Posts

Showing posts from July, 2021

सोनभद्र- लेपटाप व अन्य सामान के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
  सवांददाता-  कमलेश पाण्डेय, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र उत्तर प्रदेश         8382048247 सोनभद्र:राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने चोरी के लैपटॉप और अन्य सामान के साथ दो आरोपियों को बढ़ौली गांव से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने पूर्व में चोरी के दर्ज मुकदमे में चालान कर दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चोरों की धर पकड़ के लिए फोर्स के साथ कोतवाल सुबाष राय, एसएसआई ऐश खां, दरोगा जितेंद्र कुमार, शंभूनाथ यादव और विनय सिंह ने अलग-अलग उरमौरा, लोढ़ी, कम्हारी, बढ़ौली समेत कई गांवों में दबिश दी। बढ़ौली में पुलिस ने संदिग्ध दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उन्हेें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी के कुछ सामान होने की बात स्वीकार की। सीओ राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए बढ़ौली गांव निवासी बुल्लू उर्फ राम सकल और शबी विश्वकर्मा पास से चोरी का एक लैपटॉप, गैस सिलिंडर, होम थिएटर, दो स्पीकर बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया

सुल्तानपुर- यातायात जागरूकता सप्ताह समाप्त, हालात बदले न बदली ब्यवस्था

Image
सवांददाता- प्रशांत तिवारी ,   सुलतानपुर : वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने व जरूरी प्रयासों को अमल में लाकर आवागमन सुलभ बनाने के लिए चलाया गया यातायात सुरक्षा सप्ताह औपचारिकता में ही निपट गया। शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण व नियम तोड़कर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका। सुरक्षित सफर के लिए लगे संकेतक व रिफलेक्टर भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जिन्हें बदलने का प्रयास नहीं किया गया। 22 से 28 जुलाई तक यातायात जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया। एआरटीओ व यातायात पुलिस स्तर पर नाममात्र कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता फैलाने का प्रयास नकाफी रहा। चालान कर लोगों को नियमों का पालने करने के लिए बाध्य करने का प्रयास भी किया गया। बावजूद इसके कोई खास बदलाव नहीं हो सका। अतिक्रमण से लगता है जाम : नगर पालिका व पुलिस की सुस्ती से शहर की सभी सड़कें अतिक्रमण की चपेट में हैं। अस्पताल रोड पर सड़क के दोनों तरफ फल व सब्जी बेचने वालों कब्जा रहता है। पटरी दुकानदारों द्वारा भी सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण किया गया है। अनियंत्रित तरीके से खड़े होने वाले ई-रिक्शा की भरमार...

सुल्तानपुर- महिला मेठ तैयार करेंगी मनरेगा श्रमिको का लेखा जोखा

Image
  तेजस्वी न्यूज रिपोर्टर प्रशांत तिवारी +91-93117 34044/ 76077 34044 सुलतानपुरIसभी ग्राम पंचायतों में महिला मेट की तैनाती की जाएगी। इनके चयन का कार्य पूरा हो गया है। अब उन्हें प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिले में 634 महिलाओं का मेट के रूप में चयन हुआ है। यह सभी आजीविका मिशन (एनआरएलएम) समूह की सदस्य हैं। इनकी तैनाती मनरेगा कार्यस्थलों पर की जाएगी। जहां वे जाब कार्डधारकों के रोजाना का लेखाजोखा तैयार करेंगी। इन्हें अर्धकुशल श्रमिक के रूप में प्रतिदिन 320 रुपये का पारिश्रमिक दिया जाएगा। प्रदेश में 18,901 महिलाएं चयनित की गई हैं। इस योजना से गरीबी उन्मूलन व नारी सशक्तीकरण की दिशा में फायदा होगा। यह कार्य करेंगी मेट कार्यस्थलों का पर्यवेक्षण, मस्टर रोल में मोबाइल एप से श्रमिकों की दैनिक हाजिरी, कार्यमापन, जाबकार्ड अपडेट करना, कार्यस्थलों पर शारीरिक दूरी का अनुपालन, श्रमिकों को मास्क सुनिश्चित कराने के साथ ही सैनिटाइजर, साबुन व पानी की व्यवस्था करना आदि कार्य शामिल होंगे। न्यूनतम 20 व अधिकतम 50 मजदूरों पर एक मेट की नियुक्ति की जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भागीदारी : प्रयागराज-696, वाराणस...

सुल्तानपुर- नही मिला एम्बुलेंस ई-रिक्से में हुआ प्रसव

Image
  तेजस्वी न्यूज रिपोर्टर प्रशांत तिवारी +91-93117 34044/ 76077 34044 सुलतानपुर : एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल और कार्य से विरत रहने का खामियाजा आमजन को उठाना पड़ रहा है। बुधवार देर रात कूरेभार विकास खंड के सलीमपुर ग्रंट गांव की एक गर्भवती को प्रसव पीड़ा उठी। एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर प्रसव के लिए स्वजन के साथ अस्पताल जा रही गर्भवती ने ई-रिक्शा में ही बच्चे को जन्म दे दिया। बहरहाल, जच्चा-बच्चा घर पर हैं और दोनों स्वस्थ हैं। राकेश निषाद की गर्भवती पुत्री नंदिनी अपने मायके में रह रही है। देर रात उसे प्रसव पीड़ा उठी। परिवारजन ने डायल 102 पर फोन कर मदद मांगी, जो कि उपलब्ध नहीं हुई। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर गर्भवती को ई-रिक्शा पर बैठाकर स्वजन सीएचसी लेकर जा रहे थे। रास्ते में प्रसव पीड़ा तेज हुई तो साथ मौजूद आशा बहू मंजू शुक्ला की मदद से सड़क किनारे वाहन को लगा नंदिनी का प्रसव कराया गया। इसके बाद दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, स्वस्थ होने पर जच्चा-बच्चा को गुरुवार को घर भेज दिया गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. आरए रत्नाकर ने बताया की इमरजेंसी के लिए दो एंबुलेंस तैनात की गईं थीं। बताया कि जच्चा...

सहारनपुर- सेवा परमो धर्म नर सेवा नारायण सेवा

Image
  आज से करीब 3 वर्ष पूर्व दीपक छाबड़ा की मृत्यु एक्सीडेंट में हो गई थी उस समय संस्था द्वारा दीपक छाबड़ा के इलाज के लिए मदद की गई थी मगर भगवान को जो मंजूर था दीपक दुनिया छोड़ कर चले गए थे । उसके बाद इस कोरोना काल में  दीपक की माता जी का भी स्वर्गवास हो गया था। पिछले हफ्ते संस्था की वरिष्ठ समाज सेवी अनीश मिगलानी से बात कर पता चला की परिवार की आर्थिक हालत बहुत नाजुक है लॉकडाउन की वजह से परिवार का बहुत बुरा हाल है । तो आज हैंड्स टू केयर संस्था की और से परिवार का हालचाल जाना गया और परिवार को अनीश मिगलानी के ऑफिस पर बुलाकर 25000/- रुपए की आर्थिक मदद की गई जिससे की परिवार अपना दवाई और रोजमर्रा की जरूरत को पूरा कर सके ।

मीरजापुर- विन्ध्य कॉरिडोर का बजट सवा तीन अरब से बढ़कर हुआ पाँच अरब - रत्नाकर मिश्र ।

Image
सवांददाता- गौरव तिवारी, मीरजापुर विन्ध्याचल , मीरजापुर । विन्ध्य कॉरिडोर शिलान्यास के एक दिन पूर्व भ्रमण के दौरान अनौपचारिक वार्ता के दौरान नगरविधायक रत्नाकर मिश्र ने बताया कि कॉरिडोर का बजट जो पूर्व में सवा तीन अरब घोषित था । अब वह बढ़कर पाँच अरब तक पहुँच चुका है , तथा भविष्य में और भी बढोत्तरी के संकेत प्राप्त हो रहें है । बातों के दौरान नगरविधायक ने एक और जानकारी साझा की , जिसके अनुसार काशी से विन्ध्याचल होते हुए प्रयागराज तक गंगा किनारे से एक सड़क मार्ग की स्वीकृति भी सुनिश्चित हो गई है । जो विन्ध्यक्षेत्र को स्पर्श करते हुए जाएगा ।

सोनभद्र- हंस वाहिनी इंटर कालेज के बच्चो ने फिर फहराया परचम जनपद के टॉप टेन में शामिल

Image
  करमा (सेराज अहमद ) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल एवम् इंटर का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। जिसमे जनपद सोनभद्र के सर्वाधिक अंक पाने वालो में हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया हाई स्कूल के स्नेहा यादव व आशीष सिंह ने 534 अंक प्राप्त कुल 89% अंक  प्राप्त कर विद्यालय में पहला व जनपद में दूसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया, दूसरे स्थान पर अजय कुमार सोनी ने 88.7% अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह रंजना पाल 86%, सविता मौर्या 86%, प्राप्त किया। वहीं इंटर में  निशांत कुमार श्रीवास्तव 82% एवम् आशुतोष यादव ने 82%, आशु पटेल 80%, शिवेंद्र सिंह 79.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक का रिकार्ड बनाया। कालेज के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों के बच्चे शहरी क्षेत्र के किसी भी मेधावी से कम नहीं है। सुविधाओं के अभाव में भी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जिनको अभिभावकों का भी पूरा सहयोग नहीं मिल पाता उसके बाद भी इतने अच्छे अंक प्राप्त किए जो काफिले तारीफ है।प्रधानाचार...

सोनभद्र- तेरह वर्षीय बालक का नहर मे डूबने से हुई मौत

Image
करमा (सेराज अहमद )  स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेरा गाँव मे दीपक अपने मौसा के घर आया था आज शनिवार को 12बजे नहर मे डूबने से मौत हो गयी l प्रधान प्रतिनिधि धीरज सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए  बताया कि मृतक  दीपक पुत्र नन्दू निवासी बगही थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज लगभग पन्द्रह दिन पूर्व अपने मौसा नरेश पुत्र विशुन निवासी बहेरा थाना करमा आया हुआ था । शनिवार को उसके मौसा तथा परिवार के दूसरे सदस्य खेत पर काम करने चले गए और दीपक अपने मौसा की बकरियां  लेकर घाघर नहर के किनारे चराने चला गया । थोड़ी देर में बकरियां  नहर में तैर कर दूसरी तरफ चलीं गयीं बकरियों को तैर कर दूसरी तरफ जाते देख दीपक भी नहर पार करने लगा । पानी तथा बहाव अधिक होने के कारण दीपक नहर में डूब गया । आस पास गांव के दूसरे लड़के दीपक को डूबता हुआ देखकर शोरगुल करते हुए गांव के लोगों को बताया । गांव के लोग घटना स्थल पहुंचे तब तक दीपक डूब चुका था ।   सूचना पर पहुंचे एस एस आई विनोद कुमार यादव ने बताया नहर में पानी अधिक है इस लिए पड़रवा त्रिमुहानी पर पहुंच कर सभी फाटक खुलवा गया है तथा आसपास जितनी माइनरे हैं सभी ...

सोनभद्र- भाजपा काशी क्षेत्र अनुसूचित जनजाति मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री ममता गौड़ का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Image
सवांददाता- रवि सिंह, दुद्धि / सोनभद्र दुद्धी/ सोनभद्र| स्थानीय कस्बा दुद्धी पीडब्ल्यूडी अतिथि गृह में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के  नवनियुक्त क्षेत्रीय मंत्री वाराणसी  ममता गौड़ का प्रथम आगमन आज  दोपहर 3:30 बजे पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस परिसर में हुआ जहाँ दुद्धी मंडल के पदाधिकारियों  व जिलामंत्री दिलीप पांडे ने उनके प्रथम आगमन पर स्वागत कर मिठाई खिलाकर ख़ुशी का इजहार किया| इस दौरान क्षेत्रीय मंत्री ममता गोंड ने सभी भाजपा दुद्धी मंडल के कार्यकर्ताओं से परिचय किया बैठक के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने  क्षेत्रीय मंत्री ममता गौड़ को अनुसूचित जनजाति  लोगों के स्थितियों को अवगत कराया व विभिन्न बिंदुओं पर बातों को रखा| इस दौरान जिला मंत्री दिलीप पांडे  ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सरकार सबका साथ सबका विकास व सब के विश्वास पर कार्य कर रही है ,जिस की देन है कि हर वर्ग के व्यक्ति को कहीं ना कहीं उसके कार्य अनुरूप दायित्व सौंपा जा रहा है जिसमें महिलाओं को ज्यादातर दायित्व सौंपी जा रही है ,काशी क्षेत्र की अनुसूचित जनजाति मोर्चा की  शारदा खरवार को अध्यक्ष बना कर एक अलग...

उन्नाव- पत्नी को ब्वॉयफ्रेंड के साथ खंडहर में देख फौजी पति के उड़े होश, थाने में बताया इस तरह रंगेहाथ पकड़ा।

Image
  सवांददाता-  कमलेश पाण्डेय / क्षितिश भाजपा उन्नाव, उत्तर प्रदेश 8382048247 इंदिरा नगर नई बस्ती में अरुणाचल प्रदेश में तैनात सेना में जवान का घर है। उनका आरोप है कि उन्हें पत्नी का फोन अत्यंत व्यस्त होने के कारण कुछ संदेह हुआ। तभी आस-पड़ोस के लोगों ने भी शिकायत की। इस पर बीती 19 जुलाई को वह उन्नाव छुट्टी पर आये।   उन्नाव, । शहर के पीडी नगर में पति, पत्नी और वो के चक्कर में गुरुवार देर शाम एक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। सेना के जवान ने पत्नी और उसके पुरुष मित्र को निराला नगर के पास एक खंडहर के पास पकड़ लिया। वहां पहुंचकर जब उसने दोनों को देखा तो उसके होश उड़ गए। मौके पर पति को देख पत्नी ने पुरुष मित्र के साथ मिलकर जवान को ईंट मार कर घायल कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे लोगों की मदद से फौजी दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आया।  जहां काफी देर तक पंचायत के बाद कोतवाली पुलिस ने फौजी का मेडिकल कराया। इसके बाद शुक्रवार को भी पूरे दिन सुलह-समझौते के लिए दोनों पक्षों में पंचायत चलती रही। वहीं, खंडर में हुए हंगामा का कुछ लोगों ने वीडियो और फोटो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।  शह...

सहारनपुर- भू-माफिया,नशा कारोबारी,सट्टाकिंगो को लेकर एसएसपी एवम एसपी-सिटी लगातार एक्शन में

Image
  👉कानून व्यवस्था के दृष्टिगत👈 थानों के लगातार निरीक्षण के बाद माफियाओं पर कार्रवाई के चलते सभी की माफियागिरी जमीदोंज          ‌‌✍️ *कमल कश्यप* ✍️           ******************* *सहारनपुर*/ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शराब माफिया,नशा कारोबारी तथा भू-माफियाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक-नगर के लगातार एक्शन के चलते जनपद पुलिस इन सभी माफियाओं पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर,इनकी माफियागिरी जमीदोंज करने में लगी है,और अब सट्टा किंगो पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होने जा रही है।सहारनपुर पुलिस ‌अब तक सैकड़ों नशा कारोबारियों,शराब तस्करों तथा भू-माफियाओं के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई कर चुकी है।आपको बता दें,कि इस समय एसएसपी तथा एसपी-सिटी के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस भी एक्शन में है तथा अवैध कारोबार करने वालों को जेल का दरवाजा दिखा चुकी है।नगर कोतवाली से लेकर थाना बिहारीगढ़ तक तथा थाना कुतुबशेर से लेकर थाना सरसावा तक पुलिस की अपराधियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्रवाई जारी है।अभी हाल ही में वरिष्ठ पुल...

भदोही जिले का जिला प्रभारी सेराज अहमद को बनाये जाने पर लोगों मे हर्ष

Image
करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद ) तेजस्वी युवा समिति द्वारा नीलेश दुबे राष्ट्रीय अध्यक्ष  के द्वारा विस्तारीकरण क्रम में सेराज अहमद को भदोही जिला का प्रभारी बनाए जाने से क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है।सोनभद्र का प्रभारी गौरव तिवारी, मिर्जापुर प्रभारी कमलेश पाण्डेय,बलिया जिला के प्रभारी प्रदीप पाण्डेय,जिला लखनऊ के प्रभारी अभय सिंह इसी तरह 18जिला मे जिला प्रभारी नियुक्त किये गए जिसे लोगों मे खुशी का महौल है l सेराज अहमद ने तेजस्वी युवा समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मैं उसका तन मन से अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक  पालन करुगा। इन्होंने तेजस्वी युवा समिति के संस्थापक ई0प्रकाश पांडेय का भी मन के गहराई से आभार जताया।

चंदौली- फोन के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे नगर पालिका चेयरमैन डीडीयू नगर

Image
सवांददाता- सुशांत भट्टाचार्य चंदौली- 2 दिन पहले महिलाओं द्वारा रास्ते के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसकी खबर भी लगी थी इसके बाद भी पालिका प्रशासन नहीं जागी और आज सुबह वहां एक दुर्घटना हो गई जिससे कि वार्ड के लोग उग्र होकर रास्ते को बांस बल्ली से जाम कर दिया मामला चौहान और यादव बस्ती का था जोकि वार्ड नंबर 1 चतुर्भुज पुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पड़ता है आपको यह बताते चलेगी वार्ड वासियों ने यह बताया कि सभासद की यह बोल हैं कि आपके गली से हमें वोट नहीं मिला इसलिए रास्ता नहीं बनेगा जब वार्ड वासियों ने रास्ता रोक लिया तो मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर उन्हें मनाने का प्रयास किया और रास्ता खोलने को कहा तो वह लोग नहीं माने उनकी मांग थी कि चेयरमैन सभासद हमारे बीच आए और हम से वार्ता करें लेकिन विगत 5 घंटे बीतने के बाद भी वह लोग मौके पर नहीं पहुंचे जब इन सब इंस्पेक्टर ने चेयरमैन महोदय को फोन किया उसके बाद भी वह मौके पर नहीं आए हम बता दें उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा यह है कि गड्ढा मुक्त सड़क हो लेकिन चेयरमैन डीडीयू नगर उनके सपनों को तार-तार करते दिखाई दे रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश सरकार हर...

सोनभद्र- पिछली सरकारों की तरह वर्तमान सरकार की विकास की नीतियों से जनता हुई त्रस्त

Image
  सवांददाता-  कमलेश पाण्डेय, राबर्ट्सगंज, सोनभद्र उत्तर प्रदेश 8382048247 सोनभद्र । वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव मुख्य रूप से दो मुद्दों पर लड़ा गया था ,एक था सपा की सरकार का अतिशय जातिवाद और दूसरा था भ्रस्टाचार, जिसकी वजह से विकास परक योजनाएं मूर्त रूप नहीं ले पा रही थीं। अब जबकि सरकार लगभग अपना कार्यकाल पूरा कर चुकी है ऐसे में पेश है सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों के साथ ही हमारे जनप्रतिनिधियों के जनता व जनहित के मुद्दों पर सम्बेदनशीलता की एक रिपोर्ट। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के समावेशी विकास व भ्रस्टाचार मुक्त शासन के नारे पर विश्वास कर उसे भरपूर वोट दिया फलस्वरूप भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। चुनाव के बाद जब भाजपा की सरकार बनी तो जनता को लगा कि जैसे उसे अपने सारे समस्याओं से निजात का रास्ता मिल गया हो। चुकी जनता ने भारी बहुमत देकर भाजपा की सरकार बनाई थी इसलिए जनता को लगा कि उक्त सरकार जनहित के मुद्दों पर सम्बेदनशीलता भी दिखाएगी ।परन्तु जैसे जैसे समय गुजरता गया जनता में मायूसी भी बढ़ती गयी।उत्तर प्रदेश की जनता को न ही जातीय भेदभाव से छुटकारा मिला न ही करप्शन से ...

सोनभद्र- बारहवीं के परीक्षा परिणाम में भी डीएवी के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

Image
  सवांददाता- कमलेश पाण्डेय,राबर्ट्सगंज, सोनभद्र उत्तर प्रदेश   8382048247    डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई की 12वीं बोर्ड में शत प्रतिशत उत्तीर्णता के साथ सभी 60%से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। विज्ञान वर्ग का छात्र मनीष कुमार--97•2 %, नवनीत गुप्ता--95•8% , वर्तिका सिंह-95•6% अंक एवं वाणिज्य वर्ग में आयुष गर्ग --97%, प्रार्थना तिवारी--96•6%, आकृति यादव --93•8%अंक  प्राप्त किया है। चौदह बच्चों ने 90%से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने इस कोविड काल में शिक्षकों के द्वारा किये गये प्रयास की सराहना करते हुए एनटीपीसी प्रबंधन एवं अभिभावकों के सहयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में एनटीपीसी मैनेजमेंट के द्वारा विद्यालय को    लगातार प्रोत्साहन मिलता रहा है, जिसके कारण विद्यालय बेहतरीन परिणाम देने में सफल हुआ है। आज विद्यालय परिवार उमंग और उल्लास ...

सोनभद्र- ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का किया सम्मान

Image
  करमा (सेराज अहमद ) भारतीय जनता पार्टी कर्मा मंडल में मंडल के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में विकासखंड कर्मा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान समारोह पगिया में भाजपा करमा मण्डल कार्यालय पे  किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश दुबे एवं विशिष्ट अतिथि विकासखंड कर्मा के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम आधार कोल एवं विशिष्ट अतिथि घोरावल विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्रकुमार मौर्य उपस्थित रहे।ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने अपने क्षेत्र के समस्याओं व कार्यों एक लिस्ट बनाकर ब्लॉक पर प्रेषित करें अतिशीघ्र उस पर कार्यवाही करने की कोशिश रहेगी। उपरोक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंग वस्त्र व माल्यार्पण करके प्रतिनिधि व भाजपा जनो ने सम्मान किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान संघ के कर्मा ब्लॉक अध्यक्ष विकास सिंह व मंडल उपाध्यक्ष भाजपा अरविंद श्रीवास्तव सुधीर सिंह भाजपा नेता सतीश पांडे मंडल मंत्री अमरनाथ मौर्य व ग्राम प...

बुरहानपुर- अर्धनग्न होकर पंचायत एवं ग्रामीण विभाग संयुक्त मोर्चा ने मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Image
संवाददाता-    महेंद्र मालवीय, खकनार बुरहानपुर        9753000844  गुरुवार को खकनार जनपद परिसर के प्रांगण में  अनिश्चित हड़ताल पर बैठे ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा के कर्मचारियों द्वारा अर्धनग्न होकर अनोखा प्रदर्शन किया गया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई जिसमें की अनिश्चित हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज दिनांक 19 जुलाई 2021 को जनपद पंचायत खकनार में ब्लॉक स्तरीय संयुक्त मोर्चा के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खकनार को ज्ञापन दिया गया था ज्ञापन में संयुक्त मोर्चे की मांगों के संबंध में लेख किया गया था कि विगत 12 जुलाई 2021 को संयुक्त मोर्चा के 17 संगठनों के द्वारा जिला मुख्यालय पर प्रशासन के कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बुरहानपुर को ज्ञापन सौंपकर मांगों का निराकरण करने के लिए सामूहिक रूप से निवेदन किया गया था किन्तु 01 सप्ताह में मांगों का निराकरण नहीं होने की दशा में आज दिनांक 19 जुलाई 2021 को प्रदेश स...

बालाघाट- अनेको अनीयमितता मे निर्माण कार्य शुरू ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान

Image
सवांददाता- सुशील उचबगले कटंगी गोरेघाट--बोनकट्टा से गोरेघाट लगभग 29 किमी प्रधान मंत्री सड़क योजना से जिसमे पुलिया निर्माण और सीमेंट और डामारिकरण का कार्य लगभग 33 करोड़ का कार्य स्वीक्रत हुआ था जो अब तक पुरा नही हुआ है। गर्मी के दिनों मे महकेपार तक तो ठेकेदार ने कार्य करवा चुका था मगर बारिश शुरू होने से पहले कार्य को ठेकेदार ने बंद कर दिया था। जबकि अब जब बारिश शुरू हुई तब इस सड़क का काम शुरू किया गया जिसमे महकेपार से बडपानी के बीच नाले मे पुलिया का निर्माण किया गया है जिसमे बडपानी, महकेपार, भोंडकि, गोरेघाट, दिग्धा, अंजनबिहारी, कोसम्बा, आदि इसी मार्ग से से आना जाना होता है जिसमे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार तो मोटर साइकिल वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे है। और इस बारिश के चलते ठेकेदार द्वारा बडपानी से गोरेघाट का काम चालू किया गया है। जिसके कारण लोगो का सड़क से चलना दूभर हो गया है। रोड पूरी दलदल मे तबदिल हो चुकी है।         जबकि ठेकेदार को अब तक काम पुरा कर लेना था मगर लेट लतीफी के चलते अब आणन फानन मे कार्य किया जा रहा है।

चंदौली : फीस के नाम पर नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा में मची है लूट, विद्यालय प्रशासन के मनमाने रवैए के खिलाफ मुखर हुए सपा नेता मनोज सिंह डब्लू....कहा - जिला प्रशासन यदि नहीं चेतती है तो सपा करेगी आंदोलन..

Image
सवांददाता- सुशांत भट्टाचार्य जनपद चंदौली से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सैयदराजा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित नेशनल इंटर कालेज में फीस के मामले पर भयंकर लूट मची हुई है। वहीं मामले पर गार्जियन की शिकायत पर विद्यालय प्रांगण पहुंचे सपा के पूर्व सपा विधायक व राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने विद्यालय प्रशासन के मनमाने रवैए और बेतहाशा फीस वृद्धि पर जमकर मुखर होते हुए कहा कि विद्यालय प्रशासन द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित फीस के इतर इस विद्यालय में फीस लिए जा रहे हैं, जो सरासर ग़लत है यदि जिला प्रशासन विद्यालय प्रशासन के इस मनमाने रवैए के खिलाफ रोक नहीं लगाती है तो सपा पार्टी सोमवार को विद्यालय प्रांगण में धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी। विदित हो कि उक्त विद्यालय द्वारा मनमाने फीस की वसूली का यह दूसरा मामला सामने आया है। पिछली बार भी सपा नेता मनोज सिंह डब्लू ने विद्यालय प्रशासन के खिलाफ मुखर होते हुए इतर लिए गए फीस को वापस कराया था। गुरुवार को भी ग्राजियनो की लिखित शिकायत के पश्चात विद्यालय प्रांगण पहुंचे तो फीस की लिस्ट देख हतप्रभ रह गए और विद्यालय प्रबंधन के समक्ष सकलडीहा इंटर क...

चन्दौली- पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के पीपी सेंटर में वैक्सीन हुई खत्म, महिलाएं हुईं आक्रोशित,

Image
  सवांददाता- विनय तिवारी ✍️खबर चन्दौली जनपद के पीडीडीयू नगर से है जहां इस समय जनपद के प्रभारी मंत्री दौरे पर हैं।  प्रभारी मंत्री मीडिया के सामने जनता के सुविधाओं का ख्याल रखने का बात कर रहे थे, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है। हम बात कर रहें है पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित राजकीय महिला चिकित्सालय की जहां कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए मंगलवार को दूर दराज से महिलाएं अस्पताल पहुंचीं, पहुंचने पर उन्हें पता चला कि अस्पताल में वैक्सीन खत्म हो चुकी है।  इसे सुन कर महिलाएं आक्रोशित हो उठी।  महिलाओं का कहना था कि वैक्सीन लगाने का समय सुबह 10 बजे से है तो 10 बजे के अंदर वैक्सीन कैसे खत्म हो गयी ?  वहीं इस संबंध में अस्पताल के स्टाफ ने बताया कि वैक्सीन का केवल 40 डोज़ आया था जो कि खत्म हो चुका है।  इस संबंध में जब अस्पताल के डॉक्टरों से बात करने की कोशिश की गई तो सभी ने कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया।  बाइट- उषा खान निवासी नई बस्ती शकुंतला निवासी महमूदपुर नई बस्ती

सहारनपुर- एसएसपी सहारनपुर अपराधियों के विरूद्ध थानों से लेकर न्यायपालिका तक जबरदस्त तरिके से सख्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर पुलिस की सशक्त पेरवी के चलते एक और अपराधी को हुई 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा तथा लगा 1 लाख रुपए का अर्थदण्ड             ✍️ *कमल कश्यप* ✍️           *सहारनपुर*/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज कल थानों से लेकर न्यायपालिका तक जबरदस्त तरिके से सख्त होते नजर आ रहे हैं।और यही कारण है जो कल देर शाम माननीय न्यायपालिका से एक और अभियुक्त को 10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई गई और यही नहीं एक लाख रूपए का अर्थदण्ड भी लगाया गया। आपको बता दें,कि नदीम कालोनी निवासी राशिद अंसारी पुत्र मौ,शफी सन 2007 में एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया था,जिसके विरुद्ध दिनांक 13,7,2007 को थाना कुतुबशेर में एक मुकद्दमा भी धारा 363,366,368 तथा 376 के तहत पंजीकृत हुआ था,थाना कुतुबशेर पुलिस ने उक्त मामले मे सख्ती दिखाते हुए फरार युवती को बरामद कर राशिद को जेल भेज दिया था।यही मामला माननीय न्यायपालिका में लगभग 14 साल लगातार चला।और इसी मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर थाना कुतुबशेर पुलिस की सशक्त पेरवी क...

सोनभद्र- खुशखबरी : गोमो- चोपन पैसेंजर ( सवारी गाड़ी )का परिचालन 1 अगस्त से प्रतिदिन शुरू

Image
  सवांददाता- रवि सिंह दुद्धी/ सोनभद्र|काफी लंबे समय से कोविड के कारण निरस्त ट्रैन गोमो - चोपन सवारी गाड़ी का परिचालन रेलवे प्रसाशन शुरू करने जा रही है ,जो एक अगस्त से  अप गोमो से चोपन की ओर रवाना की जा रही है वहीं 2 अगस्त को डाउन चोपन से गोमो की ओर चलाई जा रही है जिसकी खबर लगते ही क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्यापत है ,| अप ट्रैन03343 गोमो जंक्शन से 5:30 शाम को खुलेगी जो गुमला , रांची रोड़,टोरी ,लातेहार ,डालटनगंज ,गढ़वा ,नगर ,विंढमगंज होते हुए दुद्धी होकर चोपन रात्रि 8:20 मिनट पर पहुँचेगी,जो अगले दिन चोपन से सुबह निर्धारित समय 7:25 बजे खुलकर दुद्धी होते हुए गोमो को प्रस्थान करेगी जो रात्रि 22:10 मिनट पर गोमो जंक्शन पहुँचेगी|बता दे कि सवारी गाड़ी के पुनः संचालन शुरू होने से आदिवासी क्षेत्र के जनता के चेहरे पर साफ़ मुस्कान देखी जा रही हैं| काफी लंबे समय से ट्रेन का परिचालन बन्द होने से महंगे खर्च पर लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे थे ,जिससे उनकी जेब पर बोझ पड़ रहा था|

सोनभद्र- रामकथा सुन श्रोतागढ़ हुवे मंत्रमुग्ध।

Image
संवादाता- बिपिन मिश्रा घोरावल। गुप्तकाशी शिवद्वार में आयोजित श्री अभिशेकतय मक रुद्र महायघ  एवम सगीतमय  श्री राम कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की पूजा अर्चना एवम परिक्रमा किया। वृंदावन से आई कथावाचिका किशोरी साक्षी दीदी द्वारा सुनाई राम कथा। सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। मुख्य यज्ञाचार्य प.प्रशांत त्रिपाठी के नेतृत्त्व में आचार्यों ने यज्ञ किया। इस कथावाचिका में किशोरी दीदी ने बड़े भाग मानुष तन पावा की सारगर्भित व विसद रूप से व्याख्या किया।

सोनभद्र- आज शिवसेना की जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष सत्यम पाण्डेय जी के अध्यक्षता में नगर में इस्थित जिला कार्यालय में सम्प्पन हुई

Image
तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय सोनभद्र उत्तर प्रदेश 8382048247. जिसमें संगठन विस्तार हेतु जिला इकाई का पुनर्गठन करते हुए जिला महासचिव संतोष पाण्डेय ,जिला उप प्रमुख मनीष तिवारी,संदीप द्विवेदी ,कपिल जयसवाल,प्रिंस रॉय, नीरज सिंह, विजय शंकर पाण्डेय,अतुल तिवारी,जिला सचिव सालिक राम कुशवाहा,राम सिंह वैसवार ,विजय कुमार,जिला उप सचिव सुभेन्द्र घोष ,जिला प्रवक्ता आनन्द शुक्ला, जिला मीडिया प्रभारी विशेष पाण्डेय,जिला कार्यकारिणी सदस्य विनोद अग्रहरी, सुजीत सोनी,धर्मेद्र कुमार पासवान ,अशोक पाण्डेय जी को मनोनीत किया गया

गाजियाबाद- विधुत विभाग में बिजली का बिल कम कराने के नाम पर ठगी, प्राइवेट ड्राइवर बना फर्जी जेई

Image
  सवांददाता- कन्हैया गिरी आज ग़ाज़ियाबाद से एक हरिजन परिवार के साथ ठगी का मामला सामने आया है हेमंत जाटव निवासी लोनी, जिला ग़ाज़ियाबाद ने आरोप लगाया है कि कई महीने पहले उसके घर का बिल साढे चार लाख रुपये विधुत विभाग की तरफ से दिया गया जब उस बिल को लेकर वह विभाग गया तो sdo ने कहा कि यह बिल जमा करना ही होगा ,हेमंत का आरोप है कि जैसे ही मैं बाहर आया परवीन शर्मा नाम का वयक्ति ने मुझे रोक लिया और कहा कि मैं यहाँ जेई हूँ और मैं अस्सी हजार रुपये में इस बिल का मैं सेटेलमेंट करा दूंगा ,मैंने अस्सी हजार रुपये ब्याज पर लेकर परवीन को दे दिए जिसकी मेरे पास वीडियो भी है, परवीन शर्मा जब कई महीने तक मेरा बिजली का बिल सही नही करा पाया तो मैंने पैसे वापिस करने की बात कही लेकिन मेरे पैसे परवीन शर्मा शर्मा ने नही दिए,हेमंत ने जब इस बात की शिकायत विधुत विभाग के उच्च अधकारियों से की तो उन्होंने कहा कि वो जई नही था privete ड्राइवर था जिसको अब हटा दिया गया है, पीड़ित हेमंत का कहना है कि बहुत कोशिश के बाद उसे परवीन शर्मा का घर मिला जो नहेरु नगर ग़ाज़ियाबाद में है जब हेमंत वहाँ परवीन शर्मा के घर गया तो परवीन शर्मा न...

चंदौली- गड्ढा मुक्त सड़क का सपना तार-तार करता नगर पालिका प्रशासन डीडीयू नगर

Image
  सवांददाता- सुशांत भट्टाचार्य आपको बताते चलें कि आज वार्ड नंबर 7 भाग नंबर दो लखीमपुर सहजौर मैं लोगों ने प्रदर्शन किया और नगर नगर पालिका प्रशासन को दोषी बताते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया सीमा यादव जी ने बताया कि वहां का रास्ता बिल्कुल ही खराब है अगर उनके परिवार में किसी का तबीयत खराब हो तो वह डॉक्टर के पास नहीं पहुंच सकती और समाजसेवी सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि 900000 समथिंग  900000 समथिंग नियर अबाउट 20 लाख के एक का ही काम को दो भागोमे बाटकर मैनेज टेंडर अपने खास लोगों को कमीशन के लिए दिया गया 300 मीटर से 400 मीटर की गड्ढा पटाई का काम सम्मा माई से लोहरा मोड़तक का कार्य पालिका मे भृस्टाचार चरम पर माननीय मुख्यमंत्रीजी के सपनो व उद्देश्य तथा नीतियों को लगा रहे पालता नही कराते ई टेंडर नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के चेयरमैन अधिशासी अधिकारी निर्माण विभाग के जेई व वरिष्ठ लेखा लिपिक इंचार्ज अकाउंटेंट जांच होनी चाहिए इस प्रदर्शन में वार्ड नंबर 7 के निवासी सीमा, उमा देवी ,उषा देवी, निभा चौधरी, प्रभादेवी, अंगार जयसवाल छन्नू यादव, सियाराम अग्रहरि, गुलाब कनौजिया, संजय वर्मा, उमेश भार...

सहारनपुर- थाना कुतुबशेर सहित थाना सरसावा पुलिस ने पकड़े नशे के सोदागर

Image
थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा 2 जिला बदर सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से नाजायज चरस व चाकू बरामद,वही सरसावा पुलिस ने पकड़ा नशे का सोदागर,डोडा पोस्त बरामद सहारनपुर थाना कुतुबशेर प्रभारी संजीव कुमार बिश्नोई के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने कल रात्रि दो जिलाबदर सहित तीन को चाकू व चरस के साथ गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की है और वही थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ एक नशे के सोदागर को 5 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़ने में बडी कामयाबी हासिल की है।आपको बता दें,कि थाना कुतुबशेर प्रभारी के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने आज 1 जिला बदर अपराधी  यूसुफ पुत्र दाउद अंसारी निवासी कमेला  थाना कुतुबशेर सहारनपुर कल रात 21.50 बजे रामगढ़ रविदास मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 120 ग्राम चरस बरामद होने पर थाने पर मु0अ0सं0 249/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा मु0अ0सं0 250/21 धारा 10 उ0प्र0 गुंडा एक्ट पंजीकृत किया गया। तो वहीं कुतुबशेर पुलिस ने ही 2 जिला बदर अभियुक्त सलीम पुत्र अनवर मुर्दारी निवासी गली कमेला कालोनी थाना मंडी को 21.25 बजे कमेला पु...

सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर जनपद मे खाईवाडो पर पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई

Image
सहारनपुर के 7 नामचीन सट्टाकिंगो पर पुलिस की सख्त कार्रवाई के चलते अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्तिया होगी जप्त रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना *सहारनपुर*/ नशा कारोबारियों एवम शराब माफियाओं के बाद अब जनपद सहारनपुर के नामी ग्रामी सट्टाकिंगो पर भी पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई तेजी के साथ चल रही है।इन सभी अवैध कारोबारियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नपा के तेवर भी काफी सख्त होते नजर आ रहे है।एसएसपी के सख्त निर्देश पर जनपद सहारनपुर मे सट्टेबाजो पर पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई जारी है।जनपद पुलिस अब तक सहारनपुर के 7 नामचीन सट्टाकिंगो पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई कर उन्हें जेल भी भेज चुकी है,और बहुत ही जल्द अपने अवैध सट्टे के कारोबार से अर्जित की गई अवैध सम्पत्तियो की भी जप्त करने की पुलिस की तेयारी तेजी के साथ चल रही है।आपको बता दें,कि इस वक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मे नशा कारोबारी,शराब माफियाओं तथा सट्टाकिगों पर कुछ ज्यादा ही सख्त होते नजर आ रहे हैं।जनपद पुलिस पहले ही एसएसपी सहारनपुर के सख्त निर्देश पर सैकड़ों नशा कारोबारियों तथा शराब माफियाओं को जेल की हवा खिला चुंकि ह...

सोनभद्र- विद्यालय खोलने के लिए डीआईओएस व जनप्रतिनिधियों को देंगे ज्ञापन

Image
सवांददाता- कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र उत्तर प्रदेश 8382848247     माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा ने सौंपा ज्ञापन सरकार 15 दिनों के अंदर विद्यालय खोलने के निर्देश नहीं देगी तो महासभा करेगा आमरण अनशन सोनभद्र। कोविड 19 महामारी के कारण बंद स्कूलों को खुलवाने व कोरोना राहत पैकेज देने तथा विद्यालयों का कोरोना काल का बिजली बिल माफ़ करने के लिए  जिलाधिकारी व जिलाविद्यालय निरीक्षक को माध्यमिक वित्त विहीन प्रबंधक महासभा व शिक्षक महासभा द्वारा बार बार ज्ञापन देने के बाद भी सरकार ने संज्ञान नहीं लिया। सरकार ने सब कुछ खोल दिया है पर केवल स्कूल ही बंद कर रखा है। छात्र हित में परेशान स्कूल संचालक व शिक्षक अब विधानसभा व विधानपरिषद में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विद्यालयों की समस्या रखवाने हेतु 27 जुलाई को डीआईओएस के माध्यम से मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।28 जुलाई से विधानसभा व विधान परिषद के माननीय सदस्यों के आवास पर भी पहुंच कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त आशय की जानकारी वित्तविहीन शिक्षक महासभा के कार्यकारी जिलाध्यक्ष  उमाकांत शुक्ला एवं प्रबंधक महासभा के जिलाध्यक्ष शुशील ...

अमेठी- डुप्लीकेट सीआरबी केस्ट्रोल कम्पनी का इंजन आयल बेचते हुए 04 अभियुक्त गिरफ्तार।

Image
 ब्रेकिंग अमेठी(उत्तरप्रदेश) सवांददाता- पंकज श्रीवास्तव         जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.07.2021 को धर्मेन्द्र कुमार आपरेशन मैनेजर सी31 कंसलटेण्ट इंडिया प्रा0 लिमिटेड के द्वारा सूचना केस्ट्रोल कम्पनी के नकली आयल बेचने की सूचना पर उ0नि0 राजेश गौड़ थाना कमरौली मय हमराह द्वारा 04 अभियुक्त 1.खुशबू आटो गैरेज के दुकानदार अन्सार पुत्र रियाज अहमद रोड नं0 03 के कब्जे से कैस्ट्रोल एक्टिव 4टी के 900 एमएल के 07 अदद व कैस्ट्रोल सीआरबी के 01ली0 के 26 अदद व कैस्ट्रोल जीटीएक्स के 01ली0 के 20 अदद, 2.अभियुक्त पंजाब आटो सर्विस के मालिक ज्ञानचन्द पुत्र जमुना प्रसाद रोड नं0-04 के कब्जे से कैस्ट्रोल जीटीएक्स के 01 ली0 के 22 अदद, कैस्ट्रोल एक्टिव 4टी के 900 एमएल के 05 अदद, 3.अभियुक्त राजेश मोटरसाइकिल वर्क्स के मालिक राजेश पुत्र रामप्रकाश मौर्य के दुकान रोड़ नं0-04 के कब्जे से कैस्ट्रोल एक्टिव 4टी के 900 एमएल के 07 अदद, 4.अभियुक्त के0के0 बाइक रिपेयर के मालिक खुर्शीद खाना पुत्र नसीम खान जाफरगंज तिराहा के कब्जे से कैस्ट्...

सोनभद्र- पॉक्सो एक्ट दोषी को दस वर्ष की सजा साथ ही 18 हजार रुपये अर्थदंड, न देने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा तेजस्वी रिपोर्ट कमलेश पाण्डेय राबर्ट्सगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश 8382048247 अर्थदंड की धनराशि में से पीड़िता को नियमानुसार मिलेगा सोनभद्र ब्यूरो| अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट पंकज श्रीवास्तव की अदालत ने मंगलवार को पॉक्सो एक्ट के दोषी सोनू कुमार को दोषसिद्ध पाकर दस वर्ष की कैद एवं 18 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं अर्थदंड अदा न करने पर तीन माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी गई अवधि सजा में समाहित की जाएगी। अर्थदंड की धनराशि में से नियमानुसार पीड़िता को मिलेगा। अभियोजन पक्ष के मुताबिक बभनी थाने में दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ विंढमगंज थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी सोनू कुमार ने 12 मार्च 2018 को बहला फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ बलात्कार किया था। इस तहरीर पर पुलिस ने अपहरण, बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना किया। विवेचक ने पर्याप्त सबूत पाए जाने पर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी सोनू कुमार को 10 वर्ष की कैद एवं 18 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं अर्थदंड की धनराशि अदा न करने पर तीन माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से पीड़िता को नियमानुसार दिया जाएगा। अभियोजन पक्ष के तरफ से सरकारी अधिवक्ता सत्यप्रकाश तिवारी ने बहस की।

Image
  सवांददाता- कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र उत्तर प्रदेश  8382048247 अर्थदंड की धनराशि में से पीड़िता को नियमानुसार मिलेगा सोनभद्र ब्यूरो| अपर सत्र न्यायाधीश/ विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट पंकज श्रीवास्तव की अदालत ने मंगलवार को पॉक्सो एक्ट के दोषी सोनू कुमार को दोषसिद्ध पाकर दस वर्ष की कैद एवं 18 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। वहीं अर्थदंड अदा न करने पर तीन माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी गई अवधि सजा में समाहित की जाएगी। अर्थदंड की धनराशि में से नियमानुसार पीड़िता को मिलेगा। अभियोजन पक्ष के मुताबिक बभनी थाने में दी तहरीर में पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया था कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ विंढमगंज थाना क्षेत्र के डुमरा गांव निवासी सोनू कुमार ने 12 मार्च 2018 को बहला फुसलाकर भगा ले गया और उसके साथ बलात्कार किया था। इस तहरीर पर पुलिस ने अपहरण, बलात्कार एवं पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना किया। विवेचक ने पर्याप्त सबूत पाए जाने पर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों ...

सोनभद्र- 23वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत

Image
करमा (सेराज अहमद / विपिन मिश्रा)  स्थानीय थाना क्षेत्र के करकी माइनर स्थिति पांपी गाँव मे बीति रात नीतू मौर्या (23)वर्ष पत्नी दिलीप सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।नीतू के रामलोचन निवासी मझुई सुकृत चौकी निवासी ने बताया कि  दिलीप हमारी बेटी को अपने मोहजाल में फसाया ।फिर पता चलने के बाद बहुत जद्दोजहद के बाद लभ मैरिज शादी 2017 में कर दी गई।फिर मैं लगभग छ माह बाद जब मैं बेटी से मिलने आया तो लड़के के पिता, व माता के द्वारा भद्दी भाषा में गालियां दी गई मुझे कालर पकड़ कर दरवाजे से जलील करते हुए भगा दिया गया।मुझसे पाँच लाख रुपये की मांग की गई।और कहा गया कि जब तक रुपये नहीं मिल जाता हमारे घर के दहलीज पर पैर मत रखना।हमारी बेटी नीतू बार बार कहती थी कि पिताजी हमें दहेज के लिए मारा पीटा जा रहा है।जान से मारने की धमकी दी जा रही।हमने दामाद दिलीप से बात की उसने भी कहा हमारे बड़े भाई को दहेज मिला था, आप दहेज दे दीजिए और अपने बेटी से मिल लीजिए।उसने कहा कि लगभग सवा ग्यारह बजे रात में फोन आया कि आप के बेटी बीमार है।मैं तुरंत वाइक से बेटी के घर आ गया यहाँ पहुँचने पर देखा कि बेटी नीतू की मौ...

सोनभद्र- मूर्तिया क्षेत्र में मगरमच्छ मिलने से ग्रामवासियों में मचा हड़कंप

Image
सवांददाता- विपिन मिश्रा  घोरावल थाना के अंतर्गत के मूर्तियां गांव में 6 फिट का मगरमच्छ एक घर में छुप कर बैठा था,गांव वाले ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया, इसकी सूचना वन विभाग को दी गई, 5 घंटे बाद बड़ी मुसाकिल से निकाल कर बखर नदी में छोड़ा गया

अमेठी- जनपद में अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाया गया सघन अभियान धर पकड़ जारी

Image
सवांददाता- पंकज श्रीवास्तव / पिंटू दुबे  अमेठी जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी थाना जगदीशपुर मय हमराह द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोर रंजीत कुमार पुत्र रामप्रताप, व संतोष कुमार उर्फ पप्पू पुत्र जियालाल निवासीगण ग्राम पूरे उमर मजरे दौलतपुर लोनहट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को ग्राम गौहरपुर के पास सेसमय करीब 04:30 बजे भोर में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 01 बसुला, 02 रुखान, 01 सब्बल लोहे का व चोरी के 02 हजार रूपये नगद बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि यमपी मार्केट व रानीगंज बाजार में खुशबू ट्रेडर्स की दुकान में चोरी की घटना करना स्वीकार किया ।

सोनभद्र- पसही विद्युत उपकेंद्र का बदला गया ट्रांसफार्मर। हो रहा चार्ज

Image
केकराही सवांददाता- कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र उत्तर प्रदेश 8382048247 प सही विद्युत उपकेंद्र  का अचानक पिछले मंगलवार  को जला 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर 6 दिन बाद बदल कर टेस्टिंग कर चार्ज मेलगा दिया गया।24 घण्टे चार्ज के बाद सोमवार से सभी फीडरों को मानक के अनुरूप मिलेगी सप्लाई।  जानकारी के अनुसार पस ही विद्युत उप केंद्र में10  -10 एमबीए का दो ट्रांसफार्मर द्वारा क्षेत्र के छ फीडरों खैरपुर, ककराही ,कर्मा ,कुशी,हिन्दुवारी, बहुआरा को सप्लाई दी जाती थी। लेकिन पिछले मंगलवार को एक ट्रांसफार्मर अचानक जल गया । जिससे उपभोक्ताओं को पानी की विकट  समस्या  होने लगी एवं गर्मी उमस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था।इस समस्या को देखते हुए विभागीय कर्मचारियों के  प्रयास से 6 दिन बाद नया ट्रांसफार्मर शनिवार को रात्रि 12:00 बजे तक अथक प्रयास   करके लगा दिया गया। रविवार को टेस्टिंग के बाद दोपहर 2:00 बजे से ट्रांसफार्मर को चार्ज किया जाने लगा ।उक्त आशय की जानकारी देते हुए संबंधित सहायक अभियंता विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि चार्ज हो रहे ट्रांसफार्मर को पूरा चार्ज होने में ल...

बुरहानपुर- 140 किलो मीटर साइकल चला कर रचा इतिहास, 65 वर्षीय सेवा निवृत्त कर्मचारी ने गुरुपूर्णिमा के दिन किया गुरु का दर्शन

Image
 लोकेशन बुरहानपुर मध्य प्रदेश (नि, प्र) बुरहानपुर वन विभाग बुरहानपुर से सेवा निवृत्त हुवे 65 वर्षीय श्री प्रकाश मराठे लेखापाल गुरु पूर्णिमा के दिन  सुबह 6:00 बजे बरसते पानी में सायकल पर सवार होकर उन के निवास स्थान लालबाग बुरहानपुर से महाराष्ट्र के यावल‌ शहर में स्थित व्यास मंदिर में दर्शन करने गये तथा 23 जुलाई 11 बजे महर्षि व्यास के दर्शन कर 3:00 बजे बुरहानपुर के लिये प्रस्थान किया लगभग 104 किलोमीटर सायकल चलाकर ग्राम बिवरा में विश्राम किया एवं दिनांक 24 जुलाई को लगभग 12 बजे बिवरा से प्रस्थान कर बुरहानपुर में 2.40 बजे पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री अता उल्ला खान ,मानव संस्था के कोषाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सोनी एवम वरिष्ठ समाजसेवी श्री अकरम पठान वह गणमान्य नागरिकों द्वारा सिन्धी बस्ती चौराहे बुरहानपुर पर उनका पुष्पगुच्छ एवं पुष्प माला से भेंट कर स्वागत किया गया एवं बधाई दी गई। श्री मराठे जी द्वारा उक्त यात्रा  विशेष रूप से पर्यावरण को दोषित होने से बचाने की दृष्टि से उनकी यह सायकल से 140 किलोमीटर की यात्रा सराहनीय है। Tejaswi news बुरहानपुर से महेंद्र मालवीय की रि पोर्...

पीडीडीयू नगर पालिका परिषद में व्याप्त रूप में हो रही है भ्रष्टाचार

Image
सवांददाता- बिक्रम व्यास / मुकेश तिवारी  पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर चंदौली से नगर पालिका में हो रहे गोल भ्रष्टाचार का चाल चरित्र दिखाई दे रहा है यहां पर नगर पालिका परिषद द्वारा काली महल में व परशुरामपुर वार्ड में जितनी भी नालियां बनाई जा रही हैं सब नंबर 4 के पैसे दे दो इंदर जी को कहा जाता है उससे ठेकेदार द्वारा नालियां बनाई जा रही हैं वह नाली या जो है लगभग 10 दिन भी नहीं चलेंगे ठेकेदार से बोला जाए तो ठेकेदार कहता है कि हमें ऊपर से लेकर के नीचे तक सबको कमीशन देना पड़ता है सब का कमीशन बटा हुआ है आखिर में हम कार्य को किस तरीके से पूर्ति कराएं आप ही लोग बताइए कि हमारे भी बाल बच्चे हैं हम वहां में भी अपना जो है घर परिवार देखना है 60 परसेंट हमें जो कमीशन बांट देना पड़ता है 40 परसेंट में मैं क्या करूंगा मैं भी पालिका परिषद के मेरा भाई जैसे हम लोग भी ठेकेदार जो है भुखमरी के कगार पर आ गए हैं कुछ तो ठेकेदार जो हैं वह भाजपा के चाल चरित्र नेताओं में से एक हैं कोई कहता है मैं नगर अध्यक्ष हूं कोई कहता है मैं नगर महामंत्री हूं काली महल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की जनता हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री श्...

मिर्ज़ापुर- गुरुपूर्णिमा महोत्सव कठिनई आश्रम में मनाया गया।।

Image
    सवांददाता- अभिषेक मिश्रा, मिर्जापुर मिर्ज़ापुर, विकास खण्ड पहाड़ी के कठिनई गांव में स्थित श्री अनुपम हनुमान राम जानकी मन्दिर पर कोविद 19 के समस्त निर्देशो का पालन करते हुये अति सुछम रूप से मनाया गया श्री मदभागवत के समापन के बाद भंडारा का भी आयोजन अति सुछम रूप में मास्क लगाकर सोसल डिस्टेस्टिंग का पालन करते हुए मनाया गया। ब्रह्मालिन  स्वर्गिव महामंडलेश्वर श्री ओंकार दास जी महाराज के शिष्य  महामंडलेश्वर श्री जय राम दास जी ( सतुआ बाबा) ने उपस्थित लोगों को अपने आशीर्वचनों से इस कोरोना महामारी में कैसे बचा जाय इसे बताया और जो अंधकार से प्रकाश की ओर पूर्ण रुप ले जाए ऐसे प्रकाश पुंज गुरु का ध्यान कर आज उनकी पूजा करे और अपने जीवन को सफल बनायें।भण्डारे में मुख्य रूप से अशोक पाण्डेय,सतीश पाण्डेय,रामअवध रामसूरत जायसवाल, नेमि,गोपाल जी,पप्पू तिवारी,सागर, संतोष यादव आदि गड़मान्य उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी महराज श्री के परम शिष्य श्री सुरेश पाण्डेय कठिनई के द्वारा दिया गया।

सोनभद्र-: कलश यात्रा के साथ रूद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, 2 अगस्त तक चलेगा यह अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ

Image
 कलश यात्रा के साथ रूद्र महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, 2 अगस्त तक चलेगा यह अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ    गुप्तकाशी में 2 अगस्त तक चलेगा अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का प्रवचन सवांददाता-  कमलेश पाण्डेय / राजेन्द्र पाठक घोरावल, सोनभद्र उत्तर प्रदेश 8382048247 सोनभद्र। जनपद के घोरावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत गुप्तकाशी के नाम से सुचर्चित परिक्षेत्र में द्वितीय काशी के सम्भाग शिवशक्ति के द्वार शिवद्वार नामक प्रतिष्ठित क्षेत्र में रविवार से अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा का शुभारंभ गाजे बाजे के साथ हर हर महादेव एवं जय श्री राम के शंखनादी उद्घोष और कलश यात्रा के साथ सविधि पूर्वक हुआ। ज्ञातव्य हो कि यह पुनीत व ऐतिहासिक स्थल महानद शोण व बेलन नदी के उभय पार्श्वों सुमध्य विंध्यमण्डल के ऐतिहासिक शैव-शाक्त सम्प्रदाय का एकल स्थल है। रविवार से आरम्भ रूद्र महायज्ञ एवं श्री राम कथा प्रवचन गायक धार्मिक कार्य 2 अगस्त तक चलेगा। यह जानकारी धर्म और भारतीय संस्कृति से जुड़े साहित्यकार परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव ‘पुष्कर’ ने इस संवाददाता को दी है। उन्होंने बताया कि श्रीअभिषेकात्...

मेरठ- हिंदुस्तानी यूनिटी मिशन की बैठक का आयोजन संगठन विस्तार पर चर्चा

Image
सवांददाता- राघव बाल्मीकि, मेरठ  हिंदुस्तानी यूनिटी मिशन की बैठक आज मुख्य कार्यालय पर संपन हुई संस्था का विस्तार किया गया और रक्तदान शिविर की तैयारी पर चर्चा की गई सर्वसम्मति से ब्लड सेवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील मनोठीया जी को पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुबोध शर्मा  को सर्वसम्मति से मनोनीत किया और 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में होने वाले आठवें रक्तदान शिविर की तैयारी हुई सभी सदस्यों ने अपने विचार कार्यक्रम को विशुद्ध रूप से सफल बनाने के लिए रखें बैठक की अध्यक्षता वार्ड 29 पार्षद पवन चौधरी जी की अध्यक्षता में हुई संचालन सुमित शर्मा एडवोकेट के द्वारा किया गया दीपक सैनी साहिल ठाकुर नीरज शर्मा मुकेश शर्मा अगम कुमार ऋषभ शर्मा महेंद्र शर्मा विनीत उपाध्याय सिद्धांत आशीष कश्यप शुभम सैनी सागर राजपूत पुलकित गुप्ता हर्ष अग्रवाल आदित्य राम आदि बैठक में शामिल है।

सहारनपुर- सगे भांजे ने ही सुपारी देकर कराई थी अपने मामा की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल

Image
 थाना चिलकाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गुमटी में किसान की गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा सवांददाता- सुरेंद्र चौहान, सहारनपुर ________________________ सहारनपुर, 25 जुलाई, थाना चिलकाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गुमटी में किसान की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में एक आरोपी को दबोचकर मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। मृतक के सगे भांजे ने ही जमीन के लालच में सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना चिलकाना क्षेत्रांतर्गत गांव गुमटी के जंगल में वृद्ध किसान नाथीराम गुर्जर की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब सुबह के समय वह अपने खेतों पर घूमने के लिए गया था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। उन्होंने बताया कि आज थाना चिलकाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सीओ सदर अजेंद्र यादव के निर्देशन व थाना चिलकाना प्रभारी राजेश कुमार भारती के नेतृत्व में कस्बा चिलकाना के सुल...

सहारनपुर- राधा स्वामी सत्संग भवन में प्लॉटिंग प्रकरण उपाध्यक्ष और सहायक नोडल प्राधिकरण की जनसुनवाई पोर्टल में जवाबी कार्यवाही में अंतर।

Image
फिलहाल मामला अगली चुनाव तक ठंडे बस्ते में? सहरानपुर।  दिल्ली रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में प्लॉटिंग कर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित किये जाने के प्रकरण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सहायक नोडल जनसुनवाई पोर्टल द्वारा दिये गए जवाब में अंतर दिखाई दिया है।     अवैध रूप से हो रही प्लॉटिंग एवं विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के सम्बंध में एसडीए के राजस्व को लगाए जा रहे चूने की शिकायत आई जी आर एस पोर्टल पर किये जाने और उक्त अवैध प्लॉटिंग और उनकी बिक्री का नक्शा भी समाचार के माध्यम से सार्वजनिक कर दिए जाने से हरकत में आये सहारनपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने अपने दिनाक 22 जुलाई 2021 पत्रांक संख्या 1744/ज़ोन-11 /स0 वि0 प्रा0/2021-22 में  तीन नाम रमन गांधी, कुलदीप धमीजा, एवं शिवकुमार गुम्बर के सार्वजनिक करते हुए सहारनपुर में महानगर योजना-2021 के प्रभावी होने के कारण उल्लेखित किया था कि उसमें प्रावधानों/भू-उपयोग के तलपट/मानचित्र स्वीकृत किये जाने में भी एसडीए दावा सम्भव नही हो पाने का साफ-साफ ज़िक्र करते हुए उ...

सोनभद्र- सड़क दुर्घटना मे हुई दो की मौत।

Image
  करमा, सोनभद्र(सेराज अहमद ) स्थानीय थाना क्षेत्र के केकराही बैंक के सामने  वाइक सवार को मारी टक्कर चन्दन (16)  वर्ष व प्रकाश(18)वर्ष पुत्र गण भरदुल मेहता निवासी कसया कला थाना कोतवाली।दोनों राबर्ट्सगंज से वापस अपने घर आ रहे थे।जैसे केकराही बैंक के सामने पहुंचे तेज गति से जा रही  ट्रक ने वाइक  सवारो को मार दी ठोकर जिससे दोनों गिरते हुए मुह से खून निकलने लगा।स्थानीय लोगों ने तुरंत केकराही अस्पताल पहुचाया।जहाँ फार्मासिस्ट ने फस्ट ऐड कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।लोगों ने बताया कि रास्ते मे दोनों ने दम तोड़ दी। खबर लगते ही घर में कोहराम मच गया।एस एस आई विनोद यादव ने बताया की वाहन को पकड़ लिया गया है