एक रास जिंदा गाय,भारी मात्रा में गौमांस,गौकशी के उपकरण व गौकशी में प्रयुक्त तीन बाइकें भी पुलिस ने पकड़ ली

 ➡️थाना देहात कोतवाली से बड़ी खबर,,,



➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर*


*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल की बड़ी कार्रवाई,गौकशी करने वाले दो गौकश गिरफ्तार*




*सहारनपुर*/

गांव ढमोला के जंगलों में गौकशी करने वाले दो गौकशो को आज सुबह थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने अपनी पुलिस टीम के साथ एक चैकिंग के दौरान किया गिरफतार,इस पकड़ा धकड़ी में इनके दो साथी पुलिस को देखते ही भागने में रहे सफल।आपको बता दें,कि गांव ढमोला के जंगल में पांच गौकश गाय कटान कर रहे थे,जैसे ही थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल को सूचना मिली,तो वह तत्काल अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजय शर्मा,दीप चंद यादव,हेड कांस्टेबल अजीत सिंह,राजकुमार,कांस्टेबल रवि शर्मा तथा विष्णु के साथ उस और दौड़ पडे जहां से उनके पास गौकशी की सूचना दी,थाना प्रभारी मनोज चाहल ने गौकशी कर रहे इन पांचों गौकशो की जैसे ही घेराबंदी की,तो दो गौकशो  इल्ताफ पुत्र अहमद अली निवासी कस्बा बेहट तथा शाहरूख पुत्र इरफान उर्फ दाई निवासी गांव गंदैवडा कोतवाली बेहट को मोके से गौकशी करते हुए भारी मात्रा मे गौमांस,गौकशी के उपकरणों व गौकशी के धंधे में प्रयुक्त तीन बाइकें सहित पकड़ लिया,जबकि इनके तीन साथी पुलिस टीम को सामने से आता देख पहले ही भाग खड़े हुए थे,जिनकी तलाश में पुलिस की छापामारी लगातार जारी है।दोनों गौकशो को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध