Posts

Showing posts from April, 2023

स्कूली बच्चें क्यों कर रहें अपराध व हत्या!जिम्मेदार परिवार या समाज या इंटरनेट या फिल्में..?

Image
  परिवार व समाज को होना होगा चिंतित..!! बच्चे का दिमाग एक कोरी स्लेट की तरह होता है वह जो कुछ भी पहले देखता या सुनता है वह उसमें दर्ज हो जाता है चाहे वह अपराध हो या अच्छे संस्कार लेकिन देखने में आ रहा हैं कि कुछ बच्चे अपनी मासूमियत और सहजता क्यों खोते चले जा रहें है?कोई मामूली बात या झिझक के बाद अपने साथ बढ़ने वाले बच्चे के खिलाफ बदला लेने और हिंसक भावना से भर जाए तो यह परिवार समाज और एक भी नाकामी होने का ही सबूत है!अब यह कल्पना भी इंसान को दहला देती है कि कम उम्र के बच्चे अब इस मानसिक अवस्था में जीने लगे हैं कि एक बेहद मामूली बात पर बेलगाम होकर उनमें से कोई अपने ही किसी सहपाठी की ही हत्या कर दे!दिल्ली के बदरपुर इलाके में स्थित एक स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र  ने उसके साथ पढ़ने वाले दो बच्चों को मात्र इस लिए मार दिया कि उसने दोनों बच्चों को सिगरेट पीते देख लिया।परिवार व समाज को इस पर चिंतित होना चाहिए कि सार्वजनिक जीवन में कहां और क्या ऐसी चूक हो रही है कि जिस उम्र में बच्चों को सद्भाव का प्रतीक होना चाहिए पढ़ाई में दिलचस्पी लेनी चाहिए मामूली बातों पर थोडा झगड़ने के बाद फिर

कोतवाली पुलिस ने बिना परमिशन के जुलूस निकालने और धारा 144 का पढाया पाठ

Image
 सपा प्रत्याशी और समर्थकों के साथ पुलिस की तीखी नोंकझोंक लाला बाजार इलाके में प्रचार के दौरान हुई कहासुनी *सपा ने लगाया बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप* *तीखी नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल* फतेहपुर- निकाय चुनाव में मले पारदर्शिता की बात की जाए लेकिन हालात तो ऐसे बनते जा रहे हैं कि कोतवाली पुलिस के आगे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपना प्रचार अभियान तक नहीं कर पा रहे हैं पुलिस बकायदा अब भाजपा कार्यकर्ता के तौर पर काम करने में जुटी हुई है अभी थोड़ी देर पहले ही शहर के लाला बाजार इलाके में सपा प्रत्याशी के साथ एक बार फिर कोतवाली पुलिस ने जोर जबरदस्ती की और बाकायदा चल रहे समर्थकों को भी बेइज्जत किया इससे कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में भारी रोष व्याप्त है सपा जिला अध्यक्ष ने इस मामले में बताया कि इस मामले की शिकायत भी चुनाव आयोग से की जा रही है

थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की बड़ी कार्रवाई,पूरे जनपद में अवैध शराब का बड़ा सप्लायर गिरफ्तार,36 बोतल देशी शराब की बरामद

Image
 ➡️थाना कुतुबशेर एवम थाना फतेहपुर से बड़ी खबर,,,, *➡️पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते* *➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर* *➡️थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की भी बड़ी कार्रवाई,,रेप का आरोपी वारंटी गिरफ्तार* *सहारनपुर*/ तमंचाधारी,शराब,नशा तस्करों,चोर,लूटेरों एवम वांछित/वारंटियों पर कहर बनकर टूट रहे थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीमों की छोटे बड़े अपराधियों पर कार्यवाही लगातार जारी है।कल भी इंस्पेक्टर सतीश कुमार के कड़े निर्देश पर उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल कुमार,हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र व विनीत कुमार ने कमेला पुलिया के पास से एक चैकिंग के दौरान जनपद के अवैध देशी शराब के सबसे बड़े सप्लायर मोहम्मद अली उर्फ ढील्ला पुत्र हनीफ निवासी शाहनूरजी को 36 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया।आपको बता दें,कि मोहम्मद अली उर्फ ढील्ला यह वही शराब माफिया है,जो हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर,वहीं शराब एक शहर ही नहीं बल्कि पुरे जनपद के गांव गांव शहर शहर के गली म

गैंग लीडरों से लेकर छोटे बड़े अपराधियों को जेल भेजने का कार्य बड़े ही तेजी के साथ कर रहे हैं,थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह चौधरी

Image
 ➡️थाना बिहारीगढ से बड़ी खबर,,,, ➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करने वाले थाना बिहारीगढ प्रभारी की बड़े अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी ➡️बिहारीगढ़ क्षेत्र से अपराध जैसी गंदगी का सफाया करने वाले थाना बिहारीगढ प्रभारी अपराधियों पर भारी *➡️अपराधियो के आत्मसमर्पण से लेकर असलाह धारी बदमाशो तक पर भी उनकी तेज तर्रार कार्यवाही लगातार जारी* *सहारनपुर*/ मर्डर,लूट,चोरी,रेप,शराब तस्करी एवम नशा तस्करी जैसे अपराधों को बढ़ावा देने वालो पर कहर बनकर टूट रहे थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह चौधरी,एक के बाद एक उनकी तेज तर्रार कार्यवाही से इधर उधर भाग रहे शातिर अपराधियों में आज भी भारी  खलबली का माहौल है,कहीं से कहीं तक भी किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जा रहा है।बीनू सिंह चौधरी अब दो दर्जन से अधिक संगीन धाराओं में निरूद्ध बदमाशों को जेल भेजने का काम कर चुके हैं,उनकी लगातार दबिशो के चलते अपराधियों को छुपने तक का मौका नहीं मिल रहा है।आपको बता दें,कि अभी हाल ही मे थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिंह चौधरी की तेज तर्रार कार्यवाह

भाजपा और बसपा के बीच हो सकता है अंबेहटा नगर पंचायत सीट पर सीधा मुकाबला।

Image
 सहारनपुर अंबेहटा में इस बार राजनीतिक पंडितों की माने तो इस नगर पंचायत पर भाजपा अपना परचम लहरा सकती है । अंबेहटा नगर पंचायत में भाजपा से वरिष्ठ समाजसेवी एवं एडवोकेट अजय सिंह रूहेला की पत्नी सपना रुहेला पत्नी को भाजपा ने मैदान में उतारा है । *अंबेहटा में अजय रुहेला के द्वारा सर्वसमाज के लिए कराया गया विकास कार्य भी वोटरों की जुबान पर है ।* *हर बार की तरह पूर्व चेयरमैन राजकुमार खुराना ने इस बार भी चला अपना राजनीतिक दांव सपोटिंग कंडिडेट के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव के मैदान में चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए किया खड़ा।* *हालांकि किसी भी चुनाव में राजकुमार खुराना अपने द्वारा सपोटिंग किये गए उम्मीदवार को विजयी नही बनवा सके इसकी भी चर्चा चुनावी बैठकों में हो रही है।* अब ऊँट किस करवट बैठेगा ये तो भविष्य के गर्भ में अभी लेकिन इस बार मतदाता बहुत जागरूक है किसी को भी निराश नही करना चाहता लेकिन जिसे कुर्सी पर बैठाना ये वोटरों ने अपने मन मे सायद तय कर लिया है।

राम कथा हमारे धर्म और शास्त्रों को जीवंत रखती है : रविशंकर प्रसाद

Image
  खुसरूपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रामकथा हमारे धर्म और शास्त्रों को जीवंत रखती है।प्रखंड के हरदासबीघा पंचायत के नयाटोला खिरोधरपुर में आयोजित श्रीरामकथा महोत्सव एवं श्री श्री 108 रुद्र चंडी महायज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रभु श्रीराम एक राजा ही रह जाते, अगर वह अपने जीवन में दो कार्य नहीं करते। इसे स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि राम ने अपने पिता दशरथ और माता कैकई की बात बिना झिझक के मानी और खुशी-खुशी 14 साल के वनवास को स्वीकार किया, जिससे उसी दिन वह मर्यादा पुरुषोत्तम राम बन गए।भाजपा सांसद ने कहा, “श्रीराम ने 14 साल के वनवास के दौरान बहुत सारे लोगों की मदद की, जिससे उनकी प्रभुता बन गई और वे भगवान बन गए। ऐसे ही तो भगवान बनते हैं।सांसद ने कहा “हमारे बहुत से नौजवान हैं, जिन्हें हम पहचानते नहीं, लेकिन वे अपने मां-बाप का कहना मानकर गरीबों और हर जीव की मदद करते हैं, जिससे उनमें भी तो प्रभुता आ जाती है।इससे पूर्व सांसद ने व्यास पीठ की पूजन किया एवं प्रख्यात कथा वाचक पूज्य

थाना लिंकरोड पुलिस टीम द्वारा कम्पनी में घुसकर चोरी करने वाला 01 शातिर चोर गिरफ्तार

Image
 

ट्रेन मे बम की सुचना मिली झूठी ट्रेन को रवाना किया गया - श्रीकान्त

Image
मीरजापुर जनपद के चुनार स्टेशन से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन को पांच घंटे रोकने  के पश्चात रवाना किया गया बम की सुचना गलत साबित हुई जिसकी पुष्टी अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति ने उनके साथ मे अपरजिलाअधिकारी शिव प्रताप मिश्र व अन्य उपस्थित रहे

ट्रेन मे बम की सुचना पर हड़कंप मचा चुनार मे चार घंटे से डिब्बो को खगाला जारहा है

Image
मीरजापुर जनपद के चुनार स्टेशन पर  रविवार को सायंकाल लगभग छः बजे उस समय अजीबोगरीब।स्थिती उत्पन्न हो गई जब बम की सुचना पर ट्रेन चार घंटे तक रुकी रही व समाचार लिखे जाने तक रुकी रही प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सायंकाल लगभग छः बजे पुरी से  नई दिल्ली जा रही पुरूषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया जिसपर पर तत्काल प्रशासनिक व पुलिस के उच्चाधिकारी चुनार रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर बीडीएस टीम द्वारा चेंकिग कराई जा रही है आधा दर्जन डिब्वों की चेकिंग हो चुकी है व शेष की चेंकिग की जा रही है। जिसमे अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु/पदार्थ नहीं मिला है । सभी डिब्बों की चेकिंग पूरी हो जाने पर ट्रेन को सकुशल रवाना किया जायेगा। उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति ने दिए  जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय 

नगर निकाय चुनाव से पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा और अधिक हुए सख्त,कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारियां लगातार जारी

Image
 ➡️थाना कुतुबशेर से बड़ी खबर,,,,, *➡️सहारनपुर के जिलाबदर तीन कुख्यात अपराधियों द्वारा चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी की आशंका से पूर्व कराया गया अनाउंसमेंट व मुनादी* *➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार बोले,जिला बदर यह तीनों अभियुक्त यदी जनपद की सीमाओं में पाए जाते है,तो होगी सख्त कार्रवाई* *➡️अपर जिला मैजिस्ट्रेट प्रशासन द्वारा एकता कालोनी निवासी तीनो शातिर अभियुक्तों असलम,कुर्बान व शाह आलम को पहले ही किया जा चुका है जिलाबदर* *सहारनपुर*/ नगर निकाय चुनाव से पूर्व कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के सख्त एक्शन के चलते इस समय सम्पूर्ण जनपद मे छोटे बड़े बदमाशों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्यवाही लगातार जारी है,अब तक जनपद भर में हो से ज्यादा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारियां पुलिस द्वारा की जा चुकी है।गौहत्या व अन्य संगीन अपराधों में लिप्त तीन शातिर अपराधियों को अपर जिला मैजिस्ट्रेट-प्रशासन द्वारा 17 नवम्बर 2022 को जिला बदर तीन अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार हुए और अधिक हुए सख्त,बोले यदी यह तीनों शातिर अपराधी जनपद की सीमाओं में

थाना अनपरा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद-

Image
  जनपद-सोनभद्र         पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में वाहन चोरी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा वाहन चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी पिपरी के नेतृत्व में आज दिनांक 30.04.2023 को थाना अनपरा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त हरिश्चन्द्र उर्फ गुड्डू पुत्र धर्मराज गुप्ता निवासी बेलवादह बैरपान थाना अनपरा जनपद सोनभद्र हाल पता डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष को चोरी की 01 मोटरसाइकिल व 01 अदद मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 57/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गयी ।  गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1. हरिश्चन्द्र उर्फ गुड्डू पुत्र धर्मराज गुप्ता निवासी बेलवादह बैरपान थाना अनपरा जनपद सोनभद्र हाल पता डिबुलगंज थाना अनपरा सोनभद्र उम्र लगभग 27 वर्ष । बरामदगी का विवरणः- 1. एक अदद चोरी की मोटरसाइकिल । 2. एक

महिला थानाध्यक्ष के प्रयास से 04 वैवाहिक जोड़ों की हुई काउंसलिंग, पति-पत्नी साथ में रहने के लिये हुए राजी-

Image
  जनपद में “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के क्रम में आज दिनांक 30.04.2023 को महिला थाना रॉबर्ट्सगंज पर आयोजित परामर्श केन्द्र में थानाध्यक्ष महिला थाना सरोजमा सिंह मय टीम द्वारा महिला थाना रॉबर्ट्सगंज में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के संम्बंध में 04 जोड़ा पति-पत्नी की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें सुलझाया गय़ा जिससे पति-पत्नी राजी-खुशी से आपस में एक साथ रहने के लिए सहमत होकर घर गए । इसके अतिरिक्त 03 अन्य प्रकरण में पति-पत्नी को निश्चित तिथि देते हुए उन्हें काउंसलिंग हेतु बुलाया गया । काउंसलिंग के दौरान महिला थानाध्यक्ष द्वारा परामर्श केन्द्र में आये दम्पतियों की पारिवारिक सम्बंधी प्रकरणों में उनकी काउंसलिंग की गयी तथा पति-पत्नी को आपस में विवाद को खत्म कर सुलह-समझौता कराते हुए साथ में रहने हेतु प्रेरित किया गया जिससे दोनों जोड़े हंसी-खुशी साथ मे रहने हेतु तैयार हो गये जिसपर पुलिस द्वारा उन्हें उनके आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई ।

प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने किया लूट का खुलासा, 3 की गिरफ्तारी के साथ समान बरामद

Image
थाना घोरावल पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगण को किया किया गया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के 81500 रुपये व 01 अदद तमंचा एवं 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद-  अवगत कराना है कि दिनांक 29.04.2023 को वादी रामबदन प्रसाद वैश्य पुत्र स्व0 जागबली वैश्य निवासी ग्राम फुटहड़वां थाना गढ़वा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश द्वारा थाना घोरावल पर सूचना दी गयी कि शिवद्वारा इण्डियन बैंक से 99 हजार रुपये निकालकर बैग में रखकर घर जा रहे थे तथा बैग में पहले से 2500 रुपये पास बुक पैन कार्ड, आधार कार्ड था । दो मोटरसाइकिल पर चार व्यक्ति 1. बुद्धिराज पुत्र नन्हकू राम, 2. अजीत उर्फ नान्हक पुत्र मोती लाल निवासीगण ग्राम खुटहां थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, 3. राहुल पुत्र नन्दू, 4. राजेन्द्र पुत्र पुनवासी निवासीगण ग्राम भरकवाह थाना करमा जनपद सोनभद्र आये तथा मेरे पास रुपये से भरा बैग जिसमें कुल 101500 रुपये थे जिसे लूट कर भाग गये । वादी की सूचना के आधार पर थाना घोरावल पर मु0अ0सं0-68/2023 धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।                   उक्त सनसनीखेज घटना के शीघ्र अना

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते

Image
 ➡️थाना कुतुबशेर थाना मण्डी,थाना जनकपुरी एवम थाना सदर बाजार से बड़ी खबर,,,, *➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी-सिटी अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर* *➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीमों की शांतिभंग करने वालों एवम वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई* *➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने भी काफी मशक्कत के बाद पकडा चोरी के मामले में निरूद्ध शातिर वारंटी* *➡️थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,गैंगस्टर एक्ट में वांछित फिरोज सिद्दकी गिरफ्तार* *➡️थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीमों ने दो शातिर बदमाशों को एक देशी तमंचे,कारतूस एवम चाकू के साथ किया गिरफतार* *सहारनपुर*/ थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीमों ने जहां एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शांतिभंग में पांच पर की कार्रवाई,तो वहीं दो शातिर वारंटियों को भी किया गिरफतार।तो वहीं थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में निरूद्ध एक शातिर वारंटी को किया गिरफतार।और यही नही थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम ने भी गैंगस्टर एक्ट में वांछित

दस बिछड़े दम्पतियो को एक दुसरे से मिलाया गया

Image
मीरजापुर पुलिस प्रोजेक्ट मिलन के तहत परिवार परामर्श केन्द्र  को मिली बड़ी सफलता, काउंसिलिंग के माध्यम से 10 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया  पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में जनपद में चलायें जा रहे प्रोजेक्ट मिलन में महिला परिवार परामर्श केन्द्र को बड़ी सफलता मिली है रविवार को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 10 बिछड़े दम्पत्तियों को परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया । उक्त विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे । परिवार परामर्श केन्द्र, में प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र म0नि0 सीमा सिंह, म0उ0नि0 शशि तिवारी, मु0आ0 प्रमोद पाण्डेय, महिला आरक्षी सपना तथा सदस्यगण डॉ.कृष्णा सिंह आदि उपस्थित रहे । एक माह पूर्व नाबालिग को भगाने के आरोप मे नामजद गिरफ्तार  मीरजापुर थाना कोतवाली कटरा की  पुलिस द्वारा आपराधिक षड़यंत्र के तहत नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है  पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली कटरा,पर एक माह पूर्व 31 मार्च को थाना कोतवाली कट

विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत दिन दहाड़े लूट की घटना जारी विन्ध्याचल कोतवाल सीयूजी नंबर मोबाइल नही उठाते बदमाशो के हौसला बुलंद

Image
  मीरजापुर विंध्याचल  कोतवाली थाना क्षेत्र के अष्टभुजा क्षेत्र के सीताकुंड मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने रविवार को हौसला बुलंद बदमाशो द्वारा  महिला के साथ की छिनैती,कर आराम से भागने मे सफल रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला अपने जेठानी के साथ आटो रिक्शा से अपने जेठानी के साथ ससुराल प्रयागराज जनपद के मांडा  जा रही थी कि अचानक विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत अष्टभुजा मोड़ के पास बाइक सवार बदमाश आये और महिला से छिनैती करने लगे उक्त छिनैती को बचाने के चक्कर व छिना झपटी मे उक्त महिला आटो से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई वही उक्त प्रकरण पर विन्ध्याचल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक के सरकारी सीयूजी नंबर पर सम्पर्क किया गया किन्तु हमेशा की तरह उक्त सीयूजी मोबाइल नम्बर नही उठा वही ज्ञात हो कि इसी विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व दिन दहाड़े तमंचा के नोक पर विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत शिवपुर मोड पर बाइक सवार महिला से दिन दहाड़े अज्ञात बदमाश द्वारा  पिस्टल लगा कर सोने की चैन छीन लिया गया था व भागने मे सफल रहा प्राप्त ज्ञात हो कि विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बबूर

भाजपा प्रत्यासी के समर्थन में विधायक समेत कई दिग्गज हुये शामिल

Image
  आज पार्षद प्रत्याशी वार्ड नं 14 अंकित पासी जी के समर्थन में लेहरा तिवारी पुर, एवं भदरी, मलकिया में जोरदार प्रचार प्रसार करते हुए उच्च सदन के विधायक माननीय सुरेन्द्र चौधरी जी एवं पूर्व विधायक माननीय दीपक पटेल जी पूर्व ब्लाक प्रमुख आदरणीय आलोक पाण्डेय जी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय पटेल जी एवं जिला पदाधिकारी शम्भू नाथ पटेल जी एवं राजू पटेल जी एवं महिला मोर्चा की जिला पदाधिकारी संजू शुक्ला जी अपनी महिला टीम के साथ जोरदार प्रचार प्रसार करने में सहयोग प्रदान किया , प्रचार प्रसार के दौरान विधायक माननीय सुरेन्द्र चौधरी जी एवं पूर्व विधायक माननीय दीपक पटेल जी ने पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया , जय श्री राम , राजेश पाण्डेय राजू कानून एवं विधि प्रकोष्ठ सह संयोजक गंगा पार प्रयागराज,

सावधान! अब क्या करे हेलमेट पहना हुआ है फिर भी कटेगा 2000 चालान, जानिए New Traffic Rules

Image
  ट्रैफिक पुलिस हेलमेट न लगाने वालों और ठीक से हेलमेट न लगाने वालों से सख्ती से निपट रही है। इतना ही नहीं हेलमेट पहनने वालों का भी अब चालान किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस (traffic police) हेलमेट न लगाने वालों और ठीक से हेलमेट न लगाने वालों से सख्ती से निपट रही है। इतना ही नहीं हेलमेट पहनने वालों का भी अब चालान किया जा रहा है। दरअसल, हेलमेट न पहनना पहले से ही नियम तोड़ने में शामिल था, लेकिन अब ठीक से हेलमेट नहीं पहनना भी ट्रैफिक नियमों में शामिल हो गया है. इतना ही नहीं इसके लिए ट्रैफिक पुलिस 1000 से 2000 रुपये तक का चालान भी काट रही है। हालांकि इस नियम को जानने के बाद भी कई लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं। या हेलमेट पहनें लेकिन इसे पहनते समय गलतियां करें। ऐसे में हम आपको हेलमेट को सही तरीके से पहनने का तरीका बता रहे हैं, जिससे आप सुरक्षित रह सकें और चालान से बच सकें। हेलमेट कैसे पहनें दुपहिया वाहन चलाने या ऊपर बैठने से पहले हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। यह इसलिए जरूरी है ताकि दुर्घटना के दौरान आपके सिर पर चोट न लगे। ज्यादातर हादसों में सिर में चोट लगने से लोगों की जान चली जाती है। ऐसे में जब भी

यू-ट्यूब चैनल के एडमिन समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज

Image
 इंदिरापुरम। ज्ञानखंड-एक में रहने वाली साध्वी आस्था मां ने यू-ट्यूब चैनल के एडमिन समेत तीन लोगों के खिलाफ इंदिरापुरम पुलिस को मुकदमा दर्ज कराया है।  आरोप है कि एडमिन और अन्य लोगों ने उन्हें बदनाम करने के लिए यू-ट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साध्वी का आरोप है कि यू -ट्यूब चैनल से अनुराग ओझा और एक अन्य युवक उनके पास पहुंचा थे। दोनों ने उनकी वीडियो बनाकर यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड कर दी। इससे उनकी सामाजिक बदनामी हो रही है। इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी देवपाल सिंह पुंडीर का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में सब इंस्पेक्टर संदीपा मलिक को बाल मित्र केंद्र की चाभी देते अवनीश अवस्थी।

Image
गाजियाबाद के थाने में खुला बाल मित्र केंद्र:बाल अपराधों से बचाने में मदद करेगा ये केंद्र, कई तरह की होगी काउंसिलिंग ▶️ *इंडियन पेस्टीसाइड लिमिटेड (IPL) और UP पुलिस ने मिलकर 'चुप्पी तोड़-हल्ला बोल' अभियान* के तहत 'बाल मित्र केंद्र' बनाने शुरू कर दिए हैं। *गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद में ऐसा ही एक केंद्र बनाया गया है। शनिवार शाम इसका उदघाटन मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने फीता काटकर* किया। ▶️इस केंद्र का *मकसद* *बच्चों के साथ होने वाले सभी अपराधों से उन्हें बचाना, परिवारों व बच्चों को यौन* शोषण के बारे में *शिक्षित करना* है। ये भी सुनिश्चित कराया जाएगा कि बच्चे का *पुर्नवास सहज और परेशानी मुक्त हो। अच्छी शिक्षा, चिकित्सा के लिए काउंसलर्स की व्यवस्था भी इस बाल मित्र केंद्र के माध्यम से की जाएगी। डॉ. जीएन सिंह ने कहा, बाल मित्र केंद्र अच्छी पहल* है। ये पुलिस और जनता के अंतर को दूर करेगी।

बसपा के जनसंपर्क मे उमड़ा जनसैलाब।

Image
  बसपा के जनसंपर्क मे उमड़ा जनसैलाब। आज दिनांक 30/04/23 दिन रविवार को आगामी 11 मई को होने वाले अनपरा नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर अनपरा परिछेत्र के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा अनपरा बाजार मे विशाल पैदल रैली निकाली गई। इस रैली मे बहुजन समाज पार्टी के अनपरा नगर पंचायत चुनाव के अध्यक्ष प्रत्याशी माननीय सरोज यादव जी के साथ, पन्नालाल जी, आशीष मिश्रा बागी जी,अवधेश मौर्या ,देवीशरण भारती जी, आदि बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित होकर अनपरा बाजार मे पैदल पद यात्रा कर जनसमूह के साथ आगामी होने वाले अनपरा नगर पंचायत चुनाव मे बहुजन समाज पार्टी की जीत का बिगुल फुका और अनपरा बाजार के रहवासीयो से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सरोज यादव जी को वोट देने की अपील करते हुए प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह हाथी वाले पर्चे बाटे साथ ही बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद, सरोज यादव जिंदाबाद के नारे लगा

बागियों पर पड़ी कार्रवाई की मार- 6 साल के लिए किए बीजेपी से बाहर

Image
  बीजेपी उम्मीदवारों के विरोध में भीतरघात करने में लगे बीजेपी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। उन्नाव। उत्तर प्रदेश में शहरी सरकार के गठन के लिए हो रहे नगर निकाय चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ खुद या अपने किसी रिश्तेदार को उतारकर इलेक्शन लड़ रहे बीजेपी नेताओं पर हाईकमान की ओर से कार्यवाही की गाज गिराई गई है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर जिलाध्यक्ष ने छह बागी पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

गाजियाबाद कमिश्नरेट थाना टीला मोड़ पुलिस द्वारा एक जिला बदर अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
 

जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही से नाबालिग बालिका की रूकी शादी

Image
 जनपद- सोनभद्र- थाना रावर्टसगंज  अंतर्गत ग्राम परासी दुबे मे एक 17 वर्ष की नाबालिग बालिका की  शादी हो रही थी जिसे तत्काल लिया गया संज्ञान - राजेश कुमार   खैरवार      दिनांक 30-04-2023 को  विश्वस्त सूत्रों  से जानकारी प्राप्त हुआ की थाना रावर्टसगंज  अन्तर्गत  ग्राम परासी दुबे   में एक 17 वर्ष नाबालिग बालिका की शादी  की जा रही है और आज मटमगरा का कार्यक्रम हो रहा है सूचना के सम्बन्ध मे  तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने वन स्टाप सेन्टर केन्द्र प्रशासक /रावर्टसगंज नोडल दीपिका सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया जिसके उपरान्त  संयुक्त टीम द्वारा तत्काल सम्बन्धित थाना रावर्टसगंज से समन्वय स्थापित करते हुए उप निरीक्षक अफरोज आलम के साथ  ग्राम परासी दुबे पहुंच कर नाबालिग बालिका के मटमगरा कार्यक्रम को रोकवाते हुए  नाबालिग बालिका के माता-पिता से पूछ ताछ किया गया उनके द्वारा बताया गया

सोनभद्र जनपद भाजपा के 29 बागी पार्टी से निष्कासित

Image
  सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी से बगावत करने वाले जनपद बागी नेता 6 चैयरमैन प्रत्यासी व 23 सभासद प्रत्याशियों को भाजपा द्वारा 6 साल के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।  प्रेस विज्ञप्ति मे मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने जानकारी दिया 

भाजपा के चौदह बागी पार्टी से निष्कासित

Image
  मीरजापुर भारतीय जनता पार्टी से बगावत करने वाले जनपद बागी नेता मनोज श्रीवास्तव मनोज दमकल रविशंकर साहू सहित अन्य चौदह खाटी भाजपाईयो को प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी से निष्कासित कर दिया गया रविवार को आये विज्ञप्ति मे मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने उक जानकारी दिया  जिला संवाद दाता राजकुमार उपाध्याय 

लखनऊ यूपी 15 मई तक हर हालत मे अपना व्योरा अवश्य दे नही तो कार्रवाई तय

Image
 ब्रेकिंग न्यूज इन्फार्मेन्शन  मीरजापुर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सुचना विभाग द्वारा  सूचना आयुक्त ने सभी प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रभारियों को नोटिस जारी करते हुए उनके यहाँ कार्यरत पत्रकारों का ब्यौरा किया तलब। 15 मई 2023 तक हर हाल में देना होगा ब्यौरा नही तो होगी कार्यवाही। बिना रजिस्ट्रेशन व आरएनआई नम्बर के चल रहे अखबार व पोर्टल चैनल पर कार्यवाही शुरू हो गई है वही इस आदेश पर तथा कथित यूट्यूबरो खास कर सड़क मार्ग पर अधिकारियो के साथ अपना दबदबा सामने आम जनमानस को दिखाने वालो मे खलबली मच गई है  जिला संवाद दाता राजकुमार उपाध्याय 

प्रधानमंत्री जी के मन की बात की 100वीं कड़ी को राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कार्यकर्ताओं व आमजन के साथ सुना।

Image
सोनभद्र सदर विधानसभा के राबर्ट्सगंज नगर मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुयी राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह- गांवों में बैठे गरीबों-किसानों के जीवन में बदलाव पीएम मोदी की प्राथमिकता- दर्शना सिंह देश की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, आध्यात्मिक प्रगति के लिए लगातार प्रयत्नशील रहते हैं प्रधानमंत्री जी 30 अप्रैल 2023 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मन की बात के 100वें संस्करण को राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह जी ने आज सोनभद्र जिले के सदर विधानसभा राबर्ट्सगंज मेें दण्डईत बाबा मंदिर प्रांगण में कार्यकर्ताओं व आमजनों के साथ सुना। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दर्शना सिंह ने कहा कि हम सबके लिए यह कालखंड बहुत ही गर्व का है, जब अपने देश के पास हमारे नेतृत्व के रूप में एक सशक्त नेता श्री नरेंद्र मोदी हैं। श्री मोदी ऐसे प्रधानमंत्री है, जो देश में विद्यमान छोटे से छोटी समस्या से रूबरू होते हैं, छोटे से छोटे व बड़े से बड़े व्यक्ति के बारे में भी उनका ध्यान है। गांवों में बैठे गरीबों-किसानों के जीवन में बदलाव आएं, यह उनकी प्राथमिकता है। कहा कि देश की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, आध्या

सोनभद्र- (करमा) बाइक इमली के पेड़ से टकराई दो की मौत,

Image
  बाइक इमली के पेड़ से टकराई दो की मौत , बहेरा में इमली के पेड़ से बाइक टकराने से बाइक सवार की मौत हो गयी बीती रात लगभग 10 बजे भरूहा किसी काम बस आये रामबाबू पुत्र बेचन उम्र 22 वर्ष निवासी खैरपुर किसन पुत्र बिनोद कोल खैरपुर वापस घर जा रहे थे कि बहेरा नहर पर पहुचे ही थे कि अचानक बाइक इमली के पेड़ से टकरा गयी मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीरज सिंह ने पुलिस व परिजनों को सूचना दिया मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया वही सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरूण सिंह नें वार्ता के दौरान बताया कि बड़ी दुखद घटना है दोनों युवा थे एक की शादी एक साल पहले हुई थी वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा!

शादी की खुशियां मातम में बदली, 5 मई को शादी व आज शाम को चढ़ना था तिलक, दोपहर में हो गई युवक की मौत

Image
  यूपी के सोनभद्र में एक घर में होने वाली शादी की खुशियां मातम में बदल गई. विंढमगंज थाना क्षेत्र के धूमा गांव निवासी चंद्रशेखर के बेटे अमरेश कुमार (उम्र 26 वर्ष) की शादी क्षेत्र के एक गांव में होनी थी. पांच मई को होने वाली शादी से पहले आज शनिवार को युवक का तिलक चढ़ना था, पर खुशियों को ग्रहण लग गया और युवक की मौत होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अब पूरे गांव में मातम का महौल है. घर में तिलक समारोह को लेकर तैयारी चल रही थी. नाते-रिश्तेदार भी आ चुके थे. इस बीच दोपहर पानी की आवश्यकता को देखते हुए अमरेश घर से कुछ दूर स्थित कुएं में लगे पंपसेट को चालू करने के लिए गया. पंपसेट को चालू करने के लिए कुएं से बाल्टी से पानी निकाल रहा था. इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया. आनन फानन में वहां मौजूद परिजन उसे कुएं से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. तिलक समारोह से कुछ घंटे पहले खुशियां मातम में बदल गई. इस घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दि

क्यों न हम अभिमान करें, बढ़-चढ़ कर मतदान करें

Image
  क्यों न हम अभिमान करें, बढ़-चढ़ कर मतदान करें - मतदाता जागरुकता गोष्ठी का आयोजन फोटो परिचय-  मतदाता जागरूकता गोष्ठी का शुभारंभ करते अतिथि।  मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शनिवार को नगरी निकाय चुनाव को देखते हुए श्री कृष्ण आदर्श विद्या मन्दिर, दिव्यांग शैक्षिक व्यावसायिक एवं पुनर्वासन विद्यालय, खम्भापुर में मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शहर के समग्र विकास हेतु सभी मतदाताओं को चार मई को मतदान करने का संदेश दिया।  मुख्य अतिथि दिव्यांग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राहुल सिंह, विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला महामंत्री महिला मोर्चा सुनिधि तिवारी व संचालन मनीष कुमार सिंह ने किया। शुभारम्भ राहुल सिंह, सुनिधि तिवारी व मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मॉ शारदे की प्रतिमा में माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित करके किया। राहुल सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि मतदान आपका अधिकार है कर्तव्य और भविष्य भी हैं ऐसे में इस अहमियत को जेहन में रख कर मताधिकार का प्रयोग करें। मतदाता लोकतंत्र का मूल आधार होता है। मतदान निर्णय लेने या अपना विचार प्रकट करने की विधि है।

प्रतापगढ़ में दर्जन भर प्रत्याशियों ने ठोकी ताल

Image
 ब्रेकिंग प्रतापगढ़  जिले में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिये क़रीब दर्जन भर प्रत्यसियो ने ठोकी है ताल। दलीय प्रत्यासियो के साथ साथ निर्दल प्रतासियो को भी मिल रहा है जनता का समर्थन।यदि दो घण्टे लगातर बारिश हुई तो खुल सकती है नगर पालिका में हुये विकास की कलई।मूलभूत समस्याओं पर कोई बात ही नही करता,जल भराव की समस्या से निज़ात दिलाने के लिये नगर पालिका ने जो करोड़ो खर्च कर सीवर लाइन डाली गई थी क्या वो सफ़ल है या जनता के पैसे का बंदरबाट हुआ।क्या शहर का कोई ऐसा मुहल्ला है जहाँ आधे घण्टे की बारिश में जल भराव न होता हो। कोई बताएगा कि जिस तरह से शहर में बिजली के खम्बो में तारो का मकड़ जाल लगा है आख़िर उसको सुचारू तरीक़े से लगवाने की जिम्मेदारी किसकी है। कोई बताएगा कि शहर से 5 किलोमीटर दूर रैन बसेरा बनाया गया जिसका आमजनमानस लाभ न उठा सकी।इसका जिम्मेदार कौन। महफूज़ हसन(पत्रकार)

छात्र की हरकत से मचा हड़कंप, आधी रात अमेरिका से भारत सरकार को आया फोन, जानें मामला

Image
  नोएडा के युवक ने लाइव वीडियो बनाकर फेसबुक (Facebook) पर अपलोड कर दिया. इस वीडियो में युवक मच्छर मारने की दवा पीता हुआ दिखा. इसके बाद अमेरिका (America) में फेसबुक के आफिस से इसकी जानकारी भारत सरकार (Indian Govt) को दी गई. वहां से यूपी सरकार और फिर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट (Noida Police Commissionerate) को दी गई.

1 मई को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य करेंगे बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनसभा

Image
    हरदोई  - निकाय चुनाव अपने पीक समय पर है भाजपा अपने प्रत्याशियों के समर्थन में ताबड़तोड़ रैलियां कर रही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का प्रोटोकाल जारी किया है। वह सोमवार को हरदोई में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे। उनके आने की सूचना के बाद तैयारियां तेज कर दी गई है।  पिछले निकाय चुनाव में भाजपा हरदोई जनपद में खासा कमाल नहीं दिखा पाई थी, इसीलिए भाजपा के बड़े नेता व मुख्यमंत्री ताबड़तोड़ रैलियां कर जनसमर्थन जुटा रहे है। इससे पहले मल्लावां में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रैली करके जनसमर्थन जुटाया था।  नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर प्रत्याशी जनसमर्थन कर सभाएं आयोजित कर रहे है। जनपद में लगातार बड़े नेताओं की जनसभाएं शुरू हो चुकी है। 

शादी का झांसा देकर युवती का 5 साल तक दैहिक शोषण किया, यूवक गिरफ्तार

Image
 छत्तीसगढ़- कोरबा में शादी का झांसा देकर युवती का 5 साल तक दैहिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को कोरबा पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया है. युवती की शिकायत पर दुष्कर्म के आरोपी युवक को बिलासपुर के तारबहार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवक ने युवती को 5 साल तक अपने साथ रखा. इस दौरान उसने युवती का मानसिक और शारीरिक शोषण किया. जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि बिलासपुर तारबहार निवासी ने उसे शादी का झांसा दिया. अपने साथ बिलासपुर के तारबाहर ले गया. 10 अक्टूबर 2018 से अब तक पूरे 5 साल तक दोनों लीव इन रिलेशन में रहे. आरोपी लगातार उसे शादी का आश्वासन देता रहा और दैहिक शोषण करता रहा. आरोपी ने शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया. इस बीच कुछ दिन पहले 8 दिसम्बर 2022 को साथ नहीं रखूंगा कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. धमकी से डरने के बाद युवती वापस कोरबा आ गई और थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि “पीड़ित की शिकायत पर आरोपी धर्मपाल सिंह उर्फ विकास को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म

भाजपा में ही रहकर भाजपा की जड़ों में मट्ठा देने का काम कर रहे हैं,पूर्व पार्षद पति

Image
 ➡️बाप रे बाप ऐसे हालात ➡️वार्ड 35 में भाजपा से पार्षद का टिकट कटने से बौखलाए पूर्व पार्षद पति              ✍️कमल कश्यप✍️              ---------------------------- *सहारनपुर*/ विद्रोह की भावना उस बला का नाम है,जो देश,समाज,पार्टी,परिवार अथवा किसी के भी व्यक्तिगत जीवन में हो इसके परिणाम बुरे ही होते है।जी हां हम बात कर रहे हैं,वार्ड 35 के पूर्व पार्षद पति की,जिन्होंने पांच साल तक विकास कार्यों के नाम पर सरकार को जमकर लूटा,और अब जब उनकी खराब छवि पार्टी के सामने आई,तो पार्टी ने उनका पार्षदी से टिकट ही काट दिया। पार्टी से टिकट ना मिलना इस पार्षद पति को इतना नागवार लगा,कि इन्होने बौखलाहट मे पार्टी में ही भीतरघात करना शुरू कर दिया,अब यह महाशय वार्ड 35 मे अंदर ही अंदर भाजपा की जड़ों में मट्ठा देने का काम तेजी के साथ कर रहे है,जबकि शायद वह नहीं जानते की वार्ड 35 भाजपा का गढ़ माना जाता है,जहां का बच्चा बच्चा कमल के फूल का मुरिद है।हम आपको बता दें,कि पार्टी टिकट देने से पूर्व इस बात की तहकीकात जरूर करती है,कि टिकट पाने वाले कि छवि पाकसाफ है या नहीं।साफ छवि के बाद ही वह पार्टी से टिकट पाने का हकदा

युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी मौके पर पहुंची पुलिस जांच मे जुटी

Image
मीरजापुर कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार को सुबह रेलवे-स्टेशन के दक्षिण भाग मे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई और इसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी जो मौके पर पहुंचकर जांच मे जुट गई

एसएसपी एवम एसपी-सिटी के कड़े निर्देश पर थाना कुतुबशेर प्रभारी द्वारा शातिर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी

Image
 ➡️थाना कुतुबशेर से बड़ी खबर,,,,, ➡️ पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते *➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम द्वारा एक हिस्ट्रीशीटर सहित अनगिनत बदमाश गिरफतार* *सहारनपुर*/ इस समय थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीमों द्वारा शातिर अपराधियों की जमकर गिरफ़्तारियां की जा रही है।पिछले 24 घंटो के दौरान इंस्पेक्टर सतीश कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अजब सिंह ने मय हमराही फोर्स के साथ जहां एक टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश बबलू पुत्र कबूल चंद निवासी गंगौह रोड मानकमऊ को रूपडी गुर्जर रजवाह की पुलिया से एक चैकिंग के दौरान एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया,तो वहीं इंस्पेक्टर सतीश कुमार के ही निर्देश पर उपनिरीक्षक खूब सिंह ने शुगर मिल खंडहरों से एक कुख्यात बदमाश श्रवण पुत्र सूरजमल निवासी शिवपुरी शारदा नगर को भी एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ काफी मशक्कत के बाद पकड़ा।और यही नहीं सब इंस्पेक्टर एवम नकुड तिराहा चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दो शातिर बदमाशों शाहरुख पुत्र शहरोज निवासी नसीर

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के सख्त एक्शन के चलते

Image
 ➡️थाना मण्डी से बड़ी खबर,,,, ➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर थाना मण्डी प्रभारी को भी मिली जबरदस्त सफलता* *➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की पुलिस टीमों की लगातार छापामारी,दो तमंचा धारियो सहित*  *सहारनपुर*/ थाना मण्डी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के कुशल निर्देशन में भी इस समय कुख्यात बदमाशो की गिरफ्तारी लगातार जारी है।अब तक वे एक दर्जन से अधिक हिस्ट्रीशीटरो सहित तमंचाधारी बदमाशो को गिरफतार कर चुके हैं।धर्मेंद्र के ही कुशल नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी व दीपक चौधरी ने क्षेत्र के एक नामी ग्रामी बदमाश कादिर पुत्र हाफिज अब्दुल सलाम निवासी हबीबगढ को एक चैकिंग के दौरान एक देशी तमंचे एवम कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सचिन त्यागी ने एक शराब माफिया मोहम्मद अली पुत्र गुलाम रसूल निवासी कटहल कालोनी खाताखेडी को 11 बोतल शराब नैना अरूणाचल प्रदेश मार्का व एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा।इसके अलावा सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चीमा ने

नाबालिग बालिका निकाह को रुकवाया त्वरित व सम्यक संज्ञान लेते – राजेश कुमार खैरवार

Image
  सोनभद्र । जिले में नाबालिगों के वैवाहिक समारोहों- निकाहो की मानो धूम मची हो लेकिन इसके प्रत्युत्तर कर्मठता क्रियाशीलता से समुद्यत बैठा है प्रशासनिक अमला। प्रत्यक्षतः बाल संरक्षण इकाई व जिम्मेदार पदों पर आसीन अधिकारियों की जनपद के चप्पे-चप्पे पर  निगहबानी अंकुश व नियंत्रण करने में सक्रियता से लगी है। बात सोनभद्र के रेक्सहवा डाला की जहां 14 वर्षीय नाबालिग बालिका के शादी समारोह  को स्थगित कर नाबालिग के जीवन को सुखद सुघड़ भविष्य में  ढालने के लिए मशक्कत की। चोपन थाना ए०एच०टी०यू की त्वरित कार्यवाही से नाबालिग बालिका की रूकी शादी।  विश्वत सूत्रों से जानकारी मिली कि थाना चोपन अन्तर्गत  ग्राम रेकसहवा डाला  में एक 14 वर्ष नाबालिग बालिका की शादी उसके उम्र के चारगुने ब्यक्ति से साथ  कराया जा रहा है जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र  से सामाजिक कार्यकर्ता / चोपन नोडल  वीणा राव,  व थाना ए०एच०टी०यू  प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, उपनिक्षक हरिदत्त पाण्डेय , मुख्य आरक्षी धनञ्जय यादव,अमन द्विवेदी, शालीन वैश्य की संयुक्त टीम गठित कर

जिले में बनाए जाने हैं दो हजार से अधिक डीप बोर वेल रिचार्ज पीट

Image
  सोनभद्र। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सोनभद्र में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए भूगर्भ जल स्तर को रिचार्ज करने के लिए ग्राम पंचायतों में खराब निष्प्रभावी भ्रष्ट हैंडपंप के बोर का प्रयोग करते हुए डीप बोरवेल रिचार्ज पीट के निर्माण की मुहिम शुरू की गई जिसके तहत जनपद में अभी तक 889 डीप बोरवेल रिचार्ज पीट का निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र द्वारा सभी खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं सचिवों को निर्देशित किया गया था कि सभी ग्राम पंचायतों में जो बोर खराब हो गए हैं उनमें रिचार्ज पीट का निर्माण कराकर बरसात का पानी अधिक से अधिक जमीन के नीचे भेज कर भूगर्भ जल को रिचार्ज किया जाना है। इस अभियान के तहत जनपद में 889 निर्माण पूर्ण हो गया है। विकासखंड  घोरावल में 276 लक्ष्य के सापेक्ष 141 रिचार्ज पीट का निर्माण कार्य पूर्ण कराया गया है,  जो 51.09% है।  इस विकास खंड के सचिव नरेश सिंह की प्रगति प्रतिशत 25% है, हेमंत शुक्ला 36%, संजू लता 46%, संजय सिंह प्रथम 50% एवं विपिन सिंह 50% की प्रगति कर पाए हैं। यह उद्देश्य लक्ष्य के