बुरहानपुर- 140 किलो मीटर साइकल चला कर रचा इतिहास, 65 वर्षीय सेवा निवृत्त कर्मचारी ने गुरुपूर्णिमा के दिन किया गुरु का दर्शन

 लोकेशन बुरहानपुर मध्य प्रदेश



(नि, प्र) बुरहानपुर वन विभाग बुरहानपुर से सेवा निवृत्त हुवे 65 वर्षीय श्री प्रकाश मराठे लेखापाल गुरु पूर्णिमा के दिन  सुबह 6:00 बजे बरसते पानी में सायकल पर सवार होकर उन के निवास स्थान लालबाग बुरहानपुर से महाराष्ट्र के यावल‌ शहर में स्थित व्यास मंदिर में दर्शन करने गये तथा 23 जुलाई 11 बजे महर्षि व्यास के दर्शन कर 3:00 बजे बुरहानपुर के लिये प्रस्थान किया लगभग 104 किलोमीटर सायकल चलाकर ग्राम बिवरा में विश्राम किया एवं दिनांक 24 जुलाई को लगभग 12 बजे बिवरा से प्रस्थान कर बुरहानपुर में 2.40 बजे पेंशनर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री अता उल्ला खान ,मानव संस्था के कोषाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सोनी एवम वरिष्ठ समाजसेवी श्री अकरम पठान वह गणमान्य नागरिकों द्वारा सिन्धी बस्ती चौराहे बुरहानपुर पर उनका पुष्पगुच्छ एवं पुष्प माला से भेंट कर स्वागत किया गया एवं बधाई दी गई।

श्री मराठे जी द्वारा उक्त यात्रा  विशेष रूप से पर्यावरण को दोषित होने से बचाने की दृष्टि से उनकी यह सायकल से 140 किलोमीटर की यात्रा सराहनीय है।


Tejaswi news बुरहानपुर से महेंद्र मालवीय की रि


पोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध