लोगों को डरा धमकाकर चाकू दिखाकर प्रताड़ित करने वाला गिरफतार

 ➡️थाना मण्डी से बड़ी खबर,,,,,


➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर


➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ भागादौड़ी कर हत्या आरोपी को मात्र 5 घंटे मे किया गिरफ्तार


➡️साले को मौत के घाट उतारने वाला संगम बिहार कालोनी निवासी रब्बू गिरफ्तार,आलाकत्ल बरामद





*सहारनपुर*/

खाताखेडी मेन रोड पर अपने साले को मौत के घाट उतारने वाला काफी मशक्कत के बाद मात्र 5 घंटे में हुआ गिरफ्तार।आपको बता दें,कि जीजा साले में पहले से ही आपसी विवाद चल रहा था,जिसके चलते संगम विहार कालोनी निवासी रब्बू पुत्र सुक्खा उर्फ पीरू ने यहां खाताखेडी मेन रोड पर किसी बात पर हुई बहस के बाद अपने साले अहसान पर स्टील की चापड से कई वार मौत की नींद सुला दिया। हमलावर जीजा कत्ल करते ही मौके से फरार हो गया।घटना स्थल पर मय दल बल सहित पंहुचे थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने सबसे पहले बाॅडी को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया उसके बाद फरार हत्यारे की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी,काफी मशक्कत के बाद मात्र 5 घंटे में ही हत्यारे रब्बू को निहार रोड खाताखेडी से गिरफ्तार कर लिया गया।पकड़े गये रब्बू ने पुलिस को बताया,कि मेरी बहन अहसान पांच महीने पहले भगाकर ले गया था तथा हमारे परिवार की मर्जी के बिना ही उससे शादी कर ली थी,इसी कारणवश में उससे रंजिश रखता था एवम मौका मिलते ही मैंने उसे मौत के घाट उतार दिया।इस मर्डर का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में मण्डी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के अलावा उपनिरीक्षक मुकेश कुमार,कांस्टेबल प्रशांत व प्रवीण कुमार मोजूद रहे।हत्यारे को जेल भेज दिया गया है।इसके अलावा मंडी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चीमा ने मय हमराही फोर्स के साथ एक चाकूधारी बदमाश को किया गिरफतार।यह बदमाश भी लोगों को डरा धमकाकर चाकू दिखाकर प्रताड़ित करने वाला भी हुआ गिरफ्तार। अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति