चंदौली- फोन के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे नगर पालिका चेयरमैन डीडीयू नगर

सवांददाता- सुशांत भट्टाचार्य



चंदौली- 2 दिन पहले महिलाओं द्वारा रास्ते के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसकी खबर भी लगी थी इसके बाद भी पालिका प्रशासन नहीं जागी और आज सुबह वहां एक दुर्घटना हो गई जिससे कि वार्ड के लोग उग्र होकर रास्ते को बांस बल्ली से जाम कर दिया मामला चौहान और यादव बस्ती का था जोकि वार्ड नंबर 1 चतुर्भुज पुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में पड़ता है आपको यह बताते चलेगी वार्ड वासियों ने यह बताया कि सभासद की यह बोल हैं कि आपके गली से हमें वोट नहीं मिला इसलिए रास्ता नहीं बनेगा जब वार्ड वासियों ने रास्ता रोक लिया तो मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर उन्हें मनाने का प्रयास किया और रास्ता खोलने को कहा तो वह लोग नहीं माने उनकी मांग थी कि चेयरमैन सभासद हमारे बीच आए और हम से वार्ता करें लेकिन विगत 5 घंटे बीतने के बाद भी वह लोग मौके पर नहीं पहुंचे जब इन सब इंस्पेक्टर ने चेयरमैन महोदय को फोन किया उसके बाद भी वह मौके पर नहीं आए हम बता दें उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा यह है कि गड्ढा मुक्त सड़क हो लेकिन चेयरमैन डीडीयू नगर उनके सपनों को तार-तार करते दिखाई दे रहे हैं जबकि उत्तर प्रदेश सरकार हर कदम पर जनता के विकास के लिए फंड देती है लेकिन आखिर वह फंड जाता कहां है आपको आपको बता दें कि बीते दिन एक टेंडर होता है जो दो भाग में किया जाता है और बने हुए रोड को फिर बनाने के लिए टेंडर किया जाता है भ्रष्टाचार चरम पर है वार्ड वासी नाराज हैं मौके पर कोई भी सक्षम अधिकारी अभी तक सुध बुध लेने नहीं आया।



Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध