नूरपुर ताजपुर मार्ग को गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने उठाई थी आवाज





सड़क हादसों मे आएगी कमी


रिज़वान सिद्दीकी



बिजनौर l नूरपुर ताजपुर रोड युवागार्डन के पास सड़क मे गड्डो के कारण हुये हादसे में आदेश चौहान की पत्नि की दुखद मृत्यु से अक्रोशित  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव  प्रदीप चौहान एंव पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी  अजीत राणा के निर्देश पर मुरादाबाद मंडल मीडिया प्रभारी भीषम सिंह चौहान ने सडको के गड्डे मुक्त कराने के कार्य का जायजा लिया। 

16 मई  को हूए दुखद सड़क हादसे के बाद से  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी  अजीत राणा   सडको से संबंधित विभाग और अधिकारियो से बहुत नाराज चल रहे थे। और 07 दिन के अंदर नूरपुर ताजपुर सड़क को गड्डा मुक्त कराने की  चेतावनी संबंधित विभाग और अधिकारियो को दी थी। जिसका संज्ञान लेते हुए  PWD के इंजिनियर  चंद्रभान सिंह  ने  नूरपुर ताजपुर  सड़क को गड्डा मुक्त कराने का कार्य शुरू करा दिया, सड़क के गड्ढा मुक्त होने पर  राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना में हर्ष व्याप्त है।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध