Posts

Showing posts from March, 2022

राज्य की किस सीट पर कौन जीता है, यानी सभी सीटों के विजेताओं की पूरी लिस्ट हम यहां दे रहे हैं।

(हम यहां सीट के साथ उन पर जीत दर्ज करने वाले या आगे चल रहे प्रत्याशियों के नाम दे रहे हैं) आगरा कैंट- जीएस धर्मेश (भाजपा) आगरा नॉर्थ- पुरोषोत्तम खंडेलवाल (भाजपा) आगरा ग्रामीण- बेबी रानी मौर्य (भाजपा) आगरा साउथ- योगेंद्र उपाध्याय (भाजपा) अजगरा- त्रिभुवन राम (भाजपा) अकबरपुर- राम अचल राजभर (सपा) अकबरपुर रानिया- प्रतिभा शुक्ला (भाजपा) अलापुर- त्रिभुवन दत्त (सपा) अलीगंज- सत्यपाल राठौड (भाजपा) अलीगढ़- जफर आलम (सपा) इलाहाबाद नार्थ- हर्षवर्धन बाजपेयी (भाजपा) इलाहाबाद साउथ- नंद गोपाल नंदी (भाजपा) इलाहाबाद वेस्ट- सिद्धार्थ नाथ सिंह (भाजपा) अमनपुर- हरीओम (भाजपा) अमेठी- महाराजा प्रजापति (सपा) अमृतपुर- सुशील शाक्य (भाजपा) अमरोहा- महबूब अली (सपा) अनूपशहर- संजय शर्मा (भाजपा) ओनला- धर्मपाल सिंह (भाजपा) आर्यनगर- सुरेश अवस्थी (भाजपा) असमोली- पिंकी सिंह (सपा) अतरौली- संदीप सिंह (भाजपा) अतरौलिया- डॉ संगम (सपा) ओरई- अंजनी (सपा) ओरैया- गुडिया कथेरिया (भाजपा) अयाह शाह- विवके गुप्ता (भाजपा) अयोध्या- वेद प्रकाश (भाजपा) आजमगढ़- दुर्गा प्रसाद (सपा) बाबागंज- विनोद कुमार (जेडीएल) बाबेरू- विशंभर सिंह यादव (सपा) बबी

मतदान करने में लोगों का उत्साह । कुल 74 प्रतिशत मतदान हुआ।

करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद ) सातवें चरण में घोरावल  विधानसभा 400 के  वोट डालने को लेकर मतदाताओं में भरपूर उत्साह देखा गया लोग बढ़-चढ़कर मतदान  किये। कुछ लोगो का मतदाता पर्ची में नाम न होने के कारण उनमें रोष और काफी निराशा देखा गया इन लोगों का कहना था कि जानबूझकर मेरा नाम वोटर लिस्ट से काटा गया है बूथ केकराही में कुछ समय के लिए वोटिंग मशीन में त्रुटि आई थी ,परंतु बाद उसको ठीक कर लिया गया वही  ऐलाही में नोडल अधिकारी द्वारा दूसरी मशीन लाई गई जिसमें एक घंटे के बाद वोटिंग शुरू हुआ।कुल मिलाकर देखा जाए तो मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ जिसमें प्रशासनिक व्यवस्था बहुत ही चुस्त-दुरुस्त थी । बेलाही में 803 में से 554, बाबुराही में 627 में 475  मतदान हुआ, पिपरा 550में 401, भैरो पुर  772/339,पीडरीया 767/536,पहिया 1106   पतेरी  489/354,ऐलाही 900/672,खैराही 1143,मोकरसिम 1256/927,बाबुराही 604/480,झाँकहि 953/617, तियरा 553/345, बहोरिका771/526,करकी 1300 963, फुलवारी 794/509,पांपी 2282/702,केकरा ही1345/1028,भरूहा 657/442,जुडवरिया1400/850,  वारी महेवा 1935/1400,परसौना 745/405,गौरी419/332, भैरोपुर 572/339,कसया

सातवें चरण का मतदान व आखरी मतदान बारीकी से 9 जिलों में व 54 सीटों पर हुआ संपन्न

Image
संवादाता प्रद्युम्नकुमार घोरावल सातवें चरण का मतदान व उत्तर प्रदेश का आखरी चरण का मतदान 9 जिलों में 54 सीटों पर संपन्न हुई काफी सूझ बूझ से मतदानकर्ता अपना अपना मत दे रहे हैं और आगे की भविष्य और सुंदर मय  होने का कामना कर रहे हैं वहीं प्रशासन की सुरक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए और पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दूरी पर ही रहने का सुझाव है कुछ लोगों का निर्वाचन आयोग के बी० एल०ओ०से बरती गई लापरवाही के द्वारा या किसी कागजात की यीशु से या तो किसी कारणवश नाम छूट जाने से अपना मत नहीं दे पा रहे हैं

पॉलिटेक्निक कॉलेज के होस्टल की रसोई में सिलेंडर फटने से धमाका।हादसे में पॉलिटेक्निक के 10 छात्र समेत 13 लोग झुलसे, दो की हालत नाजुक।

Image
 बुलंदशहर - सभी छात्रों को रेस्क्यू कर अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर किया गया रेफर।खाना बनाने के दौरान किचन में अचानक फटा 5Kg वाला गैस सिलेंडर। *जिलाधिकारी एवं डीआईजी/एसएसपी बुलंदशहर द्वारा हायर मेडिकल सेंटर अलीगढ़ पहुंचकर जाना सभी घायलों का हाल* =========================== आज दिनांक 07.03.2022 प्रातः समय करीब 09.30 बजे राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज डिबाई के हॉस्टल की रसोई में खाना बनाने के दौरान 05 किलो का सिलेंडर फटने से हादसे में पॉलीटेक्निक के 10 छात्र सहित 13 लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस एवं अन्य सहायता से घायलों को रेस्क्यू कर अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर पहुँचाया गया। जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह एवं डीआईजी/एसएसपी श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा तत्काल अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर पहुंचकर सभी घायलों से उनका हाल चाल जानते हुए उनका मनोबल बढ़ाते हुए शीघ्र ही स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सकों से घायलों को दिये जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि घायलों को उचित उपचार दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी घायलों का उपचार जिला प्रशासन की ओर से निः

घोरावल विधानसभा के करमा मण्डल के केकराही सेक्टर के परसौना बूथ संख्या 307 पर समय 3 बजे तक 402 वोट पड़ा मत प्रतिशत 61 रहा

Image
  कर्मा मंडल मंत्री ओमकार तिवारी जी परसौना बूथ अध्यक्ष अरविंद मौर्य भाजपा  जिला सह मीडिया प्रभारी कमलेश पांडेय प्रभाव साली मत दाता तेजस्वी पाण्डेय योगेश पाण्डेय भुनेश्वर छोटे इत्यादि

सकुशल विधानसभा चुनाव प्रशासन मुस्तैद

Image
जनपद में हो रहे चुनाव को निष्पक्ष व सकुशल संपन्न कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण,क्षेत्राधिकारीगण द्वारा मतदान केद्रों पर भ्रमणशील रहकर बूथों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। मतदान ड्युटी में कार्यरत कर्मियों को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये। 👇🏻👇🏻

योगी सरकार के यह हैं 6 मंत्री जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर

Image
वाराणसी। योगी सरकार के सात मंत्रियों की साख इस चरण में दांव पर है। सातवें चरण में उतरे छह वर्तमान मंत्रियों में एक कैबिनेट, दो राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और तीन राज्य मंत्री स्तर के हैं  तीन मौजूदा मंत्री तो वाराणसी की विभिन्न सीटों पर दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से फिर किस्मत आजमा रहे हैं। स्टांप एवं निबंधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल वाराणसी उत्तरी से पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी वाराणसी दक्षिण से आवास एवं शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश यादव जौनपुर ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मीरजापुर की मड़िहान सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वन एवं पर्यावरण मंत्री रहे दारा सिंह चौहान विधान सभा चुनाव की घोषणा के बाद सपा में शामिल हो चुके हैं, वह मऊ की घोसी सीट से सपा प्रत्याशी हैं। सूत्रों की माने तो इन सभी सीटों पर कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है।

रामनगर डीसीपी काशी जोन आर एस गौतम ने विभिन्न मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।

Image
👇👇

26 मार्च से शुरू होने वाले IPL का शेड्युल तैयार हो चुका है।* *पहला मैच कोलकाता और चैन्नई के बीच में होगा। दो टीमे इस बार बढ़ाई गई है।* *इस बार कुल 70 मैच होंगे और इस IPL पहले से भी ज़्यादा रौमाचक होगा- BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला

Image
 26 मार्च से शुरू होने वाले IPL का शेड्युल तैयार हो चुका है। पहला मैच कोलकाता और चैन्नई के बीच में होगा। दो टीमे इस बार बढ़ाई गई है। इस बार कुल 70 मैच होंगे और इस IPL पहले से भी ज़्यादा रौमाचक होगा- BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला 👇🏻👇🏻

सोनभद्र में सातवें चरण का मतदान जारी

Image
 सोनभद्र में सातवें चरण का मतदान जारी ● दोपहर 3 बजे तक सोनभद्र जिले का है मतदान 49.79 प्रतिशत ● दुद्धी विधानसभा में अब तक सर्वाधिक 56.31 फीसदी तथा सबसे कम ओबरा विधानसभा में 41.7 प्रतिशत मतदान ● वहीं घोरावल विधानसभा 49.13 फीसदी तथा राबर्ट्सगंज विधानसभा में 52.15 प्रतिशत मतदान ● रॉबर्ट्सगंज व दुद्धी में शाम 4 बजे तक ही होना है मतदान ● जबकि ओबरा व घोरावल में शाम 6 बजे तक होगा मतदान  प्राथमिक विद्यालय सजौर  रावटसगंज सोनभद्र  के सखी बूथ मतदान स्थल पर दिव्यांग जनों हेतु व्हील चेयर   की सुविधा उपलब्ध है  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी/  नोडल अधिकारी दिव्यांगजन ऋतुराज सिंह द्वारा बताया गया कि  बूथ पर लगाए गए कार्मिक शेषमणि दुबे ओ०आर० डब्ल्यू, विजय कुमार ओ आर डब्ल्यू, स्काउट गाइड वॉलिंटियर संजू कुशवाहा द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान हेतु सहयोग प्रदान कराया जा रहा है

दिल्ली- राज्यसभा की 13 सीटों के लिये चुनाव का ऐलान-31 को होगी वोटिंग,31 मार्च को ही होगी मतगणना,पंजाब में RS की 5 सीटों पर होगा चुनाव !!

Image
 

भदोही मतदान 35 प्रतिशत

Image
दोपहर 1:00 बजे तक विधानसभा : प्रतिशत भदोही  : 36.08 ज्ञानपुर : 34.59 औराई : 36.09 योग - 35.59%

चंदौली 13:00 बजे - तक मतदान प्रतिशत

Image
380 मुगलसराय -35 % 381 सकलडीहा - 36.66 %  382 सैयदराजा - 37.8 %  383 चकिया ( सु.) - 44.24 %  जनपद - 38.45 %

घोरावल विधानसभा में एक बजे 42 प्रतिशत मतदान हुआ।

Image
खजूरी बूथ पर वोटरों से खाली रहा प्रांगण। इंतजार करते मिले  बूथ कर्मी। खजूरी में कुल वोटर 501    बुथ पर  278 मत 12 बजे तक पड़े। जिसमें पुरूष 153 महिला 125 मतदान की।

सीआईएसफ के जवान का पार्थिक शरीर आज उनके घर पहुंचा

Image
 हापुड़  जनपद (हापुड़) थाना बहादुरगढ़ के क्षेत्र गांव सालोनी निवासी  कृष्णवीर चौधरी उम्र 45 पुत्र जोगिंदर सिंह जो सन 1993 में सीआईएसएफ में भर्ती हुए थे जिन की वर्तमान ड्यूटी विशाखापट्टनम में थी। और उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव के छठे चरण की वोटिंग करवाने  में चुनाव ड्यूटी लगी थी। कृष्णवीर सिंह मतदान संपन्न कराने के लिए कुशीनगर से सोनभद्र रोडवेज बस से जा रहे थे। रास्ते में बस मारकुंडी पुरानी पहाड़ी से करीब 100 मीटर गहरी झील में 4 मार्च की मध्य रात्रि को गिर गई। बस गिरने से सीआईएसफ जवान की दर्दनाक मौत हुई।सैनिक का पार्थिक शरीर आज 6 मार्च को उनके पैतृक गांव पहुंचा,। जवान कृष्ण वीर चौधरी का पार्थिव शरीर देखने क्षेत्र भर के लोगों  जनसैलाब उमड़ पड़ा।चौधरी कृष्णवीर सिंह अपने पीछे पिता जोगिंदर सिंह माता माया देवी और पत्नी साधना और बेटे प्रिंस और हर्ष को बिलखते हुए छोड़ गये। पूरे क्षेत्र में गमों का सैलाब उमड़ा हुआ है। (थाना बहादुरगढ़)प्रभारी सुमन कुमार सिंह विनोद कुमार मय पुलिस टीम के साथ सैनिक को सलामी देने पहुंचे।  रिपोर्टर- अमित शर्मा

यूपी में 7वें चरण का मतदान जारी

Image
  11 बजे तक यूपी में 21.55 फीसदी मतदान आजमगढ़ 20.12 भदोही 22.24 चंदौली 23.43 गाजीपुर 19.35 जौनपुर 21.84 मऊ 24.74 मिर्जापुर 23.41 सोनभद्र 19.68 वाराणसी 21.21 ✍️

वाराणसी 7 मार्च 2022 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में 11am तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत

Image
384 पिण्डरा 22.2% 385 अजगरा 23.5% 386 शिवपुर 21.9% 387 रोहनिया 21.9% 388 वाराणसी उत्तरी 21.21%  389 वाराणसी दक्षिणी 17.36%  390 वाराणसी कैण्ट 18.5%  391 सेवापुरी 23.06% जनपद का कुल प्रतिशत 21.19 %

रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने अपनी पत्नी व परिजनों के साथ मतदान किया।

Image
👇🏻 अजगरा विधानसभा के अनौरा गांव में बूथ संख्या 23 पर ईवीएम में आयी खराबी, ग्राम प्रधान दीपक चौहान ने बताया कि 10 मिनट से मतदान बंद है। सेक्टर मजिस्ट्रेट और नायब तहसील दार को सूचना दिया गया, अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। ईवीएम ठीक कराया जा रहा है।

सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक

Image
गाजीपुर में 8.70%  सोनभद्र 8.35%  चंदौली 11.25%  भदोही 7.41%  मऊ 8.96% आजमगढ़ 8.08%  मिर्जापुर 8.8 4%  वाराणसी 8.93%  जौनपुर 10.00% दर्ज किया गया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने दिया जरूरी निर्देश।

Image
 वाराणसी (सू.वि.)दि:07-03-2022 आज 7 मार्च 2022 को 390- विधानसभा कैंटोनमेंट के बूथ संख्या 243 से 246 पर रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी श्री चमन लाल सब इंस्पेक्टर आइटीबीपी को निर्वाचन के दौरान सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेकवा दिये जाने, इनके द्वारा उम्मीदवार को मतदान कक्ष में जाने से रोके जाने तथा इनको जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नियमों की जानकारी दिए जाने पर यह कहा जाना कि *मैं 6 चरणों का चुनाव करा कर आया हूं मुझे नियमों की पूरी जानकारी है* साथ ही मतदान केंद्र पर इनके ड्यूटी करने से वहां की व्यवस्था बिगाड़ी गयी।    निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन ना कराए जाने तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से *जिला निर्वाचन अधिकारी* द्वारा अवमुक्त करते हुए इनके स्थान पर भी रिजर्व सीपीएमएफ अथवा पीएसी को मतदान केंद्र पर लगाने का आदेश दिया गया।

वाराणसी-CP ए. सतीश गणेश ने अपनी पत्नी श्रीमती कल्पना सिंह के साथ किया मतदान।

Image
*लम्बी लाइन में लग CP ने किया मतदान।* 👇🏻👇🏻

म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष ने किए महाकाल दर्शन

Image
  मध्य प्रदेश विधानसभा कद अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने आज श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन व पूजन अर्चन किया। पूजन श्री नवनीत शर्मा पुरोहित ने कराया. ए डी एम श्री संतोष टैगोर, एस डी एम श्री संजीव साहू, मन्दिर अधिकारी श्री जूनवाल आदि ने अध्यक्ष महोदय का स्वागत कर प्रसाद व स्मृति चिन्ह प्रदान किया. ******************* फरीदाबाद के श्रद्धालू ने किया एक ट्राली हरी घाँस का दान ================ फरीदाबाद के श्रद्धालु श्री अमित गोयल ने मंदिर की गोशाला में एक ट्राली हरि घाँस का दान किया. श्री गोयल ने बताया कि वे नियमित  सपरिवार मन्दिर आते हैं व भगवान के साक्षात दर्शन से अभिभूत है. मंदिर की व्यवस्थाओं से बहुत प्रसन्न हैं। उन्होंने बताया कि  वे हमेशा अपने पुत्र से ही दान करवाते हैं जिससे हमारी अगली पीढ़ी भी संस्कारित हो. पिछली बार गौशाला की गायों हेतु रबर के बेड प्रदान किये थे. मंदिर अधिकारी आर. के. तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया. ^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त एक्शन के चलते अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

Image
  ********************************* *सरसावा-बेहट-नागल-रामपुर मनिहारान तथा नकुड पुलिस की अपराधियों पर जबरदस्त कार्यवाही* ********************************* *थाना सरसावा एवम बेहट पुलिस का खनन माफियाओं पर चला जोरदार चाबुक* ********************************* *थाना नागल प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम ने भी एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार* ********************************* *सहारनपुर*/ थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह एवम बेहट थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो ने जहां चैकिंग  के दौरान खनन माफियाओं पर जोरदार चाबुक चलाकर खनन माफियाओं की गिरफ्तारी की,तो वहीं थाना नागल प्रभारी बीनू सिह  के कुशल नेतृत्व में गैंगेस्टर एक्ट में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी को नशे की गोलियां के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के सख्त एक्शन के चलते जनपद पुलिस का अपराधियों पर जोरदार चाबुक चल रहा है।एसएसपी के आदेशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम

सजोर बूथ पर दिव्यांगों को उपलब्ध कराया गया व्हीलचेयर

Image
  प्राथमिक विद्यालय सजौर  रावटसगंज सोनभद्र  के सखी बूथ मतदान स्थल पर दिव्यांग जनों हेतु व्हील चेयर   की सुविधा उपलब्ध है  जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी/  नोडल अधिकारी दिव्यांगजन ऋतुराज सिंह द्वारा बताया गया कि बूथ पर लगाए गए नोडल अधिकारी शेषमणि दुबे ओ०आर० डब्ल्यू, विजय कुमार स्काउट गाइड वॉलिंटियर संजू कुशवाहा द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान हेतु सहयोग प्रदान कराया जा रहा है

घोरावल विधानसभा क्षेत्र केकराही, ऐलाही में वोटिंग मशीन खराब होने से 1 घंटा देर से शुरू हुआ मतदान।

Image
सोनभद्र(सेराज अहमद ) स्थानीय  विधानसभा  घोरावल  में की पैड मशीन की खराबी से केकराही व खैराही में एक  घंटे विलम्ब से शुरू हुआ।केकराही में में कई पैड मशीन  केंद्र पर ही  बन गई ऐलाही कि नोडल अधिकारी के द्वारा दूसरी लाई गई तब वोटिंग शुरू हुई। नौ बजे तक  साढ़े 14 प्रतिशत मतदान  हुआ।

पुलिस महानिदेशक निदेशक मेरठ जोन रात 11 बजे तक करते रहे पुलिस लाइन सहित थाना मण्डी थाना देवबंद का निरीक्षण

Image
*********************************  *पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के साथ किया गया विभिन्न शाखाओं थानों का वार्षिक निरीक्षण,सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश* ********************************* *पुलिस अधिकारियों सहित कर्मचारियों की सलामी ग्रहण कर परेड में हुए शामिल* ********************************* *थाना मण्डी एवम थाना देवबंद के निरीक्षण पर भी रहे पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल* ********************************* *सहारनपुर*/ पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल द्वारा दिन मे पुलिस लाईन में परेड की सलामी ग्रहण करने के बाद कल देर रात तक करते रहे पुलिस लाईन में स्थित विभिन्न शाखाओं सहित विभिन्न थानों का किया निरीक्षण।तथा दिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश।थाना मण्डी भी पहुंचकर उनके द्वारा थाने के अभिलेखों का बारिकी से अवलोकन कर थाना प्रभारी अवनीश गौतम सहित समस्त थाना स्टाफ को सख्ती के साथ किया निर्देशित।आपको बता दी कल पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन,मेरठ द्वारा राजीव सभरवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के साथ रिजर्व पुलिस लाइन सहारनपुर में शुक्

सपा प्रत्याशी रमेश चन्द्र दूबे ने करमा बाजार में किया नुक्कड़ सभा।

Image
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद ) घोरावल विधानसभा सपा प्रत्याशी रमेश चंद्र दुबे ने रोड सो कर दिखाया दम खम केकराही, पगिया,करमा पहुचते ही कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने माल्यार्पण कर किया स्वागत।विधानसभा अध्यक्ष ने सपा सरकार के उपलब्धि पर प्रकाश डाला और कहा कि सपा सरकार में सबकी भलाई है।रमेश चंद्र दुबे के लिए मागा जनसमर्थन, जनता का आशीर्वाद प्रत्याशी रमेश चंद्र दुबे ने विकास व काम का किया वादा अपने कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियां तथा सपा शासन काल में किये गये कार्यों को भी पूर्ण नही करा पायी वर्तमान सरकार।कथनी करनी में बताया अन्तर भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना l इस अवसर पर कर्मठ व जुझारू सपा युवा नेता जब्बार खा,विधान सभा अध्यक्ष बाबुलाल यादव पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी यादव , सपा नेता जयप्रकाश पाण्डेय,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद मौर्या, ब्रह्मा नंद तिवारी, रामसजीवन तिवारी, अजय यादव, हीरालाल, सन्तोष मौर्य, विनोद पाण्डेय, मनोज चौबे, अर्जुन शुक्ल, महेश सिंह समेत अन्य क्षेत्रीय जन रहे मौजूद।

मारकुंडी पुरानी घाटी में अनियंत्रित पैरामिलिट्री फोर्स बस सैकड़ों फीट खाई में गिरी,एक जवान शहीद

Image
  तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र उत्तर प्रदेश        8382048247 - गोरखपुर से सोनभद्र चुनाव ड्यूटी आ रहे थे मारकुंडी घाटी उतरते समय हुई अनियंत्रित सलखन सोनभद्र रावर्टसगंज कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी दुर्गा मंदिर के दूसरे घाटी उतरते समय सीआईएसएफ के जवानो को लेकर रोड़वेज बस सैकड़ों फ़ीट खाई में जा गिरी जिसमें एक जवान शहीद हो गया। जिसमें 3 की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।शेष जवानों का जिला चिकित्सालय इलाज चल रहा। प्राप्त समाचार के अनुसार सीआईएसएफ के 37 जवान गोरखपुर से सोनभद्र चुनाव हेतु लौट रहे थे कि शुक्रवार की मध्यरात्रि के लगभग मारकुंडी पुरानी घाटी दुर्गा मंदिर के दुसरी घाटी में सीआईएसएफ फोर्स को लेकर आ रही रोड़वेज बस अनियंत्रित होकर सैकड़ों फीट खाई में जा गिरी जिसमें सवार जवान कृष्णबीर सिंह 45 वर्ष पुत्र जोगेन्द सिंह ‌निवासी  सलोनी, बहादुरगढ़, गाजीपुर जवान की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों जवानों को जिला चिकित्सालय भेज दिया जिसमें 15 जवान घायल हो गए उसमे से 3 जवानो की हालत गंभीर होने पर चि

नजीबाबाद माल गोदाम पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण का मामला

Image
  रिपोर्ट रिजवान सिद्दीकी बिजनौर जिला ब्यूरो चीफ  रेल मंत्रालय ने मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद से मांगा स्पष्टीकरण  नजीबाबाद---फुटओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्रवाई ना होने पर रेल मंत्रालय ने मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद कार्यालय से स्पष्टीकरण मांगा है बीते वर्ष 27 दिसंबर को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक नजीबाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने आए थे इसी दौरान आरटीआई कार्यकर्ता आदर्श नगर निवासी मनोज शर्मा ने उन्हें एक ज्ञापन देकर नजीबाबाद के माल गोदाम पर फुटओवर ब्रिज बनाए जाने और आमजन को आ रही परेशानियों के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए उन्हें पूर्व में रेलवे द्वारा बनाए गए नक्शे तथा लागत के कागज उपलब्ध कराए थे जिस पर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने इस संबंध में राज्य सरकार को एक पत्र लिखने का आश्वासन जन समुदाय के सामने दिया था परंतु 2 माह बीत जाने के बाद भी जब कोई कार्यवाही संबंध में नहीं हुई तो आरटीआई कार्यकर्ता ने इस बात की शिकायत रेल मंत्रालय नई दिल्ली को की तथा अवगत कराया कि महाप्रबंधक को दिए गए ज्ञापन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जो कि दुखद है तथा

मनुष्य अगर भगवान को अपना मान ले तो वह इस संसार के भाव से हो जाएगा पार : कथा व्यास रजनी भारद्वाज

Image
 रिपोर्ट रिजवान सिद्दीकी बिजनौर जिला ब्यूरो चीफ  झालू में तीन दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा संपन्न नगर के मनोकामना शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने उठाया धर्म लाभ झालू  l नगर में श्री राम कृष्णा सेवा समिति धर्मशाला एवं आश्रम व समस्त झालु के  भक्तों की ओर मनोकामना शिव मंदिर पर  चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर पूज्य व्यास रजनी भरद्वाज जी ने भगवान शिव के विवाह की कथा श्रवण कराते हुए भगवान कपिल के पावन चरित्र ध्रुव जी के भक्ति गान की महिमा बताई जिसमे उंन्होंने बताया मनुष्य अगर भगवान को ही अपना मान ले तो वह इस संसार के भव से पार हो जाएगा व्यास जी ने बताया की भगवान का नाम इस  संसार के बंधन से छूट ने का एक मात्र साधन है, भगवान शंकर जी का विवाह सती जी के साथ संपन्न  प्रभु का नाम सब नामों से बढ़ कर और पाप रूपी पक्षियों के समूह के लिए  यह एक बधिक समान है ऐसे ही बहुत सी पावन कथाओ श्रवण कराया जिस मे झालु के सभी  भगवत भक्त आचार्य रोहित शर्मा व आज की कथा के परीक्षित अर्जुन अग्रवाल, ओमवीर सिंह आर्य , पंकज कुमार दक्ष, विपिन कुमार शर्मा, लोकेंद्र चौधरी, अमरोहा  से इत्यादि उपस्थित रहे

बिजनौर पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने थाना कोतवाली देहात का किया वार्षिक निरीक्षण

Image
 रिपोर्ट रिजवान सिद्दीकी बिजनौर जिला ब्यूरो चीफ दिये आवश्यक दिशा निर्देश जनपद बिजनौर  के  थाना कोतवाली देहात का  पुलिस अधीक्षक  डॉ धर्मवीर सिंह ने  वार्षिक निरीक्षण किया । इससे पूर्व पुलिस बल द्वारा पुलिस अधीक्षक बिजनौर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने थाना के विभिन्न मामलों की गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए। थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, हवालात, मैस, बैरक, महिला हेल्प-डेस्क व थाना परिसर का निरीक्षण किया । साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री हरिशचन्द्र जोशी से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली । वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न अभियोगों के विवेचको से विवेचना की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया तथा केस डायरी को अद्यतन करने व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया । न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया । साथ ही ग्राम प्रहरी के संग गोष्ठी

राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर का हुआ विस्तार अनिल शर्मा अध्यक्ष ,तारीक शेख महासचिव ,आफाक अहमद कोषाध्यक्ष मनोनीत

Image
 रिपोर्ट रिजवान सिद्दीकी बिजनौर  जिला ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर की मासिक बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक का आयोजन राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर के संरक्षक डॉ मुनीर खालिद के निवास स्थान पर हुआ इस बैठक में राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने विचार विमर्श करते हुए संगठन का विस्तार किया और कहा कि राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर हर पत्रकार के मान सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए सक्षम था और सक्षम रहेगा इस मौके पर संगठन में बदलाव करते हुए नई कमेटी का गठन किया गया नई कमेटी में पत्रकार नईम परवेज गोविंद मित्तल डॉ मुनीर खालिद एवं ज्ञान प्रकाश वर्मा को राष्ट्रीय प्रेस क्लब के संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया एवं सभी पदाधिकारियों ने एक विचार रखते हुए राष्ट्रीय प्रेस क्लब चांदपुर के अध्यक्ष पद पर पुन अनिल शर्मा को अध्यक्ष बनाया एवं पत्रकार तारिक शेख महासचिव पत्रकार आफाक अहमद कोषाध्यक्ष पत्रकार जोगेंद्र सिंह उपाध्यक्ष पत्रकार दानिश शेख उपाध्यक्ष पत्रकार फैसल शेख मीडिया प्रभारी पत्रकार आफताब आलम संगठन मंत्री पत्रकार रईस अहमद सचिव पत्रकार मुंशी अतीक अहमद को सलाहकार पत्रकार चौधरी इ

मतदान में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की अधिक रही भागीदारी

Image
इटवा, सिद्धार्थनगर।   विधानसभा क्षेत्र 305 इटवा में लोकतंत्र के महापर्व में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। बताते चलें कि इटवा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर करीब 70% मतदान हुआ है। जिसमें खुनियांव विकास खण्ड के ग्राम शनिचरा व भनवापुर विकास खण्ड के ग्राम कमसार व इटवा विकास खण्ड के ग्राम भावपुर व अन्य मतदान केंद्रों पर मतदाता काफी उत्साहित दिखे। बताते चलें कि मतदान केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी रहा। मतदान को लेकर पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं काफी उत्साहित दिखी कतार बद्ध लाइन में अपनी बारी का इंतजार कर महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर हिस्सा लिया है। वहीं इटवा विकास खण्ड के ग्राम पकड़ी शुक्ल की निर्मला रीता शीला व अन्य महिलाओं ने बताया कि मतदान सबसे बड़ा दान है पहले मतदान इसके बाद जलपान किया जाएगा। मतदान केंद्रों पर पुलिसया सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहा चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। शांति व्यवस्था में किसी प्रकार की खलल ना डाली जाए इसके लिए प्रशासनिक

भारतीय जनता पार्टी के रैली को संबोधित करने एक्टर दिनेश लाल यादव व अम्रपाली घोरावल क्षेत्र में आये

Image
संवादाता  प्रद्युम्नकुमार घोरावल भारतीय जनता पार्टी के रैली  विधान सभा घोरावल 400 को संबोधित करने एक्टर(भोजपुरी सितारे) दिनेश लाल यादव( निरहुआ )व अम्रपाली (भोजपुरी सितारों) आये और क्षेत्रीय विधायक  डा०अनिल कुमार मौर्य व तमाम सहयोगी कार्यकर्ताओं व सहयोगी प्रचारकक इस रैली कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सुचारू रूप से संपन्न किया गया जिसमें दिनेश लाल यादव जनसैलाब के माध्यम से आम जनमानस को सुझाव दिया कि भाजपा सरकार की कार्य बहुत सराहनीय है जिससे आप लोगों से अनुरोध है कि अबकी बार भाजपा सरकार डबल इंजन की सरकार पूर्ण बहुमत से आ रही है सत्ता में

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के सख्त एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कड़े निर्देश पर

Image
********************************* *देहात कोतवाली,बेहट,तीतरो एवम गागलहेडी,थाना मिर्जापुर पुलिस ने 10 अपराधियों को किया गिरफ्तार,2 हुए फरार* *********************************  *थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण,2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से चोरी का सामान बरामद* ********************************* *सहारनपुर*/ देहात कोतवाली,बेहट,तीतरो,गागलहेडी एवम थाना मिर्जापुर पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न मामलों 10 अपराधियों पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है,जबकि दो अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो‌ गये।आपको बता दें,कि   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के सख्त एक्शन के चलते एवम पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार सिंह  तथा पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण अतुल शर्मा के कड़े निर्देश पर अपराधियों की धर-पकड तेजी के साथ जारी है।इसी के तहत थाना देहात कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम द्वारा थाने में दर्ज  एक चोरी के मामले का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों.खुर्शीद पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम हसनपुर तथा भूरा उर्फ शकी

महाशिवरात्रि पर मां दुर्गे की मंदिर पर श्रद्धांगढ काफी संख्या में

Image
संवादाता प्रदुमन कुमार घोरावल मां दुर्गे की भव्य मंदिर जो सोनभद्र जिले में घोरावल क्षेत्र के करमा थाना के अंतर्गत जोगिनी ग्राम सभा है वहीं पर महाशिवरात्रि बसंत पंचमी व नवमी नवरात्र मैं 9 दिन कीर्तन हर कीर्तन व मेला का आयोजन होता है जिसमें काफी दूर-दूर से लोग आते हैं लोगों का मांगन भी पूरा होता है जो बरसात के दिनों में छलका भी है जो उसका सुंदर दृश्य दिखता है और सारी सुविधाएं उपलब्ध है धर्मशाला भी है दूरदराज के लोग रात्रि में रुक भी जाते हैं पुजारी भी तीन है

कोई भी गलत कदम उठाने व कार्य करने से पहले एक बार जरूर सोचें

Image
6 अगस्त 1945 को जापान पर दो अणु-बम फेंके गये थे, उसमें हिरोशिमा में 78 हजार मनुष्य मरे और 56 हजार घायल हुए थे। नागासाकी में 74 हजार मरे और 77 हजार घायल हुए थे। साढ़े नौ सौ वर्गमील का क्षेत्र पूरी तरह नष्ट हो गया था। इसके अतिरिक्त रेडियो-धर्मी प्रभाव से पीड़ित लोगों की संख्या लाखों तक जा पहुंचती है। इन अणु-बमों को गिराने के लिए प्रख्यात मेजर इथरली को अपने इस कुकृत्य से भारी आत्म-ग्लानि हुई। पहले वह सोचता था कि इतना बड़ा साहसिक काम करने के लिए उसे जो ‘यश’ मिलेगा, उससे उसे प्रसन्नता होगी, पर वैसा हुआ नहीं। आत्म-प्रताड़ना ने उसे विक्षिप्त बना दिया। वह आत्महत्या करने अथवा आत्मदण्ड पाने के लिए इतना आकुल रहने लगा, मानो इसके अतिरिक्त आत्म-प्रताड़ना के दुःसह-दुःख से बचने का और कोई रास्ता हो ही नहीं सकता। अन्ततः उसने आत्म-दण्ड का सहारा चुना। कई अपराध किये और बन्दूक लेकर एक दुकान में डाका डालने के लिए घुस पड़ा और पुलिस द्वारा पकड़ा गया और न्यू अर्लियेन्स के जेलखाने में बन्द कर दिया गया। उसने अपनी सफाई देने का कोई प्रयत्न नहीं किया। खुले रहने की अपेक्षा उसने जेल पसन्द की उसके ऊपर सरकार बनाम इथरली

प्रांतीय पुलिस बिहार और रेलवे पुलिस वाराणसी की संगोष्ठी

Image
आज दिन गुरुवार को अंतर प्रांतीय राजकीय पुलिस बिहार और राजकीय रेलवे पुलिस सर्किल वाराणसी व रेलवे सुरक्षा बल मुगलसराय के असिस्टेंट कमांडेंट के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर मीटिंग हॉल में अपराध नियंत्रण व मादक द्रव्य की तस्करी के संबंध में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी की अध्यक्षता में गोष्टी सकुशल संपन्न हुई जिसमें पटना राजकीय रेलवे पुलिस के 3 पुलिस उपाधीक्षक व प्रभारी निरीक्षक दानापुर व प्रभारी निरीक्षक बक्सर एवं प्रभारी निरीक्षक गया जीआरपी व रेलवे सुरक्षा बल  बल के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शामिल हुए।

आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चट्टी चौराहों पर किया नुक्कड़ सभा

Image
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद)  घोरावल विधानसभा आप पार्टी के प्रत्याशी रमाशंकर पांडे अपने समर्थकों के साथ पगिया चौराहे पर नुक्कड़ सभा के माध्यम से अपने पार्टी का प्रचार प्रसार किया और कहा कि हमारी सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी, किसानों को  300 यूनिट बिजली मुफ्त पुराने बिजली बिल माफ किया जायेगा बजट का 25% शिक्षा पर खर्च होगा और प्रतिमा 5000 बेरोजगारी भत्ता रोजगार मिलने तक दिया जाएगा हर साल 10लाख नौकरी गन्ना एवं अनाज उपज का भुगतान 24 घंटे में किसानों का किया जाएगा प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल महिलाओं की बस में यातायात मुफ्त होगा