सोनभद्र- हंस वाहिनी इंटर कालेज के बच्चो ने फिर फहराया परचम जनपद के टॉप टेन में शामिल

 


करमा (सेराज अहमद )

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल एवम् इंटर का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। जिसमे जनपद सोनभद्र के सर्वाधिक अंक पाने वालो में हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया हाई स्कूल के स्नेहा यादव व आशीष सिंह ने 534 अंक प्राप्त कुल 89% अंक  प्राप्त कर विद्यालय में पहला व जनपद में दूसरा स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया, दूसरे स्थान पर अजय कुमार सोनी ने 88.7% अंक हासिल कर विद्यालय में दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह रंजना पाल 86%, सविता मौर्या 86%, प्राप्त किया। वहीं इंटर में  निशांत कुमार श्रीवास्तव 82% एवम् आशुतोष यादव ने 82%, आशु पटेल 80%, शिवेंद्र सिंह 79.8% अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाधिक अंक का रिकार्ड बनाया। कालेज के प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों के बच्चे शहरी क्षेत्र के किसी भी मेधावी से कम नहीं है। सुविधाओं के अभाव में भी ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जिनको अभिभावकों का भी पूरा सहयोग नहीं मिल पाता उसके बाद भी इतने अच्छे अंक प्राप्त किए जो काफिले तारीफ है।प्रधानाचार्य ने बताया कि हंस वाहिनी इंटर कालेज कसया विगत 08 वर्षो से लगातार टॉप टेन में स्थान बनाने में कामयाब रहा है। जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति