Posts

Showing posts from December, 2023

वीर बाल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन- सुधांशु शेखर शर्मा

Image
  आज दिनांक दिनांक 25-12-2023 को जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के अध्यक्षता में  संस्था बाल गृह बालिका इन्द्रपुरी कालोनी रावर्टसगंज में वीर बाल दिवस के अवसर पर शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियों के अन्तर्गत संस्था मे आवासित बालिकाओं को कला प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, और कविता प्रतियोगिता कराई गई।  जिसमे प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओ को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत स्मृति चिन्ह एवं लेखन सामग्री का वितरण किया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है और कल  दिनांक 26 दिसंबर 2023 को भी वीर बाल दिवस के अवसर  पर  पंजीकृत बाल देख-रेख संस्था एवं विद्यालयो मे माननीय प्रधानमंत्री जी के संदेश का प्रसारण किया जाएगा। इस दौरान वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा। संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा  उद्बोधन में बताया गया कि  सिखों के 10वे गुरु गुरु गोबिंद सिंह के शौर्य और पराक्रम से तो हम सभी भली भांति परिच

सोनभद सरकार की छबि धूमिल करने में जुटे खनन माफिया चोपन रेणुका सोन नदी की धारा को बांध कर SK.Bio द्वारा किया जा रहा है अवैध खनन

Image
  तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      8382048247 कुछ दिन पूर्व निषाद पार्टी के मंत्री सजंय निषाद सोनभद्र आये थे जिसमे लाखो के तादात पर छोड़ी गई थी मछलियां।सरकार को धूमिल कर रही है SK Bio अवैध खनन का परमिशन किसने दिया नियम को ताख पर रखके नदी को तालाब बना दिया गया हैं और अवैध तरीके से दबंगो द्वारा किया जा रहा है स्थानी लोगो का शोषण जलधारा के बीच में नाव चलाने व नदी के बीच में पोकलेन मशीन चलाने का परमिशन कैसे दिया गया। सिर्फ सड़क पर अवैध खनन रोकने वाले खनिज अधिकारी दौड़ते हैं। NGT के नियमों का उलंघन, जलीय जीव जंतुओं का जीवन खतरें में में मंडरा रहा है। नदियों में बालू खनन को लेकर कई कंपनियां काम कर रही हैं जहां खनन के दौरान मानकों को ताख़ पर रखकर नदियों की बांधी जलधारा को बांधकर खनन किया जा रहा है यही नहीं मोटी रकम कमाने को लेकर हैबि मशीनरी तथा नाव में प्रेशर पाइप लगाकर नदियों से पानी के साथ बालू को खींचा जा रहा। जिसके कारण सोन तथा सहायक नदियों में पाए जाने वाली कई दुर्लभ प्रजाति के जलीय जीव जैसे की कछुआ, मछलियां व घड़ियाल, मगरमच्छ के प्रमुख पर गहरा संकट मंडराने लगा है जिसका कोई सुध भी नहीं लिय

पूरे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें 24 और 31 दिसंबर को* रात 11 बजे तक खुली रहेंगी

Image
  चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय      8382048247 एक्साइज विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार

कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज भरवारी में आयोजित हुआ शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी

Image
  कौशाम्बी भरवारी स्थित कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज में दिनांक 23 दिसंबर 2023 को शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों ने अपने बच्चों के परीक्षा परिणाम को देखने के लिए बड़ी संख्या में केपीएस प्रांगण में एकत्रित हुए साथ ही साथ छात्रों की संख्या भी बहुतायत में थी संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने मां सरस्वती की प्रतिमा में पुष्प अर्पित करके शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी प्रारंभ किया बच्चों के अंदर गजब उत्साह और उमंग दिखाई दे रहा था साथ ही साथ बच्चों के परीक्षा परिणाम को देखकर के अभिभावकों के चेहरे भी खिले हुए थे अभिभावक बच्चों के परिणाम को देखकर के काफी खुश दिखे अभिभावकों ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया संस्थान के अध्यक्ष पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने अपने संदेश में कहा कि शिक्षा और चिकित्सा में किसी भी प्रकार की लापरवाही समाज के लिए घातक हो सकती है श्री गुप्ता ने कहा कि स्कूल चार स्तंभ से विभूषित होता है पहले स्तंभ मैनेजमेंट,दूसरा स्तंभ शिक्षक ,तीसरा स्तंभ अभिभावक एवं चौथा स्तंभ विद्यार्थी होता है. शिक्षा प्राप्त

कर्मा थाना को बड़ी सफलता 3 नफ़र को किया गिरफ्तार

Image
  सोनभद कर्मा   स्थानीय से तीन नफर वारंटी 1 भादवि थाना करमा को गिरफ्तार तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      8382048247 आज दिनांक 23/12/2023 को थाना स्थानीय से तीन नफर वारंटी 1. सोनू पुत्र इजहार 2. वकील पुत्र जलील शाह 3. अजीज पुत्र वकील समस्त निवासी गर्ल ग्राम खैराही इमामबाड़ा थाना करमा जनपद सोनभद्रथाना करमा सोनभद्र सम्बंधित मु०अ०सं० 457/22 धारा 147,323,325,504 भादवि थाना करमा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रा०गंज रवाना किया गया।

सोनभद्र शिल्पी गांव मे फर्जी कूप जगत निर्माण की जांच 1 वर्ष से प्रक्रिया मे निदान फिसड्डी भ्रष्टाचार पर जीरो टारलेंस आदेश बेअसर

Image
  तेजस्वी चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय     8382048247  भ्रष्टाचार के साथ अवर अभियंता का फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान निकालने का मामला आया सामने तेजी से फैल रहा है*किये जाने के पश्चात् श्री विनोद कुमार सिंह अवर अभियन्ता लघु सिंचाई द्वारा दिनांक 16.05.2023 को जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र को प्रत्यावेदन प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया गया कि मेरे द्वारा उपरोक्त कार्यों का प्राक्कलन नहीं बनाया गया है, न ही मेरे द्वारा मापी कर भुगतान कराया गया है मात्र कार्य की तकनीकी स्वीकृति दी गयी हैं। उपरोक्त संदर्भित पत्र दिनांक 26.06.2023 के क्रम में अधो0 अपने कार्यालय पत्र सं0 300,301 दिनांक 05.07.2023, पत्र संख्या 307315 दिनांक 10.07.2023 द्वारा खण्ड विकास अधिकारी चोपन से अपेक्षा किया गया कि जाँच से संबंधित अभिलेख एवं ग्राम प्रधान, सचिव को विकास खण्ड पर जाँच के समय उपस्थित रहने हेतु निर्देशित कर दे। दिनांक 26.07.2023 को विकास खण्ड चोपन जॉच हेतु उपस्थित होने पर पत्रावली प्राप्त नही हुई श्री रामबिलास यादव ग्राम विकास अधिकारी एवं श्री अरूण कुमार सिंह ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड पर उपस्थित थे। उनसे जानकारी

खेल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए आवश्यक-

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीजपुर थाना प्रभारी पंकज पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि बीजपुर ग्राम प्रधान दशमति देवी, प्रधानपति विश्राम सागर, डोरहर पंचायत के प्रधान छत्रपाल, समाज सेवी अनिल त्रिपाठी, अभिभावक प्रतिनिधि उपेंद्र प्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में बड़े हीं जोश, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा कमांडर दुर्गा गुप्ता के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को सलामी दी गई। उसके बाद दयानंद, अरविंद, विवेकानंद एवं श्रद्धानंद सदन के विद्यार्थियों द्वारा बैंड की मार्चिंग धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया गया। डीएवी की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं नृत्य के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने अपने स्वागत संबोधन में बताया कि डीएवी संस्था

विकसित भारत संकल्प यात्रा का गौरी निस्फ गांव में हुआ आयोजन

Image
   तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      8382048247 प्रधानमंत्री द्वारा योजनाओं से शत-प्रतिशत लाभान्वित करने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया है शुभारंभ गर्भवती महिलाओ की गोद भराई एवं 6 माह के बच्चो का हुआ अन्न पराशन विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करमा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरी निस्फ व पापी गांव में किया गया। इस मौके पर एल0ई0डी0 वैन के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी गयी, जिसको भारी संख्या में उपस्थित ने सराहना की।इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल सिंह वैद्य ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि गांव व शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्तियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से जोड़ा जाये, जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, उनके जीवन स्तर में किस तरह का सुधार हुआ, कहानी उनके जुबानी से ही सुना जाये, इसके लिए केन्द्र सरकार ने लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने हेतु अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित करने हे

सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पत्रकारों ने सीओ को दिया ज्ञापन

Image
    कौशाम्बी सिराथू तहसील अंतर्गत  कुछ दिनों से पत्रकारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिस पर सिराथू के पत्रकारों ने ठोस कदम उठाते हुए सिराथू सीओ अवधेश विश्वकर्मा को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग किए हैं पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले और दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एक युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर सिराथू के पत्रकारों पर अभद्र टिप्पणी करता था पत्रकारों ने मांग किया है की एफआईआर दर्ज कर आरोपित के खिलाप कार्यवाही किया जाय  आरोपी युवक को पकड़ने के लिए और करवाई करने के लिए सिराथू में एक दर्जन से भी ज्यादा पत्रकार इकट्ठा होकर सीओ सिराथू को ज्ञापन दिए  सीओ सिराथू ने पत्रकारों को शांत कराया और करवाई होने का आश्वासन दिए अब चर्चा है कि सीओ द्वारा आरोपी के खिलाओ कोई एक्शन लेते है या फिर पत्रकारों द्वारा दिया गया प्रार्थना पत्र को रद्दी कागज में डाल दिया जाता है

इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक -डॉ. मनीष सिंह

Image
 आज दिनांक 22 दिसंबर 2023 को समाजशास्त्र विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, गंगापुर परिसर में एकदिवसीय शैक्षिक छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ पूर्व काशीराज डॉ. विभूति नारायण सिंह एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के संचालन तथा अतिथि परिचय का कार्य समाजशास्त्र  विभाग के प्रभारी डॉ.पुरूषोत्तम लाल विजय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि गंगापुर परिसर के प्रभारी डॉक्टर मनीष सिंह ने संगोष्ठी में समाजशास्त्र में गोल्ड मैडल प्राप्त अनन्या मौर्या एवं टॉप टेन में स्थान बनाने वाली कोमल श्रीवास्तव को सम्मानित किया,  छात्र-छात्राओं को शैक्षिक छात्र संगोष्ठी की महत्ता से अवगत कराया तथा डॉ.सिंह ने कहा कि विभागों द्वारा इस तरह का आयोजन अनिवार्य होना चाहिए, इस आयोजन के लिए इन्होंने समाजशास्त्र विभाग के शिक्षक और विद्यार्थियों को बधाई दी साथ ही समाजशास्त्र पढ़ रहे विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग भी की। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति सही दिशा में निरंतर प्रयास से ही संभव है। समाजशास्त्र के विद्य

मिर्जापुर चूनार 85 लाख के अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

Image
  तेजस्वी न्यूज चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय 8382048247  चुनार, मिर्जापुर । स्थानीय थाना पुलिस व ए.एन.टी.एफ. गोरखपुर की संयुक्त पुलिस ने करीब 85 लाख के अवैध गाजा के साथ 2 अन्तराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया। थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दरगाह तिराहा आटो स्टैण्ड के पास से खुर्शीद अंसारी व संजीव पटेल को पकड़ा गया। थाना चुनार पुलिस व ए.एन.टी.एफ. गोरखपुर की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को थाना चुनार पुलिस व ए.एन.टी. एफ. गोरखपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दरगाह तिराहा आटो स्टैण्ड से 02 संदिग्ध व्यक्तियों 1. खुर्शीद अंसारी पुत्र रियासत अंसारी निवासी वृतबडहरवा थाना भिटहा जनपद पश्चिमि चम्मपारण बिहार व 2. संजीव पटेल पुत्र शेषनाथ पटेल निवासी रूपहीटाड थाना भिटहा जनपद पश्चिमि चम्मपारण बिहार को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 06 अदद सुटकेश में कुल 87 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में बताया कि हम लोगों द्वारा उड़ीसा से

मिर्जापुर जिला अस्पताल मशीनें चार, एक ही रेडियोलाजिस्ट की तैनाती, वह भी छुट्टी पर

Image
  चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय     8382048247 मिर्जापुर। गर्भवती महिलाओं के लिए सबसे जरूरी जांच अल्ट्रासाउंड की होती है। पर जिला महिला अस्पताल में बीते तीन वर्षों से अल्ट्रासाउंड की जांच नहीं हो पा रही है। अल्ट्रासाउंड कक्ष पर ताला लटका रहता है। ऐसा नहीं है कि अल्ट्रासाउंड मशीन की कमी हो। जिला महिला अस्पताल में एक और मंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की तीन मशीनें हैं मगर मंडलीय अस्पताल में सिर्फ एक ही रेडियोलाजिस्ट की तैनाती है। वह भी एक महीने से छुट्टी पर है। इसके कारण मरीजों को समस्या हो रही है। मंडलीय अस्पताल में ही गर्भवती महिलाओं को भी आना पड़ता है। कम समय में मानक से अधिक अल्ट्रासाउंड होने से गुणवत्तापूर्ण *रिपोर्ट नहीं मिल पाती है।*गर्भवती महिला का नौ महीने में दो से तीन बार अल्ट्रासाउंड होता है। अल्ट्रासाउंड से गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास के बारे में पता चलता है। रिपोर्ट के हिसाब से डाक्टर सलाह देता है। अल्ट्रासाउंड निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में 800 से 900 रुपये में होता है। सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की निशुल्क सुविधा है पर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में तीन वर्ष से अध

सोनभद्र ठण्ड ने दिखाया अपना असर,अलाव ब्यवस्था का है दरकिनार।

Image
  तेजस्वी न्यूज *कमलेश पाण्डेय*        8382048247 जिले के हर विकास खण्डों में अभी तक शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित अलाव की ब्यवस्था नही किये जाने के कारण लोग ठण्ड के थपेड़ों से सिकुड़ने के लिए विवश हो रहे हैं।जिसके कारण सूरज ढलने के बाद चट्टी चौराहे पर सन्नाटा पसरा हुआ होता है।विकास खण्ड के ग्राम प्रधानों की मानें तो अभी तक अलाव जलाने की कोई फरमान जारी नहीं किया गया है।सुबह शाम इतना पारा लुढ़क जा रहा है कि लोग ठण्ड के कारण सिकुड़ जा रहे हैं और घर मे दुबकने के लिए विवश हो रहे है।अमीर आदमी तो अपने ब्यवस्था किसी प्रकार से कर ले रहा है, परंतु जो लाचार गरीब परिवार के लोग हैं उनके जीवन गुजारने के केवल एक तरीका अलाव है।जो अभी तक सुलभ नही है ।स्थानीय स्तर पर लोगों की अलाव जलाये जानें कि मांग मुखर होने लगी है।लोगों जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।जिससे गरीब परिवार अपना जीवन आसानी से ब्यतीत कर सके।

अटल जी की जन्म जयन्ती के पूर्व संध्या पर अटल मूर्ति का अनावरण कल-

Image
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म जयन्ती की पूर्व संध्या पर कल दिनांक- 24.12.2023 को दोपहर 12.00 बजे सदर ब्लाक क्षेत्र के कैथी गांव में अटल मूर्ति का अनावरण किया जाना सुनिश्चित हुआ है, कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल जी शामिल होंगे। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी, पूर्व जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे के साथ भाजपा की अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस आशय की जानकारी जिला मिडिया प्रभारी अनूप तिवारी ने दी। 

ऋण वितरिण शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत बत्तीस खाताधारकों को डेढ़ करोड़ रुपये का

 सोनभद्र आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा पकरहट द्वारा आयोजित ऋण वितरिण शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत बत्तीस खाताधारकों को डेढ़ करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया , तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय        8382048247  वहीं  शिविर में प्रतिभाग कर रही अन्य शाखाओं द्वारा कुल बयासी खाताधारकों को 6.50 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया,       शाखा प्रबन्धक नदीम खान ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार की सुलभता के लिए शासन हर स्तर से तत्पर है, शासन की मंशा के अनुसार शिविर आयोजित करके किसानों के साथ ही शिक्षित युवा बेरोजगारों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, शिविर में अग्रणी बैंक के प्रबन्धक प्रवीण कुमार ने आसान किस्तों पर उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला, क्षेत्रीय प्रबन्धक यू के वर्मा, एवं तहसील दार सुशील कुमार ने शासन स्तर से चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने और ऋणों का समय से ऋण अदायगी करते हुए अधिक से अधिक लाभान्वित होने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया, इस अवसर पर खाताधारक विजय कुमार मिश्र, मृतुन्जय मिश्र,

स्कूल जा रहे छात्र को ट्रक ने बनाया शिकार।

Image
तेजस्वी न्यूज चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय 8382048247 कर्मा थानाक्षेत्र के ककराही पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर विकास कुमार(24)वर्ष पुत्र नंद गोपाल अपने घर महुआव  सदर कोतवाली क्षेत्र से कृषक पीजी कॉलेज राजगढ़ अपने वाइक से जा रहे थे।अचानक मिर्जापुर से तेज गति से आ रही ट्रक ने निशाना साधते हुए रौंद दिया।परन्तु जाके राखे सईया, मार सके ना कोय " वाली कहावत चरितार्थ हो गई।विकास कुमार को शिर व ओठ में चोटें आईं।पीछे बैठे दीपक कुमार मौर्य(22)वर्ष पुत्र राज कुमार निवासी महुआव को  खरोंच तक नहीं आया। पास पड़ोस के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही पहुँचाया ।जहाँ डॉ राकेश कुमार मौर्य ने घायल विकास के शिर में तीन टाके लगा कर जाँच पड़ताल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।सूचना मिलते ही  करमा थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्र भान सिंह घटना स्थल की जाँच पड़ताल शुरू कर दिया।उधर ट्रक का ड्राइवर  मौके का फायदा उठाकर भीड़ में से भाग खड़ा हुआ।श्री सिंह ट्रक का नम्बरों पर डायल कर मालिक के पास फोन किया तो उचित उत्तर प्राप्त नही हो सका।समाचार लिखे जाने तक जाँच पड़ताल शुरू थी। 

जनपद स्तर पर वीर बाल दिवस का किया गया आयोजन

Image
दिनांक 21.12.2023 को जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देश के क्रम में  जिला बाल संरक्षण  अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी  सुनील कुमार की अध्यक्षता में वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन  महिला कल्याण विभाग द्वारा चोपन ब्लाक के  प्राथमिक विद्यालय बिल्ली मारकुंडी मे किया गया जिला बाल संरक्षण अधिकारी द्वारा द्वारा बताया गया कि शासन के दिशा-निर्देश के क्रम में  वीर बाल दिवस एक को तीन दिवस अलग-अलग  दिनो मे जनपद स्तर पर गतिविधियों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में निर्धारित गतिविधियो का आयोजन किया  जा रहा है   कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और बहुत ही रुचि पूर्ण /मनमोहक प्रस्तुतिकरण बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई, कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय,तृतीय आने वाले बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि ब्लाक चोपन मे भी खण्ड विकास अधिकारी सुभम बरनवाल महोदय की अध्यक्षता में ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया गया।   कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलि

महिलाओं की घटनास्थल पर ही हुई मृत्यु

Image
  चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय      8382048247 मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर पेट्रोल टंकी के पास चुनार रोड पर एक्सीडेंट में दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही हुई मृत्यु।  शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी।

छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों से अवगत कराया

Image
बिजनौर। उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान (दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक) के क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में यातायात पुलिस बिजनौर द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कस्बा नगीना के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही सभी चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, सड़क पर स्टंट ना करने आदि एवं सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा आमजन को जागरुक पंपलेट वितरित किये गए।

3 लाख 3 हजार रूपए नकद,लाखों के आभूषण,चोरी के उपकरण व अवैध असलहा हुआ बरामद

Image
 👉सहारनपुर खबर ➡️थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह की पुलिस टीम ने किया चोरी की 7 घटनाओं का सफल अनावरण,5 शातिर चोर गिरफ्तार ➡️जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया,और यही नहीं कामयाब पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की भी घोषणा की गई *सहारनपुर*/ थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक ऐसे चोर गिरोह का जोरदार पर्दाफाश किया,जो सात घरों में जबरदस्त तरीके से चोरी कर चुका था,पकड़े गए सभी 5 चोरों के कब्जे से 1 लाख 3 हजार रूपए नकद,चोरी के आभूषण,चोरी के उपकरण व अवैध असलहा बरामद किया गया। जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष करते हुए कामयाब पुलिस टीम को 25 हजार रूपए का इनाम देने की घोषणा भी की गई।आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों को बताया,कि इस चोर गैंग के सभी सदस्य सलमान पुत्र कवीत हसन,हारूण पुत्र कामिल,करीम खान पुत्र शाहरुख,आजाद पुत्र कामिल व नाहिद पुत्र कवीत 7 स्थानों को अपनी चोरी का निशाना बना चुके हैं,जिन्हें पुलिस टीम में शामिल थाना नकुड प्रभारी जसवीर सिंह,संदीप अधाना, नरेंद्र भडाना,बीरबल सिंह,वेदपाल ने

मिर्जापुर डैफोडिल्स के प्राइमरी ब्रांच में इंग्लिश राइम्स, हिंदी कविता और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Image
  चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय      8382048247 डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब के प्राइमरी ब्रांच में इंग्लिश राइम्स, हिंदी कविता और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन। मिर्ज़ापुर नगर की लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में कक्षा प्री नर्सरी,नर्सरी ,एलकेजी व यूकेजी के प्रतिभाशाली छात्रों के बीच इंग्लिश व हिंदी राइम्स और स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अतिथियों व निर्णायकों का अभिनंदन करते हुए स्वागत गीतशिवा श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में प्री प्राइमरी के बच्चों ने अपने शिक्षिकाओं के दिशा निर्देश में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी दिखाई । अभिभावक गणों का सहयोग भी प्रशंसनीय रहा। सभी अतिथियों ने प्रतिभाशाली प्रतिभागियों की खूब सराहना की। कार्यक्रम का संचालन प्राइमरी विंग की कोऑर्डिनेटर निहारिका सेठ ने किया।प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में स्कूल की डायरेक्टर अपराजिता सिंह और ऑडिटर अर्पिता मुखर्जी रहीं ।स्कूल की प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा प्रतिभागियों को

सोनभद्र धान लोड करके आ रहे पुसौली में टैक्टर पलटने से दो की मौत।

Image
  चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय      8382048247 सहिजन कला के निवासी थे मृतक अमन पुत्र सुनील उर्म 17 वर्ष निवासी सहिजन कला आशीष पुत्र मुन्नू उर्म 20 वर्ष निवासी सहिजन कला दोनो शव को पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी रखवाया गया हैं। घटना स्थल पहुचे चौकी इंचाज लोढ़ी अग्रिम कार्यवाई में जुटे।  रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पुसौली का मामला है

छातो के पास सड़क हादसे में गाजीपुर निवासी अभिषेक सिंह गंभीर घायल ,मिर्जापुर

Image
  चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय     8382048247 आज दिनांकः15.12.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छातो के पास सड़क के किनारे खड़ी पिकअप वाहन संख्याः *UP33BT4208 में पीछे से कार वाहन संख्या UP64AM7071* चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया *गया । सूचना पर पुलिस*उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल कार चालक अभिषेक सिंह पुत्र अज्ञात निवासी इमरती कॉलोनी जनपद गाजीपुर, उम्र करीब-35 वर्ष को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी अहरौरा भिजवाया गया । जहां से चिकित्सकों द्वाराप्राथमिक उपचारोपरान्त बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया है । शान्ति एवं कानून / यातायात व्यवस्था सामान्य है । जनपद मिर्जापुर में आजकल खड़ी वाहनों पर टक्कर मारकर भागने का फैशन जैसा चल पड़ा है यातायात सप्ताह यातायात माह में जागरूकता किए जाने के बावजूद कुछ ऐसे चालक शहर में घूम रहे हैं जो खड़ी गाड़ियों को धक्का मार कर निकल जा रहे हैंऐसे ही एक घटना बीती रात शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी बजाजी पक्का घाट मोहल्ले में देखने को मिला जो चबूतरे पर खड़ी स्कूटी को धक्का मार कर वहां से भाग

माधोपुर निवासिनी नीलम शादी के 3 वर्ष बाद कैसे झूल गई फंदे पर मिर्जापुर

Image
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय       8382048247 दिनांक:15.12.2023 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम माधोपुर निवासिनी नीलम पत्नी विजय शंकर बिन्द उम्र करीब-21 वर्ष द्वारा अपने कमरे में फांसी लगाकर मृत्यु कारित कर लियागया । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी एवं थाना पड़री पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँच कर *मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की *शादी वर्ष-2021 में हुई थी । मौके पर मृतका मायके के लोगतथा अन्य परिजन भी मौजूद है । शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है

थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा नाबालिग बच्चे से कुकर्म करने वाला

Image
 👉सहारनपुर समाचार,,,, ➡️थाना मण्डी,थाना बिहारीगढ़,थाना सरसावा एवम थाना तीतरो से बड़ी खबर, *➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी बीनू सिह की पुलिस टीम की भी शातिर वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई* *➡️थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने भी पकड़ा लूट की घटना का प्रयास करने वाला* *➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक वांछित चोर,चोरी का मोबाइल व चाकू बरामद* *➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई* *सहारनपुर*/ इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के कडे निर्देश पर अपराधियों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया हो रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए  *थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर  एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक नाबालिग बच्चे के साथ जबरन कुकर्म करने वाले देव कुमार पुत्र चरण सिंह निवासी नीलकंठ विहार कालोनी को तोता चौक से किया गिरफतार, अभियुक्त देवकुमार के विरुद्ध आईपीसी की धारा 377/ 5-एम-6 पोक्सो अधिनियम

मीरजापुर के चुनार क्षेत्र में पहुंचने पर डिप्टी सीएम का हुआ जोरदार स्वागत

Image
  अर्पित दुबे कर्मा केकराही सोनभद्र जनपद मीरजापुर में आज दिनांक 16 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आज जनपद मीरजापुर के चुनार क्षेत्र के मेड़िया मिनी स्टेडियम विकासखंड सीखड़ चुनार में पूर्व मेयर स्वर्गीय सरोज सिंह के स्मृति में चुनार प्रीमियम लीग (खेलों का कुंभ) के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हुआ जिस पर जनपद में प्रवेश करते ही भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया वहीं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर चुनार विधायक अनुराग सिंह के द्वारा बूके भेटकर सम्मानित किया गया। वही सम्मान समारोह के कड़ी में नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा, मझवां विधायक विनोद बिंद, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, मझवां की पुर्व विधायक सूचिमीता मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका मीरजापुर के पूर्व अध्यक्ष मनोज जायसवाल व अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा उपमुख्यमंत्री का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। उक्त  अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद जिलाधिकारी मीरजापुर प्र

खलिहान में रखें धान के बोझ में लगी आग, धू धू कर जला

Image
    रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेठिगांव में शनिवार की भोर में धान के बोझ में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, इससे मड़ाई के लिए रखा दो बीघा धान का बोझ जल गया,  ग्राम प्रधानपति अनूप तिवारी ने बताया की बेठिगांव निवासी रामवृक्ष पुत्र स्व.मंधारी मेहनत मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाता हैं, वह बटाई पर खेत लेकर धान की खेती किया था, धान की कटाई करने के बाद मड़ाई के लिए रखा गया था, इसी बीच शनिवार की करीब 3 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में धान के बोझ में आग लग गई, आग लगने की जानकारी होने पर जब तक ग्रामीण एकत्रित होते, धान का बोझ जल चुका था, मामले की सूचना पुलिस के साथ क्षेत्रीय लेखपाल को दी गई, 112 नम्बर पुलिस ने मौका मुआयना किया,

निरंतर व जागरूक प्रयास ही सफलता का मूल मंत्र-डॉ. पुरुषोत्तम

Image
   आज दिनांक 11 दिसंबर 2023 को महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर- वाराणसी के समाजशास्त्र विभाग में एकदिवसीय शैक्षिक छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका प्रारंभ पूर्व काशीराज डॉ. विभूति नारायण सिंह एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के संचालन तथा अतिथि परिचय का कार्य समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. आलोक कुमार कश्यप के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल विजय (विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, गंगापुर परिसर) ने संगोष्ठी में उपस्थित छात्र-छात्राओं को शैक्षिक छात्र संगोष्ठी की महत्ता से अवगत कराया तथा आपने समाजशास्त्र पढ़ रहे विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग भी कि। उन्होंने कहा कि किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति सही दिशा में निरंतर प्रयास से ही संभव है। समाजशास्त्र के विद्यार्थी अपने प्रयासों के द्वारा सामाजिक कार्यकर्त्ता, समाजशास्त्र के प्रवक्ता, तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में समाजशास्त्र के प्राध्यापक नियुक्त होकर आने वाली पीढियां का मार्गदर्शन कर सकते

कोतवाली नगर,थाना नागल,थाना रामपुर मनिहारान,थाना तीतरो एवम थाना बेहट प्रभारियों की बडी कार्रवाई

 *👉सहारनपुर खबर,,,,* ➡️कोतवाली नगर प्रभारी सतेन्द्र सिंह नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर रविन्द्र धामा ने पकड़ा लड़की भगाकर उसके साथ रेप करने वाला *➡️थाना नागल प्रभारी कुसुम भाटी की भी बड़ी कार्रवाई,13 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार* *➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने भी पकड़ा शातिर वारंटी* *➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम ने भी पकड़े शांतिभंग करने वाले* *➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम की भी जबरदस्त कार्रवाई, स्मेक तस्कर गिरफतार* *➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *कोतवाली नगर प्रभारी सतेन्द्र सिंह नागर की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम नुमाइश केम्प चौकी प

सड़क दुर्घटना में पल्लेदार अधेड़ की मौत

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय     8382048247 घर मे मचा कोहराम । केकराही कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत देवरा राजा गांव के समीप शनिवार को शाम लगभग छह  बजे सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ की मौत हो गई सूचना पर पहुंची हिंदवारी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्यवाही में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत देवरा राजा गांव निवासी बिरजू उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवधारी गांव के ही किसी ट्रैक्टर से गांव से कुछ दूरी मिर्जापुर हिंदूवादी रोड पर धान लेकर गांव  की ओर आ रहे थे बीच में ही ट्रैक्टर को रोककर ट्राली के पहियों को देख रहे थे कि अचानक रावर्ट्सगंज से मिर्जापुर की ओर आ रही चार चक्का वाहन स्विफ्ट डिजायर अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया जिससे बिरजू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति अरविंद सिंह पटेल ने हिंदूवादी पुलिस को सूचना दिए सूचना पाते ही मौके पर पहुंची हिंदवारी चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई इधर घटना से घर में कोहरा मच गया ।मृतक को मात्र एक पुत्र राजाराम है और पत्नी चमेला देवी की  रोते रोते बुरा

करोड़ों रुपए बरामद भ्रष्टाचारी कांग्रेसियों पर हो करवाई: भाजपा

Image
 कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपति नामित ज्ञापन सौप कर भाजपाइयों ने किया विरोध सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश के कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां करोड़ों रुपए बरामद भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रपति नामित ज्ञापन डीएम को सौंप कर बुलंद की गई आवाज । वहीं जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस का जनप्रतिनिधि होगा, वहां इस बात की गारंटी है कि वह भ्रष्टाचार अवश्य ही करेगा। ऐसे घोटाले और भ्रष्टाचार के सेंटर का नाम पदि गांधी करप्शन सेंटर' रख दिया जाए तो यह गलत नहीं होगा क्योंकि ऐसे सभी कामों की ट्रेनिंग उन्हीं के द्वारा दी जाती है। INDI एलायंस यानी धमंडिया गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार कर लूट खसोट करते हैं और जब ED. CBI, और 1 जैसी जांच एजेंसी अपना काम करती है, तो सारे भ्रष्टाचारी नेता एक होकर जांच एजेंसियो पर आरोप लगाने लगते हैं। भ्रष्टाचार की काली कमाई से कांग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे हैं और यह सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी तक जाता है। यह सारा पैसा जनता की गाड़ी कम

थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में कांस्टेबल शेखर पंवार की रही जबरदस्त पैरवी

 👉न्यायालय समाचार,,,,, ➡️एसएसपी डा,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर पेरोकारो की माननीय न्यायालयों मे चल रही है,जोरदार पेरोकारी *➡️शोएब पुत्र सईद सहित तीन को हुई आजीवन कारावास की सजा तथा लगा,8 लाख 10 हजार रूपए का अर्थदंड* *➡️अभियुक्तो को सजा दिलाने में एडीजीसी नीरज चौहान एवम विवेचक निरीक्षक विनोद कुमार का रहा महत्वपूर्ण योगदान* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते थानों से लेकर न्यायपालिका तक पेरोकारो की सख्त पेरवी चल रही है।अभियुक्तों को सजा दिलाने मे थाना प्रभारी से लेकर पेरोकार,विवेचक एवम एडीजीसी तक एक अच्छी भूमिका अदा कर रहे है।हम आपको बता दें,कि सन् 2020 मे ढोलीखाल निवासी गयासुधीन पुत्र सहाबुधीन ने थाना कुतुबशेर में सूचना दी थी,कि अभियुक्त शोएब पुत्र सईद निवासी खान आलमपुरा थाना जनकपुरी,सादान पुत्र सलीम व शहजाद पुत्र इस्तकार दोनों ही निवासी कस्बा व थाना नगीना जिला बिजनौर द्वारा वादी के पुत्र अब्दुल समी को घर के बाहर खेलते हुए लेजाना व उसकी हत्या कर शव को नाले छुपा देना।इस मामले पर गम

महिला उत्पीड़न के विरुद्ध समाज में चरित्र निर्माण की आवश्यकता-प्रो. आनंद कुमार

Image
 दिनांक 8.12.2023 को 'अंतर्राष्ट्रीय महिला उत्पीड़न निवारण पखवाड़े' के अंतर्गत् महाराज बलवंत सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगापुर-वाराणसी के समाजशास्त्र विभाग द्वारा 'समाज में महिला उत्पीड़न के निराकरण में गांधीवादी विचारों की सार्वभौमिक उपादेयता' विषय पर विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसका प्रारंभ मां सरस्वती व स्मृतिशेष महाराज डॉ. विभूति नारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्रबंध समिति के सचिव प्रो. धर्मेंद्र कुमार मिश्र (काशी हिंदू विश्वविद्यालय) के द्वारा स्वागत भाषण तथा प्रो. आलोक कुमार कश्यप (विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग)के द्वारा अतिथि परिचय कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. आनंद कुमार (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय- नई दिल्ली) ने अपने उद्बोधन में बताया कि "महिला उत्पीड़न समाज में प्रचलित अन्य समस्याओं का ही एक स्वरूप है, समाज में जाति धर्म, प्रजाति, क्षेत्र आदि के आधार पर जो उत्पीड़न दिखाई पड़ता है इस श्रृंखला में महिला उत्पीड़न का विशिष्ट स्थान है जबकि दुनिया का कोई भी धर्म कि

पच्चीस हजार का ईनामिया पुलिस भेड़ मे गिरफ्तार

Image
मीरजापुर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा ₹ 25 हजार का ईनामिया मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस व मोटर साइकिल बरामद पुलिस के थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है । मंगलवार को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-201/2023 धारा 147,148,149,323,307 भादवि व 7 दण्डविधि अधिनियम का वांछित व ₹ 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त कैश पुत्र बमबम निवासी बंगाली चौराहा थाना विन्ध्याचल की थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में होने की मुखबिर के सूचना पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत कामापुर पहाड़ी से पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगी । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का पुलिस अभिरक्षा में जिला चिकित्सालय  में इलाज चल रहा है । गिरफ्तार अभियुक्त कैश उपरोक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक फायर कारतूस व एक जिन्दा कारतूस तथा अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़ व गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई । गिरफ्तार आरोपी कैश पुत्

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सहयोगार्थ संगठन कसेगा कमर

Image
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नवम्बर में झारखंड से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्य राज्यों से शुरुवात के साथ साथ उत्तर प्रदेश में चल रही है। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा भव्य रूप से इसका संचालन चल रहा है । अब भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्णयानुसार यात्रा के पूर्ण स्वरूप को पूर्ण गति के साथ भाजपा संभालेगी। जिसके लिए गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के मित्र तुम्हें एक कामकाजी बैठक का आयोजन किया। बैठक में प्रदेश संगठन की ओर से कानपुर के एमएलसी और गाजियाबाद जिला महानगर के प्रभारी मानवेंद्र सिंह चौहान मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। बैठक में उनके संगठनात्मक स्वरूप में प्रथम आगमन पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन किया। तीन राज्यों में बंपर जीत की बधाई दी। बैठक के दौरान प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया विकसित भारत संकल्प यात्रा को उत्सव की तरह सरकार आयोजित कर रही है, जिसके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके साथ जोड़ा जा रहा है। हमारे लिए खास बात ये है विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए संगठन कार्यकर्त्ता को भी कार्य करने का अव

थाना अनपरा पुलिस ने 01 नफर गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 01 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद ।

Image
जनपद सोनभद्र               पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री आशीष मिश्रा के निर्देशन में दिनांक-05.12.2023 को थाना अनपरा पुलिस की टीम द्वारा दुल्लापाथर बार्डर पेट्रोल पम्प के पास से 01 गांजा तस्कर गोलू सोनी पुत्र राजाराम सिंह निवासी कुडिया मोहल्ला उर्मिला पब्लिक के पास औडी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को 01 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।  इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-208/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण – 01. गोलू सोनी पुत्र राजाराम सिंह निवासी कुडिया मोहल्ला उर्मिला पब्लिक के पास औडी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र । बरामदगी का विवरण- 01 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा । गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः- 1. उ0नि0 रामाकान्त पाल, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र।  2. का0 राजू थाना अनपर

मिर्जापुर सोनगढ़ा निवासिनी अनीता पत्नी गिरजा उम्र करीब 28 वर्ष की अपने कमरे में फांसी लगाने की सूचना

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय       8382048247 आज दिनांक: 05.12.2023 को थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनगढ़ा निवासिनी अनीता पत्नी गिरजा उम्र करीब 28 वर्ष अपनेकमरे में फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण सहित फोरेंसिक टीम व थाना हलिया पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मृतका की शादी 06 माह पूर्व हुई थी, मृतका केमायके वाले मौके पर मौजूद है

मरे हुए कुत्ते को फेके जाने की बात को लेकर विवाद, दो पक्षों में छह लोग घायल

Image
  मिर्जापुर चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय      8382048247 आज दिनांक: 05.12.2023 को थाना को0देहात अंतर्गत ग्राम सिरसी गहरवार में दो पक्षों के मध्य मरे हुए कुत्ते को फेके जाने की । विवाद हो गया इस दौरान एक पक्ष के तीन व्यक्ति एवं दूसरे पक्षे के छः व्यक्तियों को चोटे आयी । सभी घायलो को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाँ सभी की इलाज चल रहा है । घटना स्थल पर पुलिस के उच्चाधिकारीगणसहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात है, दोनों पक्षों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

हिमांचल साहनी बनाए गए कांग्रेस पिछड़ा विभाग के जिला अध्यक्ष

Image
  सोनभद्र। जनपद में कांग्रेस पार्टी के संगठन में मजबूती लाने के उद्देश्य से कांग्रेस पिछड़ा विभाग के जिला अध्यक्ष हिमांचल साहनी का मनोनयन किया गया है।इस कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय रावर्टसगंज में जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी पिछड़ा विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष दौलत सिंह पटेल मुख्य अतिथि एवं श्याम लाल निषाद अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में शामिल रहे कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए दौलत सिंह पटेल ने कहा कि जाति जनगणना को लेकर सभी वर्गों को सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे सभी को संवैधानिक अधिकार और राष्ट्रीय विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा। इस लिए गांव -गांव जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि सभी तरह के भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर जनहित में निरंतर योगदान देते हुए कांग्रेस पार्टी को और अधिक ऊर्जावान बनाए जाने की जरूरत है। इसी कड़ी में श्याम लाल निषाद ने कहा कि इस समय सोनभद्र में जल जंगल और जमीन क

मिर्ज़ापुर डैफोडिल्स में सात वर-वधुओं का सामूहिक विवाह संपन्न

Image
तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय      8382048247 डैफोडिल्स में सात वर-वधुओं का सामूहिक विवाह संपन्न वैदिक रीति रिवाज एवं मंत्रोच्चार के साथ नवदंपतियों ने लिए सात फेरे अब तक 108 निर्धन कन्याओं का कराया जा चुका विवाहमीरजापुर 4 दिसंबर। नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी 4 दिसंबर को सात कन्याओं का सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम वैदिक एवं पारंपरिक रीतिरिवाज के साथ संपन्न हुआ।डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपरजिता सिंह द्वारा निजी खर्चे से गरीब परिवारों की कन्याओं का विवाह कराने का संकल्प किया गया है जो प्रतिवर्ष 4 दिसम्बर को आयोजित होता है। अब तक कुल 108 कन्याओं के सामूहिक विवाह कराए जा चुके हैं।इस वर्ष भी सात जोड़े वैवाहिक सूत्र में बंधे। पंडित रामलाल त्रिपाठी ने वैदिक रीतिरिवाज एवं मंत्रोच्चार के साथ वैवाहिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपादन किया। इस वर्ष आकांक्षा, रंजन, खुशबूलता. सुषमा शिवकुमारी पार्वती तथा ज्ञानदेवी का पाणिग्रहण संस्कार विधिविधान के साथ संपन्न हुआ। इस वैवाहिक कार्यक्रम के सारे खर्चे डैफोडिल्स स्कूल के डायरेक्टर अमरदी

25000 की इनामियां गो तस्कर (कैश) पुलिस मुठभेड़ में घायल, मिर्जापुर

Image
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय      8382048247 थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा ₹ 25 हजार का ईनामिया मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस व मोटर साइकिल बरामद पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा वांछित/पुरस्कार घोषित/ईनामियां/गो-तस्करी के अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।आज दिनांकः 05.12.2023 को थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-201/2023 धारा 147,148,149,323,307 भादवि व 7 दण्डविधि अधिनियम का वांछित व ₹ 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त कैश पुत्र बमबम निवासी बंगाली चौराहा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर की थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में होने की मुखबिर के सूचना पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत कामापुर पहाड़ी से पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगीघायल/गिरफ्तार अभियुक्त का पुलिस अभिरक्षा में जिला चिक

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधानसभा के चुर्क मंडल के तियरा नायक ग्राम सभा में आयोजित किया गया

Image
  आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत सदर विधानसभा के चुर्क मंडल के तियरा नायक ग्राम सभा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी अमरनाथ यादव जी,विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय ने किया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में वक्ताओं द्वारा विस्तृत जानकारी दिया गया,और येलिडी वैन से भी योजनाओं के विषय में ग्रामीणों को पूरा दिखाया गया। कार्यक्रम में योजनाओं से लाभान्वित लोगों को प्रमाण पत्र वितरित कर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक प्रमुख अजीत रावत,जिला महामंत्री युवामोर्चा विनय श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी,प्रवीन सिंह,मनोज सोनकर,सतीश श्रीवास्तव,दयाशंकर पांडेय,बृजेश श्रीवास्तव सहित सभी कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

पुण्यतिथि पर शिक्षक दम्पत्ती ने 1111 कन्याओं को कराया भोजन

Image
 ठंड से बचाव को बुजुर्गों को बाटे कम्बल कौशाम्बी।  कन्याओं को भोजन कराना माता की सेवा करने के बराबर है। इसी को चरितार्थ करते हुए सोमवार को कड़ा ब्लाक के सौंरई बुजुर्ग में शिक्षक दंपती ने अपनी मां स्व. रामजानकी साहू की छठवीं पुण्यतिथि पर ग्यारह सौ ग्यारह कन्याओं को भोजन कराते हुए एक सौ एक असहायों व निर्बलों को कंबल वितरण करवाया।  पुण्यतिथि के इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए भाजपा जिलाध्यक्ष ने गांव के असहायों व निर्बलों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा की शिक्षक दंपती के इस कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के रह रहे निर्बल लोगों की हर संभव मदद को आगे रहना चाहिए। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आए खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा सुनील कुमार ने शिक्षक दंपती के कन्याओं को भोजन कराने को लेकर कहा की कन्याओं को भोजन कराना एक पुनीत कार्य है। इसके साथ ही कन्याओं को शिक्षा में अग्रणी लाने की आवश्यकता है जिससे बालिकाएं भी हर क्षेत्र में आगे जा सके।  सौंरई बुजुर्ग निवासी अजय और और उनकी पत्नी राठौर शशि देवी गांव के ही कंपोजिट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्