीचात्मक बैठक हुई । शैलेंद्र मौर्या ने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को उद्बोबोधन किया ,संक्षेप में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए युवाओं में जोश भरने का काम किया ।इस मौके पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष समीर मिश्रा , क्षेत्रीय मंत्री श्रवण जायसवाल , क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य पवन पांडे , सौरव श्रीवास्तव, भाजपा महामंत्री श्यामसुंदर निषाद कृष्ण मुरारी गुप्ता , भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री रजनीश रघुवंशी के साथ सैकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अचानक पहुंचे थाना गागलहेडी,औचक निरीक्षण कर दिए सख्त आदेश

Image
एसएसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर खंगाल लम्बित पड़ी विवेचनाओं के शिघ्र निस्तारण के लिए उप-निरीक्षको को किया निर्देशित *********************************              ✍️ *कमल कश्यप* ✍️                 ******************                 *सहारनपुर*/ इस वक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर का जनपद के सभी थानों के औचक निरीक्षण पर है।थाना कुतुबशेर,थाना मण्डी,थाना नागल,थाना सरसावा, फतेहपुर तथा बिहारीगढ का औचक निरीक्षण के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कल शाम पहुंचे थाना गागलहेडी।जहां पर थाना प्रभारी सतेंद्र सिह सहित समस्त  थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद सबसे पहले एसएसपी सहारनपुर द्वारा उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर अपराध रजिस्टर खंगाल लम्बित पड़ी विवेचनाओं के शिघ्र निस्तारण के थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको को दिए सख्त निर्देश।इसके बाद उनके द्वारा मेस,बे्रक,हवालात,महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर कोविड-19 को लेकर थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह को आदेशित किया,कि क्षेत्र में मास्क चैकिंग अभियान छेडकर बिना मास्क वाले लोगो,वाहन चालकों तथा दुकानदारों पर चालान की कार्यवाही करे इसके बाद उ

उन्नाव- कचहरी में हुआ वकीलों पर जानलेवा हमला

Image
कचहरी में लहराया गया खुलेआम कट्टा खुलेआम  फौजी विजयपाल द्वारा प्रमोद कुमार मिश्रा और अतुल द्विवेदी सीनियर वकील को जान से मारने की मिली धमकी गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद वकीलों में भारी आक्रोश  उन्नाव से संवाददाता क्षितिज बाजपेई की खास रिपोर्ट

सहारनपुर- नगर कोतवाल पंकज पंत व उनकी पुलिस टीम को एक और मिली बड़ी कामयाबी

Image
नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, 1 टैम्पो व नगदी बरामद ********************************* *सहारनपुर*/  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के पर्यवेक्षण में नगर कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत के कुशल नेतृत्व में बीते दिनों टैम्पों में सवारियों को बैठाकर उनसे चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चोरो के कब्जे से 37 हजार रूपये नकद, व टैम्पो को बरादमद किया।         पुलिस लाईन स्थित सभागार में आयोजित प्रैस वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. एस. चन्नपा व एसपी सिटी राजेेश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.09.2021 को कुंवरपाल को टैम्पों में बैठाकर टैम्पो चालक व उसके साथियों ने कुंवरपाल के 45 हजार रूपये चोरी कर लिये गये थे। जिसकी लिखित तहरीर पुलिस को दे दी गई थी। नगर कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर उक्त घटना में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ने की ठान ली। मुखिबर की सूचना पर टैम्पो चालक सुहैल पुत्र मौ0 वसी निवासी ग्राम सड़क दूधली, थाना जनकपुरी व उसके साथी फ

सहारनपुर- नगर कोतवाल पंकज पंत-उनकी पुलिस टीम तथा क्राइम-ब्रांच टीम ने राकेश सिनेमा रोड से पकड़े दो स्मैक तस्कर

Image
पांच लाख की स्मैक तथा होंडा सिटी कार सहित दस हजार रूपए नकदी के साथ दो नशा कारोबारी पुलिस हिरासत में ********************************* *सहारनपुर*/ नगर कोतवाली प्रभारी पंकज पंत उनकी पुलिस तथा क्राइम-ब्रांच टीम ने पुल जोगियान स्थित राकेश सिनेमा रोड पर कल शाम दो ऐसे नशा कारोबारियों को भारी मात्रा में स्मैक के साथ एवम होंडा सिटी कार तथा दस हजार रूपए नकद सहित गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है ,जिनका काम केवल स्मैक अधिक दामों में बेचकर युवी पीढी को बर्बाद करना था। आपको बता दें,कि नगर कोतवाली प्रभारी पंकज पंत अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार,हेड-कांस्टेबल शहनवाज,राजवीर,सुनील, कांस्टेबल सुमित,मोनू चिंकारा,तथा क्राइम ब्रांच प्रभारी जयवीर सिंह,अजब सिंह, अजय गौड,एवम कांस्टेबल विनीत हुड्डा के साथ कल शाम लगभग 6,30 बजे पुल जोगियान,राकेश सिनेमा रोड पर गस्त पर थे,कि अचानक सामने से आ रही होंडा सिटी कार जिसका नम्बर डीएल-9-सीयू  7042 को जैसे ही पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया,तो इन्होने अपनी गाड़ी और तेज दौड़ा दिया,लेकिन साहसिक पुलिस दल ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा कुछ ही दूरी पर दौडती इ

सोंनभद्र। जनपद सोंनभद्र की जनसमस्याओ को वार्ड 16 के रहवासियों ने समस्याओं को लेकर किया प्रदर्शन:-

Image
 रॉबर्ट्सगंज के आमजन में इन दिनों जागरूकता पैदा करने का बीड़ा उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एवम अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने मंगलवार को वार्ड नम्बर 16 की समस्याओं के सम्बंध में 3 दिन पूर्व जनपद सोंनभद्र के जिलाधिकारी, सांसद,सदर विधायक एवम नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज के चेयरमैन को पत्र भेजकर अवगत कराया था । और पत्र का कोई समुचित जबाब ना मिलने पर 7सितंबर 21 दिन मंगलवार को स्नेह आमंत्रण भेजकर  दिन के 12 बजे से 12.30बजे तक का समय दिया था कि वो सभी वार्ड 16 में आये और समस्याओ को देखे एवम उसका समाधान करें । पर इस संबंध में राकेश शरण मिश्र का कहना है कि वो 1 बजे तक सभी माननीयों का इंतजार करते रहे पर जनता द्वारा चुने गए कोई माननीय जनप्रतिनिधि ना तो आये और ना ही उनका कोई  प्रतिनिधि ही आया।जिसके कारण वार्ड 16 के रहवासियों में अत्यधिक आक्रोश है। रहवासियों का कहना है कि इस समस्या के सम्बंध में हम लोगो ने वार्ड 16 के सभासद अमन, अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरी, चेयरमैन नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज बिंदु जायसवाल,सदर विधायक भूपेश चौबे को पिछले 3 सालों में कई बार अवगत कराया पर कोई भी इस नारकीय समस्या से हम

सोनभद्र- भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के बरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष के द्वारा किया गया आँगन बाड़ी केंद्र का उद्घाटन।

Image
  करमा, सोनभद्र (सेराज अहमद ) स्थानीय विकासखंड के  पापी ग्राम पंचायत में आज आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र शिशुओं की प्रथम पाठशाला है ,यहां जो बच्चे पढ़ने आते हैं उनके लिए उचित व्यवस्था होनी चाहिए ,उन्हें समय समय पर उचित पुष्टाहार मिलना चाहिए और उनका ध्यान रखना चाहिए ।आंगनबाड़ी कार्यकर्ती का दायित्व होता है कि वह हर दिन मीनू के अनुसार पुष्टाहार की ब्यवस्था करे। समय-समय पर धात्रीयो  को  उचित पोषाहार वितरण करें खाद्य पदार्थ वितरण समयानुसार करें ।सरकार के द्वारा जितनी भी आँगन बाड़ी केंद्र पर वस्तुएं आती हैं समयानुसार लाभार्थियों को मिलती रहती रहे। और  समय-समय पर  सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लोगों के सामने शेयर करती रहे ।इस मौके पर  ग्राम प्रधान नागेंद्र सिंह मौर्य ,आँगन बाड़ी तेतरा देवी,एनपीआरसी ,पापी फुल कुमारी, शिक्षक अभिषेक कुमार ,शिक्षामित्र चंद्रभान, पूर्व प्रधान पति जमालुद्दीन सहित अनेक ग्रामीण   उपस्थित रहे।

सोनभद्र- बुलट सवार को स्कार्पियो ने मारी पीछे से ठोकर, युवक हुआ घायल।

Image
करमा,सोनभद्र(सेराज अहमद ) स्थानीय थाना के बाजार कर्मा नहर पुलिया के पास तेज गति से पीछे से आ रही स्कार्पियो ने बुलट सवार चंद्रेश (30)वर्ष पुत्र बैरागी लाल निवासी ओबरा खैरटिया रामपुर को ठोकर मार दिया।जिससे गिर कर चोटहिल हो गए।चंद्रेश को काफी चोटे आयी हैं।स्थानीय लोगों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।चंद्रेश ने बताया कि मैं मत्स्य पालन विभाग में कार्यरत कर्मचारी हूँ मत्स्य विभाग मिर्जापुर की  सूचना पर  मिर्जापुर जा रहा था, परंतु मिर्जापुर के बजाय अस्पताल पहुंच गया।इधर टक्कर मार कर स्कार्पियो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है।

सोनभद्र:-महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चियों को जन्म,पिता ने कहा- भगवान ने तोहफा दिया

Image
  तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश         8382048247 सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के बगल के पंचशील अस्पताल में महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया जब किसी महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के पंचशील  अस्पताल में महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है. तीनों बच्चियां दो से पांच मिनट के अंतराल पर पैदा हुईं. महिला और उसके तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ हैं. स्वास्थ्य कर्मी और नर्स यह देखकर काफी हैरान है महिला ने दिया एक साथ तीन बच्चियों को जन्म:-डॉक्टर ने कहा है कि जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हैं. तीनों बच्चों का जन्म साधारण प्रक्रिया में हुआ है और ग्रामीण इलाकों में अपनी तरह का यह पहला मामला है, जब किसी महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया.आज इस गांव जश्न का माहौल है और ग्रामीण बच्चों की एक झलक देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. उक्त हॉस्पिटल के डायरेक्टर पवित मौर्या द्वारा यह सूचना दिया गया

सोनभद्र- डीएवी, रिहंदनगर , बीजपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाज सेवी संस्था की ओर से विकास मंगला ने शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार जी को अंगवस्त्र प्रदान कर तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया

Image
-------------------------------------- तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश         8382048247 । इस अवसर पर श्री अनिल त्रिपाठी, नन्दलाल गौड़, संदीप गुप्ता, परशुराम पाल भी उपस्थित थे। सभी ने सामूहिक रूप से सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई तथा शुभकामनाएं प्रदान की। श्री नंदलाल जी ने  कोविड -19 के संकट के दौरान डीएवी विद्यालय के द्वारा किए गए प्रयासों की भूरि -भूरि प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं के द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल सही तरीके से हो, इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान की जरूरत है।इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कृत-संकल्प है।श्री राजकुमार ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यालय परिवार को और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली है। श्री राजकुमार ने सभी सम्मानित समाज सेवियों को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने एन टी पी सी प्रबंधन के सहयोग और प्रोत्साहन की भी सराहना की।श्री र

प्राथमिक शिक्षक संघ उन्नाव ने शिक्षक दिवस पर किया बैठक का आयोजन

Image
 उन्नाव ब्रेकिंग बैठक में समस्त शिक्षकों ने  अपनी उपस्थिति दर्ज कराई   बैठक का आयोजन प्राथमिक संघ  उन्नाव के अध्यक्ष ब्रजेश पांडे के नेतृत्व मे सम्पन हुवा  बैठक का आयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर किया  आगामी 14 सितंबर को सभी ब्लॉक पर प्राथमिक शिक्षक संघ उन्नाव देगा धरना   शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल करो मानदेय बढ़ाया जाए ...ब्रजेश पांडे .. बैठक मे सभी शिक्षकों ने एकता दिखाते हुवी सरकार के खिलाफ भरी हुंकार  बैठक का आयोजन उन्नाव रामपुरी स्थित सभागार मे सम्पन हुवा बैठक मे विनोद कोषाध्यक्ष मीडिया प्रभारी मदन पांडे मौजूद रहें उन्नाव से संवाददाता क्षितिज बाजपेई की रिपोर्ट

राज्य सम्प्पति विभाग के ड्राइवर की हुई मौत परिवार का आरोप विभाग की लापरवाही से हुई मौत

Image
 लखनऊ / अपडेट ड्राइवर अशोक वर्मा की हार्ट अटैक से हुई मौत  *मंत्री सुरेश राणा के आगमन पर जबरन बुलाया गया था ड्यूटी पर* *मंत्री सुरेश राणा की मौजूदगी में बिगड़ी थी तबीयत पर नहीं मिला अस्पताल ले जाने का साधन* बेहोश होने पर अधिकारी की गाड़ी से सिविल अस्पताल ले जाया गया परिजनों का आरोप मेडिकल छुट्टी लेने के बाद भी मंत्री के साथ ड्यूटी पर लगाया गया  मोटर इंचार्ज अमरीश श्रीवास्तव पर लगाये जा रहे है गंभीर आरोप मोटर इंचार्ज ने फोन करके मृतक अशोक वर्मा को दी थी सस्पेंड की धमकी परिवार के लोगो ने विभाग के अधिकारी को घेरा अधिकारी गाड़ी छोड़ कर सिविल अस्पताल से फरार  परिवार के लोग भारी संख्या में मौजू सिविल अस्पताल में परिजनों का हंगामा  मृतक अशोक के ऊपर चार बेटियों की थी जिम्मेदारी पुलिस बल मौक़े पर मौजूद परिजनों को समझाने का कर रही प्रयास परिवार का आरोप पुलिस नहीं कर रही सुनवाई !

उन्नाव- योगी सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं आए दिन कोई ना कोई ताजा मामला सामने आता है

Image
कोविड19 वैक्सीनेशन की कवरेज करने गए पत्रकार को ग्राम प्रधान नीलम सोनी ने मना किया  उन्नाव, पत्रकार को कवरेज करने से ग्राम प्रधान ने रोका आकाश कश्यप पुत्र छेदी लाल कश्यप ग्राम हाजीपुर पोस्ट शंकरपुर सराय जिला उन्नाव थाना कोतवाली गंगाघाट का निवासी है जोकि समय चक्र टाइम्स से सिकंदरपुर सरोसी ब्लाक से ब्लॉक संवाददाता है हाजीपुर प्राथमिक विद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन के टीके लग रहे थे जिसकी कवरेज करने  प्राइमरी विद्यालय गया था वहां पहले से मौजूद ग्राम प्रधान नीलम सोनी पत्नी राम भरोसे सोनार ने उसे कवरेज करने से रोका और फोटो खींचने से भी मना किया ग्राम प्रधान नीलम सोनी ने केंद्र पर टीकाकरण करने वाले अधिकारियों के ऊपर अपना दबाव बनाए हुए थी उनका कहना है जिसने हमें वोट दिया है पहले उसके टीका करण होगा अगर वैक्सीन बचेगी तो औरों को लगाया जाएगा ग्राम प्रधान के हौसले इतने बुलंद हैं कि ब्लॉक संवाददाता आकाश कश्यप को गाली गलौज किया और धक्के मार कर गेट के बाहर कर दिया कहने लगी कि जब तक टीकाकरण हो यहां दिखाई मत देना और अभद्रता पूर्वक व्यवहार भी किया। सभी मीडिया कर्मियों को भी गालियां देते हुवे अपने घर चली ग

सिद्धार्थनगर- डुमरियागंज विधायक द्वारा ग्रामवासियों के9 300 राशन किट बाटा व हाल जाना

Image
  सवांददाता- विपिन श्रीवास्तव, डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर आज।  विधायक डुमरिया गंज श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी द्वारा डुमरियागंज ब्लॉक के परानपुर गांव के लोगों से मिलकर कुशल छेम पूछा और 300 परिवार में राशन किट वितरण किया और और अपने जनप्रतिनिधि के हाथों किट पा कर ग्रामीण बहुत खुश हुए मोदी योगी जी के जिंदाबाद के नारे लगाए। और बोले जब से मोदी जी वा। पूज्य। योगी जी के। नेतृत्व वाली सरकार आई तबसे आम जनमानस खुशहाल है।।।।  विधायक जी माननीय विधायक जी ने कहा विधायक जी ने तब कहा आज से पहले। भी बाढ़ आया था तो सरकारें केवल कोरम पुरा पूरा करती थी परम पूज्य योगी जी योगी जी वाली सरकार जो कि राशन का किट सबको मिल रहा है उसको एक आदमी उठाकर नहीं ले जा सकता है और और पारदर्शिता के लिए ऊपर बोरे में खाद्यान्न सामग्री का नाम एवं विवरण दिया हुआ है इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर पंडित लवकुश ओझा प्रधान संघ अध्यक्ष डुमरियागंज श्री सुनील कुमार पाठक कोतवाल डुमरियागंज श्री शैलेश सिंह जी श्री विश्वामित्र सिंह तिवारी जी एवं राजेश त्रिवेदी जी श्री विवेक सिंह जी ।।। सहित लाभार्थी एवं जनता जनार्दन उपस्थित थी।

शामली- भव्य भजन संध्या बाबा खाटू श्याम जी की श्री दुर्गा शक्ति मंदिर चौधरी चरण सिंह कॉलोनी शामली पर आयोजित

Image
श्री दुर्गा शक्ति मंदिर चौधरी चरण सिंह कॉलोनी शामली द्वारा आयोजित। भव्य बाबा खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। जिसमें भजन गायक नीरज तूफानी ने बाबा का गुणगान करके सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। जिसमें* बाबा तेरा ही सहारा , मोर छड़ी का कमाल बाबा का, भजनों का सभी ने आनंद उठाया। लाल सिंह लचक द्वारा भी सुंदर-सुंदर बाबा के भजनों अमृत वर्षा की। हरीश नामदेव द्वारा भी बाबा का गुणगान किया गया। कार्यक्रम में अपार भीड़ रही। और भंडारे का आयोजन किया गया। महा आरती और प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर नमन अरोरा, अर्पित गोयल, रजत गर्ग, नमन कुच्छल, सूरज वर्मा , सुधीर कुच्छल , विनोद, पप्पू, नमन, हरिओम पंचाल, विनीता, पूनम संजय आदि मौजूद रहे रिपोर्ट: रवि संगल मीडिया तेजस्वी न्यूज़ ब्यूरो चीफ  जिला शामली।

बागपत, शामली अग्रवाल मंडी टटीरी में180स्त्री पुरुषों ने को वैक्सीन से कोरोना वैक्सीनेशन कराया।

Image
   कोरोना से बचाव ,वैक्सीनेशन एवं मास्क , 2 गज की दूरी आवश्यक, दीपक गोयल- जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव एवं वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज के सचिव सुप्रसिद्ध समाजसेवी मंडलीय चेयरमैन लॉयन अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में180स्त्री पुरुषों ने को वैक्सीन से कोरोना वैक्सीनेशन कराया ,वैक्सीनेशन आपके द्वार, कार्यक्रम के अंतर्गत जिला अधिकारी बागपत डॉक्टर राजकमल यादव के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बागपत  की प्रेरणा से एवं डॉक्टर विभाष राजपूत चिकित्सा प्रभारी सीएचसी बागपत के मार्गदर्शन में एवं पीएससी प्रभारी डॉ मुकेश कुमार दीपक के देखरेख में 180 स्त्री पुरुषों को वैक्सीन से वैक्सीनेशन किया गया जिला रेडक्रॉस समिति बागपत के सचिव एवं लायंस क्लब अग्रवाल मंडी के पूर्व रीजन चेयरमैन लॉयन अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन एवं मास्क एवं कोरोना प्रोटोकॉल का   सभी स्त्री-पुरुष  दैनिक जीवन में पालन करें* कार्यक्रम  संयोजक  लॉयन पंकज गुप्ता कोषाध्यक्ष जिला रेडक्रॉस समिति ने बताया लायंस क्लब अग्रवाल मंदिर की ओर से  17 वा सत्र टीकाकरण शिविर

शामली। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज शामली एवं श्री राम लखन सेवा समिति शामली विशेष सहयोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन।

Image
 अखिल भारतीय अग्रवाल समाज शामली एवं श्री राम लखन सेवा समिति शामली एवं विशेष सहयोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामली द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन।  अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड पर शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर संजय अग्रवाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली द्वारा किया गया। और सभी नगर वासियों को क्षेत्रवासियों को वैक्सीन लगवाने के लिए आग्रह किया। जिससे कोरोना से बचाव हो सके। कैंप में 18 प्लस 45 प्लस प्रथम रोज एवं दूसरी डोज भी लगाई गई। 500 वैक्सीन आज यहां पर लगाई गई। सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिन मित्तल, राकेश गर्ग, पंकज गुप्ता, सचिन जैन, प्रमोद ऐरन, कृष्ण कुमार गोयल, संदीप मित्तल, संजय ऐरन, रोबिन गर्ग, अमोल अग्रवाल, पियूष बंसल, अंकित गुप्ता, विवेक बंसल, निर्भय संगल आदि मौजूद रहे रिपोर्ट: रवि संगल मीडिया तेजस्वी न्यूज़ ब्यूरो चीफ  जिला शामली।

शामली। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नाम व्यर्थ, दहेज प्रथा समाप्त नहीं हुई। शादी से पहले दहेज की मांग लड़के परिवार द्वारा। लड़की वालों को मानसिक उत्पीड़न तथा आय की हानी। लड़की को इंसाफ मिले।

Image
प्रार्थी अविशा जैन पुत्री संजय कुमार जैन निवासी 98 अजीत नगर हाथरस की रोकना वैभव जैन पुत्र अजय जैन निवासी 24 तिलक रोड देहरादून से दिनांक 24/7/2021 को सभी घर वालों की उपस्थिति में दोनों पक्षों की मंजूरी से होटल कलीस्ता पटेल नगर देहरादून में रोकना  हुई थी। जबकि रोकना से पहले सारी बातें तय हो गई थी। धीरे-धीरे उनकी मांग बढ़ती चली गई। हमारे द्वारा कई बात बताने पर भी कि हमारी वित्तीय स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है। तब भी लगातार फोन पर दबाव बनाए रखा गया। लड़के की मां संगीता जैन के कहे जाने पर शादी की सभी बुकिंग खरीदारी उनके मांग के अनुसार जितनी हमारी क्षमता थी लगभग 6: 50 लाख खर्च किए जा चुके हैं। दिनांक 29/8/2021 को अजय जैन तथा उनकी पत्नी संगीता जैन हमारे मामा के घर आए। तथा हमें भी हाथरस से बुलाया गया। घर आने पर 3:50 लाख नगदी की मांग की गई थी। मांग पूरी ना करने पर उनके द्वारा रिश्ता तोड़ने की धमकी दी गई। 2 दिन बाद दिनांक 02/09/2021 सुबह 8:30 बजे मामा के घर फोन आया तथा उनके द्वारा कहा गया कि हमारे से आपका कोई रिश्ता नहीं रहा। खत्म हो गया है। जिसका कारण बताया कि हम उनकी मांग पूरी नहीं कर पाये। तथा

शामली संकल्प शिक्षा सेवा उत्थान समिति ट्रस्ट शामली ने शिक्षक दिवस पर सांक्रेटिक स्कूल ऑफ इंडिया सिक्का में स्कूल के सभी शिक्षकों का सम्मान किया।

Image
  संकल्प शिक्षा सेवा उत्थान समिति ट्रस्ट शामली द्वारा आयोजित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर जो शिक्षक दिवस रूप में मनाया जाता है। सांक्रेटिक स्कूल ऑफ इंडिया सिक्का में जाकर सभी शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संरक्षक डॉ विपिन कौशिक, संरक्षक यशपाल पंवार, स्कूल प्रबंधक परमानंद, दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अध्यक्ष सुनील अरोड़ा ने किया। शहर के प्रसिद्ध कवि प्रीतम सिंह प्रीतम,अनिल पोपट द्वारा शिक्षक दिवस पर कविता पाठ किया गया  संस्था के समस्त संरक्षक, पदाधिकारियों, सदस्यों ने गणेश पांडे, सतीश शर्मा, आदेश शर्मा, विनय कुमार, ऋषभ कुमार, सपन चौहान, प्रिंसिपल राजेंद्र पाटील, प्रबंधक परमानंद, दिनेश कुमार, संरक्षक यशपाल पंवार को स्मृति चिन्ह देकर शिक्षक रूम में सम्मानित किया।  डॉ विपिन कौशिक, यशपाल पंवार ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बतलाया। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति रहे। और मैसूर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हुए। इस प्रकार शिक्षक सम्मान में उनका जन्म दिवस भारत में शिक्षक रूप मे

भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारियों के क्रम में सातवीं सवारी (शाही सवारी) सोमवार को निकलने वाली सवारी में भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर चांदी की पालकी में विराजित होकर संपूर्ण राजसी ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

Image
सोमवार को महाकाल की आखिरी सवारी निकाली जाएगी। शाही सवारी के मौके पर पारंपरिक उद्घोषक, तोपची, सलामी गार्ड, घुड़सवार दल, संगीतमय धुन के साथ पुलिस बैंड, पुराने युग का आभास कराती नगाड़ों की थाप, गूंजती शहनाई, पुजारी, पुरोहित गण, अधिकारी गण आदि सवारी के साथ चलेंगे। सवारी मार्ग पर मंदिर समिति के माध्यम से जगह-जगह पर तैयारी के साथ सजावट शुरू कर दी गई है। सवारी मार्ग को आकर्षक बनाने के लिये आधुनिक सजावट के से सुन्दर व भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मंदिर परिसर को भी फूलों के बंदनवार, तोरण से सजाया जा रहा है। बाबा श्री महाकालेश्वर के नगर भ्रमण के दौरान संपूर्ण सवारी मार्ग में फूलों व रंगों से रंगोलियां, जगह-जगह पर आतिशबाजी, रंगबिरंगे ध्वज, छत्रियां आदि से सजाया जा रहा है।

सोनभद्र- विद्युत सब स्टेशन में तोड़फोड़,कर्मचारियों को पीटा

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश           8382048247 विंढमगंज सोनभद्र: थाना क्षेत्र में नवनिर्मित केवाल विद्युत सब स्टेशन से बीते एक पखवारे से लगातार विद्युत की अघोषित कटौती व आंख मिचोली से आजिज होकर बीती रात लगभग सात बजे ग्रमीणों ने सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ धीरेंद्र कुमार, अमजद व लाइनमैन मंदीप कुमार के साथ जमकर तु तु मै मै व हाथापाई की इस दौरान सब स्टेशन में तोड़फोड़ भी हुआ सूचना पर पहुंचे थाना के दरोगा संजय सिंह ने मौके का मुआयना किया तथा कहा कि प्रार्थना पत्र मिलने पर कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी वहीं सेल फोन पर विद्युत विभाग के एसडीओ तीर्थराज कुमार ने कहा कि जो भी ग्रामीण सब स्टेशन में घुसकर दुर्व्यवहार व घटना किए हैं उनके खिलाफ तहरीर दिया जाएगा मौके पर मौजूद संविदा कर्मी संजय कुमार गुप्ता व एसएसओ धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान में केवल विद्युत सब स्टेशन ओवरलोड हो जाने से अक्सर बिजली ट्रिप कर जा रही है जबकि पूर्व में ही केवाल सब स्टेशन में तीन फीडर बनाए गए हैं ओवरलोड से ट्रिप होने के मध्य नजर बीते एक पखवारे से तीनों फिडर पर बारी-बारी से बिजली की

सोनभद्र- अखिल भारतीय बियार समाज के राष्ट्रीय महासचिव ने दर्जा प्राप्त मंत्री अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग,उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा मांग पत्र।

Image
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद ) आज दिनांक 06/09/2021 को लखनऊ मेंअखिल भारतीय बियार समाज के राष्ट्रीय महासचिव एवं अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य  दिनेश बियार के साथ अखिल भारतीय बियार समाज के राष्ट्रीय सचिव एवं भाजपा मीरजापुर जिलामंत्री(किसान मोर्चा)  रामप्रवेश बियार ने लखनऊ कार्यालय पर डा.रामबाबू हरित  अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त मंत्री) तथा  रामनरेश पासवान  उपाध्यक्ष(दर्जा प्राप्त मंत्री)अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग,उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ को राज्य उत्तर प्रदेश में बियार जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने हेतु एक सूत्रीय मांग पत्र सौपा|  मंत्री  ने राष्ट्रीय महासचिव दिनेश बियार के सभी मांगो पर बिचार कर शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिये|

भाजपा किसान मोर्चा की हुई घोषणा, राजेश मिश्रा बने बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष।

Image
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद ) भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष  यादवेंद्र  द्विवेदी ने किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारीयो की घोषणा जारी किया।देर शाम सूची जारी होने के बाद सुबह से  आज बरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा के आवास पर बधाई देने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा।भाजपा के कार्यकर्ताओं ने श्री मिश्र को फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यकताओं ने हमारे पूर्व मंडल अध्यक्ष,  जिलाकार्यसमिति के सदस्य हमलोगों के गार्जियन हैं।यह मृदुभाषी, सरल स्वभाव सभी के दुख सुख में शामिल होने वाले हैं।इसी क्रम मे किसान मोर्चा के जिला मिडिया प्रभारी प्रकाश पाण्डेय को बनाया गया l मिश्रा ने कहा अब भाजपा पार्टी अपने नये आयाम स्थापित  करेगी।इस अवसर पर बरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मिश्र अपने जिलाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी में पद ही माने नहीं रखता, कार्यकर्ता को अपने जिम्मेदारी को समझना चाहिए।हम तो केवल अपने आप को भाजपा का छोटा सा चौकीदार हु।पद  की जिम्मेदारी मील जाने से भाग दौड़ बढ़ गया।उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोगों से आग्रह है कि आप लोग अपने अपने गांवों की बूथों को मजबूत करें।सरकार

शामली- शामली संकल्प शिक्षा सेवा उत्थान समिति ट्रस्ट शामली ने शिक्षक दिवस पर सांक्रेटिक स्कूल ऑफ इंडिया सिक्का में स्कूल के सभी शिक्षकों का सम्मान किया।

Image
संकल्प शिक्षा सेवा उत्थान समिति ट्रस्ट शामली द्वारा आयोजित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर जो शिक्षक दिवस रूप में मनाया जाता है। सांक्रेटिक स्कूल ऑफ इंडिया सिक्का में जाकर सभी शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संरक्षक डॉ विपिन कौशिक, संरक्षक यशपाल पंवार, स्कूल प्रबंधक परमानंद, दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक अध्यक्ष सुनील अरोड़ा ने किया। शहर के प्रसिद्ध कवि प्रीतम सिंह प्रीतम,अनिल पोपट द्वारा शिक्षक दिवस पर कविता पाठ किया गया  संस्था के समस्त संरक्षक, पदाधिकारियों, सदस्यों ने गणेश पांडे, सतीश शर्मा, आदेश शर्मा, विनय कुमार, ऋषभ कुमार, सपन चौहान, प्रिंसिपल राजेंद्र पाटील, प्रबंधक परमानंद, दिनेश कुमार, संरक्षक यशपाल पंवार को स्मृति चिन्ह देकर शिक्षक रूम में सम्मानित किया।  डॉ विपिन कौशिक, यशपाल पंवार ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बतलाया। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति रहे। और मैसूर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हुए। इस प्रकार शिक्षक सम्मान में उनका जन्म दिवस भारत में शिक्षक रूप में

शामली जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने शिक्षक रूप मैं मनाई जयंती डाॅ राधाकृष्णन की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।

Image
  जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो एवं कार्य कर्ताओ द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष  दीपक सैनी की अध्यक्षता मे कांग्रेस कार्यालय पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति, भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद्, महान दार्शनिक, भारतरत्न डॉ  सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिक्षक दिवस के रूप मे बड़े हर्षोल्लास से मनायी ।इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियो द्वारा उनको  शत शत नमन करते हुए विचार व्यक्त किए ।शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री अनुज गौतम, डॉ राजीव कुमार वशिष्ठ जिला प्रवक्ता कांग्रेस ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रख्यात शिक्षा विद महान दार्शनिक के जन्म को देश शिक्षक दिवस के रूप मे मनाते है ।डॉक्टर राधाकृष्णन का जन्म मद्रास के चित्तूर जिले के तिरूतननी ग्राम के एक ब्राह्मण परिवार मे 5 सितम्बर 1888 मे हुआ था ।डॉक्टर राधाकृष्णन समूचे विश्व को एक विद्यालय मानते थे ।उनका मानना था कि शिक्षा के द्वारा ही मानव मस्तिष्क का सदुपयोग किया जा सकता है ।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री दीपक सैनी ने बताया कि भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपत

सिद्धार्थनगर- सफल शिक्षक वही है जो पढ़कर पढ़ाए- रमाकांत द्विवेदी

Image
संवाददाता- राजेश कुमार शास्त्री, सिद्धार्थनगर  जनपद सिद्धार्थनगर के तहसील इटवा कस्बा स्थित माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज में रविवार को पूर्व राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद, भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। जानकारी के अनुसार विद्यालय स्टाफ व बच्चों को कालेज के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने संबोधित किया। उन्होंने सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दिया। प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। शिक्षक दिवस पर उन्होंने विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि सफल अध्यापक वही है, जो पढ़कर पढ़ाए। अध्यापक को चाहिए कि पहले वह विषय का गहन अध्ययन करें फिर उसके बाद बच्चों को पढ़ाएं। उन्होंने छात्रों को पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आगे कहा कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं। गुरु उन्हें ज्ञान रूपी प्रकाश देता है। उनका भविष्य सवांरता है। इसी कड़ी में आगे कालेज के अध्यापक राम शरण ने कहा कि हमारे देश में 1962 से 5 सितंबर को श

सिद्धार्थनगर- हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी संदिग्ध परिथितियों में मिली लटकती हुई अधेड़ व्यक्ति की लाश

Image
संवाददाता- राजेश कुमार शास्त्री,  सिद्धार्थनगर   जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत कपिया नकटी के सीवान मे स्थित बाग के पास बने मुर्गी के फार्म के उत्तरी दीवाल पर एक अधेड व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से लोहे की सीढ़ी पर लटकती हुई लाश पायी गयी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार इटवा थाना  क्षेत्र के ग्राम कपिया नकटी के सीवान में स्थित बाग में बने मुर्गी के फार्म पर एक लगभग 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में लोहे के सीढ़ी से लटकती पायी गयी । यह सीढ़ी मुर्ग़ी फार्म के छत पर जाने के लिए लोहे की अस्थायी रखी हुई रहती थी। रविवार की सुबह उसी सीढ़ी के ऊपरी पायदान पर लाश को लटकते हुए कुछ लोगों ने देखा।  लाश लटकने की सूचना सुन आस पास के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। लोगों ने मृत व्यक्ति की पहचान इलियास उर्फ चिनगुद पुत्र इस्माइल के रूप में किया। मृतक लगभग साठ वर्ष की अवस्था का था। उसके चार बेटे और चार बेटिया हैं। वह ग्राम हिंगुवा के नहर पर अस्थाई मकान बना कर अपने परिवार के साथ रहता था। मेंहनत मजदूरी व मछली पालन

सोनभद्र- काफी गुत्थम गुत्थी के बीच भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने किया कार्यकारिणी घोषित

Image
  सवांददाता- सेराज अहमद, सोनभद्र भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने जारी किया जिला कार्यकारिणी की लिस्ट विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि भाजपा किसान मोर्चा की इस सूची में बड़े चेहरे होने से भाजपा जिला अध्यक्ष अजित चौबे  ने नही दिया सहमति यादवेंद्र दत्त द्विवेदी ने क्षेत्र से अनुमति प्राप्त कर भाजपा किसान मोर्चा कार्यसमिति की लिस्ट किया जारी, गंगाराम वरिष्ठ उपाध्यक्ष व  राजेश मिश्रा बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चन्द्र प्रकाश, मनीषा राय, दिलीप चौबे बने उपाध्यक्ष वही नरसिंह पटेल, अनिल सिंह बने जिला महामंत्री ऐसे जनपद के दिग्गज नेतावो का नाम है सूची में।

हापुड़- पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने किसान महापंचायत को लेकर जनपद का किया भ्रमण

हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर  सवांददाता- अमित शर्मा पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जनपद मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत को लेकर जनपद हापुड़ का भ्रमण किया और सभी थाना प्रभारी निरीक्षक को सतर्क रहने के निर्देश दिए पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया किसान महापंचायत मुज़फ्फरनगर के दृष्टिगत जनपद में निरन्तर भ्रमण कर यातायात/शांति व कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

सोनभद्र- ब्रेकिंग न्यूज घाघर मुख्य नहर में तेंदू पुल के तरफ से बहती हुई आ रही लास को कठपुरवा घाघर नहर के पास गांव के लोगों ने देखा।

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश        8382048247 स्थानीय लोगों ने लग्गी के सहारे बाहर निकाला। लगभग( 30 )वर्ष युवक चारखाने दार लाल कमीज,जीन्स पैट पहना हुआ है। लोगों 112 नम्बर पर काल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंच कर हिन्दुआरी चौकी पर सूचना दी। चौकी पुलिस पहुंच कर युवक को कोतवाली ले गई। कोतवाली क्षेत्र के मुख्य घाघर नहर के  कठपुरवा में बहती लास को बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

सोनभद्र- यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुआ

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश        8382048247 समाजवादी यूथ ब्रिगेड की बैठक में उमड़ा जनसैलाबl बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के लिए युवाओं ने कसी कमर बैठक में दर्जनों युवाओं ने अन्य दल छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया lआज दिनांक 5 सितंबर 2021 को समाजवादी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक जिला पार्टी कार्यालय पर की गई l बैठक की अध्यक्षता समाजवादी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सूरज मिश्रा ने किया l बैठक को संबोधित करते हुए सूरज मिश्रा ने कहा कि नौजवान ही समाजवादी पार्टी का वफादार कार्यकर्ता  होता है l नौजवान ही भविष्य का नेता है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा नौजवानों को सम्मान देने का काम किया है और जब जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तब-तब नौजवानों के लिए समाजवादी पार्टी ऐतिहासिक कार्य करने का काम करती है l इसलिए हम सभी नौजवानों की जिम्मेदारी है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आज से ही कमर कस लें और गांव-गांव जाकर गरीबों आदिवासियों नौजवानों बुजुर्गों माताओं बहनों की समस्याओं को

सोनभद्र- बृजेश सिंह बने ब्लाक अध्यक्ष सचिव बने अख्तर बेग

Image
करमा। (सेराज अहमद ) अखिल भारतीय ग्राम पंचायत सदस्य महासंघ की बैठक ज्ञान भूमि विद्यापीठ धौरहरा कर्मा में रविवार  हुई। इसमें संगठन की मजबूती व संगठन के विस्तार पर चर्चा की गई। इस बैठक में 5 सूत्री मांगों एमएलसी के चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत सदस्यों की तरह ग्राम पंचायत सदस्यों को मत देने का अधिकार, सदस्यों को मानदेय देने, ग्राम पंचायतों में सदस्यों के मान सम्मान का अस्तित्व होने  संबंधी बातों पर विचार किया गया उसके बाद करमा विकास खंड के गठन की प्रक्रिया की गई। इसमें सर्वसम्मति से बृजेश कुमार सिंह को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया इसी क्रम मे पूनम देवी को उपाध्यक्ष,लालबहादुर पटेल,सरोज देवी ,दिनेश तिवारी ,बालेश्वर यादव, पारस नाथ पांडे ,अख्तरवेग,को सचिव बनाया गया ।रमेश विश्वकर्मा  को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता  रामसखी मौर्य, संचालन रविकांत तिवारी व इंद्रजीत शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक रामप्रवेश यादव नेआये हुए सदस्यों का आभार प्रकट किया।

सोनभद्र- राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष कर्मा के द्वारा शिक्षक दिवस पर लोगों को कराया गया भोजन।

Image
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद ) स्थानीय विकास खण्ड के राष्ट्रीय पंचायती राज प्रधान संघ के अध्यक्ष  मुन्ना मौर्य द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रधनों को कराया गया भोजन। अध्यक्ष श्री मौर्य ने बताया कि आज शिक्षक दिवस डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन को मनाने के लिए आज की ही तारीख चूना जिससे गुरुओं का सम्मान बढ़ सके।इस लिए हमने इस लिए आज बैजू बाबा भल दरिया पर बैजू बाबा को अपना गुरु मानते हुए क्षेत्रीय प्रधानों ,प्रतिष्ठित लोगों व ग्रामीणों के साथ मिल कर बाटी चोखा का कार्यक्रम रखा था।जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण, सांसद प्रतिनिधि सौरभ मौर्या, गौरही प्रधान पति कौशल कुमार मौर्य, आमडीह प्रधान प्रतिनिधि मनिष मौर्य के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण पटेल ने कहा कि आज दिन गुरुओं का दिन है।ऐसे दिन पर इस प्रकार के आयोजन यह दर्शाता है कि गुरु सच में एक आईना होता है।हम सभी की जिम्मेदारी है कि हमलोग गुरुओं का आदर करते हुए बतायें गए सच्चाई के मार्ग पर चलें।असहायों की मदद करें।प्रधान संघ के अध्यक्ष मुन्ना मौर्य को बधाई देते हुए कहा कि हमारी जहा भी आप को आव

बेगूसराय के बॉलिया अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी Dr.उत्तम कुमार के अस्थान्तरण होने पर बॉलिया अनुमंडल बार असोसिएशन के द्वारा के द्वारा बिदाई समारोह का आयोजन किया गया ।

Image
युवराज सिंह, ब्यूरो -- चीफ, तेजस्वी न्यूज़ लाइव, बेगूसराय, बिहार 9113492071 / 9939592444  दिनांक 4.9. 2021 को  अनुमंडल बार एसोसिएशन के द्वारा बॉलिया  अनुमंडलाधिकारी डॉ . उत्तम कुमार का पटना नगर- निगम के नगर - आयुक्त के रूप मे  अस्थान्तरण किया  गया है। जिनका बिदाई समारोह की अध्यक्षता श्री  ब्रजकिशोर मेहता ( अधिकबक्ता )  के द्वारा की गई।  जिस मैं श्री रामनगीना सिंह ( महासचिव ) ,  बिजय कुमार चौधरी ( महासचिव ) एडहॉक कमिटी , पूर्ब अध्यक्ष श्री मणिशंकर यादव , बार एसोसिएशन के सभी अधिकबक्तागन महजूद थे ।

शामली- श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा समिति ने भगवान कृष्ण की छठी महोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण की पालकी यात्रा निकाली, और उनका भजनों द्वारा गुणगान किया गया।

Image
श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा समिति शामली द्वारा आयोजित भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से गांधी चौक श्री शिवकुटी मंदिर शामली पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य यजमान मनोज मित्तल संरक्षक श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा समिति शामली, सागर मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से पूजा अर्चना की गई। पंडित संजय शर्मा द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई गई। और पालकी यात्रा का शुभारंभ कुटी मंदिर से सिल्वर बेल्स परिवार से अरुण बंसल द्वारा की गई। पालकी यात्रा नगर के मुख्य मुख्य मार्गो से बैंड बाजे द्वारा निकाली गई। विशेष आकर्षण भगवान की दिव्या झांकी पालकी में बनी हुई थी। नगर में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। और सभी ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए। वृंदावन से आए भक्तों द्वारा भगवान के दिव्य भजनों पर नृत्य किया गया  शाम को भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव के अवसर पर भजनों का आयोजन किया गया। जिसमें कांधला मंडली, शामली मंडली से श्याम सिंघल, बैजू बावरा, निशांत पाठक आदि कलाकारों द्वारा गुणगान किया गया। भजन को सुनकर भक्तजन झूम झूम कर नाचने लगे। महा आरती और प्रसाद का वितरण किया गया