Posts

वीर बाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन- सुधांशु शेखर शर्मा

Image
  आज दिनांक दिनांक 25-12-2023 को जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के अध्यक्षता में  संस्था बाल गृह बालिका इन्द्रपुरी कालोनी रावर्टसगंज में वीर बाल दिवस के अवसर पर शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियों के अन्तर्गत संस्था मे आवासित बालिकाओं को कला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, और कविता प्रतियोगिता कराई गई।  जिसमे प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओ को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत स्मृति चिन्ह एवं लेखन सामग्री का वितरण किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है और कल  दिनांक 26 दिसंबर 2023 को भी वीर बाल दिवस के अवसर  पर  पंजीकृत बाल देख-रेख संस्था एवं विद्यालयो मे माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा  उद्बोधन में बताया गया कि  सिखों के 10वे गुरु गुरु गोबिंद सिंह के शौर्य और पराक्रम से तो हम सभी भली भांति परिच

सोनभद सरकार की छबि धूमिल करने में जुटे खनन माफिया चोपन रेणुका सोन नदी की धारा को बांध कर SK.Bio द्वारा किया जा रहा है अवैध खनन

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      8382048247 कुछ दिन पूर्व निषाद पार्टी के मंत्री सजंय निषाद सोनभद्र आये थे जिसमे लाखो के तादात पर छोड़ी गई थी मछलियां।सरकार को धूमिल कर रही है SK Bio अवैध खनन का परमिशन किसने दिया नियम को ताख पर रखके नदी को तालाब बना दिया गया हैं और अवैध तरीके से दबंगो द्वारा किया जा रहा है स्थानी लोगो का शोषण जलधारा के बीच में नाव चलाने व नदी के बीच में पोकलेन मशीन चलाने का परमिशन कैसे दिया गया। सिर्फ सड़क पर अवैध खनन रोकने वाले खनिज अधिकारी दौड़ते हैं। NGT के नियमों का उलंघन, जलीय जीव जंतुओं का जीवन खतरें में में मंडरा रहा है। नदियों में बालू खनन को लेकर कई कंपनियां काम कर रही हैं जहां खनन के दौरान मानकों को ताख़ पर रखकर नदियों की बांधी जलधारा को बांधकर खनन किया जा रहा है यही नहीं मोटी रकम कमाने को लेकर हैबि मशीनरी तथा नाव में प्रेशर पाइप लगाकर नदियों से पानी के साथ बालू को खींचा जा रहा। जिसके कारण सोन तथा सहायक नदियों में पाए जाने वाली कई दुर्लभ प्रजाति के जलीय जीव जैसे की कछुआ, मछलियां व घड़ियाल, मगरमच्छ के प्रमुख पर गहरा संकट मंडराने लगा है जिसका कोई सुध भी नहीं लिय

पूरे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें 24 और 31 दिसंबर को* रात 11 बजे तक खुली रहेंगी

Image
  चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय      8382048247 एक्साइज विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार

कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में आयोजित हुआ शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी

Image
  कौशाम्बी भरवारी स्थित कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज में दिनांक 23 दिसंबर 2023 को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों ने अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम को देखने के लिए बड़ी संख्या में केपीएस प्रांगण में एकत्रित हुए साथ ही साथ छात्रों की संख्या भी बहुतायत में थी संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करके शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी प्रारंभ किया बच्चों के अंदर गजब उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा था साथ ही साथ बच्चों के परीक्षा परिणाम को देखकर के अभिभावकों के चेहरे भी खिले हुए थे अभिभावक बच्चों के परिणाम को देखकर के काफी खुश दिखे अभिभावकों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा और चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही समाज के लिए घातक हो सकती है श्री गुप्ता ने कहा कि स्कूल चार स्तंभ से विभूषित होता है पहले स्तंभ मैनेजमेंट,दूसरा स्तंभ शिक्षक ,तीसरा स्तंभ अभिभावक एवं चौथा स्तंभ विद्यार्थी होता है. शिक्षा प्राप्त

कर्मा थाना को बड़ी सफलता 3 नफ़र को किया गिरफ्तार

Image
  सोनभद कर्मा   स्थानीय से तीन नफर वारंटी 1 भादवि थाना करमा को गिरफ्तार तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      8382048247 आज दिनांक 23/12/2023 को थाना स्थानीय से तीन नफर वारंटी 1. सोनू पुत्र इजहार 2. वकील पुत्र जलील शाह 3. अजीज पुत्र वकील समस्त निवासी गर्ल ग्राम खैराही इमामबाड़ा थाना करमा जनपद सोनभद्रथाना करमा सोनभद्र सम्बंधित मु०अ०सं० 457/22 धारा 147,323,325,504 भादवि थाना करमा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रा०गंज रवाना किया गया।

सोनभद्र शिल्पी गांव मे फर्जी कूप जगत निर्माण की जांच 1 वर्ष से प्रक्रिया मे निदान फिसड्डी भ्रष्टाचार पर जीरो टारलेंस आदेश बेअसर

Image
  तेजस्वी चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय     8382048247  भ्रष्टाचार के साथ अवर अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान निकालने का मामला आया सामने तेजी से फैल रहा है*किये जाने के पश्चात् श्री विनोद कुमार सिंह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा दिनांक 16.05.2023 को जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र को प्रत्यावेदन प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि मेरे द्वारा उपरोक्त कार्यों का प्राक्कलन नहीं बनाया गया है, न ही मेरे द्वारा मापी कर भुगतान कराया गया है मात्र कार्य की तकनीकी स्वीकृति दी गयी हैं। उपरोक्त संदर्भित पत्र दिनांक 26.06.2023 के क्रम में अधो0 अपने कार्यालय पत्र सं0 300,301 दिनांक 05.07.2023, पत्र संख्या 307315 दिनांक 10.07.2023 द्वारा खण्ड विकास अधिकारी चोपन से अपेक्षा किया गया कि जाँच से संबंधित अभिलेख एवं ग्राम प्रधान, सचिव को विकास खण्ड पर जाँच के समय उपस्थित रहने हेतु निर्देशित कर दे। दिनांक 26.07.2023 को विकास खण्ड चोपन जॉच हेतु उपस्थित होने पर पत्रावली प्राप्त नही हुई श्री रामबिलास यादव ग्राम विकास अधिकारी एवं श्री अरूण कुमार सिंह ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड पर उपस्थित थे। उनसे जानकारी

खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए आवश्यक-

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीजपुर थाना प्रभारी पंकज पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि बीजपुर ग्राम प्रधान दशमति देवी, प्रधानपति विश्राम सागर, डोरहर पंचायत के प्रधान छत्रपाल, समाज सेवी अनिल त्रिपाठी, अभिभावक प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में बड़े हीं जोश, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा कमांडर दुर्गा गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को सलामी दी गई। उसके बाद दयानंद, अरविंद, विवेकानंद एवं श्रद्धानंद सदन के विद्यार्थियों द्वारा बैंड की मार्चिंग धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया गया। डीएवी की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं नृत्य के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने स्वागत संबोधन में बताया कि डीएवी संस्था