Posts

Showing posts from May, 2021

सहारनपुर- अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब थानों के औचक निरीक्षण पर भी

Image
  👉पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई👈 मास्क ना लगाने वाले 354 लोगों पर पुलिस  कार्रवाई कर,वसूला 84,950 रूपये का सम्मन शुल्क            ✍️ कमल कश्यप ✍️                     सहारनपुर- मास्क चैकिंग अभियान में पुलिस को कड़े निर्देश के साथ-साथ अब अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर जनपद स्तर के थानो के औचक निरीक्षण पर भी है।वैसे भी मास्क चैकिंग अभियान मे पुलिस अपना काम कर रही है।कही से कहीं तक भी बिना मास्क वाले तथा अनावश्यक रूप से सड़कों पर सेर सपाटा करने वाले लोगों को नहीं छोड़ा जा रहा है।पुलिस 27 तथा 28‌ मई को 84,950 लोगों पर अपनी कार्रवाई को अंजाम दे चुकि है।जबकि एसएसपी सहारनपुर पहले ही जनपद के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दे चुके हैं,कि मास्क चैकिंग अभियान तेजी के साथ चलाये,तथा अपराधियों पर भी अपना शिकंजा कसे।यह पुलिस की सख्ती का ही कारण है,जो जनपद सहारनपुर मे कोरोना मरीजों की संख्या एक दम धड़ाम हो चुकी है।बता दें,कि वैश्विक महामारी का दौर चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक-नगर के सख्त निर्देश पर इस समय पुलिस ने मास्क चैकिंग अभियान तेज गति के साथ चला

लखनऊ : ग्राम प्रधानों से संवाद में बोले सीएम योगी अलर्ट मोड में रहें सभी लोग तभी होंगे कोरोना मुक्त

Image
  सवांददाता- अनूप कुमार मिश्रा,  लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी ने 28 मई को प्रधानों से ऑनलाइन संवाद में आने वाली बरसात को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा, उन्होंने कहा कि इस दौरान डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया आदि बीमारियां आती हैं।  मुख्यमंत्री के इस संवाद कार्यक्रम में 58176 ग्राम प्रधान शामिल हुये, इस दौरान उन्होंने गांव के विकास को लेकर बजट के सही प्रयोग की बात कही, ये पूरा कार्यक्रम वर्चुअल आयोजित किया गया, सीएम ने कहा कि ग्राम प्रधान अलर्ट मोड पर हों और प्रत्येक प्रधानों में कोरोना मुक्त गांव बनने की होड़ होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, हमने एक सर्वे कराया था जिसमें 32 फीसदी गांवों में संक्रमण पाया गया और 68 फीसदी गांव ऐसे हैं जिन्होंने अपनी जागरुकता के चलते संक्रमण को दूर किया। योगी ने प्रधानो से कहा कि बहुत जगहों पर अभी भी मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इसलिए गाँव के "प्रधान की जिम्मदारी है कि अपने अपने ग्राम सभा मे लोगों को जागरूक बनाये और भीड़-भाड़ न होने दे और बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को जिनमें बुखार, खांसी हो उन्हें अतिशिघ्र मेडिसिन किट उपलब्ध कराए।"

सोनभद्र- बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका पर कार्यशाला एवं महर्षि नारद मुनि जयंती पखवारा दिवस पर गोष्ठी का आयोजन

Image
सवांददाता- रवि सिंह, दुद्धि / सोनभद्र   प्रमाणिकता के साथ अपने लेखन का करें प्रयोग (जगत नारायण विश्वकर्मा)   (दुद्धी /सोनभद्र )दुद्धी मुंसिफ कोर्ट परिसर स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद पुस्तकालय भवन में आज दिन शनिवार समय दोपहर 2:00 बजे से " बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका " विषय पर पत्रकारों का कार्यशाला व सृष्टि के प्रथम संदेशवाहक प्रतिनिधि / अर्थात पत्रकार स्वरूप महर्षि नारद मुनी  जयंती पखवारा दिवस गोष्ठी का आयोजन कोविड-19 नियमों के अंतर्गत सोशल डिस्टेंस के साथ स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता में  आयोजित कार्यशाला एवं गोष्टी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि जी उपस्थित रहे उन्होंने ने कहा कि पत्रकार समाज का प्रहरी है जो अपने लेखन के माध्यम से समस्याओं से रूबरू कराता है ऐसे पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों के बीच में विचारों को साझा करना गर्व की बात है,  परंतु समस्या लेखन द्वारा बताना ही उचित नहीं,  उस समस्या के निराकरण का रास्ता भी पत्रकारों को बताना चाहिए,  जिससे समाधान हो सके, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रमुख व

वाराणसी पुलिस ने मामी के तहरीर पे बलात्कारी भांजे को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
 ** करमा निवासी भांजे ने अपने दोस्त के साथ मि‍लकर किया मामी के साथ रेप आरोपी को वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार रिजल्ट लेने आया भांजे ने अपनी ही मामी के साथ दुष्कर्म कर मोबाइल मे वीडियो बनाया तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय (राबर्टसगंज) सोनभद्र, उत्तर प्रदेश  8382048247 सोनभद्र ब्यूरो:-वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर बार-बार करता रहा रेप वाराणसी शिवपुर की रहने वाली विवाहित पीड़िता का आरोप है कि सोनभद्र जिले के करमा थाना के पांडेय पोखर गांव निवासी उसके ननदोइ ने उसकी नौकरी लगवाने की बात कही थी नवंबर 2020 मे ननदोई ने उसके पास अपने बेटे को भेज कर कहा कि अपनी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की रिजल्ट दे दो उसी के बहाने आये करमा निवासी भांजे ने उसके साथ बलात्कार कर वीडियो बनाया भांजे ने उसे सोनभद्र के सुकृत के मकान मे बुला कर भांजे व उसके तीन दोस्तो ने सामूहिक बलात्कार किया वाराणसी शिवपुर पुलिस ने मामी की तहरीर पे भांजे को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

सहारनपुर- अलीगढ़ शराब कांड को लेकर एसएसपी सहारनपुर एक्शन में

Image
  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर जनपद भर के थाना प्रभारियों ने चलाया शराब के ठेकों पर चैकिंग अभियान थाना नानोता प्रभारी सोबीर नागर ने पकड़ी शराब की भट्टी,500 लीटर लहन नष्ट,200 लीटर कच्ची शराब जप्त सहारनपुर- अभी हाल ही में अलीगढ़ में हुए शराब कांड को लेकर आज सुबह से ही जनपद स्तर के समस्त थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों द्वारा शराब के ठेकों का चैकिंग अभियान चलाया।नगर कोतवाल पंकज पंत से लेकर थाना मण्डी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने पुलिस बल के साथ आज शराब की दुकानों में रखी शराब की बोतलों पर लगे रेपर पर प्रिंट रेट की बारिकी से जांच की।ओर यही नही पुलिस ने शराब की दुकानों की जांच के बाद वहां सक्रिय सेल्समैनों से भी काफी देर तक पुछताछ की।जबकि इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा के समस्त थाना प्रभारियों को सख्त आदेश है,कि शराब माफियाओं को कहीं से कहीं तक भी ना छोड़ा जाये।इधर थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार सिंह,थाना जनकपुरी प्रभारी अवनीश गौतम,थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिंह,थाना देहात कोतवाली प्रभारी उमेश रोरिया,थाना गागलहेडी प्रभारी सतेन्द्र सिंह,थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सि

सोनभद्र- एक्शन एड द्वारा गरीबो को दिया गया ड्राई राशन कीट

Image
 सवांददाता- कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के रामलीला मैदान में  एक्शन एड एसोसिएशन द्वारा ड्राइ राशन का वितरण किया गया  एक्शन एड द्वारा संचालित नई पहल परियोजना की जिला समन्वयक निशा कुरैशी द्वारा बताया गया हम अलग अलग गांव मोहले के गरीब असहाय कमजोर लोगो को राशन दे रहे हैं जिसमें पूरब महाल, निराला नगर, धर्मदासपुर ,दीप नगर, नई बस्ती ,ग्राम सभा कमहारी  के लोगो को  वितरण किया  जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दैनीय थी जिन्होंने इस महामारी में अपने घर के कमाने वाले सदस्य को खो दिया य जो होम आइसोलेशन में है जिनकी नौकरी छुट गई हो साथ ही जो  गरीब , मजदूर,विधवा , एकल महिला, बुजुर्ग, रिक्शा चालक, मोची आदि ऐसे अलग  अलग  ब्लॉकों के 75 परिवारों को चिन्हित कर उन्हें ड्राई राशन वितरण किया जाना है  जिसमें से आज 25 लोगो को राशन वितरण किया।        जिसमे   5 किलो चावल,5 किलो आटा, 1 किलो अरहर दाल,1 किलो चीनी,1 लीटर तेल,1 किलो  नामक 4 लाइफबॉय साबुन,4रिन साबुन ,मिल्क पाउडर, हल्दी पाउडर, मर्चा पाउडर, धनिया पाउडर, साबुन,सेनिटाइजर ,मास्क ,सेनिटरी पैड आदि दिया गया  इस कार्य में नई पहल के वोलेंटियर्स भी शामिल मो

सोनभद्र- मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद के भाजपा कार्यकर्तावो ने किया रक्त दान

Image
  सवांददाता- कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में केन्द्र की सरकार के 7 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर संगठन ने कोरोना संक्रमण काल को ध्यान में रखते हुए ‘‘सेवा ही संगठन’’ के संकल्प को पूरा करने हेतु पूरे प्रदेश में सेनेटाइजर मास्क,राशन आॅक्सीमीटर के साथ अन्य के साथ अन्य जरुरी वस्तुओं के साथ दवा का व्यापक पैमाने पर वितरण विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया । उसी क्रम में जनपद सोनभद्र में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे के नेतृत्व में ब्लॅड बैंक राबर्ट्सगंज पर आज दिनांक 29 मई 2021 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी व समस्त मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने बड़ चढ़कर भाग लिया और 100 यूनिट ब्लॅड डोनेट किया गया। शिविर का शुभारंम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे, घोरावल विधायक डाॅ0 अनिल कुमार मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष ई0 रमेश पटेल, सीएमएस डाॅ0 क्रान्तिकुमार ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चैबे ने कहा कि भाजपा संगठन सदैव सेवा कार्यो में लगा रहने

सोनभद्र- वैक्सीनेशन कराने के लिए करमा थाना प्रभारी ने किया जागरूक

Image
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद ) करमा थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आज शुक्रवार को केकराही बाजार में कोविड 19 के वैक्सीन को ज्यादा से ज्यादा लगवाने के लिए एक अनूठी पहल की। थाना प्रभारी ने  वैक्सीन लगवाने के लिए सभी  को प्रेरित करते हुए  मास्क, सेटाइजर व साबुन वितरित किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लगवाने के लिए यहअभियान अनवरत  चलाया जाएगा। कोविड वैक्सीन को लेकर ग्रामीणों में कुछ भ्रांतियां उत्पन्न हो गयी है जिससे लोग वैक्सीन लगवाने में हिचक रहे है। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगो को बताया कि आप सभी लोग अपने अपने आस पास के लोगो से मिलकर उनकी भ्रांतियों को दूर करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करे।  देश मे लगाया जा रहा वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित व लाभप्रद है। वैक्सीन लगवाने से काफी हद तक लोग कोरोना से सुरक्षित हो जाएंगे। लेकिन वैक्सीन लगवाने के बाद भी 2 गज की दूरी बनाना व मास्क लगाना न भूलें ।  वैक्सीन की दोनो खुराक लगवाने के बाद अगर कोरोना होता भी है तो वह खतरनाक स्थिति में नही जा पाएगा।  आप सभी ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन करवाएं व अपने को सुर

सोनभद्र- कीचड़ युक्त सड़क से राहगीरों को दिक्कत, ढुटेर छावनी के लोगों ने की पक्की सड़क बनवाने की मांग

Image
सवांददाता- सेराज अहमद, सोनभद्र सोनभद्र/शाहगंज   घोरावल ब्लाक के ग्राम पंचायत ढुटेर के छावनी बस्ती में जाने वाली कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाने से  ग्रामीणों को आवागमन मैं अत्यधिक दिक्कतें उठानी पर रही हैं ,  बताया जाता है कि रावट्सगंज- घोरावल मुख्य मार्ग स्थित रामलीला मैदान के पास से छावनी बस्ती में जाने वाली करीब 1 किमी उक्त कच्ची सड़क  पर केवल हल्का सोलिंग डालकर छोड़ दिया गया है जरा सा पानी बरसने पर कीचड़ फैल जाता है जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है इस सड़क को पक्की बनवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक तथा जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही धरातल पर नजर नहीं आ रही हैं उक्त रास्ते पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय भी स्थित है  बरसात के दिनों में बच्चों को भी स्कूल आने जाने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसी दशा में बस्ती के रहवासी शम्भू चौहान, महेंद्र चौहान, कमलेश चौहान, दुखहरन, सागर, रामविलास, सुजीत, बुल्लू , उमेश, धनंजय आदि ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन से उक्त कच्ची सड़क को यथाशीघ्र पक्की करवाए जाने की मांग की है

सहारनपुर- जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने किया दवाइयों की थोक दुकानों का निरीक्षण

Image
  सवांददाता- सुरेंद्र चौहान, सहारनपुर सहारनपुर,28 मई, जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत एवं दवाओं की काली बाजारी रोकने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत किशनपुरा में थोक दवा व्यवसाईयों व मेडिकल की दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा सम्बंधित को उचित दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, सीओ सिटी प्रथम चंद्र प्रकाश शर्मा, नगर कोतवाल पंकज पंत मौजूद रहे।

सहारनपुर - विद्या देवी ने ग्राम प्रधान बनते ही सेनिटाइजेशन व निगरानी समिति सहित अन्य कार्य किये शुरू

Image
सवांददाता- मोहित जसवाल, सहारनपुर प्रधान पति पृथ्वी सिंह ने स्वयं के खर्चो पर गांव में काम कराना किया शुरू, आज बिजली पोल पर लगी खराब स्ट्रीट लाइटे करायी गयी सही...गांव में कोरोना व वेक्सीनेशन के प्रति लोगों को घर घर जाकर कर रहे जागरूक.... सहारनपुर:-* विकास खण्ड पूवारका की ग्राम पंचायत जमालपुर की नवनिर्वाचित प्रधान विद्या देवी द्वारा जीत के बाद से ही अपने निजी कोष से गांव को सेनेटाइज करा दिया है, जिस प्रकार गांव वालों ने उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया उसी प्रकार से उनकी उम्मीदों पर खरा उतरकर गाँव में 6 घण्टे सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया, जहां अभी नए प्रधान जीत का जश्न मनाने में व्यस्त हैं वही विद्या देवी ने अपने खर्चे से टैंकर से सेनेटाइजर गाँव की गलियों और मौहल्लों में छिड़कवाया, कोरोना महामारी और वायरल बुखार के प्रकोप को कम करने के लिए नवनिर्वाचित प्रधान ने अपने हाथों से नालियों सड़कों को सेनेटाइज करके शुरुआत की, प्रधान पति पृथ्वी सिंह ने गाँव वालों को आश्वासन दिया कि जीतने के तुरंत बाद काम शुरू करा दिया गया है, अपने वादे के मद्देनजर स्वयं के खर्चों पर काम शुरू करा दिया  गया है,  नव

तेजस्वी संगठन द्वारा मनाया गया बुद्ध पूर्णिमा की गई वर्चुअल संगोष्ठी व संस्थापक द्वारा दी गई संगठन की जानकारी

Image
  सवांददाता- राकेश पाण्डेय, सोनभद्र तेजस्वी संगठन एक समाजसेवी संगठन है जिसका उद्देश्य है समाजसेवा तेजस्वी संगठन के संस्थापक ई. प्रकाश पाण्डेय जी ने बुद्ध पूर्णिमा के शुभावसर पर वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन कर   तेजस्वी संगठन के सभी संस्थापक सदस्यों के साथ बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध के बिचारो के बारे में बताते हुये बुद्ध जी के नमन किया गया। इस मौके पर श्री पाण्डेय जी ने तेजस्वी संगठन के उद्देश्य व विस्तार पर चर्चा करते हुये बताया कि तेजस्वी संगठन मि स्थापना 2012 में समाज कल्याण हेतु की गई थी तब से अनवरत संगठन समाज सेवा का कार्य निरंतर करता चला आ रहा है। सर्वप्रथम 2012 में तेजस्वी युवा समिति के माध्यम से युवावों का समूह बना कर ग्राम व क्षेत्र की समस्यावो जैसे रोड व नाली के मरम्मत हेतु प्रयास करना, सफाई अभियान चलना, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, नशामुक्ति अभियान, इत्यादि सामाजिक कार्यो को करते हुये संगठन का विस्तार आसपास के कई जनपदों में किया गया। 2014 में तेजस्वी खेल प्रतियोगिता का गठन कर तेजस्वी खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाना व जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं कराई गई संगठन के द्वारा, 2019 में त

सोनभद्र- पापी न्याय पंचायत के दो ग्राम पंचायतों में नहीं हुआ समितियों का गठन

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय (राबर्टसगंज) सोनभद्र, उत्तर प्रदेश 8382048247  करमा ब्लाक के न्याय पंचायत पापी की पहली बैठक में जीत हासिल करने के बाद भी दो असंगठित ग्रामपंचायतो में न प्रधान का सपथ ग्रहण हुआ, न ही ग्राम पंचायतों में पहली बैठक ही हो सकी। जिसमें  गौरी, व केकराही सामिल है। पापी न्याय पंचायत के  एलाही ग्राम प्रधान अनिल यादव व पापी के प्रधान नागेंद्र मौर्य की अध्यक्षता में पहली बैठक ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल सिंह के उपस्थित में की गई। जिसमें नियोजन एवम् विकास समिति व शिक्षा समिति , व प्रशासनिक समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधान को बनाया गया। एलाही के अन्य समितियों के चयन होने की जानकारी नहीं दी गईहै।पापी में निर्वाण समिति का अध्यक्ष सत्यदेव मौर्य, स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष बन्स नारायण, जल प्रबंधन समिति का अध्यक्ष राजेंद्र को बनाया गया है।

सोनभद्र- जगह के अभाव में खरीद धीमी 10 दिन से नही हो रही डिलेवरी किसानों में आक्रोश

Image
  सवांददाता- कमलेश पाण्डेय (राबर्टसगंज) सोनभद्र, उत्तर प्रदेश 8382048247 स्थानीय किसान सेवा सहकारी संघ पर हो रहे गेहूं क्रय  में जगह के अभाव में खरीद धीमी हो गई है ।खरीदे गए गेहूं की डिलीवरी विगत 10 दिनों से बंद है। जानकारी के अनुसार किसान सेवा सहकारी संघ पर हो रहे गेहूं की खरीद बीते दिनों बुधवार तक 163 किसानों का 7471 कुंटल गेहूं की खरीद हो चुकी है। जबकि डिलीवरी मात्र 5000 कुंतल ही है केंद्र पर 2471 कुंटल गेहूं रखा है जिससे गेहूं रखने का जगह अब शेष है । इस बेमौसम हो रही बारिश से केंद्र पर रखें कुछ किसानों के गेहूं पानी से भीग भी  रहे हैं। जिससे नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है जिस किसानों का गेहूं ट्रैक्टर पर रखा है वह तो कुछ अभी तक राहत में है लेकिन जिन किसानों का गेहूं केंद्र पर जमीन पर रखा है उनको पानी लगने से खराब होने संभावना है । इधर गेहूं भी धीमी गति से खरीदा जा रहा है केंद्र प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डिलीवरी विगत 10 दिनों से नहीं हो रही है ।जिससे केंद्र पर खरीद के लिए अब जगह नहीं है एक या दो ही किसानों की खरीद एक दिन में की जा रही है  जबकि अधिकारियों को इसकी जा

मिर्जापुर- घन्टाघर में नीम का पेड़ गिरने आवागमन बाधित

Image
सवांददाता- गौरव तिवारी, मिर्जापुर मिर्जापुर शहर कोतवाली  क्षेत्र के घन्टाघर के पास नीम का पेड़ गिरने से आवागमन व विद्युत बंद हो गया इसकी जानकारी पर शहर कोतवाली पुलिस राहत कार्य में मौके पर पहुंच कर जुट गई

मीरजापुर- पुल टूटने की घटना निराधार परियोजना निदेशक

Image
  सवांददाता- गौरव तिवारी, मीरजापुर मीरजापुर पुल टूटने की घटना निराधार व अफवाह है उक्त जानकारी परियोजना निदेशक ने दिया है उन्होंने बताया कि लालगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 7 के लालगंज हनुमना खंड के  चार लेन चौड़ीकरण निर्माणाधीन कार्य बेलन नदी पर स्थित ब्रिज पर गैर विनाशकारी परीक्षण व लोड परीक्षण का कार्य किया जा रहा है। विनाशकारी परीक्षण करने के बाद 2 दिनों के लिए यातायात नए बृज से की जाने के लिए इसलिए खोला गया था कि पुराने बीच के कुछ स्थानों में हो रहे गड्ढों को गड्ढा व पैच  मरम्मत का कार्य किया जा सके पुराने ब्रिज को गड्ढा मुक्त व पैच मरम्मत कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं आज बृहस्पतिवार  से नए ब्रिज का यातायात आवागमन को बंद कर दिया गया है । डिस्ट्रक्टिव टेस्टिंग किए जाने के लिए संरचना को तोड़ा जाता है एवं टेस्टिंग होने के बाद पुनः उसे निर्माण कार्य कर रहे कार्यदाई संस्था द्वारा किसी अतिरिक्त खर्च के बिना बनाया जाता है साथ में यह भी अवगत कराना है कि पब्लिक में ब्रिज टूटने के संबंध में जो अफवाह है वह निराधार है टेस्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण होने के एक माह बाद यातायात को आवागमन हेतु बृ

मीरजापुर- सालो से विवाद में जीजा ने जहर खाकर जान दी पुलिस में मामला दर्ज

Image
  सवांददाता- गौरव तिवारी, मीरजापुर  मीरजापुर पड़री थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा जहर खाकर जान दे दी प्राप्त जानकारी के अनुसार कल बृहस्पतिवार को थाना पड़री पर मृतक के भाई  सुभाष  कुमार साहनी पुत्र स्व0 राजनाथ साहनी निवासी ग्राम सरैया (कमरघटा) थाना पड़री  ने तहरीर दिया कि उसके भाई पैंतीस वर्षीय सुरेश कुमार  का पत्नी के साथ आपसी  विवाद हुआ था जिसमें, बुधवार की भोर में सुरेश के ससुराल के विकाश व आशीष पुत्र बालक उर्फ दशरथ निवासी प्रेमापुर थाना चुनार आया था किसी बात को लेकर सुरेश से गालीगलौच व हाथापाई किये जिससे आपमान से क्षुब्ध होकर सुरेश ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसे उपचार हेतु कैलहट ले जाते समय रात करीब 08.00 बजे मृत्यु हो गयी, इस संबंध में थाना पड़री में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई

सोनभद्र- राम गोपाल पाठक ने लिया शपथ ग्रहण,

Image
सवांददाता- राजेंद्र पाठक, घोरावल घोरावल ब्लाक स्थित  भरौली ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान राम गोपाल पाठक ने आज वर्चुअल शपथ ग्रहण किया , बताते चलें कि आज घोरावल ब्लाक के क‌ई ग्राम सभा में शपथ ग्रहण कराया गया, ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी  द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया, शपथ ग्रहण के पश्चात नव निर्वाचित प्रधान पाठक जी ने कहा कि गांव का सर्वांगीण विकास करना मेरी प्राथमिकता है तथा मौके पर उपस्थित लोगों को मास्क वितरण कर कोरोना महामारी से बचाव करें तथा मास्क लगाकर दूरी बनाकर रहे व सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करें।इस अवसर पर राजेंद्र कुमार पाठक  पूर्व प्रधान जंगली पटेल चन्द्र प्रकाश शर्मा परमेश्वर प्रजापति राजेंद्र यादव फूल सिंह सदानंद शिवमूरत आदि उपस्थित रहे।

सोनभद्र- घोरावल नगर में चला गाड़ियों का चालान अभियान

Image
 घोरावल। घोरावल नगर में सोमवार शाम स्थानीय पुलिस ने 10 बाइकों का ई चालान किया,वहीं नगर में बाइक सवार मास्क न लगाने वाले 4 लोगों से 4 हजार रुपये जुर्माना वसूला। घोरावल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर अभियान के तहत वाहनों की जांच की गई। अपूर्ण कागजातों व कोविड-19 में मास्क तथा हेलमेट का प्रयोग न करते हुए फर्राटा भर कर दो पहिया वाहन चलाने वालों की जांच की गई। जिसमें यातायात नियमों के अनुरूप हेलमेट का प्रयोग न करने तथा आवश्यक कागजों की गैर मौजूदगी में 10 बाइको का ईचालान किया गया।वहीं नगर में मास्क न लगाने पर 4 लोगों से चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

उन्नाव- कड़ी धूप में हम सब की हिफाजत करने करने वाली खाकी वर्दी को लोग अक्सर गाली देते हैं पर उनके सराहनीय कार्य को लोग अनदेखा कर देते हैं

Image
  सवांददाता-  क्षितीश बाजपेई , उन्नाव ताजा मामला उन्नाव जिले के लोक नगर का है ऐसे पुलिस वालों को दिल से सलूट करते हैं जहां करो ना जैसी महामारी मैं लोग अपनों का साथ छोड़ रहे हैं वही एक पक्षी को सहारा देने के लिए सदर चौकी इंचार्ज जी आगे आए मामला लोक नगर क्रॉसिंग का है क्रॉसिंग के पास सुरक्षित ट्रांसफार्मर की करंट की चपेट में आकर राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई  पास में खड़े सदर चौकी इंचार्ज केएन पांडे जी  दौड़ कर भागे और राष्ट्रीय पक्षी मोर के पास पहुंच गए उसे मरा हुआ देख उनसे रहा नहीं गया उन्होंने तत्काल राष्ट्रीय झंडा मंगवाया और  मोर को तिरंगे में लपेटकर अंतिम संस्कार किया

राजस्थान- अलावड़ा गुरुद्वारे में मरीजों के लिए फ्री दवाखाना कैंप का आयोजन।

Image
    सवांददाता-  रमेश प्रजापत अलावडा तहसील रामगढ़ जिला अलवर अलावड़ा। सिख संगत व गुरुद्वारा फुलबारी सेवा टेस्ट के सहयोग से सोमवार को अलावड़ा गुरुद्वारे में दवाखाने कैंप का आयोजन किया गया।अलावड़ा गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान गुरनाम सिंह गामी जी ने बताया कि देश भर में जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देशभर से लेकर गांव गांव कोहराम मचा जाने से हर दिन में हजारों की संख्या में लोगों  संक्रमण होने से उनकी मौत हो जाती है।इस महामारी की रोकथाम के लिए वहीं सरकार के अलावा कस्बा अलावड़ा गुरुद्वारे में भी सिख संगत व फुलबारी सेवा टेस्ट के सहयोग  से दवाइयों का वितरण किया गया आस पास गांवों के सैकड़ों लोगों ने दवाखाने का लाभ उठाया। बताया कि  गुरुद्वारे में डॉक्टरों द्वारा मरीजों के ऑक्सीजन लेवल चैक ओर बुख़ार खांसी की दवाई फ़्री मे दी गई । जिससे कोविड-19 महामारी फैलने से लोग काफी परेशान हैं। गरीबों को पैसों के अभाव में दवाएँ नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में लोगों की दु:खों को देखते हुए अलावड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा गरीबों के दवा के लिय  फ्री दवाखाना कैंप लगाने का फैसला लिया गया। गुरनाम सिंह ने कहा

मीरजापुर- पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रमंडगंज के चौकी इंचार्ज व दो कांस्टेबल सहित तीन को लाइन हाजिर किया गया

Image
सवांददाता-  गौरव तिवारी / अभिषेक मिश्रा, मीरजापुर मीरजापुर पुलिस प्रशासन द्वारा कल रविवार को ड्रमंड गंज के चौकी इंचार्ज व दो कांस्टेबल सहित तीन को लाइन हाजिर कर दिया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार हलिया थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक योगेन्द्र पाण्डेय चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज  से पुलिस लाइन व हेड कांस्टेबल अजय कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार यादव को पुलिस लाइन  हाजिर किया गया

मीरजापुर- अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Image
सवांददाता- गौरव तिवारी / अभिषेक मिश्रा, मीरजापुर मीरजापुर  कोतवाली शहर की पुलिस द्वारा 45 शीशी अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा  मादक पदार्थो के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान में रविवार को उप निरीक्षक सुखबीर सिंह चौकी प्रभारी फतहां थाना कोतवाली शहर व उनके सहयोगी कांस्टेबल जितेन्द्र प्रकाश गश्त/चेकिंग में  थे कि जरिये मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम सारीपुर चौराहा के पास से लगभग पौने दस बजे आरोपी जीतलाल पुत्र राघोपाल निवासी उचडीहा थाना मेजा  प्रयागराज को एक झोले में रखी 45 शीशी ( प्रत्येक 200 एम0एल0) अवैध देशी शराब ब्लू लाइम के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबध में थाना कोतवाली शहर पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेजा गया।

मीरजापुर- अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को बरामद करने में सफलता

Image
सवांददाता- गौरब तिवारी / अभिषेक मिश्रा , मीरजापुर मीरजापुर थाना चील्ह पुलिस द्वारा अभियोग से संबंधित अपह्ता को बरामद करने में सफलता प्राप्त किया गया। पुलिस के अनुसार बीते शनिवार को थाना चील्ह क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के संबंध में नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना व अपहृता की बरामदगी  के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते उप  निरीक्षक अशोक कुमार सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज  द्वारा जरिये मुखबिर खास सूचना पर मुकदमा उपरोक्त की अपहृता को आज रविवार को  दिन में दस बजकर पचास मिनट पर  चील्ह तिराहा के पास से बरामद कर,आवश्यक कार्यवाही की गई।

सहारनपुर- थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़े 6 कुख्यात नशा कारोबारी

Image
शराब का जखीरा शराब बनाने के उपकरण,स्मैक तथा दो मोटर साइकिले हुई बरामद सहारनपुर- थाना गंगोह प्रभारीभानुप्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस ने आज दो बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए छह कुख्यात नशा कारोबारियों को पकड़ा। जिनमे तीन को अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरणों एवम एक मोटर साईकिल सहित किया गिरफ्तार।इतना ही नहीं गंगोह पुलिस ने ही तीन ओर नशा कारोबारियों को स्मैक सहित पकड़ा,जिनके पास से पहले से ही सीज बाईक हुई बरामद।आपको बता दें,कि गंगोह पुलिस टीम ने यहां बाबा मंशाराम की समाधी के पास से तीन शराब माफियाओं सुमित पुत्र सुरेश,संदीप पुत्र ब्रह्मपाल,तथा अमित पुत्र रघुवीर तीनों ही निवासी ग्राम मोहंडा को 20 लीटर कच्ची शराब खाम तथा शराब बनाने के उपकरणों एक छोटा गैस सिलेंडर,एक चूल्हा,लोहे का ड्रम,पतीली,भगौना तथा  एक बाईक एच,एफ,-डीलक्स जिसका नम्बर यूं,पी,-11 बी,डब्लू 3458 सहित किया गिरफ्तार।इसके अलावा थाना गंगोह पुलिस ने ही सागर पुत्र मामचंद-गुलशन पुत्र रणधीर दोनों ही निवासी ग्राम राजपुर तथा खुरशेद पुत्र इलियास निवासी ग्राम आलमपुर को 20 ग्राम स्मैक तथा सी्ज शुदा बाईक सहित गिरफ्तार करने में स

सोनभद्र- जिलाध्यक्ष अरुण चौबे ने कहा कि कोरोना योद्धा घोषित किया जाय और मुख्यमंत्री के द्वारा 25% प्रोत्साहन राशि एनएचएम कर्मियों को दिया जाय।

Image
सवांददाता- कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र उत्तर प्रदेश 8382048247 सोनभद्र :-जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी 13वां दिन काला फीता बांधकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया मुख्यमंत्री के द्वारा 25% प्रोत्साहन राशि एनएचएम कर्मियों को नहीं मिल रहा है जिसके लिए हम मांग करते हैं कि हम पिछले वर्ष से ही लगातार शत-प्रतिशत कार्य लिया जा रहा है और साथ में सरकार हमें भी करो ना योद्धा घोषित करे अन्य राज्यों में उत्तराखंड ,मध्य प्रदेश ,हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान प्रदेश की सरकारों ने स्वास्थ्य विभाग को  कोरोना योद्धा घोषित कर रखा है सभी NHM कर्मचारियों को 2 माह का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दिया है।उशी प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार हम समस्त NHM कर्मी को कोरणा योद्धा  घोषित करते हुए मानदेय के अतिरिक्त 2 माह का मानदेय  हम चाहते हैं कि हमें भी प्रोत्साहन राशि मिलेगी यदि सरकार 25 मई तक हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम लोग पूरे प्रदेश में अनिश्चितकालीन के लिए धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हैं इसकी सारी जिम्मेदारी हमारे उच्च अधिकारी स्वास्थ्य मंत्री व की होगी हमारे कर्मचारी जिला अधिकारी कोविड-19  कंट्रोल रूम , राष्ट्री

तेजस्वी न्यूज़ सोनभद्र- शीतला मन्दिर चौक के पास दीपक शूज के दुकान पर दुकान मालिक ने जूता लेने आया युवक को गला दबाकर मारा

Image
पीड़ित राजन जायसवाल पुत्र बाबूलाल जायसवाल निवासी रेनुकोट का रहने वाला हैं सवांददाता-  कमलेश पाण्डेय / सेराज अहमद, (राबर्टसगंज) सोनभद्र, उत्तर प्रदेश  8382048247 रावर्ट्सगंज ब्यूरो:-कोतवाली क्षेत्र के शीतला मन्दिर चौके के सामने कनोडिया स्टोर के बगल में दीपक शूज की दुकान पर एक कस्टमर आया शूज लेने उससे पैसा को लेकर हुआ मारपीट जिसमे पुलिस चौके से पहुची दुकान पर पुलिस ने पीड़ित को बोला कि जाओ कोतवाली तहरीर दो पीड़ित रेणुकोट का रहने वाला है दुकान दार सचिन गुप्ता पुत्र स्वगी बसन्त लाल गुप्ता निवासी रावर्ट्सगंज सोनभद्र का रहने वाला है । रामकृपाल यादव कांस्टेबल मौके पर पहुचे पीड़ित को भेजा कोतवाली। पीड़ित ने कोतवाली में दिया तहरीर दुकान मालिक के खिलाफ

तेजस्वी न्यूज़ सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक ने नवनिर्मित महिला बैरक का किया उद्घाटन

Image
संवाददाता- कमलेश पाण्डेय / अजीत कुमार, सोनभद्र म्योरपुर।आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना म्योरपुर स्थित नवनिर्मित महिला बैरक का उद्घाटन किया गया।तदोपरांत थाना म्योरपुर स्थित मेस,कार्यालय इत्यादि का निरीक्षण कर सम्बंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।श्री सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए ड्यूटी करने की बात कही।कहा कि आप सभी समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहें।सेनेटाइजर का भी प्रयोग करते हुए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।अपराध नियंत्रण पर जोर देते हुए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने की भी बात कही। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन राजीव कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर अजय कुमार सिंह एवं दुद्धी एसओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

तेजस्वी न्यूज़ सहारनपुर- थाना मण्डी प्रभारी बी,एस,रावत के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम लगातार कामयाबी की ओर,तीन किए गिरफ्तार

Image
  धोबी घाट से स्वतंत्र नगरी निवासी कुख्यात स्मैक तस्कर राहुल गुप्ता स्मैक सहित गिरफ्तार सहारनपुर- थाना मण्डी प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमों ने आज स्वतंत्र नगरी निवासी एक नशा कारोबारी सहित तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने जबरदस्त सफलता हासिल की है।मण्डी प्रभारी बी,एस,रावत ने बताया,कि उक्त स्मैक तस्कर राहुल गुप्ता की पुलिस को भी काफी समय से तलाश थी,जिसे आज धोबी घाट से गिरफ्तार कर लिया गया।आपको बता दें,कीवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर महोदय द्वारा जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मंडी पुलिस टीम को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में दिनांक 23 मई को उ0नि0 दीपक कुमार मय हमराह कर्म0गण का0 2028 प्रवीण कुमार व का0 960 सोनू कुमार है0का0 508 दिलशाद अली व है0का0 432 विजयवीर सिंह व का0 1143 रोबिन ढाका द्वारा चौकी क्षेत्र कटहरा प्रथम में चौकी धोबीघाट के पास से 01 नफर अभियुक्त राहुल गुप्ता पुत्र रविन्द्र गुप्ता निवासी म0नं0 6193/3 स्वतंत्र नगरी धोबीघाट थाना मण्डी जनपद सहारनपुर को 12 ग्राम स्मैक के

तेजस्वी न्यूज़ सहारनपुर- एस,पी,सिटी के लगातार पैदल मार्च से आई कोरोना मरीजों में भारी गिरावट

Image
 मास्क ना लगाने तथा बेवजह सड़कों पर मटर-गस्ती करने वालों पर एस,पी,सिटी के निर्देश पर पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई            ✍️ *कमल कश्यप* ✍️       सहारनपुर- कोरोना महामारी को लेकर जहां लोगो द्वारा मास्क ना लगाकर बेवजह सड़कों पर मटर-गस्ती करने का जो रूख अपनाया जा रहा है।वही पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार के सख्त निर्देश पर स्थानीय पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर चालान की कार्रवाई को भी अंजाम दिया जा रहा है।इतना ही नहीं एस,पी,सिटी राजेश कुमार स्वम भारी पुलिस बल के साथ हर रोज सड़कों पर पैदल मार्च कर मास्क ना लगाने वाले लोगों को पहले तो सख्त हिदायत के साथ समझाया जा रहा है,और उनके ना मानने पर बाद में उन पर चालान की प्रक्रिया को भी पुरा किया जा रहा है।एस,पी,सिटी के सख्त निर्देश पर मई माह में पुलिस हजारों लोगों का चालान काट लाखों रूपये का जुर्माना वसूल चुंकि है।जबकि अपने पैदल मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक-नगर द्वारा महानगर वासियों को सख्त हिदायत के साथ बार-बार अपील की जा रही है,कि कोरोना महामारी को हल्के में ना लें यह एक ऐसी घातक बिमारी है,जो आपके व आपके परिवार के लिए घातक सिद्ध हो सकती है,इस बिमारी स

तेजस्वी न्यूज़ सोनभद्र- सोनभद्र में आये प्रभारी मंत्री बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी से पत्रकारों ने उठाया मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय की बात

Image
मंत्री ने दिया आश्वसन की अब बैठेंगे आफिस में रोज सीएमओ साहब मंत्री से जब सवाल उठाया गया की सात महीने से स्टाप और सीएमओ गायब है तो मंत्री खुद ही सीएमओ का फेबर करने लगे तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश 8382048247 सोनभद्र :- स्वास्थ्य विभाग के उदासीनता के कारण स्वास्थ्य महकमा बिल्कुल लापरवाही के कगार पर चल रहा है जहां एक तरफ सरकार कोविड-19 के दूसरी लहर से जनता के बचाव के लिए लॉकडाउन जैसा निर्णय लिया है वही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी चांदी काटने में मस्त हैं बात करें जनपद सोनभद्र की तो सीएमओ दफ्तर श्मसान बना हुआ है ना तो सीएमओ कार्यालय में सीएमओ बैठते हैं ना अपने कार्यालय में बाबू ही यही नहीं कतिपय मलेरिया स्पेक्टर सीएमओ के कारखास बनकर सीएमओ के आवास पर ही नजर  आते हैं झोलाछाप नोडल अधिकारी और सरकारी कर्मचारी होकर अपना क्लीनिक खोलकर देखभाल करते हैं आते हैं सीएमओ कैसे होते स्वास्थ्य विभाग के थर्ड क्लास के कर्मचारी सीएमओ के साथ उनके आवास पर ही मिलते हैं जब पत्रकारों द्वारा प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने ब

तेजस्वी न्यूज़ सोनभद्र- ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश    8382048247 सोनभद्र। जनपद के सदर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊंचडीह की निर्वाचित ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी द्वारा सोमवार को गांव में सैनिटाइजेशन कराने के बाद सफाई कर्मचारियों एवं ग्राम पंचायत के विकास में उत्तरोतर सहभागी रहने वाले ग्रामीण जनों को अंगवस्त्रम भेंट कर उन्हें सम्मानित करने का कार्य किया है। इसके पूर्व प्रधान अर्चना त्रिपाठी एवं उनके पति प्रधान प्रतिनिधि अनुपम त्रिपाठी द्वारा गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु पानी के टैंकर की आपूर्ति और बरसात के पूर्व गांव की नालियों की साफ सफाई कराने के साथ ही सड़कों व गलियों में लगे विद्युत खंभों पर बल्ब लगाकर गांव को प्रकाश युक्त बनाने का कार्य भी किया गया है। प्रधान प्रतिनिधि अनुपम त्रिपाठी ने बताया है कि शपथ ग्रहण करने के बाद गांव के चौमुखी विकास की परी संकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने गांव के सभी सम्मानित मतदाताओं से विकास कार्यों मे अपना पूरा सहयोग देते रहने की अपेक्षा की है।

तेजस्वी न्यूज़ सोनभद्र- बिजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता धारदार हथियार से किशोर पर हमले के आरोपी गिरफ्तार ।।

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र, उत्तर प्रदेश    8382048247 बीजपुर ( सोनभद्र ) स्थानीय थाना क्षेत्र के बखरिहवाँ  में बीते शनिवार की रात्रि घर पर सो रहे एक किशोर को धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था ।  घायल किशोर अभी भी वाराणसी ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है । उक्त मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक टीम गठित कर आरोपियों अजय कुमार मौर्या पुत्र प्रमोद कुमार मौर्या व प्रमोद कुमार मौर्या पुत्र निर्मल मौर्या निवासीगण बख्रिहवाँ  थाना बीजपुर को रविवार को बखरिहवाँ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया । इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर देवतानंद सिंह ने बताया कि घटना के बाद से ही आरोपी भागने की फिराक में थे जिन्हें पुलिस द्वारा  रविवार को बखरिहवाँ तिराहे से  गिरफ्तार कर लिया गया  है व आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है ।। उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा  307, 325 व 506 के तहत  आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । उक्त पुलिस टीम में उपनिरीक्षक  बृजेश कुमार पांडे हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र व

तेजस्वी न्यूज़ सोनभद्र- सोन विंध्य गंगा संगठन द्वारा शिवद्वार में मास्क वितरण का शुभारंभ

Image
सवांददाता- राजेन्द्र पाठक, घोरावल, सोनभद्र सोमवार को शिवद्वार में निःशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ। सोनभद्र घोरावल के प्राचीनतम शिवशक्ति मंदिर परिसर में सोन विंध्य गंगा सेवा संस्कृति संस्थान के बैनर तले शुरू मास्क वितरण के मुख्य अतिथि रहे उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र जी जिनके द्वारा उद्घाटित हुआ मास्क वितरण। शिवद्वार परिसर प्रशाल में पूरी तन्मयता से दो हजार मास्क वितरण में अग्रगण्य भूमिका निर्वहन किया डॉ. परमेश्वर दयाल पुष्कर, पं.रामनिवास शुक्ल, शालिक राम गुप्त, लवकुश कुमार, उदित लाल अग्रहरि, प्रमोद अग्रहरि, सोनू उमर व समुपस्थित सहकर्मियों ने।  उपजिलाधिकारी जैनेन्द्र जी ने सोन विंध्य गंगा के सौजन्य से प्रायोजित मास्क वितरण पर कोरोना संक्रमण से बचाव के समुद्देश्य ओर विशद व्याख्यान दिए उपस्थित जन समुदाय के समक्ष और दो गज दूरी मास्क है जरूरी का पल प्रतिपल परिपालन करने के साथ ही सदा स्वस्थ रहने की जरूरत बताई। प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप साकार कदम उठाते हुए मास्क वितरण में सार्थक भूमिका निर्वहन करने पर साधुवाद ज्ञापित किया तो डॉ. परमेश्वर दयाल पुष्कर ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर

तेजस्वी न्यूज़ सोनभद्र- सड़क दुर्घटना मे दो की मौत

Image
   सवांददाता- सेराज अहमद, करमा, सोनभद्र  करमा थाना के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार सुबह सात बजे के लगभग बाइक सवार दो ब्यक्ति ट्रक से टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया की अतरवा और लोहरा के रहने वाले है बाइक सवार राबर्ट्सगंज से घोरावल की तरफ जा रहे थे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से बस को ओवरटेक करने में टकरा गए। जो बुरी तरह घायल हो गए एसएसआई विनोद कुमार यादव मौके पर पहुँचे कर घायल ब्यक्ति को उपचार हेतु सदर अस्पताल एंबुलेंस के माध्यम से भेजवाया गया बाइक सवार त्रिभुवन पुत्र सीताराम हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मौत हो गयी ये लोहरा के रहने वाले थे जब की उमा पुत्र सिद्धनाथ की मौत जिला अस्पताल से वाराणसी ले जाते समय हो गयी सुचना मिलते ही परिजनों के घर मे कोराम मच गया

तेजस्वी न्यूज़ मीरजापुर- तेजस्वी संगठन द्वारा मंडलीय वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया

Image
  करमा सोनभद्र (सेराज अहमद )  तेजस्वी संगठन का कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोपाल जी वैद्य के द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अध्यक्ष रमेश ओझा जी  विशिष्ठ अतिथि सोमेश्वर नाथ तिवारी जी वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट दिल्ली कार्यक्रम का संचालन गौरव तिवारी व लोलारक तिवारी जी ने किया। सर्वप्रथम गौरव तिवारी जी ने वर्चुअल संगोष्ठी में जुड़े संगठन के सभी सदस्यों का स्वागत व अभिनदंन करते हुये सबका परिचय करवाया। तदोपरांत लोलारक तिवारी जी ने संगठन के बारे में व संगठन के उद्देश्यों के बारे में सभी को अवगत करवाया। उसके बाद सभी सदस्यों का परिचय हुआ। उसके बाद विशिष्ठ अतिथि श्रीमान सोमेश्वर नाथ तिवारी जी व मुख्य अतिथि श्रीमान रमेश ओझा जी ने संगठन के विस्तार व संगठन के उद्देश्य के कार्यो की सराहना करते हुये संगठन द्वारा संचालित आश्रम, नशा मुक्ति अभियान, गुरुकुलम संचालन को संगठन द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। मुख्य अतिथि ने बताया कि तेजस्वी संगठन धरातल पर समाजसेवा का कार्य विगत 2012 से अनवरत करता आ रहा है। और ऐसे ही अनवरत करता रहा तो देश का सबसे बड़ा संगठन बन कर स्थापित होगा। श्री रमेश ओझा जी ने

तेजस्वी न्यूज़ मुजफ्फरनगर- चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनी हर्जी पुर में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष पथराव वह चली गोलियां

Image
रिपोर्ट: असलम त्यागी, चरथावल-मुज़फ़्फ़रनगर जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव रोनी हाजीपुर में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर पथराव एवं फायरिंग कर दी तथा धारदार हथियार से एक दूसरे पर वार कर दिया जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जैसे ही घटना की सूचना चरथावल थाना प्रभारी को लगी तो चरथावल थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ गांव रोनी हर्जी पुर में पहुंचा जहां पर पुलिस के द्वारा तुरंत ही घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवा दिया गया एवं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई है

तेजस्वी न्यूज़ सहारनपुर- गंगोह वह चिलकाना थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस टीमों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पेदल मार्च कर कराया लाॅक-डाउन का पालन

Image
https://tejaswinews.co.in/archives/5527 एसएसपी सहारनपुर के सख्त निर्देश पर,सख्त हुए गंगोह व चिलकाना थाना प्रभारी सहारनपुर- कोविड-19 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर तथा वैश्विक महामारी को मात देने हेतु लागू लाॅक-डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए आज थाना गंगोह व चिलकाना थाना प्रभारियों द्वारा अपनी-अपनी पुलिस टीमों के साथ पेदल मार्च कर अपने-अपने घरों में ही रहने की अपील की गई।आज सुबह चिलकाना थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कस्बा चिलकाना के विभिन्न बाजारों एवम गली मौहल्लों में पेदल मार्च के दौरान लोगों को घरों में रहने तथा मास्क लगाने की अपील की गई।इतना ही नहीं बबलू सिंह वर्मा द्वारा बिना मास्क के सड़कों पर बेवजह घूम रहे कई लोगों के काटे चालान तथा कई को सख्त हिदायत देकर छोड़ा गया।इसके अलावा थाना गंगोह प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने भी आज भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले लोगो को सख्त चेतावनी देकर छोड़ा तथा कहा,कि कोरोना महामारी एक घातक बिमारी है,इसलिए घरों में रहो सुरक्षित रहो।उन्होंने आज बिना मास्क के पैदल चलने वाले त

तेजस्वी न्यूज़ सहारनपुर- चोरी की चार बाईकों सहित दो कुख्यात चोर गिरफ्तार तथा एक अन्य को स्मैक के साथ भेजा जेल

Image
https://tejaswinews.co.in/archives/5524 थाना सरसावा प्रभारी प्रवीण कुमार की ताबडतोड कार्रवाई सहारनपुर- सरसावा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ आजकल पकडा-धकडी अभियान के तहत ताबडतोड कार्रवाई करने में लगे हैं।कल रात भी उक्त थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्वारा चैकिंग के दौरान एक ऐसे चोर गिरोह का भण्डाफोड कर दो शातिर चोरो को चार चोरी की बाईकों सहित गिरफ्तार करने में जबरदस्त सफलता हासिल की है,जिन पर पर लगी नम्बर प्लेट फर्जी थी तथा दो बाईके बिना रजिस्ट्रेशन के पाई गयी।इसके अलावा सरसावा पुलिस ने एक नशा कारोबारी को भी स्मैक के साथ किया गिरफ्तार। आपको बता दें,कि सरसावा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक जीतेन्द्र राणा,हैड-कांस्टेबल मुकेश कुमार,कांस्टेबल सूरज कुमार,रोहित मान,कपिल कुमार,विक्रांत कुमार तथा कपिल के साथ कल रात्रि लगभग 8 बजे अम्बाला रोड स्थित बोन्सा पुलिया पर वाहन चैकिंग में लगे थे,कि अचानक सामने से आ रहे दो शातिरों ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा तो यह दोनों शातिर बाईक से ही भागने लगे,पुलिस दल ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा अपने हौसले  का परिचय देते हुए इन दोनो

तेजस्वी न्यूज़ सहारनपुर- 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या को अंजाम देने वाले शातिर को थाना देवबन्द पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
https://tejaswinews.co.in/archives/5522 सहारनपुर- 10 साल की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने करने के बाद उसके शव को नहर में फेंकने वाले बलात्कारी को काफी मशक्कत के बाद थाना देवबन्द पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें,कि थाना देवबन्द क्षेत्र निवासी एक 10 वर्षीय बच्ची 29 मार्च को लापता हो गयी थी,काफी खोजबीन के बाद उक्त बच्ची का शव नहर से पुलिस को मिला था,बाद मे थाना देवबन्द पुलिस द्वारा हत्यारे की तलाश में अपनी कार्रवाई को ओर तेज कर दिया गया था,जिसे पुलिस द्वारा काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।आपको बता दें,की 29 मार्च को थाना देवबन्द क्षेत्र अंतर्गत 10 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया था।जिसके संबंध में थाना देवबंद पर मु0अ0सं0 202/2021 धारा 363, 366, 302, 201, 376ए,बी भादवि व 5जे,(4), 6एम पोस्को अधिनियम पंजीकृत किया गया था।     जिसके क्रम में दिनांक 30-03-2021 को थाना देवबंद पुलिस द्वारा अभियुक्त तनवीर पुत्र कल्लन निवासी छोटी खानका थाना देवबंद, सहारनपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 20 मई को

तेजस्वी न्यूज़ सोनभद्र - जुगैल थाना पर पोस्टिंग सिपाही सुरेश तिवारी का वीडियो वायरल

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्टसगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश            8382048247 ग्रामीणों ने लगाया अवैध बालू निकालने का आरोप पुलिसिया रौब में ग्रामीणों को गाली गलौज और जेल भेजने की धमकी देता सिपाही सोनभद्र ब्यूरो:-जुगैल थाना क्षेत्र में  सिपाही सुरेश तिवारी 1995 बैच के हैं ग्रामीणों से विवाद करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो चौरा,बिजौरा गांव के पास बुधवार को हुए विवाद का बताया जा रहा है।जिसमे ग्रामीणों ने सिपाही के ऊपर बालू निकालने का आरोप लगाया गया हैं सिपाही नसे में लिप्त ग्रामीणों को गाली और जेल भेजनी की धमकी देता हुआ।

तेजस्वी न्यूज़ मीरजापुर- गंगा में डूबे युवती का शव मिला 24 घंटे बाद

Image
https://tejaswinews.co.in/archives/5511 सवांददाता- गौरव तिवारी, मीरजापुर आज दिनांक 15.05.2021 को समय करीब 09.45 बजे थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत स्थित पक्का पुल बालूघाट गंगा नदी में एक शव होने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक चुनार द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को स्थानीय नाविको की मदद से बाहर निकलवाया गया । जिसकी पहचान सरोजी(उम्र करीब-16 वर्ष) पुत्री मोहम्मद अली निवासी दरगाह शरीफ थाना चुनार मीरजापुर (हालपता काशीराम आवास, सेटलमेंट एरिया) के रूप में हुई । जो कल दिनांक 15.05.2021 को समय करीब 11.00 बजे चुनार पक्का पुल से गंगा नदी में कूद गई थी । थाना चुनार पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है

तेजस्वी न्यूज़- सोनभद्र- प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी 21 मई को सोनभद्र दौरे पर

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय,(राबर्टसगंज) सोनभद्र, उत्तर प्रदेश  8382048247 सोनभद्र - जिलाधिकारी ने बताया कि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बेसिक शिक्षा विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी सोनभद्र दौरे पर 21-05- 2021 को देर शाम आगमन होगा। प्रभारी मंत्री 22-05-2021 को पूर्वान्ह 11.00 बजे से कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक करेंगें। प्रभारी मंत्री अपरान्ह 15:15 बजे से कोविड-19 जिला कन्ट्रोल रूम, जिला अस्पताल मेंं बच्चों के लिए निर्मित वार्ड का निरीक्षण करेंगे। प्रभारी मंत्री जी

तेजस्वी न्यूज़- एक बार फिर साफ हुई सहारनपुर की हवा, इतनी साफ कि 150 किमी दूर हिमालय आने लगा नजर..

Image
 सहारनपुर ख़बर. सहारनपुर:- कोविड-19 से निपटने के लिए प्रदेश भर में 24 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) लागू है, इसके चलते पर्यावरण और नदियां बहुत तेजी से स्वच्छ हो रही हैं, 24 घण्टों से हो रही बारिश से हवा में प्रदूषण के तौर पर उड़ने वाले कण गायब हो चुके हैं, यही वजह है कि अब बर्फ से ढकी पहाड़ियां, पर्वत श्रृंखलाएं साफ दिखाई देने लगी हैं, इस प्रकार से हिमालय की चोटियां दिखना दुर्लभ घटना ही मानी जाती है, पिछले वर्ष 2020 अप्रैल में हमने काफी साल बाद ये श्रृंखलाएं नंगी आंखों से देखी थी और ये अक्सर तभी दिखाई देती हैं जब शाम या सुबह के समय तेज बारिश के बाद पहाड़ों पर और जिले में मौसम एकदम साफ हो जाए और सूरज की चमक काफी कम हो, तभी ये हिमालय की श्रृंखलाएं दिखाई देती हैं, लेकिन अब लॉकडाउन के चलते पॉलूशन घटकर बहुत कम हो गया है, जिस कारण से पहले भी कभी इतना बढ़िया पर्यावरण नहीं हुआ होगा, *अब हम उस व्यक्ति जिसने यह फोटोग्राफ अपने कैमरे से खींचा है उनके बारे में जानकारी दे रहे है, उनका नाम है दुष्यंत कुमार आयकर अधिकारी(इंकम टैक्स ऑफिसर) सहारनपुर है, उन्होंने वैशाली विहार सहारनपुर अपनी छत से फोटोग्राफ खींची