सोनभद्र- 23वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति मे मौत



करमा (सेराज अहमद / विपिन मिश्रा)



 स्थानीय थाना क्षेत्र के करकी माइनर स्थिति पांपी गाँव मे बीति रात नीतू मौर्या (23)वर्ष पत्नी दिलीप सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।नीतू के रामलोचन निवासी मझुई सुकृत चौकी निवासी ने बताया कि  दिलीप हमारी बेटी को अपने मोहजाल में फसाया ।फिर पता चलने के बाद बहुत जद्दोजहद के बाद लभ मैरिज शादी 2017 में कर दी गई।फिर मैं लगभग छ माह बाद जब मैं बेटी से मिलने आया तो लड़के के पिता, व माता के द्वारा भद्दी भाषा में गालियां दी गई मुझे कालर पकड़ कर दरवाजे से जलील करते हुए भगा दिया गया।मुझसे पाँच लाख रुपये की मांग की गई।और कहा गया कि जब तक रुपये नहीं मिल जाता हमारे घर के दहलीज पर पैर मत रखना।हमारी बेटी नीतू बार बार कहती थी कि पिताजी हमें दहेज के लिए मारा पीटा जा रहा है।जान से मारने की धमकी दी जा रही।हमने दामाद दिलीप से बात की उसने भी कहा हमारे बड़े भाई को दहेज मिला था, आप दहेज दे दीजिए और अपने बेटी से मिल लीजिए।उसने कहा कि लगभग सवा ग्यारह बजे रात में फोन आया कि आप के बेटी बीमार है।मैं तुरंत वाइक से बेटी के घर आ गया यहाँ पहुँचने पर देखा कि बेटी नीतू की मौत हो गई है। फिर भी हम अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।हमने तुरंत कर्मा थाने को सूचना दी, फिर अपने घर वालों को सूचना दी। रामलोचन ने बताया कि मेरी बेटी  को जान बूझ कर मारा गया है। सूचना मिलते ही सभी घटना स्थल पर पहुंच गए।थाने के एस आई शाहिद यादव ने मृतिका का पंचनामा भरकर कर पोस्टमार्टम करवाने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पीएम रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।घटना स्थल पर तरह तरह की चर्चा हो रही थी।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति