Posts

Showing posts from October, 2022

फलों का रेट आसमान छू रहा, बाजार में 100 रुपया किलो अंगूर

Image
तेजस्वी न्यूज जिला कमलेश पाण्डेय सोनभद्र    आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ नहाय-खाय के साथ शुक्रवार से शुरू हो गया। पूजन सामाग्री के साथ फल बाजार सज चुके हैं। थोक मंडी से लेकर खुदरा मंडियों में फलों की बिक्री तेज हो गई है। बाजार समिति में फल की खरीदारी को लेकर पूरे दिन भीड़-भाड़ रही। बाजार में स्थाई और अस्थाई फलों की दुकानों से बाजार गुलजार हो चुका है। बाजार में फल इस बार बीते साल की तुलना में कुछ महंगे हैं, लेकिन कारोबारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद लग रही है। छठ पूजा में फल का महत्व है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार सभी फलों की खरीदारी कर रहे हैं। शनिवार से खरीदारी में और तेजी आएगी। छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होगी। इसदिन व्रती कद्दू-भात का प्रसाद बनाकर ग्रहण करते हैं। इसको लेकर कद्दू खरीदना अनिवार्य रहता है। इसलिए कद्दू के दाम में उछाल रहा। भारी मांग की वजह से 50 रुपये से लेकर सौ रुपये तक कद्दू बाजार में बिके। गली-मुहल्लों, चौक-चौराहों और थोक के साथ खुदरा मंडियों में अलग-अलग रेट देखने को मिला। बाजार में कद्दू 50 से 60 रुपए किलो मिल रहा था।कोलकाता का नारियल उतरा बाजार में बाजार में

धान की सिंचाई के लिए नही मिलेगा नहर का पानी ।

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र धंधरौल  बांध में पर्याप्त पानी न होने के कारण किसानों को धान की सिंचाई के लिए मुख्य नहर घाघरसे पानी नहीं मिलेगा।  प्राप्त जानकारी के अनुसार धंधरौल बांध से निकलने वाली मुख्य नहर घाघर जो सोनभद्र जिले से मिर्जापुर जिले के मड़िहान तक लगभग 65 किलोमीटर की दूरी के सैकड़ो गांव के किसानों के हजारो हेक्टेयर खेतो की सिंचाई के लिए है परंतु इस वर्ष वर्षात के मौसम में कम बारिश होने से धंधरौल बांध में पर्याप्त पानी नही हो पायाहै। जिससे किसानों की धान की खेती भी कम हो पाई है वही अब जो किसान खेती किये हैजिनके पास निजी साधन नही हैउनको  अंतिम सिचाई के लिए पानी की समस्या हो सकती है । कैनाल बिभाग के एस डी ओ राजीव प्रसाद ने बताया कि कम बारिश होने के कारण बंधे में सिर्फ 18,5 फिट अथवा 1140 एम सी एफ टी ही पानी है जो  600 एम सी एफ टी पानी गर्मी के लिए रिजर्व होता है अब सिर्फ540 एम सी एफ टी पानी बचा जो मुख्य नहर में खोला जाना सही नही होगा ।

चोरी के समान के साथ 03 अभियुक्त को किया गिरफ्तार राबर्ट्सगंज पुलिस ने |

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र नरेन्द्र कुमार गर्ग पुत्र रतनलाल गर्ग थाना कस्बा रा0गंज जनपद सोनभद्र द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उरमौरा में मेरा गर्ग राईस मिल है जो लगभग 3 वर्षो से बन्द है। इस मिल मे मेरे 2 कर्मचारी रहते है। दीपावली त्यौहार के समय मेरे दोनो कर्मचारी अपने घर छुट्टी पर चले गए।जब अपनी मिल पर गया तो मिल में सारा समान अस्त व्यस्त मिला और कुछ लोगो के भागने की आहट मिली। एक व्यक्ति लाल टीशर्ट व जीन्स पहने हुआ था, अपनी साइकिल पर लोहे की ग्रील व पाईप लाद कर भाग रहा था, जिसको मैने अपने पडोसी राजेश पाण्डेय पुत्र शंकर पाण्डेय के सहयोग से दौडा कर पकड लिया। पकडे गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए रेलिंग व पाईप के बारे में पूछा गया तो उसने अपना नाम विष्णु कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी बिजपई थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र बताया तथा लोहे की रेलिंग व पाईप के बारे मे बताया कि मैने अपने दोस्त रमेश बियार पुत्र जग्गन व उसके 2 अन्य साथियो के साथ गर्ग राईस मिल मे से चोरी किए है। मेरा साथी रमेश व उसके 2 अन्य साथी मिल का कुछ और कीमती सामान लेकर भाग गए है। जिसके बाद राजेश प

दिल की बात जुबां पर आई, जनता का हितेशी तुम जैसा चैयरमैन नही मिलेगा भाई

Image
 रिपोर्ट रिजवान सिद्दिकी बिजनौर जिला ब्यूरो चीफ चैयरमैन शहजाद ने मौहल्ला कुरैशियान में किया जनसंपर्क   कोरोना काल में आक्सीजन मशीन लाकर कई लोगों की जान बचाई महिलाओं व बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रखकर दी जीत की दुआऐं  झालू । आदर्श नगर पंचायत कस्बा झालू के चैयरमैन शहजाद अहमद ने अपने सैकड़ों समर्थको क साथ मौहल्ला कुरैशियान में घर -घर जाकर वोट व सपोर्ट देने की गुजारिश की । जनसमपर्क के दौरान महिलाओं ने चैयरमैन शहजाद के सिर पर हाथ रखकर जीत की दुआएं दी । महिलाओं से आशीर्वाद व स्नेह पाकर  चैयरमैन गदगद नजर आए् , वही लोगों के दिल की बात जुबां पर आ गई कोरोना काल में चैयरमैन ने बाखूबी अपना फर्ज निभाया, जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है ।जनसंपर्क के दौरान कुरैशी बिरादरी के लोगों ने जगह- जगह जलपान कराकर मान सम्मान बढाया और तन मन धन से चुनाव लडाकर भारी मतों से जिताने का वादा किया । साथ ही यह भी कहा किसी के बहकावे में आने की जरूरत नही हैं तुम्हे अल्लाह तआला ने जिताकर इज्जत बख्शी  थी इस बार भी ऊपर वाला  भारी मतों से जिताकर इज्जत से नवाजेगा , कयोकि जनता की हमदर्दी  व दुआएं  चैयरमैन शहजाद के साथ है । वही कुरैशि

निकाय चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों ने किया वोटरों को लुभाना शुरू

Image
वोटरों की हो रही बल्ले- बल्ले इधर खा लिया अब उधर चल्ले रिजवान सिद्दिकी झालू । नगर निकाय  चुनाव नजदीक आते ही चैयरमैन पद व सभासद का चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया   है। साथ ही  प्रत्याशियों  व उनके समर्थकों ने  अपनी- अपनी गोटियां फिट कर लोक लुभावने वादों के साथ मुगेरी लाल के हसीन सपने जनता को दिखाने शुरू कर दिये हैं । चुनाव आते ही गिरगिट की तरह रंग बदल कर लोगों के सुख-दुख बांटना व खिलाना पिलाना भी शुरू कर दिया है। चुनाव जीतने के बाद उनके द्वारा नगर के विकास के लिए क्या-क्या कार्य किए जाएंगे वह वादे  भी करने शुरू कर दिए है । प्रत्याशियो द्वारा जनता से किए जा रहे वादों को देखते हुए लग रहा है कि इस बार चुनाव जीतकर जो भी प्रत्याशी  नगर पंचायत के अध्यक्ष व सभासद की गद्दी पर बैठेगा विकास में चार चांद लगा देगा और विकास की गंगा बहा देंगे। जैसा हर बार चुनाव के दौरान चुनाव से पहले  नगर पंचायत की जनता को लगता है। यह बात और है कि चुनाव जीतने के बाद  कस्बा झालू का विकास कहां तक दौड़ता  है। फिलहाल इस समय प्रत्याशियों को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है। किस समय कौन स

RTI एक्टिविस्ट पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध ADGP वाराणसी ज़ोन को पत्र लिख जताई चिंत

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता          कमलेश पाण्डेय             सोनभद्र  सोनभद्र उत्तराखण्ड : काशीपुर राष्ट्रीय, सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण सरंक्षण संगठन की संस्थापक आस्था माथुर ने जिला सोनभद्र में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघन, संवैधानिक अधिकारों पर अतिक्रमण पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक महोदय वाराणसी ज़ोन को अपनी चिंता जाहिर करते हुए पत्र लिखा है । अपने पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि जिला सोनभद्र में RTI कार्यकर्ता राजन निषाद को हथकड़ी लगाने, विडियो बनाने, उत्पीड़न करने पर SI अमित त्रिपाठी हाल तैनात थाना ओबरा के विरुद्ध पुरे भारत देश के अनेक राज्यों से RTI कार्यकर्ता, प्रबुद्ध नागरिकों, पत्रकारों, व्यापारियों ने अपना संवैधानिक विरोध सरकार को दर्ज कराया है, करीब 3500 से ज्यादा ई-मेल जिला प्रशासन सोनभद्र, उत्तर प्रदेश शासन एवं केन्द्रीय सरकार को विरोध स्वरूप भेज कर SI अमित त्रिपाठी के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने की न्यायोचित मांग की जा रही है । बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट ने अनेक मुकदमों में अपना ऐतिहासिक फैसला देते हुए यह निर्णय दिया कि किसी भी हाल में बिना कोर्ट

12 नवम्बर को लगेगा लोक अदालत

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता          कमलेश पाण्डेय        8382048247 उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अशोक कुमार यादव प्रथम की अध्यक्षता में  मंगलवार को माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के विश्राम कक्ष में एक बैठक आहूत की गई।  उक्त बैठक में श्री आशुतोष कुमार सिंह अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी( सी ए डब्ल्यू) श्री पंकज कुमार सिविल जज सीनियर डिविजन एफटीसी  प्रबंधक अग्रणी बैंक प्रकोष्ठ  अरुण कुमार पांडेय संतोष कुमार चतुर्वेदी शाखा प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित कई शाखा प्रबंधक व अधिकारी  मौजूद रहे।  माननीय जनपद न्यायाधीश /अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि दिनांक 12/11/ 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित प्री लिटिगेशन प्रकरणों के संबंध में अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने पर बल दिया गया इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किए जाने हेतु सभी को निर्देशित किया गया । उक्त जानकारी  विनय कुमार सिंह सचिव जि

कैबिनेट मंत्री ने लिया जायजा धंधरौल बाॅध में किये जाने वाले मत्स्य पालन व्यवस्था का।

Image
सोनभद्र। तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डाॅ0 संजय कुमार निषाद ने शुक्रवार को धंधरौल बाॅध में किये जाने वाले मत्स्य पालन व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने धंधरौल बाॅध में किये जाने वाले मत्स्य पालन के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली। तो विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि धंधरौल बाॅध के पट्टे से सम्बन्धित मामला मा0 उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। मत्स्य विभाग द्वारा ही धंधरौल बाॅध की देख-रेख की जिम्मेदारी दी गयी है। जिसका समय-समय पर जायजा भी लिया जाता है। जिसकी देख-रेख हेतु दो फिशरमैन की तैनाती भी की गयी है। इस दौरान मा0 मंत्री जी ने कहाकि धंधरौल बाॅध में यदि किसी व्यक्तियों द्वारा अवैध तरीके से मछली पकड़ने का कार्य किया जाता है, तो उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की कार्यवाही विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करायेंगें। इसमें किसी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये।, इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने परम्परागत जातियों के अलावा अन्य वर्ग जातियों के लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर मछली पालन का कार्य कर सकते है।उन्होंने ब

कठपुरवा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की हुई घटनास्थल पर घायल

Image
 ब्रेकिंग न्यूज़   तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान राम अशीष मौर्य  शिव खरी के भतीजे को बाईक से  हिन्दुआरी मंडी जाते समय कठपुरवा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटना स्थल पर ही उसकी काफी गंभीर बताया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी पुष्टि की गई है हालत खराब है जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया

लुका छीपी का खेल पर लगा बिराम, श्याम हॉस्पिटल को नोडल अधिकारी ने किया सीज।

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र       8382048247 स्थानीय थाना क्षेत्र के ककराही स्थित श्याम हॉस्पिटल को नोडल अधिकारी ने आज किये सीज,विना डॉक्टर के चल रही अस्पताल पर लूका छीपी खेल पर लगा बिराम। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ककराही में नोडल अधिकारी डॉ0गुरु प्रसाद ने सरकारी अस्पताल के ठीक सामने सालो से चल रहा श्याम हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया जिसमें देखा गया कि मानक तय के विपरीत दिशा में  चल रहा अस्पताल बिना डॉक्टर व फार्मासिस्ट की चल रहा था।जिसमें अस्पताल के कर्मचारियों से सम्बंधित कागजात माँग की तो उपस्थित कर्मचारियों ने अनिभिज्ञता जताई।इस बात पर नोडल अधिकारी ने अस्पताल को सीज।करते हुए।सम्पूर्ण कागजात के साथ जिलाअस्पताल पर तीन दिन के अन्दर उपस्थित होने का निर्देश दिया।अस्पताल में भर्ती मरीजों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककराही में भेज दिया।चर्चाओं पर गौर करें तो अस्पताल के प्रबंधन द्वारा हमेशा से लूका छीपी का खेल खेला जा रहा था।सूचना मिलते ही बाहर से अस्पताल को बन्द करके ताला लगा दिया जाता था।नोडल अधिकारी आते व चले जाते थे।अंदर मरीजों का निम हकीमों द्वारा इलाज चलता

चैयरमैन शहजाद ने कूडेदान बांटकर नगर को कचरा मुक्त रखने का किया आह्वान

झालू।आदर्श नगर पंचायत झालू में स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो मिशन के अंतर्गत नगर को कचरा मुक्त रखने के लिये चैयरमैन शहजाद अहमद ने कूडेदान बाटकर घरों का कचरा इधर उधर ना फेकने की अपील करते हुए कूड़ा गाड़ी में डालने की शपथ दिलाई ।  नगर पंचायत अध्यक्ष शहजाद अहमद ने अपने समर्थको व पंचायत कर्मियों के साथ  मौहल्ला मिर्धागान वार्ड नंबर (१) मे लगभग ६०० कूडेदान बांटने के दौरान आम जनता से घरों का कूडा इधर उधर ना फेंकने की अपील करते हुए कूड़ा गाड़ी में डालने की शपथ दिलाई, जिससे नगर स्वस्थ व स्वछ रह सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को घरों का कचरा कूड़ा गाड़ी में डालने के लिए प्रेरित करें । नगर में आठ हजार कूडेदान घर घर बांटे जाएंगे जिससे नगर को साफ सुथरा रखा जा सके । इस दौरान चैयरमैन समर्थक जाहिद अंसारी, नवाब शाह, शाहनवाज अंसारी, जब्बार अंसारी, सलीम शाह,  सभासद हर स्वरूप, फरीद अहमद, पंचायत कर्मी लिपिक अनुज अग्रवाल, अनिल धीमान, मौ०आशिक, सादाब मलिक,मौ०ताहिर, मोहसिन, विपिन कुमार नफीस अहमद आदि मौजूद थे ।

धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव का अस्थि कलश विसर्जन हरिद्वार में

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  सोनभद्र। समाजवादी लोहिया विचार धारा के अग्रज धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की अस्थियों को आज हरिद्वार ले जाकर विसर्जित कर दिया गया। अखिलेश यादव सैफई हवाई पट्टी से मुलायम सिंह यादव का अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे। हवाई यात्रा के दौरान अस्थि कलश यात्रा में अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव एवं उनके चाचा शिवपाल यादव भी शरीक रहे। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य मुलायम सिंह यादव का एक लंबा सियासी इतिहास रहा है। उन्होंने अपने कार्यों से समाजवादी लोहिया विचार धारा को एक नई बुलंदियां प्रदान की। साथ ही उत्तर प्रदेश से कांग्रेस पार्टी का बोरिया बिस्तर बांधने वाले करिश्माई नेता भी साबित हुए नेता जी मुलायम सिंह यादव। यही नहीं मुलायम सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी को हिन्दू मुस्लिम धुर्वीकरण के लिए एक उर्वर सियासी भूमि एवं शानदार अवसर प्रदान किया। कारसेवक गोलीकांड ने देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में ही नहीं अपितु समूचे देश में हिन्दू मुस्लिम के बीच एक अमिट लछमण रेखा खींच दी। इसी ज़हरीली फिज़ा की कोख से आगे चलकर न जाने कितने दंगे फसाद औ

होमगार्ड के साथ मारपीट के मामले मे एक दुसरे के खिलाफ नामजद तहरीर

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय      8382048247 मीरजापुर विंध्याचल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत  होमगार्ड के साथ मारपीट के मामले मे एक दुसरे के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया है  ज्ञात हो कि विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रविवार को गाली-गलौज व मारपीट का वीडियो  वॉयरल हुआ उक्त वीडियो के सम्बन्ध में होमगार्ड कमाण्डेंट  द्वारा सूचना दिया गया कि उक्त वीडियो में होमगार्ड नन्दलाल पुत्र जमुना प्रसाद यादव निवासी बिघरी कोतवाली देहात जिसकी ड्यूटी वर्तमान समय में प्रशासनिक भवन कस्बा विन्ध्याचल में चल रही है जो रविवार को अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर जा रहा था कि रास्ते में उक्त घटना घटी थी ।  इस सम्बन्ध में सम्बन्धित होमगार्ड नन्दलाल तथा प्रतिपक्षी शिव सोनी पुत्र हनुमान सोनी निवासी सगरा विन्ध्याचल कोतवाली  व लल्ला माली पुत्र सोहन माली निवासी रेहड़ा चुंगी कोतवाली विन्ध्याचल  द्वारा कोतवाली  विन्ध्याचल पर उपस्थित होकर तहरीर दी गई । घटना के बावत होमगार्ड नन्दलाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली  विन्ध्याचल पर एनसीआर-188/2022 धारा 323,504 भादवि पंजीकृत किया गया है जबकि दूसरे पक्ष द्वारा होमगार

मुख्य विकास अधिकारी ने कृषको को उन्नति, आन फार्म तकनीकी तथा फसल उत्पादन विधि पर दिया बल

Image
 नेशनल मिशन फार सस्टनेबल एग्रीकल्चर (एन0एम0एस0ए0) योजना  संचालित किये जाने के सम्बन्ध की गयी बैठक तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय            8382048247 मीरजापुर 17 अक्टूबर सोमवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में नेशनल मिशन फार सस्टनेबल एग्रीकल्चर (एन0एम0एस0ए0) योजना को जनपद में प्रभावी ढंग से लागू करने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेअ सभागार में बैैठक आहूत की गयी। बैठक में बताया गया कि टिकाऊ कृषि हेतु मुख्य रूप से उन्नति शील बीज, जल उपायेग क्षमता में वृद्धि, पशु विकास, उन्नति कृषि तकनीकी पोषक तत्व प्रबन्धन, कृषि ऋण उपलब्धतता, विपनण व्यवस्था तथा सूचना तक पहुॅच के साथ जीविकोपार्जन साधनों के विविधिकरण के प्रबन्धन हेतु योजना का संचालन शासन द्वारा किया गया हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त योजनान्तर्गत कार्यक्रम का पुनगर्ठन अभिसरण कर नेशनल फार सस्टनेबल एग्रीकल्चर के तहत जनपद के विकास खण्ड राजगढ़ के ग्राम खम्हवा जमती में संचालित किया जाना प्रस्तावित हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सम्बन्धित विभागो को योजना के

जनपद मे विभिन्न दो थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन गिरफ्तार भेजे गए जेल

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय       ‌‌ 8382048247 मीरजापुर पुलिस द्वारा जनपद के दो थाना क्षेत्रो विभिन्न आरोप मे तीन  गिरफ्तार भेजे गए जेल प्राप्त जानकारी के अनुसार  करीब 35 लाख रू0 की डीसीएम व उसमें लदी150 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसमे  पुलिस अधीक्षक  'संतोष कुमार मिश्रा' द्वारा जनपद में आमामी त्यौहारो के दृष्टिगत अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है । उक्त निर्देश के अनुक्रम में की जा रही कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक कछवां व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है सोलह.अक्टुबर को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कछवां मय हमराह, प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय हमराह व आबकारी विभाग मय हमराह की संयुक्तटीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से डीसीएम (टाटा) वाहन संख्या UP 16 DT 3644 व उसमें सवार एक व्यक्त

देसी शराब की दुकान पर गंदगी देख भड़के एसडीएम, लगाया जुर्माना।

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र         8382048247 सोनभद्र । आज रामगढ़, पन्नूगंज, चतरा बाजार व रॉबर्ट्सगंज में उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, आबकारी निरीक्षक रोहित वर्मा व अनुपम सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर चारु द्विवेदी ने अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान इसमें स्टॉक एंट्री स्टाक का मिलान, साफ-सफाई के साथ-साथ विभिन्न ब्रांड के शराब का स्कैन करके ऐप के माध्यम से सत्यापन किया गया। रामगढ़ में देसी शराब की दुकान पर गंदगी पाए जाने पर ₹2000 जुर्माना लगाते हुए नोटिस जारी की गई और चेतावनी दी गई कि अगर भविष्य में शराब की दुकान पर गंदगी पाई गई तो लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगा। वहीं टीम ने शराब खरीदने वालों से शराब की ओवर रेटिंग जे संबंध में पूछताछ की गई की जहाँ निर्धारित दाम पर ही शराब की बिक्री होती पाई गई। वहीं एसडीएम सदर ने रामगढ़ बाजार में थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की गई। पटरियों पर ठेला लगाने वाले लोगों को चेतावनी दी गई कि सड़क पर कदापि फैलाना लगाएं और थाना प्रभारी पन्नूगंज को धारा 290 सीआरपीसी की कार्यवाही करने के निर्द

CM योगी ने दीपावली एवं छठ पूजा आदि पर्वों के सुचारू आयोजन के लिए दिए दिशा-निर्देश-

Image
 लखनऊ तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  पर्व और त्यौहारों में नागरिक सुविधाओं में न हो कमी,जनता के हर्ष उल्लास में न पड़े कोई ख़लल-CM    आबादी से दूर हों पटाखों की दुकान/गोदाम, हर जगह हों फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम-CM माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ कठोरता से निपटे पुलिस-CM  लंपी वायरस संक्रमण के कारण स्थगित रहेगा बलिया ददरी मेले में पशु मेले का आयोजन.. सुरक्षा के हों पुख्ता इंतजाम, हर शहर में सुचारू ट्रैफिक का बनाएं प्लान, संवेदनशील क्षेत्रों में करें अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती-CM    मुख्यमंत्री का निर्देश, खान-पान की चीजों में मिलावटखोरी स्वीकार नहीं, होगी कार्रवाई

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न।

Image
  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन प्रातः 10:30 से तीन तकनीकी सत्रों में प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। आज के प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता डॉ रेशम लाल, सहायक आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने की। इस सत्र के मुख्य वक्ता डॉ उमाकांत पासवान, सहायक आचार्य, एल एल एम विश्वविद्यालय दरभंगा, बिहार रहे।  इस सत्र में 30 शोध पत्रों का वाचन किया गया।  सेमिनार के पांचवें तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रोफेसर सुभाष राम, आचार्य, राजनीति विज्ञान विभाग, शहीद हीरा सिंह राजकीय पीजी कॉलेज, धानापुर, चंदौली के द्वारा की गई जबकि मुख्य वक्ता डॉ आशा कुमारी, सहायक आचार्य, महाराजा बलवंत सिंह पीजी कॉलेज, गंगापुर वाराणसी तथा वक्ता डॉ राजेश सिंह यादव सहायक आचार्य, दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।  छठे तकनीकी सत्र के अध्यक्ष डॉ राम अमरनाथ पासवान, सहायक आचार्य, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी तथा डॉ0 नरेंद्र प्रताप गुप्ता, राजकीय महिला महा

अवैध रूप से संचालित मानक विहीन हॉस्पिटलों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, चार हॉस्पिटल संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज

Image
  अवैध रूप से संचालित मानक विहीन हॉस्पिटलों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, चार हॉस्पिटल संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र        8382048247 सोनभद्र । जिले में अवैध रूप से अस्पताल, मेडिकल स्टोर और अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त हो गया है। गत दिनों उपजिलाधिकारी सदर और निजी और झोलाछाप हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी की संयुक्त छापेमारी में रॉबर्ट्सगंज, रामगढ़ समेत विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों हॉस्पिटलों और पैथोलॉजी सेंटरों पर कार्यवाही की गई थी। जिनमें से तीन अस्पताल संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने पन्नुगंज व शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद अवैध रूप से संचालित अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अभियान के क्रम में गत दिनों सदर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार और निजी हॉस्पिटल के नोडल अधिकारी डॉ0 गुरु प्रसाद की संयुक्त छापेमारी में रामगढ़ समेत अन्य स्थानों पर मानक विहीन, अवैध रूप से संचालित दो अस्पतालों की ओटी और ओपीडी को डीएम चंद्र विजय सिंह के निर्देश पर सीज कर त

समाधान दिवस में 196 मामलों में महज 25 का निस्तारण।

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र         8382048247 सोनभद्र । जिले की चारों तहसील मुख्यालयों पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 196 मामले आए। जिसमें महज 25 मामले ही निस्तारित हो सके। शेष मामलों को संबंधित विभाग को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए सौंप दिया गया मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस रॉबर्ट्सगंज में जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल रमेश चन्द्र ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से कराने के साथ ही, क्षेत्रों में भी टीम भेजकर प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित भी किया गया कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रकरणों का समाधान सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभागीय कार्मिकों की टीम द्वारा किया जायेगा और जो मामले एक या दो दिन के अन्दर निस्तारित नहीं होंगे, उनका निस्तारण उच्च स्तरीय अधिकारी द्वारा मौके पर जाकर निस्तारित किया जायेगा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिल

पीईटी परीक्षा 2022 : पहले दिन 4048 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा।

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र        8382048247 सोनभद्र । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा कराई जाने वाली पीईटी यानी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा जिले भर के 13 परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन की दोनों पालियों में पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। हालांकि पहले 11952 परीक्षार्थियों में से 4048 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। डीएम, एसडीएम व सीओ सिटी केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे। शनिवार को पीईटी की परीक्षा जिलेभर में बनाए गए 13 केन्द्रों पर दोनों पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पंजीकृत 5976 परीक्षार्थियों में से 3892 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2084 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केन्द्रों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, एसडीएम रमेश कुमार व सीओ सिटी राहुल पांडेय परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहे। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट पर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे और केन्द्र प्रभारियों को कड़े दिशा निर्देश दिये। डीएम ने परीक्षा में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कड

काली माता मंदिर में आयोजित जागरण का धर्म लाभ उठाया

Image
झालू / नगर के काली माता  मंदिर के प्रांगण में आयोजित माता के जागरण में फनकारों ने अपने मधुर स्वर से भजन गायन कर सभी का मन मोह लिया इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने  माता के जागरण में शामिल होकर धर्म लाभ कमाया। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला नसीरियान निवासी जयपाल सिंह ने नगर के प्राचीन काली माता मंदिर के प्रांगण में एक जागरण का आयोजन कराया । जागरण में पंडित नितिन शर्मा के निर्देशन में भजन गायन मंडली ने माता की सुंदर-सुंदर भेंट गाकर वहां मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया ।  जागरण प्रातः संपूर्ण हुआ और प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर जयपाल सिंह,राहुल चौधरी,शुभम कुमार,भाजपा नेत्री मंजू चौधरी,हिमांशु,रामनिवास,सुधीर चौधरी,कपिल कुमार,चंद्रपाल सिंह,अक्षय कुमार,आदित्य उर्फ चीकू भाई,विजयपाल सिंह शुभम एडवोकेट,लोकेंद्र  चौधरी,रोहित जोशी,राजकुमार, पीतम सिंह, बबलू चौधरी चारवी चौधरी उर्फ काव्या चौधरी, सचिन  आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन।

Image
  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के गंगापुर परिसर में भारतीय राष्ट्रवाद और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिकेश सिंह पूर्व कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा बिहार, प्रोफेसर रघुवीर सिंह तोमर पूर्व विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग,म गाँ काशी विद्यापीठ, प्रो गोपाल प्रसाद, पूर्व विभागाध्यक्ष, राजनीति विज्ञान विभाग, गोरखपुर यूनिवर्सिटी एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के यशस्वी कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी ने दीप प्रज्वलन कर तथा अंबेडकर साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर ही इस राष्ट्रीय संगोष्ठी की स्मारिका का भव्य विमोचन माननीय अतिथियों के द्वारा किया गया।  विमोचन के उपरांत संगोष्ठी का बीज वक्तव्य समय समन्वयक डॉ राम प्रकाश सिंह यादव जी ने प्रस्तुत किया जिसके उपरांत प्रोफ़ेसर तोमर ने अंबेडकर जी के चिंतन पर ज्ञान प्रकाश डालते हुए कहां भीमराव अंबेडकर जी मात्र दलित चिंतक ना होकर एक बड़े समाज सुधारक थे। उन्होंने नागरिक के लिए समान संहिता पर बल दिया । मुख्य वक्ता प्रोफेसर गोपाल प

अपना दल जिलाध्यक्ष समेत ,बसपा पूर्व विधायक का निकाला गया हूटर

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र   टीआई ने स्वर्ण जयंती चौक पर दो दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों का काली फ़िल्म निकलवाया बेख़ौफ़ होकर जिले में चल रहे है हूटर पुलिस के सख्ती के बाद भी नही मान रहे है,रसूखदार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीआई द्वारा लगातार अलग अलग जगह पर चेकिंग अभियान चलाकर काली फ़िल्म व हूटर को उतरवाया जा रहा है लेकिन अभी शासन सत्ता के लोग हूटर लगाकर बेख़ौफ़ चल रहे है आखिर इनका कब निकाला जाएगा जिले में हूटर और काली फिल्म लगाकर घूम रहे हैं। पुलिस के आंखों के सामने कई वाहन हूटर और काली फिल्म लगाकर गुजर रहे हैं। इसके बावजूद उन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। शासन सत्ता में बड़े बड़े ठीकेदार काली फ़िल्म व हूटर लगा के निकल रहे है जिसमे पुलिस रोक टोक नही कर पाती है जबकि एसपी ने सभी थाना, चौकी और यातायात प्रभारियों को हूटर और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्यवाई करने का आदेस भी दिया गया है जिले में कई प्रभावशाली और गैर जिम्मेदार प्रवृत्ति के लोग मोटर वाहन के अंदर भी लगाकर चल रहे है। प्रतिबंधित होने के बाद भी जिला मुख्यालय के साथ अन्य इलाकों में हूटर सायरन

बीडीओ चोपन ने मनरेगा में पकड़ी बड़ी गड़बड़ी, स्पष्टीकरण तलब।

Image
सोनभद्र। तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र  चोपन । सोमवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान निकले बीडीओ चोपन ने ग्राम पंचायत-कनहरा में चल रहे कार्य बहरा नाला बंधी का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मौके पर मस्टरोल संख्या 20370 एवं 20371 (अवधि 01.10.2022 से 14.10.2022 ) पाया गया जो सादा था। बीडीओ द्वारा पूछने पर श्रमिकों द्वारा बताया गया कि कि यह काम 2 दिन पूर्व ही आरम्भ कराया गया है। लेकिन मस्टररोल का सादा रहना कहीं न कहीं यह इंगित करता है कि इनकी मंशा ठीक नहीं है, बीडीओ ने तत्काल भांप लिया कि इनकी मंशा मस्टररोल की अवधि पूरी होने के उपरान्त फर्जी ढंग से श्रमिकों की उपस्थिति लगाकर धनराशि आहरण करने की हो सकती है । और फिर इस तरह की कार्यप्रणाली मनरेगा के नियमों के विपरीत है। लिहाजा बीडीओ चोपन ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक जांच गठित कर दी जो पिछले तीन माह के कार्यों के भुगतान व कार्य की जांच करेगी । साथ ही बीडीओ ने उन्हें दोषी मानते हुए स्पष्टीकरण तलब कर लिया है । बीडीओ दो दिवस के अन्दर अपना रखने को भी कहा है अन्यथा की स्थिति में दोषी मानते हुये उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की

वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार नैनी के विरुद्ध 349 सीआरपीसी की नोटिस जारी

Image
- 18 अक्तूबर को न्यायालय के समक्ष हाजिर होकर अपना पक्ष रखने एवं अभियुक्त को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश - अभियुक्त रामसजीवन को 3 माह से तलब करने के बावजूद कोर्ट में हाजिर न कराने का मामला - एडीजे प्रथम अदालत ने कहा कि हाईकोर्ट के एक्शन प्लान के तहत नहीं हो पा रहा निस्तारण सोनभद्र। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम खलीकुज्ज्मा की अदालत ने वृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए अभियुक्त रामसजीवन को 3 माह बाद भी जेल से कोर्ट में हाजिर न करने पर लापरवाही का द्योतक मानते हुए वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज के विरुद्ध धारा 349 सीआरपीसी की नोटिस जारी किया है। साथ ही आगामी 18 अक्तूबर को न्याया लय के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के साथ ही अभियुक्त रामसजीवन को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया  है।  बता दें कि वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज ने 21 जुलाई 2022, 10 अगस्त 2022,  22 सितंबर 2022 व 28 सितंबर 2022 को भेजे  रेडियोग्राम में यह अवगत कराया है कि फोर्स उपलब्ध नहीं होने के कारण ही अभियुक्त रामसजीवन को कोर्ट के समक्ष नहीं हाजिर किया जा सका है। मामले की सुनवाई करते हुए अदाल

वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार नैनी के विरुद्ध 349 सीआरपीसी की नोटिस जारी

Image
- 18 अक्तूबर को न्यायालय के समक्ष हाजिर होकर अपना पक्ष रखने एवं अभियुक्त को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश - अभियुक्त रामसजीवन को 3 माह से तलब करने के बावजूद कोर्ट में हाजिर न कराने का मामला - एडीजे प्रथम अदालत ने कहा कि हाईकोर्ट के एक्शन प्लान के तहत नहीं हो पा रहा निस्तारण सोनभद्र। अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम खलीकुज्ज्मा की अदालत ने वृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए अभियुक्त रामसजीवन को 3 माह बाद भी जेल से कोर्ट में हाजिर न करने पर लापरवाही का द्योतक मानते हुए वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज के विरुद्ध धारा 349 सीआरपीसी की नोटिस जारी किया है। साथ ही आगामी 18 अक्तूबर को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के साथ ही अभियुक्त रामसजीवन को कोर्ट में हाजिर करने का आदेश दिया  है।  बता दें कि वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार नैनी, प्रयागराज ने 21 जुलाई 2022, 10 अगस्त 2022,  22 सितंबर 2022 व 28 सितंबर 2022 को भेजे  रेडियोग्राम में यह अवगत कराया है कि फोर्स उपलब्ध नहीं होने के कारण ही अभियुक्त रामसजीवन को कोर्ट के समक्ष नहीं हाजिर किया जा सका है। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत

हत्या का प्रयास: दोषी जीतन खरवार को 10 वर्ष की कैद - 14 हजार रुपये अर्थदंड

Image
-5 वर्ष पूर्व महेश के ऊपर जान मारने की नीयत से बंदूक से फायर करने का मामला - आर्म्स एक्ट में 3 वर्ष की कैद एवं 3 हजार रुपये अर्थदंड सोनभद्र। 5 वर्ष पूर्व हुए  हत्या के प्रयास मामले में वृहस्पतिवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम खलीकुज्ज्मा की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषी जीतन खरवार को 10 वर्ष की कैद एवं 14  हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई।  अभियोजन पक्ष के मुताबिक मांची थाना क्षेत्र के  पत्थर का कुंआ गांव निवासी रमेश खरवार पुत्र रामचेला ने मांची थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि वह अपने भाई महेश खरवार पुत्र रामचेला खरवार के साथ खेत मे में मेड़बंदी का कार्य 7 अगस्त 2017 को सुबह 9:5 बजे कर रहा था तभी गांव का जीतन खरवार पुत्र स्वर्गीय रामदुलारे खरवार हाथ में बंदूक लेकर आ गया और जान मारने की नियत से   भाई महेश के ऊपर फायर कर दिया। जिससे गोली  दाहिने हाथ व पीठ पर लगकर निकल गई। उधर जीतन जान मारने की धमकी एवं गाली देते हुए भाग गया। इस तहरीर पर जीतन खरवार के विरुद्ध हत्या का प्रयास समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की विवेचना किया और पर्याप्त सबूत मिलने पर

झालू जाटान किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव स्थगित

Image
 झालू जाटान किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव स्थगित झालू। चुनाव आयोग ने झालू जाटान किसान सहकारी समिति का दूसरी बार नामांकन प्रक्रिया व चुनाव तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया। चुनाव स्थगित होते ही प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया। कस्बा झालू में जाटान किसान सहकारी समिति झालू का चुनाव बार बार स्थगित होने से हास्यास्पद बन गया। समिति के चुनाव नामांकन प्रक्रिया बृहस्पतिवार को शुरू हुई थी। जैसे ही प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन भरने शुरू करें। वही दुपहर होते ही चुनाव आयोग द्वारा चुनाव को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने के पश्चात प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया। समिति के चुनाव नामांकन में बीस नामांकन पत्र भरे गए थे। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने से एक घंटा पूर्व चुनाव स्थगित होने की सूचना मिलने से अधिकारियों ने नामांकन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया जिसके बाद प्रत्याशियों में हड़कंप मचने के साथ चर्चा का विषय बन गया। इससे पूर्व भी एक बार चुनाव स्थगित हो चुका है। तथा अब दूसरी बार भी चुनाव स्थगित होने से चुनाव प्रक्रिया हास्यास्पद बन गई। समिति में सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

निजी हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर काटा बवाल

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र        8382048247 सोनभद्र । कस्बे में संचालित निजी अस्पताल में प्रसव के बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई। वाराणसी में इलाज इलाज के दौरान सोमवार की रात उसकी मौत हो गई। आज सुबह रॉबर्ट्सगंज पहुँचे मृतका के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया। रविवार की सुबह रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के कम्हारडीह गांव निवासी सुमन पत्नी अनिल विश्वकर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों द्वारा रॉबर्ट्सगंज कस्बे के रेलवे फाटक स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां ऑपरेशन के बाद महिला ने स्वस्थ नवजात को जन्म दिया। प्रसव के लगभग 12 घंटे बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। प्रसूता की हालत बिगड़ते देख अस्पताल संचालकों ने उसे तत्काल वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान सोमवार की रात उसने दम तोड़ दिया। सुमन की मौत से गुस्साए परिवारजनों ने रॉबर्ट्सगंज पहुँच हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंचने पर किसी भी कानूनी कार्यवाही और मृतका के पो

शामली। शामली। शरद पूर्णिमा पर्व पर मुख्य संरक्षक मनोज मित्तल शास्त्री स्वीट्स शामली द्वारा महा आरती की गई।

Image
  शरद पूर्णिमा (महारास) उत्सव    श्री बांके बिहारी पालकी यात्रा सेवा ट्रस्ट शामली द्वारा शरद पूर्णिमा का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया श्री राधा माधव नवरंगिणी लाल जी को श्वेत वस्त्र धारण कराए गए और चांद की रोशनी में रखी खीर और चंद्रकला का भोग लगाया गया. महिला मंडली द्वारा सक कीर्तन का आयोजन किया गया किया जिसमे सभी ने भजनों का आनंद लिया उसके बाद  पंडित संजय शर्मा द्वार विधि विधान से पूजा अर्चना की गई।  महाआरती   मुख्य संरक्षक मनोज मित्तल शास्त्री स्वीट्स ने की। , प्रसाद का वितरण किया गया  इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष शिवांक गर्ग,अध्यक्ष विशाल गर्ग, सचिव प्रिंस गर्ग, कोषाध्यक्ष अंकित संगल, शिवम शर्मा, हिमांशु गर्ग, शिवम गर्ग, अनमोल गर्ग, सौरभ, विनीत, आकाश, वंश, आदि मौजूद रहे। रवि संगल ब्यूरो चीफ तेजस्वी न्यूज़ जिला शामली 9219242111

दो व्यक्ति ने साईनाथ हॉस्पिटल में छलांग लगाकर हॉस्पिटल के अंदर घुस गए

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र       8382048247  रामगढ़ में 12:00 बजे रात्रि में चोरी से छलांग लगाकर घुस गया नर्स के रूम में पहुंचा दोनों नर्स सो रही थी उसी समय चोरी से वीडियो बनाना लगा जब नर्स नींद खुली चिल्लाने लगी चोर चोर तब डायरेक्टर के कर्मचारी और प्रबंधक आप पहुंचे तो वीडियो बनाने लगा काफी लोगों डंका बजाने लगा जब हल्ला हुआ अड़ोस पड़ोस के क्षेत्र के लोग वहां पहुंचे तो पूछताछ होने लगा  बताने लगा मैं एडिशनल सीएमओ ड्राइवर हूं स्वास्थ विभाग के नोडल अधिकारी हूं फिर बाद में कहने लगा मैं उनका ड्राइवर हूं स्वास्थ्य विभाग के फिर बाद में इसके बाद सूचना दी गई पन्नूगंज थाना में वहां से पुलिस पहुंची दोनों अज्ञात व्यक्ति को थाने में लेकर पूछताछ कर रही है

गुरुग्राम -नहीं रहे मुलायम सिंह यादव

Image
 दुःखद खबर ब्रेकिंग तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र       8382048247 सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच में ली अंतिम सांस  सपा संरक्षक  मुलायम सिंह यादव की हुई मौत 22 अगस्त को किया गया था मेदांता अस्पताल में भर्ती 1 अक्टूबर की रात को आइसीयु में किया गया था शिफ्ट

कहीं डॉक्टर नदारद तो कहीं होता मिला भ्रूण का लिंग परीक्षण, एसडीएम व स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी में मारा गया

Image
तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र          8382048247 ● कहीं डॉक्टर नदारद तो कहीं होता मिला भ्रूण का लिंग परीक्षण ● एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की सँयुक्त टीम की छापेमारी में खुला राज जैसा कहीं बचाया जा रहा है रामगढ़ में यश हॉस्पिटल नोडल अधिकारी उस पर नजर देखे तो पीछे की तरफ  आगे के चल पढ़ें क्योंकि उसका बंद इसलिए नहीं किए अभी कुछ दिन पहले हिन्दुआरी यश हॉस्पिटल छापा मारा गया था जिसमें कोई डॉक्टर नहीं मिला और मरीज भर्ती किया गया था बिना मानक के चलाया जा रहा था नोडल द्वारा खोल दिया गया सोनभद्र । जिलाधिकारी के निर्देश पर निजी हॉस्पिटलों और पैथोलॉजी के खिलाफ एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम की छापेमारी अभियान आज भी जारी रहा। आज सदर तहसील क्षेत्र के रामगढ़ और खलियारी में एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की ओर से अवैध अस्पतालों के खिलाफ अभियान में आज तीन अस्पतालों, एक पैथोलॉजी तथा एक अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया। इसमें तीनों अस्पताल, एक पैथोलॉजी तथा एक अल्ट्रासाउंड सेंटर में ताला बंद कर नोटिस जारी किया गया। टीम की छापेमारी की खबर लगते ही अवैध हॉस्पिटल और पैथोलॉजी संचालक