सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश पर जनपद मे खाईवाडो पर पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई

सहारनपुर के 7 नामचीन सट्टाकिंगो पर पुलिस की सख्त कार्रवाई के चलते अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्तिया होगी जप्त



रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना

*सहारनपुर*/

नशा कारोबारियों एवम शराब माफियाओं के बाद अब जनपद सहारनपुर के नामी ग्रामी सट्टाकिंगो पर भी पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई तेजी के साथ चल रही है।इन सभी अवैध कारोबारियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नपा के तेवर भी काफी सख्त होते नजर आ रहे है।एसएसपी के सख्त निर्देश पर जनपद सहारनपुर मे सट्टेबाजो पर पुलिस की ताबडतोड कार्रवाई जारी है।जनपद पुलिस अब तक सहारनपुर के 7 नामचीन सट्टाकिंगो पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई कर उन्हें जेल भी भेज चुकी है,और बहुत ही जल्द अपने अवैध सट्टे के कारोबार से अर्जित की गई अवैध सम्पत्तियो की भी जप्त करने की पुलिस की तेयारी तेजी के साथ चल रही है।आपको बता दें,कि इस वक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मे नशा कारोबारी,शराब माफियाओं तथा सट्टाकिगों पर कुछ ज्यादा ही सख्त होते नजर आ रहे हैं।जनपद पुलिस पहले ही एसएसपी सहारनपुर के सख्त निर्देश पर सैकड़ों नशा कारोबारियों तथा शराब माफियाओं को जेल की हवा खिला चुंकि है।और अब पुलिस सट्टे के अवैध कारोबारियों पर भी सख्त होती नजर आ रही है।जनपद के नामचीन सट्टाकिंग राजू उर्फ रियाज अहमद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम रमजान पुरा-कोतवाली देहात,रिशी पाल पुत्र हरिसिंह निवासी ग्राम दाबकी जुनारदार-थाना देहात कोतवाली, मोहसीन पुत्र रफी निवासी कमेला कालोनी-थाना मण्डी,हिमांशु सूरी पुत्र अश्वनी सूरी निवासी मालीगेट बेहट रोड-कोतवाली नगर,रहीस पुत्र सलीम निवासी संजय विहार-थाना मण्डी,सचिन गुप्ता पुत्र बालकिशन गुप्ता निवासी मुंगागढ-थाना मण्डी,शकील पुत्र सलीम निवासी संजय विहार कालोनी हुसैन बस्ती-थाना मण्डी द्वारा अपने अवैध धन्धो से अर्जित की गई लाखों की सम्पत्तियो को जप्त करने की पुलिस की तेयारी भी तेजी के साथ चल रही है।और कभी भी‌ इनकी अवैध सम्पत्तिया गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14/1 जप्त की जा सकती है।



Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति