सहारनपुर- सगे भांजे ने ही सुपारी देकर कराई थी अपने मामा की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल

 थाना चिलकाना पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम गुमटी में किसान की गोली मारकर की गई हत्या का खुलासा

सवांददाता- सुरेंद्र चौहान, सहारनपुर



________________________



सहारनपुर, 25 जुलाई, थाना चिलकाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने गुमटी

में किसान की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में एक आरोपी को दबोचकर

मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली। मृतक के सगे भांजे ने ही

जमीन के लालच में सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी। पुलिस ने आरोपी का

चालान काटकर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह ने पुलिस

लाईन सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि थाना चिलकाना क्षेत्रांतर्गत गांव गुमटी के जंगल में वृद्ध किसान नाथीराम गुर्जर की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब सुबह के समय वह अपने खेतों पर

घूमने के लिए गया था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर

लिया था। उन्होंने बताया कि आज थाना चिलकाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सीओ सदर अजेंद्र यादव के निर्देशन व थाना चिलकाना प्रभारी राजेश कुमार भारती के नेतृत्व में कस्बा चिलकाना के सुलतानपुर तिराहा से एक

आरोपी सुशील कुमार पुत्र निरंजन निवासी नयागांव थाना नकुड़ को गिरफ्तार कर

लिया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी सुशील कुमार ने बताया कि

उसने अपने रिश्तेदार अंकित पुत्र प्रेमसिंह निवासी ग्राम मुकंदपुर थाना देवबंद से मृतक नाथीराम को जमीन के लालच में रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी जिसमें डेढ़ लाख रूपए नगद दिए गए थे तथा शेष ढाई लाख रूपए हत्या करने के बाद देने तय किए गए थे। आरोपी सुशील ने बताया कि नाथीराम रोज

सुबह के समय शौच के लिए साइकिल पर अपने खेतों पर जाता था। सुशील का

रिश्तेदार होने के कारण अंकित पहले भी कई बार ग्राम गुमटी में नाथीराम के

घर आ चुका था। नाथीराम को अंकित पहले से काफी अच्छी तरह जानता था। एसपी

सिटी ने बताया कि 19 जुलाई की सुबह नाथीराम की गोली मारकर हत्या करने के बाद अंकित का फोन सुशील के पास आया था जो काम हो जाने पर ढाई लाख रूपए की

व्यवस्था करने की बात सुशील से कह रहा था। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में सुशील कुमार ने सुपारी देकर अपने मामा की हत्या कराने का जुर्म इकबाल

किया। उसने ही जमीन के लालच में आपराधिक षडयंत्र के तहत अपने मामा

नाथीराम की हत्या कराई है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी अंकित की गिरफ्तारी के भी प्रयास किए जा रहे हैं जिसे शीघ्र ही दबोच लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने

15 हजार रूपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।




Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति