Posts

Showing posts from August, 2023

रात 8,30 बजे थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े गौकशो से

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर की जबरदस्त फायरिंग,गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा ग्राम बलवंतपुर का जंगल, बदमाशों की गोली से बाल बाल बचे इंस्पेक्टर सुबे सिंह, *➡️पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गोकशी का वांछित गौकश नासिर घायल/गिरफ्तार,एक फरार,तलाश में जुटी पुलिस*  *➡️अवैध असहला एक देशी तमंचा,4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस एवम बाईक बरामद* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा के निर्देश पर गौतस्करो पर भारी पडी जनपद पुलिस,एक सप्ताह में अनेकों गौकश घायल/गिरफ्तार* *सहारनपुर*/ गांव बलवंतपुर के जंगल में कल रात लगभग 830 बजे चैकिंग कर रहे थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े गौकशी करने वाले बदमाशों से,पौन घंटा चली इस जबरदस्त मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल/गिरफ्तार,जबकि इसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर हुआ फरार,जिसकी तलाश में पुलिस ने पुरी रात घेरे रखा बलवंतपुर का जंगल,लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा,घायल बदमाश को कराया गया जिला चिकित्सालय में भर्ती।आपको बता दें,कि कल रात लगभग 8,15 बजे इंस्पेक्टर सरसावा सुबे सिह अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम शाहजहांपुर चौक

चुटकी बजाते ही बाईक चोरी के अनेकों मामलों से पर्दा उठाने वाले इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की एक और जबरदस्त कार्रवाई

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और,अस्पताल से चुराई गई बाईक व शराब तस्करी में दो बाईक चोर गिरफ्तार *➡️उपनिरीक्षक एवम खाताखेडी चौकी प्रभारी दीपक चौधरी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़े बाईक चोर,अवैध शराब बरामद* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*  *सहारनपुर*/ चुटकी बजाते ही बाईक चोरी की अनेक घटनाओं से पर्दा उठाने वाले थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने एक बार फिर एक बडी कामयाबी हासिल करते हुए दो बाईक चोरो को अवैध शराब के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम खाताखेडी चौकी प्रभारी दीपक चौधरी ने कलसिया मार्ग से एक चैकिंग के दौरान दो बाईक चोरो वकील पुत्र शकील निवासी 786 कालोनी निकट नदीम पैलेस खाताखेडी एवम आसिफ उर्फ रूस्तम पुत्र वकील निवासी मुस्तफाबाद नदीम कठहल कालोनी खाताखेडी को जिला चिकित्सालय से चुराई गई स्पलेंडर बाईक एवं 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्क

रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनज़र नया कपड़ा, मिठाई एवं राखी वितरित की गई

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय     8382048247 इनरव्हील क्लब ऑफ़ मिर्ज़ापुर विंध्या में डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सुषमा अग्रवाल की अधिकारिक यात्रा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर सुषमा अग्रवाल द्वारा इनर में विन्ध्या द्वारा किए गए समाजोपयोगी कार्यों की फ़ाइलों का निरीक्षण किया गया एवं मासिक पत्रिका का प्रकाशन किया गया। मिर्ज़ापुर में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही डॉ. भावना तिवारी, रीता सिंह, मंजू मिश्रा,आलिया बानो को सम्मानित किया गया।ज़रूरतमंद बच्चों को रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनज़र नया कपड़ा, मिठाई एवं राखी वितरित की गई वहीं ज़रूरतमंद महिलाओं को साड़िया, मिठाईराखी वितरित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डैफ़ोड़िल्स पब्लिक स्कूल संकट मोचन के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया इनर ह्वील पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया ।बच्चों द्वारा पुलिसकर्मी भाइयों को राखी बांधकर राष्ट्र की सुरक्षा हेतु संकल्पदोहराया गया। क्लब प्रेसीडेंट डॉ स्नेह लता द्विवेदी द्वारा आए हुए समस्त अति

थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की तेज तर्रार कार्रवाई के चलते अपराधियों में मची खलबली

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, *➡️शराब तस्कर,नशा कारोबारियों के साथ साथ वांछित/वारंटियों एवम बलवा करने पर इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की जबरदस्त कार्रवाई* *➡️थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम की शांतिभंग करने वालो पर भी तेज़ तर्रार कार्रवाई,3 गिरफ्तार* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करने वाले तीतरो थाना प्रभारी की एक और बडी कार्यवाही* *सहारनपुर*/ शराब तस्करों,नशा कारोबारियों वारंटी/वांछितो के साथ साथ क्षेत्र में बलवा कर शांतिभंग करने वालो के अलावा एवम मर्डर,चोरी जैसी घटनाओं का जोरदार खुलासा करने वाले थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीमों की तेज तर्रार कार्यवाही के चलते आज तीन अभियुक्तों की और गिरफ्तारी की।उनकी इस तेज तर्रार कार्रवाई के चलते अपराधियों में भी भारी खलबली का माहौल है, कुख्यात बदमाश तक तीतरो पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई के डर से भूमिगत होते नजर आ रहे है।आज भी तीतरो थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव ने मय हमराही फोर्स हेड कांस्टेबल राहुल राणा, कांस्टेबल नीर

बनौरा गाँव के बेलन नदी पुल के पास मिला लावारिस नवजात शिशु- रोमी पाठक

Image
दिनांक 29/08/2023 को दोपहर मे  विश्वस्त सूत्रो से जानकारी प्राप्त हुआ की ग्राम बनौरा थाना पन्नूगंज स्थित बेलन नदी पुल के पास तत्काल जन्म लिया एक नवजात शिशु  (बालिका) अज्ञात  मिली है जिसके सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए  जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक ओ. आर. डब्ल्यू शेषमणि दुबे व बाबु अहमद की संयुक्त टीम गठित कर  तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके उपरान्त टीम द्वारा थाना पन्नूगंज से समन्वय स्थापित करते हुए उप निरीक्षक रामज्ञान सिंह यादव व मुख्य आरक्षी अनिलेश सिंह,धनञ्जय राय एवं महिला आरक्षी साधना पाण्डेय, सुनैना गौड के साथ ग्राम बनौरा पहुंचे  जहाँ पर तत्काल टीम द्वारा नवजात शिशु (बालिका)अज्ञात को अपने संरक्षण ले लिया गया उसके उपरान्त प्रथम उपचार हेतु अज्ञात  नवजात शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चतरा (तियरा)  हेतु ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा बताया गया कि अज्ञात नवजात शिशु के सम्बन्ध में नियमानुसार विधि

जंगल का दोहन जोरो पर विभाग मौन वन विभाग की जमीन पर की जा रही खेती,खनन व कट रहे पेड़

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय         8382048247  राजगढ ।सुकृत वन रेंज के भवानीपुर वन चौकी अंतर्गत वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती के साथ ही पेड़ों की कटान व अवैध खनन किया जा रहा है।परन्तु वन विभाग चुप्पी साधे तमास बिन बना हुआ है। वन को हरा भरा बनाए रखने के लिए प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में पौधरोपण कराया जाता है। तथा वन विभाग की भूमि को सुरक्षित रखने के लिए के जगह-जगह वन विभाग द्वारा चौकियां बनाई गई हैं।बावजूद इसके भवानीपुर चौकी पर नियुक्त कर्मचारी अक्सर लापता रहते हैं। जिससे भवानीपुर वन चौकी बंद पड़ी हुई है।बन चौकी बंद होने से क्षेत्र के लोग धड़ल्ले से पेड़ों को काट रहे हैं। वही सूत्रों की माने तो वन विभाग के मिली भगत से भवानीपुर चौकी क्षेत्र के सेमरी व टेडिया गांव में कई स्थानों पर वन क्षेत्र की भूमि से अवैध खनन कर गिट्टी व फोल्डर धड़ल्ले से स्थानीय बाजारों में बेचा जा रहा है। साथ ही वन विभाग के सेमरी नाला पर अबैध निर्माण भी किया जा रहा है।खोराडीह,चौखडा,भवानीपुर, खीरी वन विभाग की सैकड़ो बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती-बाड़ी भी किया जा रहा हैं। जिसे खाली करने के लिए इसके पू

थाना बेहट प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीमों ने एक स्मैक तस्कर सहित चार पर की कार्रवाई

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना बेहट,कोतवाली नगर थाना बड़गांव एवम थाना तीतरो से बड़ी खबर,, *➡️कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह की पुलिस टीम ने दो वारंटियों को किया गिरफतार* *➡️थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव की पुलिस टीम ने एक जिलाबदर को किया गिरफतार*  *➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,, शांतिभंग में तीन को भेजा जेल* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की कार्रवाई और तेज* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर वारंटी/वांछितों के साथ साथ नशा कारोबारियों की भी हो रही है, धड़ाधड़ गिरफ्तारिया।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सतीश रौसा ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक चैकिंग के दौरान कादरपुर रोड से एक स्मैक तस्कर आशू पुत्र रईश निवासी मौहल्ला दाऊद सराय को 13 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा।इसके अलावा इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की ही पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक मैहर सिह ने भी

थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव लगातार कामयाबी की और,,

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से,किया सरिया चोर गैंग का पर्दाफाश *➡️गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार,44 कुंटल से ज्यादा सरिया व दो इलेक्ट्रॉनिक चीप बरामद* *➡️जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया* *सहारनपुर*/ थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने अपने पुलिस टीम के सहयोग से एक सरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह सदस्यों को 44 कुंटल से अधिक लगभग 3 लाख 60 हजार का सरिया व एक इलेक्ट्रॉनिक चीप बरामद कर सभी को भेजा जेल।आपको बता दें,कि पानीपत हरियाणा निवासी कुलदीप सिंह ने अपने ही कर्मचारी इकबाल व ऑल ग्रैस डवैलपर्स प्रा,लि,के अन्य आज्ञात कर्मचारियों पर अपनी कम्पनी का 44 कुंटल से अधिक का सरिया चोरी करने की रिपोर्ट थाना बड़गांव मे दर्ज कराई थी,मामला पंजीकृत होते ही इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने कई टीमों का गठन कर इस सरिया चोर गैंग की तलाश में लगा दी,तथा स्वयं भी मय दल बल के साथ दबिशे देते रहे,पुलिस टीमों ने भी अपना काम तेजी के साथ करते हुए भिन्न भिन्न प्रांतो एवम जिलों मे दबिशे देकर एक के बाद एक इस ग

स्थानीय लोगों ने खुले मन से की डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की प्रशंसा..

Image
 *फोटो समाचार* *🌀खाद्य सामग्री लें महिला के घर फरिश्ता बनाकर पहुंचा डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब..* ⏩ *महिला ने डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब का किया शुक्रिया..* ✅तीतरों(सहारनपुर) पत्रकारों का अग्रणी सम्मानित संगठन डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की अनोखी पहल "नहीं सोएगा कोई भूखा" क्षेत्र में एक बेसहारा गरीब विधवा के घर राशन न होने की सूचना पर तत्काल महिला के घर फरिश्तें बनकर पहुंचे डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तीतरों के दर्जनों पत्रकार परिजनों सहित मोहल्ले वालों का पत्रकारों ने जीता मन महिला ने कहां शुक्रिया डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब।जिला अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान के निर्देश पर तत्काल तीतरों पत्रकार यूनिट ने कस्बे की एक विधवा के घर में खाद्य सामग्री भिजवाने का कार्य किया। सूचना प्राप्त हुई थी महिला के घर में कोई कमाने वाला नहीं है। बच्चे भी बुखार से ग्रस्त हैं। और कई दिन से घर में राशन का अभाव है, किसी ने भी महिला की कोई मदद नहीं की ऐसे मौके पर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब तीतरों इकाई के पत्रकारों नें जिला अध्यक्ष सहित अपने सभी साथियों को उक्त जानकारी दी। मात्र 30 मिनट के भीतर खाद्य सामग्री खरीद कर जिला अध्यक्ष स

एसएसपी डा,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक अब माननीय न्यायालय में भी हुए सख्त,अपराधियों को हो रही है सजा

Image
 👉न्यायालय समाचार,,,,, ➡️पुलिस महानिदेशक के कुशल निर्देशन मे पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते *➡️थाना जनकपुरी,थाना  सदर बाजार एवम थाना रामपुर मनिहारान पुलिस की जबरदस्त पेरवी के चलते गैंगेंस्टर एक्ट एवम महिला की हत्या में हुई 3 अभियुक्तों को सजा* *➡️महिला हत्याकांड में माननीय न्यायालय से हुई बाल अपचारी को आजीवन कारावास की सजा तथा लगा 60 हजार रुपए का जुर्माना* *➡️इस मामले में थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव के कुशल निर्देशन में पेरोकार कांस्टेबल सौरभ की रही सख्त पेरवी,एडीजीसी  विवेक कौशिक एवम विवेचक निरीक्षक यशपाल सिह का रहा,एक बड़ा योगदान* *➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में पेरोकार अरविंद कुमार की सख्त पैरोकारी व एडीजीसी मेघराज सिंह चौहान तथा विवेचक निरीक्षक अशोक चौधरी की जबरदस्त पेरवी के चलते गैंगस्टर एक्ट में एक को हुई सजा*   *➡️थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द्र के कुशल निर्देशन में पेरोकार कांस्टेबल हरेन्द्र की जहां रही सशक्त पेरवी,वहीं शासकीय अधिवक्ता मेघराज सिंह चौहान एवम विवेचक निरीक्षक मनोज कुमार

इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की तेज तर्रार कार्रवाई का इतना डर,ताबिश ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों में मची खलबली *➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीमो की अपराधियों के विरुद्ध दबिशो के चलते ताबिश ने माननीय न्यायालय में किया सरेंडर* *➡️मण्डी समिति चौकी प्रभारी सोनू राणा की लगातार छापेमारी के डर से ताबिश का माननीय न्यायालय सीजेएम की कोर्ट में आत्मसमर्पण* *सहारनपुर*/ थाना मण्डी क्षेत्र में पनप रहे अपराधो का सफाया करने वाले इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीमें लगातार अपराधियों के विरुद्ध अपना काम कर रही है।कल भी थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के सख्त निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मण्डी समिति चौकी प्रभारी सोनू राणा द्वारा अपराधी ताबिश के ठिकानों पर लगातार दी जा रही दबिशो के डर से ताबिश पुत्र सादा निवासी मौहल्ला छिपियान कोतवाली नगर ने माननीय सीजेएम की कोर्ट में किया आत्मसमर्पण।आपको बता दें,कि अभियुक्त ताबिश पहले भी मण्डी समिति में चाकू दिखाकर लोगों को आतंकित कर चुका है।जबकि इधर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह स्वयं का कहना है,कि मेरे क्षेत्र मे

अपराध की दुनिया का बादशाह झींगर गिरफ्तार

Image
 👉सहारनपुर नगर,,,, *➡️कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह की पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और* *➡️डकैती एवम अन्य संगीन धाराओं में निरूद्ध शातिर वारंटी झींगर को नवाबगंज चौकी प्रभारी अवशैष भाटी ने किया गिरफतार*  *➡️अपराध की दुनिया का बादशाह विशाल उर्फ झींगर इन्द्रा कालोनी से गिरफ्तार,कोर्ट में पेश कर भेजा जेल* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर वारंटी/वांछितों की हो रही है,धड़ाधड़ गिरफ्तारिया* *सहारनपुर*/ कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम ने आज एक अपराध की दुनिया के बादशाह शातिर वारंटी को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि अपराध की दुनिया के इस बादशाह विशाल उर्फ झींगर पुत्र मुल्कराज निवासी इन्द्रा कालोनी के आईपीसी की धारा 399 व 402 में माननीय न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी थे,जिसे पकड़ने के लिए उपनिरीक्षक एवम नवाबगंज चौकी प्रभारी अवशैष भाटी ने रात दिन एक कर दिया तथा माननीय न्यायालय के आदेशों का सख्ती के साथ पालन करते हुए अपनी मजबूत टीम के साथ इन्द्रा कालोनी से ही इसकी गिरफ्तारी की।आपको इसके विरूद्ध पंजीकृत मुकद्दमों के बारे में

भ्रष्टाचार की शिकायत पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का एक्शन

Image
 लखनऊ   तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय          यूपी परिवहन मंत्री की बड़ी कार्रवाई अवैध वसूली की शिकायत पर परिवहन मंत्री ने की कार्यवाही  महाराजगंज के सहायक संभागीय अधिकारी, पीटीओ और दो सिपाही समेत 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज  थाना कोल्हूपुर में FIR दर्ज कर 8  कर्मी अरेस्ट  नौतनवा क्षेत्र की टूरिस्ट बस संचालकों से अवैध वसूली की शिकायत पर कार्रवाई  सहायक संभागीय अधिकारी परिवहन महाराजगंज प्रदीप कुमार सस्पेंड

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीमें लगातार कामयाबी की और,चरस कारोबारी तालिब गिरफ्तार

Image
 👉सहारनपुर खबर,,,, ➡️थाना मण्डी,कोतवाली नगर,थाना कुतुबशेर,थाना सरसावा,थाना गंगौह एवम थाना नागल से बड़ी खबर, *➡️कोतवाली नगर प्रभारी नीरज सिंह की पुलिस टीम ने एक शातिर वारंटी को रूड़की से किया गिरफतार* *➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने भी पकड़ा आर्म्स एक्ट में निरूद्ध एक शातिर वारंटी* *➡️थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह की भी जबरदस्त कार्रवाई,एक शराब माफिया 8 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार,बाईक बरामद* *➡️थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा की भी बड़ी कार्रवाई,एक कच्ची शराब माफिया गिरफ्तार* *➡️थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार की पुलिस टीम ने एक विवाद में गोली चलाने वाले दो वांछितों को किया गिरफतार,तमंचा कारतूस बरामद* *➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी*  *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के सख्त निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो

जिलाधिकारी की नई पहल, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध होगी खेल कूद सामग्री व बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने हेतु पोषण वाटिका

Image
 सोनभद्र   तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय        सोनभद्र आंगनबाड़ी केन्द्र गोरडीहा व तियरा का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खेल-कूद समग्री पाकर बच्चों के खिले चेहरे,व्यक्त की प्रसन्नता दिनेश पाण्डेय: जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने विकास खण्ड राबर्ट्सगंज क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र गोरडीहा व तियरा का निरीक्षण किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र गोरडीहा पर पहुंचे तो वहां पर उपस्थित बच्चे जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से उपलब्ध करायी गयी खेल-कूद सामग्री के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चें खेल रहे थे और बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता और खुशहाली देखते बन रही थी, पूरे आंगनबाड़ी परिसर में खुशहाली का माहौल था, इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ सीधा संवाद करते हुए खेल सामग्री के उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी ली और इस दौरान उन्होंने उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायें, इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के लगभग पांच सौ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए खेल-कूद सामग्री उपल

एसएन पब्लिक स्कूल का एक और छात्र बना इंजीनियर,जनपद में हर्ष का माहौल छात्रों में भारी उत्साह

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 मीरजापुर नगर का सर्वोच्च शिक्षण संस्थान एस0एन0 पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज जो विगत कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता आ रहा है। इस स्कूल में प्रशिक्षित एवं योग्य अध्यापकों द्वारा शिक्षा दी जाती है। जिसका परिणाम यह हैकि आदित्य चन्द्रा S/O दिनेश चन्द्रा ने एस०एन० पब्लिक स्कूल मुसफ्फरगंज मीरजापुर का गौरवशाली इतिहास रचा जो JEE MAINS में 99% अंक प्राप्त किया तथा JEE ADVANCE की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्कूल के गौरव को बढ़ाया उसे IIT Patna में B.Tech Course के तहत B.Tech in Engineering Physics. में प्रवेश मिला। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि छात्र आदित्य चन्द्रा हमारे स्कूल में पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा तक का छात्र रहा है। आदित्य चन्द्रा का इण्टर में 90 प्रतिशत अंक रहा।आदित्य चन्द्रा अपने दिये गये साक्षात्कार में सफलता का रहस्य अपने शिक्षकों और माता-पिता की प्रेरणा को बताया और कहा कि छात्र अपने जीवन में तभी सफल होता है जब एकाग्रचित होकर पठन-पाठन का कार्य करता है और कभी भी अपने मन में निराशा का अंकुर नहीं पैदा हो

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़े दो शराब माफिया चाकू भी हुआ बरामद

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना मण्डी,थाना सदर बाजार,थाना रामपुर मनिहारान एवम थाना तीतरो से बड़ी खबर, *➡️थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द की पुलिस टीमों को भी मिली दो बड़ी कामयाबी* *➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने पकड़ा गौतस्कर,भेजा जेल* *➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने एक को जेल भेजा शांतिभंग में* *➡️एसएसपी, एसपी सिटी एवम एसपी देहात के कड़े निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के सख्त एक्शन के चलते जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की तेज़ तर्रार कार्रवाई लगातार जारी।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सोनू राणा ने चैकिंग के दौरान जहां दो शराब माफियाओं आसिफ उर्फ दीप्पा पुत्र शकील निवासी सिराज कालोनी व मोहम्मद ताज पुत्र शकील को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का व एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द की पुलिस टीम

मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की उपस्थिति ग्रामीणों में भर रही है जबरदस्त जोश और उत्साह

Image
   ब्यूरो-खबर- कमलेश पाण्डेय        8382048247 मिर्जापुर ।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विकास खंड नरायनपुर के ग्राम बगही, पचेवरा, टेडुआ एवं बरेव में ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमों में दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ग्राम पचेवरा में आयोजित ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम में धरोहर वीथिका का अवलोकन किया, वीथिका में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का उल्लेख किया गया तथा गर्भवती माताओं का गोदभराई कार्यक्रम में पौष्टिक आहार एवं अन्न प्रशासनसम्पन्न कराया गया। ग्राम पचेवरा में आयोजित ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ में छात्राओं द्वारा देशभक्ति लोकनृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात पुस्तकालय के अवलोकन के पश्चात उत्कृष्ट छात्रों को टिफिन/ज्योमेट्री बाक्स देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी पचेवरा में ही आयोजित ‘मेरा गांव-मेरा गौरव’ कार्यक्रम ग्रामीणों को सम्बोधित किया। उन्होने कहा कि अच्छे सोच के साथ काम करें तभी देश बनेगा विकसित। तत्पश्चात गांव में नशा मुक्ति के दृष्टिगत पशथ भी दिलाई। स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल सेनानियों को नमन किया। मेरा गांव-मेर

ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा खजुरौल ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का किया गया जांच

Image
  ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के पास ग्राम प्रधान कलावती देवी पर फर्जी भुगतान का लगाया था आरोप  आवास धन उगाही के मामले पर प्रधान पति पर दर्ज हो चुका है मुकदमा * प्रधान पति संजय गुप्ता पर आवास लाभार्थियों को धमकाने के आरोप में एससी एसटी में दर्ज हो चुका है मुकदमा (संतोष सिंह)  शाहगंज (सोनभद्र) विकासखंड घोरावल के ग्राम पंचायत खजुरौल इस समय नित नए -नए गंभीर प्रकरणों के चलते इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। मालूम हो कि इस ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में हुए बड़े पैमाने पर धांधली एवं भ्रष्टाचार का निपटारा हो नहीं पाता तब तक एक दूसरा मामला उजागर हो जाता है। बताया जाता है कि फर्जी समतलीकरण वी जेसीबी से तलाब खुदाई का मामले की जांच पूरी हुई नहीं की इसी बीच ग्राम प्रधान कलावती देवी द्वारा फर्जी पुलिया का लाखों रुपए का भुगतान करानें का  जिन्न प्रकट हो गया ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को ग्राम पंचायत  खजुरौल में ब्लाक स्तरीय जांच पड़ताल की टीम पहुंची तो वहां पता चला कि पूर्व में क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए पुलिया निर्माण कार्य को वर्तमान   ग्राम प्रधान कलावती देवी द्वारा अपने द्वारा पुलिया निर

जिलाधिकारी ने कहा पोषण वाटिका के निर्माण के साथ ही जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होंगे खेल कूद के समान

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247  सोनभद्र  जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने शनिवार को विकास खण्ड राबर्ट्सगंज क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र गोरडीहा व तियरा का निरीक्षण किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्र गोरडीहा पर पहुंचे तो वहां पर उपस्थित बच्चे जिला खनिज फाउण्डेशन निधि से उपलब्ध करायी गई खेल-कूद सामग्री के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चें खेल रहे थे और बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता और खुशहाली देखते बन रही थी, पूरे आंगनबाड़ी परिसर में खुशहाली का माहौल था। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ सीधा संवाद करते हुए खेल सामग्री के उपयोग के सम्बन्ध में जानकारी ली और इस दौरान उन्होंने उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित करते हुए कहा कि बच्चों को सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जायें। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के लगभग पांच सौ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के लिए खेल-कूद सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे कि बच्चें शिक्षा के साथ ही खेल-कूद में भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि जनपद के लगभग 176 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जिला खनिज फाउण्डे

इनर व्हील क्लब ऑफ मीरजापुर अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा के नेतृत्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित -सुषमा अग्रवाल

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय        8382048247  मिर्जापुर इनर व्हील क्लब ऑफ मीरजापुर नई ऊंचाई को छू रहा है*:- डिस्ट्रिक चेयरमैनइनर व्हील क्लब ऑफ मीरजापुर की दो दिवसीय आधिकारिक दौरा पर पहुंची डिस्ट्रिक चेयरमैन सुषमा अग्रवाल ने आज उनके दौरा के समापन अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहा कि यह वर्ष इनर व्हील क्लब की स्थापना का शताब्दी वर्ष है। पूरे देश देश भर के क्लबों द्वारा तरह तरह के सामाजिक एवम् सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है। जनपद मीरजापुर में इनर व्हील क्लब ऑफ मीरजापुर अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा के नेतृत्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस वर्ष क्लब ने विंध्याचल क्षेत्र में एक उपेक्षित पार्क को महाशक्ति पार्क के रूप में विकसित कर और उसका दिव्य सौंदर्यीकरण करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही गरीब असहाय, उपेक्षित एवम् दिव्यांग बच्चों एवम् उनकी माताओं की सहायता कर बच्चों को शिक्षित बनाने तथा माताओं को आत्मनिर्भर बनाने का जो अभियान चलाया है वह अन्य क्लबों के लिए अनुकरणीय है।क्लब की अध्यक्ष नंदिनी मिश्रा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि इन

गांधीनगर गुजरात से _अपनी नानी के घर आयी कंचन उम्र करीब- 17 वर्ष की फांसी लगाने की सूचना

Image
मिर्जापुर तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय        8382048247 आज दिनांकः26.08.2023 को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुगड़ी में गांधीनगर गुजरात से अपनी नानी के घर आयी कंचन पुत्री संतोष वर्मा उम्र करीब-17 वर्ष निवासिनी कोरांव थाना कोरांव जनपद प्रयागराज की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण, फील्ड यूनिट, थाना ड्रमण्डगंजलालगंज व हलिया पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचा गया । थाना ड्रमण्डगंज पुलिस बल द्वारा मृतका के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण में कई अध्यापक रहे गायब वेतन रोकने का हुआ निर्देश

Image
 मिर्जापुर    _तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 _एम0आई0एस0 समेकित शिक्षा एवं मध्याहन भोजन के परिषदीय विद्यालयों का किया गया औचक निरीक्षण मीरजापुर 26 अगस्त 2023- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा के मार्ग निर्देशन में खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय, नगर, राजगढ, पहाड़ी एवं हलिया तथा जिलासमन्वयक निर्माण, एम0आई0एस0 समेकित शिक्षा एवं मध्याहन भोजन के माध्यम से विकास खण्ड मड़िहान के 86 परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान प्रातः 8ः10 बजे 04 विद्यालय बन्द पाये गये। प्रा0वि0 संतनगर, कम्पोजिट विद्यालय राहकला, कम्पोजिटविद्यालय नेवढ़िया, कम्पोजिट विद्यालय रैकल बन्द पाये गये। बन्द विद्यालय के समस्त अध्यापकों/अनुदेशकों/शिक्षा मित्रों का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेश तकअवरूद्ध किया गया। निरीक्षण में 01 प्रधानाध्यापक, 01 प्रभारी प्रधानाध्यापक, 11 सहायक अध्यापकों, 06 अनुदेशकों एवं 18 शिक्षा मित्र अनुपस्थित पाये गये।अनुपस्थित सभी अध्यापकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए कार्यवाही की जायेगी।

एडी ने तीन चिकित्सक सहित 9 का वेतन रोकने के दिए निर्देश

Image
 ब्यूरो-खबर- कमलेश पाण्डेय राजगढ़ ।अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आरपी पांडेय ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान तीन चिकित्सक दो फार्मासिस्ट 4 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए।चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की हाजिरी से नाराज एडी अनुपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।साथ ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।कार्यवाही से स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई।सीएचसी पर कार्यरत एक चिकित्सक के आवास पर पिछले दिनों अनट्रेंड बाहरी लड़कों से मरीज को इंजेक्शन लगाने का वायरल हुए वीडियो व खबरो का संज्ञान लेते हुवे अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सीएचसी के निरीक्षण के दौरान डॉ पवनकुमार,डॉ.अनूप सिंह,डॉ.अजीत केसरवानी, फार्मासिस्ट बीबी सिंह, पंकज,एनएमए रमेश चंद्र, स्टाफ नर्स दीपा पाल,बीएएम संदीप रंजन, अवधेश कुमार सहित कुल नौ लोग अनुपस्थित रहे।एडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने अनुपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्

बैंक आधारित स्वरोजगारपरक योजनाओं में बैंकर्स प्राथमिकता पर के0सी0सी0 बनाने हेतु आवेदन पत्र बैंको कराये उपलब्ध

Image
सम्बन्धित विभागीय अधिकारी प्राप्त आवेदन पत्रो को बैंको उपलब्ध कराते हुये एल0डी0एम0 को दे सूची  प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने पशुपालन, मत्स्य पालन व आवास सहित अन्य  विभागों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा कर ली जानकारी  मीरजापुर 25 अगस्त शुक्रवार को प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज बैंक आधारित विभिन्न स्वारोजगारपरक योजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों व प्रबन्धक लीड बैंक के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। मत्स्य पालन हेतु मत्स्य पालको के द्वारा मत्स्य पालन विभाग के योजना के तहत ऋण हेतु दिये गये प्रार्थना पत्रो के सापेक्ष स्वीकृति व वितरण के सम्बन्ध में लेते हुये बताया गया कि विगत वित्तीय वर्ष में 202 आवेदन प्राप्त हुये थे जो वित्तीय वर्ष समाप्त होने के उपरान्त अमान्य कर दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित करते हुये कहा कि इन आवेदको से पुनः समन्वय स्थापित कर इस वित्तीय वर्ष में आवेदन मत्स्य पालको के के0सी0सी बनाने के लिये कराया जाय तथा जिन-जिन बैंको में मत्स्य पालको खाता अधिक हो

निर्धारित कार्यक्रम के तहत पुलिस अधीक्षक द्वारा साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर किया गया परेड का निरीक्षण व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश

Image
मीरजापुर निर्धारित कार्यक्रम के तहत  शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ‘अभिनंदन’ द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया । साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112  वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । पुलिस अधीक्षक  द्वारा परेड के उपरान्त पुलिस लाइन में स्थित आवासीय परिसर, वर्दी स्टोर, बैरक, मेस, आर ओ प्लांट, स्टोर रूम, यातायात कार्यालय सहित विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया गया तथा साफ-सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के उपरान्त अर्दली रूम में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों को चेक कर अद्यतन रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया उक्त परेड के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन यातायात उपनिरीक्षक तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें   जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय 

थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और,एक हत्यारे सहित तीन गिरफ्तार

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना तीतरो,थाना गागलहेडी एवम थाना मिर्जापुर से बडी खबर, ➡️काफी मशक्कत एवम रात दिन छापेमारी के बाद हुई हत्याभियुक्त रवि पुत्र मांगे राम की गिरफ्तारी *➡️थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया की पुलिस टीमों की लगातार छापेमारी में एक शातिर वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे* *➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह की पुलिस टीम ने पकड़े दो चरस कारोबारी,500 ग्राम अवैध चरस बरामद* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी* *सहारनपुर*/ थाना तीतरो में अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से कुख्यात बदमाशो मे खोफ पैदा करने वाले इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से  कल रात छापेमारी करते हुए हत्याकांड में लिप्त रवि पुत्र मांगे राम निवासी ग्राम तबर्रकपुर को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर चन्द्रपाल सिंह ने भी मय दल बल के साथ दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए शांतिभंग में कासिम पुत्र जबरा निवासी झाडवन एवम चमन उर्

दो शराब माफियाओं के साथ साथ एक एनडीपीएस एक्ट में लिप्त वारंटी भी हुआ गिरफ्तार

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम का शराब माफियाओं पर चला जोरदार चाबुक *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर धड़ाधड़ कार्रवाई* *सहारनपुर*/ शराब तस्करों पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई करने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीमों सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार व विजय सिंह ने दो अलग अलग मामलों में 28 पव्वै क्रेजी रोमियो एवम 32 पव्वै फ्रूटी रसभरी के साथ दो शराब माफियाओ नदीम उर्फ लम्बू पुत्र शकील निवासी एकता कालोनी शकूरी मस्जिद एवम नवल उर्फ नीटू पुत्र धर्मपाल निवासी जाटव नगर को किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध एक शातिर वारंटी साजिद पुत्र बहार अहमद निवासी एकता कालोनी निकट शकूरी मस्जिद को किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। ✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

अचानक बीमार इलाज के दौरान उप-निरीक्षक की मृत्यु

Image
मीरजापुर अचानक बीमार इलाज के दौरान अचानक  उपनिरीक्षक की मृत्यु मंगलवार को लगभग पचपन वर्षीय. मृत्युंजय सिंह PNO- 882031215  (थाना चुनार) जो अचानक बीमार होने के कारण बीते  17.अगस्त को 03 दिवस अवकाश पर रवाना थे बाद समाप्त अवकाश वापस थाना आये । तबीयत में सुधार न होने के कारण पुनः बीते 21अगस्त को 14 दिवस अवकाश हेतु रवाना होकर वाराणसी स्थित वर्धन हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे । जो मंगलवार को 22.अगस्त को उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी उक्त दुखद सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार द्वारा मौके पर पहुँचकर परिजनों की मौजूदगी में बाद पंचायत नामा पोस्मार्टम की कार्यवाही प्रचलित है । स्थानांतरण आदेश पांच उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले गए  मीरजापुर जनपद मे पांच  उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले गए बुधवार को स्थानांतरण उपनिरीक्षक शिवप्रकाश राय पुलिस लाइन्स से चौकी प्रभारी अष्टभुजा, थाना विन्ध्याचल उपनिरीक्षक  उदय नरायन कुशवाहा पुलिस लाइन्स से चौकी प्रभारी गैपुरा,से थाना विंध्याचल उपनिरीक्षक  मनोज राय पुलिस लाइन्स से चौकी प्रभारी कस्बा अहरौरा नगर,से थाना अहरौरा भेजा गया उपनि

ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत पुलिस शिनाख्त मे जुटी

Image
मीरजापुर पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत आज वृहस्पतिवार को पहाड़ा-झींगुरा स्टेशन के बीच लगभग चालीस वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर कटकर मौत हो गई जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिसपर उक्त स्थल पर थाना पड़री पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है  *पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदीय महिला बीट पुलिसकर्मी “शक्ति दीदी” द्वारा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव/कस्बों में जन चौपाल आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन के साथ-साथ उनके अधिकारों एवं शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में किया जा रहा जागरूक —* मीरजापुर शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने तथा एवं जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति” के विभिन्न फेज के सफल अभियानों के उत्साहवर्धक परिणामों के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ के आदेश के क्रम में प्रत्येक माह 10 दिवसीय विशेष महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण अभियान चलाय

चुनार एन0आर0सी0 को सक्रिय कर सैम बच्चों को भर्ती कर करे इलाज

Image
लाभार्थियों को वितरित अनुपूरक पुष्टाहार पोषण ट्रैकर एप शत प्रतिशत करे फीड  ई कवच एप पर डाटा फीडिंग कम होेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्यचिकित्साधिकारी को डाटा फीडिंग सुनिश्चित कराने का दिया गया निर्देश  विजयपुर, राजगढ़ अरबन व गुरूसण्डी को फीडिंग में कम प्रगति पर अगले माह शत प्रतिशत फीडिंग कराने का दिया निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक कर की गयी समीक्षा   मीरजापुर 24 अगस्त वृहस्पतिवार को प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा जिला पोषण समिति/सम्भव अभियान की बैठक कर विभिन्न योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की गयी। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पोषण ट्रैकर एप पर अनुपूरक पुष्टाहार वितरण की ग्रोथ मानिटरिंग की फीडिंग शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार समीक्षा के दौरान पाया गया कि पोषण ट्रैकर एप पर सैम बच्चों की फीडिंग की गयी है परन्तु ई कवच एप पर सैम बच्चों का डाटा कम फीड होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ई कवच एप पर डाटा फीडिंग करने हेतु सम्बन्धि