Posts

Showing posts from August, 2022

रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग मिलनी मची खलबली

Image
  झालू। रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग की सूचना मिल्ने के  बाद  भी जी आर पी विभाग के पास सुध लेने का समय नही है।  बैग के पास आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो स्टेट आदि दस्तावेज बिखरे हुए पड़े हैं। कस्बा झालू में रेलवे स्टेशन पर एक बैग लावारिस अवस्था दो दिन में पड़ा हुआ है। जिसकी सुध लेने के लिए रेलवे विभाग तैयार है। बैग के पास आधार कार्ड व बैंक पासबुक की फोटो कापी इत्यादि दस्तावेज बिखरे हुए पड़े हैं। इस मामले में रेलवे स्टेशन के ठेकेदार से बात करने पर उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व एक बैग लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसकी सूचना उन्होंने जीआरपी पुलिस व स्थानीय पुलिस को दे दी थी।

6 माह के बच्चे को छीनकर भागे बाइक सवार

 रिपोर्ट रिज़वान सिद्दिकी बिज़नोर ज़िला ब्यरों चीफ     ब्रेकिंग@बिजनौर नगीना के लोहारी सराय बरात घर के पास .से 6 महीने के बच्चे को छीनकर भागे बाइक सवार दो युवक क्षेत्र में मचा हड़कंप घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप परिजन स्थानीय लोग बच्चे की तलाश में जुटे सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी

👉वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक देहात के दिशा निर्देशों के चलते

👉गदरहेडी मोनू हत्याकांड के दूसरे मास्टर माइंड सुमित को सरसावा पुलिस ने पीसीआर पर लेकर उसकी निशानदेही पर खोज निकाला हत्या में प्रयुक्त सरिया* *मोनू हत्याकांड का तत्काल खुलासा करने वाले थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की लगातार दबिशो से परेशान सुमित ने किया था न्यायालय में आत्मसमर्पण* *सहारनपुर*/ अभी हाल ही में थाना सरसावा क्षेत्र के ग्राम गदरहेडी में हुई मोनू हत्याकांड की गुत्थी का तत्काल खुलासा करने वाले थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह द्वारा मोनू की हत्या में शामिल दूसरे मास्टर माइंड सुमित को कल माननीय न्यायालय से पीसीआर पर लेकर तथा उसकी निशानदेही पर वह नाजायज सरिया भी खोज निकाला जो मोनू हत्याकांड में प्रयुक्त था।आपको बता दें,कि पिछली 9 अगस्त को किसी बात को लेकर एक फौजी द्वारा इसी गांव के निवासी मोनू पुत्र सेठपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी,मोनू के पिता को भी घायल कर दिया था,जिनका चिकित्सालय में काफी दिनों तक इलाज भी चला,जिसमें तमंचे सहित सरिये का भी इस्तेमाल किया गया था,वैसे तो थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह द्वारा अपनी पुलिस टीम के सहयोग से फौजी सहित उसके कुछ साथियों

जिला शामली। श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम प्रबंधक समिति शामली द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन शोभा यात्रा एवं 53 वे रामलीला महोत्सव झंडारोहण

Image
मुख्य यजमान प्रतीक अग्रवाल समाजसेवी द्वारा पूजा अर्चना की गई।  श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान हनुमान धाम शामली द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमें मुख्य यजमान राजकुमार गर्ग परिवार द्वारा विधि विधान से कराई गई।  गणेश जी की स्तुति की गई। और भजनों की अमृत वर्षा की गई।  जिसने लाल सिंह लचक, आदेश शर्मा, रवि पाठक, निशांत पाठक, आदि ने भजनों को सुनाया।  महा आरती और प्रसाद का वितरण किया गया।  और श्री गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई।  और 53 वे श्री रामलीला महोत्सव का झंडारोहण भी निकाला गया।  जिसकी पूजा अर्चना मुख्य यजमान प्रतीक अग्रवाल समाज सेवी द्वारा विधि विधान से की गई।  नगर के मुख्य मार्ग हनुमान धाम से प्रारंभ होकर शोभा यात्रा एवं झंडारोहण हनुमान रोड, वर्मा मार्केट, अग्रसेन पार्क, सुभाष चौक, गांधी चौक, बड़ा बाजार, कबड्डी बाजार, फवारा चौक, वी वी इंटर कॉलेज रोड, पुणे हनुमान धाम पर संपन्न हुआ।  बैंड बाजों के द्वारा निकाली गई। नगर में अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।  और झंडा स्थापित रामलीला मंच पर किया गया।  इस अवसर पर हनुमान धाम के अध्यक्ष सलिल द्विवेदी, र

नेशनल ह्युमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन आफ इंडिया सोनभद्र कमेटी की एक परिचय बैठक पंचमुखी महादेव मंदिर राबर्टसगंज मे बाटी चोखा के आयोजन के साथ की गयी.

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र   जिसमे उ प्र राज्य महिला उपाध्यक्ष श्री मती कोमल पाण्डेय जी के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री मती रंजना सिंह जी का आगमन हुआ  .  संस्था के जिलाध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय व कार्यकारी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय महिला जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष अनामिका पाण्डेय जी द्वारा आदरणीय रंजना सिंह जी का स्वागत किया गया साथ मे  सभी  महिला पदाधिकारी मनिषा राय अरूणा शुक्ला उषा जी नीलम चतुर्वेदी जिला उपाध्यक्ष सुमन सिंह राजपूत मिथिलेश सिंह ज्वाला शंकर चतुर्वेदी शिवम देव विशाल सिंह मनोज शुक्ला राम सिंह आदि सभी पदाधिकारियों का परिचय हुआ और संस्था के बि्तार पर चर्चा की गयी. सभी पदाधिकारियों न नेशनल ह्युमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय आचार्य संतोष कुमार पाण्डेय जी का आभार व्यक्त किया. जिलाध्यक्ष विजय शंकर पाण्डेय द्वारा सभी सम्मानित एकत्र पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया.और संस्था को बृहद रूप देने का आवाहन किया गया.

दुष्कर्म के आरोपी इंस्पेक्टर पर कार्रवाई,SSP ने आरोपी इंस्पेक्टर को किया सस्पेंड

Image
 बरेली तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय      8382048247  ,आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज,एक्शन कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया,इंस्पेक्टर पर लगा गए थे दुष्कर्म के आरोप ,जांच होने के बाद एसएसपी ने की कार्रवाई,शाजहांपुर तैनाती के दौरान पीड़ित के सम्पर्क में आया था इंस्पेक्टर,आईजी से शिकायत के बाद एसएसपी ने लिया एक्शन।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक यूपी में मॉनसून (up monsoon) बस एक हफ्ते और बचा है। इसके बाद यूपी में बारिश नहीं होगी। मौसम विभाग ने बताया है कि जाते-जाते किन इलाकों में बारिश होगी।

Image
 यूपी में सिर्फ एक हफ्ते और बचा है मॉनसून, मौसम विभाग ने बताया जाते-जाते कहां होगी बारिश तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र    यूपी में सिर्फ एक हफ्ते और बचा है मॉनसून, मौसम विभाग ने बताया जाते-जाते कहां होगी बारिश  यूपी से मॉनसून वापस लौटने लगा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून के सितंबर के पहले सप्ताह में वापसी के चरण में प्रवेश करने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून करीब पंद्रह दिन पहले ही लौट रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर है। हालांकि, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वास्तविक वापसी आमतौर पर मौसम की स्थिति पर निर्भर करती है जो पहले या बाद में होती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि 1 सितंबर से उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि पूरे देश में मॉनसून की बारिश सामान्य से नौ प्रतिशत अधिक रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार और मणिपुर जैसे राज्यों में बारिश 40 फीसदी से भी कम रही है जिससे किसान मुश्कि

योगीराज के समय में कम्पोजिट विद्यालय में बच्चों को रोटी नमक बांटा गया

Image
संवादाता प्रद्युम्नकुमार घोरावल  सोनभद्र घोरावल थाना क्षेत्र ग्राम सभा गुरेठ मैं कमपोजिट  विद्यालय नए सोमवार को नमक रोटी बच्चों को बांटा गया जो बच्चों के अभिभावकों में आक्रोश फैला हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि कपोजिट विद्यालय में अच्छी तरह से पढ़ाई भी नहीं होता है और वहां पर एक अध्यापक भी काफी छुट्टी पर रहते हैं जो अध्यापक का नाम है रंजन सिंह और ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान को सुबह ही बताया गया है कि गैस खत्म खत्म हो गया है लेकिन ग्राम प्रधान सैर कर रहे थे और जब स्कूल बंद हो गया तब स्कूल पर गैस लेकर आए और इसलिए ग्राम प्रधान द्वारा घोर लापरवाही के कारण बच्चों को नमक रोटी खाना पड़ा और स्कूल का बिजली पानी बाउंड्री सही नहीं रहा

10 व 12 पास करके यानी झोलाछाप क्लीनिक चलाने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है़ पर अधिकारी रहे माैन

Image
  संवादाता प्रद्युम्नकुमार सोनभद्र के घोरावल क्षेत्रों में तमाम जगहों पर चलाए जा रहे हैं हाईस्कूल व इंटर करके यानी झोलाछाप व बिना रजिस्ट्रेशन की क्लीनिक यानी अवैध रूप से संचालित है जो इस पर किसी प्रकार की रोकथाम नहीं किया जा रहा है जो धडले से चलाई जा रही है इसके जिम्मेदार न जाने कौन है अभी तक अधिकारी इस पर मौन पड़े हुए हैं अभी अभी कुछ महीने पहले ऐसी मामला सामने आया था जो सेमियॉ में झोलाछाप के इलाज करने के दौरान 22 वर्षीय युवती की मौत का मामला प्रकाश में था ऐसे तमाम झोलाछापो द्वारा पता चला कि घोरावल अधीक्षक महीने महीने आकर पैसे के बलबूते चलने देते हैं इसलिए हम लोग मेन चौराहे व मुख्य मार्ग पर खोल बैठे हैं जो झोलाछाप इस प्रकार से खोल खोल बैठे हुए हैं आमडीह व हिरनखुरी व शिवद्वार व गांव कुंडा व पेढ चौराहा और भैसवार व सिलहटा व कोहरथा व घोरावल बाजार  मुरलाडीह इमलीपुर चट्टी व बरवा व शाहगंज बाजार एवं घुवास कॉलोनी इत्यादि जगहों पर अवैध रूप से संचालित क्लीनिक है

1100वोल्ट हाईटेंशन का तार टूटने से कई घरों में उतरा करेंट, युवक की मौत,

Image
  संवादाता  प्रद्युम्नकुमार  सोनभद्र रावटसगंज क्षेत्र के स्थानीय थाना रामगढ़ व बाजार में स्थित एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम व बीच सड़क पर पुतला फूंका गया 11हजार हाईटेंशन का तार टूट कर जमीन पर गिरने से आसपास के कई घरों में करंट उतर गया। घर में रखे फ्रिज से कुछ सामान लेने गए युवक की करेंट की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामगढ़ नहर के पास के निवासी विक्की मोदनवाल पुत्र सुरेन्द्र मोदनवाल उम्र लगभग 24 वर्ष को करेंट की चपेट में आने से हुई मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रावर्ट्सगंज पन्नू गंज मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। करेंट उतरने से कई घरों के बिजली के सामानों में बल्ब, राड फ्रिज ,कूलर, पंखा, व अन्य उपकरण जल गया। जिससे कुल मिलाकर लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। युवक के मौत के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। युवक की मौत के बाद आक्रोशित जनता द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने के लिए पन्नूगंज थाना की पुलिस ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया परंतु ग्रामीण मौके पर ज

भाजपा में घोर परिवारवाद ,जनता के पैसों का विधायक खरीदने में हो रहा उपयोग

Image
दुद्धी/ सोनभद्र| समाजवादी पार्टी के एमएलसी(स्नातक कोटा ) आशुतोष सिन्हा ने सपा विधान सभा अध्यक्ष जुबेर आलम के आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान  आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ के समाजवादी पार्टी को  गुंडों की पार्टी व परिवारवाद के पार्टी बताने पर कहा कि सबसे बड़ा परिवारवाद भाजपा में है यहां पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वर्तमान में गृहमंत्री है और उनके बेटे बिना किसी कबिलियत के बीसीसीआई के चैयरमेन बना दिये गए हैं , राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री है उनके बेटे पंकज सिंह भी विधायक है ,लालाजी टंडन के बेटे आशुतोष टण्डन विधायक है ,ऐसे बहुतेरे उदाहरण भाजपा में घोर परिवारवाद को परिलक्षित करते है , कहा कि समाजवादी पार्टी संघर्षों की पार्टी है कहा कि निरहुआ नान सीरियस व्यक्ति है इसलिए मैं कोई उन पर टिप्पणी करने का कोई औचित्य नहीं समझता|  उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का उद्देश्य देश का विकास नहीं अपना विकास करना है ,ये जनता के विकास के पैसों  का प्रयोग लोकतंत्र की हत्या कर विधायक खरीदने में कर रहें हैं, अभी महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश में क्या हुआ यह किसी से छुपा नहीं है उन्होंने  चुनी हु

अमवार क्षेत्र में विस्थापितों की समस्याओं को लेकर महापंचायत का हुआ आयोजन

Image
विस्थापित संघ के पदाधिकारियों ने 14 सूत्रीय मांग पत्र को मुख्य अतिथि समाज कल्याण  राज्य मंत्री संजीव गोड ,क्षेत्रीय विधायक राम दुलार गोंड व एमएलसी प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन।  विस्थापितों की समस्याओं का होगा समाधान - संजीव गोंड़ राज्यमंत्री दुद्धी/सोनभद्र|कनहर विस्थापन समिति अमवार के तत्वाधान में श्री राम लीला मैदान के प्रांगण में कनहर विस्थापन महा पंचायत का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान  विस्थापित संघ के पदाधिकारियों ने 14 सूत्रीय मांग पत्र को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण  राज्य मंत्री संजीव गोड ,क्षेत्रीय विधायक राम दुलार गोंड व एमएलसी प्रतिनिधि धीरज सिंह को सौंपा।  विस्थापितों ने मांगों के बाबत कहा कि निपुत्र माता पिता के पुत्रियों को  राजस्व एक्ट के अनुसार विस्थापन सूची,जोड़ना ,जिनका नाम सूची सर्वे के दौरान छूट गया उनका नाम जोड़ा जाए , सुंदरी व कोरची गांव के उन टोलों के लोगों को विस्थापन सूची में शामिल किया जाए जो डूब से तो बाहर लेकिन बांध बनने पर वे टापू पर हो जाएंगे  ,वर्तमान समय मे उन परिवारों के बच्चों को जोड़ा जाए जो अब अवयस्क से वयस्क जो चुके हैं|पुनर्वास कालोनी को ग्र

बढ़ती महंगाई के खिलाफ वाराणसी में अनोखा प्रदर्शन

Image
 Varanasi हाथो में रोटी लेकर सड़क पर निकले भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता  सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर किया रोटी आंदोलन  सरकार से खाद्य सामग्री से टैक्स हटाने की कर रहे है मांग  खाद्य सामग्री से टैक्स न हटाए जाने पर दी बड़े आंदोलन की चेतावनी  भगत सिंह यूथ ब्रिगेड के रोटी आंदोलन में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र भी हुए शामिल

गंगा ने पार किया खतरे का निशान, डूबे घाट-मंदिर और श्मशान,

Image
 इलाकों में त्राहिमाम-त्राहिमाम* *चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर पार करने के बाद आधी रात को गंगा ने खतरे का निशान पार कर लिया। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर रात में 12 बजे 71.29 मीटर पर पहुंच गया। बनारस में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।* *केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार अभी बढ़ाव जारी रहेगा। बाढ़ का पानी शहर की घनी आबादी में धीरे-धीरे से प्रवेश करने लगा है। निचले इलाकों की रिहाइशी बस्तियों में बाढ़ का पानी पहले ही घुस चुका है जिसके कारण स्थितियां बेहद खराब हैं*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के निर्देशन के चलते

चुन्हैटी फाटक पुलिस चौकी से लेकर कस्बा रामपुर मनिहारान तक संदिग्ध वाहनों का चैकिंग अभियान तेजी के साथ जारी* *👉थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव की की देखरेख में रामपुर मनिहारान पुलिस ने छेड़ा वाहन चैकिंग अभियान* *सहारनपुर*/ कोई भी संदिग्ध व्यक्ति सहारनपुर की सीमा में प्रवेश ना कर पाये एवम कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत कल शाम से ही देर रात थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी विशाल श्रीवास्तव भारी पुलिस के साथ रहे सड़कों पर।देर रात उनकी देखरेख देहली की और से आने जाने वाले चारपहिया एवम दुपहिया वाहनों को चैक कर उनसे जानकारी ली गई,कि आप कहां से आ रहे हैं,और कहा जाना है।यही नहीं सभी वाहनों के सामान को बारिकी के साथ भी चैक किया गया।आपको बता दें,कि विशाल श्रीवास्तव कल शाम से ही देर रात सड़कों पर रहे,उन्होंने अपनी देखरेख में चुन्हैटी फाटक पुलिस चौकी से लेकर क़स्बा रामपुर मनिहारान तक छेड़ा वाहन चैकिंग अभियान,इस दौरान उन्होंने अपनी देखरेख में दुपहिया वाहनों पर बिना हेलमेट एवम तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने वाले युवकों को जमकर लताड़ लगाई एवम चेतावनी दी,कि बिना हेलमेट एवम तीन सवारी बैठा

एसएसपी सहारनपुर डाॅ, विपिन ताडा का नशे के सौदागरों पर बडा एक्शन

Image
एसएसपी सहारनपुर के कड़े एक्शन के चलते एवम एसपी-सिटी,एसपी-देहात के सख्त निर्देश पर हुक्का बार सहित नशे के सौदागरों पर कई बड़ी कार्यवाही* 👉टेन-11 रेस्टोरेंट हुक्का बार सहित नशे के सौदागरों के ठिकानो पर जनपद पुलिस की जबरदस्त रेड,18 गिरफ्तार *👉 जनपद भर से 670 ग्राम अवैध चरस,68 लीटर देशी शराब,1200 नशीली गोलिया 2,600 किलो ग्राम गांजा,40 लीटर लहन एवम एक भट्टी बरामद की* *👉थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिंह ने स्वयं अपनी पुलिस टीम के सहयोग से हुक्काबार चला रहे संचालक सहित 4 को किया गिरफ्तार* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन ताडा के कड़े एक्शन के चलते अपराधो को जमींदोज करने के लिए पहले हिस्ट्रीशीटर/गैंग लीडरों के विरुद्ध आपरेशन दुराचारी सभा अभियान और अब नशे के सौदागरों पर जबरदस्त कार्रवाई।कल रात 9 बजे से 11 बजे तक जनपद पुलिस ने अपनी रेड में नशे के सौदागरों पर जबरदस्त कार्रवाई करते हुए 4 हुक्का बार चलाने वालों सहित 18 नशा कारोबारियों की गिरफ्तारी कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ अपने कब्जे में लिए।बताया जाता है,कि एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में कल देर रात थाना सदर बाजार प्रभारी

रतन एकता ट्रस्ट के द्वारा कार्यालय पर जनसुनवाई की गई। शामली

Image
  दिनांक 28-8-2022 रविवार रतन एकता ट्रस्ट  के कार्यालय पर  जनसुनवाई बोर्ड द्वारा जनसुनवाई की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विजय कौशिक जी भावी चेयरमैन शामली उपस्थित हुए ।आज तीन परिवारों की सुनवाई हुई की सुनवाई हुई जिसमें दोनों पक्षों की बात सुनी गई। पारस्परिक समझौते के लिए अगली तारीख दी गई। जिसमें मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्री विजय कौशिक जी ने दीप प्रज्वलित करके बोर्ड का संचालन किया तथा सभी के लिए प्रसाद वितरण का व्यवस्था की , बोर्ड में एडवोकेट श्रीमती सुदेश संगल जी ,  एडवोकेट श्री अंकित मान , एडवोकेट श्री पंकज सिंघल ,  निदेशक राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन एकता ट्रस्ट,श्री दिनेश कुमार , उत्तर प्रदेश महिला आयोग दहेज प्रतिषेध एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डिस्ट्रिक्ट शामली श्रीमती पूजा जी ,ग्राम प्रधान भाजु (शामली ) नंदकिशोर मित्तल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जनचेतना सोसायटी  रजि0 एनजीओ शामली आदि लोग बोर्ड में उपस्थित होकर लोगों की सुनवाई की। रिपोर्ट: भारत शर्मा  जिला संवाददाता  तेजस्वी न्यूज़  आईना सच का युवा जोश केसाथ शामली  9810494995

सोन पुल अब २००वॉट की ३० स्ट्रीट लाइटों से होगा जगमग अधिकारियों को

Image
जिलाधिकारी सोनभद्र  चंद्र विजय सिंह जी व अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सहदेव मिश्रा जी का बहुत बहुत आभार इस बड़ी एक लंबे समय से कोढ़ रूपी बनी विकट समस्या को तमाम लोगों के द्वारा संज्ञान में आने के बाद गंभीरता पूर्वक लेते हुये संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियो से पत्राचार व समन्वय स्थापित करके आज कई वर्षों से काले अंधेरे में पड़े सोन पुल को प्रमुखता से लेते हुए नये स्ट्रीट लाईट लगाये जाने हेतु एसीपीएल टोल वे के अधिकारियों को निर्देशित किया जिसको ACPL टोल वे के द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए फौरन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है परियोजना प्रबंधक महोदय ने बताया की अगस्त माह में पूरी उम्मीद है सभी लाईट लग कर पूरा सोन पुल प्रकाशमय होगा।

शामली। श्री कृष्ण छठी महोत्सव पर दशम भव्य पालकी यात्रा महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया। श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा ट्रस्ट शामली द्वारा आयोजित

Image
श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा ट्रस्ट शामली द्वारा आयोजित श्री कृष्ण छठी महोत्सव के पावन अवसर पर*दशम भव्य पालकी यात्रा महोत्सव 2022 का शुभारंभ स्थान श्री कृष्ण मंदिर शिवकुटी गांधी चौक शामली मुख्य अतिथि मनीष चौहान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शामली , कुशाल चौहान शांति केयर हॉस्पिटल डायरेक्टर शामलीएवं मुख्य संरक्षक मनोज मित्तल पूर्व सभासद , द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। प्रथम तिलक मीरा मित्तल समाजसेवी, रुकमणी वर्मा, मालिनी सभासद वार्ड 25 ने किया पूजा अर्चना पंडित संजय नंकुमार शर्मा, पंडित उमाशंकर शर्मा विधि विधान से पूजा अर्चना कराई। पालकी यात्रा कुटी मंदिर से प्रारंभ होकर बैंड बाजों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ भव्य झांकियों के साथ नगर के विभिन्न मार्गो, गांधी चौक, बिजली घर, वर्मा मार्केट के सामने से होते हुए हनुमान धाम, थाना कोतवाली, नेहरू मार्केट, जवाहर गंज मंडी, रेलवे रोड, पाकिस्तान मंडी, बिक्री मोड, बैंड मार्केट, बडियाल, गणेश चौक, नंदू प्रसाद, काका घर के सामने होते हुए अयोध्या चौक,बड़ा बाजार समापन कुटी मंदिर पर हुआ। महा आरती की गई नगर में अनेक स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया

झालू। कस्बा झालू बिजनौर रोड स्थित बरूकी नहर की पालट पर युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। जिससे नगर व आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Image
सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम से जांच कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है। हलदौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू मौहल्ला मोलवियान निवासी तोफिक का पुत्र आदिल उम्र 20 वर्ष बुधवार की रात्रि 9 बजे बाइक संख्या यूपी 20 CA 1151 को लेकर घर से निकला था। देर रात तक ना लोटने पर परिजनों नर उसे काफी तलाश किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बृहस्पतिवार को झालू बरूकी मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने प्रातः लगभग 8:00 बजे नहर के समीप पेड़ पर एक शव लटका हुआ देखा। जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त आदिल पुत्र तौफीक  के रूप में की। मौके पर  फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं उक्त घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गरम है। मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। चौकी इंचार्ज हरीश कुमार का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही प

शामली कांग्रेस जिला कमेटी ने डुडा अधिकारी से प्रधानमंत्री आवास पर की चर्चा ।

Image
शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने जनहित व समाजहित के लिए यह आवाज  उठाई है जो इस प्रकार है ।                             दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने डुडा अधिकारी प्रदीप कान्त  से की चर्चा  बताया की प्रधानमंन्त्री आवास योजना के नाम पर कुछ प्राइवेट लडके ठगबाजी कर रहे । यह लडके आवास पात्र की जानकारी हासिल करके उसके निवास स्थान पर जाकर कहते की आपका नाम लिस्ट मे आ गया है ओर अगर आपने कुछ खचॅ नही किया तो आपका आवास कैंसिल हो जाऐगा । आवास पात्र इधर-उधर  से पैसा उधार लेकर उसकी जेब मे डालना मजबूरी हो गई है । यह ठगबाज बाक़ायदा अपना नाम व फोन नंबर देकर जाते है वह फोन कुछ दिनो तक मिलता है उसके बाद बन्द हो जाता है । यह लडके 10 हजार रुपए की मांग करते है मगर 5 हजार मै मान जाते है यो गरीब महिला एक आस लगी रहती है की मेरा भी एक पक्का मकान हो  उस गरीब पात्र को कूछ लोग कहते है की तुने रिश्वत क्यो दी आरे भाई यह अपना भारत देश है यहा कोई भी काम बीना रिश्वत के नही होता है । कहने का तात्पर्य यह है की आवास पात्र इधर से लुट गया ओर अपनी खुद की आस ओर विश्वास से भी लूट गया है अब जाए तो जाए कहा । इसी विषय पर बडी गम्भीर

मुगलसराय के रविनगर में तेलगाना पुलिस ने की बड़ी रेड

Image
 ब्रेकिंग करोड़ों रुपए नकदी बरामद होने की सूचना  मुगलसराय कोतवाली पुलिस युवक को हिरासत में लेकर जांच में जुटी।

बेहट रोड पर स्थित नवनिर्मित आवासीय बैरकों/विवेचना कक्षों का हुआ शुभारंभ

Image
विवेचना कक्षों मे बैठकर विवेचना अधिकारी बेहतर कार्य करेंगे एवम उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी:डाॅ,विपिन ताडा* *👉वर्चुअल उद्घाटन समारोह में पुलिस उपमहानिरीक्षक जिलाधिकारी,एसएसपी, एसपी-सिटी एवम एसपी-देहात से लेकर अनेक पुलिस अधिकारी कर्मचारी रहे मोजूद* *👉नगर विधायक राजीव गुम्बर से लेकर अनेक भाजपा नेता भी रहे मोजूद* *सहारनपुर*/ तीन थानो की नवनिर्मित बैरकों एवम विवेचना कक्षो का आज शुभारंभ/उद्घाटन हुआ,जिसमे विवेचक कक्ष भी बने है,इसमे पुलिस को ना सिर्फ रहने की सुविधा उपलब्ध होगी,बल्कि हमारे विवेचकों को विवेचना करने के लिए कार्य स्थल भी उपलब्ध होंगा,इससे वह बेहतर कार्य कर पायेंगे,इससे उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी।यह बात आज बेहट रोड पर स्थित ग्राम रसूलपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा नवनिर्मित बैरकों/विवेचना कक्षों के वर्चुअल उद्घाटन समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ, विपिन ताडा ने कही।उन्होंने कहा,कि यह बैरके थाना देहात कोतवाली,थाना मिर्जापुर एवम थाना गंगोह के कार्य क्षेत्र में अपना काम करेंगी,और इसमें विवेचक कक्ष भी बने है,जहां पर विवेचनाधिकारी एक साफ सुथरे वातावरण में विवेच

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कड़े एक्शन के चलते एवम एसपी-सिटी के सख्त निर्देश पर

Image
थाना  गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह एक बार कामयाबी की और,एटीएम चोर गिरोह का किया खुलासा *👉थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह एवम उनकी पुलिस टीम को मिली जबरदस्त सफलता,कार्ड बदलकर एटीएम से पैसा चुराने वाले दो चोर गिरफ्तार* *👉एटीम कार्ड चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश,दो चोर 41 एटीएम कार्ड,100980 रूपए नकद एक होंडा सिटी कार एवम मोबाइल सहित गिरफ्तार* *सहारनपुर*/ कल रात का एक बज रहा था,जब थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार सैनी एवम अन्य के साथ चैकिंग पर थे,कि अचानक थाना प्रभारी को सूचना मिली,कि कुछ एटीएम चोर ज्योतिबाफुले चौक पर खड़े होकर एटीएम से फर्जी तोर पर पैसा निकालकर शहर छोड़कर भागने की फिराक में है,थाना प्रभारी सूबे सिंह को जैसे ही सूचना मिली,उन्होने अपनी गाड़ी सूचना वाले स्थान की और दौड़ा दी,पुलिस टीम जैसे ही ज्योतिबाफुले चौक पर पहुंची,तो पंजाब नेशनल बैंक एटीएम के पास खड़े दोनों चोरों ने पुलिस टीम को देखते ही दौड़ लगा दी,जाबांज थाना प्रभारी एवम उनकी पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी और इनकी चारों और से घेराबंदी करते हुए इन्हे पकड़ लिया,जिनके पास से,यही पास मे

झालू। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर च आस पास ग़मीण क्षेत की जनता एंव व्यापारियों की समस्याओं को लेकर झालू में रेलवे का डीपो बनाने के लिए रेल मंत्री को मांग पत्र दिया है।

Image
नगर के विश्व हिंदू परिषद मंडावर खंड के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह ने संगठन के कार्यकर्ता कैलाश, आशीष वालियान, गजेंद्र, कामेंद्र, आदि ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिए मांग पत्र में कहा गया है कि कस्बा झालू से बिजनौर स्टेशन करीब आठ किलोमीटर दूर है। और झालू में रेलवे की साठ बीघा जमीन भी खाली पड़ी है। बिजनौर में स्टेशन पर यूरिया, नमक, सीमेंट आदि माल उतरने के समय रेलवे के दो फाटक बंद हो जाते है। दोनो फाटक बन्द होने से काशीपुर हाईवे व दिल्ली-पौड़ी हाईवे तथा लखनऊ-उत्तराखंड हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। कहा कि कस्बा झालू का स्टेशन आठ किलोमीटर होने के कारण झालू में रेलवे का डिपो बनाने से व्यापारियों व क्षेत्रवासियों को फायदा होगा। मांग पत्र मे कहा गया कि खारी झालू व आस पास ग्रामीण क्षेत्र की लगभग तीन लाख जनसंख्या से जुडा  रेलवे स्टेशन हाल्ट बना हुआ है। जिसके चलते बाहर आनेजाने वाले  यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है । विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि रेल मंत्री ने व्यापारियों व क्षेत्रवासियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कर

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक दुद्धी की शिक्षिका मंजरी अग्रवाल हुई पुरस्कृत

Image
 विकासखंड दुद्धी के प्रा वि0 भुरसाटोला की शिक्षिका श्रीमती मंजरी अग्रवाल को कला,क्राफ्ट एवम् पपेट्री संबंधित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शीर्ष 20 प्रतियोगियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया।ज्ञातव्य है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवम् प्रशिक्षण परिषद् ,लखनऊ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में समूचे प्रदेश से चयनित प्रतियोगी शिरकत करते हैं। उनमें भी शीर्ष 20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ही पुरस्कृत किए जाते हैं।पिछड़े जनपद सोनभद्र के अति पिछड़े ब्लॉक दुद्धी के छोटे से ग्राम भुरसाटोला में कार्यरत श्रीमती मंजरी अग्रवाल अपनी कर्तव्यनिष्ठा,परिश्रम एवम् तकनीकी के बल पर ग्रामीण बच्चों के बीच शिक्षा की अनूठी मिसाल प्रस्तुत करती रहती हैं।उनकी इस उपलब्धि पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र मौर्य ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।साथ ही एआरपी श्रवण कुमार, ऋषिणरायण यादव,संतोष सिंह, अखिलेश कुमार, मनोज जायसवाल,वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन, मुसईराम,अविनाश गुप्ता,बिहारी लाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयां दीं।

एक्शन एड द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता - निशा कुरैशी

Image
एक्शन एड व यूनिसेफ़ द्वारा प्राथमिक विद्यालय ढूटेर मे नामांकन एवं उपस्थिति में सुधार हेतु जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्राम प्रधान गुलाब सिंह जी की अध्यक्षता मे शिक्षा जागरूकता बैठक व बच्चों के साथ वाद संवाद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमे प्रधानाध्यपाक रिजवान अहमद , टीचर,अभिभावक, विद्यालय प्रबंध समिति, व बच्चे उपस्थित हुवे एक्शन एड व यूनिसेफ़ द्वारा संचालित  नई पहल परियोजना की जिला समन्वयक निशा कुरैशी व सहायक जिला समन्वयक मोहसिन जी द्वारा कार्यक्रम की सुरुवात की गई निशा कुरैशी ने बताया नई पहल परियोजना के अंतर्गत आउट ऑफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन  एवं नामांकन का कार्य किया जा रहा है शत प्रतिशत नामांकन,उपस्थिति, व ठराओ,सुनिश्चित करना परियोजना का मुख्य उद्देश्य है बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना व सामाजिक सुरक्षा योजना से जरुरत मंद बच्चों को लाभान्वित करना  सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को लेकर जानकारी दी गई निशा कुरैशी ने बताया सामाजिक सुरक्षा योजना मे 9 प्रकार की योजनाए है जो उन बच्चों को जोड़ना है जिनके माता,पिता नहीं है जो बाल श्रमिक है जो एकल महिला द्वारा प

दुद्धी में विशेष अनुसंधान शाखा की टीम का छापा ,हड़कम्प

Image
  दुद्धी/सोनभद्र| दुद्धी क़स्बे में मंगलवार की दोपहर विशेष अनुसंधान शाखा ( एसआईबी) वाणिज्य कर  की टीम आ धमकी| टीम संकट मोचन तिराहे पर एक किराना व्यवसायी के यहां जा पहुँची और स्टॉक सहित पत्रावलियों की जांच करने लगी जिससे पास पड़ोस के दुकानदारों में एकाएक से हड़कंप मच गया | एसआईबी के असिस्टेंट कमिश्नर शोभित श्रीवास्तव के नेतृत्व में क़स्बा पहुँचे कई अधिकारियों की टीम ने व्यवसायी  के यहां घंटों जांच में जुटी रही| खबर लिखे जाने शाम 5 बजे तक जांच जारी है,टीम के धमकने की खबर लगते ही क़स्बे के दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए| समूचे क़स्बे में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है| अधिकारी सूत्रों की माने तो किसी की शिकायत पर उच्च अधिकारियों के निर्देश प्राप्त होने पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है|

घोरावल तहसील में अधिवक्ताओं का धरना 3 दिन तक रहेगा जारी प्रदर्शन कर रहे हैं अधिवक्ताओं से एसडीएम नहीं मिले

Image
संवादाता प्रद्युम्नकुमार सोनभद्र : सोनभद्र घोरावल घोरावल क्षेत्र के स्थानीय थाना व तहसील घोरावल कैंपस में उप जिलाधिकारी के यहां धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं जोयहा 3 दिन का धरना प्रदर्शन है और आज दिनांक 22 अगस्त 2022 से शुरू हुआ है जो उपजिलाधिकारी घोरावल उपस्थित है और  उप जिलाधिकारी घोरावल समय नहीं दिए जोकि  अधिवक्तागणों से मिलकर वार्तालाप कर सके इसलिए घोरावल तहसील में अधिवक्ताओं का नाराजगी काफी और धरना प्रदर्शन का निस्तारण ना होने के कारण काफी नाराजगी अधिवक्ताओं का है आज से नहीं लगभग तीन से चार चार महीने तक से चला आ रहा है तमाम ऐसी जो पेंडिंग फाइलें चली आ रही है अधिवक्ता बेवस हो जा रहे हैं उसी के साथ साथ  वादकारीगण न्यायालय के चक्कर लगाते लगाते विवश हो जा रहे हैं वही तहसील संबंधित अधिकारियों द्वारा घोर लापरवाही देखे जा रही है लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही व कोई सुधार नहीं हो पा रहा है जिससे काफी नाराजगी देखा गया

शामली। मुख्य अतिथि मानस संगल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शामली, मनीष चौहान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रतीक अग्रवाल समाजसेवी ने संयुक्त रुप से मोटरसाइकिल रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया।

Image
  हिंदू जागरण मंच शामली द्वारा आयोजित संकल्प अखंड भारत का भगवा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें वी वी  इंटर कॉलेज प्रांगण से मुख्य अतिथि मानस संगल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शामली, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनीष चौहान, प्रतीक अग्रवाल समाज सेवी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। अतिथियों का हिंदू जागरण मंच ने  पटका डालकर भव्य स्वागत किया गया बाइक रैली अजंता टॉकीज, विजय टॉकीज, कैराना रोड, फव्वारा चौक, कबाड़ी बाजार, बड़ा बाजार, गांधी चौक, रेलवे रोड, मंडी मार्स गंज, थाना कोतवाली, से समापन वी वी इंटर कॉलेज प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर प्रतीक अग्रवाल समाजसेवी ने हिंदू जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ताओं का आभार धन्यवाद व्यक्त किया। और कहां की कभी भी मेरी आवश्यकता हो मैं हमेशा आपके साथ हूं।  नगर में अनेक स्थानों पर बाइक रैली का भव्य स्वागत किया गया। और हिंदू जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ता वह नगर वासियों ने रैली में भाग लिया।  रिपोर्ट: रवि संगल मीडिया तेजस्वी न्यूज़ ब्यूरो चीफ  जिला शामली।9219242111

सोनांचल में फिर पांव पसारने लगा कोरोना, सीएमओ ने एवं डा राम कुंवर जी की प्रिकॉशन डोज सोनभद्र की जनता से लगवाने की अपील

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र सोनभद्र । सोनांचल में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने तेजी से पाँव पसारना शुरू कर दिया है। बीते एक सप्ताह में 50 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। लेकिन, राहत भरी बात यह है कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराने की नौबत नहीं आ रही है। जिले में कोरोना की बढ़ती संख्या के बावजूद 98 फीसदी से अधिक मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 10 वर्षीय किशोरी समेत 16 नए लोग संक्रमित मिले हैं। गनीमत है कि किसी भी मरीज में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं है। सभी का होम आइसोलेट कर चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 आर0एस0ठाकुर ने बताया कि “रविवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित मरीजों में 10 से 60 साल तक की उम्र के लोग हैं। जिसमें विकास खंड म्योरपुर में 11, दुद्धी में 3 तथा बभनी में दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है। घर से निकलने पर सभी ल

किसान को शिकायत के नाम पर कांस्टेबल झालू पुलिस चौकी आने की दे रहा धमकी

Image
 रिपोट रिजवान सिददिकी बिजनैर जिला ब्यूरो चीफ दो माह पूर्व हो चुका है तबादला झालू। नगर की पुलिस चौकी से लगभग दो माह पूर्व पुलिस लाइन में तबादला हो चुका कांस्टेबल एक किसान को शिकायत के नाम पर फोन कर झालू पुलिस चौकी आने की धमकी दे रहा है। जिसके चलते किसान मानसिक प्रताड़ना झेल रहा है। हलदौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू में स्थित मोहल्ला चौधरियान निवासी वरुण कुमार पुत्र कृष्ण गोपाल के मोबाइल पर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल रुपेश गिरी ने फोन कर कहा कि तुम्हारे नाम कि शिकायत झालू चौकी आई है। तुरंत झालू पुलिस चौकी आकर मिलो। किसान को स्थानीय पुलिस चौकी पहुंचने पर पता चला कि उक्त सिपाही का दो माह पूर्व तबादला हो चुका है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रुपेश गिरी सिपाही झालू का मोह नहीं छोड़ पा रहा है। इस संबंध में जानकारी करने पर सिपाही का कहना है कि हम पुलिस वाले कहीं भी कार्रवाई कर सकते हैं। और मेरा कहीं तबादला हुआ या नहीं हुआ है में झालू चौकी पर ही तैनात हूं। दरोगा हरीश कुमार का कहना है कि वह वर्तमान में चौकी पर तैनात नहीं है, यदि वह कांस्टेबल किसी के पास फोन कर मानसिक उत्पीड़नकर रहा है तो

शामली जिले के अग्रणी आँखों के अस्पताल "किरण नेत्रालय" ने मनाया 5वीं वर्षगांठ ।

Image
आज दिनांक 20.08.2022 को शामली जिले के अग्रणी आँखों के अस्पताल "किरण नेत्रालय" के 5वीं वर्षगांठ के शुभ उपलक्ष्य पर केंद्रीय सशत्र पुलिस बल ( CAPFs) व राज्य सरकार ( पंडित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मी चिकित्सा योजना )के अंतर्गत सभी कर्मचारियों एवम उनके परिवार के सदस्यों के लिये निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन महिला थाना प्रभारी निरीक्षक निधि चौधरी व डॉ प्रियंका मलिक ने संयुक्त रूप से किया। आँखों की जाँच आधुनिक मशीन व पी जी आई  चंडीगढ़ के अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर रविंद्र चतुर्वेदी जी, एस.आई सुभाष चंद तथा अस्पताल मैनेजर सुजीत चौहान , रिया ,जितेंद्र , शिवानी आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट: भारत शर्मा  जिला संवाददाता तेजस्वी न्यूज़  आईना सच का युवा जोश के साथ शामली  9810494995

अ.भा.श्रावण महोत्सव 2022 की अंतिम संध्या में गायन और नृत्य से होगी भगवान महाकाल की स्तुति

Image
  तेजस्वी न्यूज उज्जैन भागीरथ शर्मा 09669416662 देश के विख्यात कलाकारों की प्रस्तुति से होगा श्रावण महोत्सव 2022 का समापन अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2022 के अंतिम रविवार की संध्या में  जयतीर्थ मेवुंडी कर्नाटक का शास्त्रीय गायन, सुश्री कल्याणी एवं सुश्री वैदेही भोपाल का ओडिसी नृत्य तथा सुश्री सुष्मिता पंवार उज्जैन का कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी|  *उज्जैन  20 अगस्त, 2022 ।* श्री महाकालेश्वलर मंदिर प्रबंध समिति, उज्जैुन के गरिमामयी आयोजन 17 वे अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2022 के की छटवी और अंतिम संध्या 21 अगस्त 2022, रविवार को शास्त्रीय गायन, और नृत्य से भगवान श्री महाकालेश्वर की वंदना में देश के विख्यात कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी |  *श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक  गणेश कुमार धाकड ने बताया कि महोत्संव का आयोजन त्रिवेणी कला एवं पुरातत्वप संग्रहालय सभागृह, जयसिंह पुरा किया जा रहा है | इस समारोह में  जयतीर्थ मेवुंडी कर्नाटक का शास्त्रीय गायन, सुश्री कल्याणी एवं सुश्री वैदेही भोपाल का ओडिसी नृत्य तथा सुश्री सुष्मिता पंवार उज्जैन का कथक नृत्य की प्रस्तुति होगी|* कलाकार

मोटर का कनेक्शन ले आटा चक्की चला रहे व्यक्ति की शिकायत,कनेक्शन विच्छेदन को दिए निर्देश

Image
  दुद्धी/ सोनभद्र| बीडर गांव के निवासी शिकायतकर्ता  प्रदीप कुमार ने गांव के एक व्यक्ति द्वारा खेत मे सिंचाई हेतु पीटीडब्लू  मोटर  चलाने का कनेक्शन लेकर आटा चक्की चलाने का आरोप लगाया है तथा विद्युत चोरी का वीडियो भी उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत किया है ,आरोप लगाया की उक्त प्रकरण में बिजली विभाग को बार बार शिकायत करने पर भी जब कोई कार्रवाई नहीं की गयी तो पिछले तहसील दिवस में उसने शिकायत की थी तो विद्युत विभाग के अधिकरियों ने बिना जांच किये जनरेटर से आटा चक्की चलाने की रिपोर्ट लगा दी|जबकि जनरेटर शोपीस में रखा गया है|आरोप लगाया कि विद्युत कर्मियों जेई और गांव के लाइनमैन  की मिलीभगत से 7.5 kwa का  आटा चक्की अवैध रूप से चलाया जा रहा है जिससे विद्युत ह्रास के साथ सरकार को चूना लगाया जा रहा है|उपजिलाधिकारी मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीओ को उक्त व्यक्ति का तत्काल विद्युत विच्छेदन करते हुए उसकी रिपोर्ट मांगी है |

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 37 मामले आये ,6 का हुआ निस्तारण

Image
दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय तहसील सभागार में आज  एडीएम नमामि गंगे आशुतोष दुबे की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया | इस दौरान कुल 37 मामले आये जिसमें 4 मामलों का निस्तारण मौके पर व 2 मामलों का निस्तारण टीम भेज कर कर दिया गया ,शेष बचे 31 मामलों का निस्तारण के निर्देश सम्बन्धितों को दिए गए| इस मौके पर उपजिलाधिकारी एसडीएम शैलेन्द्र  कुमार  मिश्रा , तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा , बीडीओ मनीष मिश्रा, म्योरपुर बीडीओ नीरज तिवारी ,एबीएसए महेंद्र मौर्या ,एसडीओ विद्युत तीर्थराज ,अधिशासी अधिकारी दुद्धी भारत सिंह,एसआई संजय सिंह  समेत अन्य थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहें|

दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर प्रदर्शन

Image
 संघर्ष समिति के लोग और अधिवक्ताओं ने कचहरी गेट पर किया प्रदर्शन नारेबाजी दुद्धी सोनभद्रl दुद्धी को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के सदस्यों और अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर कचहरी गेट पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कीl दुद्धी  बार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि दुद्धी को से जिला बनाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन संघर्ष समिति के तत्वाधान में किया जा रहा है उसके बावजूद सरकार प्रदेश की आंख मूंदकर पड़ी हुई हैl.  कहा कि सरकार ने पिछले चुनाव में वादा किया था लेकिन दूसरी बार सरकार बनने के बाद में सरकार अपनी वादा भूल गई जिससे लोगों में नाराजगी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैl कहा कि अगर शीघ्र ही सरकार जिला बनाए जाने की मांग को लेकर गंभीर नहीं हुई तो आने वाले समय में संघर्ष समिति अपना आंदोलन तेज कर बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगाl सिविल बार संघ के अध्यक्ष एवं संघर्ष समिति के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिले से संबंधित कार्य के लिए लोगों को डेढ़ सौ किलोमीटर का सफर करना पड़ता है अगर काम नहीं हुआ तो वापस आना पड़ता है आने जाने को लेकर 300 किलोमीटर हो जाता है उसक

रूद्रा माडर्न पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्मोत्सव पर निकली झाकी,

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र           8382048247 स्थानीय विकाश खण्ड करमा  अंतर्गत रूद्रा माडर्न पब्लिक स्कूल  भगौती सोनभद्र में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव करमा बिकास खण्ड भगौती स्थित रूद्रा माडर्न पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर कृष्ण राधा की झाकी निकाली गई तथा बिभिन्न सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर नन्हे मुन्ने बच्चों ने जल्वा दिखाया प्रधानाध्यापक आलोक पाण्डेय द्वारा श्री कृष्ण चरित बच्चों को बताया गया झाकी अत्यंत मन मोहक रही उक्त अवसर पर  आलोक पांडे, शिवम पांडे, सेफाली गुप्ता,वैस्नवी सिंह,रोशनी गिरी,अंश यादव,आदर्श पांडे, काव्या सिंह,शुभम पांडे,संजना गुप्ता,आरती, प्रांशु शुक्ला रंजना यादव , आंचल सोनकरआदि सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे

महिलाओं/बालिकओ को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति किया गया जागरुक ।

Image
महिलाओं/बालिकओ को महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों के प्रति किया गया जागरुक । तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र        8382048247 शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं / बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक समग्र अभियान ‘‘मिशन शक्ति” अभियान के तहत आज दिनांक 18.08.2022 को जनपदीय पुलिस के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों/बीटों/स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थानों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओ/बलिकाओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं नियमों तथा महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अन्य अपराधों पर कानूनी कार्रवाई के सम्बंध में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उन्हें जागरुक किया गया । वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गयी । साथ ही साथ यह भी बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागर

बच्चे का मालगाड़ी से एक पैर कट कर हुआ धड़ से अलग, हालत गंभीर।

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र        8382048247 अनपरा थाना क्षेत्र के रेनू सागर चौकी अंतर्गत एमजीआर अनपरा ताप परियोजना के मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक का बाएं पैर कट कर हुआ अलग। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और भीड़ जुट गई। जानकारी के अनुसार बीना,खड़िया कृष्णशिला रेल साइडिंग से कोयला लेकर अनपरा स्थित तापीय परियोजना में जाने वाली मालगाड़ी से गुरुवार को अनपरा बाजार रेलवे क्रॉसिंग पुल के नीचे कोयला उतारने के चक्कर में चलते हुए मालगाड़ी पर चढ़ते समय अनियंत्रित होकर युवक गिर गया। गिरते हैं मालगाड़ी की चपेट में आने से 13 वर्षीय विजय लाल कोल पुत्र रूपा देवी वार्ड नंबर 10 डीह बाबा रोड निवासी युवक का बाएं पैर कट कर अलग हो गया ।घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे, इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी ,मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल युवक को स्थानीय संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके सिंह द्वारा घायल युवक का उपचार करते हुए हालत गंभीर देख जिला चिकित्

यूपी का मोस्ट वांटेड बाहुबली नेता राजन तिवारी गिरफ्तार

Image
 संवाददाता कमलेश पाण्डेय      8382048247  *बिहार के रक्सौल से कैन्ट और एसओजी टीम ने पकड़ा, शाम तक गोरखपुर आएगा राजन* कैन्ट थाने से गैंगेस्टर के मुकदमे में वांछित था, जारी हुए थे 60 से ज्यादा एनबीडब्ल्यू गोरखपुर। यूपी के टॉप 45 माफिया की सूची में शामिल गोरखपुर का बाहुबली व कभी माफिया डॉन श्री प्रकाश शुक्ल का साथी रहा पूर्व विधायक राजन तिवारी को बिहार के रक्सौल से गिरफ्तार कर लिया गया है। गोरखपुर की कैन्ट पुलिस व एसओजी की टीम मंगलवार की रात से बिहार में डेरा डाले थी। टीम में शामिल कैन्ट थाने के विश्वविद्यालय चोकी इंचार्ज अमित चौधरी व एसओजी प्रभारी मनीष यादव ने बिहार पुलिस के मदद से राजन तिवारी को गुरुवार की सुबह अरेस्ट किया। टीम उसे लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हो गयी है। देर शाम तक राजन को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा। वह नेपाल भागने की फिराक में था। *गैंगेस्टर के मुकदमे में था वांछित* अभियुक्त राजन तिवारी मोतिहारी के गोविंदगंज से विधायक रह चुका है। उसके खिलाफ बिहार और यूपी में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अकेले गोरखपुर में उसपर 36 से ज्यादा मुकदमे है। वह कैन्ट थाने में दर्ज गैंगेस्टर के

पत्नी ने किया सेक्स से इंकार, पति ने दोस्त के साथ की हत्या अनुपस्थिति की स्वतंत्र रूप से शिकायत दर्ज

Image
   संवाददाता कमलेश पाण्डेय      8382048247 कर्नाटक राज्य की राजधानी बेंगलुरु में एक भयानक मामले का पता चला। जहां एक शख्स ने सेक्स से मना करने पर पत्नी की हत्या कर दी और लाश को भी ठिकाने लगा दिया. बेंगलुरु में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई. जहां एक शख्स ने कथित तौर पर अपनी पत्नी को सेक्स से मना करने पर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद युवक ने शव को ठिकाने लगाने के लिए शिरडी घाट खाई में फेंक दिया। हैरानी की बात यह है कि वह कहानी बनाने थाने भी पहुंचे और पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। टाइम्स ऑफ इंडिया (टीओआई) की रिपोर्ट के मुताबिक, यह शख्स बिहार का रहने वाला है और बेंगलुरु में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। आरोपी की पहचान पृथ्वी राज सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ने नौ महीने पहले ज्योति कुमारी से शादी की थी। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी से इसलिए नाराज था क्योंकि उसने शादी के समय उसकी उम्र के बारे में गलत जानकारी दी थी। पत्नी कभी सेक्स के लिए राजी नहीं होती उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उसे असभ्य कहा और कभी भी शारीरिक संबंधों के लिए राजी नहीं किया।

कर्मा:-स्थानीय थाना क्षेत्र के पगिया तिराहे पर मिठाई के दुकानदार पर अचानक सिलेंडर के रिसाव से पास पड़ोस के लोगों में मची भगदड़।

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र         8382048247 प्राप्त जानकारी के अनुसार आज  सुबह राजकुमार मौर्य हर दिन के भाती अपने दुकान को खोलकर सुबह का नाश्ता बनाने के लिए जैसे गैस सिलेंडर को ऑन करते हुए माचिस लगाना चाहा वैसे ही निचे से गैस सिलेंडर से गन्ध  का आभास हुआ।देखते ही देखते गैस सिलेंडर की गैस विकाराल रूप धारण कर लिया।दुकानदार के समझदारी से अनहोनी होते होते बच गई। दुकानदार राजकुमार ने बताया कि अभी नई गैस सिलेंडर काब्या गैस एजेंसी से लाये हैं, मिठाई ,नाश्ते के लिए जैसे सिलेंडर को ऑन कर चूल्हे पर माचिस लगाना चाहा तो सिलेंडर के रिसाव की अनुभूति हुई, हमनें आग को बुझा कर,रिसाव गैस को बन्द करने का प्रयास किया परंतु कामयाब नहीं हुआ, पूरा गैस गोले के रूप में आवाज  करता हुआ निकल गया।

घुटने का प्रत्यारोपण करते डॉक्टर प्रमोद प्रजापति व उनकी टीम

Image
लाइफ केयर हॉस्पिटल में घुटने का सफल प्रत्यारोपण सोनभद्र सहित झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश से आते है मरीज  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र         8382048247 सोनभद्र। लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में शनिवार को 65 वर्षीय महिला के घुटने का सफल प्रत्यारोपण कर जिले में चिकित्सा सेवा में एक नया आयाम हासिल किया है। बता दें कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरी शंकर स्थित मरडा गांव निवासी मनवा देवी का घुटना गठिया की वजह से घिस कर टेड़ा हो गया था। वह पिछले कई वर्षों से असहनीय दर्द से चलने में असमर्थ थी। जिस पर लोगों ने लाइफ केयर हॉस्पिटल एंड ट्रामा जाकर डॉक्टर प्रमोद प्रजापति से दवा ईलाज कराने की सलाह दी। जिस पर उसे भर्ती कराया गया। शनिवार को डॉक्टर प्रमोद प्रजापति की टीम ने घुटने का माडुलर ऑपरेशन थिएटर में उच्च कोटि कृतम उपक्रम से प्रत्यारोपण कर सफल ऑपरेशन करने की सफलता हासिल की गई। बता दें कि माडुलर ऑपरेशन थिएटर जनपद का एक मात्र ऐसा ऑपरेशन करने की व्यवस्था है, जिसमें उच्च स्तरीय उपकरण व इन्फेक्शन होना न होने के बराबर है। डॉक्टर प्रजापति ने बताया कि ऑपरेशन क

गौ पूजन कर मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार

Image
  वृहद गौ संरक्षण केंद्र केवली मय देवली में जन्माष्टमी के सुभारम्भ के अवसर पर गौ पूजन का कार्यक्रम प्रकाश पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सीवीओ सोनभद्र, डिप्टीसीवीओ घोरावल डॉ जय सिंह एवं समाजसेवी भोला पटेल, जगदीश सिंह सेवानिवृत फार्मासिस्ट, अशोक कुमार सफाई कर्मी, भुवनेश्वर, विनोद मौर्या, सुरेंद्र मौर्या, गुड्डू यादव, राजेश कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी, छोटेलाल ग्रामप्रधान इत्यादि उपस्थित रहे।

लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाशों का थाना चिलकाना पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम से ग्राम पटनी के जंगल मे हुआ आमना-सामना

Image
कल रात दोनों और से चली गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा ग्राम पटनी का जंगल,अवैध असहलो एवम चोरी की बाईकों सहित 4 बदमाश गिरफ्तार *👉घटना की सूचना मिलने पर तत्काल देर रात तक पुरी जानकारी लेते रहे एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह* *👉आज इन बदमाशो की गिरफ्तारी की सूचना एसपी-सिटी राजेश कुमार सिंह द्वारा पत्रकारों को एक वार्ता के दौरान भी दी* *सहारनपुर*/ सहारनपुर एवम चिलकाना क्षेत्र में बाईको पर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चारो बदमाशो से ग्राम पटनी के जंगल में थाना चिलकाना पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम का हुआ आमना सामना‌,इस आमने सामने के टकराव से पुरा ग्राम पटनी का जंगल गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजता रहा,चारों बदमाश दो बाईकों पर सवार थे,जिन्होंने पुलिस तथा क्राईम ब्रांच के जवानों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर भागने का प्रयास किया, लेकिन जांबाज पुलिस तथा क्राईम ब्रांच टीम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर इनकी चारों और से घेराबंदी कर ली,खुद को घिरा देख एक बार फिर बदमाशों ने पुलिस पार्टी झोंके फायर पुलिस एवम क्राईम ब्रांच टीम ने चारो बदमाशों की जबरदस्त तरिके से घेराव करते हुए चारों बदमाशों को ग्राम पटनी जंगल