भोले भाले लोगो को चाकू दिखाकर उनसे रूपए छिनने वाला चाकू धारी बदमाश भी चढ़ा मण्डी पुलिस के हत्थे

 ➡️थाना मण्डी व तीतरो से बड़ी खबर,,,,,



➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर


➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीमों की तीन बड़ी कारवाई


*➡️इंस्पेक्टर मण्डी की पुलिस टीम ने एक शातिर नशा कारोबारी को 220 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार*




*➡️थाना मण्डी के सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र अधाना ने भी एक दहेज व प्राण घातक हमले में फरार चल रहे वसीम को किया गिरफतार*  


*➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी*


*सहारनपुर*/

शातिर नशा कारोबारियों व शराब तस्करों की धड़ाधड़ गिरफ्तारियां करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीमों ने भी आज एक बार फिर तीन बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जहां एक नामी ग्रामी नशा कारोबारी पर चलाया अपना जोरदार चाबुक,तो वहीं लोगों को चाकू दिखाकर उनसे जबरदस्ती पैसे छिनने वाला बदमाश भी चढ़ा धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम के हत्थे,और यही नहीं एक दहेज व प्राण घातक हमले में फरार चल रहा वसीम पुत्र अनवर निवासी मौहल्ला आली को  भी थाना मण्डी के उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना ने किया गिरफतार।इसके अलावा थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक शातिर वारंटी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश का हमेशा पालन करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सोनू राणा ने मय दल बल सहित एक चैकिंग के दौरान एक चरस कारोबारी अरशद पुत्र अलीबाज निवासी आजाद कालोनी को 220 ग्राम नाजायज चरस के साथ किया गिरफतार।इस शातिर नशा तस्कर द्वारा किए गये अपराधों के बारे में यदी आपको बता दें,तो आप भी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।और यही नहीं भोले भाले लोगो को डरा धमकाकर चाकू दिखाकर उनसे जबरन पैसे छिनने वाला दानिश पुत्र रहीश निवासी साबरी का बाग भी चढ़ा इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक  प्रदीप कुमार चीमा के हत्थे,जिसके पास से एक नाजायज चाकू भी हुआ बरामद।और यही नहीं धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र अधाना ने भी एक दहेज व प्राण घातक हमले के मामले में फरार चल रहे वसीम को किया गिरफतार।इसे भी पुलिस टीम द्वारा एक चैकिंग के दौरान पकडा।और यही नहीं थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक शातिर वारंटी अमित कुमार पुत्र स्व, भोपाल सिंह निवासी कस्बा तीतरो को किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध