भाकियू चढूनी प्रतिनिधिमंडल ने गन्ना महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन




बकाया भुगतान न होने से किसान भुखमरी के कगार पर



संगठन किसानों का शौषण नही करेगा बर्दास्त


रिज़वान सिद्दीकी





बिजनौर l  भाकियू चढूनी के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र के बिलाई शुगर मील कार्यालय पहुंच कर मील के गन्ना महाप्रबंधक से किसानों के गन्ने का चालू सत्र के बकाया भुगतान को लेकर चर्चा की साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा  । 

  स्थानीय भारतीय किसान यूनियन चढूनी का प्रतिनिधिमंडल 

 बृहस्पतिवार को संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा अध्यक्ष विकास चौधरी व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी उर्फ नूरी के नेतृत्व में बिलाई चीनी मिल गन्ना कार्यालय पहुंचा। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना की धरना प्रदर्शन के दौरान मिल के पदाधिकारियों ने किसानों के गन्ने का दो करोड़ 51 लाख रुपये प्रतिदिन दिलाए जाने का वायदा किया है। मिल प्रशासन द्वारा गन्ना भुगतान में वायदा खिलाफी न हो इसलिए संगठन द्वारा हर माह की प्रत्येक 2 व 17 तारीख को मिल द्वारा किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान स्टेटमेंट लेने पहुंचते हैं।  गन्ने का भुगतान न मिलने से किसान भूखमरी के कगार पर खड़ा हुआ है। संगठन किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण  बर्दाश्त नहीं करेगा। किसानों ने मिल गन्ना महाप्रबंधक परोपकार सिंह को किसानों के भुगतान के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर परवेंद्र सिंह, बाबु सिंह, राम सिंह,राकेश कुमार, मुकेश कुमार, कल्याण सिंह,चरण सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध