सहारनपुर- भू-माफिया,नशा कारोबारी,सट्टाकिंगो को लेकर एसएसपी एवम एसपी-सिटी लगातार एक्शन में

 


👉कानून व्यवस्था के दृष्टिगत👈

थानों के लगातार निरीक्षण के बाद माफियाओं पर कार्रवाई के चलते सभी की माफियागिरी जमीदोंज


         ‌‌✍️ *कमल कश्यप* ✍️

          *******************



*सहारनपुर*/

कानून व्यवस्था के दृष्टिगत शराब माफिया,नशा कारोबारी तथा भू-माफियाओं को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक-नगर के लगातार एक्शन के चलते जनपद पुलिस इन सभी माफियाओं पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर,इनकी माफियागिरी जमीदोंज करने में लगी है,और अब सट्टा किंगो पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई होने जा रही है।सहारनपुर पुलिस ‌अब तक सैकड़ों नशा

कारोबारियों,शराब तस्करों तथा भू-माफियाओं के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई कर चुकी है।आपको बता दें,कि इस समय एसएसपी तथा एसपी-सिटी के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस भी एक्शन में है तथा अवैध कारोबार करने वालों को जेल का दरवाजा दिखा चुकी है।नगर कोतवाली से लेकर थाना बिहारीगढ़ तक तथा थाना कुतुबशेर से लेकर थाना सरसावा तक पुलिस की अपराधियों के विरूद्ध ताबडतोड कार्रवाई जारी है।अभी हाल ही में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा एसपी-सिटी के निर्देश पर नगर कोतवाल पंकज पंत अभी कुछ दिनों पूर्व दो कुख्यात अपराधियों के घर की कुर्की कर चुके है।और यही नही थाना कुतुबशेर पुलिस ने भी अभी कुछ दिनों पूर्व एक कुख्यात अपराधी के घर के सामान को कुर्क कर सभी सामान जप्त कर लिया था।पुलिस की कुख्यात अपराधियों के खिलाफ चलती इस कार्रवाई से जनपद सहारनपुर के कुख्यात अपराधी या तो जनपद सहारनपुर को छोडकर दूसरे जिलो में शरण ले रहे हैं या फिर पुलिस के खोफ के कारण थानों में जाकर आत्मसमर्पण करने में लगे हैं।अभी हाल ही मे नशे का अवैध कारोबार करने वाले कुछ ग्राम वासियों ने भी थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के सामने इस कारोबार को छोड़ने की कसम खा डाली तथा कहा,कि तोबा-तोबा वह अब मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चौ का पालन पोषण करना चाहते हैं।यही नहीं इसके अलावा थाना सदर पुलिस ने भी अपराध की दुनिया के एक कुख्यात अपराधी का सामान भी कुर्क कर दिया था।और यही नहीं क्षेत्र में रह रहे एक भू-माफिया विनोद शर्मा की सम्पत्ति का भी ब्योरा एकत्रित कर सभी सामान की कुर्की कर डाली थी।थाना मण्डी प्रभारी ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा जिलाधिकारी के सख्त निर्देश पर एक कुख्यात अपराधी के सामान को कुर्क कर डाला था।हम आपको यह भी बता दें,कि इस समय जनपद पुलिस भी सट्टाकिंगो पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने जा रही है।इधर नगर कोतवाल पंकज पंत,थाना कुतुबशेर प्रभारी संजीव बिश्नोई,थाना सदर प्रभारी हरेन्द्र सिंह,थाना देहात प्रभारी उमेश रोरिया,थाना जनकपुरी प्रभारी कुलदीप सिंह तथा थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह सहित जनपद के समस्त थाना प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस, चन्नप्पा, पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण अतुल शर्मा के निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर अपराधियों पर भारी पड़ रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति