सोनभद्र- पसही विद्युत उपकेंद्र का बदला गया ट्रांसफार्मर। हो रहा चार्ज


केकराही



सवांददाता- कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र उत्तर प्रदेश

8382048247

प सही विद्युत उपकेंद्र  का अचानक पिछले मंगलवार  को जला 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर 6 दिन बाद बदल कर टेस्टिंग कर चार्ज मेलगा दिया गया।24 घण्टे चार्ज के बाद सोमवार से सभी फीडरों को मानक के अनुरूप मिलेगी सप्लाई। 

जानकारी के अनुसार पस ही विद्युत उप केंद्र में10  -10 एमबीए का दो ट्रांसफार्मर द्वारा क्षेत्र के छ फीडरों खैरपुर, ककराही ,कर्मा ,कुशी,हिन्दुवारी, बहुआरा को सप्लाई दी जाती थी। लेकिन पिछले मंगलवार को एक ट्रांसफार्मर अचानक जल गया । जिससे उपभोक्ताओं को पानी की विकट  समस्या  होने लगी एवं गर्मी उमस से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था।इस समस्या को देखते हुए विभागीय कर्मचारियों के  प्रयास से 6 दिन बाद नया ट्रांसफार्मर शनिवार को रात्रि 12:00 बजे तक अथक प्रयास   करके लगा दिया गया। रविवार को टेस्टिंग के बाद दोपहर 2:00 बजे से ट्रांसफार्मर को चार्ज किया जाने लगा ।उक्त आशय की जानकारी देते हुए संबंधित सहायक अभियंता विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि चार्ज हो रहे ट्रांसफार्मर को पूरा चार्ज होने में लगभग 24 घंटा लगेगा तत्पश्चात सोमवार से सभी क्षेत्रों के सभी फीडरों की सप्लाई मानकके अनुरूप ट्रांसफार्मर पर पूरा लोड देकर दे दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति