सहारनपुर- सेवा परमो धर्म नर सेवा नारायण सेवा



 


आज से करीब 3 वर्ष पूर्व दीपक छाबड़ा की मृत्यु एक्सीडेंट में हो गई थी उस समय संस्था द्वारा दीपक छाबड़ा के इलाज के लिए मदद की गई थी मगर भगवान को जो मंजूर था दीपक दुनिया छोड़ कर चले गए थे । उसके बाद इस कोरोना काल में  दीपक की माता जी का भी स्वर्गवास हो गया था। पिछले हफ्ते संस्था की वरिष्ठ समाज सेवी अनीश मिगलानी से बात कर पता चला की परिवार की आर्थिक हालत बहुत नाजुक है लॉकडाउन की वजह से परिवार का बहुत बुरा हाल है । तो आज हैंड्स टू केयर संस्था की और से परिवार का हालचाल जाना गया और परिवार को अनीश मिगलानी के ऑफिस पर बुलाकर 25000/- रुपए की आर्थिक मदद की गई जिससे की परिवार अपना दवाई और रोजमर्रा की जरूरत को पूरा कर सके ।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध