सहारनपुर- थाना कुतुबशेर सहित थाना सरसावा पुलिस ने पकड़े नशे के सोदागर

थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा 2 जिला बदर सहित 3 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से नाजायज चरस व चाकू बरामद,वही सरसावा पुलिस ने पकड़ा नशे का सोदागर,डोडा पोस्त बरामद

सहारनपुर

थाना कुतुबशेर प्रभारी संजीव कुमार बिश्नोई के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने कल रात्रि दो जिलाबदर सहित तीन को चाकू व चरस के साथ गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की है और वही थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ एक नशे के सोदागर को 5 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त के साथ पकड़ने में बडी कामयाबी हासिल की है।आपको बता दें,कि थाना कुतुबशेर प्रभारी के निर्देश पर उनकी पुलिस टीम ने आज 1 जिला बदर अपराधी  यूसुफ पुत्र दाउद अंसारी निवासी कमेला  थाना कुतुबशेर सहारनपुर कल रात 21.50 बजे रामगढ़ रविदास मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 120 ग्राम चरस बरामद होने पर थाने पर मु0अ0सं0 249/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा मु0अ0सं0 250/21 धारा 10 उ0प्र0 गुंडा एक्ट पंजीकृत किया गया। तो वहीं कुतुबशेर पुलिस ने ही

2 जिला बदर अभियुक्त सलीम पुत्र अनवर मुर्दारी निवासी गली कमेला कालोनी थाना मंडी को 21.25 बजे कमेला पुलिया मंडी रोड से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद हुआ, जिसके संबंध में थाना पर मु0अ0सं0 251/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0 252/21 धारा 10 उ0प्र0 गुंडा एक्ट पंजीकृत किया गया। ओर यही नही 

एक अन्य अभियुक्त साजिद पुत्र बहार निवासी चांद कालोनी निकट सकूर मस्जिद थाना मंडी जिला सहारनपुर को दिनांक कल रात्रि को 19.35 बजे अंबेडकर स्टेडियम गेट के सामने से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद चाकू बरामद हुआ, जिसके संबंध में थाने पर मु0अ0सं0 248/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ इमरान पुत्र वकील निवासी ग्राम दुमझेडा को 5 किलो 200 डोडा-पोस्त के साथ किया गिरफ्तार।सभी चारों अभियुक्तों का चालान कर जेल भेज दिया है।



रिपोर्ट-कमल कश्यप/सुधीर गुम्बर/संजीव खुराना

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति