Posts

Showing posts from July, 2023

15 अगस्त से पहले ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत शहर से लेकर देहात तक चला तलाशी अभियान

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, *➡️थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव व थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने मय दल बल सहित खंगाले,जनसेवा केंद्र,होटल,ढाबे एवम मोबाइल शाॅप* *➡️वाहन चैकिंग अभियान में भी थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने एक बुलेट सहित संदिग्ध वाहन चालकों से वसूला 55,000 रूपए का शमन शुल्क* *➡️थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर ग्राम प्रधानों व संभ्रांत लोगों से बात कर,किया निर्देशित* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जारी है,ऑपरेशन तलाश अभियान* *सहारनपुर*/ कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के मध्यनजर एवं 15 अगस्त से पूर्व शहर से लेकर देहात तक ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत जहां जनपद पुलिस ने जनसेवा केंद्र,होटल,ढाबों व मोबाइल सिम शाॅप पर चलाया तलाशी अभियान,तो वहीं सघन वाहन चैकिंग अभियान भी तेजी के साथ चला।इस वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट,तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने पर एवम बिना बैल्ट के चार पहिया वाहन चालकों के दबाकर काटे चालान।ऑपरेशन तलाश अभियान में थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने कल शाम मय दल बल सहित ग्रामीण क्षे

अपनी ड्यूटी में कर्त्तव्यनिष्ठ,क्षेत्रीय जनता के दिलों पर राज करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र का व्यापारियो ने किया जोरदार स्वागत

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने थाना मण्डी पहुंचकर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह को माला पहनाकर,मुमैंट-बुके देकर एवम शाॅल ओढ़ाकर किया सम्मानित* *➡️जब से इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने थाना मण्डी की बागडोर सम्हाली क्षेत्रीय लोगों को मिल रही है,शकून की नींद-हरपाल वर्मा* *➡️इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह ने भी जताया सम्मानित करने वाली व्यापारियों की टीम का आभार* *सहारनपुर*/ अपनी ड्यूटी में सख्ती के साथ साथ कर्त्तव्यनिष्ठ एवम अपने कुशल व्यवहार से क्षेत्रीय लोगों के दिलों पर राज करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र का एक बार फिर पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल ने बुके देकर व शाॅल ओढ़ाकर किया सम्मानित।आपको बता दें,कि आज पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा,प्रदेश महासचिव अनुज गुप्ता,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष पवन गोयल के नेतृत्व में थाना मंडी के एसएचओ धर्मेंद्र सिंह की कुशल कार्यशैली से प्रभावित होकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मंडी कोतवाल धर्मेंद्र सिंह का माला पहना कर व अंग वस्त्र पहनाकर तथा

डिप्टी CM ने मिर्जापुर के 3 डॉक्टरों को सम्मानित किया:सम्मान मिलने पर लोगों ने जताया हर्ष, बोले- यह जिले के लिए गर्व की बात है

Image
   कमलेश पांडेय(ब्यूरो चीफ)  मिर्जापुर ।यूपी हेल्थ कॉन्क्लेव में उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मिर्जापुर के तीन डाक्टरों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम लखनऊ स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया था। उपमुख्यमंत्री ने चिकित्सकीय सेवा कार्य में जुटे डाक्टरों की सराहना करते हुए हुए कहा कि सेवा का मौका बड़े भाग्य से मिलता है। ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि जब भगवान ने यह अवसर दिया है तो उसका पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि धरती पर करोड़ों लोगों के बीच केवल डाक्टर को ही भगवान का दर्जा दिया गया है। जो रोते हुए अपने दर पर आये लोगों को हंसते हुए विदा करता है। उन्होंने पेशे की पवित्रता को बनाये रखने पर जोर दिया।जिले के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. एस. एन. पाठक, डा. संजय मुसद्दी और डा. सी बी जायसवाल को सम्मानित किया गया। सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले जिले के तीन चिकित्सकों के सम्मान को लोगों ने जिले के लिए गर्व का विषय बताया।जिले के चिकित्सकों के सम्मानित होने पर डा. गणेश प्रसाद अवस्थी, डा. अमित अग्रवाल, डा. जे के जायसवाल, डा. टी. एन. सिंह, डा. आर. के. सिंह, ड

अल्ट्रासाउंड सेंटरों को लेकर बड़ा स्कैम! बगैर रेडियोलाजिस्ट के ही ज्यादातर सेंटर संचालित, भ्रूण परीक्षण

Image
 कमलेश  पांडेय(संवाददाता)  सोनभद्र ।यूपी के आखिरी छोर पर बसे तथा चार राज्यों से घिरे सोनभद्र में अल्ट्रासाउंड सेंटरों को लेकर एक बड़ा स्कैम संचालित होने की शुरू हुई चर्चाओं ने हड़कंप मचा दिया है। जिले में संचालित 36 प्राइवेट अल्ट्रासाउड सेंटरों में ज्यादातर रेडियोलाजिस्ट-सोनोग्राफिस्ट के ही संचालित किए जा रहे हैं। गाइनिकोलाजिस्ट की भी तैनात शायद ही किसी सेंटर पर नजर आती है। कुछ दिन पूर्व हुई जांच में महज जिला मुख्यालय पर ही तीन सेंटर बगैर रेडियोलिस्ट या अन्य अनुमन्य विशेषज्ञ डॉक्टर के मौजूदगी के बगैर संचालित पाए जा चुके हैं। *जिले में कुल 42 अल्ट्रासाउड सेंटर पंजीकृत*  भ्रूण परीक्षण के लिहाज से भी जनपद काफी संवेदनशील है। इसको देखते हुए, इस मसले पर प्रभावी कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है। बताते चलें कि जिले में कुल 42 अल्ट्रासाउड सेंटर पंजीकृत हैं। इसमें छह जिला अस्पताल एवं अन्य चिकित्सा केंद्रों पर स्थापित हैं। वहीं 36 का निजी तौर पर संचालन किया जा रहा है। चूंकि सोनभद्र की सीमा झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से सटी हुई है। साथ ही यह इलाका शैक्षिक रूप से पिछड़ा हुआ है। इसको देखते हु

तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने चार वर्षीय बालक को कुचला:हादसे में बालक की दर्दनाक मौत, घर के बाहर खेलते हुए आ गया था सड़क पर, ग्रामीणों ने लगाया जाम

Image
 ब्यूरो खबर- कमलेश पाण्डेय  सोनभद्र   सोनभद्र ।जिले के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्रामसभा लोहरा के बटोही बाबा मंदिर के पास वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सोमवार की देर शाम को तेज रफ्तार आ रही अनियंत्रित ट्रक हाइवा ने बालक को रौंदते हुए निकल गया। इस दौरान हाइवा चालक गाड़ी को लेकर मधुपुर की तरफ भागने का प्रयास किया जिसे ग्रामीणों ने पिछा कर हाईवा को पकड़ लिया लेकिन गाड़ी को छोड़कर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। लेकिन इस दर्दनाक हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।लोहरा गांव निवासी चंदन चौहान का घर सड़क के किनारे पर था उसके चार वर्षीय पुत्र श्रेयांस चौहान अपने घर के बाहर खेल रहा था वह कब सड़क पर चला गया इसकी जानकारी परिजनों को नहीं हुई। तभी राबट्सगंज की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही हाइवा की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वही इस हादसे के बाद घर में पूरी तरह से मातम छा गया।  शक्तिनगर मार्ग को फिर से आवागमन चालू किया लोगों ने तत्काल वाराणसी शक्तिनगर मार्ग को जाम कर दिया।

ज्ञानवापी मामले में सीएम के बयान पर सियासत:भाजपा विधायक ने कहा- शांति हमारा ही जिम्मा नहीं, विपक्ष बोला- कोर्ट का होना चाहिए सम्मान

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय        8382048247 *मिर्जापुर* ।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी के ज्ञानवापी को लेकर आये बयान से राजनीतिक खेमों में हलचल मच गई है। इसे लोग लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़ कर देख रहे हैं। सावन माह में लाखों की संख्या में लोग काशी दर्शन पूजन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में विवादित स्थल को लेकर दिया गया वक्तव्य मुद्दा बन गया है।भाजपा के मिर्जापुर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने योगी जी के बयानों का समर्थन करते हुए कहा कि अगर किसी से कोई गलती होती है तो उसे सुधारने का मौका दिया जाता है। समाज में शांति और सौहार्द के साथ विकास के लिए वही काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है । यह एक सराहनीय पहल हैं। हम सब शांति चाहते हैं तो आगे किसी न किसी को आगे कदम बढ़ाना ही होगा। शांति का जिम्मा केवल एक पक्ष को नहीं है । दूसरे पक्ष को भी आगे आकर अपनी भूल को सुधार कर शांति बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए।ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि जब मामला कोर्ट में चल रहा है तो इस पर बयानबाजी करना गलत है। कोर्ट अपना काम कर रहा है। इस तरह

ओम नारायण तिवारी लिपिक से बने अवर अभियंता, लोक निर्माण विभाग को चढ़ा रहे भ्रष्टाचार की भेंट - भागीरथी सिंह मौर्य

Image
   मुख्यमंत्री सहित अन्य को शिकायती पत्र भेज जांच / कार्यवाही कि की गई मांग तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र   जन अधिकार पार्टी के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य ने प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग जनपद सोनभद्र के अवर अभियंता ओम नारायण तिवारी द्वारा विभाग में किए जा रहे भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग सोनभद्र, माननीय लोक निर्माण विभाग मंत्री लखनऊ, आयुक्त महोदय विंध्याचल मंडल, अजय चौहान मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी लखनऊ, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग वृत्त मिर्जापुर मंडल एवं एंटी करप्शन विभाग वाराणसी को शिकायती पत्र भेज एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर भ्रष्टाचार के मामले को अवगत कराते हुए निम्नलिखित विषयों पर उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है । 01. श्री ओम नारायण तिवारी कार्यरत इंजीनियर ( जेई ) के कई वर्षों से एक ही जनपद में कार्यरत होने से अपने चहेते ठेकेदारों से सांठ -गांठ करके मानक के अनुरूप बनने वाली सड़को में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते

➡️यूपी में 14 आईपीएस अफसरों का तबादला

Image
➡️10 जिलों के एसएसपी बदले गए ➡️सुशील चंद्र भान बरेली के नए एसएसपी ➡️मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा लाइन हाजिर ➡️ *संतोष मिश्रा को एसपी डीजी मुख्यालय बनाया*  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय  ➡️कुंवर अनुपम सिंह अमरोहा के नए एसपी बने ➡️विनीत जायसवाल चंदौली के एसपी बनाए गए ➡️बांदा के एसपी अभिनंदन मिर्जापुर के एसपी बने ➡️मोहम्मद मुश्ताक ललितपुर के एसपी बनाए गए ➡️अमित कुमार आनंद कन्नौज के एसपी बनाए गए ➡️अंकुर अग्रवाल बांदा के नए एसपी बनाए गए ➡️चक्रेश मिश्रा सीतापुर के नए एसपी बने ➡️आदित्य को एसपी रेलवे आगरा बनाया गया ➡️अभिषेक अग्रवाल सिद्धार्थनगर के नए एसपी ➡️कुलदीप सिंह संभल के नए एसपी बनाए गए ➡️बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी हटाए गए ➡️कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के विवाद पर गिरी गाज ➡️प्रभाकर चौधरी और किरीट पीएसी भेजे गए

साइलेंसर से पटाखा छोड़ हिरोपंथी दिखाने वाले बुलेट बाईक का हुआ 12,000 का चालान

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,,, *➡️अपराधियों पर लगाम कसने के लिए थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार का वाहन चैकिंग अभियान तेजी के साथ जारी* *➡️माॅडिफाई साइलेंसर वाली बुलेट मोटर साइकिल से पटाखा छोड़ हिरोपंथी दिखा रहे युवक की बाईक का हुआ 12000 रूपए का चालान* *➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना तीतरो प्रभारी की बड़ी कार्रवाई*  *सहारनपुर*/ अपराधिक घटनाओं पर लगाम कसने के लिए बैंक,एटीएम,पेट्रोल पम्प के आसपास चैकिंग अभियान छेड तथा पेदल गस्त कर आमजनमानस को सुरक्षा का अहसास कराने वाले एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा-निर्देशों का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार का वाहन चैकिंग अभियान लगातार तेजी के साथ जारी है।इस वाहन चैकिंग अभियान में और थानों के मुकाबले सबसे ज्यादा चालानी कार्रवाई कर उत्तर प्रदेश सरकार को राजस्व का लाभ पहुंचाने वाले थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार ने एक बार फिर हिरोपंथी दिखा रहे बुलेट मोटर साइकिल के साइलेंसर पटाखा छोड़ने वाले का किया 12

पुलिस का ऑपरेशन तलाश अभियान,तेजी के साथ जारी

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️स्वतंत्रता दिवस व कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस का चैकिंग अभियान तेजी के साथ जारी *➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के जनपद के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश मोबाइल शाॅप,सिम विक्रेता,जनसेवा केंद्र,होटल,ढाबों इत्यादि स्थानों की करें चैकिंग* *➡️मकान,दुकान मालिकों से भी अपील मकान किराए पर देने वाले शख्स का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं* *सहारनपुर*/ स्वतंत्रता दिवस व कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के निर्देश पर इस समय ऑपरेशन तलाश अभियान तेजी के साथ जारी है,जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के कुशल निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा मोबाइल शाॅप,बैंक कर्मियों,जनसेवा केंद्र के स्वामियों के साथ बैठक कर उन्हें सख्त हिदायत दी गई है,कि किसी भी अपराधिक घटना को रोकने के लिए संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रख पुलिस को सूचित करें,ताकि पुलिस ऑपरेशन तलाश अभियान के तहत अपनी सख्त कार्रवाई कर सके।एसएसपी सहारनपुर के जनपद के सभी थाना प्रभारियों को भी कड़े निर्देश है,कि वह भी जनसेवा केंद्र, मोबाइल शाॅप,सिम विक्रेता,हो

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह लगातार कामयाबी की और,मोबाइल चोर ननन्द भावज चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,,, ➡️थाना मण्डी,थाना देवबंद,थाना सदर बाजार,थाना गंगोह एवम थाना मिर्जापुर से बडी खबर *➡️थाना देवबंद प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध कुख्यात बदमाश को तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार* *➡️थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द्र की पुलिस टीम भी कामयाबी की और,दो शातिर चोर,चोरी के सामान सहित पकड़े* *➡️थाना गंगोह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,प्राण घातक हमले का फरार आरोपी* *➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा नशा कारोबारी,300 ग्राम अवैध चरस बरामद* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर कार्रवाई लगातार जारी* *सहारनपुर*/ अपराध करने वालों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर धड़ाधड़ जेल भेजा जा रहा है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय शर्मा ने आज एक चैकिंग के

थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह व उनकी पुलिस टीम के साथ बदमाशों की हुई जबरदस्त मुठभेड़,दो बदमाश गिरफतार,एक फरार

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, *➡️लूटा गया टेबलेट,घटना में प्रयुक्त बाईक,चाकू,देशी तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस बरामद* *➡️लूट के मोबाइल सहित फरार बदमाश की तलाश में पुलिस की कांबिंग जारी* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी* *सहारनपुर*/ कल रात अपनी पुलिस टीम के साथ नकुड रोड स्थित हाईवे पर चैकिंग कर रहे थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह का बदमाशों से हुआ आमना सामना इस आमने सामने की काफी देर तक बदमाशों से चली मुठभेड़ में पुलिस टीम ने बदमाशों को परास्त करते हुए दो बदमाशों को लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक,चाकू,देशी तमंचे व जिंदा खोखा कारतूस के साथ  धर दबोचा,जबकि इनका एक साथी पुलिस टीम की आंखो में धूल झोंककर लूट के मोबाइल सहित फायर करता हुआ फरार हो गया,जिसकी तलाश में पुलिस की कांबिंग जारी है।आपको बता दें,कि बाईक पर सवार तीन बदमाशों ने 25 जुलाई को चिलकाना रोड पर गांव हुसैन पुर निवासी योगेश के साथ मोबाइल व टेबलेट लूट की घटना को अंजाम दिया था,तभी से ही हरकत में आये  इंस्पेक्टर सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर

थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने पकड़ा एक शातिर नशा कारोबारी,120 ग्राम अवैध चरस बरामद

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना तीतरो,थाना गागलहेडी,थाना सरसावा एवम थाना बिहारीगढ़ से बड़ी खबर,,,, *➡️थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम ने पकड़े दो शातिर वारंटी* *➡️थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया की पुलिस टीम ने पकड़े दो वारंटी,भेजा जेल* *➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीम ने एक वारंटी मुकेश निवासी खुशहालीपुर को किया गिरफतार* *सहारनपुर*/ इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम उपनिरीक्षक भोले शंकर गौतम ने अपनी टीम के सहयोग से एक चैकिंग के दौरान एक शातिर नशा तस्कर परवेज पुत्र इकराम निवासी ग्राम ताताहैडी थाना गंगौह को 120 ग्राम अवैध चरस के साथ पकड़ा।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुन्दर सिह ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से दो शातिर वारंटियों मनीष पुत्र जुगल किशोर व सोनू पुत्र सुमेर चंद दोनों ही निवासी कस्बा सरसावा को किया गिरफतार।था

महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक कर रही शक्ति दीदी:मिर्जापुर में गांवों में चौपाल लगाकर सरकार की योजनाओं का किया प्रसार

Image
   ब्यूरो खबर(कमलेश-पांडेय)  *मिर्जापुर* ।जिले में कम्युनिटी पुलिसिंग और महिला सशक्तिकरण के लिए “शक्ति दीदी” के माध्यम से 10 दिवसीय जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। गांवों में भ्रमण कर महिलाओं को जागरूक किया गया। उन्हें हेल्प लाइन नम्बरों से अवगत कराया गया। महिला पुलिस कर्मी “शक्ति दीदी” अभियान की सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले के समस्त थाना क्षेत्र में महिला बीट पुलिस अधिकारियों ने गांवों में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला एवं बालिकाओं को जागरुक किया गया। महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।  पंपलेट वितरित कर किया जागरूक ग्राम चौपाल में महिला बीट पुलिस अधिकारियों ने संवाद कर महिलाओं तथा बालिकाओं से वार्ता की। उनकी समस्याओं व शिकायतों के विषय में जानकारी प्राप्त की। समस्याओं के तत्काल निस्तारण के लिए प्रयास किया गया। बढ़ते साइबर अपराधों के संबंध में अवगत कराते हुए इससे बचने और सतर्क रहने हेतु 1930 हेल्प लाइन नंबर का उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई । सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संब

बाल शोषण मुक्त समाज बनाने में हम सबकी भागीदारी- सुधांशु शेखर शर्मा

Image
  ब्लॉक सभागार नगवा में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र की संयुक्त बैठक आहूत कीगयी-   दिनांक- 31-7-2023 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी उत्कर्ष सक्सेना की अध्यक्षता में नगवा ब्लॉक सभागार में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र की संयुक्त बैठक आहूत की गई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व कन्या सुमंगला योजना में ब्लॉक के सभी पात्र बच्चों को जोड़ने हेतु सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों से समन्वय बना कर बच्चों का आवेदन कराने पर जोर दिया जिससे पात्र बच्चों को लाभ दिया जा सके। बाल कल्याण अधिकारी थाना नगवा अवधेश सिंह  द्वारा महिलाओं व बच्चों हेतु संचलित आपात कालीन सेवाओ 1098,1076,1070,181,112 टोल फ्री नंबरों व बाल श्रम, बाल तस्करी की रोकथाम पर चर्चा किया गया। बैठक में नीतू यति महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिलाओं के संचलित योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, स्वाधार

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह लगातार कामयाबी की और,वाहन चोरों सहित शातिर अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने आज मात्र 17 घंटे में किया वाहन चोर का जोरदार खुलासा *➡️एक वाहन चोर अंकित गिरफ्तार,5 चोरी की बाईकें बरामद,वाहन चोरी की घटनाओं में एक बार फिर ब्रेक जरूर लगेगा* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करने वाले थाना मण्डी प्रभारी की बड़ी कार्रवाई* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह लगातार कामयाबी की और है।आज भी धर्मेन्द्र सिंह के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने क्षेत्र से हुई बाईक चोरी की घटना का मात्र 17 घंटे में जोरदार खुलासा करते हुए एक बाईक चोर अंकित पुत्र देशराज निवासी शाहजहांपुर थाना सरसावा को किया गिरफतार,जिसके कब्जे से चोरी की दो बाईको के साथ साथ 3 अन्य और बाईक बरामद की है।आपको बता दें,कि अभी कुछ घंटे पहले थाना मण्डी मे बाईक चोरी के दो मामले दर्ज हुए थे,मामले पंजीकृत होते ही हरकत में आये,थाना मण्डी धर्मेन्द्र सिंह ने एक टीम का गठन करते हुए इन

थाना राबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 1 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के निर्देशन मे मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व मे दिनांक 30.07.2023 को उ0नि0 बालेन्द्र यादव मय हमराह का0 संदीप कुमार निर्मल देखभाल क्षेत्र शांति व्यवस्था व श्रावण मेला मास यातायात व्यवस्था में हिन्दुआरी तिराहे पर मामूर था कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति मुख्य मार्ग वाराणसी- शक्तिनगर पर बभनौली मोड के पास एक झोले में नाजायज गांजा लोकर खड़ा है कही जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है। अगर तेजी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास करके बभनौली मोड तिराहा के पास पहुँचे कि एक व्यक्ति पुलिस वालो को देखकर तेज कदमो से बभनौली की तरफ भागना चाहा की पुलिस बल अपनी मो0सा0 रोककर उतरकर 25 -30 कदम जाते-जाते पकड लिया गया भागने का कारण पूछते हुए नाम पता पूछा गया तो अपना नाम इबरार उर्फ झोटा पुत्र इजहार निवासी बहुअरा थाना रा0गंज उम्र 23 वर्ष बताया भागने का कारण पूछने पर बताया कि साहब

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक द्वारा महोदय द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र महोदय द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महदोय के कुशल निर्देशन में श्रीमान् क्षेत्राधिकारी घोरावल सोनभद्र के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 30.07.2023 को थाना करमा पुलिस टीम द्वारा रेलवे फाटक तिराहा मेन रोड बहदग्राम केकराही करमा जनपद सोनभद्र से दो बैग में *कुल 11 किलो ग्राम नाजायाज गांजा* की बरामदगी की गयी।  अभियुक्तगण 01. शशिकांत सिंह पुत्र हिमाचल सिंह निवासी मूर्तियां थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र 52 वर्ष, 02. सूरज मौर्य पुत्र शिव प्रसाद मौर्य निवासी सियरहा थाना भदोही जनपद भदोही उम्र 29 वर्ष द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी किया जा रहा था। अभियुक्तगण शशिकांत व सूरज उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा समय 15.10 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-79/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम 01. शशिकांत सिंह पुत्र हिमाचल सिंह निवासी मूर्तियां थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र 52 वर्ष, 02. सूरज मौ

भाजपा नेता विपिन तिवारी ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य पर मरीजों में फल वितरण किया !

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  आज भाजपा नेता विपिन तिवारी ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर घोरावल में गुप्तकाशी के नाम पर सुप्रसिद्ध मंदिर शिवद्वार शिवद्वार धाम पर पूजा-पाठ व दर्शन किया तत्पश्चात घोरावल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर केंद्र में जाकर मरीजों व उनके साथ गरीब असहाय परिजनों को फल वितरण किया ! विपिन तिवारी  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना जन्मदिन अनाथालय या ऐसे ही सरकारी अस्पतालों पर जाकर गरीब और असहाय लोगों के बीच मनाते हैं ! और सभी लोगों को प्रेरित करते हैं कि जन्मदिन के अवसर पर आप सभी भी जरूरतमंद लोगों की मदद करें ऐसा करने से उन्हें शांति और समाज सेवा करने की प्रेरणा मिलती रहती है घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य भवन पर इस मौके पर विपिन तिवारी के साथ पूर्व चेयरमैन घोरावल राकेश उमर, घोरावल भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण पांडे युवा मोर्चा जिला मंत्री अभय पटेल, भाजपा मंडल महामंत्री वह अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे

फंदे से लटकता मिला एलआईसी एजेंट का शव, पॉश कालोनी में किराए के मकान में रह रहा था युवक

Image
   ब्यूरो खबर- कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  सोनभद्र ।राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरती कालोनी में रविवार की सुबह संदिग्ध हाल में एक एलआईसी एजेंट का उसके कमरे में शव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। शव साड़ी के फंदे से लटक रहा था। वाकए की जानकारी तब हुई, जब परिवार के सदस्यों की नजर उसके कमरे की तरफ गई। शाहगंज थाना क्षेत्र के महुआंव पांडेय गांव का रहने वाला युवक लंबे समय से पत्नी-बच्चों के साथ, इमरती कालोनी में किराए के मकान में रह रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।बताते हैं कि शाहगंज थाना क्षेत्र के महुआंव कला गांव निवासी संजय धर दुबे (45) पुत्र बागेश्वरी धर दुबे राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र की पॉश कालोनी की पहचान रखने वाली इमरती कॉलोनी में पत्नी-बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहा था। बताते हैं कि रोजाना की भांति शनिवार की देर रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। पत्नी-बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। रविवार की सुबह देर तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो पत्नी-बच्चे उनके कमरे में पहुंचे। वहां देखा कि उनका शव पंखे मे

चुनार में छह बिगहा जमीन पर विकसित होगा अर्बन हाट

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय  केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल चुनार की पहचान ‘पॉटरी उद्योग’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए कृत संकल्पितअनुप्रिया पटेल ने चुनार स्थित राजकीय चीनी पात्र विकास केंद्र का किया निरीक्षण, छह बिगहा जमीन पर विकसित होगा अर्बन हाटमीरजापुर, 30 जुलाई चुनार की एक पहचान पॉटरी उद्योग है और पॉटरी उद्योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए केद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल कृत संकल्प हैं। केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने रविवार को चुनार स्थित राजकीय चीनी पात्र विकास केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पॉटरी उद्योग के विकास हेतु 6 बिगहा जमीन पर कॉमन फेसिलिटी सेंटर व अर्बन हाट का निर्माण प्रस्तावित है।इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वह चुनार की पहचान कहे जाने वाले ‘पॉटरी उद्योग’ और इससे जुड़े कारोबारियों की हर समस्या के निदान के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि अर्बन हाट के निर्माण के लिए वह सक्रिय हैं और आशा है किशीघ्र ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अर्बन हॉट के विकास से अन्य राज्यों से आन

अमृत योजना के तहत जनपद के तीन रेलवे स्टेशनों में चुनार स्टेशन भी शामिल, होगा आधुनिकीकरण: अनुप्रिया पटेल

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चुनार रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज का किया निरीक्षण, शीघ्र पूरा करने का दिया निर्देशमीरजापुर, 30 जुलाई केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने रविवार को चुनार रेलवे स्टेशन पर निर्मित हो रहे फुटओवर ब्रिज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दियाश  इस मौके पर उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत मीरजापुर जनपद के तीन प्रमुख रेलवे स्टेशनों में चुनार रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया है। इस रेलवे स्टेशन का भी शीघ्र ही आधुनिकीकरण किया जाएगा और यात्रियों की सुविधाओं को विकसित किया जाएगाबता दें कि चुनार रेलवे स्टेशन पर आधुनिक तरीके से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है। फुट ओवर ब्रिज के जरिए यात्रियों को सीधे प्लेटफॉर्म पर जाने की सुविधा मिलेगी एवं नगरवासी रेलवे स्टेशन के इस पार से दूसरी ओर जा सकेंगे। फिलहाल फुट ओवर ब्रिज के प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है। दूसरे चरण के तहत डीएफसीसी की दो लाइनों पर निर्माण का

दुश्मन को फसाने के लिए खुद पर चला दी गोली- एसपी मिर्जापुर

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय        8382048247 थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत गोलीकाण्ड की घटना का सफल अनावरण, पीड़ित ही निकला मुख्य साजिशकर्ता, अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर विपक्षी को फंसाने की रची थी साजिश, घटना में प्रयुक्त पिस्टल मय कारतूस बरामद —*थाना को0देहात जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 16.07.2023 को वादी रामरूप मिश्रा पुत्र लक्ष्मी शंकर मिश्रा निवासी पठानपट्टी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर द्वारा 01 नामजद एवं 04 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर बावत वादी के पुत्र शुभम मिश्रा को जान से मारने की नियत से गोली चलाने तथा गोलीशुभम के बाये कन्धे में लगने के सम्बन्ध में दी गयी थी । दी गयी तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-150/2023 धारा 307,147,148,149,504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में उपरोक्त घटना के सफल अनावरणएवं घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी तथा बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को

Mirzapur 2014 बैच के अभिनंदन बने नये पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर

Image
 यंग आईपीएस अभिनंदन 2014 बैच के पुलिस अधीक्षक जनपद बांदा से मीरजापुर के पुलिस अधीक्षक बनाए गए वही 2012 बैच के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा लखनऊ भेजे गए  हुआ तबादला

पूर्व ब्लाक प्रमुख के पत्नी के तहरीर पर वैराइटी बाजार के मालिक “रविकुमार अग्रवाल” के ऊपर 420 का मुकदमा दर्ज

Image
 सोनभद्र    तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  406,506,420 के तहत सदर कोतवाली में दर्ज किया गया है वैराइटी मालिक ने चेक दिया था और महिला को धमकी भी दिया  पीड़ित हेमा सिंह पत्नी स्व0 प्रशान्त सिंह (पू0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत नगवां, सोनभद्र ), निवासी-मेहुड़ी कला, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र की निवासी हूँ। प्रार्थिनी के पति स्व प्रशान्त सिंह से रविकुमार अग्रवाल पुत्र स्वo विजय कुमार, निवासी- वैराइटी बाजार, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र ने 20 लाख रु बतौर अपनी दुकान चलाने के लिए उधार लिया था एक चेक मु 10,00,000/- रुपया (दस लाख) का व एक चेक मु0 5,00,000/- रूपया (पाँच लाख) का तथा एक चेक मु0 5,00,000/- रुपया (पाँच लाख) का देकर एक 100 रू के स्टाम्प पेपर पर लिखकर दे दिया था। यह लिखा पढ़ी के समय इन्द्रदेव सिंह, निवासी- पी0डब्लू0डी कालोनी राबर्ट्सगंज तथा अवध नरायन देव पाण्डेय, निवासी- उरमौरा राबर्ट्सगंज के समक्ष हुई थी तथा दोनों लोगों का हस्ताक्षर स्टाम्प पेपर पर था। दुर्भाग्य वश मेरे पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। उसके बाद रविकुमार पैसा देने में हिवा-हवाली करने लगे। मैंने राबर्ट्सगंज थाने में तहरीर दिया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रधान पति पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

Image
घोरावल(सोनभद्र )। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खजुरौल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति संजय गुप्ता पर सरकारी आवास के लिए रूपये लेने का आरोप लगाया था। रूपये वापस मांगने पर ग्राम प्रधानपति द्वारा गाली गलौज और धमकी दी जाती है। इस संबंध में  खजुरौल निवासी पूनम पत्नी अजय समेत कई ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पति संजय गुप्ता पर आरोप लगाया था कि करीब 6 महीने पहले ग्राम प्रधान पति संजय गुप्ता ने उनसे सरकारी आवास के नाम पर हजारों रूपये ले लिए। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में हम लोगों ने कई बार विकासखंड घोरावल और कोतवाली घोरावल में शिकायत की परंतु कोई भी कार्यवाही नहीं हुई इसके उपरांत हम लोगों ने तहसील दिवस पर भी शिकायत की परंतु कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और मामले की लीपापोती होती रही तब थक हार कर हम लोगों ने जिला अधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र से मदद की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर थाना कोतवाली घोरावल में आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया इस संबंध में शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार जी द्वारा ग्राम पंचायत खजुरौल का दौरा किया गया और पीड़ितों से बातची

अंधेरी रातो में सुमशान राहों पर,एक थानेदार निकलता है,,,,गुंडों को सबक सिखाने,,

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, *➡️रातों को जाग-जागकर वाहन चैकिंग अभियान का एक बड़ा हिस्सा बने थाना तीतरो‌ प्रभारी* *➡️साइलेंसर से पटाखे छोड़ लोगों में दहशत उत्पन्न करने वाली बुलेट मोटर साइकिल से लेकर चार पहिया वाहनों तक के काटे चालान* *➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा के निर्देश पर तीतरो क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान तेजी के साथ जारी* *सहारनपुर*/ अंधेरी रातो में सुमशान राहों पर जब एक थानेदार निकलता गुंडों को सबक सिखाने,,जी हां हम बात कर रहे हैं,थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की,जो रातों को जाग-जागकर बिना कागजों के वाहन चालकों के दबाकर काटे चालान,और यही नहीं इंस्पेक्टर तीतरो प्रमोद कुमार बंगलादेशियो पर भी अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं।कल देर रात तीन बजे तक थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर थे,जहां पर उन्होंने कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत ड्यूटी पिकेट व गस्त को चैक कर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बा तीतरो के साथ साथ तीतरो क्षेत्र में पड़ने वाले अनेक गांवों का भी निरीक्षण किया यहा

थाना बभनी पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से 31 राशी गोवंश किया गया बरामद ~

Image
जनपद सोनभद्र दिनांक 29.07.2023         डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में आज दिनांक 29.07.2023 को थाना बभनी पुलिस द्वारा कुल 31 राशि गोवंश की बरामदगी करते हुए मौके से 01 नफर तस्कर मानदेव पुत्र केसर भुइयां निवासी औरंगा, थाना रामचंद्रपुर, जनपद बलरामपुर, छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 05 नफर अभियुक्तगण फरार हो गये जिनका तलाश जारी है  । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-89/ 23धारा 3 /5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्य़क विधिक कार्यवाही की गयी ।       पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग मध्य प्रदेश गोभा से बैलों को खरीदारी करते हैं जिसे हम लोग पैदल जंगल के रास्ते वादरफ नगर, छत्तीसगढ़ ले जाते है वहा से ट्रक पर लादकर बिहार के रास्ते वध के लिए बंगाल भेज देते हैं । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- 01. मा

थाना दुद्धी पुलिस द्वारा युवती से घर में घुसकर छेड़खानी करने व जान से मारने की धमकी देने वाला अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Image
दिनांक-29.07.2023 जनपद-सोनभद्र           पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी दुद्धी सोनभद्र के मार्गदर्शन में आज दिनांक-29.07.2023 को समय लगभग 08.20 बजे थाना दुद्धी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-110/2023 धारा 354 (घ), 354, 452, 504 506 भादवि से सम्बन्धित प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त कुन्दन कुमार पुत्र नन्दलाल सिंह निवासी ग्राम बीडर, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त- 1-कुन्दन कुमार पुत्र नन्दलाल सिंह निवासी ग्राम बीडर, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 19 वर्ष । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण – 1- उ0नि0 दिग्विजय सिंह, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र । 2- का0 अनुराग कुमार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र । 3- का0 रमण कुमार, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र ।

थाना रायपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 02 पेटी में 17.280 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद-

Image
जनपद सोनभद्र  दिनांकः- 29.07.2023  पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में आज दिनांक 29.07.2023 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा गोटीबांध तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों मोटरसाइकिल से तस्करी कर ले जा रहे 02 पेटी से कुल 17.280 लीटर अवैध 8 PM अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त ओमप्रकाश यादव पुत्र कोमल यादव निवासी ग्राम डुमरकोन, थाना चैनपुर, जनपद कैमूर(भभूआ) बिहार को गिरफ्तार किया गया । उक्त के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-57/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  बरामदगी का विवरण:- 1. 02 पेटी मे कुल 17.280 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद । गिरफ्तारी/बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः- 01. उप निरीक्षक श्री कमल नयन दूबे, चौकी प्रभारी सरईगढ़, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र । 02. हे0का0 सतेन्द्र कुमार, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र । 03. हे0का0 रामनिधि, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र । 04. हे0का0 विनोद यादव, थाना रा

कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम किशनपुरा चौकी प्रभारी जोनसन कुमार ने एक नशा तस्कर को किया गिरफतार

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️कोतवाली नगर व थाना तीतरो से बड़ी खबर, *➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने पकड़ा प्राण घातक हमले का शातिर अभियुक्त,घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद*  *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई* *सहारनपुर*/ अपराध करने वाला छोटा हो या फिर बड़ा पुलिस इन्हें पकड़ने में अपना काम सख्ती के साथ कर रही है।कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह की पुलिस टीम एवम किशनपुरा चौकी प्रभारी जोनसन कुमार ने एक चैकिंग के दौरान बिजली घर के पास घंटा घर से एक शातिर नशा कारोबारी प्रदीप शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी पाताल नगरी रामनगर निकट सपना का पुल को 200 ग्राम नाजायज चरस के साथ,किया गिरफतार,यह गिरफ्तारी नगर कोतवाल नीरज सिंह के कड़े निर्देश पर की गई।और यदी आप इस नशा कारोबारी प्रदीप शर्मा के अपराधिक इतिहास के बारे में जानेंगे,तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।और यही नहीं थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर लोकेश कुमार ने मय हमराही फोर्स के सा

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा किया गया थाना सदर बाजार का आकस्मिक निरीक्षण

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, *➡️थाना परिसर का बहुत ही बारीकी के साथ जायजा लेते हुए सफाई व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी रमेश चंद सहित सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश* *अपराध एवम त्यौहार रजिस्टर का भी बारीकी के साथ अवलोकन करते हुए थाना सदर बाजार प्रभारी  सहित थाना स्टाफ को किया आदेशित* *➡️निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ,विपिन ताड़ा द्वारा कार्यालय,बैरक,मेस,एवम थाना परिसर का भी जायजा लिया गया*  *➡️महिला हेल्प डेस्क डयूटी पर तैनात महिला पुलिस कर्मियो से भी जानकारी ली गई तथा आदेशित किया गया* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा आज आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे थाना सदर बाजार,जहां पर थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द्र सहित समस्त थाना स्टाफ की सलामी ग्रहण करने के बाद सबसे पहले एसएसपी डाॅ,विपिन ताडा द्वारा कार्यालय व कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया जहां पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा अपराध रजिस्टर/त्योहार रजिस्टर को खंगाल उसका बारीकी के साथ अवलोकन कर थाना स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए,उसके बाद उनके द्वारा बैरक,मैस एवम थाना परिसर का भी जायजा लिया गया,जहां पर साफ

ट्रेन से कटकर बृद्ध महिला की मौत ।

Image
  तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद केकराही करमा थाना क्षेत्र के बसवा ब्रह्म  बाबा के समीप सुबह करीब 8:15 बजे  ट्रेन की चपेट में आने से एक बृद्ध  महिला की मौत हो गई सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के बसवा गांव स्थित ब्रम्ह बाबा मंदिर  के पास शनिवार को सुबह चोपन से इलाहाबाद जाने वाली सीसीए एक्सप्रेस रॉबर्ट्स गंज से चली बसवा गांव के समीप पहुची की  बसवा गांव निवासी जीरा देवी उम्र लगभग 70 वर्ष पत्नी शिवनाथ यादव   ट्रैक पार कर रही थी जिसको ट्रेंन कि आने की आवाज नही सुनाई पड़ी जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गयी और गंभीर हो गई गंभीर चोट होने के कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।घटना की जानकारी ट्रेन  के ड्राइवर ने खैराही रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक बी पी सिंह को दिए । ग्राम प्रधान उमेश यादव ने करमा थानाध्यक्ष को सूचित किए सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई ।इधर घटना से परिवारजनों में कोहराम मच गया । ग्राम प्रधान उमेश यादव ने बताया क

कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा में और अधिक सुधार लाने के लिए तत्काल प्रभाव से 18 उपनिरीक्षको में हुआ फेरबदल

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा किया गया उपनिरीक्षको में भारी फेरबदल* *➡️पुलिस लाईन से राहुल देशवाल चौकी प्रभारी जंधैडी फाटक थाना नानौता,प्रदीप कुमार चीमा चौकी प्रभारी निर्यात निगम थाना मण्डी से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना सदर बाजार बने* *➡️बिजेंद्र रावल को चौकी प्रभारी बार्डर थाना देवबंद से चौकी प्रभारी केम्प थाना सदर बाजार की कमान सोंपी गयी* *सहारनपुर*/ कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा में और अधिक सुधार लाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा तत्काल प्रभाव से 18 उपनिरीक्षको में किया गया भारी फेरबदल। प्रदीप कुमार चीमा चौकी प्रभारी निर्यात निगम थाना मण्डी को थाना सदर बाजार का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया। पुलिस लाईन से राहुल देशवाल को चौकी जंधैडी फाटक नानोता की कमान सोंपी गयी।बिजेंद्र रावल चौकी प्रभारी बार्डर थाना देवबंद से चौकी प्रभारी केम्प थाना सदर बाजार,,बृजपाल सिंह चौकी प्रभारी भायला थाना देवबंद से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना बड़गांव,, सचिन त्यागी पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी भायला थाना देवबंद,,जीतेन्द्र सिंह पुलिस लाईन से चौकी प्रभारी मालीगेट कोतवाली नगर,,रामबीर

गांव की समस्या गांव में ही निस्तारण:डीएम ने मझवां के महामलपुर में लगायी ग्राम चौपाल, कहा- कैम्प लगाकर हो सुनवाई

Image
    तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय  *मिर्जापुर*। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मझवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत महामलपुर में दीप प्रज्वलित कर ग्राम चौपाल का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिये गांव की समस्या गांव में ही निस्तारण किया जाय। ग्राम चौपाल में जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये ग्रामीणों से उसके बारे में एक-एक कर जानकारी प्राप्त की। डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी अधिकारी समाज कल्याण, सम्बन्धित गांव के लेखपाल सहित, खण्ड विकास अधिकारी को गांव में ही कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों का आवेदन कराने को कहा। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं व नागरिकों से कहा कि जिनके पास शौचालय नही है वे कैंप में अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड लेकर आये तथा 60 वर्ष से अधिक आयु गरीब व्यक्ति जिन्हें वृद्धावस्था, विधवा पेंशन नही मिल रहा है वे आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा आय प्रमाण पत्र लेकर इसी स्थान पर आये। उन्हें योजना से लाभान्वित कराने के लिये ऑनलाइन आवेदन कराया जायेगा। *बच्चों का अन्न-प्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोद-भराई की*

68 लाख का गांजा बरामद, 12 गिरफ्तार:कछवां-राजगढ़ और अदलहाट में पकड़े गए, SP ने टीम को दिया 10 हजार रुपये का कैश पुरस्कार

Image
    तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय   *मिर्जापुर* ।जिले में पुलिस ने कछवां, राजगढ़ और अदलहाट थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ के साथ 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 68 लाख का नशीला पदार्थ मिला। इसका खुलासा पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान शुक्रवार को जिले के एसपी ने किया है। कछवां, स्वाट सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। 18 लाख के अवैध गांजा व पिकअप के साथ 3 अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पिकअप पर गद्दा व बोरियों के बीच में छिपाकर लादे गये 50 बण्डलों में कुल 50 किग्रा गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने वाराणसी निवासी सुभाषचन्द्र यादव, ओमप्रकाश यादव, राकेश यादव को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इसी प्रकार राजगढ़ पुलिस ने 20 लाख के अवैध गांजा व बोलेरो के साथ 3 अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर  को गिरफ्तार किया। वाहन चेकिंग के दौरान बोलेरो सवार रामविलाश पटेल, सुरेन्द्र कुमार यादव तथा संजय कुमार सभी वाराणसी को पकड़ा। बोलेरो की फर्श पर बीछे गद्दे के नीचे छिपाकर 48 बंडलों में रखे 52.500 किग्रा गांजा बरामद

जिस तारीख को हुई हत्या उसी दिन मिला आजीवन कारावास:सोते समय गला रेत कर हुई थी हत्या, मृतक के भाई ने दर्ज कराया था मामला

Image
 ब्यूरो-खबर- कमलेश पाण्डेय  *मिर्जापुर* ।जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में 29 मार्च की बीतीरात रविंद्र चौधरी की गला रेतकर हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इस मामले में 2 लोगों को दोषमुक्त कर दिया गया । आजीवन कारावास के साथ ही 20 हजार का अर्थदंड अपर सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर मिश्र ने सुनाया। यह फैसला 2 वर्ष 4 माह में आया। जिस तारीख को हत्या हुई 28 माह बाद उसी दिन सजा सुनाया गया। गंगा नदी के किनारे बसे मझिगवां गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने 29 मार्च 21 को तहरीर देकर सूचना दिया कि बीती रात करीब 2 बजे गांव के ही सुदेश, रामजस, विजय एवं जगलाल ने पुरानी रंजिश में उसके बड़े भाई रविंद्र चौधरी की सोते समय गला रेत कर हत्या कर दी। गले पर वार किए जाने के कारण उसके भाई चारपाई से गिरकर तड़पने लगे। आवाज सुनकर कमरे में गया तो आरोपी भाग गए। घायल को जब मंडलीय अस्पताल ले जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई।   *कठोर दंड दिए जाने की मांग की*  पुलिस ने विवेचना कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया।सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता उदय प्रताप सिंह ने साक्ष्य एवं गवाह न्यायालय में प

सिंचाई विभाग के नरायनपुर पम्प का डीएम ने किया निरीक्षण:डीएम ने बिना अनुमति पानी छोड़े जाने पर लगाई थी फटकार

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय  मिर्जापुर ।जिलाधिकारी ने नरायनपुर पम्प नहर शीर्ष स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने किसानों को राहत देने के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बताया गया कि मांग के अनुरूप 11 पम्पों का संचालन किया जा रहा है। नरायनपुर पम्प नहर क्षमता वृद्धि परियोजना के तहत पम्प सेटों की प्रतिस्थापना का कार्य मेसर्स किर्लोस्कर बद्रर्स लिमिटेड कर रहा है। निरीक्षण के समय प्रतिस्थापित 150 क्यूसेक क्षमता के 2 पम्प सेट का भी संचालन हो रहा है।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि नये पम्प सेटों को यथाशीघ्र प्रतिस्थापना किया जाए। जिससे कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। डीएम ने नहरों का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें ग्राम जोगवां से जा रही नहर के फाटक को खोलने का निर्देश दिया। ग्राम खजरोल से जा रही नहर में पानी कम होने तथा सफाई न होने पर अधिशासी अभियन्ता सिंचाई चुनार को निर्देशित किया। कहा कि नहर की सफाई कराए। किसान यूनियन पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि यहां पर स्थित फाटकों में से दो फाटकों को खोल दिया जाए। किसानों क

भईया मैं चोर नहीं हूं...लेखपाल ने मैसेज डालकर किया सुसाइड:पैसे को लेकर बुआ से चल रहा था विवाद, धमकी से तंग आकर ट्रेन से कटकर दी जान; मां ने दी नामजद तहरीर

Image
  कमलेश पांडेय- संवाददाता मिर्जापुर ।जिले के चुनार रेलवे स्टेशन जंक्शन के पूर्वी यार्ड के प्लेटफार्म नंबर 2 के पास शनिवार को एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। जिसकी पहचान स्थानीय सराय टैकौर मोहल्ला निवासी प्रवीण कुमार उर्फ सनी सेठ (35) पुत्र स्व. प्रकाश सेठ के रूप में हुई। मृतक मड़िहान तहसील में लेखपाल पद पार तैनात था। आज सुबह उसने व्हाट्सएप पर मैसेज छोड़ा और अपनी जीनव लीला समाप्त कर लिया। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटीं हैं। मृतक लेखपाल प्रवीण कुमार दो भाई एक बहन है। भाई अश्वनी कुमार सेठ चेन्नई में बैंक मैनेजर है। बहन ज्योति वर्मा व मृतक की शादी नहीं हुई है। सेवा के दौरान पिता की मौत हो जाने पर प्रवीण को मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी। उसकी पहली पोस्टिंग चुनार में हुई थी। विभागीय उलट फेर में उसका स्थानानांतरण मड़िहान कर दिया गया था। वह काफी दिन से परेशान चल रहा था। उसकी मुंह बोली बुआ मीना पैसो को लेकर परेशान करती थी। उसको आए दिन धमकी देती थी। जबकि लेखपाल ने उनका सारा पैसा लौटा दिया था। इसी से आहत होकर वह शनिवार सुबह वह स्टेशन पहुंचा, 4 बजे व्ह