दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत चार घायल



रिज़वान सिद्दीकी


चांदपुर।  थाना चांदपुर क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानो पर  हुई सड़क दुर्घटनाओ मे एक युवक की मौत हो गई,जबकि 4लोग गम्भीर रूप से धायल हो गये,जिनमे से तीन को गम्भीर अवस्था मे बिजनौर रैफर कर दिया गया है।

शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम गदनपुरा निवासी अरविन्द कुमार 20वर्ष पुत्र कर्मवीर सिंह अपने भांजे प्रांजल निवासी अलावलपुर के साथ ममोटर साइकिल से गदनपुरा से चांदपुर आ रहा था,स्याऊ छाछरी मार्ग पर नहर के पास अचानक मे सडक पर  आये माहे से मोटर साइकिल की भिड़ंत हो जाने से मोटर साइकिल पर सवार अरविन्द कुमार की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसका भांजा प्रांजल गम्भीर रूप से धायल हो गया,जिसको उपचार के लिए बिजनौर रैफर कर दिया गया है।पुुलिस ने मृतक अरविन्द कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एक अन्य दुर्घटना मे ग्राम नसीरपुर थाना धनौरा निवासी संजय कुमार पुत्र सीताराम,राजू पुत्र रामकुमार व बिट्टू पुत्र राधेश्याम मोटर साइकिल से हरिद्वार जा रहे थे,चांदपुर हल्दौर मार्ग पर ग्राम कुलचाना के पास अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से मोटर साइकिल पर सवार तीनो लोग गम्भीर रूप से धायल हो गये.जिनमे से राजू व बिट्टू को गम्भीर अवस्था मे बिजनौर रैफर कर दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध