Posts

Showing posts from August, 2021

एसएसपी सहारनपुर का थानों से लेकर न्यायपालिका तक का एक अहम सफर

Image
13 साल की सोतेली बेटी से रेप कांड के आरोप में सुभाष को माननीय न्यायपालिका से हुई 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा तथा 50 हजार रूपए का लगा अर्थदण्ड               ✍️ *कमल कश्यप* ✍️                ******************* *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा थानों से लेकर न्यायपालिका तक अपराधियों को कहीं से कहीं तक भी बख्शा नहीं जा रहा है।एसएसपी के सख्त निर्देश पर थाना चिलकाना पुलिस की लगातार पेरवी के चलते आज माननीय न्यायपालिका द्वारा अभियुक्त सुभाष पुत्र नकली निवासी गोविंदपुर को अपनी ही 13 साल की सोतेली बेटी के साथ किए गये बलात्कार के आरोप में 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई और यही नहीं 50 हजार रूपये के अर्थदंड से भी दंडित किया गया। हम आपको बता दें,कि अभियुक्त सुभाष पुत्र नकली के विरूद्ध सन 2019 में थाना चिलकाना में आईपीसी की धारा 376/ तथा 3/4 पोक्सो एक्ट मे एक अभियोग पंजीकृत हुआ था,जिसकी जांच टास्क क्षेत्राधिकारी-सदर अजेन्द्र कुमार कर रहे थे,इसी जांच के चलते अभियुक्त सुभाष पर लगे आरोप सही पाये गये।उक्त रेप के आरोपी सुभाष को थाना चिलकाना पुलिस द

सहारनपुर- थाना सरसावा के उप-निरीक्षक बिजेन्द्र पाल शर्मा हुए सेवानिवृत्त

Image
थाना सरसावा में एक विदाई समारोह के दौरान सेवा निवृत्त बिजेन्द्र पाल शर्मा के परिवार वाले,सीओ नकुड थाना सरसावा प्रभारी सहित समस्त थाना स्टाफ रहा मोजूद* सहारनपुर आज थाना सरसावा के उप-निरीक्षक बिजेंद्र पाल शर्मा हुए सेवानिवृत्त।इस मोके पर क्षेत्राधिकारी नकुड मौ,रिजवान,थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने मोजूद रहते हुए सेवानिवृत्त बिजेंद्र पाल शर्मा को माला पहनाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया।आपको बता दें,कि वैसे तो जनपद के विभिन्न थानों से पांच उप-निरीक्षक सेवा-निवृत्त हुए।इस मोके पर उनके सम्मान में उनके थाना स्टाफ द्वारा सभी को खुशी-खुशी विदाई दी गई।आज ही सरसावा थाने में तेनात बिजेंद्र पाल शर्मा का भी रिटायर मेन्ट हुआ है।इस मोके पर थाने में ही एक सामुहिक भोज का भी आयोजन किया गया।जहां पर सेवा-निवृत्त बिजेंद्र पाल शर्मा के परिवार वालों की भी मोजूदगी रही। रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना

गाजियाबाद- विधायक सुनील शर्मा जी ने कृष्ण राधा की मूर्ति का सभी क्षेत्रवासियों को साथ मिलकर किया आरती का आयोजन का कार्यक्रम

Image
  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विधायक सुनील शर्मा  ने वार्ड 49 पार्षद पति विरेंद्र त्यागी जी के सामने लगाए गए बहुत ही सुंदर कृष्ण राधा की मूर्ति का आरती व उद्घाटन किया और  विधायक ने  बड़े संजीव त्यागी से भी खास बातचीत की विकास के मुद्दे पर

सोनभद्र- किसानों ने आढ़त/मंडी व्यापारियों पर लगाया रेट में शोषण का आरोप

Image
करमा (सेराज अहमद )  करमा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पगिया में सैकड़ों किसान ईकट्ठा होकर क्षेत्र में खरीदारी कर रहे आढ़त/ मंडी वालों पर रेट में शोषण मनमानी का आरोप लगाते हुए कहां की पगिया से लेकर घोरावल ,इमलीपुर, कर्मा मधुपुर, कुर्सी दौर आदि इलाके में कई हजार बीघे में मिर्च टमाटर की खेती होती है जो यहाँ कि मिर्च टमाटर पूरे भारत में प्रसिद्ध है यहां की किसान कई वर्षों से मिर्च और टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर करते आ रहे हैं खाद बीज दवा मजदूरी आदि इतनी महंगी हो गई है कि किसान कर्ज ऋण लेकर किसी तरह खेती करता है लेकिन जैसे ही मिर्च टमाटर सब्जी आदि तैयार होती है क्षेत्रीय आढ़त/मंडी वाले अपना एक यूनियन बनाकर मनमानी तरीके सेकम रेट में किसानों का फसल का रेट लगाया जाता है जबकि दूसरे मंडी वाले अगर रेट कुछ बढ़ाकर खरीदारी करते हैं तो उसके ऊपर मंडी यूनियन द्वारा दबाव बनाकर डराया और धमकाया जाता है है कि रेट बढ़ाकर खरीदारी करोगे तो तुम्हें यूनियन से निकाल दिया जाएगा और तुम्हें जुर्माना देना पड़ेगा। जब इस बाबत आढ़त वालों से पूछा जाता है तो वह यही कहते हैं कि हमारा रेट यही है हम इससे ज्यादा रेट नहीं लगा सकते जबकि

गाजियाबाद- गाजियाबाद पुलिस टीम को बड़ी सफलता साइबर फ्रॉड करने वाले अंतराष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश - एसपी निपुण अग्रवाल

Image
  साइबर सेल जनपद गाजियाबाद द्वारा ऑनलाइन गेम के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार इसी विषय पर श्रीमान एसपी साहब निपुण अग्रवाल जी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था जिसमें एसपी साहब ने बताया हमें की  हमें साइबर सेल से सूचना मिली कि दो व्यक्तियों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो गया है निपुण अग्रवाल जी ने बताया कि हमने जांच की तो इसमें अंबाला पानीपत दुबई तक अपराधी जुड़े हुए हैं जिसमें से 7 को हम ने गिरफ्तार कर लिया है बाकी और जहां से चल रही है सबको गिरफ्तार करेंगे निपुण अग्रवाल जी का कहना है कि लोग ऑनलाइन फ्रॉड गेमिंग से बचें और ऐसी कोई घटना होती है तो तुरंत साइबर सेल में इन्फॉर्म करें आप देखे हैं   https://youtu.be/oA_ZEUStP50 तेजस्वी न्यूज़ आईना सच का युवा जोश के साथ शहर कैमरामैन विनय कुमार  संवाददाता कन्हैया गिरी के साथ

गाजियाबाद- जनपद में बड़े धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्यौहार

Image
 पूरे गाजियाबाद शहर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर लोगों ने अपने बच्चों को कृष्ण राधा का रूप दिया और फॉर्चून रेसिडेंसी में महंत रमेश आनंद गिरि जी ने और उनके सभी साथियों ने मिलकर बहुत बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया रमेश आनंद गिरि जी ने बताया की फार्च्यून रेसिडेंसी के लोग भगवान पर आस्था रखने वाले लोग हैं समय-समय पर भक्ति कार्यक्रम करवाते रहते हैं जय श्री कृष्णा

शामली- कैराना पत्रकारों पर दिन प्रतिदिन हो रहे उत्पीड़न को लेकर वरिष्ठ पत्रकार अहसान सैफी अत्यंत गंभीर

Image
  कैराना शामली आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार एहसान सैफी पत्रकार शालिनी   पटेल  उत्पीड़न को लेकर अति गंभीर नजर आए  उन्होंने शालिनी पटेल पर की गई सरकार द्वारा कार्यवाही को निंदनीय बताते हुए देश के सभी पत्रकारों को एकजुट होकर आंदोलन करने की अपील की है  अहसान सैफी  1 सितंबर दिन बुधवार को प्रातः 11:00 बजे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी कैराना  को कैराना तहसील मुख्यालय पर देंगे उनके साथ , कैराना नगर व क्षेत्र के दर्जनों पत्रकार बांदा जिला प्रशासन की  कड़ी निंदा करते हुए  करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन एसडीएम कैराना को देंगे।  रिपोर्ट: भारत शर्मा, जिला संवाददाता, तेजस्वी न्यूज़ शामली

शामली- बुढ़ाना दिल्ली में बड़ी बहन राबिया सैफी के साथ बलात्कार।

Image
 बुढ़ाना चौधरी चरण सिंह तिराहे पर  दिल्ली में  बड़ी बहन राबिया सैफी के  साथ बलात्कार करके वे निर्मम हत्या कर दी गई थी उनके परिवार वालों की कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं जिसके चलते आ ज बुढ़ाना थाना अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा ओर हत्या आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मांग की।  रिपोर्ट: भारत शर्मा, जिला संवाददाता, तेजस्वी न्यूज़ शामली

वाराणसी- वीआईपी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आरक्षण को लेकर जिला मुख्यालय पर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Image
वाराणसी:  मंगलवार को जिला मुख्यालय पर विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष सुचित कुमार साहनी की अध्यक्षता में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उचित संख्या में  पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ए सी एम फोर के माध्यम से जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को ज्ञापन सौंपा।  राइफल क्लब सभागार में मौजूद वीआईपी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी के समक्ष आरक्षण मुद्दों पर अपनी बात रखी। वीआईपी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार साहनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वीआईपी पार्टी के सभी कार्यकर्ता जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा से उम्मीद व आशा करते हैं कि हमारे ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को हमारी मांगों से अवगत कराएंगे और हमारी मांग "भारत के संविधान की अनुसूचित में अंकित उत्तर प्रदेश राज्य की अनुसूचित जाति की सूची में मझवार के साथ उसकी सरनामी/वंशानुगत जाति नाम से  मल्लाह,केवट,माझी,मुजाबिर, राजगौड़,गोड़िया,धुरिया,गोड़ मझवार,रायकवार,धीमर,राजभर,कहार,बाथम,तुरैहा,धीवर,पासी, तड़माली,तुरहा,तुराहा के साथ रखने की अधिसूचना एवं भारत का राजपत्र जारी करने की संसदीय प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण

वाराणसी -पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़

Image
  जलकल विभाग नगर निगम मुख्य रोड भेलूपुर पर हुई मुठभेड़, गैंग नम्बर- D २२ का सरग़ना विनोद भारती पुलिस मुठभेड़ में घायल, दर्जनों मुक़दमे दर्ज है शातिर अपराधी के विरुद्ध।  👇👇

चंदौली- कृष्णा भगवान के जन्म उत्सव पर हूवा सांस्कृतिक कार्यक्रम:- मानव रक्त साउंडेशन

Image
 जन्माष्टमी के उपलक्ष में मानव  रक्त फाउंडेशन के सदस्यों के माध्यम से श्री कृष्ण भगवान के जन्म दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से श्री कृष्ण भगवान को याद किया गया।जो रेलवे स्टेशन पे कूड़ा बीन के अपना जीवन यापन करने वाले बच्चे जिनके मां बाप रेलवे स्टेशन पर मास्क बेचकर अपने बच्चों का जीवन यापन करते हैं वही झुग्गी झोपड़ी व प्लेटफार्म पर अपना जीविका यापन करने वाले परिवार के बच्चों के माध्यम से कृष्ण भगवान के जन्मदिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया गया वह भगवान कृष्ण को याद किया गया। मानव रक्त फाउंडेशन के चंदौली जनपद के अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ  इनके द्वारा कहा गया समाज में बहुत संस्थाएं काम कर रही है लेकिन हमारी संस्था धर्म जाति से उठ उठ करके सभी धर्म में एकता मोहब्बत पैगाम भाईचारा गंगा जमुना की तहजीब के साथ-साथ सभी धर्मों के त्योहार पर उत्साह व खुशीयो का पैगाम व इस सोच को लेकर के समाज में संस्था कार्य कर रही हैं हमारी संस्था दूसरों को खून देकर के जान बचाने वाली खून सभी धर्मों का एक ही रंग का होता है कोई भेदभाव नहीं होता है।इस तरीके से हम लोग समाज में कार्य

शामली- श्री सत्यनारायण मंदिर रेलवे रोड पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया।

Image
श्री सत्यनारायण मंदिर रेलवे रोड शामली पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर में शिव पार्वती ,लक्ष्मी नारायण, राम दरबार, मां दुर्गा मंदिर, एवं मां  वैभव लक्ष्मी विराजमान है। सभी देवी देवताओं को सुंदर पोशाक से सजाया गया। मंदिर में सुंदर लाइटिंग की व्यवस्था रही। मंदिर को भव्य आकर्षक रूम में सजाया गया। फूलों की सजावट भी भव्य की गई। जिसने आगंतुकों श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है। विशेष आकर्षण भव्य झांकी महाकालेश्वर की लगाई गई। भगवान श्री कृष्ण को पंचामृत द्रव्य से स्नान कराया गया। पूजा अर्चना की गई। समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा पूजा अर्चना की गई। पंडित मनीराम जोशी द्वारा पूजा कराई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष कंवर सैन गोयल, प्रबंधक रामतीर्थ गोयल नीटु, कोषाध्यक्ष विवेक जैन, अनुज तायल, दिनेश गोयल, मुकेश गोयल, कपिल तायल, राजीव तायल, मनोज गोयल आदि उपस्थित रहे।  रिपोर्ट: रवि संगल, मीडिया ब्यूरो चीफ, तेजस्वी न्यूज़ शामली

शामली- सिद्ध पीठ प्राचीन मंदिर भाकू वाले बाबा पर कृष्ण जन्माष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़।

Image
  शामली 30अगस्त 2021 सोमवार श्री भाकू वाले बाबा शामली सिद्ध पीठ प्राचीन मंदिर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर लगी भक्तों की भीड़ लगे श्री राधे राधे बम बम भोले के जयकारे।  आज की संध्या आरती श्रृंगार दर्शन राधा कृष्ण की प्रतिमा का आलौकिक अद्भुत सौंदर्य श्रृंगार दर्शन जिसका वर्णन करना मुश्किल है पुराणों में वर्णन है कि आज कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत जो भी भक्त मन से रखता  है  उसे करोड़ों एकादशी व्रत का फल एक ही दिन में प्राप्त हो जाता है और कई जन्मों के पाप मिट जाते हैं और जो भी भक्त शरणार्थी सच्चे मन से प्रभु के चरणों में अरदास लगाता है उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं।  कार्यक्रम में मौजूद मंदिर परिसर में श्री लविश जागीड़ जी, श्री मनोज ठाकुर जी, श्री विपिन अग्रवाल जी, श्री मुकेश जागीड़ जीम , श्री रूद्र जी, मंदिर पंडित श्री कमल कांत जी व अन्य सेवाकर्ताओ ने  अपना बहुमूल्य योगदान दिया प्रभु के चरणों में। रिपोर्ट :भारत शर्मा  जिला संवाददाता  तेजस्वी न्यूज़ शामली

ब्रेकिंग न्यूज़ शामली: डॉक्टर नरेंद्र बंसल के पुत्र विशाल बंसल का निधन नगर में शोक की लहर।

Image
रिपोर्ट भारत शर्मा  जिला संवाददाता  तेजस्वी न्यूज़ शामली

चंदौली- मुगलसराय विधानसभा 380 क्षेत्र के अंतर्गत हमीदपुर गांव में नुक्कड़ सभा किया गया आयोजन एवं गोपालापुर तिराहे पर आम आदमी पार्टी का कार्यालय का हुआ उद्घाटन

Image
सवांददाता- सुशांत भट्टाचार्य मुगलसराय विधानसभा के अंतर्गत  हमीदपुर ग्राम सभा में   साजिद अंसारी के नेतृत्व में सदस्यता  कैंप लगाया गया  तथा  गोपालापुर  ग्राम सभा में विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी श्रीमान देव कांत वर्मा जी के द्वारा किया गया।सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली तथा विधानसभा कार्यालय के  उद्घाटन से लोगों के प्रशंसा का भाव था  लोगों द्वारा बताया गया कि  अन्य पार्टियों द्वारा क्षेत्र का विकास कभी नहीं हुआ। विधानसभा कार्यालय खुलने से एक आशा की  ज्योति प्रज्वलित हुई है।इस कार्यक्रम के उपलक्ष में मीडिया बंधुओं द्वारा सवाल के जवाब देते हुए प्रदेश सचिव  एव  जिला प्रभारी देव कांत वर्मा जी ने बताया कि अब समय आ गया है। अंधी और बहरी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है उन्होंने दिल्ली मॉडल पर चुनाव लड़ने की बात  की जहां पर दिल्ली के लोग को सारी सुविधाओं का सुख भोग रहे हैं। वही यूपी के लोग सरकार की गलत नीतियों के चक्कर में  फस कर  बदहाल जिंदगी जीने को विवश है चाहे वह शिक्षा का हो स्वास्थ्य का हो चाहे वह रोजगार हो सारे विषयों पर सरकार विफ

शामली- सपा लोहिया वाहिनी के जिला मीडिया प्रभारी बनाये गये वसीम

Image
 कैराना शामली । कैराना। समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से जिला अध्यक्ष के द्वारा युवा नेता वसीम चौधरी को जिला मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया हैं। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामकरन निर्मल की अनुमति से समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष चौधरी कलीम हसन के द्वारा मनोनयन पत्र देकर गांव दभेडी खुर्द निवासी युवा नेता वसीम चौधरी को लोहिया वाहिनी के जिला मीडिया प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया। जिला प्रभारी चौधरी अंकुश गुर्जर ने कहा की युवा नेता वसीम चौधरी समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के संगठन को मजबूत करेंगे तथा मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। रिपोर्ट :भारत शर्मा जिला संवाददाता तेजस्वी न्यूज़ शामली

देश के युवाओं के लिए आदर्श हैं RSS के दिग्गज नेता इंद्रेश कुमार, जानें उनके बारे में सबकुछ

Image
देश देश की सियासत में काफी पहले से ही राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ का अपना अलग रोल रहा है। आरएसएस से निकलने वाले तमाम नेता अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। आरएसएस को बीजेपी का पितृ संगठन माना जाता है।  मौजूदा समय में देश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं की कुंडली खंगाले तो यह पाएंगे कि बीजेपी के तमाम नेता पहले आरएसएस के स्वंयसेवक रह चुके हैं या फिर आरएसएस के लिए काम कर चुके हैं।  इसी बीच आज हम आपको आरएसएस से ही जुड़े एक बड़े नेता के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने 10 साल की उम्र से ही शाखा में जाना शुरु कर दिया था, जो मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपने बैच का गोल्ड मेडलिस्ट था लेकिन देश सेवा के लिए उन्होंने सबकुछ त्याग दिया और साल 1970 में संघ के प्रचारक बन गए।   हरियाणा के कैथल के रहने वाले हैं इंद्रेश कुमार जी हां, हम बात कर रहे हैं आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के बारे में... उनके पिता उस जमाने में जनसंघ से विधायक थे और परिवार हरियाणा के कैथल शहर के सबसे धनाढ्य परिवारों में एक। उसी परिवार से 10 साल की छोटी उम्र का एक बच्चा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाना शुरू करता है, संघ

अलावड़ा‌।कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सिर पर वासुदेव टोकरी में कृष्ण को ले जाता।

Image
   संवाददाता - रमेश प्रजापत, अलावड़ा, रामगढ़, राजस्थान गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो से गूंजी अलावड़ा नगरी। अलावड़ा। कस्बा अलावड़ा सहित आसपास के गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर शाम को प्रमुख भगवान कृष्ण की झांकी निकाली गई। आजाद युवा मंडल के अध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए आज कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर शाम को डीजे की धुन पर  राधा-कृष्ण व वासुदेव की झांकी निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान किया। शोभा यात्रा के दौरान अलावड़ा के लोग भगवान कृष्ण की भक्ति के रंग में रंगी हुई नजर आई और तरफ गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो सुनाई दे रहा था।शाम करीब पांच बजे आजाद युवा मंडल केे अध्यक्ष शशिकांत शर्मा के नेतृत्व में शोभा यात्रा विद्यालय के पास शिव मंदिर से निकाली गई, जोकि मेन बाजार,अलावड़ा बस स्टैंड और गली मोहल्ले से होकर वापिस शिव मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में शशिकांत शर्मा,अभिषेक रावल,गौरव जैन,हेमंत भार्गव,सुरेन्द्र शर्मा,नरेंद्र सोनी,चेतन शर्मा,वेदांशु रावल,हरिओम शर्मा, हर्षित गेरा, विश्मबर जैन,

सोनभद्र- घोरावल क्षेत्र के पेढ़ गांव में बैल घर मे गुसने की वजह से हुआ मारपीट

Image
  सवांददाता- राजेन्द्र पाठक, घोरावल घोरावल। कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में घर के आंगन में बैल घुसने को लेकर हुए हुए विवाद व मारपीट में ननद व भौजाई घायल हो गई।जानकारी के अनुसार पेढ़ निवासी अवध कुमारी (26) पत्नी शिवदास व उसकी ननद संगीता (18) को स्थानीय पुलिस ने रविवार देर रात घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल उपचार के लिए भर्ती कराया।अवध कुमारी ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने आंगन में बैल घुसने को लेकर उनके घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट की।मारपीट में अवध कुमारी व उसकी ननद संगीता घायल हो गईं।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी घोरावल में भर्ती कराया।

सोनभद्र - हर्षोल्लास से मन रहा जन्माष्टमी का पर्व।

Image
करमा (सेराज अहमद )   स्थानीय विकास खण्ड में कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व पूरे क्षेत्र में आज  सोमवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है । स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव  कसया खुर्द में  कृष्ण की झाँकी की सुंदर रूप सजावट कर माँ दुर्गा मंदिर को सजाया गया है, कार्यक्रम संयोजक  चन्द्र कान्त ,प्रशान्त व धर्मेश कुमार मिश्र ने बताया कि हरिकीर्तन का कार्यक्रम चल रहा है 12 बजे कृष्ण का जन्म होगा फिर प्रसाद का वितरण किया जायेगा तथा सुबह भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।  वही चाड़ी में प्रधान संघ के अध्यक्ष तथा प्रधान भरकवाह विकास सिंह के संयोजन मे अखंड कीर्तन का आयोजन गांव में  स्थित तालाब पर शिव जी के मंदिर में  विधिवत झांकी सजाकर   किया जा रहा है । जिसका समापन मंगलवार को दोपहर बारह बजे भन्डारे के साथ होगा । चौबीस घंटे तक लगातार चलने वाले अखंड कीर्तन में आसपास के गांवों के लोगों में काफी  उत्साह भी देखने को मिला ।वही थाना परिसर में भी मंदिर को सजाया गया है जहाँ कोविड19 का पालन करते हुए मनाया जाएगा थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि कोविड 19 का पालन करते हुए सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुए साध

उज्जैन- भाद्रपद माह के दूसरे सोमवार राजाधिराज भगवान श्री महाकाल नगर भ्रमण पर निकले

Image
भगवान श्री महाकालेश्वर ने भक्तों को दो रूपों में दर्शन दिये  उज्जैन 30 अगस्त। राजाधिराज भगवान श्री महाकालेश्वर भाद्रपद माह के दूसरे सोमवार को अपनी प्रजा को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। भगवान महाकाल ने छठी सवारी में अपनी प्रजा को दों रूपों में दर्शन दिये। सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन करने के बाद निर्धारित समय से भगवान श्री महाकाल की पालकी को नगर भ्रमण के लिये रवाना किये गये।  जैसे ही सवारी मंदिर परिसर में पहुची पालकी में विराजित बाबा श्री चंद्रमोलीश्वर ने श्री साक्षी गोपाल मंदिर पर भगवान से भेंट की । हरि से हर के मिलन का सुखद संयोग जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर देखते ही बन रहा था।   मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी मे विराजित श्री चन्द्रमौलेश्वर भगवान को सलामी दी गई। पालकी के आगे घुडसवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान आदि की टुकडियां मार्च पास्ट करते हुए चल रही थीं। राजाधिराज भगवान महाकाल की सवारी में भक्त भगवान शिव का गुणगान करते हुए तथा झांझ-मंजीरे, डमरू बजाते हुए चल रहे थे।   श

मुजफ्फरनगर- 02 वाहन चोर अभियुक्त चोरी के वाहन व अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार

Image
  थाना नई मण्डी, जनपद मुजफ्फरनगर  अवगत कराना है कि आज दिनांक 30.08.2021 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 02 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को मखियाली चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम- 1. मनीष कुमार पुत्र पवन कुमार नि0 दोपाडा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर। 2. सागर पुत्र सुखपाल नि0 नगला राई थाना दौराला जनपद मेरठ। बरामदगीः- 1. 08 मोटर साइकिल चोरी की  2. 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर। गिरफ्तार अभियुक्त मनीष उपरोक्त पर जनपद में चोरी, लूट, बलात्कार व अवैध शस्त्र से सम्बन्धित आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है व अभियुक्त सागर उपरोक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।    

सहारनपुर- सात माह बाद जेल से छूटकर आये शराब माफिया दम्पत्ति ने थाना देहात कोतवाली पहुंच,किया आत्मसमर्पण,आइन्दा अपराधों से की हाय-तोबा

Image
 एसएसपी सहारनपुर के सख्त एक्शन के चलते अपराधी आये घूटनो पर थाना देहात प्रभारी उमेश रोरिया को शपथ पत्र देकर मेहनत मजदूरी करने की खाई कसम*            ✍️ *कमल कश्यप* ✍️            ********************              *सहारनपुर*/ यदी शासन चलाने वाला ही निष्पक्ष एवम इमानदार हो,तो अपराध करने वाला अपराधी भी पुलिस के सामने घूटनो पर आ ही जाता हैं।ऐसा ही नजारा आज कल हमे जनपद सहारनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा के राज में देखने को मिल रहा है। इसे आप योगी शासन काल कहे,या फिर एसएसपी सहारनपुर का सख्त एक्शन।ऐसा ही एक नजारा हमें कल देर शाम देहात कोतवाली में भी देखने को मिला है।जहां पर ग्राम सलेमपुर भूकड़ी निवासी एक शराब माफिया दम्पत्ति ने थाना देहात कोतवाली  प्रभारी उमेश रोरिया तथा आबकारी निरीक्षक के सामने सामने घुटनों के बल पर बेठकर किसी भी प्रकार के नशे के कारोबार से हाय-तोबा कर माफी मांगी और भविष्य में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार चलाने की खाई कसम। हम आपको बता दें,कि कल देर शाम थाना देहात कोतवाली के ग्राम सलेमपुर भूकड़ी निवासी एक शराब माफिया मोनू उर्फ जहाज पुत्र स्व,जगपाल कल देर शाम अपनी प

सोनभद्र- मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर पिंकाथन ने किया खेल का आयोजन

Image
  दुद्धी /सोनभद्र।सुप्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद  के जन्म दिवस के अवसर पर पिंकाथन  ग्रुप  द्वारा खेल का आयोजन दुद्धी में एक निजी स्कूल में किया गया। मालूम हो कि मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को भारत सरकार राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाती है। आज के खेल में दुद्धि के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी किया ।कोरोना महामारी के उदासीन भरे माहौल से  निकलने के लिए आयोजक मंडल ने इस खेल का नाम "रन फॉर फन" दिया। आज खेल दिवस के अवसर पर महिलाओं द्वारा कुर्सी दौड़, रस्साकशी , नींबू दौड़ , रस्सी कूद , आदि कई खेल  आयोजित किए गए। पिंकाथन अंबेसेडर संगीता वर्मा व सहायक अंबेसेडर वन्दना कुशवाहा द्वारा विजेताओं को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंबेसेडर संगीता वर्मा ने बताया कि महिलाओं व लड़कियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वस्थ मनोरंजन के लिए खेल की ओर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है महिला स्वस्थ रहेगी तो परिवार स्वस्थ रहेगा और फिर समाज व देश स्वस्थ व मजबूत होगा। इस अवसर पर विनीता मसीह उमा गुप्ता, अभिलाषा पांडे, संध्या लता ,अन्नपूर्णा ,सुनीता, विद्याव

अमेठी- राम लला का दर्शन कर शुरू होगा जनसत्ता दल का प्रदेश व्यापी अभियान

Image
*अमेठी जिले के बार्डर पर रामगंज में होगा जोरदार स्वागत*  अमेठी(ब्यूरो)। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह 'राजाभैया' मंगलवार को अयोध्या में राम लला के दर्शन के बाद "जनसेवा संकल्प यात्रा'' के तहत उत्तरप्रदेश में प्रदेश व्यापी दौरे की शुरुआत करेंगे।   राजा भैया 31 अगस्त, मंगलवार को सुबह  9 बजे राजभवन बेंती, कुंडा से प्रतापगढ़, सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या जाएंगे। अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद प्रदेश व्यापी जन सेवा संकल्प यात्रा की शुरुआत होगी। इस यात्रा के माध्यम से जनता के बीच पार्टी के मुद्दों को रखते हुए पार्टी के जन सेवा संकल्प के मूल मंत्र को जनता तक पहुंचा कर आने वाले  चुनाव के लिए जनता से सहयोग की अपील की जाएगी। राजनीतिक हल्कों में इस यात्रा को 2022 के चुनाव के लिए जनाधार बटोरने की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। इस यात्रा में हजारों कार्यकर्तायों के साथ राजा भैया खुद मौजूद रहेंगे और लोगों से मिलकर अपनी बात रखेंगें। जनसत्ता दल के लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शैलेंद्र सरोज के मुताबिक पार्टी की नीतियों और संगठ

सोनभद्र- हरियाणा की खट्टर सरकार का पुतला दहन कर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया ।

Image
  तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश       8382048247 किसानों के साथ सौतेला रवैया बर्दाश्त नही - श्रीकांत त्रिपाठी । सोनभद्र,  अलग पूर्वांचल राज्य स्थापना की मांग कर रहे पूर्वांचल नव निर्माण मंच तथा किसानों की आवाज बुलंद करने वाले संगठन पूर्वांचल नव निर्माण किसान मंच के किसानों ने संयुक्त रूप से हरियाणा की खट्टर सरकार का पुतला दहन किया । करनाल  हरियाणा बार्डर पर कल किसानों पर हुए लाठीचार्ज से नाराज सोनभद्र के किसानों ने मंच के नेता श्रीकांत त्रिपाठी तथा गिरीश पाण्डेय के नेतृत्व मे विरोध प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की  खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खट्टर सरकार का पुतला दहन किया । नेता द्वय ने कहा नौ महीने से आन्दोलनरत किसानों की मांग का समाधान करने की बजाय भाजपा सरकार किसानों का दमन करने पर आमादा है । कहा किसानों के साथ सरकार का ऐसा सौतेला व्यवहार कत्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा। नेता द्वय ने कहा आन्दोलनरत किसान दोषपूर्ण कृषि कानून की वापसी तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनन गारंटी की जायज मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं । सैकडों किसानों की जान तक जा चु

शामली- महाराजा अग्रसेन जी के वंशजो द्वारा आज लगाया गया चिकित्सा कैंप।

Image
वंचितों की सेवा करने से मन को जो सुकून मिलता है शांति मिलती है वह अद्भुत है , यह शांति अन्य किसी कार्य या स्थान पर नहीं मिलती  महाराजा अग्रसेन जी के वंशजो द्वारा आज लगाया गया यह चिकित्सा कैंप इसी का उदाहरण है कि हम अपने सभी भाइयों की सेवा करें जो इलाज कराने में सक्षम नहीं है उनके लिए निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करा कर उनके कष्ठों को हरने में उनके सहभागी बने रहें उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने चिकित्सा कैंप के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित मरीजों व संस्था के पदाधिकारियों व अन्य अतिथियों के सामने व्यक्त किए । आज अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा ट्रस्ट (पंजी0), शामली द्वारा एक निःशुल्क दंत परामर्श एवम् चर्म, कुष्ट व एलर्जी रोग शिविर  डाॅ0 गौरव गोयल एवं डाॅ रूचि गोयल के क्लीनिक डेंटल केयर एंड क्योर क्लीनिक, गगन विहार कैराना रोड़, शामली में आयोजित किया गया। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमान अरविन्द संगल जी ( निवर्तमान चेयरमैन, शामली) एवम् श्रीमति मीनू संगल (नगर अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, शामली) के द्वारा श्री अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया।

संगम शामली द्वारा आयोजित निशुल्क 4000 कॉपी वितरण कार्यक्रम।

Image
संगम ने बांटी निशुल्क 4000 कॉपी भारतीय विद्यार्थी संगम शामली द्वारा आयोजित निशुल्क वितरण कार्यक्रम गांधी गंज मंडी अनुराग स्टेशन र पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुकेश गर्ग एडवोकेट, संरक्षक यशपाल पंवार, संस्था के अध्यक्ष विजय शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बंसल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुकेश गर्ग एडवोकेट ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। और उनको भगवान विशेष कृपा बनाए रखें जिससे वह भी आगे चलकर दूसरों को कॉपी वितरण करें। सभी आयोजकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहां की कोई भी बच्चा कॉपी वितरण से वंचित न रहे। यशपाल पंवार ने कहा कि संगम के द्वारा बहुत सुंदर कार्यक्रम आज हुआ जो जरूरतमंदों को कॉपी वितरण किया गया। यह पुनीत कार्य है। इससे बच्चों को शिक्षा में सहयोग मिलेगा। संस्था के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि आज कॉपी वितरण प्रारंभ हो गया है जो 10 सितंबर 2021 तक चलेगा। कोई भी जरूरत बच्चा कॉपी ले सकता है प्रातः 10:00 से 5:00 तक अनुराग स्टेशनरी गांधी गंज। इस अवसर पर सचिव डॉ अर्जुन वर्मा ने सभी

शामली समाजवादी लोहिया वाहिनी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

Image
आज मेरठ रोड पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री विजय कौशिक जी के कैंप कार्यालय पर समाजवादी लोहिया वाहिनी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया समीक्षा बैठक के प्रभारी श्री अंकुर गुर्जर जी का कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया और विधानसभा 2022 में माननीय अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने का सभी से आह्वान किया गया इस मौके पर लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष श्री कलीम हसन, श्री किरण पाल कश्यप, श्री राशिद अली चौहान एडवोकेट, श्री संजय राणा राष्ट्रीय सचिव, श्री शेर सिंह राणा, श्री रिजवान राजा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिलाअध्यक्ष,श्री नसीम अली एडवोकेट,श्री वीर सिंह मलिक, श्री वतन सिंह सैनी, श्री शमशाद बलवा, श्री भूपेंद्र मालिक छात्र सभा जिला अध्यक्ष, श्रीअसलम प्रमुख,श्री खालिद सभासद, श्री मेहरबान सभासद,श्री मुरसलीन सभासद , श्रीनफीस राणा,श्री रविंद्र प्रधान जोगी,श्री जाबिर अली नौजवान सभा जिलाअध्यक्ष, श्री सचिन राणा, श्री जावेद जंग पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत, श्री दिलशाद सैफी विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, श्री इकराम पूर्व सभासद, श्री नावेद अली बनत, श्री मोनू तोमर सलफा, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्र

शामली- लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा आयोजित विशाल मेगा कैंप का आयोजन हुआ।

Image
लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा आयोजित विशाल मेगा कैंप का आयोजन स्थान श्री दुर्गा प्रसाद पब्लिक स्कूल शामली पर किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद शामली के पूर्व चेयरमैन लायन अरविंद संगल ने  एक दिवसीय विशाल चिकित्सा शिविर के उद्घाटन किया। उन्होंने कहा वास्तव में यह अति पवित्र कार्य है जिसे लायंस क्राउन द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के इस समय में पूर्ण सतर्कता व कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ करनाल एवं अन्य स्थानों से अति विशिष्टता प्राप्त चिकित्सकों की विशेषज्ञता का लाभ आज शामली नगर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी प्राप्त हो रहा है। कैंप में हृदय रोग, मूत्र रोग, कैंसर रोग, त्वचा रोग, हड्डी रोग का उपचार किया गया।  क्लब के अध्यक्ष लायन रामगोपाल शर्मा जी ने बताया कि करनाल की मेडिकल टीम के साथ साथ शामली के चिकित्सक समाज से भी अत्यंत सहयोग प्राप्त हुआ है। शामली से त्वचा रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर मुकुट मोहन संगल  ,   पार्क हॉस्पिटल से ह्रदय रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर उपेंद्र. मूत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर आशीष ,अस्थि रोग विशेषज

शिष्टाचार और अच्छे विचार अपनाएं युवा - मकसूद अहमद

Image
  व्यक्ति एक सामाजिक प्राणी है। समाज के अंदर व्यक्ति कई बंधनों से बंधा है,इसलिए उसे हमेशा गतिशील रहना चाहिए। आज का युग डिजिटल का युग है। इसके कारण व्यक्ति का व्यवहार, रहन-सहन, खानपान, विचार भी बदल गए हैं। इसके कई फायदे भी हैं और नुकसान भी। व्यक्ति को हमेशा अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसको प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। व्यक्ति के समाज के प्रति कुछ उत्तरदायित्व होते हैं। उनको पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाना चाहिए। आज इस भागदौड़ की ¨जदगी में व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारने वाले महत्वपूर्ण गुण संस्कार, अच्छी बातें, अच्छी आदतों की कमी लग रही है। इन अच्छी बातों व आदतों का गुण व्यक्ति को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इसके साथ समाज में रह रहे अन्य प्राणियों को भी समय के साथ प्रेरित करना चाहिए। यह हमारा उत्तरदायित्व भी है। अगर हम समाज के अंदर इस तरह के गुण उत्पन्न करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हैं, तो हम कह सकते हैं कि ये देशभक्ति का गुण है।            ।.सोनभद्र.।

सोनभद्र- प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए मंडलो मे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
करमा (सेराज अहमद ) आज भाजपा किसान मोर्चा द्वारा जनपद के सभी मण्डलों में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया यादवेंद्र दत्त द्विवेदी जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा के नेतृत्व में भाजपा किसान  में सभी कार्यकर्तावो व पदाधिकारियों द्वारा अपने अपने बूथ पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ई. प्रकाश पाण्डेय विधानसभा प्रभारी घोरावल व प्रभारी घोरावल मण्डल, प्रथम श्रीवास्तव जिलामंत्री, अभय कांत दुबे जिलामंत्री, राकेश पाण्डेय जिला मीडिया प्रभारी व प्रभारी शाहगंज मण्डल, ध्रुवकांत द्विवेदी रोबर्ट्सगंज मण्डल अध्यक्ष, चन्द्रविजय पटेल नगवां मण्डल अध्यक्ष, पंकज चौबे, असर्फी लाल म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष, धीरेन्द्र जायसवाल, प्रभारी चुर्क मण्डल,बालेन्द्र सिंह पटेल मधुपुर मण्डल अध्यक्ष, राकेश धर दुबे प्रभारी ओबरा मण्डल, राजकुमार मौर्य सेक्टर सयोजक धोवा, लोलारक तिवारी के द्वारा अपने क्षेत्र के अलग अलग बूथों पर ग्राम वासियो के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिचारो को रेडियो, मोबाइल व टेलीविजन पर सुना व अपने बूथ को मजबूत करने का संकल्प लिया।

सहारनपुर- श्री गुग्हा म्हाडी सुधार सभा के पदाधिकारियों ने एसपी-सिटी को सोंपी फर्जी छड़ी वालों की सूची,थानों के माध्यम से होगी कार्रवाई

Image
फर्जी छड़ी का पूजन कराने वालों की अब खेर नहीं,एक फर्जी भगवाधारी गिरफ्तार सहारनपुर सहारनपुर में भगवाधारी फर्जी छड़ी के भगतो की मेला गुगाहल शुरू होने से पूर्व बाढ़ सी आ गई है।इसी फर्जी छड़ी के चलते अभी हाल ही में बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने फर्जी छड़ी को माध्यम बनाकर एक घर पर पूजन कराते एक व्यक्ति  को पकड़कर थाना सदर पुलिस को सोंपा है।इसी फर्जी छड़ी के क्रम के चलते श्री गुग्हा म्हाडी सुधार सभा के पदाधिकारियों ने एसपी-सिटी से मिलकर उन फर्जी छड़ी के भगतो की एक सूची एसपी-सिटी को सोंपकर फर्जी छड़ी वालों पर भी लगाम लगाने की भी मांग की है।एसपी-सिटी के माध्यम से यह सूची विभिन्न थाना प्रभारियों को आवश्य कार्रवाई हेतु भेज दी गई है।इधर श्री गुग्हा म्हाडी सुधार सभा के चौधरी अनील प्रताप सैनी तथा अध्यक्ष गुलशन‌ सागर उर्फ़ गंगा का कहना है,कि कुछ लोग काफी समय से फर्जी छड़ी बनाकर तथा उसका पूजन कराकर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने में लगे है,जिसे गुग्हा म्हाडी सुधार सभा कदा पी बर्दाश्त नही करेगी।सभा के महामंत्री ओम प्रकाश सैनी ने कहा,कि कुछ लोग दिन में फर्जी छड़ी बनाकर गली मौहल्लो में जाकर रेकी क

सोनभद्र- करमा मंडल प्रभारी ने शक्ति केंद्र बूथ सेक्टर सत्यापन का किया निरिक्षण

Image
  सवांददाता-  सेराज अहमद, करमा सोनभद्र स्थानीय थाना क्षेत्र के केकराही शक्ति केंद्र बूथ संख्या 273परसौना बूथ अध्यक्ष अरबिंद मौर्य बूथ संख्या 283केकराही बूथ अध्यक्ष राज कुमार का सत्यापन करते शक्ति केंद्र संयोजक प्रभु नारायण मिश्र निरिक्षण अधिकारी मंडल के प्रभारी दया शंकर पांडे मंडल के मंत्री ओमकार तिवारी, जिला कार्य समिति सदस्य राजेश कुमार मिश्रा, अशोक मौर्य, राम प्यारे मौर्य, और बूथ के कार्य कर्ता मौजूद रहे बूथ पर पन्ना प्रमुख मोटर साईकिल के कार्यकर्ता स्मार्टफोन बूथ पर जो कार्यक्रम होते हैं उनके प्रभारी बनाये गये मंडल के प्रभारी दया शंकर पांडे ने बूथ को मजबूत करने के लिए अपने कार्यकर्ताओ को उत्साहित किया उन्होंने कहा की हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास कर रही हैं  l बिधवा पेंशन, पीएम किसान निधि पेंशन,आवास, सौचालय, सड़क, नाली, का कार्य किया गया और किसी जाति धर्म नही देखा गया की वह किस धर्म का हैं हमारी सरकार सभी वर्ग के लिए विकास कर रही हैं सभी कार्यकर्ताओ को अपने सम्बोधित मे कहा की केंद्र व प्रदेश की योजनाओं को घर -घर जाकर कार्यकर्ता बतायेl अपने कार्यकर्ताओ को कहा की इस बार भी हमारी सर

सोनभद्र- ए.के. शर्मा से मिली उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ सोनभद्र की पदाधिकारी

Image
  शिक्षामित्रों को माह में तीन दिन पीरियड लीव दिया जाये सवांददाता- मकसूद अहमद सोनभद्र. सोनभद्र। उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ सोनभद्र जिलाध्यक्ष शीतल दहलान की अगुवाई में जिला पदाधिकारियों ने सदस्य विधान परिषद अरविन्द कुमार शर्मा से एक शिष्टाचार भेंट के दौरान जनपद के शिक्षक समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन सौंपा। श्री शर्मा ने भरोसा जताया कि वो जल्द ही इस विषय पर शासन में चर्चा करेंगे। जिलाध्यक्ष शीतल दहलान के साथ जिलामंत्री कौशर जहां सिद्द्की, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गायत्री त्रिपाठी, उपाध्यक्ष साधना सारंग ने बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षकों का प्रमोशन काफी समय से नहीं है। महिला शिक्षिकाओं, अनुदेशक, शिक्षामित्रों को माह में तीन दिन पीरियड लीव दिया जाये। शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को जून माह का वेतन दिया जाना चाहिए। अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया जाएं। जनपद सोनभद्र के शिक्षकों का अंतरजनपदीय ट्रांसफर होना चाहिए। रसोईयां व अनुदेशकों का मानदेय बढ़ाया जाना चाहिए तथा प्रेरणा पोर्टल पर डाटा अपलोड में होने वाली परेशानियों के बारे में विस्तार से अपनी मांग को रखा। करीब आधे घंटे तक समस्या सुनने के पश्च

सोनभद्र- शुभम त्रिपाठी का नया एलबम मोहब्बत आज हुआ लांच

Image
 सवांददाता- सेराज अहमद करमा। स्थानीय कलाकार शुभम तिवारी का नया एलबम मोहब्बत आज रिलीज़ हुआ। शुभम तिवारी के अबतक चार एलबम रिलीज़ हो चुके हैं उनका पहला एलबम पागल मन था , दूसरा नज़र के तीर, तीसरा भक्ति एलबम भोले शंभू पधारो और चौथा एलबम मोहब्बत आज रिलीज़ हुआ। शुभम तिवारी द्वारा गाये गए पहले क सभी एलबम श्रोताओं द्वारा खूब सराहे गए । आज रिलीज़ हुए एलबम मोहब्बत भी बहुत ही शानदार है।  एलबम में सिंगर शुभम तिवारी हैं और म्युजिक अनूप कुशवाहा का है वहीं लायरिक्स योद्धा सिंह के द्वारा दिए गए हैं। जो काफी सराहनीय है।

शामली। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी ने 25 वा स्थापना दिवस मनाया

Image
 बागपत,। लायंस क्लब अग्रवाल मंडी ने   25 वा स्थापना दिवस मनाया 211 देशों में अंतरराष्ट्रीय  समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध संस्था लायंस क्लब अग्रवाल मंडी डिस्टिक 321 C1 जनपद बागपत ने आज बुधवार 25 अगस्त 2021 को लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में अपना 25 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया इस अवसर पर एक निराश्रित महिला को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन भेट की गई एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन दीपक गोयल एवं संस्थापक लॉयन अभिमन्यु गुप्ता सचिव लॉयन पंकज गुप्ता ने केक काटकर सभी को बधाइयां दी एवं डॉ रामलाल उपाध्यक्ष लॉयन आशुतोष मित्तल उपाध्यक्ष अजय मित्तल पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी एवं भारतीय जनता पार्टी की जिला महामंत्री लॉयन कौशल त्यागी विभोर जिंदल डॉक्टर दीपक शर्मा सहित उपस्थित अनेक नेत्र परीक्षण के लिए उपस्थित नेत्र रोगियों  को प्रसाद बांटा गया इस अवसर पर संस्थापक लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा ठीक 25 वर्ष पूर्व  तत्कालीन  गवर्नर स्वर्गीय  लॉयन प्रताप स्वरूप  दुबलीश जी के कर कमलों से स्थापना हुई थी सभी से लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल में सेवा कार्यों के माध्यम से अपना विशिष्ट स्थान बना

शामली- मानव अधिकार संगठन शामली द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

Image
मानव अधिकार संगठन शामली द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें शामली हनुमान टीला के पास एक रेस्टोरेंट मिलन पॉइंट पर संरक्षक विजय गर्ग पूर्व आईजी, विजय कौशिक समाजसेवी, संस्था के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र गोयल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। मीटिंग का संचालन महासचिव डॉ अजय चौधरी ने किया। कार्यक्रम में तंबोला गेम कविता चुटकुले वह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर प्रकाश डाला गया। वंदे मातरम अशोक कोरियर ने किया। संरक्षक विजय कौशिक ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। और कहां की यह पर्व प्रेम का प्रतीक है। और आपस में इसको मिलजुलकर मनाना चाहिए। और कोरोनावायरस को देश से मुक्त करें। संस्था का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रवि संगल कोषाध्यक्ष, विनोद गोयल एडवोकेट, डॉ अशोक सिंघल, खुशीराम अरोरा, अखिल गोयल, शशि गोयल, श्रीमती दीपशिखा चौधरी, क्षवण सिंघल एडवोकेट, सचिन एडवोकेट, चंचल गोयल, लवली पूरी, डॉक्टर अर्जुन वर्मा, डॉक्टर नीरज वशिष्ठ, अनुज गौतम, कार्यक्रम संयोजक राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट: भ

शामली सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी छात्र छात्राओं के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।

Image
  सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का प्रतीक जन्माष्टमी का त्यौहार छात्र/छात्राओं द्वारा अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कलात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर भगवान श्री कृष्ण के प्रति अपने भक्ति भाव को अभिव्यक्त किया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में आज कक्षा - 6 से कक्षा 8 तक की छात्राएँ व कल शनिवार को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्राएं भगवान का झूला व मख्खन हांडी दो प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। आज कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 8वीं तक विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण की प्रिय वस्तुएँ मख्खन हान्डी, बाँसुरी और उनके झूलने को अत्यन्त मनमोहन तरीके से सजा कर अपनी कलात्मक प्रतिभा का उत्तम प्रदर्शन किया। स्कूल के चेयरमैन अरविन्द संगल जी ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रंशसा करते हुए कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार को भगवान श्री कृष्ण के जन्म के रूप में हर साल अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है। श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपदमास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहि

शामली- सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली में श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आगमन।

Image
  सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के आगमन के अवसर पर दो दिवसीय कलात्मक सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के दूसरे दिन भगवान श्री कृृष्ण जी को झूले में झूलते सज्जा प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं ने सुन्दर व मनमोहक झूले में श्री कृष्ण जी को झूला कर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन कर के, सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान श्री कृष्ण पूरे संसार के लिए आराध्य है, कहीं राधा बल्लभ तो कहीं गोविंद कहीं कान्हा, लड्डू गोपाल यह माखन चोर माधव ही है, जिनके मंदिरों की संख्या भी संसार में सबसे अधिक है अलग-अलग प्रकार से हम इनकी आराधना करते हैं। इस्कॉन में नृत्य में झूमते हुए इनकी आराधना की जाती है हिंदुस्तान के मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर रात 12ः00 बजे दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हैं ऐसे श्री भगवान का जन्म उत्सव मनाते हुए आज हमें अध्यात्मिक सकून प्राप्त हो रहा है यह बातें सैंट. आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल के चेयरमैन अरविंद संगल जी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिताओं के समापन के अवसर पर स्कूल

डॉ इंद्रेश कुमार आरएसएस ने किया तेजस्वी पत्रिका का विमोचन

Image
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद ) सोनभद्र मे आज इंद्रेश कुमार अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य आरएसएस द्वारा तेजस्वी संगठन का प्रकाशित तेजस्वी पत्रिका का विमोचन किया गया। तेजस्वी संगठन एक सामाजिक संगठन है जो कि 2012 से समाज कल्याण का कार्य कर रहा है। तेजस्वी संगठन के द्वारा स्थापित अनुसर्गिक संगठन में तेजस्वी पत्रिका का प्रकासन किया गया। संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष व तेजस्वी पत्रिका के मुख्य सम्पादक ई. प्रकाश पाण्डेय के निवेदन पर परमपूज्य इंद्रेश कुमार  के द्वारा तेजस्वी पत्रिका का विमोचन किया गया। इंद्रेश कुमार ने पत्रिका विमोचन में तेजस्वी संगठन को अपना आशीर्वाद व संरक्षण देते हुये निर्देशित किया की पत्रिका के द्वारा सदैव समाज हित का कार्य किया जाय। निष्पक्षय खबरों का प्रकाशन होना चाहिये। तेजस्वी संगठन के बारे में जानकारी भी प्राप्त किये पाण्डेय ने बताया कि तेजस्वी संगठन एक सामाजिक संगठन है l समाज कल्याण का कार्य कर रहा है। तेजस्वी संगठन का मूल उद्देश्य सामाजिक उत्थान है सोनभद्र जनपद में 2012 सन में इसका सुभारम्भ किया गया । तेजस्वी युवा समिति, तेजस्वी खेल प्रतियोगिता, तेजस्वी स्वार्थ

सोनभद्र- गर्भवती महिला की आपरेशन के दौरान मौत परिजनों ने न्याय की लगायी गोहार

Image
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद ) करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत  केकराही मे  न्यू लाईफ केयर हास्पिटल  पर शुक्रवार को प्रसव कराने आयी 26वर्षीय विवाहिता की आपरेशन के दौरान मौत के बाद परिजनो ने जम कर हंगामा किया।लगभग डेढ़ घंटे तक अस्पताल का गेट बन्द कर मिर्जापुर राबर्ट्सगंज मुख्यमार्ग पर चक्का जाम कर दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार कर्मा थाना क्षेत्र स्थित पापी ग्राम पंचायत के भगौती गांव निवासी 26 वर्षीय प्रमिला पत्नी कमलेश मौर्य को प्रसव वेदना के दौरान परिजनो ने शुक्रवार की शाम लगभग 04बजे केकराही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। भर्ती कराने के बाद प्राइवेट चिकित्सक द्वारा उक्त महिला का सर्जरी के द्वारा बच्चा पैदा किया गया। बच्चा पैदा होने के बाद उक्त महिला की स्थिति खराब हो गई। डाक्टर द्वारा आनन फानन में अपने निजी साधन से वाराणसी ले जाया जा रहा था, कि रास्ते में ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन व आस पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। रात में 09 बजे परिजनो व क्षेत्रीय जनों ने शव को अस्पताल के सामने रखकर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर डाक्टर को गिरफ्तार करने व अस्पताल को सीज कर

सोनभद्र- माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक आज

करमा सोनभद्र (सेराज अहमद ) माध्यमिक शिक्षक संघ  वित्त बिहीन  गुट की बैठक 29 अगस्त रविवार  को स्थानीय  मोती सिंह इंटर कालेज करमा में प्रातः 10 बजे  आयोजित की गई है। ।बैठक में ब्लाक कमेटी करमा  का गठन किया जाएगा।तथा आगामी चार सिम्बर को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय  होने वाले धरना प्रदर्शन  की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।साथ ही पांच सितंबर को   शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव  की उपस्थिति में भदोही जनपद में होने वाले शिक्षक सम्मेलन  को सफल बनाने हेतु विशेष  मन्त्रणा भी बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा की जाएगी। इस आशय की जानकारी  संघ के मीडिया प्रभारी बी एन यादव ने दी है ।साथ ही जनपद के सभी पदाधिकारियो से बैठक में उपस्थित होने की अपील भी की है।

सोनभद्र- भजपा करमा मंडल अध्यक्ष ने बूथ सेक्टर का किया सत्यापन

Image
करमा सोनभद्र (सेराज अहमद ) स्थानीय थाना क्षेत्र ऐलाही सेक्टर के अतरवा बूथ संख्या 255व ऐलाही बूथ संख्या 254पर करमा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा द्वारा सत्यापन किया इसी क्रम मे रानीतारा सेक्टर बूथ संख्या 206का सत्यापन जिले के उपाध्यक्ष अशोक मौर्य ने किया इस मौके पर अनिल तिवारी बूथ अध्यक्ष,अंकुर सिंह, अमरनाथ मौर्य,आदि लोग उपस्थिति रहे बूथ पर पन्ना प्रमुख बनाया गया और पांच स्मार्टफोन धारक कार्यकर्ताओ के नाम बूथ पर जोड़ा गया मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने कहा की बूथ से लेकर जिला तक हम अपनी पार्टी के लिए संघर्ष करेंगे अपने कार्यकर्ताओ को अपने सम्बोधित मे कहा की हम लोग मिल कर पार्टी को मजबूत कर सकते हैं तभी हम आने वाले चुनाव मे सफलता मिलेगी बूथ स्तर के ही कार्यकर्ता मेहनत करके हमारी पार्टी को आगे बढ़ाती हैं सभी को सरकार की योजनाओं के बारे मे बताया बूथ से लेकर मंडल के कार्य कर्ताओ को कहा आप लोग जाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे मे जानकारी दे

यूपी : मायावती इस ब्राह्मण नेता को बना सकती हैं सीएम पद का उम्मीदवार

Image
 यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में बसपा को सत्ता पर काबिज करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती सतीश मिश्रा को मुख्यमंत्री चेहरा बनाने पर विचार कर रही हैं. बसपा के सूत्रों के अनुसार मायावती पार्टी के नेताओं से इस पर विचार-विमर्श कर रही हैं. लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में फिर सत्ता हासिल करने के लिए बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के बाद एक और मास्टर स्ट्रोक खेलने पर पर गंभीरता से विचार कर रही हैं. सूत्रों का दावा है कि बसपा को सत्ता में वापस लाने के लिए खुद को मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी से पीछे कर मायावती बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर सकती हैं. राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार अगर बसपा ऐसा करती है तो निश्चित रूप से यूपी की राजनीति एक नया मोड़ लेगी और सभी राजनीतिक पार्टियों के सामने एक चुनौती हो सकती है. बसपा को इस मास्टर स्ट्रोक से पूर्वांचल ही नहीं पश्चिमी यूपी में फायदा हो सकता है. बसपा सुप्रीमो मायावती की इस चाल से सभी राजनितिक दलों को भ