बालाघाट- अनेको अनीयमितता मे निर्माण कार्य शुरू ठेकेदार की मनमानी से ग्रामीण परेशान



सवांददाता- सुशील उचबगले कटंगी

गोरेघाट--बोनकट्टा से गोरेघाट लगभग 29 किमी प्रधान मंत्री सड़क योजना से जिसमे पुलिया निर्माण और सीमेंट और डामारिकरण का कार्य लगभग 33 करोड़ का कार्य स्वीक्रत हुआ था जो अब तक पुरा नही हुआ है। गर्मी के दिनों मे महकेपार तक तो ठेकेदार ने कार्य करवा चुका था मगर बारिश शुरू होने से पहले कार्य को ठेकेदार ने बंद कर दिया था। जबकि अब जब बारिश शुरू हुई तब इस सड़क का काम शुरू किया गया जिसमे महकेपार से बडपानी के बीच नाले मे पुलिया का निर्माण किया गया है जिसमे बडपानी, महकेपार, भोंडकि, गोरेघाट, दिग्धा, अंजनबिहारी, कोसम्बा, आदि इसी मार्ग से से आना जाना होता है जिसमे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कई बार तो मोटर साइकिल वाले दुर्घटना का शिकार हो रहे है। और इस बारिश के चलते ठेकेदार द्वारा बडपानी से गोरेघाट का काम चालू किया गया है। जिसके कारण लोगो का सड़क से चलना दूभर हो गया है। रोड पूरी दलदल मे तबदिल हो चुकी है। 

       जबकि ठेकेदार को अब तक काम पुरा कर लेना था मगर लेट लतीफी के चलते अब आणन फानन मे कार्य किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति