Posts

Showing posts from December, 2022

CM योगी लोकभवन में टीम-09 के साथ बैठक कर रहें हैं !!

Image
 उत्तर प्रदेश-  Lko- भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन BL संतोष दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुँचे,निकाय चुनाव,लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर करेंगे बैठक !! ***** दिल्ली- SC आज नोटबंदी के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं पर फ़ैसला सुनायेगा !! ***** दिल्ली- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे,चन्द्रपुर लोकसभा क्षेत्र से जनसभा को करेंगे संबोधित,लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र करेंगे बैठकें !! ***** गोवा- RSS की पाँच दिवसीय समन्वय बैठक आज से गोवा में होगी आरंभ !! ***** ब्राज़ील- लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने तीसरी दफ़े ब्राजील के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली !!

एसपी ने किया पुलिस ऑफिस शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण

Image
   आमजन की  मदद को किया आश्वस्त रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा पुलिस ऑफिस स्थित सभी शाखाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ-सफाई, अभिलेखों का रखरखाव आदि चेक कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने प्रतिदिन की भांति पुलिस कार्यालय पर आमजन की समस्या सुनकर उन्हें हर सम्भव मदद हेतु आश्वस्त किया। साथ ही समस्याओं के त्वरित निस्तारण के सम्बन्ध में सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए।

बिजनौर को मिला 5571 पीएम आवास: का लक्ष्य

Image
अपात्र लाभार्थियों को आवास संस्तुत करने पर संबंधित कर्मचारी/अधिकारी के विरुद्ध होगी कार्रवाई-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजनान्तर्गत भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिला बिजनौर को 5571 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि स्वीकृति के उपरांत लाभार्थियो के खाते में तीन किश्तों में 1.20 लाख की धनराशि अंतरित होगी। प्रथम किश्त में 40 हजार, द्वितीय किश्त में 70 हजार और तृतीय किश्त में 10 हजार सीधे राज्य स्तर से पीएफएमएस (PFMS) के माध्यम से आधार लिंक खाते में ही अंतरित होगी। सभी किश्तें अनिवार्य रूप से आधार बेस्ड पेमेन्ट होंगी, इसलिए लाभार्थियो को वही खाता देना होगा, जो आधार से लिंक हो। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि संशोधित अवशेष लक्ष्य के अनुसार स्थायी पात्रता सूची (PWL) से वरीयता कम में आज ही लाभार्थियों का पंजीकरण क्रमानुसार करते हुए स्वीकृति के लिए निर्धारित प्रारूप पर प्रस्ताव डीआरडीए की ई-मेल drda-bij@nic.in पर उ

लखनऊ: OBC आरक्षण को लेकर गठित आयोग की प्रेसवार्ता

रिटायर्ड जस्टिस राम अवतार सिंह ने प्रेसवार्ता की आरक्षण के लिए हर नियम का पालन होगा- राम अवतार सिंह हमारे सामने कई चुनौतियां हैं - राम अवतार सिंह कई जगहों के मॉडल को देखा जाएगा- राम अवतार सिंह 6 माह का समय मिला,जल्द रिपोर्ट देने की कोशिश करेंगे- राम अवतार सिंह कोशिश है कि जल्द से जल्द काम पूरा हो- राम अवतार सिंह प्रदेश के सभी जनपदों में हम जाएंगे - राम अवतार सिंह सभी जनपदों से हम डाटा इकट्ठा करेंगे - राम अवतार सिंह जनप्रतिनिधियों से भी हम मदद लेंगे - राम अवतार सिंह हमारी प्राथमिकता निकाय चुनाव जल्दी कराना - राम अवतार सिंह हर प्रक्रिया हर नियम का पालन करेंगे - राम अवतार सिंह

झालू का मां काली मंदिर 150 वर्ष पूर्व अग्रवाल समाज की देन मंदिर परिसर में 9 देवी देवताओं की मूर्तियां विराजमान

Image
 झालू मे आस्थाओं के‌ प्रतीक धार्मिक स्थलों पर खास रिपोर्ट भक्त तीर्थ यात्रा पर जाने से पहले‌ करते हैं मां के दर्शन रिज़वान सिद्दीकी झालू। झालू में मां काली का प्राचीन मंदिर आस्था का प्रतीक है। मंदिर की मान्यता है कि भक्तों द्वारा मांगी गई मनोकामना मां काली पूर्ण करती हैं। मंदिर 150 वर्ष से भी अधिक पुराना है। नवरात्रों के नौ दिनों मंदिर पर सुबह-शाम मां काली की भव्य आरती होती है जिसमें भक्त मां की आरती करते है। कस्बा झालू में मोहल्ला जोशियान स्थित मां काली का प्राचीन मंदिर आस्था का प्रतीक है। प्रचीन मन्दिर 150 वर्ष से भी पुराना है। मंदिर में झालू से ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र व दूर-दराज से श्रद्धालु मंदिर में आकर अपने परिवार की सुख संबंधी की कामना करते हैं। मन्दिर परिसर में नौ देवियो, हनुमान जी, राम दरबार, भैरव जी, शनिदेव जी, भूरे मल देवता की मूर्तियां विराजमान है। मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा बताते हैं कि मां काली से सच्चे मन से जो भी भक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए मां काली की आराध्य करता है मां काली उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण करती हैं।  सेठ पुष्पेंद्र अग्रवाल बताते हैं

पढ़ाई और डांस में टॉप करने पर वाल्मीकि समाज की दो सगी बहनों को सम्मानित किया

Image
चरथावल (मुजफ्फरनगर)। अपने स्कूल में टॉप करने और डांस में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर वाल्मीकि समाज की दो होनहार सगी बहनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कस्बा चरथावल के मौहल्ला चोहटटा निवासी सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री सुनील सौदाई की दो पुत्रियां कस्बे के ही गांधी बालिका इन्टर कॉलेज की स्टूडेंट है। बड़ी पुत्री तनिषा ने स्कूल में कक्षा 11 में 96/ से भी ज्यादा अंक लाकर और छोटी पुत्री सुहानी अपने स्कूल की तरफ से  डांस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें स्कूल मैनेजमेंट की और से भी पदक दिया गया था।आज दोनो सगी बहनों के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुजफ्फरनगर के वाल्मीकि समाज की और से तनिषा और सुहानी को उनके घर पर पहुंचकर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनकी माता श्रीमती सीमा, पिता सुनील तथा दादा जी नानक चंद का आभार प्रकट किया। दोनो बहनों को सम्मानित करने वालो में मनोज सौदाई एडवोकेट, राजू प्रधान, प्रेम प्रकाश सुधा, सोनू लोहरे, मनीष लाटियान, नवीन कुमार, राजेन्द्र कुमार, अमित, सोम प्रकाश, गंगाराम आदि उपस्थि

बालश्रम उन्मूलन हेतु जनपद स्तर पर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

Image
  आज दिनांक 31.12.2022 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी  के आदेश पर थाना एएचटीयू , श्रम विभाग व जिला बाल संरक्षण इकाई की संयुक्त टीम द्वारा पन्नूगंज व रामपुर बरकोनियां थाना क्षेत्र में  होटल , ढाबों , ऑटो पार्ट्स गैराजों आदि जगहों पर बालश्रम उन्मूलन अभियान चलाकर  सघन चेकिंग के दौरान  बाल श्रमिकों को बाल श्रम से मुक्त करवाकर नियोक्ता के विरुद्ध  वैधानिक कार्यवाही करते हुए निरीक्षण नोट जारी किया गया । तथा लोगों को बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया । साथ ही साथ उनके बेहतर भविष्य के लिए स्कूली शिक्षा पर बल देते हुए लोगो से अपील की गई ।ताकि  बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो , और बालश्रम पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुयश पाण्डेय , जिला बाल संरक्षण इकाई से ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे ,थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक राम जी यादव , हेड का० धनंजय यादव , आरक्षी अमन द्विवेदी मौजूद रहे ।

जिला बाल संरक्षण इकाई व थाना एएचटीयू सोनभद्र की संयुक्त टीम द्वारा जनपद स्तर पर अभियान चलाकर बाल श्रम की रोकथाम हेतु होटलों व ढाबों पर की गई सघन चेकिंग

Image
  सोनभद्र :   आज दिनांक 29 दिसम्बर 2022 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर बालश्रम  रोकथाम हेतु जनपद के ब्लाक करमा, रावर्टसगंज में चलाए गये विशेष अभियान  के दौरान होटलों, ढाबों पर सघन चैकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 10 होटलों, ढाबों व दुकानों पर चेतावनी नोटिस जारी करते हुए बालश्रम रोकथाम हेतु जागरूक किया गया  साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से  ओआरडब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा आमजन मानस से अपील किया गया है कि-  बाल श्रम ना करायें क्योंकि बच्‍चों का काम स्‍कूल जाना है न कि मजदूरी करना।  बाल मजदूरी बच्‍चों से स्‍कूल जाने का अधिकार छीन लेती है और वे पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी के चक्रव्यूह से बाहर नहीं निकल पाते हैं। बाल मजदूरी शिक्षा में बहुत बड़ी रुकावट है, जिससे बच्‍चों के स्‍कूल जाने में उनकी उपस्थिति और प्रदर्शन पर खराब प्रभाव पड़ता है।  निरीक्षण के दौरान थाना एएचटीयू से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, उप निरी० हरिदत्त पाण्डेय, हेड कांस्टेबल धनंजय यादव व आरक्षी अमन द्विवेदी उपस्थित रहे।

प्राथमिक विद्यालय, बर्थरा कलाँ (द्वितीय), वाराणसी के बच्चों ने लिया शोर के विरोध का संकल्प

Image
 रिपोर्ट प्रवीण उपाध्याय  दिनांक 28,12,2022 वाराणसी में भगतुआ-चौबेपुर मार्ग पर स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय बर्थरा कलाँ (द्वितीय)  में आज मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 को दोपहर बाद 'सत्या फाउंडेशन' द्वारा ध्वनि प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।   ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ अभियान चलाने वाली संस्था 'सत्या फाउंडेशन' के संस्थापक सचिव श्री चेतन उपाध्याय ने बच्चों को बताया कि रात्रि 10:00 से सुबह 6:00 के बीच बैंड बाजा, पटाखा, मशीन और लाउडस्पीकर को 100% स्विच आफ करने का कानून है और कथित तौर पर 'कम' ध्वनि में लाउडस्पीकर को बजाने का कोई नियम नहीं है।  प्रशासन और स्थानीय थाने से लिखित अनुमति लेकर ही, दिन के दौरान यानी सुबह 6 से रात 10 के बीच लाउडस्पीकर को कम ध्वनि में बजाने का नियम है ताकि आसपास के लोगों को पढ़ाई-लिखाई, विश्राम, बातचीत या सामान्य कामकाज में कोई दिक्कत ना हो. दिन के दौरान तेज शोर को पुलिस कम करवा सकती है। बिना डेसीबल मीटर के भी पुलिस द्वारा स्व-विवेक से ध्वनि को कम कराया जा सकता है। फिर से बताया कि रात्रि 10:00 से सुबह 6:00 के बीच ध्वनि को पूरी तरह से 1

पुष्टाहार का वितरण समय से न करने वालों के विरूद्व की जाएगी कडी कार्यवाही : जिलाधिकारी

Image
  आंगनबाडी केन्द्रो का निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने पर जिलाधिकारी नाराज माता-पिता को पुष्टाहार व स्वच्छता के प्रति  करें जागरूक   सैम व मैम बच्चों की स्थितियों मे करें सुधार रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर  ।  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जहां के बच्चें, किशोरियां व महिलाएं कुपोषित रहेगीं तो वह समाज कैसे विकसित होगा। उन्होंने कहा कि पुष्टाहार का उठान व वितरण समय से हो, ऐसा न करने वालों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने 05 आंगनबाडी केन्द्रो का निर्माण कार्य प्रारम्भ न होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सैम व मैम बच्चों की स्थितियों मे सुधार करने के लिए भी कहा तथा माता-पिता को पुष्टाहार व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कहा। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में जिला पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण, पुष्टाहार का वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद गन्ना बहुल्य क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि कुपोषित बच्चों को गुड व गन्ने का जूस भी मिले इस पर कार्य किया जाए। उन्होंन

हम वादा नही काम करेंगे सबका सम्मान करेंगे : वसीम

Image
  जनता मौका दे एक बार कस्बे का होगा एतिहासिक विकास रिज़वान सिद्दीकी झालू ।  नगर पंचायत अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार  युवा शिक्षित हर दिल अजीज तेत तर्रार योग्य और ईमानदार अफशा वसीम के पति बसपा नेता वसीम अकरम एडवोकेट ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नगर के कई मोहल्लों में जनसंपर्क कर  समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि हम वादा  नहीं काम करेंगे सबका सम्मान करेंगे, यदि जनता ने एक बार मौका दिया तो  कस्बे में विकास की बहार आएगी ।  बसपा नेता वसीम ने कहा कि नगर की जनता मुझे सिर्फ एक बार मौका दें तो नगर की आम जनता के 5 वर्ष अच्छे होंगे!           बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष पद की मजबूत दावेदार अफशा वसीम के शौहर  वसीम ने अपने सेकडौं समर्थको के साथ लोगों से जन संपर्क करते हुए कहा कि आप लोगों ने एक  बार मौका दिया तो कस्बे में ऐतिहासिक विकास कार्य कराए जाएंगे तथा युवाओं के लिए रोजगार के प्रयास किए जाएंगे उन्होंने कहा कि वह नगर के हर वार्ड मोहल्ले गली में घूम रहे हैं उन्हें जनता का अपार प्रेम व समर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह नगर की जनता उन्हें सम्मान देने का काम कर रही है वह भी उसी तरह लो

चौबेपुर थाना क्षेत्र के बर्थरा कला ग्रामसभा हुआ आग जानी का घटना

  रिपोर्ट प्रवीण उपाध्याय थाना चौबेपुर विकास खण्ड चिरई गाव अंतर्गत ब्राह्मण बस्ती मे सुरेंद्र पाण्डेय  एक पुरानी पतलो की बनी झोपड़ी मे हुई जल कर राख ठंड के कारण एक बुजुर्ग महिला द्वारा आलाव जलाया गया झोपडी जर्जर होने के कारण आग लगा जिसमे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई किसी के हताहत होने की खबर नहीं और की स्थानीय लोगो द्वारा बुझाया गया जिसमे सुभम पाण्डेय संजू पाण्डेय विपुल पाण्डेय शिवाम पाण्डेय विनय कुमार तिवारी श्रीनारायण पाण्डेय  आदि लोगो के कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया गया लाखो का नुसकान हुआ इस मामले मे बिजली विभाग के लापरवाही से स्थानीय लोगो को बड़ी मुस्किले उठानी पड़ा समय से बिजली नहीं होने पर ग्रामीण हेंडपम्प से आग बुझाना पड़ा

करमा विकासखंड के 8 ग्रामसभावो में समाधान दिवस का आयोजन

Image
 करमा |       स्थानीय विकास खंड के आठ ग्राम पंचायतों भरकवाह, गौरही, बबुराही, तकिया, नाग नाथ हरैया, खुटहनिया,, कठपुरवा और बकाही में समाधान दिवस आयोजित किया गया,  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र      विकास खंड के ग्राम पंचायत भरकवाह में ग्राम प्रधान विकास सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें नये राशन कार्ड बनाये जाने, पेयजल  समस्या तथा प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना का मुद्दा छाया रहा,अपात्र राशन कार्ड धारकों को मिल रहे मुफ्त राशन बन्द करके ऐसे लोगों का राशन कार्ड बनाये जाने की मांग की गई जो पात्र हैं और किसी कारण से उनका राशन कार्ड नहीं बना है, ग्राम पंचायत अधिकारी स्मिता यादव ने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सलाना दो लाख की आय से अधिक जिनकी आय है ऐसे लोग पात्रता की श्रेणी में नहीं आते हैं, इसके अलावा पक्का मकान, सरकारी नौकरी, ढाई एकड़ से अधिक जमीन और वाहन स्वामी भी पात्र नहीं हैं ऐसे लोगों का राशन कार्ड निरस्त किये जायेंगे, पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में ग्राम प्रधान ने कहा कि पूर्व में तीन हैन्ड पम्प रिबोर कराया गया था, अभी पांच ह

रक्तदान महादान

Image
  सामाजिक कार्यकर्ता उमेश मिश्रा जी (कंचनपुर ) ने बिछिया हॉस्पिटल पहुँच कर रक्तदान किया , इस दौरान मेरे साथ बड़े भाई मयंक तिवारी जी ( बजरंग दल नगर सयोंजक रीवा ),संदीप सोनी जी रायपुर, शिवा बंसल जी उपस्थित रहे, रक्तदान जैसे महादान पुनीत कार्य के लिए विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री मनीष मिश्रा जी,जयनारायण मिश्रा 'बच्चु' (रीवा बिधायक प्रतिनिधि), प्रयास सेवा संगठन के प्रमुख अवनीश तिवारी, सुधांशु मिश्रा,मनु शुक्ला,अम्बुज केशरवानी सहित समाजसेवियों ने शुभकामनाएं देते हुए रक्तदाता के  उत्कृष्ट स्वास्थ्य की कामना की हैं।

महिला थानाप्रभारी निरीक्षक रेनू सक्सेना ने अपने अधीनस्थों को साथ लेकर क्रिसमस के त्यौहार पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पैदल गस्त कर असामाजिक तत्वों पर रखी पैनी नजर

Image
तस्लीम बेनकाब मुज़फ्फरनगर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर आज क्रिसमस के त्योहार पर मुज़फ्फरनगर पुलिस बड़ी एक्टिव मोड़ पर रही और क्षेत्रो में पैदल गस्त कर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए क्रिसमस के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने में लगी रही।इसी कड़ी में महिला थानाप्रभारी निरीक्षक रेनू सक्सेना ने अपने अधीनस्थों को साथ लेकर जिला परिषद मार्किट के पास स्थित चर्च पर अपनी निगरानी करते हुए अपनी पैनी नजर रखी और वहां आस पास आने जाने वाले युवाओं से आने जाने का कारण पूछते हुए उनको क्रिसमस का त्यौहार खुशी ख़ुशी मनाने को कहा तथा बेवजह खड़े युवकों को हिदायत भी दी। विदित हो कि आज क्रिसमस का त्यौहार लोग मना रहे और प्रभु से प्रार्थना कर रहें हैं। और इस त्यौहार के मद्देनजर महिला थानाप्रभारी निरीक्षक रेनू सक्सेना ने क्रिसमस के त्योहारों को देखते हुए शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पैदल गस्त करते शहर के मुख्य बाजारों में चहलकदमी करते हुए सजग रेहकर अपनी पैनी नजर बनाए रखी जिससे की कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहें।तथा वही रेनू सक्सेना ने क्रिसमस पर्व व आने वाले  नववर्

विद्यापीठ गंगापुर परिसर में मनाई गई काशी नरेश की पुण्यतिथि

Image
वाराणसी- काशी नरेश महाराजा स्व. विभूति नारायण सिंह जी की आज पुण्यतिथि है,इस अवसर पर परिसर प्रभारी डॉ. नंदू सिंह के दिशानिर्देशन में परिसर में शिक्षक कर्माचारियों द्वारा काशी नरेश की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गईl डॉ. नंदू सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की  काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना में इनके परिवार का विशेष योगदान रहा है, साथ ही 46 एकड़ में फैला विद्यापीठ का ये दूसरा परिसर, डॉ.विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर,वाराणसी l इनके द्वारा दान में दी गई, भूमि पर ही संचालित है, ऐसे अनेकों शिक्षण संस्थाओं की स्थापना में भी इनका विशेष योगदान रहा,जिसको कभी भुलाया नही जा सकता हैं। इस अवसर पर परिसर के अध्यापक, कर्मचारी उपस्थित रहेl डॉ. पुरुषोत्तम लाल विजय  समन्वयक, जनसंपर्क समिति, विद्यापीठ गंगापुर परिसर,वाराणसी

तेजस्वी संगठन कार्यकर्तावो को विधायक ने अतिशीघ्र रोड बनवाने का दिया आश्वासन

Image
मिर्जापुर-  तेजस्वी संगठन ट्रस्ट के अनुसांगिक प्रकोष्ठ तेजस्वी युवा संगठन के जिला संगठनमंत्री के नेतृत्व में कमेटी ने ग्रामवासियों की समस्यावो से क्षेत्रीय विधायक डॉ विनोद बिंद मझवां विधानसभा के विसुन्धरपुर कार्यलय पर पत्र देकर अवगत करवाया और क्षेत्र की आरसीसी रोड जो जर्जर स्थिति में है जिससे ग्रामवासियों को आवा गमन में अत्यंत समस्यावो का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने जल्द रोड बनवाने का दिया आश्वासन आकाश पांडेय जिला संगठन मंत्री के साथ,  पूर्व जल प्रबंधक राम सजीवन पांडेय , भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष शिवरा अश्वनी पांडेय, सर्वेश पांडेय ,  नगर अध्यक्ष प्रशांत पांडेय, श्याम सुन्दर पांडेय , सतीश पांडेय,   तेजस्वी युवा समिति के प्रवक्ता अजय प्रकाश पांडेय जी आदि लोग उपस्थित रहे,

जमीन हड़पने पर डूडा अधिकारी समेत 12 पर मुकदमा:कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई, पीएम आवास की रकम लेने को रची साजिश

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय  मिर्जापुर ।जिलेे में कोर्ट के आदेश पर विंध्याचल थाना में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के परियोजना अधिकारी और लिपिक समेत 12 लोगों के खिलाफ कूट रचित दस्तावेज के सहारे जमीन हड़प कर प्रधान मन्त्री आवास आवंटित किए जाने पर FIR दर्ज हुई है। कहीं से भी न्याय न मिलने पर विंध्याचल पूरब मोहाल निवासी नंद मोहन मिश्र ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी। जिस पर कोर्ट ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया। नंद मोहन मिश्र के पिता स्वर्गीय मनमोहन मिश्र की पुश्तैनी जमीन वार्ड नंबर एक में है। जो राजस्व अभिलेखों में भी उनके परिवार के नाम से दर्ज है। जिस पर कच्चा मकान बनाया गया था। उस जमीन को डूडा के अधिकारियों ने नगर पालिका परिषद की मिलीभगत से अपने नाम दर्ज करा लिया। इसे अपना बताकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रुपये भी निकाल लिया। जानकारी पर नंद मोहन मिश्र ने 22 अक्टूबर 2018 में इस पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखकर न्याय मांगा। जिले के अधिकारियों को कई बार आवेदन करने के बावजूद भी कोई राहत नहीं मिली। इस पर नंद मोहन मिश्र न

मिर्जापुर में कोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली पर जताई चिंता:SI समेत तीन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा कर कार्रवाई का दिया आदेश, NDPS आरोपी सुलेमान को मिली जमानत

Image
   तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय  मिर्जापुर ।जिलेे में अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम वायुनंदन मिश्र ने जिले में पुलिस के कृत्य से कानून व्यवस्था को लेकर तल्ख टिप्पणी की हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने NDPS एक्ट में दरोगा और दो सिपाहियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। कटरा कोतवाली के एसआई हरिकेश राम आजाद, हेड कांस्टेबल शौकत अली और पंकज दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने कर विभागीय कार्रवाई के लिए कहा हैं। NDPS एक्ट में गिरफ्तार अभियुक्त सुलेमान को एक लाख के मुचलके पर जमानत का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा हैं कि वर्तमान में अभियोजन एवं पुलिस की कार्यशैली से नागरिकों के मूल अधिकारों का गंभीर हनन हो रहा है। विधि के शासन व्यवस्था को पुलिस की विधि, पुलिस का शासन, शासन की विधि में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है। कई अवसरों पर अवगत कराने के बावजूद कृत्य की पुनरावृति जारी है । कटरा कोतवाली में जून 2021 को सुलेमान को प्रतिबन्धित दवा अल्प्राजोलाम के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिस पर कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा हैं कि प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलाम का अनाधिकृत अध्यासन एवं अभियुक्त

आजादी के अमृत काल में विकास को सर्वांगीण सर्व-समावेशी बनाने की पारदर्शी प्रणाली : डीएम

Image
  सुशासन सप्ताह की मूल थीम “प्रशासन गांव की ओर“  रिपोर्ट रिज़वान सिद्दीकी बिजनौर जिला ब्यूरो चीफ बिजनौर  ।  जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि आजादी के अमृत काल में, हम विकास को सर्वांगीण और सर्व-समावेशी बनाने के लिए एक पारदर्शी प्रणाली, कुशल प्रक्रिया और सुगम शासन का सृजन करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ‘नागरिक पहले दृष्टिकोण’ द्वारा निर्देशित सुशासन को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो लोक केंद्रित हो और जहां सक्रिय शासन हो। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर 25 दिसंबर के दिन को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जिसके अन्तर्गत जिले में 19 से 25 दिसम्बर, 2022 के मध्य ‘‘सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर‘‘ का आयोजन किया जा रहा है। उक्त संबंध में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि ई-डिस्ट्रिक्ट योजनान्तर्गत जनमानस को मिलने वाली ऑनलाईन सर्विस डिलीवरी सेवाएं यथा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, खतौनी की नकल व अन्य सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रचार कर सुशासन सप्ताह अन्तर्गत अधिक से अधिक जनमानस को पू

पत्रकार प्रेस एसोसिएशन का अमर नाथ शर्मा को सोनभद्र का जिलाध्यक्ष बनाया गया

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र सोनभद्र/पत्रकार प्रेस एसोसिएशन का अमर नाथ शर्मा को सोनभद्र का जिलाध्यक्ष बनाया गया व उज्जवल भविष्य की कामना की गई अमर नाथ शर्मा जी ने कहा है कि सोनभद्र में पत्रकारों के उत्पीड़न पर हमारा संगठन सदैव उनके हित में उनके साथ रहेगा पत्रकार प्रेस एसोसिएशन की बैठक सोनभद्र में विगत कुछ महीनों के अंदर  ही की जाएगी जिसमें कुछ पत्रकारों को पत्रकार एसोसिएशन के संगठन में कार्य करने हेतु पद दिया जाएगा

एंबुलेंस में गूंजी किलकारी

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  शाहगंज सोनभद्र ग्राम पंचायत बरसोत निवासी शिवानी पत्नी वीरेंद्र को जब प्रसव पीड़ा हुई तो परिजनों ने 102 एंबुलेंस सेवा पर फोन किया कुछ ही देर बाद एंबुलेंस कर्मियों में सुरेश नारायण मिश्रा और संतोष कुमार यादव ने प्रसूता महिला को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हुए घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर जाने पर शिवानी को तेजी के साथ प्रसव पीड़ा शुरू हुई परिणाम स्वरूप ईएमटी तथा आशा कलावती के सहयोग से शिवानी में स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म दिया और पूरे एंबुलेंस में किलकारी गूंजने लगी कागजी औपचारिकता पूरी करने के लिए एंबुलेंस कर्मियों ने नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पर मरीज को भर्ती कराया

मिर्जापुर की रहने वाली सानिया मिर्जा उत्तर प्रदेश की बनी पहली महिला फाइटर प्लेन पायलट

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय   मिर्जापुर ।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से हिंदी मीडियम शिक्षा ग्रहण कर पायलट बनने का सपना देखा और उसे हासिल कर दिखा दिया कि अगर हौसला बुलंद हो तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती । NDA की परीक्षा पास कर भारतीय वायु सेना में देश की पहली मुस्लिम गर्ल फाइटर पायलट बनने जा रही है। अपनी प्रतिभा और जुनून के बल पर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के छोटे से गांव जसोवर निवासी टीवी मकैनिक की बेटी ने जिला ही नहीं प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। सानिया मिर्जा भारतीय वायु सेना के फाइटर पायलट पर चयनित हुई है। बेटी के इस मुकाम पर पहुंचने पर माता पिता के साथ ही गांव वाले भी गौरवान्वित अपने आपको महसूस कर रहे हैं । सानिया मिर्जा देश की पहली फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर यह मुकाम हासिल किया है। पहली बार सानिया मिर्जा को परीक्षा में सफलता नहीं मिली, दूसरी बार में उसे सफलता मिली। सानिया देश की दूसरी लड़की है जिसका चयन फाइटर पायलट के रूप में हुआ है। सानिया ने बताया कि देश की पहली फाइटर पायलट महिला अवनी चतुर्वेदी से प्रेरित होकर मैंने हाईस्कूल की पर

किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

Image
सोनभद्र  आज दिनांक 22 दिसंबर 2022 को  ब्लॉक के निपराज पंचायत भवन पर एक्शन एड यूनिसेफ द्वारा संचालित नई पहल परियोजना के तहत ग्राम प्रधान अमरजीत दुबे  के अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमे 12 ग्राम पंचायत से किशोरिया उपस्थित हुवी। *ग्राम पंचायत बहुआर , कमोजी , निपराज ,मुठेर , बासौली , बघूरी ,बिछपाई, उरमोरा* आदि की किशोरियों के साथ प्रशिक्षण आयोजन किया गया , वॉलिंटियर,विद्यालय प्रबंधन समिति, के सदस्य पंचायत उपस्थित हुए  नई पहल परियोजना से जिला समन्वयक निशा कुरैशी* द्वारा सत्र की शुरुआत की गई सबसे पहले किशोरियों का परिचय कराया इसके बाद  कार्यक्रम का उद्देश्य के बारे में बताया गया किशोरी समूह के गठन के उद्देश्य के बारे में बताया गया  किशोरी समूह के सदस्यों की जिम्मेदारी और उनकी भूमिका आदि पर विस्तार से बताया और निम्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया #हमारे संवैधानिक मौलिक अधिकार #संवैधानिक मौलिक कर्तव्य #महिलाओं एवं बच्चों के अधिकार पर चर्चा #अधिकार के हनन से संबंधित कानूनों पर चर्चा  #ग्रामीण स्तरीय बाल संरक्षण समिति पर चर्चा किया गया। # बाल विवाह को लेकर के चर्चा किया गया # बाल श्रम,

राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत महिला एवं बच्चो को किया गया जागरूक।

Image
 राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत महिला एवं बच्चो को किया गया जागरूक - शेषमणि दुबे जनपद सोनभद्र-  आज दिनांक 21.12.2022 को जिलाधिकारी सोनभद्र के  निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार  के आदेशानुसार  राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत महिलाओं एवं बच्चो के प्रति अपराधो के विषय में महत्वपूर्ण कानून के बारे में जानकारी हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  ब्लॉक घोरावल के ग्राम मरूवर शिवद्वार में  कैम्प / रैली  का आयोजन कर  जिला बाल संरक्षण ईकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक व सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री आकांक्षा उपाध्याय द्वारा बाल अधिकार, बाल यौन शोषण,लैंगिक उत्पीड़न (पॉक्सो एक्ट)  एवं स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। महिला शक्ति केंद्र से महिला कल्याण अधिकारी नीतू सिंह द्वारा दहेज उत्पीड़न ,घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न से संबंधित समस्त कानून व अधिकारों के बारे में बताकर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया ।जिला बाल संरक्षण इकाई से ओo आरo डब्ल्यूo   शेषामणि दुबे द्वारा बाल विवाह अधिनियम ,बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम बाल भिक्षावृत्ति  व महिला कल्याण विभाग द्वारा संचाल

बेटा तू इतना बड़ा क्यों हो गया।

Image
 लेखक- यतेन्द्र तिवारी जी

बिहार में शराब कांड के बाद मिर्जापुर पुलिस हुई सक्रिय ,4 को किया गिरफ्तार

Image
    तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय   मिर्जापुर ।पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध अपमिश्रित शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर पूर्णतः अंकुश लगाते हुए तस्करी/बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।  को प्रभारी निरीक्षक लालगंज ज्ञानू प्रिया मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र में अवैध/अपमिश्रित शराब बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देकर 04 नफर अभियुक्तों 1. निखिल सिंह पुत्र श्याम नन्दन, 2.धर्मेन्द्र सिंह पुत्र ईसान सिंह, 3.छोटेलाल पुत्र हरिलाल, 4.अजय पुत्र स्व0पचई को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 215 लीटर अवैध/अपमिश्रित कच्ची देशी शराब, 03 किग्रा यूरिया सहित भट्ठी से शराब निर्माण करने में प्रयुक्त पात्रों को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व

22 वकील मतदाताओं ने की टेंडर वोटिंग

Image
 तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  - अब 800 वकील मतदाता 22 दिसंबर को लेंगे मतदान में हिस्सा -  23 दिसंबर को होगी मतगणना व विजयी पदाधिकारियों की घोषणा - सोनभद्र बार एसोसिएशन वर्ष 2022-23 के निर्वाचन का हाल सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन के सभागार में शनिवार को अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए टेंडर वोटिंग कराई गई। जिसमें 822 वकील मतदाताओं में से सिर्फ 22 लोगों ने टेंडर वोटिंग किया। अब 800 वकील मतदाता 22 दिसंबर को मतदान में हिस्सा लेंगे।  23 दिसंबर को मतगणना के साथ ही विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। साथ ही सभी पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष की मौजूदगी में शपथ दिलाई जाएगी। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुरेश सिंह ने बताया कि सोनभद्र बार एसोसिएशन चुनाव वर्ष 2022~23 के लिए अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों पूनम सिंह, नरेंद्र कुमार पाठक, मनोज कुमार पांडेय, विजय कृष्ण वर्मा, उमेश मिश्रा व हेमनाथ द्विवेदी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं महामंत्री के लिए 4 प्रत्याशियों आनन्द कुमार मिश्र, शारदा प्रसाद मौर्या, अरुण कुमार सिंघल

अन्ना हत्याकांड: दोषियों को उम्रकैद

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता *कमलेश पाण्डेय* सोनभद्र  - प्रत्येक पर 19 हजार रुपये अर्थदंड, न देने पर 6-6 माह की अतिरिक्त कैद - जेल में बितायी अवधि सजा में होगी समाहित सोनभद्र। साढ़े 6 वर्ष पूर्व हुए अन्ना हत्याकांड के मामले में शनिवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम खलीकुज्ज्मा की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषियों लोढू उर्फ कांति व टोसे उर्फ मदन को उम्रकैद एवं 19-19 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 6-6 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक झारखंड प्रांत के रांची जिलान्तर्गत जगरनाथपुर थाना के जगरनाथपुर गांव निवासी कुलदीप कुमार पासवान पुत्र इंद्रा पासवान ने  शक्तिनगर थाने में  दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसका सगा भाई राजन उर्फ अन्ना शक्तिनगर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में परमेश्वर कुमार पासवान जो ममेरा भाई है के यहां रह रहा था। 9 अगस्त 2016 की रात करीब 9 बजे  भाई अन्ना व उसका साथी आकाश डम्फर देवी के घर पर बैठे थे कि अचानक प्रेमनगर निवासी लोढू उर्फ कांति पुत्र  लकिन्दर आदिवासी व टोसे उर्फ मदन पुत्र लाल

भाई के विवाह से आहत और जमीन के लालच में भाई ने गर्भवती भाभी और भाई को कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  से गांव आया था। उसने रात में दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद वह जिस कमरे में सो रहा था उसका बाहर से ताला लगाकर खिड़की के रास्ते उसमें घुसकर बैठ गया। वहीं से पुलिस को सूचना दी और अपने परिवार वालों को भी वहीं से बताया था। उस कमरे की चाबी बरामदे में फेंक दी थी। सोमवीर ने जमीन बेचकर चुकाया था ट्रैक्टर का लोन डेढ़ साल पहले जब सोमवीर खुशबू को ब्याह कर लाया था, तभी से उसका परिवार चैन की रोटी खा रहा था। उसने खुशबू के कहने पर कुछ जमीन बेचकर ट्रैक्टर का लोन चुकाया था। जब इसके बारे में उदयवीर को पता चला तो वह तिलमिला गया था। उसे अपने भाई का सुख बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने उन्हें ठिकाने लगाने की साजिश कर डाली।

ठगी करने वाले गैंग का खुलासा:दो आरोपी गिरफ्तार, साथियों की तलाश जारी, लोगों के खाते से उड़ाते थे पैसे

Image
    तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय   मिर्जापुर ।जिलेे की पुलिस ने लोगों के खाते से पैसों की ठगी करने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने दो आरोपियों राजू कुमार, औरंगाबाद, बिहार का निवासी है। इन दिनों उत्तम नगर, नई दिल्ली में रहता है। जबकि दूसरा आरोपी नवीन, उत्तम नगर, नई दिल्ली का रहने वाला दुकानदार हैं। पुलिस ने दोनों को चुनार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। एसपी संतोष मिश्र ने पुलिस लाइन में इसका खुलासा किया। जनसुनवाई के दौरान एसपी संतोष मिश्र को एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। इसमें चुनार की शिप्रा सिंह पुत्री अरुण कुमार सिंह ने अज्ञात के विरुद्ध शिकायत की थी। बताया था कि मेरे दो बैंक खातों से ऑनलाइन धोखाधड़ी वाली कर धनराशि निकाली गई है। जिस पर करीब दो माह पूर्व पुलिस ने काम आरम्भ किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चुनार सीओ मंजरी राव के नेतृत्व में थाना प्रभारी चुनार त्रिवेणीलाल सेन ने विवेचना व इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलन के आधार पर राजू कुमार पुत्र सुभाष महतो एवं नवीन पुत्र रामबाबू मित्तल को गिरफ्तार किया। राजू के कब्जे से एक म

पॉक्सो एक्ट: दोषियों को 10-10 वर्ष की कैद

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  - प्रत्येक पर 40 हजार रुपये अर्थदंड, न देने पर 6-6 माह की अतिरिक्त कैद - जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी  - अर्थदंड की समूची धनराशि 80 हजार रुपये पीड़िता को मिलेगी - आठ वर्ष पूर्व 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ हुए दुष्कर्म का मामला सोनभद्र। आठ वर्ष पूर्व 16 वर्षीय  नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट सोनभद्र निहारिका चौहान  की अदालत ने वृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषियों राजेंद्र उर्फ राजेंदर व रमेश को 10-10 वर्ष की कैद एवं 40-40 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 6-6 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी पड़ेगी। वहीं अर्थदंड की समूची धनराशि 80 हजार रुपये पीड़िता को मिलेगी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के पिता ने  एक सितंबर 2014 को ओबरा सीओ को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी 24 अगस्त 2014 को शाम 6-7 बजे से गायब है। उसे पूरा यकीन है कि बेटी को बह

नगर में निकाली गई भव्य कलश एवं निशान यात्रा

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  - कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ - कलश यात्रा में सर पर कलश और हाथों में भगवा ध्वज लिए शामिल हुई महिलाएं सोनभद्र। जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में सप्त दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत पुराण कथा का शुभारंभ बृहस्पतिवार की सुबह 10:00 बजे से नगर में भव्य कलश एवं निशान यात्रा से हुआ। जिसका नेतृत्व यज्ञाचार्य सौरभ कुमार भारद्वाज ने किया। शोभायात्रा में भागवत कथा के मुख्य यजमान उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी अनारकली देवी भगवान लड्डू गोपाल को अपने सिर पर लिए हुए शामिल हुई वहीं इस दौरान महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण की हुई और हाथों में भगवा ध्वज लहराते हुए भक्तिमय भजन के धुन पर नाचते गाते हुए शामिल हुई। यह कलश यात्रा पूरा नगर भ्रमण करते हुए पुन: आर्य समाज मंदिर में पहुंचा। जहां पर अयोध्या से पधारी प्रवचन कर्ता श्री विष्णु प्रिया शास्त्री जी ने प्रेस वार्ता कर भगवान श्री कृष्ण और भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भारत धर्म का देश है और यहां धा

भाजपा के बैनंर पर हिस्ट्री सीटरों के फोटू का मामला मुझे बदनाम कर टिकट कटवाने की साजिश : लोकेंद्र

Image
विरोधी मुद्दा बनाकर कर रहे छवि धुमिल रिज़वान सिद्दीकी झालू। कस्बा झालू में भाजपा के बैनर पर गोकशी में हिस्ट्रीशीटरो के फोटो छपे होने का मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आने के बाद लोकेन्द्र चौधरी ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि यह सब विरोधियों का षड्यंत्र है वह ओछी मानसिकता के चलते दुष्प्रचार करते हुए मेरे टिकट कटवाने का प्रयास कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को स्टेशन रोड स्थित चुनाव कार्यालय पर भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार लोकेन्द्र चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि मेरे साथ सभी समुदाय के लोग जुड़े हैं। यही मेरी लोकप्रियता का कारण है। जिससे विरोधी बौखलाए हुए हैं। में सबका साथ, सबका विकास में विश्वास रखता हूं। मैं पार्टी का एक सच्चा सिपाही हूं। मेरे साथ जुड़ी टीम पार्टी को सर्वोपरि मानकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बैनर पर हिस्ट्रीशीटर के फोटो लगे होने का मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने  उतरवा दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पार्टी में आस्था रखकर मेरे साथ हमदर्दी रखते हुए मुझे वोट देना चाहता है। और स्वयं अपने फोटो बेनर पर छपवा कर लगा रहे है। तो इसमें मेरा कोई दोष नहीं

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ गंगापुर परिसर में कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन

Image
 कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी के मंशानुसार  विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों को उनकी योग्यता क्षमता एवं अभिरुचि के अनुरूप रोजगार के उपलब्ध अवसर से अवगत कराने हेतु परिसर प्रभारी डॉ.नंदू सिंह के द्वारा गंगापुर परिसर में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया, करियर काउंसलिंग का उद्देश्य अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं बेरोजगार विद्यार्थियो को शिक्षण प्रशिक्षण रोजगार के अवसरों के विषय में जानकारी देना था, विशेषज्ञ के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, एमबीए विभाग से पधारे डॉ दिलीप सिंह ने सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट एवं विद्यापीठ के ही वाणिज्य विभाग से पधारे डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने बैंक भर्ती परीक्षा की तैयारी की, बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की,  शिविर का आयोजन वाणिज्य विभाग के डॉ रमेश मिश्रा  के देखरेख में संपन्न हुआ l

सोनभद्र में गैंगस्टर एक्ट से संबंधित एक नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Image
सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 15.12.2022 को थाना विण्ढमगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-62/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त *गनेश बैगा पुत्र स्व0 मन्धारी, निवासी ग्राम पलसो, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र* को ग्राम पलसो थाना ओबरा से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी ।   *गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-* गनेश बैगा पुत्र स्व0 मन्धारी, निवासी ग्राम पलसो, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र ।   *पुलिस टीम का विवरण-* 01. उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र । 02. का0 अजय यादव, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र । 03. का0 सूर्या सिंह, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र । 04. का0 अभिषेक त्रिपाठी, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र । 05. का0 रोहित यादव, थाना विण्ढमगंज, जनपद सोनभद्र ।

जनपद सोनभद्र- ऑपरेशन मुक्ति,बचपन बचाओ आंदोलन, के तहत जनपद सोनभद्र के रावर्टसगंज मार्केट से आठ नाबालिग बाल श्रमिकों को बाल श्रम से कराया गया मुक्त

Image
  आज दिनांक 15/12/ 2022 को  ऑपरेशन मुक्ति अभियान, बचपन बचाओ आंदोलन, बाल श्रम  रोकथाम हेतु रावर्टसगंज  मार्केट  से आठ नाबालिग बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त कराया गया संयूक्त टीम मे श्रम प्रवर्तन अधिकारी रावर्टसगंज सुयश पाण्डेय, दीपक कुमार मदक , सुरेन्द्र कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से  आकांक्षा उपाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता, शेषमणि दुबे ओआरडब्ल्यू  मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र से निरीक्षक रामजी यादव,कांस्टेबल धनंजय, अमन द्विवेदी, द्वारा रावर्टसगंज मार्केट में  होटलों, ढाबों दुकानों, बस स्टैंड का चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान रावर्टसगंज  मार्केट से सात नाबालिग बालकों को बाल श्रम करते हुए पाए गए, बाल श्रमिकों के संबंध में मौके पर उपस्थित संचालकों से बालकों के उम्र के संबंध में साक्ष्य  चाहा गया परंतु उनके द्वारा साक्ष्य  उपलब्ध नहीं कराया गया, अधिष्ठान संचालको पर  विधिक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया गया

निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर कल तक हाईकोर्ट की रोक

Image
 लखनऊ  हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य निर्वाचन आयोग को निकाय चुनाव की अधिसूचना कल तक जारी करने से रोका निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देने के मुद्दे पर दाखिल की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकार से मांगा जवाब  ओबीसी को आरक्षण देने के नियमों का पूरा ब्यौरा कल हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में होगा पेश। फिर होगी मामले की सुनवाई। तब तक राज्य निर्वाचन आयोग को निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने से हाईकोर्ट ने रोका। हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस डीके उपाध्याय और जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की बेंच ने दिए निर्देश

महिला व बच्चो के हिंसा से संबंधित अपराध व कानून की दी गई जानकारी।

Image
आज दिनांक 13.12.2022 को जनपद सोनभद्र में जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जेंडर अभियान के तहत महिलाओं एवम बच्चो के प्रति अपराधो के विषय में महत्वपूर्ण कानून के बारे में जानकारी हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  ब्लॉक करमा के हंसवाहिनी इण्टर कालेज में किया गया। जिसमे जिला बाल संरक्षण ईकाई से संरक्षण अधिकारी श्रीमती रोमी पाठक द्वारा बाल अधिकार, बाल यौन शोषण,लैंगिक उत्पीड़न (पॉक्सो एक्ट) व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड -19 व सामान्य एवम स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक  सुश्री साधना मिश्रा द्वारा दहेज उत्पीड़न ,घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न से संबंधित समस्त कानून व अधिकारों के बारे में बताकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया ।जिला बाल संरक्षण इकाई से ओo आरo डब्ल्यूo  श्री शेषामणि दुबे द्वारा बाल विवाह अधिनियम ,बाल श्रम उन्मूलन अधिनियम बाल भिक्षावृत्ति  आदि के बारे में बताने के साथ ही सभी टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर,1090 ,112, 1098, 181 वन स्टॉप सेंटर आदि की जानकारी दी गई साथ ही साथ तत्काल मौके पर मुख्यमंत्री बाल स

व्यापारियों के विरोध के बाद जीएसटी की छापेमारी पर लगी रोक।

Image
प्रयागराज में लगातार व्यापारियों पर हो रहे छापेमारी को देखकर व्यापारियों ने किया था विरोध प्रदर्शन। व्यापारियों ने लामबंद होकर जीएसटी कमिश्नर ग्रेड वन को दिया ज्ञापन। ज्ञापन के बाद जीएसटी कमिश्नर ने छापेमारी पर लगाई रोक। जीएसटी कमिश्नर का कहना नोटिस और लुकआउट नोटिस की सहायता से होगी कार्रवाई। छापेमारी से पहले पूरी कानूनी प्रक्रिया को किया जाएगा पूर्ण। सैकड़ो की संख्या में आज व्यापारी इंदिरा भवन स्थित जीएसटी कमिश्नर के कार्यालय में दिया धरना। जीएसटी कमिश्नर के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने खत्म किया धरना।

मैनपुरी लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती डिंपल यादव ने आज शपथ ग्रहण की

Image
 दिल्ली इस अवसर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव आदि रहे मौजूद